Jehanabad

9 hours ago

जहानाबाद जिले से अरुण कुमार आजाद ,सूर्यदेव यादव,उर्मिला देवी तथा पूनम देवी निर्विरोध बिस्कोमान के बने प्रतिनिधि

जहानाबाद नव निर्वाचित के प्रतिनिधि ने कहा बिस्कोमान को सहकारी सिद्धांतों पर आधारित एक पारदर्शी और मजबूत संगठन बनाएंगे।विस्कोमान की जिला स्तरीय डेलीगेट्स (प्रतिनिधि) मतदाता के रूप में धरहरा गांव निवासी सह पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव यादव को निर्वाचित घोषित किया गया है। वही अरुण कुमार आजाद कोल्ड स्टोर जहानाबाद से प्रतिनिधि , उर्मिला देवी कोल्ड स्टोर धोषी से प्रतिनिधि,, पुनम देवी व्यापार मंडल जहानाबाद,से प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित धोषीत किया गया। सभी श्रेणी बी से संस्था की उपविधि 20 के तहत निर्वाचित हुए। निर्वाचित होने पर सभी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इस सम्मान के लिए जिला सहकारिता परिवार को धन्यवाद देतें हैं। साथ हीं में इस सम्मान और विश्वास के लिए आभारी हूं। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य सहकारी क्षेत्र को मजबूत करना और किसान एवं छोटे व्यवसिययों को अधिक समर्थन देना है। हम विस्कोमान को सहकारी सिद्धांतों पर आधारित एक पारदर्शी और मजबूत संगठन बनाएगे। बधाई देने वालों में स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर प्रधान महासचिव परमहंस राय. पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव, अवधेश यादव आदि शामिल है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Gaya

9 hours ago

गया के जिलाधिकारी ने हीटवेव (लू) से बचाव संबंधित अधिकारियों के साथ किए बैठक, 100 बेड सेपरेट हीटवेव का स्पेशल वार्ड घोषित करने का निर्देश

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में हीटवेव (लू) से बचाव संबंधी समीक्षा बैठक जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक में हीटवेव (लू) से बचाव हेतु आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त, गया नगर निगम को निर्देश दिया गया की जहां भी पियाऊ/चापाकाल बंद पड़े हैं, उन्हें यथाशीघ्र चालू करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही रैन बसेरा में कूलर, शुद्ध पेयजल, ओआरएस, इत्यादि पर्याप्त मात्रा में रखना सुनिश्चित करेंगे। 

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नगर पंचायत को निर्देश दिया की नगर निगम, नगर निकाय क्षेत्र के वार्ड पार्षद, मुखिया के साथ हिट वेव से बचाव से संबंधित बैठक करना सुनिश्चित करेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित उपचार किया जा सके। 

बैठक में सिविल सर्जन को आदेश दिया गया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर विशेष हिटवेव वार्ड आरक्षित करना सुरक्षित करेंगे, जहां कूलर, पेयजल, ओआरएस, जीवन रक्षक दवाइयां इत्यादि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखेंगे। साथ ही जिले में उपलब्ध सभी एंबुलेंस को सुचारू करते हुए सभी प्रखंडों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की सभी आशा, एएनएम, सेविका, सहायिका, जीविका दीदी तथा प्रखंड के शिक्षकों को रोस्टरवार हीटवेव से सुरक्षा व बचाव से संबंधित प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। 

हीटवेव समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने अधीक्षक मगध मेडिकल अस्पताल को निर्देश दिए कि एयर कंडीशन सहित कम से कम 100 बेड सेपरेट रखते हुए हीटवेव का स्पेशल वार्ड घोषित करें। हीटवेव के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एस०ओ०पी० के तहत एक चेक लिस्ट बनाए, उसी के अनुरूप सभी तैयारियां को सुनिश्चित करवाएं। सभी प्रकार की दवाएं एवं उपचार सामग्री मौजूद रखें। डीप फ्रीजर एवं आइसबॉक्स हर हाल में मौजूद रखें।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से यह सुनिश्चित कराएं की सभी सरकारी अस्पतालों में हीटवेव संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण रखे। आइस बॉक्स, ओ आर एस तथा अन्य महत्वपूर्ण दवाई उपलब्ध रखें।

जिला पदाधिकारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कैटल टफ को चालू हालत में रखना सुनिश्चित करें ताकि पशुओं को पानी मिल सके।

अग्निकांड के समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को निर्देश दिए कि यदि किसी क्षेत्र में अग्निकांड की घटना होती है, तो उसे तुरंत बाद ही पीड़ित लोगों को रहने की व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था के साथ-साथ पॉलिथीन सीट तथा मुआवजा का वितरण 24 घंटे के अंदर करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी फायर ब्रिगेड की वाहनों को दुरुस्त रखते हुए कहीं से अगलगी की सूचना आने पर तुरंत रिस्पॉन्ड करेंगे।

जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता (आपदा) तथा प्रभारी पदाधिकारी, आपदा को निर्देश दिया की हीटवेव (लू) से बचाव हेतु "क्या करें, क्या न करें" से संबंधित पैंपलेट का वितरण पंचायत स्तर पर करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया जिलावासियों से अपील किया है कि आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी तथा नीचे बताए गए उपायों का पालन कर गर्म हवाओं/लू के बुरे प्रभाव से बचे। बिना जरूरी कार्यों के घर से बाहर ना निकले। धूप में निकलने के दौरान अपने माथे पर तौलिया या टोपी अनिवार्य रूप से पहने।

गर्म हवाएं एवं लू से सुरक्षा के उपाय

क्या करें:-

● जितनी बार हो सके पानी पियें, बार-बार पानी पियें। 

● सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें।

● जब भी बाहर धूप में जायें यथा संभव हल्के रंग के ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहने। धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें। गमछे या टोपी से अपने सिर को ढक के रखें व हमेशा जूता या चप्पल पहने।

● हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे- तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का अधिक से अधिक सेवन करें।

● घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवन करें।

● अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना, सौंफ तथा खस को भी शामिल करें।

● स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान और आगामी तापमान के परिवर्तन के बारे में विभिन्न विश्वसनीय सूत्रों से लगातार जानकारियां लेते रहें।

● अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या न करें 

● जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।

● अधिक तापमान में बहुत अधिक शारीरिक श्रम न करें।

● चाय, कॉफी जैसे गर्म पेय तथा जर्दा तंबाकू आदि मादक पदार्थों का सेवन कम से कम अथवा न करें।

● ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन जैसे- मांस, अंडा व सूखे मेवे, जो शारीरिक ताप को बढ़ाते है, का सेवन कम करें अथवा न करें।

● यदि व्यक्ति गर्मी यां लू के कारण उल्टियां करें या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने-पीने को न दें।

● बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें।

लू लगने पर क्या करें

● लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें। अगर उसके शरीर पर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें।

● लू लगे व्यक्ति का शरीर ठंडे गीले कपड़े से पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं।

● उसके शरीर के तापमान को कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें।

● उसके गर्दन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें।

● उस व्यक्ति को ओ.आर. एस./नींबू-पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ या शरबत पीने को दें, जो शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके। 

● लू लगे व्यक्ति की हालत में यदि एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।

बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, एडीएम (राजस्व, आपदा), सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh

10 hours ago

महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा का BJP पर वार, कहा- कहीं भी भाजपा की लहर नहीं, 400 पार का दावा झूठा, प्रधानमंत्री पर लगाया ये बड़ा आरोप

रायपुर- महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा छत्तीसगढ़ के 3 दिवसीय दौरे पर है. आज राजधानी रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अलका लांबा ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आज देश में दूसरे चरण का चुनाव है. छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सभी घर से निकलकर वोट जरूर करें. साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अलका लांबा ने कहा, कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है. 400 पार का दावा झूठ साबित होगा. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री पर बम फेंकने का भी आरोप लगाया है. 

छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कोरबा लोकसभा का दौरा है. लगभग 22 राज्यों में दौरा हुआ है. दक्षिण केरला में आज 20 की 20 सीटों पर वोट हो रहा है. गोवा, असम और गुवाहाटी की चुनाव के लिए प्रचार जारी है. कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है. 400 पार का नारा सफल नहीं हो रहा है. पूरे देश में भाजपा की कोई लहर नहीं है. 400 पार का दावा झूठ साबित होगा.

अलका लांबा ने कहा कि 10 साल अन्याय और तानाशाही का काल रहा. बंद कमरे में भाजपा ने घोषणा पत्र बनाया. कांग्रेस की घोषणा पत्र 10,000 किलोमीटर की यात्रा से निकली. महिला, किसान, युवा, मजदूर सबकी सुनकर घोषणा पत्र तैयार किया गया है. राजस्थान में बीजेपी को भारी नुकसान हो रहा है. कांग्रेस 5 न्याय, 25 गारंटी पर चुनाव लड़ रही है. प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं कि इन मुद्दों पर बात कर सकें. इसलिए झूठ से जानता को भ्रमित कर रहे.

महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, इंडिया एलायंस मजबूती के साथ मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है. 180 से 200 सीटों तक भाजपा को रोकने में हम कामयाब हो जाएंगे. भाजपा और आरएसएस की हिम्मत नहीं हो रही की वह चुनाव लड़ें.

किसानों के आंदोलन और देश में बेरोजगारी पर अलका लांबा ने कहा, किसान आज भी आंदोलन कर रहे हैं. किसान घायल हैं और न्याय मांग रहे हैं. बेरोजगारी ने आज 45 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए.

अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने कहा कि कफन में शाहिद दफन होता था, परिजनों को पेंशन मिलता था. अग्निवीर योजना की ठेके पर भर्ती की जाती थी. पंजाब से एक युवा भर्ती हुआ, सीने पर गोली खाई पर नाम के आगे शहीद नहीं लिखा गया, क्योंकि अग्निवीर योजना में ठेके में भर्ती किया गया था. निजी वैन में शव लाया जाता है और पैसा परिजनों से मांगा जाता है. इसलिए कांग्रेस सरकार बनने के बाद अग्निवीर योजनाको भंग किया जाएगा.

धार्मिक भाषणों के जरिए वोट मांगने को लेकर अलका लंबा ने कहा, धर्म के आधार पर प्रधानमंत्री वोट मांग रहे हैं. 370 के नाम पर वोट मांगा जा रहा है. यह चुनाव राष्ट्र का चुनाव है, क्षेत्रीय मुद्दों पर राज्य के चुनाव हुए हैं. यह देश को बचाने का चुनाव है. सत्ता में आए या ना आए कांग्रेस आंदोलन करते रहेगी. कांग्रेस बाबासाहेब के संविधान को आरएसएस के संविधान से बदलने नहीं देगी.

उन्होंने पीएम पर बम फेंकने का आरोप लगाया है. अलका लंबा ने कहा, लोगों की आजादी और हक बदलने की बात कर रहे हैं. एक बम होता है, जिससे आतंकी हमले करते हैं और एक बम प्रधानमंत्री ने फेंका, जिससे 140 करोड़ जनता घायल बैठी है. ब से बेरोजगारी और म से महंगाई के बम से भारत माता घायल बैठी है.

Chhattisgarh

10 hours ago

विरासत टैक्स के बहाने हमारे पूर्वजों की सम्पत्तियों को दूसरों को सौंपने की बात कह रही कांग्रेस- सीएम साय

रायपुर/तमनार- मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिम लोगों का है. अभी जो कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार हुआ है, उसमें वो विरासत टैक्स लेने का संकेत दे रही है. कांग्रेस की ऐसी खतरनाक भावनाओं से हम सबको सचेत रहना है, उसको करारा जवाब देना है. यह बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ के तमनार में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पहले राजीव गांधी और अब राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा के द्वारा बनाए गए घोषणा पत्र में हमारे पूर्वजों की संपत्तियों को विदेश में लागू नियम की तरह दूसरे लोगों में बांटने की साफ झलक मिल रही है. साय ने कहा कि संपत्ति बनाया हमारे पूर्वजों ने और कांग्रेस बांटेगी दूसरों को. हम बिल्कुल भी ऐसा होने नहीं देंगे.

साय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तानी हमारे सैनिकों को मारकर उनके शव के साथ खेलते थे. ये सब देखकर भी कांग्रेस की सरकार केवल शांति वार्ता करती थी, कोई ठोस कदम नहीं उठाती थी. लेकिन जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उन्होंने एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी, उनकी धमकी-चमकी बंद कर दी. ये है नया भारत. आज मोदी की वजह से पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. इसलिए इस लोकसभा में चुनाव में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है.

पीएससी भर्ती की सीबीआई जांच का वादा पूरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में प्रदेश में पीएससी घोटाला हुआ. जिसकी जांच भाजपा सरकार बनने पर सीबीआई से कराने का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही हमने पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और अब मोदी सरकार ने जांच की अनुमति भी दे दी है. अब हमारे बेटे-बेटियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं बख्शे जाएंगे, उसकी जगह जेल होगी.

घोटालेबाज थी भूपेश सरकार

कांग्रेस और भूपेश बघेल को घेरते हुए साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए. भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था. कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन, डीएमएफ की राशि सब में घोटाला किया. प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया. नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए. तभी तो छत्तीसगढ़ की जनता ने 2023 में कांग्रेस को सरकार से आउट कर दिया.

कांग्रेस को जीरो पर करना है आउट

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया. महादेव सट्टा एप निर्बाध रूप से चले इसके लिए 508 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप उन पर लगा, एफआईआर भी दर्ज हुआ. जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं. आज भी कई भ्रष्ट अधिकारी जेल गए हैं. ये सब उनके किये की सजा उनको मिल रही है. कांग्रेस को फिर से सबक सिखाना है. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को जीरो में आउट करना है.

12 लाख किसानों को दिया 2 साल का बोनस

मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 महीने उनकी सरकार को हुए हैं. उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं. शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी. 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रुपए क्विंटल धान की कीमत दी. साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किए वरन् महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है.

फिर शुरू होगी चरण पादुका योजना

उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे प्रदेश के रामभक्त अयोध्या में भांचा राम के दर्शन का लाभ पा रहे हैं. 5500 रुपए प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदने के भी आदेश दे दिए हैं और खरीदी के लिए हमनें 15 दिनों का समय भी तय कर दिया है. चरण पादुका योजना की भी पुनः शुरुआत होगी. साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी में जो बचे वादे हैं उनको भी सांय-सांय पूरा करने की बात कही.

बंद नहीं होगी महतारी वंदन योजना

साय ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है इसलिए जनता को अलग-अलग मुद्दों पर भरमा रही है, तरह-तरह के षड़यंत्र कर रही है. लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करने आया हूँ कि हताश और निराश हो चुकी कांग्रेसियों के इस बहकावे में बिल्कुल मत आइये. जब तक छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है महतारी वंदन योजना भी बंद नहीं होगी. महिलाओं को निरंतर इसका लाभ मिलता रहेगा. हर महीने के पहले सप्ताह में राशि दे दी जाएगी.

