जदयू ने नीतीश तो भाजपा ने सम्राट चौधरी को चुना नेता, दोनों का डिप्टी सीएम बनने का रास्ता साफ

#samratchaudharyandvijaykumarsinhawillbothretainthepostofdeputy_cm

बिहार में सीएम और डिप्टी सीएम के चेहरे पर फंसा सस्पेंस खत्म हो चुका है। जदयू विधायक दल ने अपना नेता नीतीश कुमार को चुना है। जाहिर है एक बार फिर से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं बीजेपी ने फिर से चौंकाया है। विधायक दल के नेता के तौर पर सम्राट चौधरी और उपनेता के लिए विजय सिन्हा का नाम बढ़ा कर बीजेपी ने अघोषित तौर पर दोनों नेताओं को उप मुख्यमंत्री पद के लिए रिपीट कर सभी को चौंका दिया है।

भाजपा विधायक दल की बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, सम्राट चौधरी को निर्वाचित करने का प्रस्ताव किया और भारती जनता पार्टी के विधायक दल ने सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुनने का समर्थन किया है और हमारे उपमुख्यमंत्री के रूप में शानदार काम करने कार्य किया। वह (विजय कुमार सिन्हा) बहुत ही वरिष्ठ नेता है। उनके नाम का भी प्रस्ताव आया है और सर्वसम्मति समर्थन मिला। मैं सम्राट चौधरी को विधायक दल के नेता के रूप में सम्राट चौधरी और उप नेता के रूप में विजय कुमार सिन्हा के नाम का ऐलान करता हूं।

डिप्टी सीएम में कोई बदलाव नहीं

इस फैसले के साथ ही दोनों नेताओं के दोबारा उपमुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी होंगे और विजय कुमार सिन्हा उपनेता बने रहेंगे। इस तरह भाजपा ने बिहार में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले 3 बार से भाजपा डिप्टी सीएम पद पर लगातार बदलाव करती रही है। पिछली बार बीजेपी ने तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के बदले सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया था। इस बार लग रहा था कि बीजेपी फिर से बदलाव कर सकती है। लेकिन विधायक दल के नेता के तौर पर सम्राट चौधरी और उपनेता के लिए विजय सिन्हा का नाम बढ़ा कर बीजेपी ने फिर से चौंका दिया।

चौधरी और सिन्हा को बरकरार रखने के क्या है मायने?

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बरकरार रखने का निर्णय पूरी तरह से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व, खासकर अमित शाह की रणनीति का परिणाम माना जा रहा है। इसके पीछे का तर्क यह है कि निरंतरता बनाए रखना: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने विपक्ष में रहते हुए और फिर एनडीए की सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में पार्टी के लिए सफलतापूर्वक काम किया है। उनकी जोड़ी ने सफलतापूर्वक एनडीए को जीत दिलाई है. ऐसे में अमित शाह ने ‘विनिंग कॉम्बिनेशन’ को बदलने का जोखिम नहीं लिया, ताकि संगठन में किसी तरह की अस्थिरता पैदा न हो।

झारखंड का रजत पर्व: मोरहाबादी में भव्य समारोह, ₹8,799 करोड़ की 1087 योजनाओं की सौगात

रांची: देश के मानचित्र पर 15 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया झारखंड राज्य आज अपने स्थापना के रजत जयंती वर्ष (25वीं वर्षगांठ) का भव्य समारोह मना रहा है। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय राज्यस्तरीय महोत्सव का पहला दिन उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया।

₹8,799 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

समारोह के मुख्य आकर्षण में राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में राज्य की जनता को ₹8,799 करोड़ की कुल 1087 योजनाओं की सौगात दी गई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

शिलान्यास: ₹4,475 करोड़ की 209 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

उद्घाटन: ₹4,324 करोड़ की 878 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटित प्रमुख योजनाओं में विधानसभा सदस्यों के लिए कोर कैपिटल एरिया में आवासीय परिसर, देवघर और लोहरदगा में नए समाहरणालय भवन, गिरिडीह नगर पालिका भवन और सिमडेगा में नए अंतरराष्ट्रीय स्ट्रैटर्फ हॉकी स्टेडियम शामिल हैं।

Bihar Chunav Result: रूझानों में एनडीए को बहुमत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

#electionresult2025biharvidhan_sabha

बिहार विधानसभा के कुल 243 सीटों पर काउंटिंग जारी है। चुनाव के रुझान आने लगे हैं। चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट results.eci.gov.in पर रूझान जारी कर दिया है। शुरुआती रुझान में एनडीए को भारी बढ़त दिख रही है। रुझान में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है।

भाजपा सबसे आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों में भाजपा सबसे ज्यादा 84 सीटों पर आगे है जबकि जेडीयू 76 सीटों पर आगे है। राजद इतिहास का दूसरा सबसे बुरा प्रदर्शन करती दिख रही है। वह केवल 34 सीटों पर आगे है। लोजपा 22 सीटों पर आगे चल रही है।कांग्रेस का भी बुरा हाल है, वो मात्र 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

एनडीए ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

बहुमत के लिए 243 सदस्यीय विधानसभा में 122 सीटें चाहिए। इस लिहाज से एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए को इस चुनाव में 190 के करीब सीटें मिलती दिख रही है।

किस पार्टी को कितनी बढ़त?

Party Won Leading Total

Bharatiya Janata Party - BJP 0 84 84

Janata Dal (United) - JD(U) 0 76 76

Rashtriya Janata Dal - RJD 0 34 34

Lok Janshakti Party (Ram Vilas) - LJPRV 0 22 22

Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) 0 7 7

Indian National Congress - INC 0 5 5

Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 0 5 5

Rashtriya Lok Morcha - RSHTLKM 0 3 3

All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen - AIMIM 0 3 3

Communist Party of India (Marxist) - CPI(M) 0 2 2

Vikassheel Insaan Party - VSIP 0 1 1

Bahujan Samaj Party - BSP 0 1 1

Total 0 243 243

ओवरसीज जॉब्स फ्लैग-ऑफ सेरेमनी का कार्यक्रम संपन्न
* रोजगार महाकुम्भ में चयनित 27 अभ्यर्थियों को विदेश जाने के लिए प्रदान किये गये आवश्यक अभिलेख

