प्रत्येक घर में तिरंगा फहराया जाए, CDO ने बैठक में दिए निर्देश
फरुखाबाद. मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड मोहम्मदाबाद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में खंड विकास अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी एवं समस्त सचिव उपस्थित रहे।
सीडीओ द्वारा समस्त ग्राम सचिवों को निर्देशित किया गया कि विकासखंड मोहम्मदाबाद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक घर में तिरंगा फहराया जाना है l विकासखंड की बड़ी ग्राम पंचायतों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। 5 अगस्त से तिरंगा वितरण का कार्य प्रारंभ कर 10 अगस्त तक तिरंगा का वितरण सुनिश्चित करा लिया जाए साथ ही पंचायतों में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम एवं तिरंगा वितरण के फोटोग्राफ भी प्रतिदिन ग्रुप पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए यह भी निर्देशित किया गया कि जिन व्यक्तियों को तिरंगा का वितरण किया जा रहा है उसका रिकॉर्ड प्रत्येक ग्राम पंचायत में सुरक्षित रखा जाएl
विकासखंड की जिन ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर निर्माण कराया जा रहा है उन अमृत सरोवरों के किनारों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर ध्वजारोहण कार्यक्रम कराया जाना है, अमृत सरोवर के किनारों पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों, सेना से रिटायर व्यक्तियों एवं शहीदों के परिजनों से ध्वजारोहण कराया जाए, कार्यक्रम में ग्राम वासियों को भी आमंत्रित करें। इसके बाद सीडीओ द्वारा विधायक -भोजपुर के साथ ग्राम पंचायत नवादा दोयम में निर्माण कराए जा रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय अमृत सरोवर का कार्य चलता हुआ पाया गया, अमृत सरोवर के किनारे ध्वजारोहण हेतु फ्लेग पोस्ट का कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये गए। निरीक्षण में पाया गया कि तालाब के आधे हिस्से को छोड़ दिया गया है, सीडीओ द्वारा निर्देशित किया गया कि शेष तालाब का स्टीमेट तैयार कराकर अगले चरण में उसका भी सौंदर्यीकरण कराना भी सुनिश्चित करायें। निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे। सीडीओ द्वारा विधायक के साथ गौवंश आश्रय स्थल, नवादा दोयम का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय गोवंश आश्रय स्थल में 190 गोवंश पाए गए l
उन्होंने निर्देशित किया कि छोटे एवं कमजोर गोवंश को अलग, बड़े गोवंशों को अलग एवं नन्दियों को अलग रखने की व्यवस्था की जाए।गोवंश आश्रय स्थल पर हरे चारे की व्यवस्था नहीं पाई गई l खंड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद को निर्देशित किया गया कि गौशाला से संबंधित ग्राम पंचायतों में चारागाह की जमीन पर हरे चारे की व्यवस्था कराना सुनिश्चित कराएंl
![]()
Aug 04 2022, 19:04