Streetbuzznews

7 hours ago

"Fashion Extravaganza: Mitikka's 'KANAF to KASHI' Collection Shines Bright in Mumbai Debut!"

The Bombay Times Fashion Week 2024 witnessed an electrifying debut as Mitikka, the epitome of elegance, unveiled its latest collection, 'KANAF to KASHI.' Rajveer Singh, esteemed journalist and creative content creator, mingled with designers, attendees, and the showstopper, adding his signature flair to the event.

Radiating with the vibrant essence of Hibiscus and the timeless allure of Benaras craftsmanship, Mitikka's collection captivated the audience's hearts. Bollywood celebrities and industry luminaries graced the runway, showering accolades on the exquisite designs and impeccable craftsmanship.

Showcasing a harmonious blend of tradition and modernity, Mitikka's 'KANAF to KASHI' collection left an indelible mark on the fashion landscape. The presence of Malikka Singhania, the showstopper, added a touch of glamour and sophistication to the event, embodying Mitikka's ethos with grace.

Among the distinguished guests were Harkaran Singh Sethi, GM of Radisson Blu Mumbai International Airport, Archana Singh - founder of Vino De Bella winery. Rakeysh Madhur - COO of Sharaf DG, Rushad Dastur - Ashtaguru, Saloni Kukreja - Founder of the FBAI, Sameer Malkani - Director of the FBAI, Irfan Shaukat - Winner Emerging Travel Influencer 2023, Chef Bilkis Khan, And many more prominent personalities from various industries. Their presence underscored the event's significance as a melting pot of creativity and talent.

Mitikka's successful debut sets the stage for a promising journey ahead, with plans to expand its presence on both national and international platforms. As the fashion world eagerly anticipates Mitikka's future endeavors, the Bombay Times Fashion Week 2024 stands as a testament to the brand's unwavering commitment to innovation and excellence.

For media inquiries and coverage, please contact Rajveer Singh at 7710030004.

Shashikant66

May 05 2024, 00:09

वोट फ़ॉर डेमोक्रेसी -------------------------
वोटर आईडी लेकर वोटर लिस्ट से नाम का मिलान किये,बटन दबाए,सेल्फी लिए और हो गया मतदान। ऐसा नही होता। आज के दौर में वोट देना बहुत बड़ी जिम्मेवारी का काम है। इसके लिए आत्ममंथन की जरूरत है। चुनाव मैदान में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े दावे करती है। ऐसे में मतदाताओं को सावधानीपूर्वक सभी पार्टियों के दावों की खुद से समीक्षा करने के बाद ही अपने वोट का इस्तेमाल करना होता है। जो एक बहुत ही कठिन कार्य है।
इस बार वोट देने से पहले महंगाई,भ्रस्टाचार,हर साल दो करोड़ नौकरी,शिक्षा,स्वास्थ्य आदि पर सरकार से नही तो खुद से सवाल जरूर पूछियेगा। इन मुद्दों पर आत्ममंथन जरूर कीजियेगा। तभी EVM का बटन दबाईयेगा। अगर इस बार भी आपलोग जाति-धर्म के आधार पर वोट देंगे तो,आनेवाला समय इस दस साल से भी ज्यादा बद्तर हो जाएगा। भाजपा 2024 का चुनाव अपने किये हुए कार्यो या जन मुद्दों पर नही,बल्कि जाति,धर्म और झूठ पर लड़ रही है। बीजेपी सरकार ने दस सालों में किया ही क्या है सिवाय झूठ और प्रोपगेंडा के। अगर दस सालों में इन्होंने जनता के पक्ष में कुछ किया होता तो,चुनावी रैलियों में मुद्दे की बात करते। विकास की बात करते। पर यहाँ तो उल्टी गंगा बह रही है।
SC/ST का हक छीनना चाहती है कांग्रेस:मोदी। शहजादे को प्रधानमंत्री बनवाने के लिए उतावला है पाकिस्तान:मोदी। या तो मोदी जी डर गए है या सठिया गए है। या फिर फ्रॉस्टिंया गए है। तभी तो चुनावी रैलियों में उटपटांग बाते कर रहे हैं। दस साल की अपनी उपलब्धियां बताने के बजाय पाकिस्तान,मुस्लिम लीग,मुसलमान और मंगलसूत्र जैसी वाहियात बाते कर रहे है। अपने दस साल के विकास का डाटा देने के बजाय 370 और राम मंदिर बनवाने का दावा ठोक रहे। जबकी राम मंदिर सरकार नही सुप्रीम कोर्ट की देन है। क्या दस सालों में सरकार ने केवल यही दो काम किये है? चुनावी रैलियों में मोदी जी अपने पुराने चुनावी वादों और नए मैनिफेस्टो पर बात नही करते। बीजेपी के मैनिफेस्टो में क्या है,जनता को पता ही नही। अपने मैनिफेस्टो की खूबियां बताने के बजाय वे कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर झूठ फैला कर जनता को गुमराह कर रहे। जबकि कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) हर रैलियों में जनता के बीच अपने मैनिफेस्टो पर चर्चा करती नजर आ रही है। कांग्रेस दावा कर रही है कि,अगर वो सत्ता में आएंगे तो
1.अग्निवीर योजना खत्म
2.पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा
3.MSP का कानून बनेगा
4.मनरेगा के तहत न्यूनतम मजदूरी दर 400 रुपये प्रतिदिन
5.गरीब महिला को साल में एक लाख की राशि 6.मीडिया की पूर्ण स्वतंत्रता सहित भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बहाल करेंगे
7.केंद्र सरकार की खाली पड़ी 30 लाख पदों को भरेंगे।
8.जातिगत जनगणना करवाएंगे।
9.2025 से केंद्र सरकार की आधी नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित करेंगे आदि।
उधर मोदी जी चार सौ पार, हिन्दू-मुसलमान और पाकिस्तान का राग अलाप रहे है। आखिर मोदी जी को 400 सीट क्यो चाहिए? यह बात जनता को सरकार से पूछना चाहिए। वो कौन सा काम है जो 300 प्लस सीट जीतने के बाद भी मोदी जी नही कर पा रहे? मोदी जी ने कहा था- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। 2022 तक सब को पक्का मकान का भी वादा किया था। 2022 तक 100 स्मार्ट सिटी का लक्ष्य भी पूरा नही हो पाया। जब ये सारे सपने फेल हो गए तो,अब लोगो को 2047 का सपना दिखाया जा रहा। जहाँ लोगो का वर्तमान ठीक नही उन्हें उनका भविष्य ठीक करने का दावा किया जा रहा। जिसे पूरा करने में एक मजबूत सरकार को अगले 23 साल तक का समय लगेगा। ये सपना सुंदर है या डरावना,इसे जनता को तय करना है। अपने वोट की चोट से।
आपलोग मतदान केंद्र पर जाने से पहले मई 2023 की मणिपुर में हुई उस घटना को जरूर याद करना। जहाँ दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया था। वोट देने से पहले crpf के उन 40 शहीदों को जरूर याद कर लेना। जिनकी शहादत पर किस तरह केंद्र सरकार ने 2019 में अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेकी थी। इसका एहसास तो आपलोगो को होगा ही। पांच साल गुजर गए। पर इस केस की जांच कहा तक पहुची,आज तक किसी को कुछ नही पता।
सरकार से सवाल पूछने पर शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को अर्बन नक्सल के नाम पर जेलों में ठूस दिया जा रहा। स्टेन स्वामी को सरकार ने जेल में ही मार डाला। आपके सवाल या आपकी विचारधारा सरकार के विचारधारा से मेल नही खाती तो, आपको वामपंथी,अर्बन नक्सल या देशद्रोही घोषित कर दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला 2016 में हुआ था। जब कन्हैया कुमार को टुकड़े-टुकड़े गैंग बात कर देशद्रोही घोषित कर दिया गया और JNU जैसी यूनिवर्सिटी के शाख पर सवाल खड़े किए गए। जबकि आज तक इस केस में चार्जशीट तक दाखिल नही हो पाया है।
भाजपा आज कुकर्मियों, भ्रस्टाचारियो और बलात्कारियों की पार्टी बन गई है। दूसरे दलों के जो भी भ्रस्टाचारी और बलात्कारी थे उन सब ने भाजपा जॉइन कर लिया है। जहाँ वे पूरी तरह से सुरक्षित और सर्बमान्य है। इसका ताजा उदाहरण है-प्रज्वल रेवान्न। बार-बार नारी शक्ति का बखान करने वाली बीजेपी प्रज्वल रेवान्न जैसे शक्श को टिकट देती है जो न जाने कितनी ही महिलाओं का बलात्कार कर उन्हें ब्लैकमेल करता रहा है। आज उसके 2500 से अधिक अश्लील वीडियो वायरल है। और वह देश से फरार हो गया। किसके शह पर?
बीजेपी की राजनीति का आधार ही जाति और धर्म रहा है। फिर वो अपनी विचारधारा के विपरीत काम कैसे कर सकता है? इनके पुरखे 'गोलवलकर' को न बाबा साहेब का संविधान पसंद था न हमारा तिरंगा। तिरंगे को सलामी और संविधान की सपथ तो इनकी मजबूरी है। इसलिए ये संविधान को खत्म कर के अपनी मजबूरी की इस बेड़ी को काटने में लगे है। भाजपा का सत्ता में आने का मकसद देश चलाना नही बल्कि देश को बांटना है। बीजेपी सत्ता में देश पर शाशन करने नही बल्कि आरक्षण और 370 को हटाना,राम मंदिर का निर्माण और संविधान को खत्म करना ही इनका मकसद है। इसलिए इन्होंने अबकी बार 400 पर का नारा दिया। ताकि ये 400 सीट जीत कर संविधान को बदल दे। संविधान बदलने पर देश का क्या होगा यह तो नही पता। पर देश के sc/st/obc/ और अल्पसंख्यक समाज के हालात बद से बदतर जरूर हो जाएंगे।
2024 का लोकसभा चुनाव, लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। यह देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव नही बल्कि खुद की आज़ादी चुनने का चुनाव है। इसलिए-Vote for Democracy not for Priminister.

