saraikela

21 min ago

मतदाता सूची एवं मतदान पर्ची को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने की सभी पदाधिकारी के साथ बैठक


लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची /पर्ची वितरण /को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक कर कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा सरायकेला एवं खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी बी.एल.ओ. को मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दिया गया है, जिसका वितरण आगामी 05 मई तक निश्चित रुप कराया जाना है। 

उपायुक्त नें माइक्रो प्लान तैयार कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बी.एल.ओ. के माध्यम से शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। 

अत्यधिक गर्मी के करण मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती

सरायकेला : झारखंड में चौथे चरण का सरायकेला 

सिंहभूम ,खूंटी, लोहरदगा, पलामू इन 4 जिलों में मतदान होने वाला है।

लगातार बढ़ते गर्मी,अत्यधिक तापमान के करण मतदान प्रतिशत को कैसे ठीक किया जाए और अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे इस पर रणनीति बनाने की जरुरत है।

इस गर्मी के करण बिहार में भी मतदान प्रतिशत गिरा है। इस लिए प्रशासन के लिए यह चुनौती है की कैसे मतदान प्रतिशत बढ़े और मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे।

स्वीप कार्यक्रम के जरिये मतदाता को किया गया जागरूक

सरायकेला के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान।

इस अवसर में लोकतान्त्रिक व्यवस्था में मतदान ओर उसके महत्व को भी समझाया गया।

saraikela

26 min ago

एक कृषक ने लाल और हरा साग को vote, 2024 के आकर में उपजा कर vote के महत्व को दर्शाया


सरायकेला : लोक सभाचुनाव को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला के एक कृषक ने लाल हरा साग को VOTE, 2024 के शक्ल में उगा कर vote के महत्व को दर्शाने का ओरयस किया।

बताया जा रहा है की उलदा पंचायत के बाराहातु गाँव के रहने वाले किसान दिलीप महतो द्वारा यह थीम बनाया गया हैं। जिसको देखने और किसान के खेत में पहुंच कर लोगो ने फोटो क्लीक किया। 

घाटशिला के एसडीओ सच्चिदानंद महतो और बीडीओ यूनिका शर्मा ने उस गाँव पहुँच कर् इसके लिए कृषक की सराहना की और उसके हौसला को बढ़ाया।

और मतदाता जागरूकता को लेकर खेतो मे उगाये गए हरा-लाल साग के थीम और आधारित बने VOTE 2024 को देखा और काफ़ी प्रश्न हुए और किसान को प्रोत्साहीत किया गया।

 एसडीओ सच्चिदानंद महतो ने कहा की मतदाता जागरूकता को लेकर हमलोग तरह- तरह कार्यक्रम चला रहें हैं। वहीं उलदा पंचायत के एक किसान ने मतदाता जागरूक को लेकर अनोखी पहल करते हुए हरा- लाल साग के थीम पर आधारित मतदाता जागरूकता का मिसाल क़ायम कर संदेश पहुंचाने का पहल किया ।

Nawada

42 min ago

नवादा :- अजब प्रेम की गजब कहानी दूल्हा दुल्हन को शादी का तिथि का नहीं हुआ इंतजार थाने में कराया गया प्रेम विवाह।

नवादा में एक युवक को विवाह की प्रतीक्षा सहन नहीं हुई और वह तय तिथि के दो माह पहले ही अपने होने वाले ससुराल पहुंच गया। तथा शादी कर नई नवेली दुल्हन को ले जाने की जिद पर अड़ गया। वधू पक्ष वाले परेशान होकर वर पक्ष के लोगों से संपर्क किए, जिसके बाद वर पक्ष के लोग आने में देर किए तो वधू पक्ष के लोगों ने स्थानीय थाने को सूचित किया। वहीं सूचना पर पहुंचे दलबल के साथ मेसकौर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने दोनों बालिग दूल्हा- दुल्हन को थाने ले गए, जहां दोनो परिवार को थाने में बुलाकर थानाध्यक्ष ने बातचीत की। बाद में पुलिस के समझाने के बाद दोनों के परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए। वहीं पुलिस कर्मियों और वर-वधू पक्ष की उपस्थिति में थाना परिसर में बने शिव मंदिर में दोनों का विवाह करवाया गया। दोनों थाने के अंदर भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे को जयमाल पहनाकर एक-दूजे के हो गए। त्रिपुरारी ने सुमन की मांग में सिंदूर भरकर उसे सात जन्‍मों का साथी बना लिया। बताया जाता है कि मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के कोपिन गांव निवासी राम चंद्र महतो के 21 वर्षीय पुत्र त्रिपुरारी कुमार एवं मेसकौर की ही निमचक गांव निवासी सुखदेव महतो की 19 वर्षीय पुत्री सुमन कुमार की शादी आषाढ़ में तय हुई थी। इससे पहले ही युवक अपने ससुराल पहुंच गया था। थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन दोनों बालिग थे। इस कारण दोनों के परिवार की सहमति से पहले शादी करा दी गई, जहां पुलिस की समझाइश पर दोनों के परिवार इस शादी में शामिल हुए। वहीं विवाह के बाद दूल्हा-दुल्हन को अपने साथ लेकर अपने घर कोपिन गांव चला गया। शादी में थानाध्यक्ष, वर - वधू पक्ष के लोग समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Jehanabad

50 min ago

जहानाबाद जिले से अरुण कुमार आजाद ,सूर्यदेव यादव,उर्मिला देवी तथा पूनम देवी निर्विरोध बिस्कोमान के बने प्रतिनिधि

जहानाबाद नव निर्वाचित के प्रतिनिधि ने कहा बिस्कोमान को सहकारी सिद्धांतों पर आधारित एक पारदर्शी और मजबूत संगठन बनाएंगे।विस्कोमान की जिला स्तरीय डेलीगेट्स (प्रतिनिधि) मतदाता के रूप में धरहरा गांव निवासी सह पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव यादव को निर्वाचित घोषित किया गया है। वही अरुण कुमार आजाद कोल्ड स्टोर जहानाबाद से प्रतिनिधि , उर्मिला देवी कोल्ड स्टोर धोषी से प्रतिनिधि,, पुनम देवी व्यापार मंडल जहानाबाद,से प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित धोषीत किया गया। सभी श्रेणी बी से संस्था की उपविधि 20 के तहत निर्वाचित हुए। निर्वाचित होने पर सभी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इस सम्मान के लिए जिला सहकारिता परिवार को धन्यवाद देतें हैं। साथ हीं में इस सम्मान और विश्वास के लिए आभारी हूं। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य सहकारी क्षेत्र को मजबूत करना और किसान एवं छोटे व्यवसिययों को अधिक समर्थन देना है। हम विस्कोमान को सहकारी सिद्धांतों पर आधारित एक पारदर्शी और मजबूत संगठन बनाएगे। बधाई देने वालों में स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर प्रधान महासचिव परमहंस राय. पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव, अवधेश यादव आदि शामिल है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Gaya

