जानिये केंद्र सरकार ने झारखंड के लिए अपने बजट में क्या क्या रखा है ?


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट पेश कर दिया है. बजट में बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गईं हैं, लेकिन झारखंड केंद्रित किसी योजना की घोषणा नहीं हुई है. हालांकि, कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसका लाभ झारखंड को भी मिलेगा. वित्त मंत्री ने सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और पोषण 2.0 योजना की घोषणा के अलावा किसान क्रेडिट कार्ड, स्टार्टअप से जुड़ी घोषणाएं कीं हैं. गांवों के सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने की घोषणा हुई है जबकि सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब खोलने की घोषणा हुई है. निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में महिला, एससी-एसटी उद्यमियों के लिए भी बड़ी घोषणाएं कीं हैं. इन सभी योजनाओं का लाभ झारखंड के लोगों को भी मिलेगा.

इन योजनाओं का झारखंड के लोगों को मिलेगा लाभ

सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और पोषण 2.0 योजना

किसान क्रेडिट कार्ड

स्टार्टअप

सरकारी स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र ब्रॉडबैंड से जुड़ेंगे

सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब खुलेंगे

महिला, एससी-एसटी उद्यमियों के लिए 10 हजार करोड़ का फंड

सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और पोषण 2.0 योजना

सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और पोषण 2.0 योजना का लाभ झारखंड को मिलेगा. झारखंड में 38 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं. झारखंड के आदिवासी बहुल इलाकों में कुपोषण की समस्या भी गंभीर है.राज्य में 3.90 लाख बच्चे ऐसे हैं, जो कुपोषण के शिकार हैं. उनका वजन कम है. केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ इन बच्चों को मिलेगा और झारखंड को कुपोषण से मुक्ति दिलाने में मददगार साबित होगा. बजट से पहले पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड से ‘शिशु शक्ति’ खाद्य पैकेट के वितरण की शुरुआत की गयी थी.

महिला, एससी-एसटी उद्यमियों के लिए फंड

केंद्र सरकार 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए 10 हजार करोड़ का अतिरिक्त फंड देगी. उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए वित्त मंत्री ने इसकी घोषणा की है. झारखंड में बड़ी संख्या में आदिवासी और अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं. झारखंड में महिला उद्यमियों की भी अच्छी-खासी संख्या है. इन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार अगले 5 साल में 5 लाख लोगों को 2 करोड़ रुपए तक का टर्म लोन उपलब्ध करवायेगी. इसका उद्देश्य उद्यमशीलता और उद्यमियों का मैनेजमेंट स्किल बढ़ाना है.

किसान क्रेडिट कार्ड

निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर कृषि लोन की सीमा 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख करने की घोषणा की है. झारखंड के 21.50 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सकता है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman) से इतने ही किसान जुड़े हुए हैं.

35773 सरकारी स्कूल ब्रॉडबैंड से जुड़ेंगे

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025 में देश के सभी सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने की घोषणा की है. इस योजना का लाभ झारखंड के कम से कम 35,773 सरकारी स्कूलों को मिलेगा. ये स्कूल ब्रॉडबैंड से जुड़ जाएंगे. भारत नेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दी जाएगी.

*Samantha Ruth Prabhu unveils Chennai Super Champs jersey; Announces Partnership with Sathyabama University*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: Chennai Super Champs owner and celebrated actor-entrepreneur Ms. Samantha Ruth Prabhu unveiled the team’s fiery yellow-and-red jersey at a vibrant event held at Sathyabama University in Chennai, yesterday.

The occasion also marked the announcement of Sathyabama University as the team’s principal partner ahead of the inaugural World Pickleball League (WPBL), bringing the spirit of Chennai to the global pickleball stage.

The jersey reflects the fiery passion for sports that defines Chennai, encapsulating the city’s energy and determination. Chennai Super Champs are set to debut this jersey on the court when the league kicks off on January 24, 2025.

Ms. Samantha Ruth Prabhu expressed, "Chennai has a vibe that’s unmatched—spirited, fiery, and always up for a challenge! That’s exactly what we wanted the Chennai Super Champs jersey to reflect. Pickleball is an exciting sport that brings people together for fun, competition, and fitness, and I couldn’t be more proud to see Chennai Super Champs take the lead. Launching this jersey with and at Sathyabama University is special because it adds another pioneering chapter to our visionary partnership, taking pickleball to the youth and growing the sport with their energy. Together, we’re taking Chennai’s passion for sports to a whole new level!”

Highlighting the partnership, Dr. Mariazeena Johnson, Chancellor of Sathyabama University, said: “We are delighted to partner with Chennai Super Champs, a team that embodies the dynamic spirit of Chennai. This partnership reflects our commitment towards fostering ambition and excellence among today’s youth. The Chennai Super Champs’ journey in the WPBL is a celebration of Chennai’s love for sports, and we wish them great success in their campaign.”

Mr. Joey Farias, Chennai Super Champs Head Coach said, “Chennai Super Champs is ready to represent the city with pride and determination. The support and enthusiasm from the city, and now from Sathyabama University, will undoubtedly fuel our players’ drive to excel. We’re excited to showcase the team’s talent and passion on the global stage.”

Ms. Samantha Ruth Prabhu was the first-ever franchise owner to invest in WPBL, taking her love for both the city and the sport to the next level. Chennai Super Champs aims to put the city on the global map of pickleball, a rapidly growing sport that celebrates inclusivity across age groups and genders.

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दरभंगा जिले को दी लगभग 1500 करोड़ रुपये की सौगात,


पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में दरभंगा जिले को लगभग 1500 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 186 योजनाओं से संबंधित शिलापट्टों का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके तहत 935.28 करोड़ रुपये की लागत से 89 योजनाओं का उद्घाटन एवं 561.75 करोड़ रुपये की लागत से 97 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल आश्रय विकास योजना के तहत दरभंगा जिले के मौजा मनिहास में 200 आवासन के नवनिर्मित वृहद् आश्रय गृह भवन का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वृहद् आश्रय गृह प्रांगण एवं कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण कर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान नवनिर्मित वृहद आश्रय गृह दरभंगा पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गई। अधिकारियों ने वृहद आश्रय गृह के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि यह वृहद् आश्रय गृह 5 एकड़ भूमि में बनाया गया है, जिसमें 100 बालकों तथा 100 बालिकाओं के आवासन के साथ-साथ सेवा प्रदाताओं के रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नवनिर्मित वृहद आश्रय गृह के प्रांगण में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 32 सी०सी०टीवी कैमरे आच्छादित किये गये हैं। पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं। फायर फाइटिंग अलार्म और स्मॉक अलार्म भी लगाये गये हैं। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सिंहवाड़ा प्रखण्ड स्थित सिमरी में चंद्रसार पोखर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काफी बड़ा पोखर है, जो 52 बीघा में स्थित है। लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इसके चारो तरफ सीढीनुमा घाट निर्माण कराएं और सघन वृक्षारोपण भी कराएं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मखाना भंडार गृह निर्माण हेतु मखाना विकास योजना अंतर्गत सहायता अनुदान का सांकेतिक चेक लाभुकों को प्रदान किया। सिंहवाड़ा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति से जुड़े लोगों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की। इस दौरान सिंहवाड़ा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति द्वारा मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में सुधा डेयरी बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया। पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में बने प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पैक्स द्वारा किए जा रहे धान अधिप्राप्ति का चेक लाभुकों को प्रदान किया।

