बड़े भाई की हत्या कर थाने पहुंचा छोटा भाई, किया आत्मसमर्पण
कोलकाता. महानगर के बांसद्रोणी थाने में मंगलवार रात को ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी तब चौंक पड़े, जब अचानक एक व्यक्ति थाने में पहुंचा और ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से कहा, “ साहब, मैंने अपने घर में बड़े भाई का कत्ल कर दिया है. तकिये से उनका गला घोंट दिया है. घर पर जाकर भाई के शव को कब्जे में लीजिए और मुझे गिरफ्तार कीजिए. पहले पुलिसवालों को यह मजाक लगा, पर एकाधिक बार उस व्यक्ति के ऐसा कहने पर उसे पुलिसकर्मियों ने थाने में बिठाया. फिर एक पुलिस टीम को व्यक्ति के बताये गये पते पर भेजा, तो बस सच निकली. घर में बिस्तर पर एक व्यक्ति का शव पड़ा था.
पुलिस सूत्रों की मानें, तो मृतक की पहचान देवाशीष चक्रवर्ती (48) के रूप में हुई है. वह बांसद्रोणी थानाक्षेत्र के निरंजनपल्ली के निवासी थे. थाने में सरेंडर करनेवाले का नाम शुभाशीष चक्रवर्ती (45) बताया गया है. इस घटना के बाद पुलिस ने बड़े भाई की हत्या के आरोप में शुभाशीष को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने ऐसा क्यों किया, इस बाबत उससे पूछताछ की जा रही है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि चक्रवर्ती भाइयों की मां की हाल में मौत हो गयी है. देवाशीष अक्सर बीमार रहते थे. मां की मौत के बाद बीमार बड़े भाई के इलाज का खर्च शुभाशीष नहीं उठा पा रहा था. पुलिस को आरोपी ने बताया कि इसी परेशानी से तंग आकर उसने मंगलवार देर रात को घर में बड़े भाई का गला घोंट दिया.
पुलिस सूत्रों पर यकीन करें, तो आरोपी शुभाशीष सच कह रहा है या फिर किसी साजिश के तहत वह कत्ल के आरोप को खुद पर ले रहा है, पुलिस इसकी हकीकत का पता लगाने में लगी है. शुभाशीष के घर के आसपास रहनेवालों के अलावा पुलिस उसके परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है. इधर, देवाशीष के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Jun 15 2022, 19:16