महाशिवरात्रि पर विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरतें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी : जिलाधिकारी।

असामाजिक, शरारती एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध विधिसम्मत करें सख्त कार्रवाई।

 

बेतिया। महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक वातावरण में सम्पन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। 

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री अनिल राय, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी सहित सभी एसडीएम, सभी एसडीपीओ, सभी बीडीओ, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर देवालयों में अभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं करनी अतिआवश्यक है। इस हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता तथा निगरानी बरतने की आवश्यकता है।

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रमुख देवालयों जहां, श्रद्धालुओं की भीड़ अत्यधिक होती है, वहां पर्याप्त संख्या में बल तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी जाय। इसके साथ ही लगातार पुलिस गश्ती की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। 

उन्होने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण, नियमन हेतु प्रबंधन तथा भगदड़ जैसी आपात परिस्थिति से बचने तथा शिवरात्रि पर्व पर शिववालयों तथा मंदिरों में जलाभिषेक हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधापूर्वक आवागमन तथा भीड़ नियंत्रण हेतु सभी प्रमुख देवालयों में भीड़ के देवालय में प्रवेश तथा निकास हेतु अलग-अलग मार्ग निर्धारित करने, भीड़ के निष्पादन हेतु बैरिकेडिंग की व्यवस्था, बल, दंडाधिकारी, महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ मंदिर प्रबंधन, वोलेन्टियर्स तथा स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग, मंदिर परिसर तथा उसके आसपास सीसीटीवी तथा वीडियोग्राफी एवं एंटी सबोटेज जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि यातायात एवं अन्य भीड़ के दबाव के स्थानों पर बैरिकेडिंग, ड्रॉपगेट आदि की व्यवस्था कर ली जाय। अत्यधिक भीड़ के दबाव के बिन्दुओं पर भीड़ को रेग्युलेट करने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं कर ली जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से निपटने की पूर्व तैयारी के दृष्टिकोण से क्विक रिस्पॉस टीम का गठन कर लिया जाय। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सक दल तथा एंबुलेस की व्यवस्था कर ली जाय। कतिपय मंदिरों के निकट स्नान कुंड तथा नदी घाट, जहां जलाभिषेक के पूर्व श्रद्धालु स्नान करते हैं तथा जल देते हैं, ऐसे स्थलों पर स्नान कुंड तथा नदी घाट में सुरक्षा घेरा बनाया जाना आवश्यक है। साथ ही गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति भी कर ली जाय। 

उन्होंने कहा कि अत्यधिक भीड़ वाले स्थलों पर आपराधिक, शरारती तथा असामाजिक तत्वों द्वारा इसका लाभ उठाकर कोई अप्रिय घटना किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे तत्वों की सतत निगरानी की जाय तथा इनके विरूद्ध विधिसम्मत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना एवं सीएम निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत 13 वैवाहिक दंपतियों को किया गया लाभान्वित, डीएम सौंपा सावधी जमा पत्र

बेतिया : अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत कुल-13 लाभुकों को आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में लाभान्वित किया गया। 

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा उक्त दोनों योजनाओं से आँचल कुमारी, ज्योति कुमारी, पिंकी कुमारी, अंजली कुमारी, पूनम कुमारी, कुमारी नीतू कुशवाहा एव गुडिया कुमारी, चांदनी कुमार, राजेश शर्मा, अरफात हुसैन, नीतू कुमारी, मिठु प्रसाद एव अमरेश कुमार को एक-एक लाख रुपये का सावधी जमा पत्र सौंपा गया।  

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनिल राय, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्री ब्रजभूषण कुमार सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने लाभुकों से कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही राशि का सदुपयोग अपने उज्जवल भविष्य के लिए करेंगे। उन्होंने कहा कि आज समाज तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। इस समाज में जाति विशेष या दिव्यांगता को लेकर लोगों में भेदभाव रखना शोभा नहीं देता है। सरकार द्वारा सभी लोगो के विकास के लिए समान अवसर दिया गया है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए निःशक्तजन एवं अंतर्जातीय विवाह करने वाले दम्पतियों को अनुदान दिया जाता है। 

जिलाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया कि पूरे जिले में योजना का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभुकों को योजना का लाभ दिया जा सके।

 

सहायक निदेशक ने बताया कि अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत समाज में छुआ-छूत की भावना समाप्त करने तथा अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित करने दे उद्देश्य से अंतर्जातीय विवाह करने वाली महिला को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए एक लाख रूपये का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि योजना के अधीन आँचल कुमारी, ज्योति कुमारी, पिंकी कुमारी, अंजली कुमारी, पूनम कुमारी, कुमारी नीतू कुशवाहा एव गुडिया कुमारी को एक-एक लाभ रूपये का सावधि जमा पत्र दिया गया, जिसकी अवरुधता अवधि तीन साल की होती है।

