झारखंड आतंकी संगठनों की शरणस्थली बन रहा है: बाबूलाल मरांडी; मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग

रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष, बाबूलाल मरांडी ने चिंता व्यक्त की है कि झारखंड धीरे-धीरे आतंकी संगठनों की शरणस्थली बनता जा रहा है। उन्होंने हाल ही में गुजरात एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) द्वारा बेंगलुरु से गिरफ्तार की गई संदिग्ध महिला आतंकी शमा परवीन के झारखंड के कोडरमा जिले से सीधे संबंध सामने आने को बेहद गंभीर बताया है।

मरांडी ने कहा कि एटीएस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि शमा अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) जैसे खतरनाक आतंकी संगठन से जुड़ी थी और सोशल मीडिया के जरिए आतंकी विचारधारा का प्रचार कर रही थी। उन्होंने बताया कि शमा मूल रूप से कोडरमा की रहने वाली है और पिछले कुछ वर्षों से हैदराबाद होते हुए बेंगलुरु में अपने भाई के साथ रह रही थी। मरांडी के अनुसार, यह गिरफ्तारी झारखंड में पनप रहे आतंकी नेटवर्क की एक और कड़ी को उजागर करती है।

भाजपा नेता ने बीते वर्षों में रांची, जमशेदपुर, लोहरदगा और हजारीबाग जैसे जिलों से भी आतंकी गतिविधियों और संदिग्ध गिरफ्तारियों की खबरों का जिक्र किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं पूरे राज्य की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं।

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे पुलिस को निर्देश दें कि राज्य में फल-फूल रहे सभी आतंकी नेटवर्क को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने चान्हों नर्सिंग कॉलेज का किया निरीक्षण, PPP मोड पर कौशल विकास को बढ़ावा देने का किया ऐलान

रांची: झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने बुधवार, 30 जुलाई 2025 को रांची के चान्हों प्रखंड स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर कॉलेज के संचालन, आधारभूत संरचना और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।

निरीक्षण के क्रम में मंत्री लिंडा ने कॉलेज परिसर की कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और छात्रावास सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी शैक्षणिक और बुनियादी आवश्यकताओं से जुड़ी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया, ताकि उन्हें बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके।

मंत्री लिंडा ने कॉलेज प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि यह कैंपस अत्यंत सुव्यवस्थित और संसाधनों से परिपूर्ण है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस सुविधा का समुचित उपयोग करते हुए मेडिकल शिक्षा से जुड़े विभिन्न व्यावसायिक कोर्स, जैसे नर्सिंग (ANM, GNM) की शुरुआत की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को अत्यधिक लाभ मिलेगा और वे एएनएम व जीएनएम बनकर राज्य तथा देश की सेवा कर सकेंगी।

श्री लिंडा ने कॉलेज प्रबंधन से इस दिशा में विस्तृत योजना बनाकर विभाग को प्रस्ताव भेजने को कहा। उन्होंने जोर दिया कि विभाग की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण मेडिकल शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है, जिससे न सिर्फ ग्रामीण बच्चों को रोजगार के अवसर मिलें, बल्कि राज्य को प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों का भी लाभ मिले।

एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए मंत्री लिंडा ने यह भी संकेत दिया कि झारखंड के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी-निजी भागीदारी (PPP Mode) में भी ऐसे कौशल विकास संस्थानों को बढ़ावा दिया जाएगा।

अंत में, उन्होंने कॉलेज प्रशासन को आश्वस्त किया कि यदि उनका प्रस्ताव ठोस होगा, तो झारखंड सरकार द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। मंत्री ने अपने उद्देश्य को दोहराते हुए कहा, "मेरा उद्देश्य है कि झारखंड का कोई भी बच्चा संसाधनों की कमी के कारण अपने सपनों से समझौता न करे।"

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला विश्व बैंक का प्रतिनिधिमंडल, झारखंड के आर्थिक विकास की सराहना; सहयोग पर बनी सहमति

: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में विश्व बैंक के भारत स्थित कंट्री निदेशक ऑगस्टे तानो कौमे के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान विश्व बैंक ने झारखंड के आर्थिक विकास प्रयासों और खासकर गरीबी उन्मूलन की प्रमुख योजना 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' की सराहना की।

बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्व बैंक के प्रतिनिधिमंडल को राज्य में चल रहे ग्रामीण आर्थिक विकास, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, उत्पादन, कृषि, शिक्षा और प्राकृतिक संसाधनों के क्षेत्र में हो रहे कार्यों सहित विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों और निवेश की संभावनाओं से विस्तार से अवगत कराया।

विश्व बैंक के कंट्री निदेशक श्री ऑगस्टे तानो कौमे और उनकी टीम ने भारत में विश्व बैंक द्वारा समर्थित परियोजनाओं के अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने राज्य सरकार को विकास योजनाओं, कार्यक्रम डिजाइनिंग और उनके क्रियान्वयन तंत्र को मजबूत करने में सहयोग देने की इच्छा व्यक्त की, ताकि राज्य के नागरिकों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके।

