*जिला अस्पताल गौरीगंज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मनाया गया कन्या जन्मोत्सव*
अमेठी ।जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व निदेशालय महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह के प्रथम व द्वितीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव मनाया जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में आज मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।
इस अवसर पर जिला अस्पताल गौरीगंज में जन्मी बालिका अर्पिता पुत्री अर्पित माता का नाम मंजू निवासी ग्राम बहोरपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को प्रोत्साहित करते हुए बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त बालक/बालिकाओं के मध्य सामाजिक भेदभाव को परिवर्तित करते हुए लैंगिक समानता लाना है अपनी सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाने से बालिकाएं समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण सहभागी बन सकती हैं।
इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी अजय कुमार के द्वारा महिला कल्याण विभाग में संचालित बालिका सशक्तिकरण की योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, भारत सरकार की वन स्टाप सेंटर योजना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का महत्व, पात्रता, शर्तें व लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर डा. लइकुज्जमा सहित वन स्टॉप सेंटर की टीम उपस्थित रही।
Feb 07 2023, 19:30