 

वैसे ही मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत दिव्यांगजानो के बीच विवाह के प्रोत्साहन हेतु एक लाख रूपये का अनुदान दिया जाता है। योजना अंतर्गत वर या वधु के निःशक्त होने पर एक-एक लाभ रूपये एवं दोनों के विकल रहने की स्थिति में वर-वधु दोनों को अलग-अलग एक-एक लाभ रूपये का अनुदान दिया जाता है। 

आज इस योजना के तहत चांदनी कुमार, राजेश शर्मा, अरफात हुसैन, नीतू कुमारी, मिठु प्रसाद एव अमरेश कुमार को एक-एक लाभ रूपये का सावधि जमा पत्र दिया गया, जिसकी अवरुधता अवधि तीन साल की होती है।

मेयर ने लोगों से किया आह्वान, 10 से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन में निभाए भागीदारी

बेतिया : आगामी 10 से 27 फरवरी तक पूरे जिला में फाइलेरिया उन्मूलन का अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम के सभागार में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। नगर निगम के सभागार में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने की। 

पार्षद और पदाधिकारियों के जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि 10 से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन के अभियान आम जनता की जागरूकतापूर्ण भागीदारी हम सबकी जिम्मेदारी है। इस लाइलाज बीमारी से लोगों को बचाने के लिए उपरोक्त अवधि में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर भ्रमण करेगी। 

संक्रमित या फाइलेरिया से संबंधित लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों जिसमें 0 से 2 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर अन्य व्यक्तियों को दवा खिलाई जाएगी। 

श्रीमती सिकारिया ने कहा कि फाइलेरिया महामारी से निपटने के के लिए आशा, आंगनबाडी सेविका और स्वयंसेवकों को कैसे दवा खिलानी है, इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी है। हमें और समाज के हर एक जागरूक ताकीद रखनी है कि नगर निगम क्षेत्र के एक एक निवासी को दवा की डोज लेने से बचे नहीं. सभी को दवा खिलानी है. ऐसा करने के बाद ही शहर से गांव तक में पैर पसार चुकी फाइलेरिया जैसी लाइलाज बीमारी पर पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सकेगा। 

कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला फाइलेरिया उन्मूलन पदाधिकारी डॉ. हरेंद्र कुमार व नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि फाइलेरिया अभियान 10 फरवरी से 27 फरवरी तक चलाया जाएगा। 

इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर भ्रमण कर संक्रमित या फाइलेरिया से संबंधित लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों को दवा खिलाई जाएगी। 

विशेषज्ञों ने बताया कि इस लाइलाज बीमारी से बचाने के लिए डीइसी, अल्बेंडाजोल व आइवरमेक्टिन की ट्रिपल थेरेपी अनिवार्य है। 

कार्यक्रम का संचालन नगर आयुक्त शंभू कुमार द्वारा किया गया था एवं समापन उपायुक्त लक्ष्मण प्रसाद द्वारा किया गया।

*कांग्रेस नेता सह लौरिया एलेवन स्टार क्रिकेट परिवार के संयोजक स्व मनोज कुमार ठाकुर के निधन पर शोक सभा का किया गया आयोजन*

लौरिया : नगर पंचायत के साहू जैन हाई स्कूल के के खेल मैदान में लौरिया एलेवन स्टार क्रिकेट परिवार के सदस्यों ने प्रखर कांग्रेस नेता सह लौरिया एलेवन स्टार क्रिकेट परिवार के संयोजक स्व मनोज कुमार ठाकुर के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।

वहीं इस दौरान सर्वसम्मति से एलेवन स्टार क्रिकेट परिवार लौरिया के सदस्यों ने अध्यक्ष एवं सचिव का भी चुनाव किया गया। 

जिसमे एलेवन स्टार क्रिकेट परिवार लौरिया के अध्यक्ष कृष्णकांत झा उर्फ जिंटू झा को मनोनीत किया गया तथा सचिव अविनाश सिंह उर्फ़ डिंपल सिंह को बनाया गया। 

इस मौके पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गयी। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए एलेवन स्टार क्रिकेट परिवार लौरिया के अध्यक्ष कृष्णकांत झा उर्फ जिंटू झा ने कहा कि मनोज कुमार ठाकुर मौजूदा दौर में सामाजिक न्याय केंद्रित राजनीति एवं विचारधारा के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं। 