इस अवसर पर दोनों पक्षों ने भविष्य में बातचीत को आगे बढ़ाने और रांची में एक संयुक्त चर्चा एवं कार्यशाला आयोजित करने पर भी सहमति जताई। इसका उद्देश्य दोनों पक्षों के बीच सार्थक सहयोग स्थापित करना है।

*फर्जी दस्तावेज़ों से नौकरी पाने वाले शिक्षक के खिलाफ़ FIR दर्ज,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जांच में खुलासा,प्रमाण पत्र निकले फर्जी,मचा हड़कंम्प
*शिक्षा विभाग को आर्थिक क्षति, रिकवरी और सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू*
सुलतानपुर,जनपद सुलतानपुर के कादीपुर विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुरकला में शिक्षक के पद पर कार्यरत गंगा राम पुत्र रामसागर द्वारा फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने का बड़ा मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने एक नहीं बल्कि तीन अलग-अलग वर्षों में विभिन्न जन्मतिथियों और रोल नंबरों के साथ हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होने का फर्जीवाड़ा किया।

शिकायत पर जब शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की तो सामने आया कि गंगाराम ने वर्ष 1999 में जलालपुर,अंबेडकरनगर से हाईस्कूल उत्तीर्ण होने का दावा किया। वर्ष 2004 में फिर से हाइस्कूल पास करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। वर्ष 2005 में भी एक और प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया तीनों प्रमाण पत्रों में जन्मतिथि अलग-अलग थी और परीक्षा बोर्ड भी अलग थे। इतना ही नहीं, संस्कृत शिक्षा परिषद से भी फर्जी अंक पत्र प्रस्तुत किया गया।

ऑनलाइन आवेदन में भी गड़बड़ी जांच में यह भी सामने आया कि नियुक्ति के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन में गंगाराम ने झूठा घोषणा पत्र दिया, जिसमें उसने पहले किसी भी सरकारी सेवा में कार्यरत न होने की बात कही थी, जबकि सच्चाई इसके विपरीत थी। न सेवा सत्यापन, न ही दस्तावेज सत्यापन में मिला समर्थन पूर्व में उसकी सेवा सत्यापन/दस्तावेजों की जांच किसी स्तर पर अनुमोदित नहीं हो पाई थी। जिला स्तरीय समिति ने भी जब साक्ष्यों की पड़ताल की तो फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई।
न्यायालय या किसी सक्षम प्राधिकारी से भी कोई राहत आदेश प्राप्त नहीं किया गया। एफआईआर दर्ज, रिकवरी की तैयारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई संस्तुति पर संबंधित शिक्षक गंगाराम के विरुद्ध कादीपुर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। इसके साथ ही विभागीय स्तर पर उसकी सेवा समाप्ति एवं वेतन की रिकवरी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जांचकर्ता अधिकारियों में शामिल रहे खंड शिक्षा अधिकारी धनपतगंज वरिष्ठ लिपिक/लेखा सहायक विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी प्रशासन सख्त, फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं जिला शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी प्रकार के फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाना अब दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा, और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने किया स्वागत

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। भाजपा नगर मंडल के नवनियुक्त महामंत्री धर्मेंद्र पांड को विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने स्वागत कर उन्हें पराक्रम पुस्तक भेंट की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को युवा भाजपा नेता मोहल्ला अम्बर सराय निवासी धर्मेंद्र पांडेय को भाजपा नगर मंडल का महामंत्री मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर, भारी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाइयां दी।

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पांडेय को भाजपा नगर मंडल का महामंत्री नियुक्त किए जाने पर विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा नगर अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने उनके आवास पर पहुंचकर विश्व हिंदू महासंघ की पुस्तक पराक्रम भेंट की और मुँह मीठा कराया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने धर्मेंद्र पांडे को सनातन धर्म और हिंदू हितों की रक्षा के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया। धर्मेंद्र पांडे के महामंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र के पूर्व विधायक सुनील वर्मा, भाजपा नेता वीरेंद्रपुरी, मनमोहन गुप्ता, मनोज गुप्ता, विवेक शुक्ला, उमंग मेहरोत्रा, विपिन अवस्थी, रवि शाक्य, दिनेश पटेल, ज्ञानेंद्र पांडेय, निर्मल कुमार पांडेय, देवेंद्र मिश्रा, अवधेश शुक्ला, कृष्ण कुमार, शिवम पांडे, वीरेंद्र कुमार सहित भारी संख्या मे लोगों हर्ष व्यक्त किया।

नई डिजिटल एक्सरे मशीन का स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के द्वारा किया गया शुभारम्भ