* हर हाथ को रोजगार देने हेतु सरकार दृढ़-संकल्पितः अनिल राजभर

* गोरखपुर व वाराणसी में भी आयोजित होगा रोजगार महाकुम्भः प्रमुख सचिव

लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित 03 दिवसीय रोजगार महाकुम्भ के माध्यम से प्रदेश के कुल चयनित 16 हजार से अधिक अभ्यर्थी जिनमें 1612 युवाओं को दुबई हेतु चयनित कराया गया था। इन 1612 युवाओं में से वीजा और टिकट की प्रक्रिया पूरी कर चुके 27 युवाओं के दुबई प्रस्थान किये जाने के संबंध में आज बापू भवन के सभागार में मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, अनिल राजभर की अध्यक्षता में ओवरसीज जॉब्स फ्लैग-ऑफ सेरेमनी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मंत्री द्वारा उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों को दुबई हेतु आवयक अभिलेख वीजा सहित टिकट प्रदान किये गये।

इस अवसर पर मंत्री द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विकसित भारत एवं विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के संकल्प का पूरा करने के लिये श्रम एवं सेवायोजन विभाग के अधीन उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन बनाया गया है। उत्तर प्रदेश देश का पहला प्रदेश है जिसके अन्तर्गत सेवायोजन विभाग को भारत सरकार द्वारा ओवरसीज प्लेसमेंट हेतु आरए का लाइसेन्स प्राप्त हुआ है जो भारत सरकार के विदेश मंत्रालय एवं अन्य देशों के राजनयिकों से समन्वय स्थापित करते हुए ओवरसीज प्लेसमेंट के कार्य को और अधिक स्वतंत्रता एवं सुचारू रूप से कर सकेगा।

चयनित अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए मंत्री ने उनके नये जीवन का शुभारम्भ करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह नई यात्रा उनके एवं उनके परिवार के लिये शुभ हो एवं उनके जीवन में एक सार्थक परिवर्तन लेके आये।  उन्होने कहा कि यूरोप एवं गल्फ देशों में प्रदेश के स्किल्ड मैनपॉवर की लगातार मांग बनी हुई है। मांग के अनुरूप प्रदेश में उपलब्ध मैनपॉवर के कारण प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल कार्यवाही किया जाना सम्भव हो रहा है। मंत्री ने पूर्व में इजराइल भेजे गये युवाओं की उपलब्धियों एवं उनके द्वारा वहां किये जा रहे सराहनीय कार्याे एवं उनके अनुभवों को उपस्थित अभ्यर्थियों के बीच साझा करते हुए बताया कि इन अभ्यर्थियों के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है एवं उन्हें एवं उनके परिवार की अपने जनपद में एक अलग पहचान हो रही है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हर हाथ को काम के संकल्प के साथ-साथ लगातार प्रदेश के युवाओं के लिये इस प्रकार के प्रयास कर रही है। एक वर्ष में 25000 अभ्यर्थियों को विदेशों में तथा 01 लाख युवाओं को देश में निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के लिये लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम करती रहेगी। उन्होने बताया कि वर्तमान में रूस में 5 लाख श्रमिकों की मांग है जिस हेतु वहां की सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए आगामी कार्यवाही हेतु योजना बनायी जा रही है।

मंत्री ने अभ्यर्थियों से कहा आपको विदेश जाने का कोई भय नहीं होना चाहिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग एवं प्रदेश सरकार द्वारा विदेश में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभाग से सम्पर्क करने हेतु पोर्टल एवं नम्बर दिया जायेगा जिससे किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप द्वारा तुरन्त सम्पर्क किया जा सके। उन्होने अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दुबई में आप खाली समय पर अपने ज्ञान में वृद्धि करें अन्य भाषा का ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करें तथा अपने प्रोफाइल में अनुभव/स्किल को बढाने का प्रयास करें जिससे आपको और बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

विदेश जा रहे अभ्यर्थियों का मनोबल बढाते हुए मंत्री ने कहा कि सदैव सरकार आपके साथ खड़ी है। किसी भी प्रकार की समस्या यथा वीजा/पासपोर्ट या नियोक्ता से समन्वय आदि आकस्मिक आवश्यकताओं हेतु KSW Society(Karna Subarna welfare Society)  द्वारा एक पोर्टल/एप विगत कई वर्षाे से प्रारम्भ है जिस पर  अभ्यर्थियों द्वारा लॉग-ईन कर अपनी समस्याओं/आवश्यकताओं से सरकार को अवगत कराया जा सकता है। जिस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सम्पर्क हेतु नम्बर एवं ई-मेल की सुविधा भी प्रदान की गई-

हेल्पलाइन नं0- 18003453332
मोबाइल नं0- 9434856496, 9679763377
ई मेल
प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन, डा एमकेएस सुन्दरम् द्वारा उपस्थित युवाओं का स्वागत एवं मनोबल बढ़ाते हुए कहा गया कि जो अभ्यर्थी दुबई जा रहे हैं। वह यह न सोचे कि उनकी यात्रा यहीं तक है अपने कार्य को ईमानदारी और लगन के साथ करें एवं कार्य के साथ अपने कौशल में वृद्वि करें जिससे उन्हे भविष्य में अन्य देशों में और अपने देश में भी और बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही रोजगार महाकुंभ का आयोजन वाराणसी व गोरखपुर में भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके। इसके अतिरिक्त महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष रोजगार महाकुंभ का आयोजन भी प्रस्तावित है।

निदेशक, सेवायोजन, नेहा प्रकाश बताया कि सेवायोजन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अन्तर्गत निरन्तर निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को देश के साथ-साथ विदेशों में भी रोजगार के अवसर प्रदान कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन नीलेश कुमार सिंह, अपर निदेशक प्रमोद कुमार पुन्डीर, संयुक्त सचिव अवनीन्द्र कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
Sambhal ्ताह समारोह के दूसरे दिन अल-क़दीर इंटर कॉलेज, मंडी किशनदास सराय, संभल में "उर्दू में रोज़गार के अवसर" विषय पर परिचर्चा संभल: अल्लामा इक
Sambhal ्ताह समारोह के दूसरे दिन अल-क़दीर इंटर कॉलेज, मंडी किशनदास सराय, संभल में "उर्दू में रोज़गार के अवसर" विषय पर परिचर्चा संभल: अल्लामा इक
चंदौसी में पारिवारिक कलह से व्यापारी की संदिग्ध मौत, बेटे ने पत्नी पर लगाया उकसाने का आरोप

Sambhal चंदौसी थाना क्षेत्र के मौलागढ़ स्थित संगम विहार कॉलोनी में शनिवार को पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यापारी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।

