*राष्ट्रीय एकता मंच ने सौंपा ज्ञापन*


अमेठी। राष्ट्रीय स्वाभिमान एकता मंच अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा जो गलत टिप्पणी की गई है ।उसके विरोध में आज राष्ट्रपति को संबोधित करते हुये एसडीएम अमेठी को ज्ञापन दिया है।

जिसमें हर मांग की गई कि स्वामी प्रसाद मौर्य की विधान परिषद की सदस्यता तत्काल रद्द किया जाए । जिससे हिंदू एक सो बीस करोड़ हिंदुओं की भावनाएं आहत न हो और समाज में यह संदेश फैले की हिन्दू धर्म का अपमान करने पर कठोर कार्रवाई होगी ।

भगवान श्री राम जो की हमारे अराध्य है उनका हम सभी आचरण करते हैं उन प्रभू श्रीराम पर सवाल उठा रहा है उनके जीवन पर लिखी रामचरितमानस का अपमान कर रहा है जो कि हिंदूओं को बर्दाश्त नहीं है। ब्राह्मण स्वाभिमान मंच एकता आज यहां सर्व समाज के साथ आज यहां मौजूद है और इस बात की घोषणा करता है की यदि उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हमलोग आगे बढ़ेंगे धरना प्रदर्शन आदि करेंगे।

*कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन*


अमेठी।आज अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के आह्वान और उप्र कॉंग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अध्यक्षता में सार्वजनिक उपक्रम जगदीशपुर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम और गौरीगंज में भारतीय स्टेट बैंक कार्यालय के सामने जनपद स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया गया।

विदित हो कि मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह को एल आई सी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों मे बेहद जोखिम भरे लेन देन और निवेश ने भारत के निवेशकों (विशेषकर मध्यम वर्ग के) एल आई सी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एस बी आई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। पिछले कुछ दिनों मे एल आई सी में 33060 करोड़ का नुकसान हुआ है। अडानी समूह पर स्टैट बैंक सहित भारतीय बैंकों का लगभग 80,000 करोड़ ऋण बकाया है।कॉंग्रेस कभी किसी खास कॉर्पोरेट घराने के खिलाफ नहीं है बल्कि क्रोनि कैपिटलीजम (घोर पूंजीवाद) के खिलाफ है, जो यहां हुआ है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री सिंघल ने कहा कि मोदी सरकार हम दो हमारे दो को लाभ पहुंचाने के लिए बिना नियमों के सभी सार्वजनिक उपक्रमों के दोहन की छूट दे रखी है। इसी क्रम मे अडानी समूह द्वारा एल आई सी और एस बी आई के दोहन की खुली छूट से पॉलिसी धारक और खाता धारक बर्बाद होने की कगार पर है। हम आम आदमी की खुली लूट नहीं होने देंगे। कॉंग्रेस तब तक पूरी लडाई लड़ेगी, जब तक लोगों को राहत न मिल जाए। प्रदर्शन में नारे लग रहे थे 'प्रधानमंत्री जवाब दो'

• अडानी घोटाले पर JPC लागू करो,

• सुप्रीम कोर्ट से जांच कराओ

• SBI-LIC को लूटना बंद करो

• गरीबों को लूटना बंद करो, इत्यादि।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, लखन लाल वर्मा, जिला प्रवक्ता डॉ अरविंद चतुर्वेदी, महासचिव अनिल सिंह, सर्वेश सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, सबीना बानो, किरन, ताहिर फारुकी, मो.मतीन खां, मो.अशफ़ाक खान, महिला जिलाध्यक्ष ममता पांडेय, सुनील सिंह ,शकील इदरीसी, युवा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह, अवनीश मिश्रा सेनानी, संजय सिंह, लाल माधव सिंह, मतीन खान, राजू ओझा, मनोज कश्यप, मो.अकमल खान, परमानंद मिश्रा, ठाकुर इशहाक खान, अखिलेश शुक्ला, राकेश मिश्रा, सतीश सिंह, अजय सिंह, परमानन्द पांडेय, के डी मिश्रा इत्यादि थे।

*उपेक्षा का दौर: राजकीय जिला पुस्तकालय की दयनीय हाल, सहयोग के लिए नगर पंचायत भी नहीं राजी*


अमेठी- भाजपा के करनी और कथनी मे अन्तर दिख रहा है। इसकी बनकी अमेठी शहर मे देखने को मिल रहा है। विगत लोक सभा चुनाव मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी में वायदा किया था कि विदेशी इंस्टीयूट के कैम्पस संचालित होगे। लेकिन चार साल बीतने को है, बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के सेटलाइट कैम्पस तक बात सिमट कर रह गयी। जबकि राजीव गाँधी सूचना एव प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आई टी)को बन्द करवा दिया गया। उसी भवन में संस्थान संचालित कर वाह वाह चल रही है। लेकिन वायदे पर अमल नही। क्या चुनाव वायदे थे?