    पंचायत सरकार भवन, सिमरी के प्रांगण में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा तथा आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श कक्ष, प्रसव पूर्व जांच आदि का जायजा लिया। ग्राम पंचायत सरकार भवन सिमरी का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर न्यायालय कक्ष, पुस्तकालय आदि की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा मध्य विद्यालय सिमरी के प्रांगण में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिंहवाड़ा का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं द्वारा लिए जा रहे जूडो कराटे (आत्म) प्रशिक्षण को मुख्यमंत्री ने देखा एवं उसके बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। आत्म प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बच्चियों से मुख्यमंत्री ने बातचीत करते हुए उनकी प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी के परिसर में दरभंगा जिला अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उद्घाटन एवं शिलान्यास किए गए विकासात्मक योजनाओं से संबंधित पुस्तिका को जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को भेंट किया।

    मुख्यमंत्री ने उच्च विद्यालय सिमरी परिसर में जीविका दीदियों एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत कुल 2391 परिवारों को 9 करोड़ 87 लाख 86 हजार रुपये का सांकेतिक चेक, 23384 जीविका स्वयं सहायता समूह एवं समूह से संबंधित कुल 93536 जीविका दीदियों को बैंक से क्रेडिट लिंकेज के रूप में प्राप्त वित्तीय सुविधा का 284 करोड़ 79 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। साथ ही जीविका भवन की चाबी, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत संपोषित वाहन की चाबी, बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत प्रदत्त राशि का सांकेतिक चेक, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत मनरेगा द्वारा निर्मित बकरी शेड की चाबी, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्मित आवास की चाबी, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक लाभुकों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी बहुत अच्छा काम कर रही हैं। हम जहां भी जाते हैं वहां स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियों से जरूर बातचीत करते हैं। स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर जीविका दीदियां काफी मेहनत कर रही हैं। इससे उनकी आमदनी बढ़ रही है। साथ ही परिवार और समाज में उनका मान-सम्मान भी बढ़ा है। महिलाएं जहां पहले घर से बाहर निकलने में शर्माती थीं वहीं अब निःसंकोच न सिर्फ घरों से बाहर निकल रही हैं बल्कि कई प्रकार के कारोबार से जुड़कर अपने परिवार के भरण-पोषण में अहम भूमिका निभा रही हैं। स्वयं सहयता समूहों से जुड़ी महिलाओं का जीविका नाम हमने ही दिया। हमारे इस काम से प्रेरित होकर उस समय की केंद्र सरकार ने इसका नाम आजीविका किया। इसको आप सब भूलियेगा मत। मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमरी के प्लस टू वासुदेव उच्च विद्यालय के प्रांगण में 9.95 लाख रुपये की लागत से निर्मित खेल मैदान का भी रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने उ‌द्घाटन किया। दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित न्यू बस स्टैंड को प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय/अंतर्राज्यीय बस पड़ाव स्थल के रुप में विकसित करने एवं दरभंगा बस स्टैंड को दरभंगा हवाई अड्डा के सिविल इनक्लेव से जोड़ने संबंधी प्रस्ताव के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों ने प्रस्तावित दरभंगा बस स्टैंड के भवन प्रारूप एवं मैप के माध्यम से पार्किंग, यात्रियों की सामान रखने की सुविधा, चार्जिंग प्वाइंट, कार्यालय भवन आदि की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का सांकेतिक चेक एवं वाहन की चाबी लाभुकों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित दरभंगा बस पड़ाव के संदर्भ में तैयार किए गए लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। मुख्यमंत्री ने हराही, दिग्धी, गंगा सागर तालाब का निरीक्षण किया।

       निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों तालाबों को इंटर कनेक्ट करवाएं। ये तीनों तालाब आसपास ही स्थित है। इसके चारो तरफ सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण कराएं ताकि सहूलियत पूर्वक लोगों की पहुंच पानी तक हो सके। इसके पश्चात् दरभंगा के दोनार चौक स्थित रेलवे गुमटी पर जाम की समस्या के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने दरभंगा जिला अंतर्गत राज्य उच्च पथ संख्या-56 पर दरभंगा-लहेरियासराय रेलवे स्टेशन के बीच लेबल क्रॉसिंग संख्या-25 एस०पी०एल० के बदले पहुंच पथ सहित आर०ओ०बी० का 134.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कीं ‘सेम सेक्स मैरिज’ पर पुनर्विचार याचिका, कहा- फैसले में कोई खामी नहीं

#supreme_court_dismisses_review_petitions_against_same_sex_marriage_judgment

सुप्रीम कोर्ट ने भारत में सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता खारिज करने के अपने ऐतिहासिक फैसले को चुनौती देने वाली समीक्षा याचिकाओं पर विचार करने से इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि इसमें कोई खामी नहीं है। फैसले कानून के मुताबिक हैं। इसमें हस्तक्षेप ठीक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने साल 2023 में समलैंगिक विवाह को मान्यता देने से इनकार कर दिया था। उस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट से दोबारा विचार की मांग की गई थी। लेकिन 5 जजों की बेंच ने माना है कि वह फैसला सही था। पहले दिए गए एक फैसले में, सुप्रीम कोर्ट ने माना कि समान-लिंग संघों को कानूनी मंजूरी देने का कोई संवैधानिक आधार नहीं था।

अपने नए फैसले में, कोर्ट ने कहा कि उसके पहले के फैसले में रिकॉर्ड के अनुसार कोई त्रुटि स्पष्ट नहीं थी। पीठ ने इस बात पर जोर दिया कि मूल फैसले में व्यक्त विचार कानून के अनुरूप थे और इसमें किसी और हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। नतीजतन, फैसले पर पुनर्विचार की मांग करने वाली सभी समीक्षा याचिकाएं खारिज कर दी गईं, जिससे कोर्ट के पहले के रुख को बल मिला।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच ने पुनर्विचार याचिकाओं के लिए तय नियम के मुताबिक इसे बंद चैंबर में देखा। अगर जजों को लगता कि पहले आए फैसले में कोई कानूनी कमी है या कुछ अहम सवालों के जवाब उस फैसले में नहीं दिए गए, तब वह इसे खुली अदालत में सुनवाई के लिए लगाने का निर्देश देते। लेकिन जजों को दोबारा सुनवाई की ज़रूरत नहीं लगी।

जस्टिस गवई के साथ जो 4 जज बेंच में शामिल थे, उनके नाम हैं- जस्टिस सूर्य कांत, बी वी नागरत्ना, पी एस नरसिम्हा और दीपांकर दत्ता। इनमें से सिर्फ जस्टिस नरसिम्हा ही इकलौते जज हैं, जो 2023 में फैसला देने वाली 5 जजों की बेंच के सदस्य थे। उस बेंच के बाकी 4 सदस्य जज अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

जिस फैसले पर दोबारा विचार की मांग करते हुए 13 याचिकाएं दाखिल हुई थीं, उसमें कहा गया था कि विवाह कोई मौलिक अधिकार नहीं है। समलैंगिकों को भी अपना साथी चुनने और उसके साथ रहने का अधिकार है, लेकिन उनके संबंधों को शादी का दर्जा देने या किसी और तरह से कानूनी मान्यता देने का आदेश सरकार को नहीं दिया जा सकता. सरकार अगर चाहे तो ऐसे जोड़ों की चिंताओं पर विचार करने के लिए कमेटी बना सकती है। कोर्ट ने माना था कि यह विषय सरकार और सांसद के अधिकार के क्षेत्र में आता है। कोर्ट ने यह भी साफ किया था कि समलैंगिक जोड़े बच्चा गोद नहीं ले सकते।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति को लेकर डीएम ने की बैठक