54 min ago

गया के जिलाधिकारी ने हीटवेव (लू) से बचाव संबंधित अधिकारियों के साथ किए बैठक, 100 बेड सेपरेट हीटवेव का स्पेशल वार्ड घोषित करने का निर्देश

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में हीटवेव (लू) से बचाव संबंधी समीक्षा बैठक जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक में हीटवेव (लू) से बचाव हेतु आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त, गया नगर निगम को निर्देश दिया गया की जहां भी पियाऊ/चापाकाल बंद पड़े हैं, उन्हें यथाशीघ्र चालू करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही रैन बसेरा में कूलर, शुद्ध पेयजल, ओआरएस, इत्यादि पर्याप्त मात्रा में रखना सुनिश्चित करेंगे। 

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नगर पंचायत को निर्देश दिया की नगर निगम, नगर निकाय क्षेत्र के वार्ड पार्षद, मुखिया के साथ हिट वेव से बचाव से संबंधित बैठक करना सुनिश्चित करेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित उपचार किया जा सके। 

बैठक में सिविल सर्जन को आदेश दिया गया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर विशेष हिटवेव वार्ड आरक्षित करना सुरक्षित करेंगे, जहां कूलर, पेयजल, ओआरएस, जीवन रक्षक दवाइयां इत्यादि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखेंगे। साथ ही जिले में उपलब्ध सभी एंबुलेंस को सुचारू करते हुए सभी प्रखंडों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की सभी आशा, एएनएम, सेविका, सहायिका, जीविका दीदी तथा प्रखंड के शिक्षकों को रोस्टरवार हीटवेव से सुरक्षा व बचाव से संबंधित प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। 

हीटवेव समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने अधीक्षक मगध मेडिकल अस्पताल को निर्देश दिए कि एयर कंडीशन सहित कम से कम 100 बेड सेपरेट रखते हुए हीटवेव का स्पेशल वार्ड घोषित करें। हीटवेव के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एस०ओ०पी० के तहत एक चेक लिस्ट बनाए, उसी के अनुरूप सभी तैयारियां को सुनिश्चित करवाएं। सभी प्रकार की दवाएं एवं उपचार सामग्री मौजूद रखें। डीप फ्रीजर एवं आइसबॉक्स हर हाल में मौजूद रखें।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से यह सुनिश्चित कराएं की सभी सरकारी अस्पतालों में हीटवेव संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण रखे। आइस बॉक्स, ओ आर एस तथा अन्य महत्वपूर्ण दवाई उपलब्ध रखें।

जिला पदाधिकारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कैटल टफ को चालू हालत में रखना सुनिश्चित करें ताकि पशुओं को पानी मिल सके।

अग्निकांड के समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को निर्देश दिए कि यदि किसी क्षेत्र में अग्निकांड की घटना होती है, तो उसे तुरंत बाद ही पीड़ित लोगों को रहने की व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था के साथ-साथ पॉलिथीन सीट तथा मुआवजा का वितरण 24 घंटे के अंदर करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी फायर ब्रिगेड की वाहनों को दुरुस्त रखते हुए कहीं से अगलगी की सूचना आने पर तुरंत रिस्पॉन्ड करेंगे।

जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता (आपदा) तथा प्रभारी पदाधिकारी, आपदा को निर्देश दिया की हीटवेव (लू) से बचाव हेतु "क्या करें, क्या न करें" से संबंधित पैंपलेट का वितरण पंचायत स्तर पर करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया जिलावासियों से अपील किया है कि आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी तथा नीचे बताए गए उपायों का पालन कर गर्म हवाओं/लू के बुरे प्रभाव से बचे। बिना जरूरी कार्यों के घर से बाहर ना निकले। धूप में निकलने के दौरान अपने माथे पर तौलिया या टोपी अनिवार्य रूप से पहने।

गर्म हवाएं एवं लू से सुरक्षा के उपाय

क्या करें:-

● जितनी बार हो सके पानी पियें, बार-बार पानी पियें। 

● सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें।

● जब भी बाहर धूप में जायें यथा संभव हल्के रंग के ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहने। धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें। गमछे या टोपी से अपने सिर को ढक के रखें व हमेशा जूता या चप्पल पहने।

● हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे- तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का अधिक से अधिक सेवन करें।

● घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवन करें।

● अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना, सौंफ तथा खस को भी शामिल करें।

● स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान और आगामी तापमान के परिवर्तन के बारे में विभिन्न विश्वसनीय सूत्रों से लगातार जानकारियां लेते रहें।

● अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या न करें 

● जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।

● अधिक तापमान में बहुत अधिक शारीरिक श्रम न करें।

● चाय, कॉफी जैसे गर्म पेय तथा जर्दा तंबाकू आदि मादक पदार्थों का सेवन कम से कम अथवा न करें।

● ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन जैसे- मांस, अंडा व सूखे मेवे, जो शारीरिक ताप को बढ़ाते है, का सेवन कम करें अथवा न करें।

● यदि व्यक्ति गर्मी यां लू के कारण उल्टियां करें या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने-पीने को न दें।

● बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें।

लू लगने पर क्या करें

● लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें। अगर उसके शरीर पर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें।

● लू लगे व्यक्ति का शरीर ठंडे गीले कपड़े से पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं।

● उसके शरीर के तापमान को कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें।

● उसके गर्दन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें।

● उस व्यक्ति को ओ.आर. एस./नींबू-पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ या शरबत पीने को दें, जो शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके। 

● लू लगे व्यक्ति की हालत में यदि एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।

बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, एडीएम (राजस्व, आपदा), सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Gaya

59 min ago

बालू के अवैध कारोबार करने के जुर्म में बालू लदे एक ट्रैक्टर जब्त

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार करने के जुर्म में बालू से लदी एक ट्रैक्टर को जप्त की है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक स्थानीय शहर के नया बाजार मुहल्ले में स्थित एक महिला महाविद्यालय के समीप से बालू लदी वाहन को जप्त की है। हालांकि पकड़े जाने के भय से वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। जिसे पुलिस जप्त कर थाना लाई है और सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Chhattisgarh

1 hour and 20 min ago

महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा का BJP पर वार, कहा- कहीं भी भाजपा की लहर नहीं, 400 पार का दावा झूठा, प्रधानमंत्री पर लगाया ये बड़ा आरोप

रायपुर- महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा छत्तीसगढ़ के 3 दिवसीय दौरे पर है. आज राजधानी रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अलका लांबा ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आज देश में दूसरे चरण का चुनाव है. छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सभी घर से निकलकर वोट जरूर करें. साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अलका लांबा ने कहा, कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है. 400 पार का दावा झूठ साबित होगा. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री पर बम फेंकने का भी आरोप लगाया है. 

छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कोरबा लोकसभा का दौरा है. लगभग 22 राज्यों में दौरा हुआ है. दक्षिण केरला में आज 20 की 20 सीटों पर वोट हो रहा है. गोवा, असम और गुवाहाटी की चुनाव के लिए प्रचार जारी है. कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है. 400 पार का नारा सफल नहीं हो रहा है. पूरे देश में भाजपा की कोई लहर नहीं है. 400 पार का दावा झूठ साबित होगा.

अलका लांबा ने कहा कि 10 साल अन्याय और तानाशाही का काल रहा. बंद कमरे में भाजपा ने घोषणा पत्र बनाया. कांग्रेस की घोषणा पत्र 10,000 किलोमीटर की यात्रा से निकली. महिला, किसान, युवा, मजदूर सबकी सुनकर घोषणा पत्र तैयार किया गया है. राजस्थान में बीजेपी को भारी नुकसान हो रहा है. कांग्रेस 5 न्याय, 25 गारंटी पर चुनाव लड़ रही है. प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं कि इन मुद्दों पर बात कर सकें. इसलिए झूठ से जानता को भ्रमित कर रहे.

महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, इंडिया एलायंस मजबूती के साथ मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है. 180 से 200 सीटों तक भाजपा को रोकने में हम कामयाब हो जाएंगे. भाजपा और आरएसएस की हिम्मत नहीं हो रही की वह चुनाव लड़ें.

किसानों के आंदोलन और देश में बेरोजगारी पर अलका लांबा ने कहा, किसान आज भी आंदोलन कर रहे हैं. किसान घायल हैं और न्याय मांग रहे हैं. बेरोजगारी ने आज 45 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए.

अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने कहा कि कफन में शाहिद दफन होता था, परिजनों को पेंशन मिलता था. अग्निवीर योजना की ठेके पर भर्ती की जाती थी. पंजाब से एक युवा भर्ती हुआ, सीने पर गोली खाई पर नाम के आगे शहीद नहीं लिखा गया, क्योंकि अग्निवीर योजना में ठेके में भर्ती किया गया था. निजी वैन में शव लाया जाता है और पैसा परिजनों से मांगा जाता है. इसलिए कांग्रेस सरकार बनने के बाद अग्निवीर योजनाको भंग किया जाएगा.

धार्मिक भाषणों के जरिए वोट मांगने को लेकर अलका लंबा ने कहा, धर्म के आधार पर प्रधानमंत्री वोट मांग रहे हैं. 370 के नाम पर वोट मांगा जा रहा है. यह चुनाव राष्ट्र का चुनाव है, क्षेत्रीय मुद्दों पर राज्य के चुनाव हुए हैं. यह देश को बचाने का चुनाव है. सत्ता में आए या ना आए कांग्रेस आंदोलन करते रहेगी. कांग्रेस बाबासाहेब के संविधान को आरएसएस के संविधान से बदलने नहीं देगी.

उन्होंने पीएम पर बम फेंकने का आरोप लगाया है. अलका लंबा ने कहा, लोगों की आजादी और हक बदलने की बात कर रहे हैं. एक बम होता है, जिससे आतंकी हमले करते हैं और एक बम प्रधानमंत्री ने फेंका, जिससे 140 करोड़ जनता घायल बैठी है. ब से बेरोजगारी और म से महंगाई के बम से भारत माता घायल बैठी है.

Chhattisgarh

1 hour and 21 min ago

लोकसभा चुनाव 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- प्रदेश की 11 सीटों पर जीत रही है भाजपा, जनता का विश्वास खो चुकी है कांग्रेस

बिलासपुर- प्रदेश की सभी 11 सीटों पर भाजपा जीत रही है. कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है. कांग्रेस अपना घर नहीं संभाल पा रही है, उनकी पार्टी के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. यह बात आज सीएम विष्णुदेव साय बिलासपुर लोकसभा के मस्तूरी क्षेत्र के चिल्हाटी गांव में कही. सीएम विष्णुदेव साय भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को सीएम साय मस्तूरी क्षेत्र के चिल्हाटी गांव में भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर तंज करते हुए कहा कि हम तो चाहते हैं, राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में बार-बार आएं, क्योंकि जहां भी वो जाते हैं, वहां कांग्रेस का बंटाधार हो जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है, पिछले 5 साल में भी कांग्रेस ने जनता को छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमने पिछले 4 महीने में मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास किया है, जिसकी वजह से जनता का विश्वास बीजेपी के प्रति बढ़ा है.

सीएम साय ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव कोई छोटा चुनाव नहीं है, यह नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. पीएम मोदी 140 करोड़ जनता की सेवा कर रहें है. वे 18 घंटे काम कर रहे हैं और जनता की सेवा कर रहे हैं, 10 सालों में एक घंटे की छुट्टी नहीं ली है. पाकिस्तान की गीदड़ भपकी बंद हो गई, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान भी कांप उठा है. सीएम साय ने कहा कि 7 मई को कमल छाप में वोट देकर जीतना है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को खाता नहीं खोलने देना है. कांग्रेस ने 5 साल में कोई वादा पूरा नहीं किया और ठगने का काम किया. छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया.

Chhattisgarh

1 hour and 23 min ago

लोकसभा चुनाव 2024 : फर्जी वोटिंग से बूथ पर हंगामा, पीठासीन अधिकारी ने निविदक मत पत्र से कराया मतदान

बालोद- जिले के दल्लीराजहरा के बूथ क्रमांक 201 से फर्जी मतदान का मामला सामने आया है. गुरुनानक स्कूल में मतदान करने पहुंची गाडरपुल की रहने वाली मधु लालवानी पति गोवर्धनदास तो उनको पता चला कि उनका वोट किसी ने दे दिया. इसके बाद काफी हंगामा हुआ.