आरक्षण खत्म करने का दे रहे भ्रम

सीएम साय ने कहा कि लोकसभा का चुनाव आया तो कांग्रेसी फिर से जनता को ठग रहे हैं. डबल इंजन की सरकार आदिवासियों का आरक्षण ख़त्म कर देगी ये भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि आरक्षण कभी भी खत्म नहीं होगा. कोई भी ताकत आरक्षण को ख़त्म नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो अब वे आरक्षण ख़त्म होने का भ्रम फैला रहे हैं.

जनता को ठगने नया पैतरा आजमा रही कांग्रेस

विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है. साय ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है. ये सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा ले कर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी.

यह विकसित भारत बनाने का चुनाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं. 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं. वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं. क्योंकि एक गरीब ही दूसरे गरीब के मर्म को समझता है. मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया. उन्होंने कहा कि ये चुनाव मोदी के नेतृत्व में 2029 तक भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति और 2047 तक विकसित भारत बनाने का चुनाव है.

राधेश्याम राठिया का बताया अनुभव

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारे प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को जनसेवा का लम्बा अनुभव है. उन्होंने सरपंच से लेकर जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, एसटी मोर्चा और किसान मोर्चा सब में काम किया. राधेश्याम राठिया को काम करने का लम्बा अनुभव है और वे मृदुभाषी और कर्मठ हैं. उनको कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताकर लोकसभा भेजना है. ये आप सभी से आग्रह करने आया हूँ.

150 से अधिक कांग्रेसी हुए भाजपा में शामिल

जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष रायगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल ने भाजपा प्रवेश किया. उनके साथ 150 से अधिक कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ली और भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया.

जनसभा में राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक सुनीति राठिया, गुरुपाल भल्ला, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील मोहम्मद, सतीश बेहरा सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

Ramgarh

10 hours ago

मो ज़्याऊद्दीन एआईआरएफ के वर्किंग कमिटी मेम्बर तथा ओ पी शर्मा जोनल सेक्रेटरी मनोनीत,बरकाकाना जंक्शन में हुआ स्वागत


 रामगढ़-ताल कटोरा इन्डोर स्टेडियम, नई दिल्ली में रेलकर्मियों के सबसे बडे, सबसे पुराने और सबसे जुझारू संगठन, ऑल इण्डिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के ऐतिहासिक शताब्दी अधिवेशन के प्रतिनिधि सत्र का आयोजन गुरूवार को सम्पन्न हुआ।

जिसमें पूरे भारतीय रेल के कोने-कोने से 1500 से अधिक प्रतिनिधियों एवं 3000 से अधिक अन्य संगठन के सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

 ईसीआरकेयू की ओर से महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव सहित 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस वार्षिक सम्मेलन में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन के वर्किंग कमिटी मेम्बर तथा ओ पी शर्मा जोनल सेक्रेटरी मनोनीत किए गए। 

गरीब रथ एक्स्प्रेस ट्रेन से बरकाकाना पहुचने पर ईसीआरकेयू शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में यूनियन के सक्रिय सदस्यों और रेलकर्मियों ने दोनों केन्द्रीय पदाधिकारियों का पुष्पहार पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया।

 इस शताब्दी वर्ष महोत्सव सम्मेलन की जानकारी देते हुए अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि अधिवेशन में कई तथ्यों पर गम्भीर मंत्रणा के पश्चात सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि यदि नौजवान रेलकर्मियों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए परिभाषित एवं गारेन्टेड पेशन में प्रदत लाभ एवं सुविधाए बहाल नहीं की जाती हैं तो देशव्यापी आम हड़ताल को टाला नहीं जा सकेगा।

 शताब्दी अधिवेशन के प्रतिनिधि सत्र में रेलकर्मियों के 40 प्रमुख मांग पत्र सहित कुल 9 प्रस्तावों को भी विस्तृत विचार विमर्श के बाद पारित करने का कार्य हुआ। उन्होंने उपस्थित सदस्यों को अगस्त में होने वाले यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए होने वाले चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू रेलकर्मियों के विभिन्न समस्याओं के समाधान और बेहतर बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी संघर्ष जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने समर्पित सेवा के आधार पर पूर्व मध्य रेलवे में ईसीआरकेयू को तीसरी बार एकमात्र यूनियन के रूप में स्थापित कराना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है।  

बरकाकाना स्टेशन में इस अवसर पर ईसीआरकेयू बरकाकाना के सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, अध्यक्ष पी के गांगुली, डी के मौईत्रा, प्रणव किशोर, सुजीत कुमार, डी के नायक, ईश्वर, आर के कुमार,विक्रम कुमार, मुकेश लाल,अमित कुमार, देवव्रत,राजेश महतो, राजकुमार मुर्मू, संदीप, चंद्रदेव, कमाल अशरफ, रामचंद्र प्रसाद आदि ने उपस्थित होकर इंकलाबी नारों के साथ दोनों केन्द्रीय नेतृत्व का स्वागत किया। 

एआईआरएफ के शताब्दी वर्ष अधिवेशन में रेलकर्मियों की कुछ प्रमुख मांग :- 

1- नई पेंशन योजना वापस कर गारंटीड पेंशन योजना लागू करो। 

2- रेलवे का निजीकरण बंद करो। 

3- संरक्षा पदों को सरेंडर करना बंद करो। 

4- बोनस की सिलिंग 7000 से बढ़ाकर वास्तविक वेतन के आधार पर निश्चित करो। 

5- जोखिम कार्य करने वाले सभी पदों के कर्मचारियों को जोखिम भत्ता स्वीकृत करो। 

6- 1800 के पदों के 50 प्रतिशत को 1900 ग्रेड में अपग्रेड करो। 

7- ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट को एम ए सी पी के तहत 4600 और 4800 ग्रेड पे देना सुनिश्चित करो। 

8- चेकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराओ। 

9- पेट्रोलिंग स्टाफ को अधिकतम 12 किमी ही चलाया जाए तथा रक्षक उपकरण मुहैया कराया जाए। 

10- इंजिनियरिंग कर्मचारियों को 4600/4800 तक पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराओ।

Patna

11 hours ago

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान : पीएम मोदी नेता, विपक्ष के अधिकांश नेता सजायफ्ता

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विपक्ष के यह कहने की प्रधानमंत्री लगातार बिहार का दौरे कर रहे हैं। पीएम हताश है और उनके बयानों से भी हताशा झलक रही है पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नेता है और उनके जो नेता है सजायफ्ता है। 

सम्राट चौधरी ने कहा कि उनके नेता चाहे वह देश के नेता राहुल गांधी ही है वह भी चार्ज सीटेट र्है और बिहार के भी जो नेता है वह सजायाफ्ता है। उनके नेता घूम नहीं सकते हैं क्योंकि उनको जेल में रहना चाहिए था। बीमारी के नाम पर जेल से बाहर, लेकिन हमारे नेता फकीर है गरीबों के बेटे हैं और आज भी फकीर ही है। नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री जनता ने बनाया है। जनता के बीच में आशीर्वाद मांग रहे हैं। 

लालू यादव के सतनारायण भगवान की पूजा पर सम्राट ने कहा कि यही मोदी मैजिक है। भगवान तक पहुंचाने का काम भी मोदी जी के डर से ही हो रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Gonda

11 hours ago

नवनिर्मित आरएसएस कार्यालय का उद्घाटन

नवाबगंज (गोंडा)। कस्बे के पडाव मोहल्ले में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा-पाठ के साथ किया गया।

उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत में सुंदर कांड का आयोजन किया गया जिसका संकल्प सह जिला संघ चालक राजेश ने लिया ।सुंदरकांड के समापन पर पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति हवन एंव प्रसाद वितरण किया गया। कार्यालय का उद्घाटन प्रांत प्रचारक कौशल जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उन्होंने बताया कि कार्यालय आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर को समर्पित है। अब यह नवनिर्मित कार्यालय माधव भवन के नाम से जाना जाएगा। शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगा सिंह, विभाग प्रचारक दीपेश, जिला संघ चालक राम सुंदर, जिला प्रचारक कोमल, नगर प्रचारक विकल्प, अयोध्या महानगर संघ चालक डॉ विक्रमा प्रसाद पांडे,जिला व्यवस्थापक आनंद, विधायक प्रेम नरायन पांडे, रमापति शास्त्री, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह, जनार्दन तिवारी, सूर्य लाल दूबे, गिरिजेश त्रिपाठी, मधुसूदन सिंह, इंद्र भूषण तिवारी, एड. अभिषेक पांडे, हर्ष वर्धन पांडे, रितिक, प्रियांशु सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Bihar

11 hours ago

लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण में हुए बिहार के पांच सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 2019 की तुलना में इतना प्रतिशत कम हुई वोटिंग

डेस्क : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज बिहार के पांच सीटों पर मतदान का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। आज दूसरे चरण में बिहार में पांच सीटों पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, बांका और भागलपुर मे मतदान हुआ। 

पहले चरण में जिस तरह से वोटों का परसेंट गिरा, लगभग वही स्थिति आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी नजर आई। दूसरे चरण का चुनाव खत्म होने तक बिहार में पिछले चुनाव वर्ष 2019 की तुलना में तकरीबन 4 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। 

बिहार चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे फेज में सभी पांच लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। कही से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है। वहीं कुल 58.58 प्रतिशत वोटिंग हुई। वर्ष 2019 के चुनाव में वोट प्रतिशत 62.92 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस तरह इसबार 4.46 प्रतिशत वोट कम पड़े है। 

जिसमें सबसे ज्यादा कटिहार में वोटिंग हुई है। हालांकि पिछले बार के आंक़ड़ों को पार नहीं कर सके हैं। वहीं दूसरी तरफ भागलपुर के मतदाता चुनाव से दूर नजर आए, यहां पिछली बार की तुलना में 6 फीसदी कम वोटिंग हुई है। 

सबसे ज्यादा वोटिंग कटिहार में 64.60 % और सबसे कम भागलपुर में 51% मतदान हुआ। जबकि किशनगंज में 64% पूर्णिया में 59.94% और बांका में 54% वोट पड़े है।  

बता दें भागलपुर और किशनगंज में 12-12 प्रत्याशी, बांका में 10, कटिहार में 9 और पूर्णिया में 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। किशनगंज में एनडीए से मुजाहिद आलम और महागठबंधन से मोहम्मद जावेद प्रत्याशी हैं। तो वही कटिहार में एनडीए से दुलालचंद गोस्वामी और महागठबंधन से तारिक अनवर, वही पूर्णिया में एनडीए से सतोष कुशवाहा और महागठबंधन से बीमा भारती एवं निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय टक्कर देखने को मिली। वही भागलपुर में एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल और महागठबंधन से अजीत शर्मा जबकि बांका में एनडीए से गिरिधारी यादव और महागठबंधन से जय प्रकाश नारायण यादव का किस्मत ईवीएम में कैद हो गया है।

Bhadohi

11 hours ago

भदोही में वित्तविहीन काॅलेजों का दबदबा , बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर के 50 टाॅपर्स में 40 से वित्तविहीन काॅलेज के रहे शामिल

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही के माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज बोर्ड की ओर से घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में सरकारी विद्यालय एक बार फिर पिछड़ गए। वित्तविहीन काॅलेजों के छात्र-छात्राओं ने अपना झंडा बुलंद किया।

जिले के टाॅपटेन में आए 10, राजकीय और वित्तपोषित विद्यालय शामिल रहे। जबकि 35 के करीब वित्तविहीन विद्यालय के छात्र - छात्राएं शामिल रहे। जिले में 38 राजकीय,25 वित्तविहीन समेत कुल 190 माध्यमिक एवं इंटर कॉलेज संचालित है। जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 55 हजार विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए। मूल्यांकन के बाद यूपी बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया।

सरकारी स्कूलों की बातें तो हाईस्कूल के टाॅपर देवेश कन्नौजिया, सहायक प्राप्त में शहीद नरेश इंटर कॉलेज, नेशनल इंंटर काॅलेज भदोही, आश्रम पद्धति विद्यालय को छोड़ दिया जाए तो सभी विद्यार्थी वित्तविहीन काॅलेजों में पढ़ने वाले रहे। इंटरमीडिएट में तो सिर्फ एक विद्यार्थी ही एडेड विद्यालय का टाॅपटेन में शामिल रहा।

विशेषज्ञों का मानना है कि संसाधनों के अभाव में ऐसी समस्या आ रही है। राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी भी कहीं न कहीं एक कारण है कि छात्र - छात्राओं को विषयवार शिक्षा नहीं मिल पाई। नेशनल इंंटर काॅलेज भदोही, जीआईसी ज्ञानपुर, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर समेत कई नामचीन विद्यालय है।

इसमें छात्र -छात्राओं का नामांकन भी अधिक है। शैक्षिक सत्र की शुरुआत में प्रवेश के लिए इन विद्यालयों में मारामारी मचती है। इन काॅलेज में छात्र - छात्राएं अपना नामांकन कराकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं, लेकिन जीआईसी समेत अन्य राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण पठन - पाठन प्रभावित होता है।

India

11 hours ago

संदेशखाली में सीबीआई और एनएसजी ने चलाया सर्च ऑपरेशन, हथियार-गोला बारूद बरामद*
#cbi_raid_in_sandeshkhali_found_foreign_made_guns_arms_ammunitions
पश्चिम बंगाल के उत्तर बंगाल की तीन सीटों पर दूसरे चरण पर मतदान के बीच उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली से बड़ी संख्या में आग्नेयास्त्र और विस्फोटक बरामद किया गया है।केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने संदेशखाली में निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के एक रिश्तेदार के आवास पर छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए। सीबीआई के बाद एनएसजी कमांडो भी संदेशखाली पहुंचे और सर्च अभियान चलाया। यह सर्चिंग 5 जनवरी को शाहजहां शेख के घर दबिश देने गई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमले से जुड़ी है। ईडी की टीम 5 जनवरी को राशन घोटाला मामले में शाहजहां के ठिकानों पर रेड करने गई थी। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई को शाहजहां के रिश्तेदार हफीजुल खान के आवास पर हथियारों और देसी बमों के जखीरे के बारे में सूचना मिली। हफीजुल सत्तारूढ़ दल से निर्वाचित पंचायत सदस्य भी हैं। सूचना मिलने के तुरंत बाद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों के साथ सीबीआई की एक टीम ने मछली पालन फार्म के भीतर स्थित आवास पर छापामार कार्रवाई शुरू की। ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन माहौल बिगाड़ने के लिए वहां हथियार, विस्फोटक और देसी बम रखे गए थे। सूत्रों ने कहा, शाहजहां की गिरफ्तारी और संदेशखाली में विभिन्न केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों और सीएपीएफ कर्मियों की बढ़ती आवाजाही के बाद, हथियारों को जमा करने के लिए जिम्मेदार लोग उन्हें हटा नहीं सके। बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने 10 अप्रैल को संदेशखाली मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। अपने आदेश में कहा कि सीबीआई कोर्ट की निगरानी में जांच करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी। मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी। संदेशखाली की महिलाओं ने 8 फरवरी को तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर यौन उत्पीड़न और जबरन जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। मामले में 3 आरोपी शाहजहां शेख, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार न्यायिक हिरासत में हैं।

