*विद्यार्थियों को अपना निर्माण स्वयं गंभीरता से करना चाहिए: डा. संतोष*
अमेठी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला छात्र सम्मेलन 'विद्यार्थी विनिर्माण शीर्षक से 'रणंजय इंटर कालेज मैदान गौरीगंज में हुआ। इस छात्र सम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सह संयोजक एग्रीविजन अमित सिंह ने छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति मैं अनेक बदलाव में एक मुख्य बात यह है कि यदि किसी भी विद्यार्थी की शिक्षा बीच में किसी कारणवश छूट जाती है तो फिर उससे उस अवधि का प्रमाण पत्र मिलेगा। भारत सरकार ने कृषि के लिए नूतन योजनाएं शुरू की हैं। जिसका लाभ लेकर युवा आत्मनिर्भर बन सकता है और अपने उत्पादन का प्रत्यक्ष लाभ भी अर्जित कर सकता है। जिससे वह बिचौलियों से बच सकता है । सरकार इस हेतु 25000 प्रति माह दे रही है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुल्तानपुर विभाग कि विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने कहा कि विद्यार्थियों का अपना निर्माण गंभीरता से करना चाहिए क्योंकि विद्यार्थी सिर्फ स्वयं अपना निर्माण नहीं करता है वरन विद्यार्थियों से समाज एवं राष्ट्र को फायदा मिलता है। हरेक विद्यार्थी राष्ट्र के लिए बेशकीमती होता है। एक -एक से मिलकर भारत बनता है । राष्ट्र के भावी स्वरूप का आकार क्या होगा या छात्रों पर निर्भर करता हैं । विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन से अपने को समाज और राष्ट्र सेवा हेतु मानसिक रूप से तैयारी का प्रशिक्षण लेना चाहिए और विद्यार्थी परिषद इसका अवसर सुलभ कराता है।
प्रांत के खेल आयाम संयोजक शुभेन्द्रवीर सिंह ने कहा कि युवा खेलों में प्रतिभाग करें। राष्ट्र का नाम खेल से रिशन करें। इसके लिए निरंतर कठिन अभ्यास करना होगा। जिला संयोजक प्रियम त्रिपाठी ने कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो मानव कल्याण करने में तत्परता से जुड़ा है। जिससे राष्ट्र उत्थान हो सके और इसके लिए विद्यार्थी परिषद ऑन कैम्पस और ऑफ कैम्पस निरंतर कार्य कर रही है।
इसके पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मनीषी गर्ल्स पीजी कॉलेज से एक विशाल शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई रणंजय इंटरमीडिएट कालेज मैदान पहुंची जहां छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ था।यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित सिंह, विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश शुभेन्द्रवीर सिंह, मैडम शिवानी ,एग्रीविजन के प्रांत सयोंजक अनुज प्रियम त्रिपाठी द्वारा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी शारदा, युवाओं के प्रेरणा स्रोत विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री रजनीश, विभाग संयोजक पुष्पेंद्र विक्रम सिंह, शैलेंद्र यादव, विनय तिवारी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शशिकांत दुबे, रूद्र प्रताप, तेजस उर्फ वासु आदि उपस्थित रहे।
Feb 09 2023, 17:54