हंगामे के बाद महिला को पीठासीन अधिकारी ने निविदक मत पत्र से मतदान कराया तब जाकर मामला शांत हुआ. पीठासीन अधिकारी ने बताया कि अधिकारी क्रमांक एक से पहचान में कुछ गलती हुई है. दूसरे का वोट दूसरे द्वारा डाला गया है. नियमानुसार हमने निविदक मत पत्र से मतदान करा दिया है.

हालांकि बड़ा सवाल यह है कि इतनी ट्रेंनिग के बाद इतनी बड़ी लापरवाही क्यों हो गई और इसके जिम्मेदार कौन है और किन पर अब जिला निर्वाचन अधिकारी का हंटर चलता है.

Chhattisgarh

1 hour and 24 min ago

विरासत टैक्स के बहाने हमारे पूर्वजों की सम्पत्तियों को दूसरों को सौंपने की बात कह रही कांग्रेस- सीएम साय

रायपुर/तमनार- मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिम लोगों का है. अभी जो कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार हुआ है, उसमें वो विरासत टैक्स लेने का संकेत दे रही है. कांग्रेस की ऐसी खतरनाक भावनाओं से हम सबको सचेत रहना है, उसको करारा जवाब देना है. यह बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ के तमनार में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पहले राजीव गांधी और अब राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा के द्वारा बनाए गए घोषणा पत्र में हमारे पूर्वजों की संपत्तियों को विदेश में लागू नियम की तरह दूसरे लोगों में बांटने की साफ झलक मिल रही है. साय ने कहा कि संपत्ति बनाया हमारे पूर्वजों ने और कांग्रेस बांटेगी दूसरों को. हम बिल्कुल भी ऐसा होने नहीं देंगे.

साय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तानी हमारे सैनिकों को मारकर उनके शव के साथ खेलते थे. ये सब देखकर भी कांग्रेस की सरकार केवल शांति वार्ता करती थी, कोई ठोस कदम नहीं उठाती थी. लेकिन जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उन्होंने एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी, उनकी धमकी-चमकी बंद कर दी. ये है नया भारत. आज मोदी की वजह से पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. इसलिए इस लोकसभा में चुनाव में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है.

पीएससी भर्ती की सीबीआई जांच का वादा पूरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में प्रदेश में पीएससी घोटाला हुआ. जिसकी जांच भाजपा सरकार बनने पर सीबीआई से कराने का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही हमने पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और अब मोदी सरकार ने जांच की अनुमति भी दे दी है. अब हमारे बेटे-बेटियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं बख्शे जाएंगे, उसकी जगह जेल होगी.

घोटालेबाज थी भूपेश सरकार

कांग्रेस और भूपेश बघेल को घेरते हुए साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए. भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था. कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन, डीएमएफ की राशि सब में घोटाला किया. प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया. नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए. तभी तो छत्तीसगढ़ की जनता ने 2023 में कांग्रेस को सरकार से आउट कर दिया.

कांग्रेस को जीरो पर करना है आउट

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया. महादेव सट्टा एप निर्बाध रूप से चले इसके लिए 508 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप उन पर लगा, एफआईआर भी दर्ज हुआ. जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं. आज भी कई भ्रष्ट अधिकारी जेल गए हैं. ये सब उनके किये की सजा उनको मिल रही है. कांग्रेस को फिर से सबक सिखाना है. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को जीरो में आउट करना है.

12 लाख किसानों को दिया 2 साल का बोनस

मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 महीने उनकी सरकार को हुए हैं. उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं. शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी. 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रुपए क्विंटल धान की कीमत दी. साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किए वरन् महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है.

फिर शुरू होगी चरण पादुका योजना

उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे प्रदेश के रामभक्त अयोध्या में भांचा राम के दर्शन का लाभ पा रहे हैं. 5500 रुपए प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदने के भी आदेश दे दिए हैं और खरीदी के लिए हमनें 15 दिनों का समय भी तय कर दिया है. चरण पादुका योजना की भी पुनः शुरुआत होगी. साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी में जो बचे वादे हैं उनको भी सांय-सांय पूरा करने की बात कही.

बंद नहीं होगी महतारी वंदन योजना

साय ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है इसलिए जनता को अलग-अलग मुद्दों पर भरमा रही है, तरह-तरह के षड़यंत्र कर रही है. लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करने आया हूँ कि हताश और निराश हो चुकी कांग्रेसियों के इस बहकावे में बिल्कुल मत आइये. जब तक छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है महतारी वंदन योजना भी बंद नहीं होगी. महिलाओं को निरंतर इसका लाभ मिलता रहेगा. हर महीने के पहले सप्ताह में राशि दे दी जाएगी.

आरक्षण खत्म करने का दे रहे भ्रम

सीएम साय ने कहा कि लोकसभा का चुनाव आया तो कांग्रेसी फिर से जनता को ठग रहे हैं. डबल इंजन की सरकार आदिवासियों का आरक्षण ख़त्म कर देगी ये भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि आरक्षण कभी भी खत्म नहीं होगा. कोई भी ताकत आरक्षण को ख़त्म नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो अब वे आरक्षण ख़त्म होने का भ्रम फैला रहे हैं.

जनता को ठगने नया पैतरा आजमा रही कांग्रेस

विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है. साय ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है. ये सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा ले कर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी.

यह विकसित भारत बनाने का चुनाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं. 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं. वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं. क्योंकि एक गरीब ही दूसरे गरीब के मर्म को समझता है. मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया. उन्होंने कहा कि ये चुनाव मोदी के नेतृत्व में 2029 तक भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति और 2047 तक विकसित भारत बनाने का चुनाव है.

राधेश्याम राठिया का बताया अनुभव

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारे प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को जनसेवा का लम्बा अनुभव है. उन्होंने सरपंच से लेकर जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, एसटी मोर्चा और किसान मोर्चा सब में काम किया. राधेश्याम राठिया को काम करने का लम्बा अनुभव है और वे मृदुभाषी और कर्मठ हैं. उनको कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताकर लोकसभा भेजना है. ये आप सभी से आग्रह करने आया हूँ.

150 से अधिक कांग्रेसी हुए भाजपा में शामिल

जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष रायगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल ने भाजपा प्रवेश किया. उनके साथ 150 से अधिक कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ली और भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया.