उन्हें याद करते हुए कहा कि स्व ठाकुर के नहीं रहने से क्रिकेट परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है। उनकी कमी कोई पूरा नहीं करेगा। जब तक हम लोग जीवित रहेंगे। 

स्व ठाकुर की याद में लौरिया के साहू जैन हाई स्कूल के स्टेडियम में टूर्नामेन्ट का आयोजन करते रहेंगे। 

वही सचिव डिंपल सिंह ने कहा कि स्व मनोज कुमार ठाकुर की कमी हमेशा खलती रहेगी। 

मौके पर धीरज कुमार गुप्ता, निखिलेश तिवारी उर्फ बिटू तिवारी, राज गुप्ता, राहुल कुमार, संदीप ठाकुर ,राजेन्द्र राज, सिकंदर राय, चन्द्रभान राय, बृजेश पाण्डेय, संदीप पाण्डेय ,पवन कुमार श्रीवास्तव, रवि कुमार ,मिथिलेश सिंह,अनिल ठाकुर, संजय कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

बैठक में सर्वसम्मति से लौरिया के पूर्व प्रखंड प्रमुख परमानंद ठाकुर को आजीवन संरक्षक घोषित करते हुए स्व मनोज ठाकुर के छोटे भाई तथा बेलवा लखनपुर पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजु ठाकुर को टीम का आजीवन संयोजक मनोनीत किया गया।

*180 एमएल की 11 एटपीएम अंग्रेजी शराब सहित एक तस्कर व दो शराबी गिरफ्तार*

मझौलिया : विशेष छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने 180 एमएल की 11 एटपीएम अंग्रेजी शराब सहित एक शराब तस्कर तथा दो शराबी को नशे के हालत में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस बात की जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी है।

उन्होंने बताया कि दुबौलिया निवासी दीपक मिश्रा को 180 एमएल की 11एटपीएम फ्रूटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही शेखमझारिया से सैफुल्लाह अंसारी व रघुनाथपुर से शरीफ अंसारी को शराब के नशे में गिरफ्तार कर तीनों को मेडिकल जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

*भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, सक्रिय कार्यकर्ता बनाने पर दिया गया जोर*

मझौलिया : प्रखंड क्षेत्र के रमपुरवा महनवा पंचायत में मुखिया डॉ. चंद्रिका साह के अध्यक्षता में उनके आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि रविदास जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

तदोपरांत पंचायत के मुखिया चंद्रिका साह ने चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने कहां की कार्यकर्ता ही संगठन की नीव होते हैं।  

पार्टी के बूथ विस्तारक बनाने की योजना पर चर्चा करते हुए विस्तारको से बूथों पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर बूथ मैनेजमेंट पर जोर दिया गया। 

इसके अलावा आमजन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए उनका लाभ दिलाने की बात कही। 

पंचायत के मुखिया डॉ चंद्रिका साह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोगों का पूर्ण विश्वास है लोग मानते हैं कि पीएम के नेतृत्व में ही भारत विश्व गुरु बन सकता है।

इस मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

जाने-माने गांधीवादी विचारक डॉ अभय कुमार सिंह के निधन पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन

बेतिया : आज 6 फरवरी को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में चंपारण के जाने-माने गांधीवादी विचारक संयोजक सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन सह प्राचीन इतिहास विभाग अध्यक्ष राम लखन सिंह यादव कॉलेज बेतिया के डॉ कुमार अभय सिंह की असमय निधन पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया। 

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ शाहनवाज अली ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हृदय गति रुकने से चंपारण के जाने-माने गांधीवादी विचारक, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के संयोजक एवं राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय के इतिहास विभाग सह गांधी अध्ययन केंद्र के प्रोफेसर डॉ अभय कुमार सिंह का निधन हो गया। यह खबर अत्यंत दुखद है। शिक्षा जगत, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं चंपारण के लिए यह एक बड़ी क्षति है। वे जब भी मिलते थे तो मिलकर उनके अपनेपन और आत्मीयता से मन प्रसन्न हो जाता था। 

उन्होंने कहा कि वे मिलनसार, मृदुभाषी, एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी थे। उच्च शिक्षा में उनका योगदान और संघर्ष याद रहेगा। उनका असमय जाना बेहद दु:खद है। प्राचीन इतिहास सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं गांधी विचारों को छात्रों एवं जन जन तक पहुंचाने में उनका योगदान अतुल्य रहा है। 

