*पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने नगर पालिका/पंचायतों के पूर्व अध्यक्ष/सदस्यों सहित पिछड़ी जातियों के जातीय संगठनों से वार्ताओं कर जाने सुझाव*
अमेठी ।उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायामूर्ति राम औतार सिंह की अध्यक्षता में जनपद के नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में प्राविधान के तहत निर्धारित पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधित्व की समीक्षा एवं स्थानीय प्रतिनिधियों का मत/फीडबैक प्राप्त करने सम्बधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य संतोष कुमार विश्वकर्मा, महेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित नगर पालिका/नगर पंचायतों के पूर्व अध्यक्ष व सभासद उपस्थित रहें।
बैठक में आयोग के अध्यक्ष राम औतार सिंह ने नगर पालिका एवं नगर निकायों से आये हुए पूर्व अध्यक्षों एवं सभासदों को आयोग के उद्देश्य एवं कार्य क्षेत्र को विस्तार से बताते हुए कहा कि 28 दिसम्बर 2022 को इस आयोग का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य स्थानीय जन प्रतिनिधियों के मतो एवं फीड-बैक के आधार पर यह समीक्षा करना है कि पिछड़ा वर्ग हेतु निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त हो रहा अथवा नही और ओबीसी की राजनैतिक भागीदारी कितनी है तथा राज्य नगरीय निकायों में पिछड़ेपन की
प्रवृत्ति और उसके प्रभाव का अध्ययन करना है।
बैठक में अध्यक्ष सहित आयोग के सभी सदस्यों ने नगर पालिका गौरीगंज व जायस एवं नगर पंचायत अमेठी व मुसाफिरखाना के जन प्रतिनिधियों/सभासदों से एक-एक कर फीड बैक और उनका पक्ष जाना तथा आवश्यकतानुसार सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों से निर्धारित प्रारूप पर प्रश्नावली भी भरवाई गयी इसका उद्देश्य मुख्य रूप से अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों की जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक प्रतिनिधित्व का आकलन करना है।
बैठक में सम्बंधित नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारी ने पिछड़ी जाति के 27 प्रतिशत के आरक्षण एवं अन्य जानकारी से आयोग को अवगत कराया। बैठक में वार्डो के पूर्व सभासदों से आरक्षण में रोटेशन सम्बंधी सवालों पर अध्यक्ष ने अपर जिलाधिकारी को इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अलग से बैठक करते हुए नियमानुसार सुधार करने को कहा गया। उन्होंने किसी भी अन्य समस्या अथवा जानकारी की दशा में जिलाधिकारी से सम्पर्क करने को कहा।
बैठक में जिलाधिकारी ने अध्यक्ष सहित आयोग के सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि आपके द्वारा दिये गये निर्देश/सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने आयोग के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर पालिका/नगर पंचायतों के सम्मानित जनप्रतिनिधि, पूर्व अध्यक्ष व सभासद आदि उपस्थित रहे।
Feb 09 2023, 10:25