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं जनपद में चयनित वेंडरों के साथ समीक्षा बैठक किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी ली, जिस पर परियोजना अधिकारी यूपी नेडा केशव चौरसिया ने बताया कि जनपद अमेठी में अब तक 15302 रजिस्ट्रेशन हुए हैं जिसके सापेक्ष 5092 आवेदन हुए हैं तथा 237 प्लांट की स्थापना की गई है।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है इस योजनांतर्गत सोलर रूफटॉप लगवाने पर अनुदान के साथ ही बिजली बिल से भी राहत मिलेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 1 किलोवाट के सोलर रूफटॉप पर रुपए 45000, 2 किलोवाट पर रुपए 90000 तथा 3 किलो वाट व उसे अधिक किलोवाट के सोलर रूफटॉप पर रुपए 108000 तक की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है। उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत अपने घरों पर सोलर रूफटॉप लगवाए और अनुदान के साथ ही बिजली बिल से भी राहत पाए। बैठक में योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी परियोजना अधिकारी नेडा ने देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्लांट की अनुमानित लागत प्रति किलो वाट रुपए 65000 है इस योजना के अंतर्गत लगाए गए सोलर पैनलों की कार्य क्षमता अवधि 25 वर्ष है सोलर प्लांट कमीशनिंग के उपरांत सब्सिडी डीबीटी द्वारा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी, इस प्लांट को लगवाने के लिए मात्र 7% की ब्याज दर से बैंक लोन की सुविधा भी उपलब्ध है 3 किलो वाट का प्लाट मात्र रुपया 1800 की आसान ईएमआई पर लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जन सामान्य योजना का लाभ उठाने के लिए वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं तथा योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत के लिए वेबसाइट https://upnedasolarsamadhan.in पर जा सकते हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व वेंडरों से जन सामान्य को योजना के बारे में जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान परियोजना अधिकारी नेडा, एलडीएम, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

IQOO Z9 टर्बो स्मार्टफोन में मिलेगी पावरफुल 6400 MAH बैटरी

डेस्क:–चीन की कंपनी IQOO ने अपनी z सीरीज में एक और पावरफुल स्मार्टफोन को शामिल कर दिया है। कंपनी ने ज़ेड9 टर्बो Endurance Edition स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है लेकिन ये स्मार्टफोन सिर्फ अभी चीन में ही पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स के साथ पावरफुल 6,400mAh की बैटरी दी गई है। जो 80वॉट के चार्जिंग को स्पोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और 50 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा दिया गया है साथ ही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सैमसंग का कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 1.5के डिस्प्ले पर 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ डिस्पले दी गई है ये डिस्पले OLED, TSAL की सी8 पैनल पर आधारित है। जो 120 हर्ट्ज़ से 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 के साथ लॉन्च हुआ है। प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में 4NM क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.0Ghz की क्षमता के साथ रन करता है।


ज़ेड 9 टर्बो अभी सिर्फ चीन के बाजार में पेश किया गया है। वहां ये स्मार्टफोन 12 GB रैम और 16 GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है और स्टोरेज 256 GB तथा 512 GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ दी गई है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें 50 MP का Sony LYT 600 सेंसर दिया गया है जो OIS तकनीक पर काम करता है। इसके साथ ही अलट्रावाईड कैमरा के लिए 8 मेगापिक्सल का  कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल Samsung S5K3P9 सेंसर दिया गया है।

iQOO Z9 Turbo Endurance Edition की सबसे खास बात इस फोन की बड़ी दमदार बैटरी है। इसमें 6,400 MAH की बैटरी दी गई है साथ ही इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए मोबाइल में 80 वॉट का फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है। जो जल्द ही स्मार्टफोन को चार्ज कर देगा।
Mr. Praveen Rawal, Founder of Prem Gold Private Limited, Celebrates 21 Years of Excellence in the Industry.

Prem Gold Private Limited, a trusted name in the jewellery industry, is proud to celebrate 21 years of exceptional service, innovation, and customer satisfaction. Founded by Mr. Praveen Rawal, the store has established itself as a pillar of quality craftsmanship and a go-to destination for those seeking elegant, timeless jewellery. Since opening its doors in 2003, Prem Gold Private Limited has become synonymous with trust, luxury, and dedication. Over the past two decades, Praveen Rawal has built a brand that prioritises customer satisfaction, offering everything from stunning engagement rings and custom-made pieces to exquisite necklaces, bracelets, and many more. With a passion for quality and a keen eye for design, Praveen Rawal has crafted a jewellery business that has served thousands of happy customers in Chakan and beyond.

“It's been an incredible journey,” says Praveen Rawal, Founder & Director of Prem Gold Private Limited. “Over the years, we have not only provided beautiful jewellery but have also cultivated lasting relationships with our customers. I believe that every piece we create has a story and being part of our clients’ milestones – whether it’s an engagement, wedding, or a special occasion – has been truly rewarding.”

A Legacy of Trust and Craftsmanship

With a focus on both exceptional design and unmatched customer service, Prem Gold Private Limited has earned a reputation for quality. The store’s experienced team of jewellers and designers work closely with each client to ensure every piece of jewellery meets their exact vision and preferences. This commitment to personalisation, combined with the use of only the finest materials, has helped the store gain a loyal following and widespread recognition.

Beyond traditional design, Prem Gold Private Limited is also known for its innovative approach to jewellery creation. Praveen has continually pushed boundaries, introducing new collections each year that blend classic elegance with modern sensibilities. Whether through custom designs or exclusive collections, Prem Gold Private Limited continues to stay ahead of trends while maintaining the integrity of timeless beauty.

Recognising Milestones and Celebrating Success

To mark this significant Milestone, Prem Gold Private Limited is launching this year an exclusive mobile app to commemorate 21 years of excellence. The app designed to provide a seamless, secure, and personalised experience for our valuable customers.

We are excited to bring this innovative solution to our customers as we continue to adapt to their evolving needs, "said Mr. Praveen Rawal, Founder & Director of Prem Gold Private Limited.” The mobile app will offer convenience, security, and the same quality of service that our customers have come to expect over the past two decades."

Looking Toward the Future

As Prem Gold Private Limited looks to the future, Mr. Praveen Rawal remains committed to providing exceptional jewellery and unparalleled customer service. With an expanding online presence and plans for further community engagement, the brand is poised for continued growth and success.

“I’m incredibly proud of what we’ve accomplished over the past 21 years,” says Mr. Praveen Rawal “But I know this is just the beginning. Our commitment to our customers and our craft will always be at the heart of everything we do. I’m excited for what the future holds for Prem Gold Private Limited and the opportunity to continue serving our wonderful customers for many years to come.”

About Prem Gold Private Limited

Founded by Mr. Praveen Rawal,

Prem Gold Private Limited is a premier jewellery store based in Chakan, Maharashtra. Known for its commitment to craftsmanship, personalised service, and attention to detail, the shop offers a wide range of fine jewellery, including custom designs, engagement rings, wedding bands and many more. With a focus on customer satisfaction and quality, Prem Gold Private Limited has built a loyal clientele and is recognised as a leading destination for luxury jewellery in Chakan and beyond.