Streetbuzznews

May 03 2024, 11:01

Magcial Charmant Announces An Event"Soothing Summer Ep #1: A Celebration of Sustainable Fashion"

 

Thane, Maharashtra – [Date] – Magcial Charmant, a certified event management entity led by Mrs. Samrruddhi Vijay Patil (certified Wedding and Event Planner), proudly announces its unique summer event series, "Soothing Summer". This first episode, aptly titled "Fashion Walk," will be held on Saturday, May 4th, 2024, at 4:30 PM onwards at the Mojito Cafe & Bar, Ovala Naka, Ghodbunder Rd, Thane.Soothing Summer Ep : Fashion Walk is a captivating showcase of summer fashion where cotton reigns supreme. Magcial Charmant aims to promote awareness about the benefits and elegance of utilising eco-friendly, recyclable fabrics like cotton and linen. The event will feature stunning outfits, jewellery, and accessories, all meticulously crafted from recycled fabrics.

Renowned Guests and Collaborations Enhance the Experience

The event boasts an impressive list of esteemed guests, including:

  • Mrs. Vasanti Gokani (Artist)
  • Mrs. Managla Karandikar (Ex-Principal & Commissioner for Scout & Guide)
  • Mr. Abhishek Dixit (Celebrity Manager)
  • Mr. Harshal Rane (Actor & Casting Director)
  • Mr. Noor Khan (Bollywood Choreographer)

Adding to the excitement, Magcial Charmant has partnered with several prominent brands, including:

  • Fashion Brands: Kamgar Saree Centre (Thane), Radnyeesis (Thane), Kalasatra (Dombivli), Anita's Collection (Thane), Chinmay's Creations (Kalyan), Swamitanaya (Thane)
  • Venue Partner: Mojito Cafe & Bar
  • Co-Sponsor: Lagu Bhandu
  • Print Media Partner: Yuva Prabhav
  • Social Media Partner: Bits & Bytes
  • Co-Sponsor: Alkrush Institute of Fashion Designing
  • Associate Partner: Asmi Foundation
  • Momento Partner: Tina's Makeup-Hair Academy
  • Support Partner: MGT- Uma Thakker
  • Gifting Partners: Kalishquaa, e-naturals, Royal Smart Collections, Vediclush, Sharu Creation, Art Harvest

Sustainable Style Takes Center Stage

Soothing Summer Ep : Fashion Walk is more than just a showcase of beautiful summer attire. It serves as a platform to advocate for sustainable fashion practices. By highlighting the potential and beauty of recycled fabrics, Magcial Charmant aims to inspire conscious fashion choices and promote environmental responsibility.

Unveiling a Serene Summer Soiree

The event promises a delightful afternoon filled with captivating fashion presentations, vibrant interactions, and a celebration of eco-conscious style. This pre-launch event paves the way for upcoming Soothing Summer episodes, each offering a unique summer experience.

About Magcial Charmant

Magcial Charmant, spearheaded by Mrs. Samrruddhi Vijay Patil, is a certified event management entity dedicated to creating unforgettable experiences. Their expertise lies in curating dream weddings, captivating events, and innovative concepts. With a commitment to excellence and a focus on sustainability, Magcial Charmant strives to leave a lasting and positive impact on the event landscape.

Stay Tuned for Further Details

For further information and updates on Soothing Summer Ep : Fashion Walk and upcoming episodes, please follow Magcial Charmant on their social media platforms.

India

Apr 27 2024, 15:47

रूस के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा यूक्रेन!, अमेरिका जल्द भेजेगा पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइलें*
#us_announce_largest_security_assistance_to_ukraine
रूस और यूक्रेन के बीच लंबे वक्त से युद्ध जारी है। इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन को सबसे बड़ी सैन्य मदद देने का एलान किया है। इसके तहत अमेरिका यूक्रेन को 6 अरब डॉलर की सैन्य मदद देगा। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि वह जल्द पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइलें यूक्रेन भेजगा। ये मिसाइलें हाल ही में ऐलान किए गए सैन्य मदद के पैकेज के तहत यूक्रेन को भेजी जाएंगी। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शनिवार को यूक्रेन को सैन्य मदद देने का एलान किया। यह मदद 'यूक्रेन सिक्योरिटी असिस्टेंस इनीशिएटिव' (USAI) के तहत दी गई है, जिसकी मदद से यूक्रेन अमेरिकी कंपनियों से नए हथियारों का अधिग्रहण करेगा। पेंटागन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ऑस्टिन ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ी सैन्य मदद है और यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई जल्द की जाएगी। इस सैन्य मदद के तहत यूक्रेन को अमेरिका से ड्रोन्स से निपटने वाला सिस्टम, आधुनिक हथियार और हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियार मिलेंगे। अमेरिका ने यूक्रेन को 60 अरब डॉलर का सहायता पैकेज देने का एलान किया था। यह 6 अरब डॉलर की सैन्य मदद भी उसी पैकेज का हिस्सा है। इस मदद से यूक्रेन को रूस के खिलाफ लड़ाई में काफी मदद मिलेगी। खासकर यूक्रेन को अमेरिका से एयर डिफेंस सिस्टम के तहत पैट्रियट मिसाइलें और NASAMS एयर डिफेंस सिस्टम भी मिलेगा। *जेलेंस्की ने अमेरिका का जताया आभार* यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका की सैन्य मदद पर खुशी जताई लेकिन ये भी कहा कि अभी उन्हें और एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत है, जिससे रूस के हवाई हमलों से निपटा जा सके। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि बढ़ते रूसी हवाई हमलों का सामना करने के लिए तत्काल इसकी जरूरत थी, जिससे अभी भी बड़े पैमाने पर लोगों की जान बचाई जा सकती है। शनिवार को यूक्रेन ने बताया था कि उस पर रूस ने एक बड़ा हवाई हमला किया है। खारकीएव में अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में एक अस्पताल क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री के मुताबिक रूस ने तीन ऊर्जा संयंत्रों पर हमला किया है। *पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की खासियतें* • यह एक लंबी दूरी का एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है. यह हर मौसम में विध्वंसक है. • पैट्रियट मिसाइल सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. • यह क्रूज मिसाइलों और कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को भी टारगेट कर सकता है. • पैट्रियट सिस्टम की रेंज 160-190 किमी की है. • इसके एक लॉन्चर में चार मिसाइलें होती हैं. *अमेरिका की यूक्रेन को मदद* अमेरिका यूक्रेन को यह सहायता रूस के साथ फरवरी 2022 से जारी युद्ध के कारण दे रहा है। अमेरिका इससे पहले भी यूक्रेन को बड़ी मात्रा में हथियार और आर्थिक सहायता दे चुका है। इस सहायता के चलते ही यूक्रेन करीब सवा दो साल से रूसी सेना का मुकाबला कर रहा है। *रूस-यूक्रेन जंग को 2 साल हो गए* फरवरी 2024 में रूस-यूक्रेन जंग को 2 साल पूरे हो गए। अमेरिका के मुताबिक जंग में अब तक रूस के 1 लाख 80 हजार और यूक्रेन के 70 हजार सैनिक मारे जा चुके हैं। यूक्रेन के 5 बड़े शहरों पर रूस का कब्जा है। दोनों देश समझौते को तैयार नहीं है। यूक्रेन का कहना है कि जब तक रूस उनके राज्यों से कब्जा नहीं हटा लेता है वो हमले जारी रखेंगे। जबकि रूस यूक्रेनी राज्यों से कब्जा नहीं छोड़ना चाहता।