Jehanabad

9 hours ago

जहानाबाद जिले से अरुण कुमार आजाद ,सूर्यदेव यादव,उर्मिला देवी तथा पूनम देवी निर्विरोध बिस्कोमान के बने प्रतिनिधि

जहानाबाद नव निर्वाचित के प्रतिनिधि ने कहा बिस्कोमान को सहकारी सिद्धांतों पर आधारित एक पारदर्शी और मजबूत संगठन बनाएंगे।विस्कोमान की जिला स्तरीय डेलीगेट्स (प्रतिनिधि) मतदाता के रूप में धरहरा गांव निवासी सह पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव यादव को निर्वाचित घोषित किया गया है। वही अरुण कुमार आजाद कोल्ड स्टोर जहानाबाद से प्रतिनिधि , उर्मिला देवी कोल्ड स्टोर धोषी से प्रतिनिधि,, पुनम देवी व्यापार मंडल जहानाबाद,से प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित धोषीत किया गया। सभी श्रेणी बी से संस्था की उपविधि 20 के तहत निर्वाचित हुए। निर्वाचित होने पर सभी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इस सम्मान के लिए जिला सहकारिता परिवार को धन्यवाद देतें हैं। साथ हीं में इस सम्मान और विश्वास के लिए आभारी हूं। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य सहकारी क्षेत्र को मजबूत करना और किसान एवं छोटे व्यवसिययों को अधिक समर्थन देना है। हम विस्कोमान को सहकारी सिद्धांतों पर आधारित एक पारदर्शी और मजबूत संगठन बनाएगे। बधाई देने वालों में स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर प्रधान महासचिव परमहंस राय. पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव, अवधेश यादव आदि शामिल है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Gaya

9 hours ago

गया के जिलाधिकारी ने हीटवेव (लू) से बचाव संबंधित अधिकारियों के साथ किए बैठक, 100 बेड सेपरेट हीटवेव का स्पेशल वार्ड घोषित करने का निर्देश

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में हीटवेव (लू) से बचाव संबंधी समीक्षा बैठक जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक में हीटवेव (लू) से बचाव हेतु आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त, गया नगर निगम को निर्देश दिया गया की जहां भी पियाऊ/चापाकाल बंद पड़े हैं, उन्हें यथाशीघ्र चालू करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही रैन बसेरा में कूलर, शुद्ध पेयजल, ओआरएस, इत्यादि पर्याप्त मात्रा में रखना सुनिश्चित करेंगे। 

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नगर पंचायत को निर्देश दिया की नगर निगम, नगर निकाय क्षेत्र के वार्ड पार्षद, मुखिया के साथ हिट वेव से बचाव से संबंधित बैठक करना सुनिश्चित करेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित उपचार किया जा सके। 

बैठक में सिविल सर्जन को आदेश दिया गया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर विशेष हिटवेव वार्ड आरक्षित करना सुरक्षित करेंगे, जहां कूलर, पेयजल, ओआरएस, जीवन रक्षक दवाइयां इत्यादि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखेंगे। साथ ही जिले में उपलब्ध सभी एंबुलेंस को सुचारू करते हुए सभी प्रखंडों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की सभी आशा, एएनएम, सेविका, सहायिका, जीविका दीदी तथा प्रखंड के शिक्षकों को रोस्टरवार हीटवेव से सुरक्षा व बचाव से संबंधित प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। 

हीटवेव समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने अधीक्षक मगध मेडिकल अस्पताल को निर्देश दिए कि एयर कंडीशन सहित कम से कम 100 बेड सेपरेट रखते हुए हीटवेव का स्पेशल वार्ड घोषित करें। हीटवेव के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एस०ओ०पी० के तहत एक चेक लिस्ट बनाए, उसी के अनुरूप सभी तैयारियां को सुनिश्चित करवाएं। सभी प्रकार की दवाएं एवं उपचार सामग्री मौजूद रखें। डीप फ्रीजर एवं आइसबॉक्स हर हाल में मौजूद रखें।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से यह सुनिश्चित कराएं की सभी सरकारी अस्पतालों में हीटवेव संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण रखे। आइस बॉक्स, ओ आर एस तथा अन्य महत्वपूर्ण दवाई उपलब्ध रखें।

जिला पदाधिकारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कैटल टफ को चालू हालत में रखना सुनिश्चित करें ताकि पशुओं को पानी मिल सके।

अग्निकांड के समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को निर्देश दिए कि यदि किसी क्षेत्र में अग्निकांड की घटना होती है, तो उसे तुरंत बाद ही पीड़ित लोगों को रहने की व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था के साथ-साथ पॉलिथीन सीट तथा मुआवजा का वितरण 24 घंटे के अंदर करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी फायर ब्रिगेड की वाहनों को दुरुस्त रखते हुए कहीं से अगलगी की सूचना आने पर तुरंत रिस्पॉन्ड करेंगे।

जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता (आपदा) तथा प्रभारी पदाधिकारी, आपदा को निर्देश दिया की हीटवेव (लू) से बचाव हेतु "क्या करें, क्या न करें" से संबंधित पैंपलेट का वितरण पंचायत स्तर पर करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया जिलावासियों से अपील किया है कि आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी तथा नीचे बताए गए उपायों का पालन कर गर्म हवाओं/लू के बुरे प्रभाव से बचे। बिना जरूरी कार्यों के घर से बाहर ना निकले। धूप में निकलने के दौरान अपने माथे पर तौलिया या टोपी अनिवार्य रूप से पहने।

गर्म हवाएं एवं लू से सुरक्षा के उपाय

क्या करें:-

● जितनी बार हो सके पानी पियें, बार-बार पानी पियें। 

● सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें।

● जब भी बाहर धूप में जायें यथा संभव हल्के रंग के ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहने। धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें। गमछे या टोपी से अपने सिर को ढक के रखें व हमेशा जूता या चप्पल पहने।

● हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे- तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का अधिक से अधिक सेवन करें।

● घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवन करें।

● अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना, सौंफ तथा खस को भी शामिल करें।

● स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान और आगामी तापमान के परिवर्तन के बारे में विभिन्न विश्वसनीय सूत्रों से लगातार जानकारियां लेते रहें।

● अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या न करें 

● जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।

● अधिक तापमान में बहुत अधिक शारीरिक श्रम न करें।

● चाय, कॉफी जैसे गर्म पेय तथा जर्दा तंबाकू आदि मादक पदार्थों का सेवन कम से कम अथवा न करें।

● ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन जैसे- मांस, अंडा व सूखे मेवे, जो शारीरिक ताप को बढ़ाते है, का सेवन कम करें अथवा न करें।

● यदि व्यक्ति गर्मी यां लू के कारण उल्टियां करें या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने-पीने को न दें।

● बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें।

लू लगने पर क्या करें

● लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें। अगर उसके शरीर पर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें।

● लू लगे व्यक्ति का शरीर ठंडे गीले कपड़े से पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं।

● उसके शरीर के तापमान को कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें।

● उसके गर्दन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें।

● उस व्यक्ति को ओ.आर. एस./नींबू-पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ या शरबत पीने को दें, जो शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके। 

● लू लगे व्यक्ति की हालत में यदि एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।

बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, एडीएम (राजस्व, आपदा), सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh

10 hours ago

महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा का BJP पर वार, कहा- कहीं भी भाजपा की लहर नहीं, 400 पार का दावा झूठा, प्रधानमंत्री पर लगाया ये बड़ा आरोप

रायपुर- महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा छत्तीसगढ़ के 3 दिवसीय दौरे पर है. आज राजधानी रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अलका लांबा ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आज देश में दूसरे चरण का चुनाव है. छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सभी घर से निकलकर वोट जरूर करें. साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अलका लांबा ने कहा, कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है. 400 पार का दावा झूठ साबित होगा. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री पर बम फेंकने का भी आरोप लगाया है. 

छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कोरबा लोकसभा का दौरा है. लगभग 22 राज्यों में दौरा हुआ है. दक्षिण केरला में आज 20 की 20 सीटों पर वोट हो रहा है. गोवा, असम और गुवाहाटी की चुनाव के लिए प्रचार जारी है. कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है. 400 पार का नारा सफल नहीं हो रहा है. पूरे देश में भाजपा की कोई लहर नहीं है. 400 पार का दावा झूठ साबित होगा.

अलका लांबा ने कहा कि 10 साल अन्याय और तानाशाही का काल रहा. बंद कमरे में भाजपा ने घोषणा पत्र बनाया. कांग्रेस की घोषणा पत्र 10,000 किलोमीटर की यात्रा से निकली. महिला, किसान, युवा, मजदूर सबकी सुनकर घोषणा पत्र तैयार किया गया है. राजस्थान में बीजेपी को भारी नुकसान हो रहा है. कांग्रेस 5 न्याय, 25 गारंटी पर चुनाव लड़ रही है. प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं कि इन मुद्दों पर बात कर सकें. इसलिए झूठ से जानता को भ्रमित कर रहे.

महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, इंडिया एलायंस मजबूती के साथ मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है. 180 से 200 सीटों तक भाजपा को रोकने में हम कामयाब हो जाएंगे. भाजपा और आरएसएस की हिम्मत नहीं हो रही की वह चुनाव लड़ें.

किसानों के आंदोलन और देश में बेरोजगारी पर अलका लांबा ने कहा, किसान आज भी आंदोलन कर रहे हैं. किसान घायल हैं और न्याय मांग रहे हैं. बेरोजगारी ने आज 45 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए.

अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने कहा कि कफन में शाहिद दफन होता था, परिजनों को पेंशन मिलता था. अग्निवीर योजना की ठेके पर भर्ती की जाती थी. पंजाब से एक युवा भर्ती हुआ, सीने पर गोली खाई पर नाम के आगे शहीद नहीं लिखा गया, क्योंकि अग्निवीर योजना में ठेके में भर्ती किया गया था. निजी वैन में शव लाया जाता है और पैसा परिजनों से मांगा जाता है. इसलिए कांग्रेस सरकार बनने के बाद अग्निवीर योजनाको भंग किया जाएगा.

धार्मिक भाषणों के जरिए वोट मांगने को लेकर अलका लंबा ने कहा, धर्म के आधार पर प्रधानमंत्री वोट मांग रहे हैं. 370 के नाम पर वोट मांगा जा रहा है. यह चुनाव राष्ट्र का चुनाव है, क्षेत्रीय मुद्दों पर राज्य के चुनाव हुए हैं. यह देश को बचाने का चुनाव है. सत्ता में आए या ना आए कांग्रेस आंदोलन करते रहेगी. कांग्रेस बाबासाहेब के संविधान को आरएसएस के संविधान से बदलने नहीं देगी.

उन्होंने पीएम पर बम फेंकने का आरोप लगाया है. अलका लंबा ने कहा, लोगों की आजादी और हक बदलने की बात कर रहे हैं. एक बम होता है, जिससे आतंकी हमले करते हैं और एक बम प्रधानमंत्री ने फेंका, जिससे 140 करोड़ जनता घायल बैठी है. ब से बेरोजगारी और म से महंगाई के बम से भारत माता घायल बैठी है.

Chhattisgarh

10 hours ago

विरासत टैक्स के बहाने हमारे पूर्वजों की सम्पत्तियों को दूसरों को सौंपने की बात कह रही कांग्रेस- सीएम साय

रायपुर/तमनार- मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिम लोगों का है. अभी जो कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार हुआ है, उसमें वो विरासत टैक्स लेने का संकेत दे रही है. कांग्रेस की ऐसी खतरनाक भावनाओं से हम सबको सचेत रहना है, उसको करारा जवाब देना है. यह बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ के तमनार में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पहले राजीव गांधी और अब राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा के द्वारा बनाए गए घोषणा पत्र में हमारे पूर्वजों की संपत्तियों को विदेश में लागू नियम की तरह दूसरे लोगों में बांटने की साफ झलक मिल रही है. साय ने कहा कि संपत्ति बनाया हमारे पूर्वजों ने और कांग्रेस बांटेगी दूसरों को. हम बिल्कुल भी ऐसा होने नहीं देंगे.

साय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तानी हमारे सैनिकों को मारकर उनके शव के साथ खेलते थे. ये सब देखकर भी कांग्रेस की सरकार केवल शांति वार्ता करती थी, कोई ठोस कदम नहीं उठाती थी. लेकिन जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उन्होंने एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी, उनकी धमकी-चमकी बंद कर दी. ये है नया भारत. आज मोदी की वजह से पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. इसलिए इस लोकसभा में चुनाव में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है.

पीएससी भर्ती की सीबीआई जांच का वादा पूरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में प्रदेश में पीएससी घोटाला हुआ. जिसकी जांच भाजपा सरकार बनने पर सीबीआई से कराने का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही हमने पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और अब मोदी सरकार ने जांच की अनुमति भी दे दी है. अब हमारे बेटे-बेटियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं बख्शे जाएंगे, उसकी जगह जेल होगी.

घोटालेबाज थी भूपेश सरकार

कांग्रेस और भूपेश बघेल को घेरते हुए साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए. भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था. कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन, डीएमएफ की राशि सब में घोटाला किया. प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया. नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए. तभी तो छत्तीसगढ़ की जनता ने 2023 में कांग्रेस को सरकार से आउट कर दिया.

कांग्रेस को जीरो पर करना है आउट

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया. महादेव सट्टा एप निर्बाध रूप से चले इसके लिए 508 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप उन पर लगा, एफआईआर भी दर्ज हुआ. जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं. आज भी कई भ्रष्ट अधिकारी जेल गए हैं. ये सब उनके किये की सजा उनको मिल रही है. कांग्रेस को फिर से सबक सिखाना है. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को जीरो में आउट करना है.

12 लाख किसानों को दिया 2 साल का बोनस

मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 महीने उनकी सरकार को हुए हैं. उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं. शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी. 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रुपए क्विंटल धान की कीमत दी. साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किए वरन् महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है.

फिर शुरू होगी चरण पादुका योजना

उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे प्रदेश के रामभक्त अयोध्या में भांचा राम के दर्शन का लाभ पा रहे हैं. 5500 रुपए प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदने के भी आदेश दे दिए हैं और खरीदी के लिए हमनें 15 दिनों का समय भी तय कर दिया है. चरण पादुका योजना की भी पुनः शुरुआत होगी. साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी में जो बचे वादे हैं उनको भी सांय-सांय पूरा करने की बात कही.

बंद नहीं होगी महतारी वंदन योजना

साय ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है इसलिए जनता को अलग-अलग मुद्दों पर भरमा रही है, तरह-तरह के षड़यंत्र कर रही है. लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करने आया हूँ कि हताश और निराश हो चुकी कांग्रेसियों के इस बहकावे में बिल्कुल मत आइये. जब तक छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है महतारी वंदन योजना भी बंद नहीं होगी. महिलाओं को निरंतर इसका लाभ मिलता रहेगा. हर महीने के पहले सप्ताह में राशि दे दी जाएगी.