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई माह से खराब पड़ी एक्स-रे मशीन के स्थान पर नई डिजिटल एक्सरे मशीन का स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के द्वारा किया गया शुभारंभ। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने मरीज संदीप के पैर का एक्स-रे करके नई डिजिटल मशीन का शुभारंभ किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि विगत तीन माह से एक्स-रे मशीन के खराब हो जाने के कारण मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स रे का लाभ नहीं मिल पा रहा था, जिसके चलते मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी और बाहर प्राइवेट स्थानों पर एक्स-रे कराना पडता था, अब नयी डिजिटल एक्सरे मशीन के आ जाने से मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही एक्सप्रेस सुविधा उपलब्ध हो गई है और उन्हें अब बाहर नहीं भटकना पड़ेगा व मरीज को उसके मोबाइल पर एक्स-रे रिपोर्ट मिल जाएगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से आफताब आलम एक्स-राय टेक्निशियन, प्रदीप निषाद, गौरव सक्सेना, बीपीएम, मनोज वर्मा बीसीपीएम, अखिलेश पांडे यूनिसेफ, फार्मासिस्ट दिनेश गुप्ता, व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

बुलंदशहर स्याना हिंसा मामला: 39 दोषी करार, 5 पर हत्या का आरोप तय, 1 अगस्त को होगा सजा का ऐलान

बुलंदशहर। बहुचर्चित स्याना हिंसा कांड और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या मामले में एडीजे-12 न्यायाधीश गोपाल जी की अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने इस मामले में नामजद 39 आरोपियों को दोषी करार दिया है, जिनमें 5 को इंस्पेक्टर की हत्या का दोषी माना गया है, जबकि अन्य 33 को बलवा, फायरिंग (धारा 307), शासकीय कार्य में बाधा, व अन्य गंभीर धाराओं में दोषी पाया गया है। कोर्ट ने सभी दोषियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। अब 1 अगस्त को सजा का ऐलान किया जाएगा।

हत्या के दोषी घोषित हुए ये पांच आरोपी: प्रशांत नट, डेविड, जोनी, राहुल और लोकेंद्र उर्फ मामा है। मालूम हो कि इस हिंसक घटना के दौरान 3 दिसंबर 2018 को स्याना में कथित गोवंश हत्या को लेकर उपद्रव हुआ था। इसमें थाना प्रभारी सुबोध सिंह की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। भीड़ ने थाने पर हमला किया और आगजनी की थी।

चार्जशीट में थे कुल 44 नाम

इस केस में पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में कुल 44 नाम शामिल थे, जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है, जबकि एक बाल अपचारी को छोड़ बाकी सभी 39 आरोपी दोषी करार दिए गए हैं।

कोर्ट का फैसला –

“यह मामला न केवल एक पुलिस अधिकारी की हत्या का है, बल्कि कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देने का भी है। भीड़ द्वारा सुनियोजित हिंसा और हत्या लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है।”

इस ऐतिहासिक फैसले से सुबोध सिंह के परिजन व सहयोगियों को आंशिक न्याय की उम्मीद जगी है। अब 1 अगस्त को कोर्ट यह तय करेगा कि दोषियों को कितनी सजा दी जाएगी।

मां विंध्यवासिनी विदेश्वरी वार्षिकोत्सव समिति का वार्षिक आयोजन में उमड़े श्रद्धालु


संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर/ विंध्याचल। श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि नागपंचमी पर देवी दरबार में पूरी रात भक्ति के बयार बहती रही। श्री नाग पंचमी वार्षिकोत्सव पूजन समिति के वार्षिक आयोजन के तहत मंदिर में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। समिति के द्वारा मां के चारों पहर के भाव श्रृंगार पूजन सहित विशाल भंडारे भंडारे का आयोजन भी किया गया। तरह-तरह के पुष्पों रंग बिरंगी लाइटें से की गई सजावट एक अलौकिक छटा बिखेर रही थी। माता के प्रांगण में आयोजित भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र एवं समिति के संस्थापक पंडित ईश्वर दंत त्रिपाठी महाराज ने संयुक्त रूप से मां के पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

भव्य देवी जागरण कार्यक्रम प्रथम प्रस्तुति गायक सुशील कुमार मौर्य पागल ने गणेश वंदना पधारो हे गणपति, एवं बम बम लहरी शिव शिव लहरी सहित कई अन्य भजन प्रस्तुत किया भजन गायिका कागज लाडली मुगलसराय ने निमिया के डार मैया झुलेली झुलनवा, बाड़ी शेर पर सवार रूपवा मनवा मोहत बा, स्थानीय भजन गायक सुमित कुमार द्विवेदी ने शेर पर सवार होके आ जा शेरावाली अन्य भजन प्रस्तुत की लाल रंग की चुनरिया सोहे मैया ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है लोक गायक रत्नेश दूबे प्रयागराज ने भावपूर्ण रचना प्रस्तुत करते हुए एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया जिसमें मुख्य रूप से राम आएंगे घर सजाएंगे,आदि सहित भजनों पर मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में बैठे श्रोतागढ़ रात भर भक्ति के रसधार में डूबे रहे समिति की ओर से सभी कलाकारों एवं मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया संचालन भजन गायक सुनील पागल ने किया। 

