बुलडोजर के दहाड़ का इन्तजार, तभी हटेगा अतिक्रमण
अमेठी। जब हाथ खडे़ हो, तो समर्पण मानकर छोड़ देते है, लेकिन वादा किए तो उसे निभाना भी चाहिए। अमेठी के व्यापारी ऐसा नहीं कर रहे है। वादा खिलाफी कर रहे है। ककवा रोड पर फ्लाईओबर के निर्माण में बाधक बनने की बुलेटिन मिल रही।निर्माण ऐजेन्सी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निर्माण निगम लिमिटेड इकाई सुल्तानपुर के अभियन्ताओं का कहना है कि कई अतिक्रमणकारी है। जो निर्माण कार्य मे बाधक बन रहा है। निर्माण में अतिक्रमण ही मुख्य बाधा है। लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी ने प्रदीप गारमेंट,शीतला ककरी स्टोर्स,श्रवण किराना स्टोर्स,लालजी आइरन स्टोर्स,अग्रहरि मेडिकल स्टोर,शीतला गारमेंट,फील्ड मार्शल स्टोर्स आदि हिदायत के बावजूद अतिक्रमण हटाने के लिए राजी नहीं है। इस अतिक्रमण पर नजर डालने पर फ्लाईओबर बुलेटिन जारी हो रही है। जमीन पर मालिकान हक को लेकर रार है।
अतिक्रमण हटाने में राज किशोर पाण्डेय शमिल है। कहते है फ्लाईओबर से बहुत नुकसान है। पवन कुमार अग्रवाल,अनूप कुमार अग्रवाल,डा अजय कुमार अग्रहरि, आशीष कुमार,पवन कुमार कसौधन, पिण्टू,पटटू,लाल जी,सागर मल,गुडडू का कहना है कि सरकार मेरी बात नहीं सुन रही है। मकान और दुकान का मुआबिजा सरकार दे और पुर्नवास की कार्यवाही करे। इस मुद्दे पर पहल करने को कोई राजी नहीं है। मकान और दुकान तोड़ने से अमेठी के व्यापारी बर्बाद हो गए। ऐसी सरकार नहीं देखी। मजबूर है कोशिश बचाव की कर रहे। बात बन जाए तो ठीक है।
फिर हाल सिविल कोर्ट सुल्तानपुर मे 68लोगो ने मुकदमे किए। यही नहीं 18 और लोगो ने मुकदमा सिविल कोर्ट मे किए है। क्या इतनी लागत के बाद फ्लाईओबर निर्माण की बुलेटिन फूस हो जायेगी। अतिक्रमणकारी के चलते निर्माण कार्य मे बाधा आ रही है। फिर हाल प्रशासन अब सुस्ती नहीं सख्ती से अतिक्रमण हटायेगा। जनहित की अनदेखी अब अखर रही है। चन्द लोगों ने फ्लाईओबर ओबर को तमाशा बना दिए है।
जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी ने प्रशासन के सहयोग मे आगे नहीं आए। जबकि दो दशक से चन्दमा देवी,राजेश कुमार अग्रहरि नगर पंचायत अमेठी के चेयरमैन की कुर्सी सम्भाली है। कमान संभालने के कसरत जारी है। लेकिन हैरत इस बात की बात है। फ्लाईओबर निर्माण नहीं चाहते तो खुलकर बात सरकार पर रखनी चाहिए। कितने लोगो का व्यापार चौपट हो गया। लेकिन सरकार और शासन प्रशासन के सांप छछूंदर का खेल कब तक चलेगा। फिर हाल अपर जिला अधिकारी अमेठी ने मामला साफ किया। शासन प्रशासन के निर्देश का पालन होगा। फ्लाईओबर निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा।
Feb 12 2023, 17:52