व्यापारी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल होगा

थाना चंदौसी क्षेत्र की संगम विहार मौलागढ़ निवासी सरवन कुमार गुप्ता (48 वर्ष) पुत्र रामस्वरूप गुप्ता परिवार कल के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे परिजनों में सनसनी फैल गई परियों ने सरवन कुमार को उपचार के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां से दोबारा परिजनों ने सीएससी चंदौसी में भर्ती कराया जहां हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल संभल को रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान सरवन कुमार की दर्दनाक मौत हो गई

परिजनों के अनुसार सरवन बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे।

मृतक के पुत्र रोहित गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मुस्कान चौहान के उकसावे पर उसके पिता ने यह कदम उठाया। रोहित ने बताया कि वह पिछले सात महीनों से अपने पिता से अलग मिलन विहार में रह रहा था। उसकी शादी वर्ष 2022 में गोलागंज चंदौसी निवासी राजेश चौहान की पुत्री मुस्कान चौहान से हुई थी। रोहित के अनुसार 28 अगस्त को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ, जिसके बाद मुस्कान अपने मायके चली गई थी।

रोहित का आरोप है कि 2 नवंबर को मुस्कान अचानक उसके पिता की दुकान पर पहुंची और वहां गाली-गलौज करने लगी। इससे उसके पिता आहत हो गए और मानसिक रूप से परेशान होकर घर लौटे, जहां उन्होंने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिवार में पत्नी सुमन, पुत्र रोहित और पुत्री अंजली हैं। दोनों बच्चों की शादी हो चुकी है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग इसे पारिवारिक तनाव का दुखद परिणाम बता रहे हैं।

Sambhal 11000 का करंट लगने से कर्मचारी झुलसा सित डाउन लेकर कर्मचारी कर रहा था काम अचानक बिजली का करंट आने से कर्मचारी खंभे से गिरा नीचे मौके प
Sambhal 11000 का करंट लगने से कर्मचारी झुलसा सित डाउन लेकर कर्मचारी कर रहा था काम अचानक बिजली का करंट आने से कर्मचारी खंभे से गिरा नीचे मौके प
अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम की ओर से स्थानीय सूरजकुंड मंदिर की गौशाला में गोपाष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया

Sambhal रोली तिलक चंदन लगा किया पूजन, चारा चोकर गुड़ और फल खिला की गौ सेवा। अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम की ओर से स्थानीय सूरजकुंड मंदिर की गौशाला में गोपाष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महंत अनंत पुरी बोलयोगी तथा संस्था के संस्थापक डॉक्टर डीएन शर्मा जी निर्देशक श्री संजय कुमार गुप्ता संस्था अध्यक्ष डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा ,महामंत्री,श्रीमती पूनम शुक्ला, सांस्कृतिक मंत्रीश्रीमती पूनमरेनू तिवारी, उप मंत्रीपूजा शर्मा द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा पूजन से प्रारंभ हुआ।

संस्था अध्यक्ष डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा ने अपने मधुरकंठ से सरस्वती वंदना एवं भारत वंदना प्रस्तुत की उप मंत्री श्रीमती पूजा शर्मा ने गौ सेवा की प्रक्रिया पूर्ण की।

इस अवसर पर विभिन्न गौशालाओं को चोकर की बोरियां गुड़ एवं सेंधा नमक और हरा चारा प्रदान किया गया। स्थानीय सूरजकुंड गौशाला में गौ को रोली तिलक लगाकर और मालाएं पहनाकर गौ माता का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर डी एन शर्मा जी ने कहा कि भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के वंश का विस्तार गौ सेवा से ही हुआ है। सभाअध्यक्ष महंत श्री अनंत पुरी जी महाराज ने विस्तार से बताया कि गौ सेवा से अनेक जन्मों के पाप कट जाते हैं। संस्था संरक्षक श्री कमलकांत तिवारी जी ने कहा कि गौ सेवा हमारी सनातन परंपरा है जो आज तक अक्षुण्ण है। निर्देशक व गौ सेवा संचालक श्रीसंजय कुमार गुप्ता ने कहा कि गौ माता में सभी देवताओं का निवास है इसलिए गौ पूजन देव पूजन के बराबर है। संस्थाध्यक्ष डॉक्टर विजयलक्ष्मी शर्मा ने बताया कि गोपाष्टमी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण जी में सर्वप्रथम गौ चराने का कार्य प्रारंभ किया था इसलिए गोपाष्टमी का महत्व बढ़ जाता है। गौ सेवा करने वाले व्यक्ति का कभी भी वंश कानाश नहीं होता । महामंत्री श्रीमती पूनम शुक्ला ने कहा की गोपालन करने के कारण ही भगवान श्री कृष्ण का नाम गोपाल पड़ा है,जो उन्हें सबसे प्रिय नाम है। सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती पूनम रेनू तिवारी ने कहा कि गौ हमारी राष्ट्र माता है। उपमंत्री श्रीमती पूजा शर्मा ने कहा कि गाय को रोटी देना बहुत ही पुण्य का काम है। श्री नवीन कुमार शर्मा जी ने गौ सेवा का महत्व बताने वाली कविता पढ़ी जिसे सभी ने सराहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत श्री अनंत पुरी जी ने की। कार्यक्रम का संचालन संयोजक श्रीमती पूनम शुक्ला ने किया।

*गौ सेवा के इस कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री शिव शंकर शर्मा जी, श्रीमती निरमेश शर्मा श्रीमती रेखा , श्रीमती उषा ,चौधरी प्रवीण सिंह, श्रीमती साधना, श्रीमती रुचि, श्री रविकांत, श्रीमती शालिनी रस्तोगी, श्री अनिल भगत जी श्री राहुल ,श्री डोरी लाल शर्मा ,श्री अतुल, श्री सुभाष चंद्र, श्री अजय शर्मा श्री प्रेम शंकर,श्री सौरभ कुमार, श्री विकास वर्मा, श्री विकेश,श्री विजय बहादुर सक्सेना, श्री नरेंद्र, एडवोकेट श्री नरेशपाल सिंह यादव, एडवोकेट श्री लवलेश, श्री केके , श्रीमती संध्या रस्तोगी,श्री विशेष कुमार,श्री शिव शंकर शर्मा, श्रीमती नीलम देवल कुमारीप्रज्ञा श्रीमती गीता देवी , कुमारी सांझ,श्रीमती सीमा दिवाकर श्रीमती अंजलि यादव श्रीमती निशि चाहल नेउपस्थित रहकर गौ सेवा की।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई 100% पाकिस्तानी एजेंट…”, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा आरोप