समिति के संस्थापक पंडित ईश्वर दंत त्रिपाठी ने बताया कि विगत 26 वर्षों से संस्था की ओर से प्रत्येक नाग पंचमी तिथि पर मां की चारों पहर की आरती, प्रसाद वितरण एवं भव्य देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तथा वर्षा ऋतु संगीत समारोह मास का शुभारंभ नाग पंचमी तिथि से होते हैं जो समिति की ओर से इसका शुभारंभ किया गया। इस दौरान मां विंध्यवासिनी देवी माता के श्रृगारिया पंडित रघुवर दयाल उपाध्याय, आशीष उपाध्याय,अभिनेश द्विवेदी, चंदन द्विवेदी रोहित त्रिपाठी मीडिया प्रभारी संतोष कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

स्मृति समारोह में अमर साहित्यकारों को दी गई श्रद्धांजलि


* संगोष्ठी में गूंजे तुलसी, प्रेमचंद, गुलेरी और आचार्य परशुराम चतुर्वेदी के विचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा बुधवार को लखनऊ के हिन्दी भवन स्थित निराला सभागार में गोस्वामी तुलसीदास, आचार्य परशुराम चतुर्वेदी, उपन्यास सम्राट प्रेमचंद और कथा सम्राट चंद्रधर शर्मा गुलेरी की स्मृति में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती की वंदना और वाणी वंदना के साथ हुई।
कार्यक्रम में डॉ. हरिशंकर मिश्र, असित चतुर्वेदी, नरेन्द्र भूषण और डॉ. अलका पाण्डेय मुख्य वक्ता रहे, जिनका स्वागत संस्थान की प्रधान संपादक डॉ. अमिता दुबे ने स्मृति चिह्न भेंट कर किया। डॉ. मिश्र ने तुलसीदास को “प्रेरणा पुरुष” बताते हुए उनके लोकमंगलकारी साहित्य और संतत्व की महिमा को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “तुलसी का साहित्य गंगा की तरह कल्याणकारी है।”
असित चतुर्वेदी ने आचार्य परशुराम चतुर्वेदी की संत साहित्य पर अमूल्य शोध की चर्चा करते हुए उन्हें “साहित्य साधना में लीन वकील” बताया और उनकी प्रसिद्ध कृति ‘उत्तरी भारत की संत परंपरा’ का उल्लेख किया। प्रेमचंद पर बोलते हुए नरेन्द्र भूषण ने कहा कि उनका साहित्य आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने गोदान, गबन, सेवासदन, कायाकल्प जैसी कालजयी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक बदलाव की नींव रखी।
डॉ. अलका पाण्डेय ने चंद्रधर शर्मा गुलेरी की रचना ‘उसने कहा था’ की विशिष्टता बताते हुए उन्हें हिंदी कहानी विधा का शिल्पी कहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. पूनम श्रीवास्तव और उनकी टीम द्वारा तुलसी रचनाओं पर संगीतमय प्रस्तुति दी गई। डॉ. अमिता दुबे ने सभी वक्ताओं, साहित्यप्रेमियों और मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।
सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 का शुभारंभ: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ में दो दिवसीय सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 का शुभारंभ किया। यह आयोजन मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा) के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य है युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाना।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ‘यू.पी. मार्ट’ पोर्टल का उद्घाटन किया, जो व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए आवश्यक संसाधनों, जानकारी और आपूर्तिकर्ताओं की सीधी पहुँच उपलब्ध कराएगा। उन्होंने एक्सपो में लगे फ्रेंचाइज़ी, बिजनेस ऑन व्हील्स, और मशीनरी ब्रांड्स के स्टॉल्स का अवलोकन किया।
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने बताया कि योजना के तहत अब तक 67,897 युवाओं को ₹2,751.82 करोड़ का ऋण दिया जा चुका है। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 39,223 युवाओं को ₹1,607.81 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। योजना के तहत 21 से 40 वर्ष की आयु के प्रशिक्षित युवाओं को ₹5 लाख तक का ब्याजमुक्त, गारंटीमुक्त ऋण और 10% तक का अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।
कॉन्क्लेव में 150 से अधिक फ्रेंचाइज़ी ब्रांड्स, 75 मशीनरी आपूर्तिकर्ता, 50 मोबाइल बिजनेस मॉडल्स, 25 बैंक, और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों ने भाग लिया। कई एमओयू भी हस्ताक्षरित हुए। कार्यक्रम में योजना के 10 लाभार्थियों को चेक, और 12 को लेटर ऑफ कन्सेंट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सफल उद्यमियों ने प्रेरक कहानियाँ साझा कीं, और विशेषज्ञों ने पैनल चर्चा के माध्यम से व्यवसाय प्रारंभ करने, विपणन, नवाचार और वित्तीय प्रबंधन पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया। इस दो दिवसीय आयोजन में प्रदेशभर से आए 5,000 युवाओं ने भाग लिया और स्वरोजगार की संभावनाओं को नज़दीक से देखा व अपनाने की प्रेरणा ली। सरकार ने इसे युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत भागीदारी देने वाला कदम बताया है।
झारखंड आतंकी संगठनों की शरणस्थली बन रहा है: बाबूलाल मरांडी; मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग

रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष, बाबूलाल मरांडी ने चिंता व्यक्त की है कि झारखंड धीरे-धीरे आतंकी संगठनों की शरणस्थली बनता जा रहा है। उन्होंने हाल ही में गुजरात एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) द्वारा बेंगलुरु से गिरफ्तार की गई संदिग्ध महिला आतंकी शमा परवीन के झारखंड के कोडरमा जिले से सीधे संबंध सामने आने को बेहद गंभीर बताया है।

मरांडी ने कहा कि एटीएस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि शमा अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) जैसे खतरनाक आतंकी संगठन से जुड़ी थी और सोशल मीडिया के जरिए आतंकी विचारधारा का प्रचार कर रही थी। उन्होंने बताया कि शमा मूल रूप से कोडरमा की रहने वाली है और पिछले कुछ वर्षों से हैदराबाद होते हुए बेंगलुरु में अपने भाई के साथ रह रही थी। मरांडी के अनुसार, यह गिरफ्तारी झारखंड में पनप रहे आतंकी नेटवर्क की एक और कड़ी को उजागर करती है।

भाजपा नेता ने बीते वर्षों में रांची, जमशेदपुर, लोहरदगा और हजारीबाग जैसे जिलों से भी आतंकी गतिविधियों और संदिग्ध गिरफ्तारियों की खबरों का जिक्र किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं पूरे राज्य की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं।

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे पुलिस को निर्देश दें कि राज्य में फल-फूल रहे सभी आतंकी नेटवर्क को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने चान्हों नर्सिंग कॉलेज का किया निरीक्षण, PPP मोड पर कौशल विकास को बढ़ावा देने का किया ऐलान

रांची: झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने बुधवार, 30 जुलाई 2025 को रांची के चान्हों प्रखंड स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर कॉलेज के संचालन, आधारभूत संरचना और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।

निरीक्षण के क्रम में मंत्री लिंडा ने कॉलेज परिसर की कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और छात्रावास सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी शैक्षणिक और बुनियादी आवश्यकताओं से जुड़ी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया, ताकि उन्हें बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके।

मंत्री लिंडा ने कॉलेज प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि यह कैंपस अत्यंत सुव्यवस्थित और संसाधनों से परिपूर्ण है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस सुविधा का समुचित उपयोग करते हुए मेडिकल शिक्षा से जुड़े विभिन्न व्यावसायिक कोर्स, जैसे नर्सिंग (ANM, GNM) की शुरुआत की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को अत्यधिक लाभ मिलेगा और वे एएनएम व जीएनएम बनकर राज्य तथा देश की सेवा कर सकेंगी।

श्री लिंडा ने कॉलेज प्रबंधन से इस दिशा में विस्तृत योजना बनाकर विभाग को प्रस्ताव भेजने को कहा। उन्होंने जोर दिया कि विभाग की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण मेडिकल शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है, जिससे न सिर्फ ग्रामीण बच्चों को रोजगार के अवसर मिलें, बल्कि राज्य को प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों का भी लाभ मिले।

एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए मंत्री लिंडा ने यह भी संकेत दिया कि झारखंड के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी-निजी भागीदारी (PPP Mode) में भी ऐसे कौशल विकास संस्थानों को बढ़ावा दिया जाएगा।

अंत में, उन्होंने कॉलेज प्रशासन को आश्वस्त किया कि यदि उनका प्रस्ताव ठोस होगा, तो झारखंड सरकार द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। मंत्री ने अपने उद्देश्य को दोहराते हुए कहा, "मेरा उद्देश्य है कि झारखंड का कोई भी बच्चा संसाधनों की कमी के कारण अपने सपनों से समझौता न करे।"

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला विश्व बैंक का प्रतिनिधिमंडल, झारखंड के आर्थिक विकास की सराहना; सहयोग पर बनी सहमति

: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में विश्व बैंक के भारत स्थित कंट्री निदेशक ऑगस्टे तानो कौमे के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान विश्व बैंक ने झारखंड के आर्थिक विकास प्रयासों और खासकर गरीबी उन्मूलन की प्रमुख योजना 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' की सराहना की।

बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्व बैंक के प्रतिनिधिमंडल को राज्य में चल रहे ग्रामीण आर्थिक विकास, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, उत्पादन, कृषि, शिक्षा और प्राकृतिक संसाधनों के क्षेत्र में हो रहे कार्यों सहित विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों और निवेश की संभावनाओं से विस्तार से अवगत कराया।

विश्व बैंक के कंट्री निदेशक श्री ऑगस्टे तानो कौमे और उनकी टीम ने भारत में विश्व बैंक द्वारा समर्थित परियोजनाओं के अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने राज्य सरकार को विकास योजनाओं, कार्यक्रम डिजाइनिंग और उनके क्रियान्वयन तंत्र को मजबूत करने में सहयोग देने की इच्छा व्यक्त की, ताकि राज्य के नागरिकों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके।