For more information, contact:

Mr. Praveen Rawal - Founder & Director, Prem Gold Private Limited.

Email: www.premgold.in

केजरीवाल ने शुरू की पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना,हर महीने दिये जाएंगे 18 हजार रुपये
#arvind_kejriwal_pujari_granthi_samman_yojana
* दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राजधानी में पुजारी-ग्रंथी योजना लॉन्च की। केजरीवाल ने कश्मीरी गेट के मरघट वाले बाबा के मंदिर में पत्नी के साथ दर्शन किए और वहां के पुजारी का पहला रजिस्ट्रेशन कराया। योजना के तहत पुजारियों-ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए सैलरी देने का वादा किया गया है। इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने रजिस्ट्रेशन रोकने की कोशिश की। लेकिन भक्त को भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता। केजरीवाल को इस योजना की शुरुआत दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस स्थित हनुमान मंदिर के पुजारियों का रजिस्‍ट्रेशन करके करनी थी, लेकिन वहां बीजेपी के विरोध प्रर्दशन के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया। इस योजना के अनुसार, दिल्ली में आप की सरकार पुजारी और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये की सैलरी देगी। दिल्‍ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले केजरीवाल आम लोगों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को ही अरविंद केजरीवाल ने इस योजना का एलान किया था। अरविंद केजरीवाल ने पुजारी ग्रंथी योजना की शुरुआत करने के बाद कहा, 'आज मरघट वाले बाबा के मंदिर में दर्शन किए और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया। यहां के महंत जी का आज जन्मदिन है। उनके साथ जन्मदिन भी मनाया। बीजेपी ने आज रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन भक्त को अपने भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता। *योजना पर भाजपा ने बोला हमला* वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने केजरीवाल द्वारा मंदिर और गुरुद्वारा पुजारियों को 18,000 रुपये मासिक मानदेय देने की घोषणा को आप का एक और "झूठा वादा" करार दिया। उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री जानते हैं कि उनका राजनीतिक जीवन खत्म होने वाला है। उन्होंने कहा कि हाल ही तक उनकी सरकार धार्मिक स्थलों के बाहर शराब की दुकानें खोल रही थी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आप सरकार ने इमामों को भी इतनी ही राशि देने का वादा किया था, लेकिन 17 महीने से उन्हें भुगतान नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया, भारत में उनसे बड़ा धोखेबाज कोई नहीं हुआ। *बीजेपी बोली- केजरीवाल चुनावी हिंदू* वहीं, भाजपा ने एक्स पर पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताया है। भाजपा ने लिखा- जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा। जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे। जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले। जिसकी पूरी राजनीति हिंदू विरोधी रही, उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई? *सभी धार्मिक लोग बहुत खुश-केजरीवाल* केजरीवाल ने इस योजना को लेकर 30 दिसंबर को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, आज पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के ऐलान के बाद देश भर से फोन और मैसेज आ रहे हैं। सभी धार्मिक लोग बहुत खुश हैं। दिल्ली के कई पुजारी और ग्रंथी मुझसे मिलने आए और उन्होंने आशीर्वाद दिया। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को 18,000 रुपये प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी। ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है। भाजपा वालों इसे रोकने की कोशिश मत करना, बहुत पाप लगेगा।
AAP का बड़ा ऐलान: पुजारियों और ग्रंथियों को मिलेगी 18 हजार रुपये महीने की सम्मान राशि!

आम आदमी पार्टी ने पुजारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंदिर और गुरुद्वारों में पूजा करने वाले ग्रंथियों के लिए योजना शुरू करने की घोषणा की है. PUJARI Granthi Samman Yojna के तहत मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारे में ग्रंथियां को हर महीने सम्मान राशि दी जाएगी. पुजारियों को स्कीम के तहत हर महीने 18 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.

इस स्कीम का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, पुजारी भगवान की पूजा कराता है, जिसने सदियों से हमारी परंपराओं और रीति रिवाज को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है. पुजारी की तरफ हम ने कभी ध्यान नहीं दिया. आज इस योजना के जरिए इसे वेतन या तनक नहीं कहूंगा बल्कि इनका सम्मान करने के लिए इसकी घोषणा कर रहा हूं कि लगभग 18000 रुपए महीना सम्मान राशि आम आदमी पार्टी के सरकार बनने के बाद पुजारियों को दी जाएगी.

केजरीवाल ने क्या कहा?

इस स्कीम का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ऐसा देश में पहली बार हो रहा है, किसी राज्य में ऐसा नहीं हुआ जैसा दिल्ली में हो रहा है. पहले भी हमने कई काम पहली बार शुरू की. बीजेपी सरकार और कांग्रेस की सरकार भी इससे सीख कर अपने-अपने राज्यों के अंदर पुजारी और ग्रंथियां के लिए सम्मान योजना शुरू करेंगे.

दिल्ली एलजी ने 'महिला सम्मान योजना' की जांच के दिए आदेश, आप का बीजेपी पर पलटवार

#delhilgvksaxenaordersinvestigationintomahilasamman_yojana

दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस योजना को लेकर अब आप की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। एलजी सचिवालय ने महिला सम्मान योजना के जांच के आदेश दिए हैं। एलजी सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। इस जांच में पता लगाया जाएगा कि किस आधार पर दिल्ली में रजिस्ट्रेशन का काम हो रहा है।

हाल ही में आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था. पार्टी की ये योजना विवादों में है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रूपये दिए जाएंगे। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम इस समय चल रहा है। अब उपराज्यपाल ने इसी योजना के संबंध में जांच के आदेश दे दिए हैं। उपराज्यपाल ने पूछा कि दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर जो रजिस्ट्रेशन का काम हो रहा है, वह किन नियमों के आधार पर हो रहा है। इस बात को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए हैं। इस काम के लिए डिविजनल कमिश्नर को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला

अरविंद केजरीवाल ने एलजी द्वारा 'महिला सम्‍मान योजना' की जांच करने के आदेश पर बीजेपी को घेरते हुए कई आरोप लगाए। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर केजरीवाल ने कहा, बीजेपी वाले आपकी संजीवनी योजना और महिला सम्‍मान योजना को बंद करा देंगे। आपके मोहल्ला क्‍लीनिक बंद कर देंगे, स्कूलों का कबाड़ा कर देंगे। फ्री शिक्षा बंद कर देंगे। बीजेपी दिल्ली चुनाव सब कुछ बंद करने के लिए लड़ रही है। बीजेपी वाले महिला सम्मान योजना बंद करना चाहते हैं। ये नहीं चाहते कि महिलाओं का भला हो। ये सभी योजनाओं को बंद कर देगी।

रजिस्ट्रेशन कर लोगों को गुमराह करने के लगे आरोप

इससे पहले दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की महिलाओं व बुजुर्गों से जुड़ी संजीवनी और मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजनाओं से दूरी बनाते हुए लोगों को सतर्क किया था। महिला एवं बाल विकास विभाग ने विज्ञापन जारी कर कहा कि ऐसी योजना नहीं हैं। रजिस्ट्रेशन कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। विज्ञापन जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि अपनी जानकारी साझा करने से बचें। दिल्ली सरकार के महिला और स्वास्थ्य विभाग ने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर कहा है कि ये योजनाएं उनके पास अधिसूचित नहीं हैं। अधिसूचित होने पर दिल्ली सरकार स्वयं इसके लिए पोर्टल शुरू करेगी और पंजीकरण कराएगी।

जानिये केंद्र सरकार ने झारखंड के लिए अपने बजट में क्या क्या रखा है ?


