इन दो बहादुर महिला अफसरों की वजह से टला बड़ा विमान हादसा, वर्ना 185 यात्रियों समेत 191 की चली जाती जान
डेस्क : बिहार में बीते रविवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। महिला पायलट व महिला एटीसी अफसर की सूझबूझ से पटना एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करा 185 यात्री व छह क्रू सदस्य सहित 191 लोग सुरक्षित बचा लिए गए। इन 191 लोगों की जान बचाने में दो महिलाओं की बहादूरी रही।
जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय तमाम स्थितियां प्रतिकूल थीं। एक चूक सैकड़ों लोगों की जान पर भारी बन सकती थी, लेकिन इन मुश्किल परिस्थतियों में एयर ट्रैफिक कंट्रोल की चीफ कंट्रोलिंग अफसर चंचला और पायलट इन कमांड मोनिका खन्ना ने वो कर दिखाया, जिसकी आस सबने लगा रखी थी।
मुश्किल मौके पर कैप्टन मोनिका खन्ना ने न केवल यात्रियों को हौसला दिया बल्कि एटीसी कंट्रोलर चंचला के साथ संवाद कर विमान को तुरंत उतारने का निर्णय भी लिया। विशेषज्ञ बताते हैं कि डीजीसीए की जांच में कॉकपिट और एटीसी के बीच संवाद की समीक्षा आने वाले दिनों में विमान उड़ाने वाले पायलटों और उनके लिये राह बनाने वाले एटीसी अफसरों के लिये उदाहरण है। पटना जैसे मुश्किल रनवे वाले एयरपोर्ट पर विमान को उतारने का भार दो सशक्त महिलाओं पर था और दोनों ने कमाल कर दिया। को -पायलट बलप्रीत सिंह भाटिया सहयोग कर रहे थे।
विमान के एक इंजन में आग लगी थी। इसी बीच कैप्टन मोनिका खन्ना ने विमान के बायीं इंजन को एटीसी से संवाद कर तत्काल बंद करने का निर्णय किया। विमान को मानकों के अनुरूप एक चक्कर लगाना था। विमान को आनन फानन में बिहटा की ओर से लौटाया गया और गायघाट की ओर से एक चक्कर लगाकर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। प्रत्यक्षदशियों का कहना है कि रनवे पर आते आते विमान के इंजन में लगी आग बूझ चुकी थी। सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों और एयरपोर्ट के अफसरों ने तालियां बजाकर कैप्टन मोनिका का स्वागत किया।
बता दें पटना से दिल्ली जा रहे विमान (स्पाइसजेट 723) के इंजन से पक्षी (चील) टकराने के कारण रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दोपहर 12.03 बजे एयरपोर्ट से टेकऑफ के दो मिनट बाद ही विमान के बाएं इंजन में आग लग गई। देखते-देखते चिंगारी हवा के प्रभाव में आकर भड़कने लगी। तब तक विमान बिहटा पहुंच चुका था, जहां उसकी ऊंचाई ढाई हजार फीट थी। हालांकि महिला पायलट व महिला एटीसी अफसर की सूझबूझ से बिहटा से गायघाट होते हुए विमान की19वें मिनट में पटना एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करा ली गई। इसके बाद 185 यात्री व छह क्रू सदस्य सहित 191 लोग सुरक्षित बचा लिए गए।
Jun 20 2022, 12:09