इस अवसर पर दोनों पक्षों ने भविष्य में बातचीत को आगे बढ़ाने और रांची में एक संयुक्त चर्चा एवं कार्यशाला आयोजित करने पर भी सहमति जताई। इसका उद्देश्य दोनों पक्षों के बीच सार्थक सहयोग स्थापित करना है।

*फर्जी दस्तावेज़ों से नौकरी पाने वाले शिक्षक के खिलाफ़ FIR दर्ज,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जांच में खुलासा,प्रमाण पत्र निकले फर्जी,मचा हड़कंम्प
*शिक्षा विभाग को आर्थिक क्षति, रिकवरी और सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू*
सुलतानपुर,जनपद सुलतानपुर के कादीपुर विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुरकला में शिक्षक के पद पर कार्यरत गंगा राम पुत्र रामसागर द्वारा फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने का बड़ा मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने एक नहीं बल्कि तीन अलग-अलग वर्षों में विभिन्न जन्मतिथियों और रोल नंबरों के साथ हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होने का फर्जीवाड़ा किया।

शिकायत पर जब शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की तो सामने आया कि गंगाराम ने वर्ष 1999 में जलालपुर,अंबेडकरनगर से हाईस्कूल उत्तीर्ण होने का दावा किया। वर्ष 2004 में फिर से हाइस्कूल पास करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। वर्ष 2005 में भी एक और प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया तीनों प्रमाण पत्रों में जन्मतिथि अलग-अलग थी और परीक्षा बोर्ड भी अलग थे। इतना ही नहीं, संस्कृत शिक्षा परिषद से भी फर्जी अंक पत्र प्रस्तुत किया गया।

ऑनलाइन आवेदन में भी गड़बड़ी जांच में यह भी सामने आया कि नियुक्ति के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन में गंगाराम ने झूठा घोषणा पत्र दिया, जिसमें उसने पहले किसी भी सरकारी सेवा में कार्यरत न होने की बात कही थी, जबकि सच्चाई इसके विपरीत थी। न सेवा सत्यापन, न ही दस्तावेज सत्यापन में मिला समर्थन पूर्व में उसकी सेवा सत्यापन/दस्तावेजों की जांच किसी स्तर पर अनुमोदित नहीं हो पाई थी। जिला स्तरीय समिति ने भी जब साक्ष्यों की पड़ताल की तो फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई।
न्यायालय या किसी सक्षम प्राधिकारी से भी कोई राहत आदेश प्राप्त नहीं किया गया। एफआईआर दर्ज, रिकवरी की तैयारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई संस्तुति पर संबंधित शिक्षक गंगाराम के विरुद्ध कादीपुर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। इसके साथ ही विभागीय स्तर पर उसकी सेवा समाप्ति एवं वेतन की रिकवरी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जांचकर्ता अधिकारियों में शामिल रहे खंड शिक्षा अधिकारी धनपतगंज वरिष्ठ लिपिक/लेखा सहायक विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी प्रशासन सख्त, फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं जिला शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी प्रकार के फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाना अब दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा, और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने किया स्वागत

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। भाजपा नगर मंडल के नवनियुक्त महामंत्री धर्मेंद्र पांड को विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने स्वागत कर उन्हें पराक्रम पुस्तक भेंट की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को युवा भाजपा नेता मोहल्ला अम्बर सराय निवासी धर्मेंद्र पांडेय को भाजपा नगर मंडल का महामंत्री मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर, भारी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाइयां दी।

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पांडेय को भाजपा नगर मंडल का महामंत्री नियुक्त किए जाने पर विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा नगर अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने उनके आवास पर पहुंचकर विश्व हिंदू महासंघ की पुस्तक पराक्रम भेंट की और मुँह मीठा कराया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने धर्मेंद्र पांडे को सनातन धर्म और हिंदू हितों की रक्षा के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया। धर्मेंद्र पांडे के महामंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र के पूर्व विधायक सुनील वर्मा, भाजपा नेता वीरेंद्रपुरी, मनमोहन गुप्ता, मनोज गुप्ता, विवेक शुक्ला, उमंग मेहरोत्रा, विपिन अवस्थी, रवि शाक्य, दिनेश पटेल, ज्ञानेंद्र पांडेय, निर्मल कुमार पांडेय, देवेंद्र मिश्रा, अवधेश शुक्ला, कृष्ण कुमार, शिवम पांडे, वीरेंद्र कुमार सहित भारी संख्या मे लोगों हर्ष व्यक्त किया।

नई डिजिटल एक्सरे मशीन का स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के द्वारा किया गया शुभारम्भ