जनसभा में राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक सुनीति राठिया, गुरुपाल भल्ला, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील मोहम्मद, सतीश बेहरा सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

saraikela

21 min ago

मतदाता सूची एवं मतदान पर्ची को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने की सभी पदाधिकारी के साथ बैठक


लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची /पर्ची वितरण /को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक कर कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा सरायकेला एवं खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी बी.एल.ओ. को मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दिया गया है, जिसका वितरण आगामी 05 मई तक निश्चित रुप कराया जाना है। 

उपायुक्त नें माइक्रो प्लान तैयार कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बी.एल.ओ. के माध्यम से शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। 

अत्यधिक गर्मी के करण मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती

सरायकेला : झारखंड में चौथे चरण का सरायकेला 

सिंहभूम ,खूंटी, लोहरदगा, पलामू इन 4 जिलों में मतदान होने वाला है।

लगातार बढ़ते गर्मी,अत्यधिक तापमान के करण मतदान प्रतिशत को कैसे ठीक किया जाए और अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे इस पर रणनीति बनाने की जरुरत है।

इस गर्मी के करण बिहार में भी मतदान प्रतिशत गिरा है। इस लिए प्रशासन के लिए यह चुनौती है की कैसे मतदान प्रतिशत बढ़े और मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे।

स्वीप कार्यक्रम के जरिये मतदाता को किया गया जागरूक

सरायकेला के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान।

इस अवसर में लोकतान्त्रिक व्यवस्था में मतदान ओर उसके महत्व को भी समझाया गया।

saraikela

26 min ago

एक कृषक ने लाल और हरा साग को vote, 2024 के आकर में उपजा कर vote के महत्व को दर्शाया


सरायकेला : लोक सभाचुनाव को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला के एक कृषक ने लाल हरा साग को VOTE, 2024 के शक्ल में उगा कर vote के महत्व को दर्शाने का ओरयस किया।

बताया जा रहा है की उलदा पंचायत के बाराहातु गाँव के रहने वाले किसान दिलीप महतो द्वारा यह थीम बनाया गया हैं। जिसको देखने और किसान के खेत में पहुंच कर लोगो ने फोटो क्लीक किया। 

घाटशिला के एसडीओ सच्चिदानंद महतो और बीडीओ यूनिका शर्मा ने उस गाँव पहुँच कर् इसके लिए कृषक की सराहना की और उसके हौसला को बढ़ाया।

और मतदाता जागरूकता को लेकर खेतो मे उगाये गए हरा-लाल साग के थीम और आधारित बने VOTE 2024 को देखा और काफ़ी प्रश्न हुए और किसान को प्रोत्साहीत किया गया।

 एसडीओ सच्चिदानंद महतो ने कहा की मतदाता जागरूकता को लेकर हमलोग तरह- तरह कार्यक्रम चला रहें हैं। वहीं उलदा पंचायत के एक किसान ने मतदाता जागरूक को लेकर अनोखी पहल करते हुए हरा- लाल साग के थीम पर आधारित मतदाता जागरूकता का मिसाल क़ायम कर संदेश पहुंचाने का पहल किया ।

Nawada

42 min ago

नवादा :- अजब प्रेम की गजब कहानी दूल्हा दुल्हन को शादी का तिथि का नहीं हुआ इंतजार थाने में कराया गया प्रेम विवाह।

नवादा में एक युवक को विवाह की प्रतीक्षा सहन नहीं हुई और वह तय तिथि के दो माह पहले ही अपने होने वाले ससुराल पहुंच गया। तथा शादी कर नई नवेली दुल्हन को ले जाने की जिद पर अड़ गया। वधू पक्ष वाले परेशान होकर वर पक्ष के लोगों से संपर्क किए, जिसके बाद वर पक्ष के लोग आने में देर किए तो वधू पक्ष के लोगों ने स्थानीय थाने को सूचित किया। वहीं सूचना पर पहुंचे दलबल के साथ मेसकौर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने दोनों बालिग दूल्हा- दुल्हन को थाने ले गए, जहां दोनो परिवार को थाने में बुलाकर थानाध्यक्ष ने बातचीत की। बाद में पुलिस के समझाने के बाद दोनों के परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए। वहीं पुलिस कर्मियों और वर-वधू पक्ष की उपस्थिति में थाना परिसर में बने शिव मंदिर में दोनों का विवाह करवाया गया। दोनों थाने के अंदर भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे को जयमाल पहनाकर एक-दूजे के हो गए। त्रिपुरारी ने सुमन की मांग में सिंदूर भरकर उसे सात जन्‍मों का साथी बना लिया। बताया जाता है कि मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के कोपिन गांव निवासी राम चंद्र महतो के 21 वर्षीय पुत्र त्रिपुरारी कुमार एवं मेसकौर की ही निमचक गांव निवासी सुखदेव महतो की 19 वर्षीय पुत्री सुमन कुमार की शादी आषाढ़ में तय हुई थी। इससे पहले ही युवक अपने ससुराल पहुंच गया था। थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन दोनों बालिग थे। इस कारण दोनों के परिवार की सहमति से पहले शादी करा दी गई, जहां पुलिस की समझाइश पर दोनों के परिवार इस शादी में शामिल हुए। वहीं विवाह के बाद दूल्हा-दुल्हन को अपने साथ लेकर अपने घर कोपिन गांव चला गया। शादी में थानाध्यक्ष, वर - वधू पक्ष के लोग समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Jehanabad

50 min ago

जहानाबाद जिले से अरुण कुमार आजाद ,सूर्यदेव यादव,उर्मिला देवी तथा पूनम देवी निर्विरोध बिस्कोमान के बने प्रतिनिधि

जहानाबाद नव निर्वाचित के प्रतिनिधि ने कहा बिस्कोमान को सहकारी सिद्धांतों पर आधारित एक पारदर्शी और मजबूत संगठन बनाएंगे।विस्कोमान की जिला स्तरीय डेलीगेट्स (प्रतिनिधि) मतदाता के रूप में धरहरा गांव निवासी सह पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव यादव को निर्वाचित घोषित किया गया है। वही अरुण कुमार आजाद कोल्ड स्टोर जहानाबाद से प्रतिनिधि , उर्मिला देवी कोल्ड स्टोर धोषी से प्रतिनिधि,, पुनम देवी व्यापार मंडल जहानाबाद,से प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित धोषीत किया गया। सभी श्रेणी बी से संस्था की उपविधि 20 के तहत निर्वाचित हुए। निर्वाचित होने पर सभी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इस सम्मान के लिए जिला सहकारिता परिवार को धन्यवाद देतें हैं। साथ हीं में इस सम्मान और विश्वास के लिए आभारी हूं। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य सहकारी क्षेत्र को मजबूत करना और किसान एवं छोटे व्यवसिययों को अधिक समर्थन देना है। हम विस्कोमान को सहकारी सिद्धांतों पर आधारित एक पारदर्शी और मजबूत संगठन बनाएगे। बधाई देने वालों में स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर प्रधान महासचिव परमहंस राय. पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव, अवधेश यादव आदि शामिल है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Gaya