उपेक्षा की एक बानगी देखने के लिए अमेठी ले चलते है। जहां शहर में राजकीय जिला पुस्तकालय संचालित है। जब देखे बजट की कमी बताते है। भवन की रंगाई-पुताई भी सालों में नही होती। वार्षिक,छमाही,मासिक, पाक्षिक ,सप्ताहिक,दैनिक हिन्दी,अंग्रेजी उर्दू समाचार पत्र,पत्रिका की खरीद की मासिक भुगतान की व्यवस्था नहीं है। जबकि साहित्य सम्वर्द्धन मे पुस्तकालय की अहम भूमिका निभाई है। कई हजार पुस्तके है लेकिन अभी लाईब्रेरी मे सदस्यता शुल्क बढ गया। प्रक्रिया बडी जटिल हो चली है। शासन प्रशासन के अधिकारी भी पुस्तकालय के निगरानी की खबर खबरनबीसो को नही मिली।

आदर्श नगर पंचायत अमेठी की जल निकास नाली भी प्रवेश द्वार पर ध्वस्त है। प्रवेश द्वार के पूर्व दिशा में सार्वजनिक यूरिनल और पश्चिम दक्षिण दिशा में महिलाओ के यूरिनल बने। अव्यवस्थित पुस्तकालय की निगरानी के लिए महिला सांसद और विधायक के पास समय नहीं है। पूर्व विधायक गारिमा सिंह और वर्तमान विधायक महराजी देवी को जनता ने चुना। लेकिन साहित्य सम्वर्द्धन के लिए प्रयास अब तक नहीं दिखा। सांसद स्मृति जुबिन ईरानी का हाल यही है। सरकारी, प्राइवेट और प्रबंधकीय शिक्षण संस्थान ,टेक्निकल संस्थान मे पुस्तकालय मे अखबार,पत्रिका,रोजगार समाचार पत्र का अकाल रहता है। जबकि समाचार पत्र मे समाचार प्रेषण के लिए सभी बेताब रहते है। छात्राओ के पढने के लिए संस्थान मे अखबार का टोटा है। जबकि पुस्तकालय शुल्क छात्राओ से प्रबेश के दौरान ही जमा हो जाते है।

इस सम्बन्ध में पुस्तकालय के पाठकों का कहना है कि सरकार अमेठी की उपेक्षा कर रही है। राजकीय जिला पुस्तकालय की दयनीय दशा है। मच्छर का बसेरा है। प्रदूषित पानी प्रवेश द्वार पर भरा रहता है। पुस्तकालय तो सिर्फ कागज पर रह गया। पुस्तकालय मे सदस्य बनने भी टेडा है। अखिलेश, शैलेंद्र, भारत, उदय राज,हौसिला,गीता, अंजली, हरी लाल,स्वामी प्रसाद आदि ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि पुस्तकालय को उपेक्षा से राहत दिलाई जाय। शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रशासन हीला हवाली बन्द करे ।

जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी उदय प्रकाश बताते है कि राजकीय जिला पुस्तकालय अमेठी मे चार दशक से संचालित है। जिसे आधुनिक राजकीय जिला पुस्तकालय बनाने के लिए डिमांड शासन को प्रशासन भेजेगा। समस्याओ क्या है। इसकी जांच कर बता पायेंगे। फिर हाल संस्थान को उत्कृष्ट बनाने की पहल है। यूरिनल को नगर पंचायत से स्थापित किए है। तो साफ-सफाई जरूरी है। नाली तत्काल नगर पंचायत ठीक करवाये।

*सरकार से किसानों की गुहार, आवारा पशुओं से मिले निजात*


अमेठी- आवारा पशु, पशुपालकों द्वारा उत्पन्न की गई योगी सरकार के प्रथम कार्यकाल की ऐसी समस्या है, जिसका समाधान सरकार अपने द्वितीय कार्यकाल में भी नहीं ढूँढ पा रही और किसानों का विश्वास सरकार पर से उठता ही जा रहा है।

बात अगर सैंतालिस ग्राम पंचायतों वाले विकास खंड भेटुआ की तो यहाँ हर ग्राम पंचायत के हर पुरवे में आवारा पशु किसानों की खेती का काल बने हुए हैं, लेकिन न तो यहाँ का प्रशासन आवारा पशुओं को नियंत्रित कर सका और न ही आवारा पशुओं की संख्या बढ़ने से रोकने के लिए कोई ठोस इंतजाम ही देखने को मिल रहे हैं। आलम यह है कि अब भेटुआ के किसान सरकार के निर्देशों को धता बता आवारा पशुओं की समस्या पर सरकार को गुमराह कर आंख मूंदे बैठे अमेठी प्रशासन को धिक्कारते हुए सरकार से कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