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई माह से खराब पड़ी एक्स-रे मशीन के स्थान पर नई डिजिटल एक्सरे मशीन का स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के द्वारा किया गया शुभारंभ। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने मरीज संदीप के पैर का एक्स-रे करके नई डिजिटल मशीन का शुभारंभ किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि विगत तीन माह से एक्स-रे मशीन के खराब हो जाने के कारण मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स रे का लाभ नहीं मिल पा रहा था, जिसके चलते मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी और बाहर प्राइवेट स्थानों पर एक्स-रे कराना पडता था, अब नयी डिजिटल एक्सरे मशीन के आ जाने से मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही एक्सप्रेस सुविधा उपलब्ध हो गई है और उन्हें अब बाहर नहीं भटकना पड़ेगा व मरीज को उसके मोबाइल पर एक्स-रे रिपोर्ट मिल जाएगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से आफताब आलम एक्स-राय टेक्निशियन, प्रदीप निषाद, गौरव सक्सेना, बीपीएम, मनोज वर्मा बीसीपीएम, अखिलेश पांडे यूनिसेफ, फार्मासिस्ट दिनेश गुप्ता, व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

बुलंदशहर स्याना हिंसा मामला: 39 दोषी करार, 5 पर हत्या का आरोप तय, 1 अगस्त को होगा सजा का ऐलान

बुलंदशहर। बहुचर्चित स्याना हिंसा कांड और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या मामले में एडीजे-12 न्यायाधीश गोपाल जी की अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने इस मामले में नामजद 39 आरोपियों को दोषी करार दिया है, जिनमें 5 को इंस्पेक्टर की हत्या का दोषी माना गया है, जबकि अन्य 33 को बलवा, फायरिंग (धारा 307), शासकीय कार्य में बाधा, व अन्य गंभीर धाराओं में दोषी पाया गया है। कोर्ट ने सभी दोषियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। अब 1 अगस्त को सजा का ऐलान किया जाएगा।

हत्या के दोषी घोषित हुए ये पांच आरोपी: प्रशांत नट, डेविड, जोनी, राहुल और लोकेंद्र उर्फ मामा है। मालूम हो कि इस हिंसक घटना के दौरान 3 दिसंबर 2018 को स्याना में कथित गोवंश हत्या को लेकर उपद्रव हुआ था। इसमें थाना प्रभारी सुबोध सिंह की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। भीड़ ने थाने पर हमला किया और आगजनी की थी।

चार्जशीट में थे कुल 44 नाम

इस केस में पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में कुल 44 नाम शामिल थे, जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है, जबकि एक बाल अपचारी को छोड़ बाकी सभी 39 आरोपी दोषी करार दिए गए हैं।

कोर्ट का फैसला –

“यह मामला न केवल एक पुलिस अधिकारी की हत्या का है, बल्कि कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देने का भी है। भीड़ द्वारा सुनियोजित हिंसा और हत्या लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है।”

इस ऐतिहासिक फैसले से सुबोध सिंह के परिजन व सहयोगियों को आंशिक न्याय की उम्मीद जगी है। अब 1 अगस्त को कोर्ट यह तय करेगा कि दोषियों को कितनी सजा दी जाएगी।

मां विंध्यवासिनी विदेश्वरी वार्षिकोत्सव समिति का वार्षिक आयोजन में उमड़े श्रद्धालु


संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर/ विंध्याचल। श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि नागपंचमी पर देवी दरबार में पूरी रात भक्ति के बयार बहती रही। श्री नाग पंचमी वार्षिकोत्सव पूजन समिति के वार्षिक आयोजन के तहत मंदिर में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। समिति के द्वारा मां के चारों पहर के भाव श्रृंगार पूजन सहित विशाल भंडारे भंडारे का आयोजन भी किया गया। तरह-तरह के पुष्पों रंग बिरंगी लाइटें से की गई सजावट एक अलौकिक छटा बिखेर रही थी। माता के प्रांगण में आयोजित भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र एवं समिति के संस्थापक पंडित ईश्वर दंत त्रिपाठी महाराज ने संयुक्त रूप से मां के पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

भव्य देवी जागरण कार्यक्रम प्रथम प्रस्तुति गायक सुशील कुमार मौर्य पागल ने गणेश वंदना पधारो हे गणपति, एवं बम बम लहरी शिव शिव लहरी सहित कई अन्य भजन प्रस्तुत किया भजन गायिका कागज लाडली मुगलसराय ने निमिया के डार मैया झुलेली झुलनवा, बाड़ी शेर पर सवार रूपवा मनवा मोहत बा, स्थानीय भजन गायक सुमित कुमार द्विवेदी ने शेर पर सवार होके आ जा शेरावाली अन्य भजन प्रस्तुत की लाल रंग की चुनरिया सोहे मैया ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है लोक गायक रत्नेश दूबे प्रयागराज ने भावपूर्ण रचना प्रस्तुत करते हुए एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया जिसमें मुख्य रूप से राम आएंगे घर सजाएंगे,आदि सहित भजनों पर मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में बैठे श्रोतागढ़ रात भर भक्ति के रसधार में डूबे रहे समिति की ओर से सभी कलाकारों एवं मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया संचालन भजन गायक सुनील पागल ने किया। 