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट पेश कर दिया है. बजट में बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गईं हैं, लेकिन झारखंड केंद्रित किसी योजना की घोषणा नहीं हुई है. हालांकि, कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसका लाभ झारखंड को भी मिलेगा. वित्त मंत्री ने सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और पोषण 2.0 योजना की घोषणा के अलावा किसान क्रेडिट कार्ड, स्टार्टअप से जुड़ी घोषणाएं कीं हैं. गांवों के सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने की घोषणा हुई है जबकि सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब खोलने की घोषणा हुई है. निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में महिला, एससी-एसटी उद्यमियों के लिए भी बड़ी घोषणाएं कीं हैं. इन सभी योजनाओं का लाभ झारखंड के लोगों को भी मिलेगा.

इन योजनाओं का झारखंड के लोगों को मिलेगा लाभ

सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और पोषण 2.0 योजना

किसान क्रेडिट कार्ड

स्टार्टअप

सरकारी स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र ब्रॉडबैंड से जुड़ेंगे

सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब खुलेंगे

महिला, एससी-एसटी उद्यमियों के लिए 10 हजार करोड़ का फंड

सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और पोषण 2.0 योजना

सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और पोषण 2.0 योजना का लाभ झारखंड को मिलेगा. झारखंड में 38 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं. झारखंड के आदिवासी बहुल इलाकों में कुपोषण की समस्या भी गंभीर है.राज्य में 3.90 लाख बच्चे ऐसे हैं, जो कुपोषण के शिकार हैं. उनका वजन कम है. केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ इन बच्चों को मिलेगा और झारखंड को कुपोषण से मुक्ति दिलाने में मददगार साबित होगा. बजट से पहले पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड से ‘शिशु शक्ति’ खाद्य पैकेट के वितरण की शुरुआत की गयी थी.

महिला, एससी-एसटी उद्यमियों के लिए फंड

केंद्र सरकार 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए 10 हजार करोड़ का अतिरिक्त फंड देगी. उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए वित्त मंत्री ने इसकी घोषणा की है. झारखंड में बड़ी संख्या में आदिवासी और अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं. झारखंड में महिला उद्यमियों की भी अच्छी-खासी संख्या है. इन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार अगले 5 साल में 5 लाख लोगों को 2 करोड़ रुपए तक का टर्म लोन उपलब्ध करवायेगी. इसका उद्देश्य उद्यमशीलता और उद्यमियों का मैनेजमेंट स्किल बढ़ाना है.

किसान क्रेडिट कार्ड

निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर कृषि लोन की सीमा 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख करने की घोषणा की है. झारखंड के 21.50 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सकता है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman) से इतने ही किसान जुड़े हुए हैं.

35773 सरकारी स्कूल ब्रॉडबैंड से जुड़ेंगे

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025 में देश के सभी सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने की घोषणा की है. इस योजना का लाभ झारखंड के कम से कम 35,773 सरकारी स्कूलों को मिलेगा. ये स्कूल ब्रॉडबैंड से जुड़ जाएंगे. भारत नेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दी जाएगी.

*Samantha Ruth Prabhu unveils Chennai Super Champs jersey; Announces Partnership with Sathyabama University*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: Chennai Super Champs owner and celebrated actor-entrepreneur Ms. Samantha Ruth Prabhu unveiled the team’s fiery yellow-and-red jersey at a vibrant event held at Sathyabama University in Chennai, yesterday.

The occasion also marked the announcement of Sathyabama University as the team’s principal partner ahead of the inaugural World Pickleball League (WPBL), bringing the spirit of Chennai to the global pickleball stage.

The jersey reflects the fiery passion for sports that defines Chennai, encapsulating the city’s energy and determination. Chennai Super Champs are set to debut this jersey on the court when the league kicks off on January 24, 2025.

Ms. Samantha Ruth Prabhu expressed, "Chennai has a vibe that’s unmatched—spirited, fiery, and always up for a challenge! That’s exactly what we wanted the Chennai Super Champs jersey to reflect. Pickleball is an exciting sport that brings people together for fun, competition, and fitness, and I couldn’t be more proud to see Chennai Super Champs take the lead. Launching this jersey with and at Sathyabama University is special because it adds another pioneering chapter to our visionary partnership, taking pickleball to the youth and growing the sport with their energy. Together, we’re taking Chennai’s passion for sports to a whole new level!”

Highlighting the partnership, Dr. Mariazeena Johnson, Chancellor of Sathyabama University, said: “We are delighted to partner with Chennai Super Champs, a team that embodies the dynamic spirit of Chennai. This partnership reflects our commitment towards fostering ambition and excellence among today’s youth. The Chennai Super Champs’ journey in the WPBL is a celebration of Chennai’s love for sports, and we wish them great success in their campaign.”

Mr. Joey Farias, Chennai Super Champs Head Coach said, “Chennai Super Champs is ready to represent the city with pride and determination. The support and enthusiasm from the city, and now from Sathyabama University, will undoubtedly fuel our players’ drive to excel. We’re excited to showcase the team’s talent and passion on the global stage.”

Ms. Samantha Ruth Prabhu was the first-ever franchise owner to invest in WPBL, taking her love for both the city and the sport to the next level. Chennai Super Champs aims to put the city on the global map of pickleball, a rapidly growing sport that celebrates inclusivity across age groups and genders.

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दरभंगा जिले को दी लगभग 1500 करोड़ रुपये की सौगात,


पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में दरभंगा जिले को लगभग 1500 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 186 योजनाओं से संबंधित शिलापट्टों का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके तहत 935.28 करोड़ रुपये की लागत से 89 योजनाओं का उद्घाटन एवं 561.75 करोड़ रुपये की लागत से 97 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल आश्रय विकास योजना के तहत दरभंगा जिले के मौजा मनिहास में 200 आवासन के नवनिर्मित वृहद् आश्रय गृह भवन का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वृहद् आश्रय गृह प्रांगण एवं कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण कर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान नवनिर्मित वृहद आश्रय गृह दरभंगा पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गई। अधिकारियों ने वृहद आश्रय गृह के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि यह वृहद् आश्रय गृह 5 एकड़ भूमि में बनाया गया है, जिसमें 100 बालकों तथा 100 बालिकाओं के आवासन के साथ-साथ सेवा प्रदाताओं के रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नवनिर्मित वृहद आश्रय गृह के प्रांगण में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 32 सी०सी०टीवी कैमरे आच्छादित किये गये हैं। पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं। फायर फाइटिंग अलार्म और स्मॉक अलार्म भी लगाये गये हैं। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सिंहवाड़ा प्रखण्ड स्थित सिमरी में चंद्रसार पोखर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काफी बड़ा पोखर है, जो 52 बीघा में स्थित है। लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इसके चारो तरफ सीढीनुमा घाट निर्माण कराएं और सघन वृक्षारोपण भी कराएं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मखाना भंडार गृह निर्माण हेतु मखाना विकास योजना अंतर्गत सहायता अनुदान का सांकेतिक चेक लाभुकों को प्रदान किया। सिंहवाड़ा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति से जुड़े लोगों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की। इस दौरान सिंहवाड़ा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति द्वारा मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में सुधा डेयरी बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया। पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में बने प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पैक्स द्वारा किए जा रहे धान अधिप्राप्ति का चेक लाभुकों को प्रदान किया।