54 min ago

गया के जिलाधिकारी ने हीटवेव (लू) से बचाव संबंधित अधिकारियों के साथ किए बैठक, 100 बेड सेपरेट हीटवेव का स्पेशल वार्ड घोषित करने का निर्देश

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में हीटवेव (लू) से बचाव संबंधी समीक्षा बैठक जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक में हीटवेव (लू) से बचाव हेतु आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त, गया नगर निगम को निर्देश दिया गया की जहां भी पियाऊ/चापाकाल बंद पड़े हैं, उन्हें यथाशीघ्र चालू करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही रैन बसेरा में कूलर, शुद्ध पेयजल, ओआरएस, इत्यादि पर्याप्त मात्रा में रखना सुनिश्चित करेंगे। 

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नगर पंचायत को निर्देश दिया की नगर निगम, नगर निकाय क्षेत्र के वार्ड पार्षद, मुखिया के साथ हिट वेव से बचाव से संबंधित बैठक करना सुनिश्चित करेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित उपचार किया जा सके। 

बैठक में सिविल सर्जन को आदेश दिया गया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर विशेष हिटवेव वार्ड आरक्षित करना सुरक्षित करेंगे, जहां कूलर, पेयजल, ओआरएस, जीवन रक्षक दवाइयां इत्यादि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखेंगे। साथ ही जिले में उपलब्ध सभी एंबुलेंस को सुचारू करते हुए सभी प्रखंडों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की सभी आशा, एएनएम, सेविका, सहायिका, जीविका दीदी तथा प्रखंड के शिक्षकों को रोस्टरवार हीटवेव से सुरक्षा व बचाव से संबंधित प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। 

हीटवेव समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने अधीक्षक मगध मेडिकल अस्पताल को निर्देश दिए कि एयर कंडीशन सहित कम से कम 100 बेड सेपरेट रखते हुए हीटवेव का स्पेशल वार्ड घोषित करें। हीटवेव के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एस०ओ०पी० के तहत एक चेक लिस्ट बनाए, उसी के अनुरूप सभी तैयारियां को सुनिश्चित करवाएं। सभी प्रकार की दवाएं एवं उपचार सामग्री मौजूद रखें। डीप फ्रीजर एवं आइसबॉक्स हर हाल में मौजूद रखें।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से यह सुनिश्चित कराएं की सभी सरकारी अस्पतालों में हीटवेव संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण रखे। आइस बॉक्स, ओ आर एस तथा अन्य महत्वपूर्ण दवाई उपलब्ध रखें।

जिला पदाधिकारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कैटल टफ को चालू हालत में रखना सुनिश्चित करें ताकि पशुओं को पानी मिल सके।

अग्निकांड के समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को निर्देश दिए कि यदि किसी क्षेत्र में अग्निकांड की घटना होती है, तो उसे तुरंत बाद ही पीड़ित लोगों को रहने की व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था के साथ-साथ पॉलिथीन सीट तथा मुआवजा का वितरण 24 घंटे के अंदर करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी फायर ब्रिगेड की वाहनों को दुरुस्त रखते हुए कहीं से अगलगी की सूचना आने पर तुरंत रिस्पॉन्ड करेंगे।

जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता (आपदा) तथा प्रभारी पदाधिकारी, आपदा को निर्देश दिया की हीटवेव (लू) से बचाव हेतु "क्या करें, क्या न करें" से संबंधित पैंपलेट का वितरण पंचायत स्तर पर करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया जिलावासियों से अपील किया है कि आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी तथा नीचे बताए गए उपायों का पालन कर गर्म हवाओं/लू के बुरे प्रभाव से बचे। बिना जरूरी कार्यों के घर से बाहर ना निकले। धूप में निकलने के दौरान अपने माथे पर तौलिया या टोपी अनिवार्य रूप से पहने।

गर्म हवाएं एवं लू से सुरक्षा के उपाय

क्या करें:-

● जितनी बार हो सके पानी पियें, बार-बार पानी पियें। 

● सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें।

● जब भी बाहर धूप में जायें यथा संभव हल्के रंग के ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहने। धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें। गमछे या टोपी से अपने सिर को ढक के रखें व हमेशा जूता या चप्पल पहने।

● हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे- तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का अधिक से अधिक सेवन करें।

● घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवन करें।

● अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना, सौंफ तथा खस को भी शामिल करें।

● स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान और आगामी तापमान के परिवर्तन के बारे में विभिन्न विश्वसनीय सूत्रों से लगातार जानकारियां लेते रहें।

● अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या न करें 

● जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।

● अधिक तापमान में बहुत अधिक शारीरिक श्रम न करें।

● चाय, कॉफी जैसे गर्म पेय तथा जर्दा तंबाकू आदि मादक पदार्थों का सेवन कम से कम अथवा न करें।

● ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन जैसे- मांस, अंडा व सूखे मेवे, जो शारीरिक ताप को बढ़ाते है, का सेवन कम करें अथवा न करें।

● यदि व्यक्ति गर्मी यां लू के कारण उल्टियां करें या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने-पीने को न दें।

● बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें।

लू लगने पर क्या करें

● लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें। अगर उसके शरीर पर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें।

● लू लगे व्यक्ति का शरीर ठंडे गीले कपड़े से पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं।

● उसके शरीर के तापमान को कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें।

● उसके गर्दन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें।

● उस व्यक्ति को ओ.आर. एस./नींबू-पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ या शरबत पीने को दें, जो शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके। 

● लू लगे व्यक्ति की हालत में यदि एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।

बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, एडीएम (राजस्व, आपदा), सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Gaya

59 min ago

बालू के अवैध कारोबार करने के जुर्म में बालू लदे एक ट्रैक्टर जब्त

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार करने के जुर्म में बालू से लदी एक ट्रैक्टर को जप्त की है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक स्थानीय शहर के नया बाजार मुहल्ले में स्थित एक महिला महाविद्यालय के समीप से बालू लदी वाहन को जप्त की है। हालांकि पकड़े जाने के भय से वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। जिसे पुलिस जप्त कर थाना लाई है और सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Chhattisgarh

1 hour and 20 min ago

महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा का BJP पर वार, कहा- कहीं भी भाजपा की लहर नहीं, 400 पार का दावा झूठा, प्रधानमंत्री पर लगाया ये बड़ा आरोप

रायपुर- महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा छत्तीसगढ़ के 3 दिवसीय दौरे पर है. आज राजधानी रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अलका लांबा ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आज देश में दूसरे चरण का चुनाव है. छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सभी घर से निकलकर वोट जरूर करें. साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अलका लांबा ने कहा, कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है. 400 पार का दावा झूठ साबित होगा. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री पर बम फेंकने का भी आरोप लगाया है. 

छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कोरबा लोकसभा का दौरा है. लगभग 22 राज्यों में दौरा हुआ है. दक्षिण केरला में आज 20 की 20 सीटों पर वोट हो रहा है. गोवा, असम और गुवाहाटी की चुनाव के लिए प्रचार जारी है. कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है. 400 पार का नारा सफल नहीं हो रहा है. पूरे देश में भाजपा की कोई लहर नहीं है. 400 पार का दावा झूठ साबित होगा.

अलका लांबा ने कहा कि 10 साल अन्याय और तानाशाही का काल रहा. बंद कमरे में भाजपा ने घोषणा पत्र बनाया. कांग्रेस की घोषणा पत्र 10,000 किलोमीटर की यात्रा से निकली. महिला, किसान, युवा, मजदूर सबकी सुनकर घोषणा पत्र तैयार किया गया है. राजस्थान में बीजेपी को भारी नुकसान हो रहा है. कांग्रेस 5 न्याय, 25 गारंटी पर चुनाव लड़ रही है. प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं कि इन मुद्दों पर बात कर सकें. इसलिए झूठ से जानता को भ्रमित कर रहे.

महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, इंडिया एलायंस मजबूती के साथ मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है. 180 से 200 सीटों तक भाजपा को रोकने में हम कामयाब हो जाएंगे. भाजपा और आरएसएस की हिम्मत नहीं हो रही की वह चुनाव लड़ें.

किसानों के आंदोलन और देश में बेरोजगारी पर अलका लांबा ने कहा, किसान आज भी आंदोलन कर रहे हैं. किसान घायल हैं और न्याय मांग रहे हैं. बेरोजगारी ने आज 45 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए.

अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने कहा कि कफन में शाहिद दफन होता था, परिजनों को पेंशन मिलता था. अग्निवीर योजना की ठेके पर भर्ती की जाती थी. पंजाब से एक युवा भर्ती हुआ, सीने पर गोली खाई पर नाम के आगे शहीद नहीं लिखा गया, क्योंकि अग्निवीर योजना में ठेके में भर्ती किया गया था. निजी वैन में शव लाया जाता है और पैसा परिजनों से मांगा जाता है. इसलिए कांग्रेस सरकार बनने के बाद अग्निवीर योजनाको भंग किया जाएगा.

धार्मिक भाषणों के जरिए वोट मांगने को लेकर अलका लंबा ने कहा, धर्म के आधार पर प्रधानमंत्री वोट मांग रहे हैं. 370 के नाम पर वोट मांगा जा रहा है. यह चुनाव राष्ट्र का चुनाव है, क्षेत्रीय मुद्दों पर राज्य के चुनाव हुए हैं. यह देश को बचाने का चुनाव है. सत्ता में आए या ना आए कांग्रेस आंदोलन करते रहेगी. कांग्रेस बाबासाहेब के संविधान को आरएसएस के संविधान से बदलने नहीं देगी.

उन्होंने पीएम पर बम फेंकने का आरोप लगाया है. अलका लंबा ने कहा, लोगों की आजादी और हक बदलने की बात कर रहे हैं. एक बम होता है, जिससे आतंकी हमले करते हैं और एक बम प्रधानमंत्री ने फेंका, जिससे 140 करोड़ जनता घायल बैठी है. ब से बेरोजगारी और म से महंगाई के बम से भारत माता घायल बैठी है.

Chhattisgarh

1 hour and 21 min ago

लोकसभा चुनाव 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- प्रदेश की 11 सीटों पर जीत रही है भाजपा, जनता का विश्वास खो चुकी है कांग्रेस

बिलासपुर- प्रदेश की सभी 11 सीटों पर भाजपा जीत रही है. कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है. कांग्रेस अपना घर नहीं संभाल पा रही है, उनकी पार्टी के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. यह बात आज सीएम विष्णुदेव साय बिलासपुर लोकसभा के मस्तूरी क्षेत्र के चिल्हाटी गांव में कही. सीएम विष्णुदेव साय भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को सीएम साय मस्तूरी क्षेत्र के चिल्हाटी गांव में भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर तंज करते हुए कहा कि हम तो चाहते हैं, राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में बार-बार आएं, क्योंकि जहां भी वो जाते हैं, वहां कांग्रेस का बंटाधार हो जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है, पिछले 5 साल में भी कांग्रेस ने जनता को छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमने पिछले 4 महीने में मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास किया है, जिसकी वजह से जनता का विश्वास बीजेपी के प्रति बढ़ा है.

सीएम साय ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव कोई छोटा चुनाव नहीं है, यह नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. पीएम मोदी 140 करोड़ जनता की सेवा कर रहें है. वे 18 घंटे काम कर रहे हैं और जनता की सेवा कर रहे हैं, 10 सालों में एक घंटे की छुट्टी नहीं ली है. पाकिस्तान की गीदड़ भपकी बंद हो गई, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान भी कांप उठा है. सीएम साय ने कहा कि 7 मई को कमल छाप में वोट देकर जीतना है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को खाता नहीं खोलने देना है. कांग्रेस ने 5 साल में कोई वादा पूरा नहीं किया और ठगने का काम किया. छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया.

Chhattisgarh

1 hour and 23 min ago

लोकसभा चुनाव 2024 : फर्जी वोटिंग से बूथ पर हंगामा, पीठासीन अधिकारी ने निविदक मत पत्र से कराया मतदान

बालोद- जिले के दल्लीराजहरा के बूथ क्रमांक 201 से फर्जी मतदान का मामला सामने आया है. गुरुनानक स्कूल में मतदान करने पहुंची गाडरपुल की रहने वाली मधु लालवानी पति गोवर्धनदास तो उनको पता चला कि उनका वोट किसी ने दे दिया. इसके बाद काफी हंगामा हुआ.