#congressleadergauravgogoiispakistaniagentassamcmhimantabiswabigallegation

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाया है। सरमा ने शनिवार को कहा कि 'गौरव गोगोई सौ प्रतिशत पाकिस्तान का एजेंट है। उसे बाहरी शक्तियों द्वारा देश में प्लांट किया गया है। सरमा ने कहा, जिस दिन मैं सबूत दिखाऊंगा, हर कोई मान जाएगा कि वह सौ प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट हैं। बता दें कि सरमा गोगोई के उनकी ब्रिटिश पत्नी के माध्यम से पाकिस्तानी संबंधों का आरोप लगाते रहे हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरमा ने गोगोई को चुनौती दी

मीडिया से बातचीत में सरमा ने कहा, गौरव गोगोई पाकिस्तानी एजेंट हैं। वह पूरी तरह से पाकिस्तानी एजेंट हैं। अगर उनमें हिम्मत है, तो मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करें। मेरे पास सबूत हैं — वह 100 प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट हैं। उन्हें हमारे देश में किसी विदेशी शक्ति द्वारा भेजा गया है। वह एक ‘प्लांटेड’ व्यक्ति हैं। मैं यह तथ्य के साथ कह रहा हूं। एक मुख्यमंत्री के रूप में मैं कह रहा हूं कि वह पूरी तरह पाकिस्तानी एजेंट हैं।

गोगोई की पत्नी पर भी लगा चुके हैं आरोप

असम सीएम ने इससे पहले आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी भारत में रहते हुए पाकिस्तान स्थित एक एनजीओ से वेतन लेती हैं। उनकी पत्नी और बच्चे भारतीय नागरिक नहीं हैं। साथ ही गोगोई से सवाल किया था कि क्या आप 15 दिनों के लिए पाकिस्तान गए थे।

बिहार में अब लालटेन की जरूरत नहीं है…” समस्तीपुर से पीएम मोदी का आरजेडी-कांग्रेस पर निशाना

#pmmodibjpndarallyinsamastipur

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार मे विधानसबा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान का शंखनाद कर दिया है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने का दावा किया। प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार फिर बिहार में सुशासन की सरकार आने वाली है। बिहार को अब लालटेन और उसके साथी नहीं चाहिए और आप झुकेगा नहीं बिहार। नई रफ्तार के साथ बिहार आगे बढ़ेगा।

Image 2Image 3Image 4Image 5

फिर एक बार एनडीए सरकार का लगाया नारा

पीएम मोदी ने मैथिली भाषा में लोगों को नमन किया। भाषण के शुरुआत में ही उन्होंने फिर से एक बार एनडीए सरकार के नारे लगाए। उन्होंने कहा, इस समय आप जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं और कल से छठी मईया का महापर्व भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे व्यस्त समय में भी आप इतनी विशाल संख्या में यहां आए हैं, समस्तीपुर का जो ये माहौल है, मिथिला का जो मूड है उसने पक्का कर दिया है- नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार। उन्होंने कहा- लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बन चुका है और पूरा बिहार कह रहा है। फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार।

बिहार के कोने-कोने में हो रहा विकास-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास का कोई भी कोई काम न हो रहा हो। आपको कोई न कोई विकास का काम चलता हुआ जरूर दिखाई देगा। एनडीए सरकार सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट, गैस कनेक्शन... इनको सिर्फ सुविधा नहीं मानती, ये सशक्तीकरण और समृ्द्धि के भी माध्यम हैं। सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है। जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ज्यादा होगा ही होगा।

एनडीए सरकार जननायक कर्पूरी ठाकुर को प्रेरणापुंज मानती है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को प्रेरणापुंज मानती है। हमलोग गरीबों की सेवा में लगे हैं। आप बताइए गरीबों को पक्का घर, मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज, शौचालय, नल का जल और सम्मान का जीवन जीने के लिए हर तरह की सुविधा देना क्या उनकी सेवा नहीं है? एनडीए सरकार कर्पूरी ठाकुर की विचारधार को सुशासन का आधार बनाया है। हमने गरीब, दलित, पिछड़े और अति पिछड़ों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।

लालू यादव के परिवार पर तंज

समस्तीपुर से पीएम ने लालू यादव के परिवार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, कहा कि इन्होंने क्या किया है? यह मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है। यह लोग हजारों करोड़ के घोटाले के मामले में जमानत पर चल रहे हैं। इन्होंने तो जननायक की उपाधि भी चोरी कर ली है। लेकिन, बिहार के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

राजद वालों ने बिहार का विकास नहीं होने दिया-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने नीतीश के सुशासन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 2005 का अक्टूबर महीना ही था, जब बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी। नीतीश कुमार ने नेतृत्व में एनडीए का सुशासन शुरू हुआ था। लेकिन, 10 साल तक कांग्रेस और राजद की सरकार रही। यूपीए सरकार ने बिहार को नुकसान पहुंचाने में कोई कमी नहीं रखी। राजद वाले आपलोगों से दस साल तक बदला लेते रहे कि आपलोगों ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री क्यों बनाया? राजद वाले कांग्रेस को धमकाते थे कि अगर बिहार में नीतीश कुमार की कोई बात मानी, बिहार में कोई प्रोजेक्ट शुरू किया तो हमलोग आपसे समर्थन वापस ले लेंगे। राजद वालों ने बिहार का विकास नहीं होने दिया। नीतीश कुमार ने दिन-रात बिहार के लिए काम करते रहे। बिहार को बड़ी मुसीबत से बाहर निकाला।

बिहार को अब लालटेन की जरूरत नहीं-पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में आए लोगों से मोबाइल की लाइट जलाने के लिए कहा। इसके बाद जब लोग मोबाइल का लाइट जलाकर खड़े हुए तो पीएम मोदी ने कहा कि जब इतनी लाइटें हैं तो आपको लालटेन की जरूरत है क्या? बिहार में अब लालटेन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आज भारत में सबसे ज्यादा सस्ता इंटरनेट उपलब्ध है। एक कप चाय जितनी कीमत में एक जीबी डाटा उपलब्ध हो जाता है। बिहार के युवा इंटरनेट के माध्यम से अच्छी कमाई भी करते हैं। मिथिला का यह क्षेत्र खेती, मछलीपालन और पशुपालन के लिए जाना जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार को पहले दूसरे राज्यों से मछली मंगवानी पड़ती थी लेकिन आज बिहार दूसरे राज्यों को मछली भेजता है।