India

Apr 24 2024, 16:28

सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी का तंज, बोले-कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी

#pmmodiattackscongresssampitrodainheritancetaxremark

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर बुधवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। कांग्रेस का पंजा वो भी आपसे लूट लेगा। कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला।

बता दें कि सैम पित्रोदा ने अमेरिकी सिस्टम को समझाते हुए कहा कि अमेरिका में विरासत कर लगता है। यदि किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है तो वह केवल 45% अपने बच्चों को हस्तांतरित कर सकता है, 55% सरकार ले लेती है। यह एक दिलचस्प कानून है। इसमें कहा गया है कि आपने अपनी पीढ़ी में संपत्ति बनाई और अब जा रहे हैं, आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए, पूरी नहीं, आधी, जो मुझे उचित लगती है।

पीएम मोदी मोदी छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान को लेकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने सम्पत्ति के दोबारा बँटवारे और मरने के बाद सम्पत्ति जब्त करने जैसे मुद्दों लेकर कांग्रेस को घेरा। पीएम मोदी ने लोगों को चेताया है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो जीवन भर की कमाई छीन लेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लूट जिन्दगी के साथ भी और जिन्दगी के बाद भी चलती हैष

कांग्रेस के खतरनाक इरादे खुलकर सामने आ रहे हैं-पीएम मोदी

सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं। पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा-'शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडिल क्लास पर और ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए। अब ये लोग इससे भी एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। अब कांग्रेस का कहना है कि वो विरासत टैक्स लगाएगी, माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। जब तक आप जीवित रहेंगे, तब तक कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब जीवित नहीं रहेंगे, तब आप पर विरासत टैक्स का बोझ लाद देगी। पूरी कांग्रेस पार्टी को अपनी पैतृक संपत्ति मानकर जिन लोगों ने अपने बच्चों को दे दी, अब वो नहीं चाहते कि भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें।

आंध्र प्रदेश में सभी मुस्लिमों को आरक्षण देने के मुद्दे पर भी बोला हमला

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो मुस्लिम लीग की सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के समय यह तय हुआ था कि आरक्षण धर्म के नाम पर नहीं होगा लेकिन वोटबैंक के कारण कांग्रेस ने इन महापुरुषों की बात नहीं मानी। कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात कही। रैली में पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि 2009 और 2014 के मेनिफेस्टो में भी कांग्रेस ने यह वादा किया था। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम समुदाय की सभी जातियों को ओबीसी में डाल दिया और सामाजिक न्याय की हत्या की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान बदल कर एससी/एसटी और ओबीसी आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक को देना चाहती हीं।

सुप्रिया श्रीनेत के नक्सलियों को शहीद पर भी बोला हमला

पीएम मोदी ने कहा, “भारत विरोधी इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं जिसमें भ्रष्टाचार होता रहे और सब एक दूसरे से लड़ते रहें। कांग्रेस के शासन में नक्सल और आतंकवाद फैला। कांग्रेस का कुशासन और लापरवाही देश की बर्बादी का कारण है।” उन्होंने कॉन्ग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के नक्सलियों को शहीद बताने को लेकर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, “इसी कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाती हैं। इस कारण कांग्रेस देश का भरोसा खो चुकी है।”

India

Apr 24 2024, 15:08

कौन हैं कांग्रेस के सैम पित्रोदा, जिनके “विरासत टैक्स” वाले बयान पर मचा है बवाल

#whoissam_pitroda

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा अपने बाबाक बयानों को लेकर जाने जाते हैं। पित्रोदा ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है, जिसपर बहस छिड़ गई है। उन्होंने विरासत टैक्स को लेकर अमेरिकी कानून का जिक्र छेड़ कर भारत में नई बहस शुरू कर दी है। लोकसभा चुनावों की बीच उनके इस बयान से सियासी पारा और हाई हो गया है।

चुनावी माहौल में संपत्ति पर हक और बंटवारे को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच सैम पित्रोदा के ताजा बयान से सियासत और गरमा गई है। सैम पित्रोदा ने कहा है अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है। मसलन अगर किसी ने 10 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है तो उसके 45 फीसदी हिस्से पर ही उसकी भावी पीढ़ी का अधिकार होगा जबकि 55 फीसदी हिस्सा सरकार के पास रहेगा। उन्होंने आगे कहा, हालांकि, भारत में आपके पास ऐसा नहीं है। अगर किसी की संपत्ति 10 अरब है और वह मर जाता है, तो उसके बच्चों को 10 अरब मिलते हैं और जनता को कुछ नहीं मिलता। पित्रोदा ने कहा, यह एक नीतिगत मुद्दा है। कांग्रेस पार्टी एक ऐसी नीति बनाएगी, जिसके माध्यम से धन का बांटना बेहतर होगा।

एक तरफ पित्रोदा के इस बयान पर भाजपा हमलावर है। तो वहीं, कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से पल्ला झाड़ते हुए इसे उनका निजी बयान बताया है। बता दें कि अपनी पार्टी को उलझन में डालने का सैम पित्रोदा का पुराना रिकॉर्ड है और अपने विवादित बयानों की वजह से वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। सैम पित्रोदा की पहचान सिर्फ इतनी नहीं है कि वो कांग्रेस के नेता है। उनकी शख्सियत एक राजनीतिज्ञ, रणनीतिकार, सलाहकार, उद्योगपति और तकनीकी विशेषज्ञ की रही है। तकनीकी के क्षेत्र में उन्होंने कई आविष्कार किए हैं। उनकी प्रारंभिक पहचान बतौर आविष्कारक की रही है।  

भारत में सूचना क्रांति के अग्रदूत

पित्रोदा ने 1974 में उन्होंने वेस्कॉम स्विचिंग कंपनी में योगदान किया और फिर अगले ही साल 1975 में इलेक्ट्रॉनिक डायरी का आविष्कार करके अपनी क्षमता का परिचय दिया। अगले चार साल के भीतर उन्होंने 580 DSS स्विच बनाई और उसे 1978 में उसे लॉन्च कर दिया। इससे बाद सैम पित्रोदा ने बतौर इंजीनियर टेलीकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में जितने भी आविष्कार किए उन सभी को पेटेंट कराना शुरू कर दिया। आज की तारीख में सैम पित्रोदा के नाम करीब 100 पेटेंट हैं। मोबाइल से आर्थिक लेन-देन की टेक्नोलॉजी का पेटेंट भी सैम पित्रोदा के पास ही है। सैम पित्रोदा को भारतीय सूचना क्रांति का अग्रदूत माना जाता है। 80 के दशक में भारत की दूरसंचार और प्रौद्योगिकी क्रांति की नींव रखने का श्रेय पित्रोदा को ही दिया जाता है। कांग्रेस सरकार के बुलावे पर साल 1984 में वो भारत वापस आए और दूरसंचार नीति को दिशा देने का काम किया।सैम पित्रोदा भारत के दूरसंचार आयोग के संस्थापक और पहले अध्यक्ष भी रहे हैं।

गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं पित्रोदा

सैम पित्रोदा का पूरा नाम सत्यनारायण गंगाराम पित्रोदा है। सैम पित्रोदा का जन्म 17 नवंबर 1942 को ओडिशा के टीटलागढ़ में हुआ था। सैम पित्रोदा मूलत: गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके परिवार के बारे में कहा जाता है कि वो गांधीवादी विचारधारा से प्रभावित रहा है. सैम पित्रोदा ने बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से भौतिकी शास्त्र में एमए किया था। सैम पित्रोदा सन् 1964 में ही अमेरिका चले गए थे। शिकागो में उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री हासिल की। दो साल पढ़ाई करने के बाद सन् 1966 में वो शिकागो में ही नौकरी करने लगे। हालांकि सैम पित्रोदा ने अमेरिका में स्थायी तौर पर रहना कुबूल नहीं किया। सैम पित्रोदा सन् 1981 में भारत लौट आए। उनका मिशन भारत में टेलीकम्यूनिकेशन सिस्टम को मॉडर्न बनाना और उसे आगे बढ़ाना था। उनकी मुलाकात तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से हुई। इंदिरा गांधी से विचार-विमर्श करने और सहमति मिलने के बाद सैम पित्रोदा सन् 1984 से स्थायी रूप से भारत रहने आ गए और दोबारा भारतीय नागरिकता हासिल कर ली। भारत में उन्होंने टेलीकॉम फील्ड में कई अनुसंधान और विकास कार्यों को बढ़ावा दिया।