    पंचायत सरकार भवन, सिमरी के प्रांगण में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा तथा आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श कक्ष, प्रसव पूर्व जांच आदि का जायजा लिया। ग्राम पंचायत सरकार भवन सिमरी का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर न्यायालय कक्ष, पुस्तकालय आदि की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा मध्य विद्यालय सिमरी के प्रांगण में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिंहवाड़ा का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं द्वारा लिए जा रहे जूडो कराटे (आत्म) प्रशिक्षण को मुख्यमंत्री ने देखा एवं उसके बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। आत्म प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बच्चियों से मुख्यमंत्री ने बातचीत करते हुए उनकी प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी के परिसर में दरभंगा जिला अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उद्घाटन एवं शिलान्यास किए गए विकासात्मक योजनाओं से संबंधित पुस्तिका को जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को भेंट किया।

    मुख्यमंत्री ने उच्च विद्यालय सिमरी परिसर में जीविका दीदियों एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत कुल 2391 परिवारों को 9 करोड़ 87 लाख 86 हजार रुपये का सांकेतिक चेक, 23384 जीविका स्वयं सहायता समूह एवं समूह से संबंधित कुल 93536 जीविका दीदियों को बैंक से क्रेडिट लिंकेज के रूप में प्राप्त वित्तीय सुविधा का 284 करोड़ 79 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। साथ ही जीविका भवन की चाबी, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत संपोषित वाहन की चाबी, बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत प्रदत्त राशि का सांकेतिक चेक, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत मनरेगा द्वारा निर्मित बकरी शेड की चाबी, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्मित आवास की चाबी, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक लाभुकों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी बहुत अच्छा काम कर रही हैं। हम जहां भी जाते हैं वहां स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियों से जरूर बातचीत करते हैं। स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर जीविका दीदियां काफी मेहनत कर रही हैं। इससे उनकी आमदनी बढ़ रही है। साथ ही परिवार और समाज में उनका मान-सम्मान भी बढ़ा है। महिलाएं जहां पहले घर से बाहर निकलने में शर्माती थीं वहीं अब निःसंकोच न सिर्फ घरों से बाहर निकल रही हैं बल्कि कई प्रकार के कारोबार से जुड़कर अपने परिवार के भरण-पोषण में अहम भूमिका निभा रही हैं। स्वयं सहयता समूहों से जुड़ी महिलाओं का जीविका नाम हमने ही दिया। हमारे इस काम से प्रेरित होकर उस समय की केंद्र सरकार ने इसका नाम आजीविका किया। इसको आप सब भूलियेगा मत। मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमरी के प्लस टू वासुदेव उच्च विद्यालय के प्रांगण में 9.95 लाख रुपये की लागत से निर्मित खेल मैदान का भी रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने उ‌द्घाटन किया। दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित न्यू बस स्टैंड को प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय/अंतर्राज्यीय बस पड़ाव स्थल के रुप में विकसित करने एवं दरभंगा बस स्टैंड को दरभंगा हवाई अड्डा के सिविल इनक्लेव से जोड़ने संबंधी प्रस्ताव के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों ने प्रस्तावित दरभंगा बस स्टैंड के भवन प्रारूप एवं मैप के माध्यम से पार्किंग, यात्रियों की सामान रखने की सुविधा, चार्जिंग प्वाइंट, कार्यालय भवन आदि की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का सांकेतिक चेक एवं वाहन की चाबी लाभुकों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित दरभंगा बस पड़ाव के संदर्भ में तैयार किए गए लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। मुख्यमंत्री ने हराही, दिग्धी, गंगा सागर तालाब का निरीक्षण किया।

       निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों तालाबों को इंटर कनेक्ट करवाएं। ये तीनों तालाब आसपास ही स्थित है। इसके चारो तरफ सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण कराएं ताकि सहूलियत पूर्वक लोगों की पहुंच पानी तक हो सके। इसके पश्चात् दरभंगा के दोनार चौक स्थित रेलवे गुमटी पर जाम की समस्या के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने दरभंगा जिला अंतर्गत राज्य उच्च पथ संख्या-56 पर दरभंगा-लहेरियासराय रेलवे स्टेशन के बीच लेबल क्रॉसिंग संख्या-25 एस०पी०एल० के बदले पहुंच पथ सहित आर०ओ०बी० का 134.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कीं ‘सेम सेक्स मैरिज’ पर पुनर्विचार याचिका, कहा- फैसले में कोई खामी नहीं

#supreme_court_dismisses_review_petitions_against_same_sex_marriage_judgment

सुप्रीम कोर्ट ने भारत में सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता खारिज करने के अपने ऐतिहासिक फैसले को चुनौती देने वाली समीक्षा याचिकाओं पर विचार करने से इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि इसमें कोई खामी नहीं है। फैसले कानून के मुताबिक हैं। इसमें हस्तक्षेप ठीक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने साल 2023 में समलैंगिक विवाह को मान्यता देने से इनकार कर दिया था। उस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट से दोबारा विचार की मांग की गई थी। लेकिन 5 जजों की बेंच ने माना है कि वह फैसला सही था। पहले दिए गए एक फैसले में, सुप्रीम कोर्ट ने माना कि समान-लिंग संघों को कानूनी मंजूरी देने का कोई संवैधानिक आधार नहीं था।

अपने नए फैसले में, कोर्ट ने कहा कि उसके पहले के फैसले में रिकॉर्ड के अनुसार कोई त्रुटि स्पष्ट नहीं थी। पीठ ने इस बात पर जोर दिया कि मूल फैसले में व्यक्त विचार कानून के अनुरूप थे और इसमें किसी और हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। नतीजतन, फैसले पर पुनर्विचार की मांग करने वाली सभी समीक्षा याचिकाएं खारिज कर दी गईं, जिससे कोर्ट के पहले के रुख को बल मिला।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच ने पुनर्विचार याचिकाओं के लिए तय नियम के मुताबिक इसे बंद चैंबर में देखा। अगर जजों को लगता कि पहले आए फैसले में कोई कानूनी कमी है या कुछ अहम सवालों के जवाब उस फैसले में नहीं दिए गए, तब वह इसे खुली अदालत में सुनवाई के लिए लगाने का निर्देश देते। लेकिन जजों को दोबारा सुनवाई की ज़रूरत नहीं लगी।

जस्टिस गवई के साथ जो 4 जज बेंच में शामिल थे, उनके नाम हैं- जस्टिस सूर्य कांत, बी वी नागरत्ना, पी एस नरसिम्हा और दीपांकर दत्ता। इनमें से सिर्फ जस्टिस नरसिम्हा ही इकलौते जज हैं, जो 2023 में फैसला देने वाली 5 जजों की बेंच के सदस्य थे। उस बेंच के बाकी 4 सदस्य जज अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

जिस फैसले पर दोबारा विचार की मांग करते हुए 13 याचिकाएं दाखिल हुई थीं, उसमें कहा गया था कि विवाह कोई मौलिक अधिकार नहीं है। समलैंगिकों को भी अपना साथी चुनने और उसके साथ रहने का अधिकार है, लेकिन उनके संबंधों को शादी का दर्जा देने या किसी और तरह से कानूनी मान्यता देने का आदेश सरकार को नहीं दिया जा सकता. सरकार अगर चाहे तो ऐसे जोड़ों की चिंताओं पर विचार करने के लिए कमेटी बना सकती है। कोर्ट ने माना था कि यह विषय सरकार और सांसद के अधिकार के क्षेत्र में आता है। कोर्ट ने यह भी साफ किया था कि समलैंगिक जोड़े बच्चा गोद नहीं ले सकते।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति को लेकर डीएम ने की बैठक