हंगामे के बाद महिला को पीठासीन अधिकारी ने निविदक मत पत्र से मतदान कराया तब जाकर मामला शांत हुआ. पीठासीन अधिकारी ने बताया कि अधिकारी क्रमांक एक से पहचान में कुछ गलती हुई है. दूसरे का वोट दूसरे द्वारा डाला गया है. नियमानुसार हमने निविदक मत पत्र से मतदान करा दिया है.

हालांकि बड़ा सवाल यह है कि इतनी ट्रेंनिग के बाद इतनी बड़ी लापरवाही क्यों हो गई और इसके जिम्मेदार कौन है और किन पर अब जिला निर्वाचन अधिकारी का हंटर चलता है.

Chhattisgarh

1 hour and 24 min ago

विरासत टैक्स के बहाने हमारे पूर्वजों की सम्पत्तियों को दूसरों को सौंपने की बात कह रही कांग्रेस- सीएम साय

रायपुर/तमनार- मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिम लोगों का है. अभी जो कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार हुआ है, उसमें वो विरासत टैक्स लेने का संकेत दे रही है. कांग्रेस की ऐसी खतरनाक भावनाओं से हम सबको सचेत रहना है, उसको करारा जवाब देना है. यह बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ के तमनार में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पहले राजीव गांधी और अब राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा के द्वारा बनाए गए घोषणा पत्र में हमारे पूर्वजों की संपत्तियों को विदेश में लागू नियम की तरह दूसरे लोगों में बांटने की साफ झलक मिल रही है. साय ने कहा कि संपत्ति बनाया हमारे पूर्वजों ने और कांग्रेस बांटेगी दूसरों को. हम बिल्कुल भी ऐसा होने नहीं देंगे.

साय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तानी हमारे सैनिकों को मारकर उनके शव के साथ खेलते थे. ये सब देखकर भी कांग्रेस की सरकार केवल शांति वार्ता करती थी, कोई ठोस कदम नहीं उठाती थी. लेकिन जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उन्होंने एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी, उनकी धमकी-चमकी बंद कर दी. ये है नया भारत. आज मोदी की वजह से पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. इसलिए इस लोकसभा में चुनाव में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है.

पीएससी भर्ती की सीबीआई जांच का वादा पूरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में प्रदेश में पीएससी घोटाला हुआ. जिसकी जांच भाजपा सरकार बनने पर सीबीआई से कराने का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही हमने पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और अब मोदी सरकार ने जांच की अनुमति भी दे दी है. अब हमारे बेटे-बेटियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं बख्शे जाएंगे, उसकी जगह जेल होगी.

घोटालेबाज थी भूपेश सरकार

कांग्रेस और भूपेश बघेल को घेरते हुए साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए. भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था. कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन, डीएमएफ की राशि सब में घोटाला किया. प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया. नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए. तभी तो छत्तीसगढ़ की जनता ने 2023 में कांग्रेस को सरकार से आउट कर दिया.

कांग्रेस को जीरो पर करना है आउट

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया. महादेव सट्टा एप निर्बाध रूप से चले इसके लिए 508 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप उन पर लगा, एफआईआर भी दर्ज हुआ. जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं. आज भी कई भ्रष्ट अधिकारी जेल गए हैं. ये सब उनके किये की सजा उनको मिल रही है. कांग्रेस को फिर से सबक सिखाना है. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को जीरो में आउट करना है.

12 लाख किसानों को दिया 2 साल का बोनस

मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 महीने उनकी सरकार को हुए हैं. उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं. शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी. 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रुपए क्विंटल धान की कीमत दी. साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किए वरन् महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है.

फिर शुरू होगी चरण पादुका योजना

उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे प्रदेश के रामभक्त अयोध्या में भांचा राम के दर्शन का लाभ पा रहे हैं. 5500 रुपए प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदने के भी आदेश दे दिए हैं और खरीदी के लिए हमनें 15 दिनों का समय भी तय कर दिया है. चरण पादुका योजना की भी पुनः शुरुआत होगी. साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी में जो बचे वादे हैं उनको भी सांय-सांय पूरा करने की बात कही.

बंद नहीं होगी महतारी वंदन योजना

साय ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है इसलिए जनता को अलग-अलग मुद्दों पर भरमा रही है, तरह-तरह के षड़यंत्र कर रही है. लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करने आया हूँ कि हताश और निराश हो चुकी कांग्रेसियों के इस बहकावे में बिल्कुल मत आइये. जब तक छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है महतारी वंदन योजना भी बंद नहीं होगी. महिलाओं को निरंतर इसका लाभ मिलता रहेगा. हर महीने के पहले सप्ताह में राशि दे दी जाएगी.

आरक्षण खत्म करने का दे रहे भ्रम

सीएम साय ने कहा कि लोकसभा का चुनाव आया तो कांग्रेसी फिर से जनता को ठग रहे हैं. डबल इंजन की सरकार आदिवासियों का आरक्षण ख़त्म कर देगी ये भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि आरक्षण कभी भी खत्म नहीं होगा. कोई भी ताकत आरक्षण को ख़त्म नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो अब वे आरक्षण ख़त्म होने का भ्रम फैला रहे हैं.

जनता को ठगने नया पैतरा आजमा रही कांग्रेस

विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है. साय ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है. ये सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा ले कर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी.

यह विकसित भारत बनाने का चुनाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं. 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं. वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं. क्योंकि एक गरीब ही दूसरे गरीब के मर्म को समझता है. मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया. उन्होंने कहा कि ये चुनाव मोदी के नेतृत्व में 2029 तक भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति और 2047 तक विकसित भारत बनाने का चुनाव है.

राधेश्याम राठिया का बताया अनुभव

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारे प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को जनसेवा का लम्बा अनुभव है. उन्होंने सरपंच से लेकर जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, एसटी मोर्चा और किसान मोर्चा सब में काम किया. राधेश्याम राठिया को काम करने का लम्बा अनुभव है और वे मृदुभाषी और कर्मठ हैं. उनको कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताकर लोकसभा भेजना है. ये आप सभी से आग्रह करने आया हूँ.

150 से अधिक कांग्रेसी हुए भाजपा में शामिल

जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष रायगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल ने भाजपा प्रवेश किया. उनके साथ 150 से अधिक कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ली और भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया.

जनसभा में राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक सुनीति राठिया, गुरुपाल भल्ला, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील मोहम्मद, सतीश बेहरा सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.