*पुलिस चौकी पर आयोजित हुआ विदाई समारोह*
शाहगढ/अमेठी।पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल का स्थानांतरण होने पर ग्रामीणों ने विदाई समारोह आयोजित किया। इस पल ग्रामीणों के आंखो में आंसू झलक आया, कुछ पल माहौल काफी गमगीन रहा।
पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने पुलिस विभाग में काफी समय से एक ही जगह पर तैनात आरक्षी, मुख्य आरक्षियों की बड़े स्तर पर तबादला किया गया। पुलिस चौकी शाहगढ में तैनात हेड कांस्टेबल अनिकेश का तबादला थाना शुकुल बाजार हो जाने से उन्हें आज रिलीव किया गया, स्थांतरण की भनक पर क्षेत्र के ग्रामीण, संभ्रांत नागरिक और व्यापारी ने उस उपलक्ष्य में विदाई समारोह आयोजित किया।
उन्होंने बारी बारी से हेड कांस्टेबल को पुष्प माला पहनाकर मीठा खिलाया। इस मौके पर उनके आंखो से बरबस आंसू निकलने लगा। गौरतलब हो कि हेड कांस्टेबल पुलिस चौकी पर लगभग तीन वर्ष तक तैनात रहे, उनका कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा। आमजन के बीच उनकी छवि बतौर लोकप्रिय कर्मचारी, मिलनसार और न्यायप्रिय की रही। जो अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करते रहे।
बच्चे से लेकर तक बूढ़े इस माहौल के साक्षी बने। इस मौके पर चौकी प्रभारी इंद्रेश कुमार, चंद्रशेखर यादव, राम केवल यादव, जंग बहादुर पूर्व प्रधान, पिंटू खान, धर्मेश धोबी जिपंस, सर्वेश शर्मा, सूरज दुबे, संजय मौर्य, रंजीत, दुर्गा धुरिया, हिमांशु शर्मा, कांस्टेबल अजय यादव, अशोक प्रजापति, अनिल यादव, एस के मौर्य, हेड कांस्टेबल अशफाक खान आदि मौजूद रहे।














Feb 06 2023, 18:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k