राजीव गांधी के रह चुके हैं सलाहकार

राजीव गांधी की वजह से ही सैम पित्रोदा की राजनीति में एंट्री हुई थी। सैम पित्रोदा को राजीव गांधी का करीबी माना जाता है।पित्रोदा सन् 1987 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सलाहकार बने और टेलीकम्यूनिकेशन, वाटर, लिट्रेसी, टीकाकरण, डेयरी और तिलहन के क्षेत्र में तकनीकी मिशन की शुरुआत की। सैम पित्रोदा ने राजीव गांधी के साथ करीब एक दशक तक काम किया।समय के साथ कांग्रेस पार्टी में उनका दबदबा बढ़ता गया और अब वो राहुल गांधी के भी करीबी माने जाते हैं। साल 2017 में राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद सैम पित्रोदा को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

India

Apr 24 2024, 11:00

संपत्ति विवाद” के बीच कांग्रेस नेता पित्रोदा ने बताई नई थ्योरी, भारत में विरासत टैक्स लगाने का समर्थन

#sampitrodasupportedtheimpositionofinheritancetaxin_india

देश का माहौल पूरी तरह से चुनावी हो गया है। राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच अगर किसी मुद्दे पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, तो वो है मंगलसूत्र और संपत्ति बंटवारे पर।संपत्ति के बंटवारे पर मचे घमासान के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने नई थ्योरी बताई है। सैम पित्रोदा ने अमेरिका का उदाहरण देते हुए विरासत टैक्स लगाने का सुझाव दिया है। जिसके बाद भारत की राजनीति में हलचल मच गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे। पीएम मोदी के इस बयान के बाद विपक्षी दल हमलावर हैं। अब इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अमेरिका का उदाहरण दिया। सैम पित्रोदा ने कहा कि अमेरिका में जो भी मरता है, वह सिर्फ अपनी 45 फीसदी संपत्ति अपने बच्चों को दे सकता है, बाकी की 55 फीसदी सरकार को दे दी जाती है, जिसको गरीबों में बांट दिया जाता है।

सैम पित्रोदा ने कहा, अमेरिका में विरासत कर लगता है। यदि किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है तो वह केवल 45% अपने बच्चों को हस्तांतरित कर सकता है, 55% सरकार ले लेती है। यह एक दिलचस्प कानून है। इसमें कहा गया है कि आपने अपनी पीढ़ी में संपत्ति बनाई और अब जा रहे हैं, आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए, पूरी नहीं, आधी, जो मुझे उचित लगती है।

उन्होंने आगे कहा, हालांकि, भारत में आपके पास ऐसा नहीं है। अगर किसी की संपत्ति 10 अरब है और वह मर जाता है, तो उसके बच्चों को 10 अरब मिलते हैं और जनता को कुछ नहीं मिलता। इसलिए लोगों को इस तरह के मुद्दों पर बहस और चर्चा करनी होगी। मुझे नहीं पता कि आखिर में निष्कर्ष क्या निकलेगा, लेकिन जब हम धन के पुनर्वितरण की बात करते हैं, तो हम नई नीतियों और नए कार्यक्रमों के बारे में बात करते हैं, जो लोगों के हित में हैं न कि केवल अति-अमीरों के हित में।

कांग्रेस बनाएगी ऐसी नीति

पित्रोदा ने कहा, यह एक नीतिगत मुद्दा है। कांग्रेस पार्टी एक ऐसी नीति बनाएगी, जिसके माध्यम से धन का बांटना बेहतर होगा। हमारे पास (भारत में) न्यूनतम मजदूरी नहीं है। अगर देश में न्यूनतम मजदूरी हो और कहा जाए कि आपको गरीबों को इतना पैसा देना चाहिए, तो यह धन का बंटवारा है। आज, अमीर लोग अपने चपरासी और नौकर को पर्याप्त भुगतान नहीं करते हैं, लेकिन वे उस पैसे को दुबई और लंदन में छुट्टी पर खर्च करते हैं। हमारे पास अभी तक न्यूनतम मजदूरी का कोई कानून नहीं है।

भाजपा नेता ने बयान पर जताई आपत्ति

सैम पित्रोदा के इस बयान पर भाजपा नेता और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा नेता ने एक्स पर लिखा,कांग्रेस ने भारत को बर्बाद करने की ठान ली है। अब, सैम पित्रोदा संपत्ति वितरण के लिए 50 फीसदी विरासत कर की वकालत करते हैं। इसका मतलब यह है कि हम अपनी सारी मेहनत और उद्यम से जो कुछ भी बनाएंगे, उसका 50 फीसदी छीन लिया जाएगा। इसके अलावा अगर कांग्रेस जीतती है तो हम जो भी टैक्स देते हैं, वह भी बढ़ जाएगा।"

ऐसे शुरू हुआ विवाद

इस विवाद की शुरूआत उस वक्त हुआ, जब राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो वो लोगों की संपत्तियां लेकर ज्यादा बच्चों वालों और घुसपैठियों को बांट देगी। पीएम मोदी ने आगे कहा था,"पहले जब इनकी सरकार थी तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है। इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करते किसको बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उनको बांटेंगे. घुसपैठियों को बांटेंगे. क्या आपकी मेहनत का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? आपको मंजूर है ये?"उन्होंने आगे कहा,"ये कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है कि वो मां-बहनों के गोल्ड का हिसाब करेंगे। उसकी जानकारी लेंगे और फिर उसे बांट देंगे। और उनको बांटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। भाइयो-बहनो ये अर्बन नक्सल की सोच, मेरी मां-बहनों, ये आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे। ये यहां तक जाएंगे।"

India

Apr 17 2024, 14:09

असम में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, 4 जून 400 पार का दिया नारा

#pm_narendra_modi_assam_rally

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज असम के नलबाड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया।असम के नलबाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने नार्थ ईस्ट में विकास और शांति की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज यह प्रदेश मोदी की गारंटी का गवाह बन गया है। पीएम ने कहा कि जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी, आज उस नार्थ ईस्ट को हमारी सरकार ने संभावनाओं का नया द्वार बना दिया है। वहीं, पीएम मोदी ने यहां से 4 जून 400 पार का नारा दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि आज रामनवमी का ऐतिहासिक अवसर है। 500 वर्षों के इंतजार खत्म हुआ है। भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। आज प्रभु राम का सूर्य तिलक हुआ है और अयोध्या की पवित्र नगरी में जन्मोत्सव प्रारंभ हुआ है। पीएम मोदी के कहा कि आज पूरे देश में एक नया माहौल है और भगवान राम का यह जन्मदिन 500 साल बाद आया है, जब उन्हें अपना जन्मदिन अपने घर में मनाने का सौभाग्य मिला है।

पीएम ने आगे कहा कि भाजपा वो पार्टी है, जो सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलती है। एनडीए सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता, उनका लाभ हर किसी को मिलता है। अब एनडीए ने ठाना है कि देश के हर नागरिक तक पहुंचकर, जिस सुविधा का वो पात्र है, वो सुविधा उसे दी जाएगी।इसलिए लोग कहते हैं – 4 जून, 400 पार! फिर एक बार मोदी सरकार।

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी ने गारंटी दी है कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। मोदी बिना किसी भेदभाव के उनके इलाज का ख्याल रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है। नार्थ ईस्ट तो खुद ही मोदी की गारंटी का गवाह है। जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी, उस नार्थ ईस्ट को बीजेपी ने सम्भावनाओं का स्रोत बना दिया है।

WestBengalBangla

Apr 14 2024, 09:25

Handed over the I-League champion trophy to the  Mohammedan Sporting Club players
*Sports News*


Khabar kolkata: The team had already won the I-League champion. The authorities arranged the final match of the I-League against Delhi FC at the Vivekananda Yuvabharati Stadium in Kolkata to allow more fans to watch the game. But Mohammedan did not win the I-League Last match among 30 thousand fans. Andrey Chernyshov's men lost 1-3 at home to Delhi FC.
Delhi took the lead early in the game. Alisher Kholmurodov scored from Pape Gassama's corner in the first seven minutes.However, despite not winning the match on this day, the excitement of Mohammedan was as good as watching. The fans continued to shout after the match. Federation president Kalyan Choubey handed over the trophy to the players on the field. P ic : Sanjay Hazra ( khabar kolkata).

WestBengalBangla

Apr 14 2024, 09:24

Today match KKR vs Lucknow Super Giants in kolkata
Sports News
IPL- 2024.
*Khabar kolkata:* Sanjeev Goenka is the owner of Lucknow Super Giants. And his another team in football is Mohun Bagan Super Giants. So Lokesh Rahul, Quinton de Kock will leave the familiar blue jersey and wear green and maroon on today in Eden to get the support of this city. The same happened last year. However, this time the match will be in another sector. Lucknow's mentor was Gautam Gambhir for the first two years. He returned to KKR after a long time. Falling into the hands of the 'boy of the house', the team's vol has changed. Kolkata will be waiting to see if Gambhir can win the Knights against the old team.However, there is no doubt that there will be a slight pull towards Lucknow wearing the green-maroon jersey.

Pic Courtesy by: BCCI.

