जहानाबाद: श्री साईं दर्शन मंदिर साईं धाम विजय नगर में आयोजित कथा सप्ताह के समापन सत्र की कथा की गई प्रस्तुत
जहानाबाद श्री साईं दर्शन मंदिर साईं धाम विजय नगर में आयोजित कथा सप्ताह के समापन सत्र की कथा प्रस्तुत की गई। इस सत्र में कथा व्यास आचार्य पुरुषोत्तम शरण महाराज ने कहा भगवान के 1 श्लोक का पाठ करने से सैकड़ों अजमेर यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है अतः मनुष्य को प्रतिदिन भागवत का एक श्लोक या उसके आधे अश्लोक का भी पाठ अवश्य करना चाहिए।
वृंदावन धाम से पधारे श्री पुरुषोत्तम शरण ने आज कथा समापन सत्र में राजा सत्राजित जरासंध वध शिशुपाल वध द्रौपदी के चीरहरण सहित कई प्रसंगों की सप्रसंग व्याख्या की आज की कथा में भगवान श्री कृष्ण की 16108 कन्याओं के विवाह की मंगलमय कथा प्रस्तुत की जरा संघ द्वारा 20892 राजाओं के मुक्ति भीमसेन द्वारा जरासंध वध के साथ की कथा भी बहुत ही मनोहर ढंग से प्रस्तुत की कथा की प्रस्तुति में कथा व्यास ने श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता की कथा का वर्णन किया जिसे सुनकर उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं की आंखों से सुधार बहने लगे।
समापन सत्र के दिन श्री कृष्ण रुक्मिणी की अलौकिक राजभवन में बाल सखा सुदामा के आगमन एवं भगवान के द्वारा सुदामा के अपने आस उधर से पैर होने और 2 लोगों का दान देने की अत्यंत मां भावविभोर करने वाली झांकियां को प्रस्तुति दी गई.
मंदिर समिति के सदस्यों ने यह बताया कि कल श्री साईं दर्शन मंदिर के 12 स्थापना दिवस के पावन अवसर पर भंडारा का प्रसाद वितरण का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम संध्या 5:00 बजे से प्रारंभ होगा तथा भक्तों के आने तक चलता रहेगा।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 07 2023, 18:13