जदयू ने नीतीश तो भाजपा ने सम्राट चौधरी को चुना नेता, दोनों का डिप्टी सीएम बनने का रास्ता साफ

#samratchaudharyandvijaykumarsinhawillbothretainthepostofdeputy_cm

बिहार में सीएम और डिप्टी सीएम के चेहरे पर फंसा सस्पेंस खत्म हो चुका है। जदयू विधायक दल ने अपना नेता नीतीश कुमार को चुना है। जाहिर है एक बार फिर से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं बीजेपी ने फिर से चौंकाया है। विधायक दल के नेता के तौर पर सम्राट चौधरी और उपनेता के लिए विजय सिन्हा का नाम बढ़ा कर बीजेपी ने अघोषित तौर पर दोनों नेताओं को उप मुख्यमंत्री पद के लिए रिपीट कर सभी को चौंका दिया है।

भाजपा विधायक दल की बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, सम्राट चौधरी को निर्वाचित करने का प्रस्ताव किया और भारती जनता पार्टी के विधायक दल ने सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुनने का समर्थन किया है और हमारे उपमुख्यमंत्री के रूप में शानदार काम करने कार्य किया। वह (विजय कुमार सिन्हा) बहुत ही वरिष्ठ नेता है। उनके नाम का भी प्रस्ताव आया है और सर्वसम्मति समर्थन मिला। मैं सम्राट चौधरी को विधायक दल के नेता के रूप में सम्राट चौधरी और उप नेता के रूप में विजय कुमार सिन्हा के नाम का ऐलान करता हूं।

डिप्टी सीएम में कोई बदलाव नहीं

इस फैसले के साथ ही दोनों नेताओं के दोबारा उपमुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी होंगे और विजय कुमार सिन्हा उपनेता बने रहेंगे। इस तरह भाजपा ने बिहार में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले 3 बार से भाजपा डिप्टी सीएम पद पर लगातार बदलाव करती रही है। पिछली बार बीजेपी ने तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के बदले सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया था। इस बार लग रहा था कि बीजेपी फिर से बदलाव कर सकती है। लेकिन विधायक दल के नेता के तौर पर सम्राट चौधरी और उपनेता के लिए विजय सिन्हा का नाम बढ़ा कर बीजेपी ने फिर से चौंका दिया।

चौधरी और सिन्हा को बरकरार रखने के क्या है मायने?

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बरकरार रखने का निर्णय पूरी तरह से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व, खासकर अमित शाह की रणनीति का परिणाम माना जा रहा है। इसके पीछे का तर्क यह है कि निरंतरता बनाए रखना: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने विपक्ष में रहते हुए और फिर एनडीए की सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में पार्टी के लिए सफलतापूर्वक काम किया है। उनकी जोड़ी ने सफलतापूर्वक एनडीए को जीत दिलाई है. ऐसे में अमित शाह ने ‘विनिंग कॉम्बिनेशन’ को बदलने का जोखिम नहीं लिया, ताकि संगठन में किसी तरह की अस्थिरता पैदा न हो।

झारखंड का रजत पर्व: मोरहाबादी में भव्य समारोह, ₹8,799 करोड़ की 1087 योजनाओं की सौगात

रांची: देश के मानचित्र पर 15 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया झारखंड राज्य आज अपने स्थापना के रजत जयंती वर्ष (25वीं वर्षगांठ) का भव्य समारोह मना रहा है। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय राज्यस्तरीय महोत्सव का पहला दिन उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया।

₹8,799 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

समारोह के मुख्य आकर्षण में राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में राज्य की जनता को ₹8,799 करोड़ की कुल 1087 योजनाओं की सौगात दी गई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

शिलान्यास: ₹4,475 करोड़ की 209 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

उद्घाटन: ₹4,324 करोड़ की 878 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटित प्रमुख योजनाओं में विधानसभा सदस्यों के लिए कोर कैपिटल एरिया में आवासीय परिसर, देवघर और लोहरदगा में नए समाहरणालय भवन, गिरिडीह नगर पालिका भवन और सिमडेगा में नए अंतरराष्ट्रीय स्ट्रैटर्फ हॉकी स्टेडियम शामिल हैं।

Bihar Chunav Result: रूझानों में एनडीए को बहुमत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

#electionresult2025biharvidhan_sabha

बिहार विधानसभा के कुल 243 सीटों पर काउंटिंग जारी है। चुनाव के रुझान आने लगे हैं। चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट results.eci.gov.in पर रूझान जारी कर दिया है। शुरुआती रुझान में एनडीए को भारी बढ़त दिख रही है। रुझान में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है।

भाजपा सबसे आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों में भाजपा सबसे ज्यादा 84 सीटों पर आगे है जबकि जेडीयू 76 सीटों पर आगे है। राजद इतिहास का दूसरा सबसे बुरा प्रदर्शन करती दिख रही है। वह केवल 34 सीटों पर आगे है। लोजपा 22 सीटों पर आगे चल रही है।कांग्रेस का भी बुरा हाल है, वो मात्र 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

एनडीए ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

बहुमत के लिए 243 सदस्यीय विधानसभा में 122 सीटें चाहिए। इस लिहाज से एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए को इस चुनाव में 190 के करीब सीटें मिलती दिख रही है।

किस पार्टी को कितनी बढ़त?

Party Won Leading Total

Bharatiya Janata Party - BJP 0 84 84

Janata Dal (United) - JD(U) 0 76 76

Rashtriya Janata Dal - RJD 0 34 34

Lok Janshakti Party (Ram Vilas) - LJPRV 0 22 22

Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) 0 7 7

Indian National Congress - INC 0 5 5

Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 0 5 5

Rashtriya Lok Morcha - RSHTLKM 0 3 3

All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen - AIMIM 0 3 3

Communist Party of India (Marxist) - CPI(M) 0 2 2

Vikassheel Insaan Party - VSIP 0 1 1

Bahujan Samaj Party - BSP 0 1 1

Total 0 243 243

ओवरसीज जॉब्स फ्लैग-ऑफ सेरेमनी का कार्यक्रम संपन्न
* रोजगार महाकुम्भ में चयनित 27 अभ्यर्थियों को विदेश जाने के लिए प्रदान किये गये आवश्यक अभिलेख