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं जनपद में चयनित वेंडरों के साथ समीक्षा बैठक किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी ली, जिस पर परियोजना अधिकारी यूपी नेडा केशव चौरसिया ने बताया कि जनपद अमेठी में अब तक 15302 रजिस्ट्रेशन हुए हैं जिसके सापेक्ष 5092 आवेदन हुए हैं तथा 237 प्लांट की स्थापना की गई है।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है इस योजनांतर्गत सोलर रूफटॉप लगवाने पर अनुदान के साथ ही बिजली बिल से भी राहत मिलेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 1 किलोवाट के सोलर रूफटॉप पर रुपए 45000, 2 किलोवाट पर रुपए 90000 तथा 3 किलो वाट व उसे अधिक किलोवाट के सोलर रूफटॉप पर रुपए 108000 तक की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है। उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत अपने घरों पर सोलर रूफटॉप लगवाए और अनुदान के साथ ही बिजली बिल से भी राहत पाए। बैठक में योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी परियोजना अधिकारी नेडा ने देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्लांट की अनुमानित लागत प्रति किलो वाट रुपए 65000 है इस योजना के अंतर्गत लगाए गए सोलर पैनलों की कार्य क्षमता अवधि 25 वर्ष है सोलर प्लांट कमीशनिंग के उपरांत सब्सिडी डीबीटी द्वारा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी, इस प्लांट को लगवाने के लिए मात्र 7% की ब्याज दर से बैंक लोन की सुविधा भी उपलब्ध है 3 किलो वाट का प्लाट मात्र रुपया 1800 की आसान ईएमआई पर लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जन सामान्य योजना का लाभ उठाने के लिए वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं तथा योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत के लिए वेबसाइट https://upnedasolarsamadhan.in पर जा सकते हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व वेंडरों से जन सामान्य को योजना के बारे में जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान परियोजना अधिकारी नेडा, एलडीएम, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

IQOO Z9 टर्बो स्मार्टफोन में मिलेगी पावरफुल 6400 MAH बैटरी

डेस्क:–चीन की कंपनी IQOO ने अपनी z सीरीज में एक और पावरफुल स्मार्टफोन को शामिल कर दिया है। कंपनी ने ज़ेड9 टर्बो Endurance Edition स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है लेकिन ये स्मार्टफोन सिर्फ अभी चीन में ही पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स के साथ पावरफुल 6,400mAh की बैटरी दी गई है। जो 80वॉट के चार्जिंग को स्पोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और 50 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा दिया गया है साथ ही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सैमसंग का कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 1.5के डिस्प्ले पर 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ डिस्पले दी गई है ये डिस्पले OLED, TSAL की सी8 पैनल पर आधारित है। जो 120 हर्ट्ज़ से 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 के साथ लॉन्च हुआ है। प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में 4NM क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.0Ghz की क्षमता के साथ रन करता है।


ज़ेड 9 टर्बो अभी सिर्फ चीन के बाजार में पेश किया गया है। वहां ये स्मार्टफोन 12 GB रैम और 16 GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है और स्टोरेज 256 GB तथा 512 GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ दी गई है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें 50 MP का Sony LYT 600 सेंसर दिया गया है जो OIS तकनीक पर काम करता है। इसके साथ ही अलट्रावाईड कैमरा के लिए 8 मेगापिक्सल का  कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल Samsung S5K3P9 सेंसर दिया गया है।

iQOO Z9 Turbo Endurance Edition की सबसे खास बात इस फोन की बड़ी दमदार बैटरी है। इसमें 6,400 MAH की बैटरी दी गई है साथ ही इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए मोबाइल में 80 वॉट का फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है। जो जल्द ही स्मार्टफोन को चार्ज कर देगा।
Mr. Praveen Rawal, Founder of Prem Gold Private Limited, Celebrates 21 Years of Excellence in the Industry.

Prem Gold Private Limited, a trusted name in the jewellery industry, is proud to celebrate 21 years of exceptional service, innovation, and customer satisfaction. Founded by Mr. Praveen Rawal, the store has established itself as a pillar of quality craftsmanship and a go-to destination for those seeking elegant, timeless jewellery. Since opening its doors in 2003, Prem Gold Private Limited has become synonymous with trust, luxury, and dedication. Over the past two decades, Praveen Rawal has built a brand that prioritises customer satisfaction, offering everything from stunning engagement rings and custom-made pieces to exquisite necklaces, bracelets, and many more. With a passion for quality and a keen eye for design, Praveen Rawal has crafted a jewellery business that has served thousands of happy customers in Chakan and beyond.

“It's been an incredible journey,” says Praveen Rawal, Founder & Director of Prem Gold Private Limited. “Over the years, we have not only provided beautiful jewellery but have also cultivated lasting relationships with our customers. I believe that every piece we create has a story and being part of our clients’ milestones – whether it’s an engagement, wedding, or a special occasion – has been truly rewarding.”

A Legacy of Trust and Craftsmanship

With a focus on both exceptional design and unmatched customer service, Prem Gold Private Limited has earned a reputation for quality. The store’s experienced team of jewellers and designers work closely with each client to ensure every piece of jewellery meets their exact vision and preferences. This commitment to personalisation, combined with the use of only the finest materials, has helped the store gain a loyal following and widespread recognition.

Beyond traditional design, Prem Gold Private Limited is also known for its innovative approach to jewellery creation. Praveen has continually pushed boundaries, introducing new collections each year that blend classic elegance with modern sensibilities. Whether through custom designs or exclusive collections, Prem Gold Private Limited continues to stay ahead of trends while maintaining the integrity of timeless beauty.

Recognising Milestones and Celebrating Success

To mark this significant Milestone, Prem Gold Private Limited is launching this year an exclusive mobile app to commemorate 21 years of excellence. The app designed to provide a seamless, secure, and personalised experience for our valuable customers.

We are excited to bring this innovative solution to our customers as we continue to adapt to their evolving needs, "said Mr. Praveen Rawal, Founder & Director of Prem Gold Private Limited.” The mobile app will offer convenience, security, and the same quality of service that our customers have come to expect over the past two decades."

Looking Toward the Future

As Prem Gold Private Limited looks to the future, Mr. Praveen Rawal remains committed to providing exceptional jewellery and unparalleled customer service. With an expanding online presence and plans for further community engagement, the brand is poised for continued growth and success.

“I’m incredibly proud of what we’ve accomplished over the past 21 years,” says Mr. Praveen Rawal “But I know this is just the beginning. Our commitment to our customers and our craft will always be at the heart of everything we do. I’m excited for what the future holds for Prem Gold Private Limited and the opportunity to continue serving our wonderful customers for many years to come.”

About Prem Gold Private Limited

Founded by Mr. Praveen Rawal,

Prem Gold Private Limited is a premier jewellery store based in Chakan, Maharashtra. Known for its commitment to craftsmanship, personalised service, and attention to detail, the shop offers a wide range of fine jewellery, including custom designs, engagement rings, wedding bands and many more. With a focus on customer satisfaction and quality, Prem Gold Private Limited has built a loyal clientele and is recognised as a leading destination for luxury jewellery in Chakan and beyond.