विकास खंड भेटुआ के संड़िला,शिवगढ़ जलालपुर,गंगहुआ,परतोष मानिक,सरूवांवा,पूरे गिरधरशाह,हीरापुर, बंदोइया,श्री का पुरवा जैसे दर्जनों गांवों के किसानों का कहना है कि सुनने को मिलता है कि सरकार आवारा पशुओं की समस्या को दरकिनार करने वाले जिम्मेदारों पर कठोर कार्यवाही करने के दंभ भरती है, यदि सरकार की बातों में जरा सा भी दम है तो भेटुआ सहित जनपद में समस्या को नजरअंदाज करने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही आखिर कब होगी, हमें आवारा पशुओं की समस्या से निजात आखिर कब मिलेगी?

*श्रीराम कथा में श्रोता हुए भावविभोर, कथा व्यास मुकेश आंनद जी महाराज ने कहा- राम से भी बड़ा है, राम का नाम*


अमेठी- जिले के संग्रामपुर विकास खंड के पूरे इन्छा सरैया बड़गांव में आयोजित होने वाली श्री राम कथा के शुभारंभ के पहले विशाल कलश यात्रा निकाली गई एडवोकेट राजेश मिश्र के घर पर वृंदावन धाम से पधारें कथावाचक मुकेश आंनद जी महाराज ने श्रीराम कथा के प्रथम दिन कथा सुनाया।

उन्होंने कथा को आगे बढ़ते हुए कहा कि राम नाम तो अविनाशी है। दुनिया इधर से उधर हो जाए, सब कुछ बदल जाए पर यह राम नाम ज्यों का त्यों यूं ही सदा बना रहेगा। इस राम नाम की महिमा कभी भी कम नहीं होगी बल्कि दिन-प्रतिदिन इसकी महिमा बढ़ते ही जाएगी।राम की महिमा अपरम्पार है। राम खुद कह गए राम से बड़ा राम का नाम। तो जो बात स्वयं राम कह गए वो कैसे गलत हो सकती है।

उन्होंने कहा कि, जीवन का आधार ही राम नाम है। हर जगह राम नाम की महिमा का गुणगान है। राम सिर्फ एक नाम नहीं है। राम नाम सबसे बड़ा मन्त्र है। राम नाम की महिमा तो ये है की सदाशिव भोले शंकर भी राम नाम जपते रहते हैं। इसी नाम का वो हर प्रहर जाप करते रहते है। संसार चल ही राम नाम से रहा है। सूर्य, चन्द्रमा, अग्नि, वायु सभी में जो शक्ति है वह राम नाम में समाहित है।भगवान शिव व पार्वती का मूल स्वरूप श्रद्धा व विश्वास है। शब्द ब्रह्मा होता है और शब्द को संभाल कर बोलना चाहिए। जीवन में अभिमान की शून्यता आ जाए तो श्रद्धा अपने आप आ जाएगी।

उन्होंने कहा कि जीवन में राम नाम का बहुत महत्व है। जीवन के हर पल और हर क्षण में राम नाम चलन रहता है। बच्चे के जन्म में श्री राम के नाम का सोहर होता है। विवाह आदि मांगलिक कार्यों के अवसर पर श्री राम के गीत गाए जाते हैं। यहां तक कि मनुष्य की अंतिम यात्रा में भी राम नाम का ही घोष किया जाता है। राम सब में बड़े हैं तथा राम में शिव और शिव में राम विद्यमान हैं। श्री राम को शिव का महामंत्र माना गया है और राम सर्वमुक्त हैं। राम सबकी चेतना का सजीव नाम है।कथा के मुख्य यजमान विजय मिश्र, राजेश मिश्र एडवोकेट , शिव शंकर मिश्र,राजकुमार मिश्र,पवन ,अरुण मिश्र, सुनील मिश्र, सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।

*गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अट्ठाइसवें चरण में 24 घरों में यज्ञ सम्पन्न*


अमेठी । युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह रायपुर फुलवारी के 24 घरों में एक साथ गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के माध्यम से घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी की गई। सनातन संस्कृति, सभ्यता और संस्कारों को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से गायत्री परिवार का अभियान चल रहा है।

गायत्री शक्तिपीठ पर डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी यज्ञाचार्यों का तिलक करते हुए कहा कि गायत्री परिवार एक ऐसी संस्था है जो जात-पात से ऊपर उठकर सभी के घरों में पहुंच रही है। परम् पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने नारा दिया था जाति वंश सब एक समान और उसी मंत्र को चरितार्थ करते हुए गायत्री परिवार हर जाति- वर्ग को समान भाव से एक साथ जोड़ने का अभियान चला रहा है।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम में रायपुर फुलवारी अमेठी के