Streetbuzznews

7 hours ago

"Fashion Extravaganza: Mitikka's 'KANAF to KASHI' Collection Shines Bright in Mumbai Debut!"

The Bombay Times Fashion Week 2024 witnessed an electrifying debut as Mitikka, the epitome of elegance, unveiled its latest collection, 'KANAF to KASHI.' Rajveer Singh, esteemed journalist and creative content creator, mingled with designers, attendees, and the showstopper, adding his signature flair to the event.

Radiating with the vibrant essence of Hibiscus and the timeless allure of Benaras craftsmanship, Mitikka's collection captivated the audience's hearts. Bollywood celebrities and industry luminaries graced the runway, showering accolades on the exquisite designs and impeccable craftsmanship.

Showcasing a harmonious blend of tradition and modernity, Mitikka's 'KANAF to KASHI' collection left an indelible mark on the fashion landscape. The presence of Malikka Singhania, the showstopper, added a touch of glamour and sophistication to the event, embodying Mitikka's ethos with grace.

Among the distinguished guests were Harkaran Singh Sethi, GM of Radisson Blu Mumbai International Airport, Archana Singh - founder of Vino De Bella winery. Rakeysh Madhur - COO of Sharaf DG, Rushad Dastur - Ashtaguru, Saloni Kukreja - Founder of the FBAI, Sameer Malkani - Director of the FBAI, Irfan Shaukat - Winner Emerging Travel Influencer 2023, Chef Bilkis Khan, And many more prominent personalities from various industries. Their presence underscored the event's significance as a melting pot of creativity and talent.

Mitikka's successful debut sets the stage for a promising journey ahead, with plans to expand its presence on both national and international platforms. As the fashion world eagerly anticipates Mitikka's future endeavors, the Bombay Times Fashion Week 2024 stands as a testament to the brand's unwavering commitment to innovation and excellence.

For media inquiries and coverage, please contact Rajveer Singh at 7710030004.

Shashikant66

May 05 2024, 00:09

वोट फ़ॉर डेमोक्रेसी -------------------------
वोटर आईडी लेकर वोटर लिस्ट से नाम का मिलान किये,बटन दबाए,सेल्फी लिए और हो गया मतदान। ऐसा नही होता। आज के दौर में वोट देना बहुत बड़ी जिम्मेवारी का काम है। इसके लिए आत्ममंथन की जरूरत है। चुनाव मैदान में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े दावे करती है। ऐसे में मतदाताओं को सावधानीपूर्वक सभी पार्टियों के दावों की खुद से समीक्षा करने के बाद ही अपने वोट का इस्तेमाल करना होता है। जो एक बहुत ही कठिन कार्य है।
इस बार वोट देने से पहले महंगाई,भ्रस्टाचार,हर साल दो करोड़ नौकरी,शिक्षा,स्वास्थ्य आदि पर सरकार से नही तो खुद से सवाल जरूर पूछियेगा। इन मुद्दों पर आत्ममंथन जरूर कीजियेगा। तभी EVM का बटन दबाईयेगा। अगर इस बार भी आपलोग जाति-धर्म के आधार पर वोट देंगे तो,आनेवाला समय इस दस साल से भी ज्यादा बद्तर हो जाएगा। भाजपा 2024 का चुनाव अपने किये हुए कार्यो या जन मुद्दों पर नही,बल्कि जाति,धर्म और झूठ पर लड़ रही है। बीजेपी सरकार ने दस सालों में किया ही क्या है सिवाय झूठ और प्रोपगेंडा के। अगर दस सालों में इन्होंने जनता के पक्ष में कुछ किया होता तो,चुनावी रैलियों में मुद्दे की बात करते। विकास की बात करते। पर यहाँ तो उल्टी गंगा बह रही है।
SC/ST का हक छीनना चाहती है कांग्रेस:मोदी। शहजादे को प्रधानमंत्री बनवाने के लिए उतावला है पाकिस्तान:मोदी। या तो मोदी जी डर गए है या सठिया गए है। या फिर फ्रॉस्टिंया गए है। तभी तो चुनावी रैलियों में उटपटांग बाते कर रहे हैं। दस साल की अपनी उपलब्धियां बताने के बजाय पाकिस्तान,मुस्लिम लीग,मुसलमान और मंगलसूत्र जैसी वाहियात बाते कर रहे है। अपने दस साल के विकास का डाटा देने के बजाय 370 और राम मंदिर बनवाने का दावा ठोक रहे। जबकी राम मंदिर सरकार नही सुप्रीम कोर्ट की देन है। क्या दस सालों में सरकार ने केवल यही दो काम किये है? चुनावी रैलियों में मोदी जी अपने पुराने चुनावी वादों और नए मैनिफेस्टो पर बात नही करते। बीजेपी के मैनिफेस्टो में क्या है,जनता को पता ही नही। अपने मैनिफेस्टो की खूबियां बताने के बजाय वे कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर झूठ फैला कर जनता को गुमराह कर रहे। जबकि कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) हर रैलियों में जनता के बीच अपने मैनिफेस्टो पर चर्चा करती नजर आ रही है। कांग्रेस दावा कर रही है कि,अगर वो सत्ता में आएंगे तो
1.अग्निवीर योजना खत्म
2.पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा
3.MSP का कानून बनेगा
4.मनरेगा के तहत न्यूनतम मजदूरी दर 400 रुपये प्रतिदिन
5.गरीब महिला को साल में एक लाख की राशि 6.मीडिया की पूर्ण स्वतंत्रता सहित भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बहाल करेंगे
7.केंद्र सरकार की खाली पड़ी 30 लाख पदों को भरेंगे।
8.जातिगत जनगणना करवाएंगे।
9.2025 से केंद्र सरकार की आधी नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित करेंगे आदि।
उधर मोदी जी चार सौ पार, हिन्दू-मुसलमान और पाकिस्तान का राग अलाप रहे है। आखिर मोदी जी को 400 सीट क्यो चाहिए? यह बात जनता को सरकार से पूछना चाहिए। वो कौन सा काम है जो 300 प्लस सीट जीतने के बाद भी मोदी जी नही कर पा रहे? मोदी जी ने कहा था- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। 2022 तक सब को पक्का मकान का भी वादा किया था। 2022 तक 100 स्मार्ट सिटी का लक्ष्य भी पूरा नही हो पाया। जब ये सारे सपने फेल हो गए तो,अब लोगो को 2047 का सपना दिखाया जा रहा। जहाँ लोगो का वर्तमान ठीक नही उन्हें उनका भविष्य ठीक करने का दावा किया जा रहा। जिसे पूरा करने में एक मजबूत सरकार को अगले 23 साल तक का समय लगेगा। ये सपना सुंदर है या डरावना,इसे जनता को तय करना है। अपने वोट की चोट से।
आपलोग मतदान केंद्र पर जाने से पहले मई 2023 की मणिपुर में हुई उस घटना को जरूर याद करना। जहाँ दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया था। वोट देने से पहले crpf के उन 40 शहीदों को जरूर याद कर लेना। जिनकी शहादत पर किस तरह केंद्र सरकार ने 2019 में अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेकी थी। इसका एहसास तो आपलोगो को होगा ही। पांच साल गुजर गए। पर इस केस की जांच कहा तक पहुची,आज तक किसी को कुछ नही पता।
सरकार से सवाल पूछने पर शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को अर्बन नक्सल के नाम पर जेलों में ठूस दिया जा रहा। स्टेन स्वामी को सरकार ने जेल में ही मार डाला। आपके सवाल या आपकी विचारधारा सरकार के विचारधारा से मेल नही खाती तो, आपको वामपंथी,अर्बन नक्सल या देशद्रोही घोषित कर दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला 2016 में हुआ था। जब कन्हैया कुमार को टुकड़े-टुकड़े गैंग बात कर देशद्रोही घोषित कर दिया गया और JNU जैसी यूनिवर्सिटी के शाख पर सवाल खड़े किए गए। जबकि आज तक इस केस में चार्जशीट तक दाखिल नही हो पाया है।
भाजपा आज कुकर्मियों, भ्रस्टाचारियो और बलात्कारियों की पार्टी बन गई है। दूसरे दलों के जो भी भ्रस्टाचारी और बलात्कारी थे उन सब ने भाजपा जॉइन कर लिया है। जहाँ वे पूरी तरह से सुरक्षित और सर्बमान्य है। इसका ताजा उदाहरण है-प्रज्वल रेवान्न। बार-बार नारी शक्ति का बखान करने वाली बीजेपी प्रज्वल रेवान्न जैसे शक्श को टिकट देती है जो न जाने कितनी ही महिलाओं का बलात्कार कर उन्हें ब्लैकमेल करता रहा है। आज उसके 2500 से अधिक अश्लील वीडियो वायरल है। और वह देश से फरार हो गया। किसके शह पर?
बीजेपी की राजनीति का आधार ही जाति और धर्म रहा है। फिर वो अपनी विचारधारा के विपरीत काम कैसे कर सकता है? इनके पुरखे 'गोलवलकर' को न बाबा साहेब का संविधान पसंद था न हमारा तिरंगा। तिरंगे को सलामी और संविधान की सपथ तो इनकी मजबूरी है। इसलिए ये संविधान को खत्म कर के अपनी मजबूरी की इस बेड़ी को काटने में लगे है। भाजपा का सत्ता में आने का मकसद देश चलाना नही बल्कि देश को बांटना है। बीजेपी सत्ता में देश पर शाशन करने नही बल्कि आरक्षण और 370 को हटाना,राम मंदिर का निर्माण और संविधान को खत्म करना ही इनका मकसद है। इसलिए इन्होंने अबकी बार 400 पर का नारा दिया। ताकि ये 400 सीट जीत कर संविधान को बदल दे। संविधान बदलने पर देश का क्या होगा यह तो नही पता। पर देश के sc/st/obc/ और अल्पसंख्यक समाज के हालात बद से बदतर जरूर हो जाएंगे।
2024 का लोकसभा चुनाव, लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। यह देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव नही बल्कि खुद की आज़ादी चुनने का चुनाव है। इसलिए-Vote for Democracy not for Priminister.