For more information, contact:

Mr. Praveen Rawal - Founder & Director, Prem Gold Private Limited.

Email: www.premgold.in

केजरीवाल ने शुरू की पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना,हर महीने दिये जाएंगे 18 हजार रुपये
#arvind_kejriwal_pujari_granthi_samman_yojana
* दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राजधानी में पुजारी-ग्रंथी योजना लॉन्च की। केजरीवाल ने कश्मीरी गेट के मरघट वाले बाबा के मंदिर में पत्नी के साथ दर्शन किए और वहां के पुजारी का पहला रजिस्ट्रेशन कराया। योजना के तहत पुजारियों-ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए सैलरी देने का वादा किया गया है। इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने रजिस्ट्रेशन रोकने की कोशिश की। लेकिन भक्त को भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता। केजरीवाल को इस योजना की शुरुआत दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस स्थित हनुमान मंदिर के पुजारियों का रजिस्‍ट्रेशन करके करनी थी, लेकिन वहां बीजेपी के विरोध प्रर्दशन के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया। इस योजना के अनुसार, दिल्ली में आप की सरकार पुजारी और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये की सैलरी देगी। दिल्‍ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले केजरीवाल आम लोगों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को ही अरविंद केजरीवाल ने इस योजना का एलान किया था। अरविंद केजरीवाल ने पुजारी ग्रंथी योजना की शुरुआत करने के बाद कहा, 'आज मरघट वाले बाबा के मंदिर में दर्शन किए और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया। यहां के महंत जी का आज जन्मदिन है। उनके साथ जन्मदिन भी मनाया। बीजेपी ने आज रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन भक्त को अपने भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता। *योजना पर भाजपा ने बोला हमला* वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने केजरीवाल द्वारा मंदिर और गुरुद्वारा पुजारियों को 18,000 रुपये मासिक मानदेय देने की घोषणा को आप का एक और "झूठा वादा" करार दिया। उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री जानते हैं कि उनका राजनीतिक जीवन खत्म होने वाला है। उन्होंने कहा कि हाल ही तक उनकी सरकार धार्मिक स्थलों के बाहर शराब की दुकानें खोल रही थी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आप सरकार ने इमामों को भी इतनी ही राशि देने का वादा किया था, लेकिन 17 महीने से उन्हें भुगतान नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया, भारत में उनसे बड़ा धोखेबाज कोई नहीं हुआ। *बीजेपी बोली- केजरीवाल चुनावी हिंदू* वहीं, भाजपा ने एक्स पर पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताया है। भाजपा ने लिखा- जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा। जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे। जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले। जिसकी पूरी राजनीति हिंदू विरोधी रही, उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई? *सभी धार्मिक लोग बहुत खुश-केजरीवाल* केजरीवाल ने इस योजना को लेकर 30 दिसंबर को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, आज पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के ऐलान के बाद देश भर से फोन और मैसेज आ रहे हैं। सभी धार्मिक लोग बहुत खुश हैं। दिल्ली के कई पुजारी और ग्रंथी मुझसे मिलने आए और उन्होंने आशीर्वाद दिया। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को 18,000 रुपये प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी। ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है। भाजपा वालों इसे रोकने की कोशिश मत करना, बहुत पाप लगेगा।
AAP का बड़ा ऐलान: पुजारियों और ग्रंथियों को मिलेगी 18 हजार रुपये महीने की सम्मान राशि!

आम आदमी पार्टी ने पुजारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंदिर और गुरुद्वारों में पूजा करने वाले ग्रंथियों के लिए योजना शुरू करने की घोषणा की है. PUJARI Granthi Samman Yojna के तहत मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारे में ग्रंथियां को हर महीने सम्मान राशि दी जाएगी. पुजारियों को स्कीम के तहत हर महीने 18 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.

इस स्कीम का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, पुजारी भगवान की पूजा कराता है, जिसने सदियों से हमारी परंपराओं और रीति रिवाज को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है. पुजारी की तरफ हम ने कभी ध्यान नहीं दिया. आज इस योजना के जरिए इसे वेतन या तनक नहीं कहूंगा बल्कि इनका सम्मान करने के लिए इसकी घोषणा कर रहा हूं कि लगभग 18000 रुपए महीना सम्मान राशि आम आदमी पार्टी के सरकार बनने के बाद पुजारियों को दी जाएगी.

केजरीवाल ने क्या कहा?

इस स्कीम का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ऐसा देश में पहली बार हो रहा है, किसी राज्य में ऐसा नहीं हुआ जैसा दिल्ली में हो रहा है. पहले भी हमने कई काम पहली बार शुरू की. बीजेपी सरकार और कांग्रेस की सरकार भी इससे सीख कर अपने-अपने राज्यों के अंदर पुजारी और ग्रंथियां के लिए सम्मान योजना शुरू करेंगे.

दिल्ली एलजी ने 'महिला सम्मान योजना' की जांच के दिए आदेश, आप का बीजेपी पर पलटवार

#delhilgvksaxenaordersinvestigationintomahilasamman_yojana

दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस योजना को लेकर अब आप की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। एलजी सचिवालय ने महिला सम्मान योजना के जांच के आदेश दिए हैं। एलजी सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। इस जांच में पता लगाया जाएगा कि किस आधार पर दिल्ली में रजिस्ट्रेशन का काम हो रहा है।

हाल ही में आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था. पार्टी की ये योजना विवादों में है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रूपये दिए जाएंगे। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम इस समय चल रहा है। अब उपराज्यपाल ने इसी योजना के संबंध में जांच के आदेश दे दिए हैं। उपराज्यपाल ने पूछा कि दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर जो रजिस्ट्रेशन का काम हो रहा है, वह किन नियमों के आधार पर हो रहा है। इस बात को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए हैं। इस काम के लिए डिविजनल कमिश्नर को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला

अरविंद केजरीवाल ने एलजी द्वारा 'महिला सम्‍मान योजना' की जांच करने के आदेश पर बीजेपी को घेरते हुए कई आरोप लगाए। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर केजरीवाल ने कहा, बीजेपी वाले आपकी संजीवनी योजना और महिला सम्‍मान योजना को बंद करा देंगे। आपके मोहल्ला क्‍लीनिक बंद कर देंगे, स्कूलों का कबाड़ा कर देंगे। फ्री शिक्षा बंद कर देंगे। बीजेपी दिल्ली चुनाव सब कुछ बंद करने के लिए लड़ रही है। बीजेपी वाले महिला सम्मान योजना बंद करना चाहते हैं। ये नहीं चाहते कि महिलाओं का भला हो। ये सभी योजनाओं को बंद कर देगी।

रजिस्ट्रेशन कर लोगों को गुमराह करने के लगे आरोप

इससे पहले दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की महिलाओं व बुजुर्गों से जुड़ी संजीवनी और मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजनाओं से दूरी बनाते हुए लोगों को सतर्क किया था। महिला एवं बाल विकास विभाग ने विज्ञापन जारी कर कहा कि ऐसी योजना नहीं हैं। रजिस्ट्रेशन कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। विज्ञापन जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि अपनी जानकारी साझा करने से बचें। दिल्ली सरकार के महिला और स्वास्थ्य विभाग ने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर कहा है कि ये योजनाएं उनके पास अधिसूचित नहीं हैं। अधिसूचित होने पर दिल्ली सरकार स्वयं इसके लिए पोर्टल शुरू करेगी और पंजीकरण कराएगी।