* हर हाथ को रोजगार देने हेतु सरकार दृढ़-संकल्पितः अनिल राजभर

* गोरखपुर व वाराणसी में भी आयोजित होगा रोजगार महाकुम्भः प्रमुख सचिव

लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित 03 दिवसीय रोजगार महाकुम्भ के माध्यम से प्रदेश के कुल चयनित 16 हजार से अधिक अभ्यर्थी जिनमें 1612 युवाओं को दुबई हेतु चयनित कराया गया था। इन 1612 युवाओं में से वीजा और टिकट की प्रक्रिया पूरी कर चुके 27 युवाओं के दुबई प्रस्थान किये जाने के संबंध में आज बापू भवन के सभागार में मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, अनिल राजभर की अध्यक्षता में ओवरसीज जॉब्स फ्लैग-ऑफ सेरेमनी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मंत्री द्वारा उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों को दुबई हेतु आवयक अभिलेख वीजा सहित टिकट प्रदान किये गये।

इस अवसर पर मंत्री द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विकसित भारत एवं विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के संकल्प का पूरा करने के लिये श्रम एवं सेवायोजन विभाग के अधीन उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन बनाया गया है। उत्तर प्रदेश देश का पहला प्रदेश है जिसके अन्तर्गत सेवायोजन विभाग को भारत सरकार द्वारा ओवरसीज प्लेसमेंट हेतु आरए का लाइसेन्स प्राप्त हुआ है जो भारत सरकार के विदेश मंत्रालय एवं अन्य देशों के राजनयिकों से समन्वय स्थापित करते हुए ओवरसीज प्लेसमेंट के कार्य को और अधिक स्वतंत्रता एवं सुचारू रूप से कर सकेगा।

चयनित अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए मंत्री ने उनके नये जीवन का शुभारम्भ करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह नई यात्रा उनके एवं उनके परिवार के लिये शुभ हो एवं उनके जीवन में एक सार्थक परिवर्तन लेके आये।  उन्होने कहा कि यूरोप एवं गल्फ देशों में प्रदेश के स्किल्ड मैनपॉवर की लगातार मांग बनी हुई है। मांग के अनुरूप प्रदेश में उपलब्ध मैनपॉवर के कारण प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल कार्यवाही किया जाना सम्भव हो रहा है। मंत्री ने पूर्व में इजराइल भेजे गये युवाओं की उपलब्धियों एवं उनके द्वारा वहां किये जा रहे सराहनीय कार्याे एवं उनके अनुभवों को उपस्थित अभ्यर्थियों के बीच साझा करते हुए बताया कि इन अभ्यर्थियों के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है एवं उन्हें एवं उनके परिवार की अपने जनपद में एक अलग पहचान हो रही है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हर हाथ को काम के संकल्प के साथ-साथ लगातार प्रदेश के युवाओं के लिये इस प्रकार के प्रयास कर रही है। एक वर्ष में 25000 अभ्यर्थियों को विदेशों में तथा 01 लाख युवाओं को देश में निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के लिये लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम करती रहेगी। उन्होने बताया कि वर्तमान में रूस में 5 लाख श्रमिकों की मांग है जिस हेतु वहां की सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए आगामी कार्यवाही हेतु योजना बनायी जा रही है।

मंत्री ने अभ्यर्थियों से कहा आपको विदेश जाने का कोई भय नहीं होना चाहिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग एवं प्रदेश सरकार द्वारा विदेश में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभाग से सम्पर्क करने हेतु पोर्टल एवं नम्बर दिया जायेगा जिससे किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप द्वारा तुरन्त सम्पर्क किया जा सके। उन्होने अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दुबई में आप खाली समय पर अपने ज्ञान में वृद्धि करें अन्य भाषा का ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करें तथा अपने प्रोफाइल में अनुभव/स्किल को बढाने का प्रयास करें जिससे आपको और बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

विदेश जा रहे अभ्यर्थियों का मनोबल बढाते हुए मंत्री ने कहा कि सदैव सरकार आपके साथ खड़ी है। किसी भी प्रकार की समस्या यथा वीजा/पासपोर्ट या नियोक्ता से समन्वय आदि आकस्मिक आवश्यकताओं हेतु KSW Society(Karna Subarna welfare Society)  द्वारा एक पोर्टल/एप विगत कई वर्षाे से प्रारम्भ है जिस पर  अभ्यर्थियों द्वारा लॉग-ईन कर अपनी समस्याओं/आवश्यकताओं से सरकार को अवगत कराया जा सकता है। जिस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सम्पर्क हेतु नम्बर एवं ई-मेल की सुविधा भी प्रदान की गई-

हेल्पलाइन नं0- 18003453332
मोबाइल नं0- 9434856496, 9679763377
ई मेल
प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन, डा एमकेएस सुन्दरम् द्वारा उपस्थित युवाओं का स्वागत एवं मनोबल बढ़ाते हुए कहा गया कि जो अभ्यर्थी दुबई जा रहे हैं। वह यह न सोचे कि उनकी यात्रा यहीं तक है अपने कार्य को ईमानदारी और लगन के साथ करें एवं कार्य के साथ अपने कौशल में वृद्वि करें जिससे उन्हे भविष्य में अन्य देशों में और अपने देश में भी और बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही रोजगार महाकुंभ का आयोजन वाराणसी व गोरखपुर में भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके। इसके अतिरिक्त महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष रोजगार महाकुंभ का आयोजन भी प्रस्तावित है।

निदेशक, सेवायोजन, नेहा प्रकाश बताया कि सेवायोजन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अन्तर्गत निरन्तर निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को देश के साथ-साथ विदेशों में भी रोजगार के अवसर प्रदान कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन नीलेश कुमार सिंह, अपर निदेशक प्रमोद कुमार पुन्डीर, संयुक्त सचिव अवनीन्द्र कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
Sambhal ्ताह समारोह के दूसरे दिन अल-क़दीर इंटर कॉलेज, मंडी किशनदास सराय, संभल में "उर्दू में रोज़गार के अवसर" विषय पर परिचर्चा संभल: अल्लामा इक
Sambhal ्ताह समारोह के दूसरे दिन अल-क़दीर इंटर कॉलेज, मंडी किशनदास सराय, संभल में "उर्दू में रोज़गार के अवसर" विषय पर परिचर्चा संभल: अल्लामा इक
चंदौसी में पारिवारिक कलह से व्यापारी की संदिग्ध मौत, बेटे ने पत्नी पर लगाया उकसाने का आरोप

Sambhal चंदौसी थाना क्षेत्र के मौलागढ़ स्थित संगम विहार कॉलोनी में शनिवार को पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यापारी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।