इन यजमानों यजमानों में संगम सोनी,लल्लू सोनी, रती पाल सरोज, बाबा सरोज, अजय सरोज, सालिक राम चौरसिया, विजय कुमार सरोज, गोकुल सेठ, राजेश अग्रहरी, सुरेश कुमार गुप्ता, पुजारी सोनी, राम किशुन विश्वकर्मा, शांति पाण्डेय,लालजी सोनी, सन्तोष सोनी, चुन्नीलाल लाल सोनी, सुशील कुमार अग्रहरी, भूपेन्द्र सिंह, अवधेश कुमार सिंह, कुसुम सिंह, हर्ष बहादुर सिंह, राम कुमार अग्रहरी, सरिता वर्मा, राम नारायण सिंह

के यहाँ यज्ञाचार्य राम शंकर पाठक, सुभाष चंद्र द्विवेदी,राम प्रकाश मिश्र, महेंद्र प्रताप मिश्र, राम देव मौर्य, सच्चिदानंद तिवारी, इन्द्र देव शर्मा, कविता शर्मा, सविता शर्मा, कोमल मिश्रा, सरिता शर्मा, राकेश कुमार मिश्र, सुनील तिवारी, महेश चंद्र, रमेश चंद्र पांडेय,मगन लाल, देवी प्रसाद, चिरौंजी लाल व अशोक कुमार ने विधिवत हवन पूजन सम्पन्न कराया।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने में अवधेश कुमार सिंह, पवन मिश्र, घनश्याम वर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

*कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के पत्र को ग्रामीणों तक पहुंचाया*


अमेठी।आज हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में न्याय पंचायत गाजनपुर दुवरिया ग्राम सभा सादीपुर में राहुल गाँधी जी के पत्र को घर- घर पहुंचाते कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह। गाँव-गाँव जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के पत्र को ग्रामीणों तक पहुंचाया।

वही ग्रामीणों ने राहुल गांधी को चुनाव लड़ने के लिए अनुरोध किया और राहुल गांधी को एक संदेश दिया कि इस बार राहुल गांधी को प्रचंड वोटों से जीत दिलाएंगे। कार्यक्रम में सादीपुर प्रधान भरत सिंह ब्लॉक अध्यक्ष मुसाफिरखाना राजीव ओझा, पवन तिवारी, फिरोज आलम,नवनीत शर्मा आनंद माली कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*पीएमजीएसवाई की सड़क निर्माण कार्य कुटाई में लापरवाही*


अमेठी। मिसरौली कसारा-बिशेषरगंज बाजार मार्ग निर्माण दूसरी बार पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण चल रहा है। पहली बार सड़क का निर्माण हुआ। लेकिन गुणवत्ता सही नहीं रही ।

सड़क के पांच साल मे चीथड़े उठ गये। कांग्रेस के नेताओं ने पाला बदला। गुपचुप भाजपा की सियासत मे शामिल हो गए। विधायक और सांसद ने मिसरौली-कसारा-बिशेषरगंज मार्ग को दुबारा पीएमजीएसवाई सड़क की स्वीकृत दे दी। लेकिन सड़क निर्माण की गुणवत्ता की हाल बेहाल हो चली है। सड़क मार्ग के किनारे ऐजिग नहीं दिख रही है ।

बारह टन,सोलह टन के रोलर से बोल्डर की कुटाई हो रही है। कुटाई भी समय के मुताबिक नही है। जबकि अस्सी टन के रोलर से कुटाई होना है। सोलर आया भी महज शो पीस रहा। पटरी भी आधी अधूरी बन पायी है।ग्राम पातीपुर,कन्धई पाण्डेय का पुरवा,अहरिन का पुरवा,कसारा,पूरे खुशियाल के समीप बोल्डर कुटाई के बाद उधड रहे है। ग्रामीण अरुण कुमार शुक्ल,किशोरी लाल,अशोक कुमार,रामराज,संजय कुमार,सुभाष कुमार,आनंद कुमार,परशुराम आदि ने निर्माण कार्य कुटाई मानक के अनुरूप काम करवानै की मांग उठाई है।

अधिशाषी अभियन्ता पीएमजीएसवाई लोक निर्माण विभाग इकाई अमेठी ने बताया कि निर्माण कार्य 02जुलाई 2022 से शुरु हुआ। और 01 जुलाई 2023 मे काम पूरा होना है। अभी समय काफी है। निर्माण की निगरानी चल रही है। मेसर्स सूरत काॅन्सट्रक्शन प्राईबेट लिमिटेड लखनऊ को जिम्मेदारी सौंपी है। पातीपुर के समीप क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य शुरु है । ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से मिल रहा है। निर्माण बेहतर करने का प्रयास है।