Streetbuzznews

May 03 2024, 11:01

Magcial Charmant Announces An Event"Soothing Summer Ep #1: A Celebration of Sustainable Fashion"

 

Thane, Maharashtra – [Date] – Magcial Charmant, a certified event management entity led by Mrs. Samrruddhi Vijay Patil (certified Wedding and Event Planner), proudly announces its unique summer event series, "Soothing Summer". This first episode, aptly titled "Fashion Walk," will be held on Saturday, May 4th, 2024, at 4:30 PM onwards at the Mojito Cafe & Bar, Ovala Naka, Ghodbunder Rd, Thane.Soothing Summer Ep : Fashion Walk is a captivating showcase of summer fashion where cotton reigns supreme. Magcial Charmant aims to promote awareness about the benefits and elegance of utilising eco-friendly, recyclable fabrics like cotton and linen. The event will feature stunning outfits, jewellery, and accessories, all meticulously crafted from recycled fabrics.

Renowned Guests and Collaborations Enhance the Experience

The event boasts an impressive list of esteemed guests, including:

  • Mrs. Vasanti Gokani (Artist)
  • Mrs. Managla Karandikar (Ex-Principal & Commissioner for Scout & Guide)
  • Mr. Abhishek Dixit (Celebrity Manager)
  • Mr. Harshal Rane (Actor & Casting Director)
  • Mr. Noor Khan (Bollywood Choreographer)

Adding to the excitement, Magcial Charmant has partnered with several prominent brands, including:

  • Fashion Brands: Kamgar Saree Centre (Thane), Radnyeesis (Thane), Kalasatra (Dombivli), Anita's Collection (Thane), Chinmay's Creations (Kalyan), Swamitanaya (Thane)
  • Venue Partner: Mojito Cafe & Bar
  • Co-Sponsor: Lagu Bhandu
  • Print Media Partner: Yuva Prabhav
  • Social Media Partner: Bits & Bytes
  • Co-Sponsor: Alkrush Institute of Fashion Designing
  • Associate Partner: Asmi Foundation
  • Momento Partner: Tina's Makeup-Hair Academy
  • Support Partner: MGT- Uma Thakker
  • Gifting Partners: Kalishquaa, e-naturals, Royal Smart Collections, Vediclush, Sharu Creation, Art Harvest

Sustainable Style Takes Center Stage

Soothing Summer Ep : Fashion Walk is more than just a showcase of beautiful summer attire. It serves as a platform to advocate for sustainable fashion practices. By highlighting the potential and beauty of recycled fabrics, Magcial Charmant aims to inspire conscious fashion choices and promote environmental responsibility.

Unveiling a Serene Summer Soiree

The event promises a delightful afternoon filled with captivating fashion presentations, vibrant interactions, and a celebration of eco-conscious style. This pre-launch event paves the way for upcoming Soothing Summer episodes, each offering a unique summer experience.

About Magcial Charmant

Magcial Charmant, spearheaded by Mrs. Samrruddhi Vijay Patil, is a certified event management entity dedicated to creating unforgettable experiences. Their expertise lies in curating dream weddings, captivating events, and innovative concepts. With a commitment to excellence and a focus on sustainability, Magcial Charmant strives to leave a lasting and positive impact on the event landscape.

Stay Tuned for Further Details

For further information and updates on Soothing Summer Ep : Fashion Walk and upcoming episodes, please follow Magcial Charmant on their social media platforms.

India

Apr 27 2024, 15:47

रूस के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा यूक्रेन!, अमेरिका जल्द भेजेगा पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइलें*
#us_announce_largest_security_assistance_to_ukraine
रूस और यूक्रेन के बीच लंबे वक्त से युद्ध जारी है। इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन को सबसे बड़ी सैन्य मदद देने का एलान किया है। इसके तहत अमेरिका यूक्रेन को 6 अरब डॉलर की सैन्य मदद देगा। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि वह जल्द पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइलें यूक्रेन भेजगा। ये मिसाइलें हाल ही में ऐलान किए गए सैन्य मदद के पैकेज के तहत यूक्रेन को भेजी जाएंगी। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शनिवार को यूक्रेन को सैन्य मदद देने का एलान किया। यह मदद 'यूक्रेन सिक्योरिटी असिस्टेंस इनीशिएटिव' (USAI) के तहत दी गई है, जिसकी मदद से यूक्रेन अमेरिकी कंपनियों से नए हथियारों का अधिग्रहण करेगा। पेंटागन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ऑस्टिन ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ी सैन्य मदद है और यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई जल्द की जाएगी। इस सैन्य मदद के तहत यूक्रेन को अमेरिका से ड्रोन्स से निपटने वाला सिस्टम, आधुनिक हथियार और हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियार मिलेंगे। अमेरिका ने यूक्रेन को 60 अरब डॉलर का सहायता पैकेज देने का एलान किया था। यह 6 अरब डॉलर की सैन्य मदद भी उसी पैकेज का हिस्सा है। इस मदद से यूक्रेन को रूस के खिलाफ लड़ाई में काफी मदद मिलेगी। खासकर यूक्रेन को अमेरिका से एयर डिफेंस सिस्टम के तहत पैट्रियट मिसाइलें और NASAMS एयर डिफेंस सिस्टम भी मिलेगा। *जेलेंस्की ने अमेरिका का जताया आभार* यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका की सैन्य मदद पर खुशी जताई लेकिन ये भी कहा कि अभी उन्हें और एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत है, जिससे रूस के हवाई हमलों से निपटा जा सके। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि बढ़ते रूसी हवाई हमलों का सामना करने के लिए तत्काल इसकी जरूरत थी, जिससे अभी भी बड़े पैमाने पर लोगों की जान बचाई जा सकती है। शनिवार को यूक्रेन ने बताया था कि उस पर रूस ने एक बड़ा हवाई हमला किया है। खारकीएव में अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में एक अस्पताल क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री के मुताबिक रूस ने तीन ऊर्जा संयंत्रों पर हमला किया है। *पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की खासियतें* • यह एक लंबी दूरी का एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है. यह हर मौसम में विध्वंसक है. • पैट्रियट मिसाइल सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. • यह क्रूज मिसाइलों और कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को भी टारगेट कर सकता है. • पैट्रियट सिस्टम की रेंज 160-190 किमी की है. • इसके एक लॉन्चर में चार मिसाइलें होती हैं. *अमेरिका की यूक्रेन को मदद* अमेरिका यूक्रेन को यह सहायता रूस के साथ फरवरी 2022 से जारी युद्ध के कारण दे रहा है। अमेरिका इससे पहले भी यूक्रेन को बड़ी मात्रा में हथियार और आर्थिक सहायता दे चुका है। इस सहायता के चलते ही यूक्रेन करीब सवा दो साल से रूसी सेना का मुकाबला कर रहा है। *रूस-यूक्रेन जंग को 2 साल हो गए* फरवरी 2024 में रूस-यूक्रेन जंग को 2 साल पूरे हो गए। अमेरिका के मुताबिक जंग में अब तक रूस के 1 लाख 80 हजार और यूक्रेन के 70 हजार सैनिक मारे जा चुके हैं। यूक्रेन के 5 बड़े शहरों पर रूस का कब्जा है। दोनों देश समझौते को तैयार नहीं है। यूक्रेन का कहना है कि जब तक रूस उनके राज्यों से कब्जा नहीं हटा लेता है वो हमले जारी रखेंगे। जबकि रूस यूक्रेनी राज्यों से कब्जा नहीं छोड़ना चाहता।