व्यापारी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल होगा

थाना चंदौसी क्षेत्र की संगम विहार मौलागढ़ निवासी सरवन कुमार गुप्ता (48 वर्ष) पुत्र रामस्वरूप गुप्ता परिवार कल के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे परिजनों में सनसनी फैल गई परियों ने सरवन कुमार को उपचार के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां से दोबारा परिजनों ने सीएससी चंदौसी में भर्ती कराया जहां हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल संभल को रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान सरवन कुमार की दर्दनाक मौत हो गई

परिजनों के अनुसार सरवन बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे।

मृतक के पुत्र रोहित गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मुस्कान चौहान के उकसावे पर उसके पिता ने यह कदम उठाया। रोहित ने बताया कि वह पिछले सात महीनों से अपने पिता से अलग मिलन विहार में रह रहा था। उसकी शादी वर्ष 2022 में गोलागंज चंदौसी निवासी राजेश चौहान की पुत्री मुस्कान चौहान से हुई थी। रोहित के अनुसार 28 अगस्त को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ, जिसके बाद मुस्कान अपने मायके चली गई थी।

रोहित का आरोप है कि 2 नवंबर को मुस्कान अचानक उसके पिता की दुकान पर पहुंची और वहां गाली-गलौज करने लगी। इससे उसके पिता आहत हो गए और मानसिक रूप से परेशान होकर घर लौटे, जहां उन्होंने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिवार में पत्नी सुमन, पुत्र रोहित और पुत्री अंजली हैं। दोनों बच्चों की शादी हो चुकी है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग इसे पारिवारिक तनाव का दुखद परिणाम बता रहे हैं।

Sambhal 11000 का करंट लगने से कर्मचारी झुलसा सित डाउन लेकर कर्मचारी कर रहा था काम अचानक बिजली का करंट आने से कर्मचारी खंभे से गिरा नीचे मौके प
Sambhal 11000 का करंट लगने से कर्मचारी झुलसा सित डाउन लेकर कर्मचारी कर रहा था काम अचानक बिजली का करंट आने से कर्मचारी खंभे से गिरा नीचे मौके प
अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम की ओर से स्थानीय सूरजकुंड मंदिर की गौशाला में गोपाष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया

Sambhal रोली तिलक चंदन लगा किया पूजन, चारा चोकर गुड़ और फल खिला की गौ सेवा। अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम की ओर से स्थानीय सूरजकुंड मंदिर की गौशाला में गोपाष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महंत अनंत पुरी बोलयोगी तथा संस्था के संस्थापक डॉक्टर डीएन शर्मा जी निर्देशक श्री संजय कुमार गुप्ता संस्था अध्यक्ष डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा ,महामंत्री,श्रीमती पूनम शुक्ला, सांस्कृतिक मंत्रीश्रीमती पूनमरेनू तिवारी, उप मंत्रीपूजा शर्मा द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा पूजन से प्रारंभ हुआ।

संस्था अध्यक्ष डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा ने अपने मधुरकंठ से सरस्वती वंदना एवं भारत वंदना प्रस्तुत की उप मंत्री श्रीमती पूजा शर्मा ने गौ सेवा की प्रक्रिया पूर्ण की।

इस अवसर पर विभिन्न गौशालाओं को चोकर की बोरियां गुड़ एवं सेंधा नमक और हरा चारा प्रदान किया गया। स्थानीय सूरजकुंड गौशाला में गौ को रोली तिलक लगाकर और मालाएं पहनाकर गौ माता का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर डी एन शर्मा जी ने कहा कि भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के वंश का विस्तार गौ सेवा से ही हुआ है। सभाअध्यक्ष महंत श्री अनंत पुरी जी महाराज ने विस्तार से बताया कि गौ सेवा से अनेक जन्मों के पाप कट जाते हैं। संस्था संरक्षक श्री कमलकांत तिवारी जी ने कहा कि गौ सेवा हमारी सनातन परंपरा है जो आज तक अक्षुण्ण है। निर्देशक व गौ सेवा संचालक श्रीसंजय कुमार गुप्ता ने कहा कि गौ माता में सभी देवताओं का निवास है इसलिए गौ पूजन देव पूजन के बराबर है। संस्थाध्यक्ष डॉक्टर विजयलक्ष्मी शर्मा ने बताया कि गोपाष्टमी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण जी में सर्वप्रथम गौ चराने का कार्य प्रारंभ किया था इसलिए गोपाष्टमी का महत्व बढ़ जाता है। गौ सेवा करने वाले व्यक्ति का कभी भी वंश कानाश नहीं होता । महामंत्री श्रीमती पूनम शुक्ला ने कहा की गोपालन करने के कारण ही भगवान श्री कृष्ण का नाम गोपाल पड़ा है,जो उन्हें सबसे प्रिय नाम है। सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती पूनम रेनू तिवारी ने कहा कि गौ हमारी राष्ट्र माता है। उपमंत्री श्रीमती पूजा शर्मा ने कहा कि गाय को रोटी देना बहुत ही पुण्य का काम है। श्री नवीन कुमार शर्मा जी ने गौ सेवा का महत्व बताने वाली कविता पढ़ी जिसे सभी ने सराहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत श्री अनंत पुरी जी ने की। कार्यक्रम का संचालन संयोजक श्रीमती पूनम शुक्ला ने किया।

*गौ सेवा के इस कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री शिव शंकर शर्मा जी, श्रीमती निरमेश शर्मा श्रीमती रेखा , श्रीमती उषा ,चौधरी प्रवीण सिंह, श्रीमती साधना, श्रीमती रुचि, श्री रविकांत, श्रीमती शालिनी रस्तोगी, श्री अनिल भगत जी श्री राहुल ,श्री डोरी लाल शर्मा ,श्री अतुल, श्री सुभाष चंद्र, श्री अजय शर्मा श्री प्रेम शंकर,श्री सौरभ कुमार, श्री विकास वर्मा, श्री विकेश,श्री विजय बहादुर सक्सेना, श्री नरेंद्र, एडवोकेट श्री नरेशपाल सिंह यादव, एडवोकेट श्री लवलेश, श्री केके , श्रीमती संध्या रस्तोगी,श्री विशेष कुमार,श्री शिव शंकर शर्मा, श्रीमती नीलम देवल कुमारीप्रज्ञा श्रीमती गीता देवी , कुमारी सांझ,श्रीमती सीमा दिवाकर श्रीमती अंजलि यादव श्रीमती निशि चाहल नेउपस्थित रहकर गौ सेवा की।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई 100% पाकिस्तानी एजेंट…”, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा आरोप