आरक्षण खत्म करने का दे रहे भ्रम

सीएम साय ने कहा कि लोकसभा का चुनाव आया तो कांग्रेसी फिर से जनता को ठग रहे हैं. डबल इंजन की सरकार आदिवासियों का आरक्षण ख़त्म कर देगी ये भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि आरक्षण कभी भी खत्म नहीं होगा. कोई भी ताकत आरक्षण को ख़त्म नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो अब वे आरक्षण ख़त्म होने का भ्रम फैला रहे हैं.

जनता को ठगने नया पैतरा आजमा रही कांग्रेस

विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है. साय ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है. ये सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा ले कर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी.

यह विकसित भारत बनाने का चुनाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं. 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं. वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं. क्योंकि एक गरीब ही दूसरे गरीब के मर्म को समझता है. मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया. उन्होंने कहा कि ये चुनाव मोदी के नेतृत्व में 2029 तक भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति और 2047 तक विकसित भारत बनाने का चुनाव है.

राधेश्याम राठिया का बताया अनुभव

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारे प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को जनसेवा का लम्बा अनुभव है. उन्होंने सरपंच से लेकर जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, एसटी मोर्चा और किसान मोर्चा सब में काम किया. राधेश्याम राठिया को काम करने का लम्बा अनुभव है और वे मृदुभाषी और कर्मठ हैं. उनको कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताकर लोकसभा भेजना है. ये आप सभी से आग्रह करने आया हूँ.

150 से अधिक कांग्रेसी हुए भाजपा में शामिल

जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष रायगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल ने भाजपा प्रवेश किया. उनके साथ 150 से अधिक कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ली और भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया.

जनसभा में राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक सुनीति राठिया, गुरुपाल भल्ला, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील मोहम्मद, सतीश बेहरा सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

Ramgarh

10 hours ago

मो ज़्याऊद्दीन एआईआरएफ के वर्किंग कमिटी मेम्बर तथा ओ पी शर्मा जोनल सेक्रेटरी मनोनीत,बरकाकाना जंक्शन में हुआ स्वागत


 रामगढ़-ताल कटोरा इन्डोर स्टेडियम, नई दिल्ली में रेलकर्मियों के सबसे बडे, सबसे पुराने और सबसे जुझारू संगठन, ऑल इण्डिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के ऐतिहासिक शताब्दी अधिवेशन के प्रतिनिधि सत्र का आयोजन गुरूवार को सम्पन्न हुआ।

जिसमें पूरे भारतीय रेल के कोने-कोने से 1500 से अधिक प्रतिनिधियों एवं 3000 से अधिक अन्य संगठन के सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

 ईसीआरकेयू की ओर से महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव सहित 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस वार्षिक सम्मेलन में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन के वर्किंग कमिटी मेम्बर तथा ओ पी शर्मा जोनल सेक्रेटरी मनोनीत किए गए। 

गरीब रथ एक्स्प्रेस ट्रेन से बरकाकाना पहुचने पर ईसीआरकेयू शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में यूनियन के सक्रिय सदस्यों और रेलकर्मियों ने दोनों केन्द्रीय पदाधिकारियों का पुष्पहार पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया।

 इस शताब्दी वर्ष महोत्सव सम्मेलन की जानकारी देते हुए अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि अधिवेशन में कई तथ्यों पर गम्भीर मंत्रणा के पश्चात सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि यदि नौजवान रेलकर्मियों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए परिभाषित एवं गारेन्टेड पेशन में प्रदत लाभ एवं सुविधाए बहाल नहीं की जाती हैं तो देशव्यापी आम हड़ताल को टाला नहीं जा सकेगा।

 शताब्दी अधिवेशन के प्रतिनिधि सत्र में रेलकर्मियों के 40 प्रमुख मांग पत्र सहित कुल 9 प्रस्तावों को भी विस्तृत विचार विमर्श के बाद पारित करने का कार्य हुआ। उन्होंने उपस्थित सदस्यों को अगस्त में होने वाले यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए होने वाले चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू रेलकर्मियों के विभिन्न समस्याओं के समाधान और बेहतर बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी संघर्ष जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने समर्पित सेवा के आधार पर पूर्व मध्य रेलवे में ईसीआरकेयू को तीसरी बार एकमात्र यूनियन के रूप में स्थापित कराना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है।  

बरकाकाना स्टेशन में इस अवसर पर ईसीआरकेयू बरकाकाना के सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, अध्यक्ष पी के गांगुली, डी के मौईत्रा, प्रणव किशोर, सुजीत कुमार, डी के नायक, ईश्वर, आर के कुमार,विक्रम कुमार, मुकेश लाल,अमित कुमार, देवव्रत,राजेश महतो, राजकुमार मुर्मू, संदीप, चंद्रदेव, कमाल अशरफ, रामचंद्र प्रसाद आदि ने उपस्थित होकर इंकलाबी नारों के साथ दोनों केन्द्रीय नेतृत्व का स्वागत किया। 

एआईआरएफ के शताब्दी वर्ष अधिवेशन में रेलकर्मियों की कुछ प्रमुख मांग :- 

1- नई पेंशन योजना वापस कर गारंटीड पेंशन योजना लागू करो। 

2- रेलवे का निजीकरण बंद करो। 

3- संरक्षा पदों को सरेंडर करना बंद करो। 

4- बोनस की सिलिंग 7000 से बढ़ाकर वास्तविक वेतन के आधार पर निश्चित करो। 

5- जोखिम कार्य करने वाले सभी पदों के कर्मचारियों को जोखिम भत्ता स्वीकृत करो। 

6- 1800 के पदों के 50 प्रतिशत को 1900 ग्रेड में अपग्रेड करो। 

7- ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट को एम ए सी पी के तहत 4600 और 4800 ग्रेड पे देना सुनिश्चित करो। 

8- चेकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराओ। 

9- पेट्रोलिंग स्टाफ को अधिकतम 12 किमी ही चलाया जाए तथा रक्षक उपकरण मुहैया कराया जाए। 

10- इंजिनियरिंग कर्मचारियों को 4600/4800 तक पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराओ।

Patna

11 hours ago

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान : पीएम मोदी नेता, विपक्ष के अधिकांश नेता सजायफ्ता

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विपक्ष के यह कहने की प्रधानमंत्री लगातार बिहार का दौरे कर रहे हैं। पीएम हताश है और उनके बयानों से भी हताशा झलक रही है पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नेता है और उनके जो नेता है सजायफ्ता है। 

सम्राट चौधरी ने कहा कि उनके नेता चाहे वह देश के नेता राहुल गांधी ही है वह भी चार्ज सीटेट र्है और बिहार के भी जो नेता है वह सजायाफ्ता है। उनके नेता घूम नहीं सकते हैं क्योंकि उनको जेल में रहना चाहिए था। बीमारी के नाम पर जेल से बाहर, लेकिन हमारे नेता फकीर है गरीबों के बेटे हैं और आज भी फकीर ही है। नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री जनता ने बनाया है। जनता के बीच में आशीर्वाद मांग रहे हैं। 

लालू यादव के सतनारायण भगवान की पूजा पर सम्राट ने कहा कि यही मोदी मैजिक है। भगवान तक पहुंचाने का काम भी मोदी जी के डर से ही हो रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Gonda

11 hours ago

नवनिर्मित आरएसएस कार्यालय का उद्घाटन

नवाबगंज (गोंडा)। कस्बे के पडाव मोहल्ले में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा-पाठ के साथ किया गया।

उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत में सुंदर कांड का आयोजन किया गया जिसका संकल्प सह जिला संघ चालक राजेश ने लिया ।सुंदरकांड के समापन पर पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति हवन एंव प्रसाद वितरण किया गया। कार्यालय का उद्घाटन प्रांत प्रचारक कौशल जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उन्होंने बताया कि कार्यालय आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर को समर्पित है। अब यह नवनिर्मित कार्यालय माधव भवन के नाम से जाना जाएगा। शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगा सिंह, विभाग प्रचारक दीपेश, जिला संघ चालक राम सुंदर, जिला प्रचारक कोमल, नगर प्रचारक विकल्प, अयोध्या महानगर संघ चालक डॉ विक्रमा प्रसाद पांडे,जिला व्यवस्थापक आनंद, विधायक प्रेम नरायन पांडे, रमापति शास्त्री, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह, जनार्दन तिवारी, सूर्य लाल दूबे, गिरिजेश त्रिपाठी, मधुसूदन सिंह, इंद्र भूषण तिवारी, एड. अभिषेक पांडे, हर्ष वर्धन पांडे, रितिक, प्रियांशु सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Bihar

11 hours ago

लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण में हुए बिहार के पांच सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 2019 की तुलना में इतना प्रतिशत कम हुई वोटिंग

डेस्क : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज बिहार के पांच सीटों पर मतदान का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। आज दूसरे चरण में बिहार में पांच सीटों पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, बांका और भागलपुर मे मतदान हुआ। 

पहले चरण में जिस तरह से वोटों का परसेंट गिरा, लगभग वही स्थिति आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी नजर आई। दूसरे चरण का चुनाव खत्म होने तक बिहार में पिछले चुनाव वर्ष 2019 की तुलना में तकरीबन 4 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। 

बिहार चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे फेज में सभी पांच लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। कही से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है। वहीं कुल 58.58 प्रतिशत वोटिंग हुई। वर्ष 2019 के चुनाव में वोट प्रतिशत 62.92 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस तरह इसबार 4.46 प्रतिशत वोट कम पड़े है। 

जिसमें सबसे ज्यादा कटिहार में वोटिंग हुई है। हालांकि पिछले बार के आंक़ड़ों को पार नहीं कर सके हैं। वहीं दूसरी तरफ भागलपुर के मतदाता चुनाव से दूर नजर आए, यहां पिछली बार की तुलना में 6 फीसदी कम वोटिंग हुई है। 

सबसे ज्यादा वोटिंग कटिहार में 64.60 % और सबसे कम भागलपुर में 51% मतदान हुआ। जबकि किशनगंज में 64% पूर्णिया में 59.94% और बांका में 54% वोट पड़े है।  

बता दें भागलपुर और किशनगंज में 12-12 प्रत्याशी, बांका में 10, कटिहार में 9 और पूर्णिया में 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। किशनगंज में एनडीए से मुजाहिद आलम और महागठबंधन से मोहम्मद जावेद प्रत्याशी हैं। तो वही कटिहार में एनडीए से दुलालचंद गोस्वामी और महागठबंधन से तारिक अनवर, वही पूर्णिया में एनडीए से सतोष कुशवाहा और महागठबंधन से बीमा भारती एवं निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय टक्कर देखने को मिली। वही भागलपुर में एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल और महागठबंधन से अजीत शर्मा जबकि बांका में एनडीए से गिरिधारी यादव और महागठबंधन से जय प्रकाश नारायण यादव का किस्मत ईवीएम में कैद हो गया है।

Bhadohi

11 hours ago

भदोही में वित्तविहीन काॅलेजों का दबदबा , बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर के 50 टाॅपर्स में 40 से वित्तविहीन काॅलेज के रहे शामिल

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही के माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज बोर्ड की ओर से घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में सरकारी विद्यालय एक बार फिर पिछड़ गए। वित्तविहीन काॅलेजों के छात्र-छात्राओं ने अपना झंडा बुलंद किया।

जिले के टाॅपटेन में आए 10, राजकीय और वित्तपोषित विद्यालय शामिल रहे। जबकि 35 के करीब वित्तविहीन विद्यालय के छात्र - छात्राएं शामिल रहे। जिले में 38 राजकीय,25 वित्तविहीन समेत कुल 190 माध्यमिक एवं इंटर कॉलेज संचालित है। जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 55 हजार विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए। मूल्यांकन के बाद यूपी बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया।

सरकारी स्कूलों की बातें तो हाईस्कूल के टाॅपर देवेश कन्नौजिया, सहायक प्राप्त में शहीद नरेश इंटर कॉलेज, नेशनल इंंटर काॅलेज भदोही, आश्रम पद्धति विद्यालय को छोड़ दिया जाए तो सभी विद्यार्थी वित्तविहीन काॅलेजों में पढ़ने वाले रहे। इंटरमीडिएट में तो सिर्फ एक विद्यार्थी ही एडेड विद्यालय का टाॅपटेन में शामिल रहा।

विशेषज्ञों का मानना है कि संसाधनों के अभाव में ऐसी समस्या आ रही है। राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी भी कहीं न कहीं एक कारण है कि छात्र - छात्राओं को विषयवार शिक्षा नहीं मिल पाई। नेशनल इंंटर काॅलेज भदोही, जीआईसी ज्ञानपुर, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर समेत कई नामचीन विद्यालय है।

इसमें छात्र -छात्राओं का नामांकन भी अधिक है। शैक्षिक सत्र की शुरुआत में प्रवेश के लिए इन विद्यालयों में मारामारी मचती है। इन काॅलेज में छात्र - छात्राएं अपना नामांकन कराकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं, लेकिन जीआईसी समेत अन्य राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण पठन - पाठन प्रभावित होता है।

India

11 hours ago

संदेशखाली में सीबीआई और एनएसजी ने चलाया सर्च ऑपरेशन, हथियार-गोला बारूद बरामद*
#cbi_raid_in_sandeshkhali_found_foreign_made_guns_arms_ammunitions
पश्चिम बंगाल के उत्तर बंगाल की तीन सीटों पर दूसरे चरण पर मतदान के बीच उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली से बड़ी संख्या में आग्नेयास्त्र और विस्फोटक बरामद किया गया है।केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने संदेशखाली में निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के एक रिश्तेदार के आवास पर छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए। सीबीआई के बाद एनएसजी कमांडो भी संदेशखाली पहुंचे और सर्च अभियान चलाया। यह सर्चिंग 5 जनवरी को शाहजहां शेख के घर दबिश देने गई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमले से जुड़ी है। ईडी की टीम 5 जनवरी को राशन घोटाला मामले में शाहजहां के ठिकानों पर रेड करने गई थी। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई को शाहजहां के रिश्तेदार हफीजुल खान के आवास पर हथियारों और देसी बमों के जखीरे के बारे में सूचना मिली। हफीजुल सत्तारूढ़ दल से निर्वाचित पंचायत सदस्य भी हैं। सूचना मिलने के तुरंत बाद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों के साथ सीबीआई की एक टीम ने मछली पालन फार्म के भीतर स्थित आवास पर छापामार कार्रवाई शुरू की। ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन माहौल बिगाड़ने के लिए वहां हथियार, विस्फोटक और देसी बम रखे गए थे। सूत्रों ने कहा, शाहजहां की गिरफ्तारी और संदेशखाली में विभिन्न केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों और सीएपीएफ कर्मियों की बढ़ती आवाजाही के बाद, हथियारों को जमा करने के लिए जिम्मेदार लोग उन्हें हटा नहीं सके। बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने 10 अप्रैल को संदेशखाली मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। अपने आदेश में कहा कि सीबीआई कोर्ट की निगरानी में जांच करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी। मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी। संदेशखाली की महिलाओं ने 8 फरवरी को तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर यौन उत्पीड़न और जबरन जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। मामले में 3 आरोपी शाहजहां शेख, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार न्यायिक हिरासत में हैं।