India

Apr 24 2024, 16:28

सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी का तंज, बोले-कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी

#pmmodiattackscongresssampitrodainheritancetaxremark

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर बुधवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। कांग्रेस का पंजा वो भी आपसे लूट लेगा। कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला।

बता दें कि सैम पित्रोदा ने अमेरिकी सिस्टम को समझाते हुए कहा कि अमेरिका में विरासत कर लगता है। यदि किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है तो वह केवल 45% अपने बच्चों को हस्तांतरित कर सकता है, 55% सरकार ले लेती है। यह एक दिलचस्प कानून है। इसमें कहा गया है कि आपने अपनी पीढ़ी में संपत्ति बनाई और अब जा रहे हैं, आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए, पूरी नहीं, आधी, जो मुझे उचित लगती है।

पीएम मोदी मोदी छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान को लेकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने सम्पत्ति के दोबारा बँटवारे और मरने के बाद सम्पत्ति जब्त करने जैसे मुद्दों लेकर कांग्रेस को घेरा। पीएम मोदी ने लोगों को चेताया है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो जीवन भर की कमाई छीन लेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लूट जिन्दगी के साथ भी और जिन्दगी के बाद भी चलती हैष

कांग्रेस के खतरनाक इरादे खुलकर सामने आ रहे हैं-पीएम मोदी

सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं। पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा-'शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडिल क्लास पर और ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए। अब ये लोग इससे भी एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। अब कांग्रेस का कहना है कि वो विरासत टैक्स लगाएगी, माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। जब तक आप जीवित रहेंगे, तब तक कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब जीवित नहीं रहेंगे, तब आप पर विरासत टैक्स का बोझ लाद देगी। पूरी कांग्रेस पार्टी को अपनी पैतृक संपत्ति मानकर जिन लोगों ने अपने बच्चों को दे दी, अब वो नहीं चाहते कि भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें।

आंध्र प्रदेश में सभी मुस्लिमों को आरक्षण देने के मुद्दे पर भी बोला हमला

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो मुस्लिम लीग की सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के समय यह तय हुआ था कि आरक्षण धर्म के नाम पर नहीं होगा लेकिन वोटबैंक के कारण कांग्रेस ने इन महापुरुषों की बात नहीं मानी। कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात कही। रैली में पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि 2009 और 2014 के मेनिफेस्टो में भी कांग्रेस ने यह वादा किया था। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम समुदाय की सभी जातियों को ओबीसी में डाल दिया और सामाजिक न्याय की हत्या की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान बदल कर एससी/एसटी और ओबीसी आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक को देना चाहती हीं।

सुप्रिया श्रीनेत के नक्सलियों को शहीद पर भी बोला हमला

पीएम मोदी ने कहा, “भारत विरोधी इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं जिसमें भ्रष्टाचार होता रहे और सब एक दूसरे से लड़ते रहें। कांग्रेस के शासन में नक्सल और आतंकवाद फैला। कांग्रेस का कुशासन और लापरवाही देश की बर्बादी का कारण है।” उन्होंने कॉन्ग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के नक्सलियों को शहीद बताने को लेकर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, “इसी कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाती हैं। इस कारण कांग्रेस देश का भरोसा खो चुकी है।”

India

Apr 24 2024, 15:08

कौन हैं कांग्रेस के सैम पित्रोदा, जिनके “विरासत टैक्स” वाले बयान पर मचा है बवाल

#whoissam_pitroda

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा अपने बाबाक बयानों को लेकर जाने जाते हैं। पित्रोदा ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है, जिसपर बहस छिड़ गई है। उन्होंने विरासत टैक्स को लेकर अमेरिकी कानून का जिक्र छेड़ कर भारत में नई बहस शुरू कर दी है। लोकसभा चुनावों की बीच उनके इस बयान से सियासी पारा और हाई हो गया है।

चुनावी माहौल में संपत्ति पर हक और बंटवारे को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच सैम पित्रोदा के ताजा बयान से सियासत और गरमा गई है। सैम पित्रोदा ने कहा है अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है। मसलन अगर किसी ने 10 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है तो उसके 45 फीसदी हिस्से पर ही उसकी भावी पीढ़ी का अधिकार होगा जबकि 55 फीसदी हिस्सा सरकार के पास रहेगा। उन्होंने आगे कहा, हालांकि, भारत में आपके पास ऐसा नहीं है। अगर किसी की संपत्ति 10 अरब है और वह मर जाता है, तो उसके बच्चों को 10 अरब मिलते हैं और जनता को कुछ नहीं मिलता। पित्रोदा ने कहा, यह एक नीतिगत मुद्दा है। कांग्रेस पार्टी एक ऐसी नीति बनाएगी, जिसके माध्यम से धन का बांटना बेहतर होगा।

एक तरफ पित्रोदा के इस बयान पर भाजपा हमलावर है। तो वहीं, कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से पल्ला झाड़ते हुए इसे उनका निजी बयान बताया है। बता दें कि अपनी पार्टी को उलझन में डालने का सैम पित्रोदा का पुराना रिकॉर्ड है और अपने विवादित बयानों की वजह से वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। सैम पित्रोदा की पहचान सिर्फ इतनी नहीं है कि वो कांग्रेस के नेता है। उनकी शख्सियत एक राजनीतिज्ञ, रणनीतिकार, सलाहकार, उद्योगपति और तकनीकी विशेषज्ञ की रही है। तकनीकी के क्षेत्र में उन्होंने कई आविष्कार किए हैं। उनकी प्रारंभिक पहचान बतौर आविष्कारक की रही है।  

भारत में सूचना क्रांति के अग्रदूत

पित्रोदा ने 1974 में उन्होंने वेस्कॉम स्विचिंग कंपनी में योगदान किया और फिर अगले ही साल 1975 में इलेक्ट्रॉनिक डायरी का आविष्कार करके अपनी क्षमता का परिचय दिया। अगले चार साल के भीतर उन्होंने 580 DSS स्विच बनाई और उसे 1978 में उसे लॉन्च कर दिया। इससे बाद सैम पित्रोदा ने बतौर इंजीनियर टेलीकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में जितने भी आविष्कार किए उन सभी को पेटेंट कराना शुरू कर दिया। आज की तारीख में सैम पित्रोदा के नाम करीब 100 पेटेंट हैं। मोबाइल से आर्थिक लेन-देन की टेक्नोलॉजी का पेटेंट भी सैम पित्रोदा के पास ही है। सैम पित्रोदा को भारतीय सूचना क्रांति का अग्रदूत माना जाता है। 80 के दशक में भारत की दूरसंचार और प्रौद्योगिकी क्रांति की नींव रखने का श्रेय पित्रोदा को ही दिया जाता है। कांग्रेस सरकार के बुलावे पर साल 1984 में वो भारत वापस आए और दूरसंचार नीति को दिशा देने का काम किया।सैम पित्रोदा भारत के दूरसंचार आयोग के संस्थापक और पहले अध्यक्ष भी रहे हैं।

गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं पित्रोदा

सैम पित्रोदा का पूरा नाम सत्यनारायण गंगाराम पित्रोदा है। सैम पित्रोदा का जन्म 17 नवंबर 1942 को ओडिशा के टीटलागढ़ में हुआ था। सैम पित्रोदा मूलत: गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके परिवार के बारे में कहा जाता है कि वो गांधीवादी विचारधारा से प्रभावित रहा है. सैम पित्रोदा ने बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से भौतिकी शास्त्र में एमए किया था। सैम पित्रोदा सन् 1964 में ही अमेरिका चले गए थे। शिकागो में उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री हासिल की। दो साल पढ़ाई करने के बाद सन् 1966 में वो शिकागो में ही नौकरी करने लगे। हालांकि सैम पित्रोदा ने अमेरिका में स्थायी तौर पर रहना कुबूल नहीं किया। सैम पित्रोदा सन् 1981 में भारत लौट आए। उनका मिशन भारत में टेलीकम्यूनिकेशन सिस्टम को मॉडर्न बनाना और उसे आगे बढ़ाना था। उनकी मुलाकात तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से हुई। इंदिरा गांधी से विचार-विमर्श करने और सहमति मिलने के बाद सैम पित्रोदा सन् 1984 से स्थायी रूप से भारत रहने आ गए और दोबारा भारतीय नागरिकता हासिल कर ली। भारत में उन्होंने टेलीकॉम फील्ड में कई अनुसंधान और विकास कार्यों को बढ़ावा दिया।