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन की संयोजक के रूप में उन्होंने महात्मा गांधी कस्तूरबा गांधी महान विभूतियों अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाओं को जीवंत रूप दिया। उन्होंने अपने शोधों में पश्चिम चंपारण जिले के थारू समुदाय के उत्थान चंपारण सत्याग्रह एवं राष्ट्रीय आंदोलन में उनके योगदान पर विस्तृत रूप से शोध किया था।

स्वच्छता पर्यवेक्षक की बहाली रद्द करने की मुखिया ने उठाई मांग, बीडीओ को दिया आवेदन


गौनाहा :- प्रखंड क्षेत्र के धमौरा पंचायत में साठगांठ व गलत तरीके से की गयी स्वच्छता पर्यवेक्षक की बहाली को रद्द करते हुए पुनः नयें सिरे से बहाली करने की मांग मुखिया रामबिहारी महतो ने बीडीओ से किया हैं। 

इसके लिए मुखिया ने पंचायत भवन में ग्रामसभा का आपातकालीन बैठक बुला कर गलत तरीके व साठगांठ से कियें गयें स्वच्छता पर्यवेक्षक की बहाली को रद्द करने का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्व सहमति से पारीत कर एक आवेदन बीडीओ को भी दिया गया है। 

बीडीओ को दियें गयें आवेदन में मुखिया रामबिहारी महतो का कहना है कि पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत फेज टु में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू किया जाना है। जिसके लिए हर वार्ड में एक स्वच्छता मित्र व पंचायत में एक स्वच्छता पर्यवेक्षक को नियुक्त करना है। 

स्वच्छता पर्यवेक्षक के लिए जमुनिया पंचायत के वार्ड नम्बर 11 देवाढ़ निवासी उदयभान महतो के पुत्र राजु कुमार के द्वारा साठगांठ कर अपना बहाली घमौरा पंचायत में करा लिया गया था। जो सही नही हैं। इस बहाली को रद्द करने व नयें सिरें से पर्यवेक्षक का बहाली करने के लिए मुखिया ने बीडीओ को आवेदन दिया है। 

बीडीओ शिवजन्म राम ने बताया कि धमौरा पंचायत मे की गयी स्वच्छता पर्यवेक्षक की बहाली को रद्द करने व पुनः बहाली करने के लिए मुखिया के द्वारा आवेदन दिया गया है।

आठ लाख की हेराफेरी के मामले में इश्तेहार चिपकाने के बाद भी आरोपी ने नहीं किया सरेंडर, पुलिस ने की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई

गौनाहा :- गौनाहा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में अमन गुप्ता के द्वारा आठ लाख रुपए का हेराफेरी करने के मामलें में पुलिस ने उसके घर पर कुर्की जप्ती किया है। कुर्की जप्ती के लिए पुलिस ने उसके घर पर 18 जनवरी को इश्तेहार चिपका दिया था। अभियुक्त पर उतर प्रदेश में आठ लाख रुपये गबन करने के आरोप हैं। 

मामलें में श्रीरामपुर निवासी अमन गुप्ता करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा हैं। गौनाहा पुलिस की मदद से युपी पुलिस ने उसके घर पर शनिवार देर रात तक कुर्की जप्ती करती रही। 

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला अंतर्गत बेलग्राम थाना के एसआई मोहम्मद तौफिर ने बताया कि गौनाहा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी राजन गुप्ता का पुत्र अमन गुप्ता कानपुर अपने नानी के घर रहता था। जहां पर बेलग्राम निवासी तौहीर सद्दीकी से करीब आठ लाख की लागत से एक्सरे मशीन दिलवाने के लिए 7,99,680 रुपया ले लिया। परंतु न तो उसे एक्सरे मशीन दिया और ना हीं रुपया वापस किया। 

इस मामले को लेकर हरदोई जिला के बेलग्राम थाना में 6 अक्टूबर 2021 को तौहीर सद्दीकी के द्वारा कांड संख्या 653/21 दर्ज कराई गई थी। डेढ़ साल से अभियुक्त के फरार चलने व इश्तेहार चिपकाने के बाद भी समर्पण नही करने के कारण कुर्की जप्ती किया गया है। 

थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि अभियुक्त के घर पर कुर्की जब्ती किया गया हैं। उन्होंने बताया कि अमन गुप्ता उत्तर प्रदेश हरदोई जिला के बेलग्राम थाना का नामजद अभियुक्त है। 

कुर्की जप्ती में युपी बेलग्राम थाना के एसआई मो. तौफिक, लोकेश कुमार व गौनाहा थाना से एएसआई शिवकुमार साह, एक दर्ज महिला व पुरुष पुलिसकर्मी, चौकिदार सहित ग्रामीण भी उपस्थित थे।