प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों के विधालय लेट आने से ग्रामीणों में आक्रोश
मझौलिया : प्रखंड क्षेत्र के शेख मंझरिया वार्ड नम्बर 12 स्थित राजकीय प्राथमिक विधालय मठिया टोला में शिक्षकों के समय पर नहीं आने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं।
वार्ड सदस्य अफसर आलम, वार्ड सचिव राहुल कुमार, पारस यादव, मोहम्मद हुसैन मियां, तपी महतो , मुकेश प्रसाद ,शंकर सहनी, शैलेश सहनी, खुर्शीद आलम , नाजूल मिया उदय सहनी आदि ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका चंदा देवी और सहायक शिक्षकों के विरुद्ध आक्रोश जताया है ।
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक विद्यालय समय से नहीं पहुंचते हैं तथा विद्यालय समय पर नहीं खुलता है और बच्चों की पढ़ाई में कोई भी दिलचस्पी नहीं रखते हैं ।
बताते चलें कि उक्त विद्यालय सिर्फ दो कमरों में ही संचालित होता है जिसमें वर्ग 1 से 5 तक के बच्चे पठन-पाठन करते हैं तथा बरामदे में भी बैठने को मजबूर है।
बगल में स्थित विद्यालय का भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है जिसमें विषैले जीव जंतु प्रायः निकलते रहते हैं। इतना ही नहीं भवन की छत पर ग्रामीणों ने जलावन की लकड़ी एवं मवेशी गोबर रखकर अति क्रमित भी कर लिया है। साथ ही बच्चों के खेलने के जगह पर बालू रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे बच्चों को खेलकूद में काफी कठिनाई हो रही है।
इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि सर्व शिक्षा अभियान को लेकर बिहार सरकार के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं विद्यालयों की स्थिति अति दयनीय हो चुकी है चारों तरफ शिक्षा को कलंकित करने का प्रयास किया जा रहा है।
Feb 07 2023, 17:06