समिति के संस्थापक पंडित ईश्वर दंत त्रिपाठी ने बताया कि विगत 26 वर्षों से संस्था की ओर से प्रत्येक नाग पंचमी तिथि पर मां की चारों पहर की आरती, प्रसाद वितरण एवं भव्य देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तथा वर्षा ऋतु संगीत समारोह मास का शुभारंभ नाग पंचमी तिथि से होते हैं जो समिति की ओर से इसका शुभारंभ किया गया। इस दौरान मां विंध्यवासिनी देवी माता के श्रृगारिया पंडित रघुवर दयाल उपाध्याय, आशीष उपाध्याय,अभिनेश द्विवेदी, चंदन द्विवेदी रोहित त्रिपाठी मीडिया प्रभारी संतोष कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

स्मृति समारोह में अमर साहित्यकारों को दी गई श्रद्धांजलि


* संगोष्ठी में गूंजे तुलसी, प्रेमचंद, गुलेरी और आचार्य परशुराम चतुर्वेदी के विचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा बुधवार को लखनऊ के हिन्दी भवन स्थित निराला सभागार में गोस्वामी तुलसीदास, आचार्य परशुराम चतुर्वेदी, उपन्यास सम्राट प्रेमचंद और कथा सम्राट चंद्रधर शर्मा गुलेरी की स्मृति में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती की वंदना और वाणी वंदना के साथ हुई।
कार्यक्रम में डॉ. हरिशंकर मिश्र, असित चतुर्वेदी, नरेन्द्र भूषण और डॉ. अलका पाण्डेय मुख्य वक्ता रहे, जिनका स्वागत संस्थान की प्रधान संपादक डॉ. अमिता दुबे ने स्मृति चिह्न भेंट कर किया। डॉ. मिश्र ने तुलसीदास को “प्रेरणा पुरुष” बताते हुए उनके लोकमंगलकारी साहित्य और संतत्व की महिमा को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “तुलसी का साहित्य गंगा की तरह कल्याणकारी है।”
असित चतुर्वेदी ने आचार्य परशुराम चतुर्वेदी की संत साहित्य पर अमूल्य शोध की चर्चा करते हुए उन्हें “साहित्य साधना में लीन वकील” बताया और उनकी प्रसिद्ध कृति ‘उत्तरी भारत की संत परंपरा’ का उल्लेख किया। प्रेमचंद पर बोलते हुए नरेन्द्र भूषण ने कहा कि उनका साहित्य आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने गोदान, गबन, सेवासदन, कायाकल्प जैसी कालजयी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक बदलाव की नींव रखी।
डॉ. अलका पाण्डेय ने चंद्रधर शर्मा गुलेरी की रचना ‘उसने कहा था’ की विशिष्टता बताते हुए उन्हें हिंदी कहानी विधा का शिल्पी कहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. पूनम श्रीवास्तव और उनकी टीम द्वारा तुलसी रचनाओं पर संगीतमय प्रस्तुति दी गई। डॉ. अमिता दुबे ने सभी वक्ताओं, साहित्यप्रेमियों और मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।
सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 का शुभारंभ: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ में दो दिवसीय सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 का शुभारंभ किया। यह आयोजन मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा) के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य है युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाना।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ‘यू.पी. मार्ट’ पोर्टल का उद्घाटन किया, जो व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए आवश्यक संसाधनों, जानकारी और आपूर्तिकर्ताओं की सीधी पहुँच उपलब्ध कराएगा। उन्होंने एक्सपो में लगे फ्रेंचाइज़ी, बिजनेस ऑन व्हील्स, और मशीनरी ब्रांड्स के स्टॉल्स का अवलोकन किया।
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने बताया कि योजना के तहत अब तक 67,897 युवाओं को ₹2,751.82 करोड़ का ऋण दिया जा चुका है। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 39,223 युवाओं को ₹1,607.81 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। योजना के तहत 21 से 40 वर्ष की आयु के प्रशिक्षित युवाओं को ₹5 लाख तक का ब्याजमुक्त, गारंटीमुक्त ऋण और 10% तक का अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।
कॉन्क्लेव में 150 से अधिक फ्रेंचाइज़ी ब्रांड्स, 75 मशीनरी आपूर्तिकर्ता, 50 मोबाइल बिजनेस मॉडल्स, 25 बैंक, और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों ने भाग लिया। कई एमओयू भी हस्ताक्षरित हुए। कार्यक्रम में योजना के 10 लाभार्थियों को चेक, और 12 को लेटर ऑफ कन्सेंट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सफल उद्यमियों ने प्रेरक कहानियाँ साझा कीं, और विशेषज्ञों ने पैनल चर्चा के माध्यम से व्यवसाय प्रारंभ करने, विपणन, नवाचार और वित्तीय प्रबंधन पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया। इस दो दिवसीय आयोजन में प्रदेशभर से आए 5,000 युवाओं ने भाग लिया और स्वरोजगार की संभावनाओं को नज़दीक से देखा व अपनाने की प्रेरणा ली। सरकार ने इसे युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत भागीदारी देने वाला कदम बताया है।