#congressleadergauravgogoiispakistaniagentassamcmhimantabiswabigallegation

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाया है। सरमा ने शनिवार को कहा कि 'गौरव गोगोई सौ प्रतिशत पाकिस्तान का एजेंट है। उसे बाहरी शक्तियों द्वारा देश में प्लांट किया गया है। सरमा ने कहा, जिस दिन मैं सबूत दिखाऊंगा, हर कोई मान जाएगा कि वह सौ प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट हैं। बता दें कि सरमा गोगोई के उनकी ब्रिटिश पत्नी के माध्यम से पाकिस्तानी संबंधों का आरोप लगाते रहे हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरमा ने गोगोई को चुनौती दी

मीडिया से बातचीत में सरमा ने कहा, गौरव गोगोई पाकिस्तानी एजेंट हैं। वह पूरी तरह से पाकिस्तानी एजेंट हैं। अगर उनमें हिम्मत है, तो मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करें। मेरे पास सबूत हैं — वह 100 प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट हैं। उन्हें हमारे देश में किसी विदेशी शक्ति द्वारा भेजा गया है। वह एक ‘प्लांटेड’ व्यक्ति हैं। मैं यह तथ्य के साथ कह रहा हूं। एक मुख्यमंत्री के रूप में मैं कह रहा हूं कि वह पूरी तरह पाकिस्तानी एजेंट हैं।

गोगोई की पत्नी पर भी लगा चुके हैं आरोप

असम सीएम ने इससे पहले आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी भारत में रहते हुए पाकिस्तान स्थित एक एनजीओ से वेतन लेती हैं। उनकी पत्नी और बच्चे भारतीय नागरिक नहीं हैं। साथ ही गोगोई से सवाल किया था कि क्या आप 15 दिनों के लिए पाकिस्तान गए थे।

बिहार में अब लालटेन की जरूरत नहीं है…” समस्तीपुर से पीएम मोदी का आरजेडी-कांग्रेस पर निशाना

#pmmodibjpndarallyinsamastipur

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार मे विधानसबा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान का शंखनाद कर दिया है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने का दावा किया। प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार फिर बिहार में सुशासन की सरकार आने वाली है। बिहार को अब लालटेन और उसके साथी नहीं चाहिए और आप झुकेगा नहीं बिहार। नई रफ्तार के साथ बिहार आगे बढ़ेगा।

Image 2Image 3Image 4Image 5

फिर एक बार एनडीए सरकार का लगाया नारा

पीएम मोदी ने मैथिली भाषा में लोगों को नमन किया। भाषण के शुरुआत में ही उन्होंने फिर से एक बार एनडीए सरकार के नारे लगाए। उन्होंने कहा, इस समय आप जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं और कल से छठी मईया का महापर्व भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे व्यस्त समय में भी आप इतनी विशाल संख्या में यहां आए हैं, समस्तीपुर का जो ये माहौल है, मिथिला का जो मूड है उसने पक्का कर दिया है- नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार। उन्होंने कहा- लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बन चुका है और पूरा बिहार कह रहा है। फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार।

बिहार के कोने-कोने में हो रहा विकास-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास का कोई भी कोई काम न हो रहा हो। आपको कोई न कोई विकास का काम चलता हुआ जरूर दिखाई देगा। एनडीए सरकार सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट, गैस कनेक्शन... इनको सिर्फ सुविधा नहीं मानती, ये सशक्तीकरण और समृ्द्धि के भी माध्यम हैं। सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है। जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ज्यादा होगा ही होगा।

एनडीए सरकार जननायक कर्पूरी ठाकुर को प्रेरणापुंज मानती है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को प्रेरणापुंज मानती है। हमलोग गरीबों की सेवा में लगे हैं। आप बताइए गरीबों को पक्का घर, मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज, शौचालय, नल का जल और सम्मान का जीवन जीने के लिए हर तरह की सुविधा देना क्या उनकी सेवा नहीं है? एनडीए सरकार कर्पूरी ठाकुर की विचारधार को सुशासन का आधार बनाया है। हमने गरीब, दलित, पिछड़े और अति पिछड़ों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।

लालू यादव के परिवार पर तंज

समस्तीपुर से पीएम ने लालू यादव के परिवार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, कहा कि इन्होंने क्या किया है? यह मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है। यह लोग हजारों करोड़ के घोटाले के मामले में जमानत पर चल रहे हैं। इन्होंने तो जननायक की उपाधि भी चोरी कर ली है। लेकिन, बिहार के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

राजद वालों ने बिहार का विकास नहीं होने दिया-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने नीतीश के सुशासन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 2005 का अक्टूबर महीना ही था, जब बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी। नीतीश कुमार ने नेतृत्व में एनडीए का सुशासन शुरू हुआ था। लेकिन, 10 साल तक कांग्रेस और राजद की सरकार रही। यूपीए सरकार ने बिहार को नुकसान पहुंचाने में कोई कमी नहीं रखी। राजद वाले आपलोगों से दस साल तक बदला लेते रहे कि आपलोगों ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री क्यों बनाया? राजद वाले कांग्रेस को धमकाते थे कि अगर बिहार में नीतीश कुमार की कोई बात मानी, बिहार में कोई प्रोजेक्ट शुरू किया तो हमलोग आपसे समर्थन वापस ले लेंगे। राजद वालों ने बिहार का विकास नहीं होने दिया। नीतीश कुमार ने दिन-रात बिहार के लिए काम करते रहे। बिहार को बड़ी मुसीबत से बाहर निकाला।

बिहार को अब लालटेन की जरूरत नहीं-पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में आए लोगों से मोबाइल की लाइट जलाने के लिए कहा। इसके बाद जब लोग मोबाइल का लाइट जलाकर खड़े हुए तो पीएम मोदी ने कहा कि जब इतनी लाइटें हैं तो आपको लालटेन की जरूरत है क्या? बिहार में अब लालटेन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आज भारत में सबसे ज्यादा सस्ता इंटरनेट उपलब्ध है। एक कप चाय जितनी कीमत में एक जीबी डाटा उपलब्ध हो जाता है। बिहार के युवा इंटरनेट के माध्यम से अच्छी कमाई भी करते हैं। मिथिला का यह क्षेत्र खेती, मछलीपालन और पशुपालन के लिए जाना जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार को पहले दूसरे राज्यों से मछली मंगवानी पड़ती थी लेकिन आज बिहार दूसरे राज्यों को मछली भेजता है।