स्वास्थ्य साथी कार्ड के क्रियान्वयन की जांच के लिए होगा औचक निरीक्षण
कोलकाता : स्वास्थ्य साथी योजना को लेकर शिकायतों का दौर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों को स्वास्थ्य साथी कार्ड का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसे लेकर राज्य के अधिकारी निजी अस्पताल व नर्सिंग होम का दौरा करेंगे. राज्य सरकार ने राज्य व जिला स्तर पर विशेष निगरानी टीम का गठन किया है. बताया गया है कि राज्य के हेल्थ सर्विसेस विभाग के निदेशक के नेतृत्व में राज्य स्तरीय व प्रत्येक जिले में चीफ मेडिकल ऑफिसर को चेयरमैन बनाते हुए जिला स्तर पर निगरानी टीम का गठन किया जायेगा.
बताया गया है कि प्रत्येक निगरानी टीम उनके क्षेत्र में स्थित सभी निजी अस्पताल व नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण करेंगे. उक्त निजी अस्पताल या नर्सिंग होम में स्वास्थ्य साथी कार्ड के तहत रोगियों को परिसेवा दी जा रही है या नहीं, इसकी जांच करेंगे. सिर्फ यही नहीं, किन-किन अस्पताल या नर्सिंग होम का निरीक्षण हो चुकी है, इसे पोर्टल पर अपलोड करना होगा.
वहीं, जिस भी अस्पताल या नर्सिंग होम के खिलाफ स्वास्थ्स साथी कार्ड स्वीकार नहीं करने का मामला सामने आता है तो यह टीम उक्त अस्पताल के खिलाफ कानून के आधार पर कार्रवाई की सिफारिश करेगी. गौरतलब है कि इसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, सचिव, सभी जिलों में जिलाधिकारियों, जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की और बैठक में मुख्य सचिव ने प्रत्येक माह में कम से कम छह अस्पताल का औचक निरीक्षण करने का आदेश दिया है.
Jun 17 2022, 17:22