राजीव गांधी के रह चुके हैं सलाहकार

राजीव गांधी की वजह से ही सैम पित्रोदा की राजनीति में एंट्री हुई थी। सैम पित्रोदा को राजीव गांधी का करीबी माना जाता है।पित्रोदा सन् 1987 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सलाहकार बने और टेलीकम्यूनिकेशन, वाटर, लिट्रेसी, टीकाकरण, डेयरी और तिलहन के क्षेत्र में तकनीकी मिशन की शुरुआत की। सैम पित्रोदा ने राजीव गांधी के साथ करीब एक दशक तक काम किया।समय के साथ कांग्रेस पार्टी में उनका दबदबा बढ़ता गया और अब वो राहुल गांधी के भी करीबी माने जाते हैं। साल 2017 में राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद सैम पित्रोदा को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

India

Apr 24 2024, 11:00

संपत्ति विवाद” के बीच कांग्रेस नेता पित्रोदा ने बताई नई थ्योरी, भारत में विरासत टैक्स लगाने का समर्थन

#sampitrodasupportedtheimpositionofinheritancetaxin_india

देश का माहौल पूरी तरह से चुनावी हो गया है। राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच अगर किसी मुद्दे पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, तो वो है मंगलसूत्र और संपत्ति बंटवारे पर।संपत्ति के बंटवारे पर मचे घमासान के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने नई थ्योरी बताई है। सैम पित्रोदा ने अमेरिका का उदाहरण देते हुए विरासत टैक्स लगाने का सुझाव दिया है। जिसके बाद भारत की राजनीति में हलचल मच गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे। पीएम मोदी के इस बयान के बाद विपक्षी दल हमलावर हैं। अब इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अमेरिका का उदाहरण दिया। सैम पित्रोदा ने कहा कि अमेरिका में जो भी मरता है, वह सिर्फ अपनी 45 फीसदी संपत्ति अपने बच्चों को दे सकता है, बाकी की 55 फीसदी सरकार को दे दी जाती है, जिसको गरीबों में बांट दिया जाता है।

सैम पित्रोदा ने कहा, अमेरिका में विरासत कर लगता है। यदि किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है तो वह केवल 45% अपने बच्चों को हस्तांतरित कर सकता है, 55% सरकार ले लेती है। यह एक दिलचस्प कानून है। इसमें कहा गया है कि आपने अपनी पीढ़ी में संपत्ति बनाई और अब जा रहे हैं, आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए, पूरी नहीं, आधी, जो मुझे उचित लगती है।

उन्होंने आगे कहा, हालांकि, भारत में आपके पास ऐसा नहीं है। अगर किसी की संपत्ति 10 अरब है और वह मर जाता है, तो उसके बच्चों को 10 अरब मिलते हैं और जनता को कुछ नहीं मिलता। इसलिए लोगों को इस तरह के मुद्दों पर बहस और चर्चा करनी होगी। मुझे नहीं पता कि आखिर में निष्कर्ष क्या निकलेगा, लेकिन जब हम धन के पुनर्वितरण की बात करते हैं, तो हम नई नीतियों और नए कार्यक्रमों के बारे में बात करते हैं, जो लोगों के हित में हैं न कि केवल अति-अमीरों के हित में।

कांग्रेस बनाएगी ऐसी नीति

पित्रोदा ने कहा, यह एक नीतिगत मुद्दा है। कांग्रेस पार्टी एक ऐसी नीति बनाएगी, जिसके माध्यम से धन का बांटना बेहतर होगा। हमारे पास (भारत में) न्यूनतम मजदूरी नहीं है। अगर देश में न्यूनतम मजदूरी हो और कहा जाए कि आपको गरीबों को इतना पैसा देना चाहिए, तो यह धन का बंटवारा है। आज, अमीर लोग अपने चपरासी और नौकर को पर्याप्त भुगतान नहीं करते हैं, लेकिन वे उस पैसे को दुबई और लंदन में छुट्टी पर खर्च करते हैं। हमारे पास अभी तक न्यूनतम मजदूरी का कोई कानून नहीं है।

भाजपा नेता ने बयान पर जताई आपत्ति

सैम पित्रोदा के इस बयान पर भाजपा नेता और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा नेता ने एक्स पर लिखा,कांग्रेस ने भारत को बर्बाद करने की ठान ली है। अब, सैम पित्रोदा संपत्ति वितरण के लिए 50 फीसदी विरासत कर की वकालत करते हैं। इसका मतलब यह है कि हम अपनी सारी मेहनत और उद्यम से जो कुछ भी बनाएंगे, उसका 50 फीसदी छीन लिया जाएगा। इसके अलावा अगर कांग्रेस जीतती है तो हम जो भी टैक्स देते हैं, वह भी बढ़ जाएगा।"

ऐसे शुरू हुआ विवाद

इस विवाद की शुरूआत उस वक्त हुआ, जब राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो वो लोगों की संपत्तियां लेकर ज्यादा बच्चों वालों और घुसपैठियों को बांट देगी। पीएम मोदी ने आगे कहा था,"पहले जब इनकी सरकार थी तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है। इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करते किसको बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उनको बांटेंगे. घुसपैठियों को बांटेंगे. क्या आपकी मेहनत का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? आपको मंजूर है ये?"उन्होंने आगे कहा,"ये कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है कि वो मां-बहनों के गोल्ड का हिसाब करेंगे। उसकी जानकारी लेंगे और फिर उसे बांट देंगे। और उनको बांटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। भाइयो-बहनो ये अर्बन नक्सल की सोच, मेरी मां-बहनों, ये आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे। ये यहां तक जाएंगे।"

India

Apr 17 2024, 14:09

असम में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, 4 जून 400 पार का दिया नारा

#pm_narendra_modi_assam_rally

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज असम के नलबाड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया।असम के नलबाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने नार्थ ईस्ट में विकास और शांति की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज यह प्रदेश मोदी की गारंटी का गवाह बन गया है। पीएम ने कहा कि जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी, आज उस नार्थ ईस्ट को हमारी सरकार ने संभावनाओं का नया द्वार बना दिया है। वहीं, पीएम मोदी ने यहां से 4 जून 400 पार का नारा दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि आज रामनवमी का ऐतिहासिक अवसर है। 500 वर्षों के इंतजार खत्म हुआ है। भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। आज प्रभु राम का सूर्य तिलक हुआ है और अयोध्या की पवित्र नगरी में जन्मोत्सव प्रारंभ हुआ है। पीएम मोदी के कहा कि आज पूरे देश में एक नया माहौल है और भगवान राम का यह जन्मदिन 500 साल बाद आया है, जब उन्हें अपना जन्मदिन अपने घर में मनाने का सौभाग्य मिला है।

पीएम ने आगे कहा कि भाजपा वो पार्टी है, जो सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलती है। एनडीए सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता, उनका लाभ हर किसी को मिलता है। अब एनडीए ने ठाना है कि देश के हर नागरिक तक पहुंचकर, जिस सुविधा का वो पात्र है, वो सुविधा उसे दी जाएगी।इसलिए लोग कहते हैं – 4 जून, 400 पार! फिर एक बार मोदी सरकार।

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी ने गारंटी दी है कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। मोदी बिना किसी भेदभाव के उनके इलाज का ख्याल रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है। नार्थ ईस्ट तो खुद ही मोदी की गारंटी का गवाह है। जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी, उस नार्थ ईस्ट को बीजेपी ने सम्भावनाओं का स्रोत बना दिया है।

WestBengalBangla

Apr 14 2024, 09:25

Handed over the I-League champion trophy to the  Mohammedan Sporting Club players
*Sports News*


Khabar kolkata: The team had already won the I-League champion. The authorities arranged the final match of the I-League against Delhi FC at the Vivekananda Yuvabharati Stadium in Kolkata to allow more fans to watch the game. But Mohammedan did not win the I-League Last match among 30 thousand fans. Andrey Chernyshov's men lost 1-3 at home to Delhi FC.
Delhi took the lead early in the game. Alisher Kholmurodov scored from Pape Gassama's corner in the first seven minutes.However, despite not winning the match on this day, the excitement of Mohammedan was as good as watching. The fans continued to shout after the match. Federation president Kalyan Choubey handed over the trophy to the players on the field. P ic : Sanjay Hazra ( khabar kolkata).

WestBengalBangla

Apr 14 2024, 09:24

Today match KKR vs Lucknow Super Giants in kolkata
Sports News
IPL- 2024.
*Khabar kolkata:* Sanjeev Goenka is the owner of Lucknow Super Giants. And his another team in football is Mohun Bagan Super Giants. So Lokesh Rahul, Quinton de Kock will leave the familiar blue jersey and wear green and maroon on today in Eden to get the support of this city. The same happened last year. However, this time the match will be in another sector. Lucknow's mentor was Gautam Gambhir for the first two years. He returned to KKR after a long time. Falling into the hands of the 'boy of the house', the team's vol has changed. Kolkata will be waiting to see if Gambhir can win the Knights against the old team.However, there is no doubt that there will be a slight pull towards Lucknow wearing the green-maroon jersey.

Pic Courtesy by: BCCI.