Delhincr

45 sec ago

अलवर आश्रम में शिष्या से दुष्कर्म के अपराध में आजीवन सजा काट रहे फलाहारी बाबा को 15 दिन के लिये मिला नियमित पैरोल


जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने अपने अलवर स्थित आश्रम में शिष्या के साथ दुष्कर्म करने के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहे फलाहारी बाबा को बीस दिन के नियमित पैरोल पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य उर्फ फलाहारी की पैरोल याचिका को स्वीकार करते हुए दिए.

अदालत ने गत 29 जनवरी की पैरोल कमेटी के आदेश को भी रद्द कर दिया है, जिसमें कमेटी ने अभियुक्त बाबा को पैरोल नहीं देने की सिफारिश की थी. 

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अभियुक्त सात साल से जेल में बंद है. ऐसे में वह पैरोल नियमों के तहत पैरोल लेने का अधिकारी है. इसके अलावा जेल में उसका आचरण भी संतोषजनक मिला है. इसलिए उसे पैरोल पर रिहा किया जाना उचित है.

याचिका में अधिवक्ता विश्राम प्रजापति ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता सात साल से अधिक की अवधि से जेल में बंद है. ऐसे में वह 20 दिन के प्रथम नियमित पैरोल का अधिकारी है, लेकिन पुलिस अधीक्षक की विपरीत रिपोर्ट के चलते पैरोल कमेटी ने उसके पैरोल आवेदन को निरस्त कर दिया, जबकि याचिकाकर्ता को लेकर केन्द्रीय कारागार के जेल अधीक्षक और सामाजिक न्याय विभाग की रिपोर्ट संतोषजनक है. इसका विरोध करते हुए राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि पुलिस अधीक्षक ने याचिकाकर्ता के खिलाफ रिपोर्ट दी है. 

इसके अलावा वह गंभीर अपराध में सजा काट रहा है. यदि उसे पैरोल पर रिहा किया गया तो समाज और पीड़िता पर इसका प्रभाव पड़ेगा.

2018 में हुई थी सजा : 

दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त याचिकाकर्ता को बीस दिन के नियमित पैरोल पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि 21 वर्षीय लॉ स्टूडेंट ने सितंबर 2017 को एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया कि अभियुक्त ने सात अगस्त, 2017 को अलवर स्थित आश्रम में उसके साथ दुष्कर्म किया था. मामले में 26 सितंबर, 2018 को एडीजे कोर्ट ने अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

Jharkhand

Apr 26 2024, 22:10

बोकारो झुमरा पहाड़ में नक्सलियों के ठिकाने पर सुरक्षाबलों की छापेमारी, टेंट व चूल्हे को किया गया नष्ट

बोकारो :प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के कमाण्डर बिरसेन उर्फ चंचल व उसके साथियों के झुमरा पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त होने पर सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुआर व जिला पुलिस बल को सम्मलित कर एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया. 

छापेमारी के क्रम में थाना प्रभारी ललपनिया व झारखण्ड जगुआर एजी-15 की सर्च टीम लालगढ टोला, लईयोगढ़ा पार कर रही थी कि जंगल की तरफ से एक फायर हुआ. जिसका सर्च टीम के द्वारा पीछा किया गया, लेकिन जंगल का फायदा उठाकर गोली चलाने वाला भाग गया. सर्च टीम के द्वारा तलाशी में एक भरथुआ बंदूक पाया गया.

वहीं अभियान के क्रम में सहायक समादेष्टा CRPF व प्रभारी रहावन ओपी की टीम के द्वारा झुमरा पहाड के जंगल में नक्सलियों के छिपने का ठिकाना का पता लगाया गया. जहां रहने, खाना बनाने, मोर्चा आदि पाया गया. जिसे सर्च टीम के द्वारा विनष्ट कर दिया गया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. 

वहीं नक्सलियों के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है. पुलिस के द्वारा मजल लोडिंग भरथुआ बंदूक बरामद किया गया और उग्रवादियों के द्वारा प्रयोग किए जा रहे मिट्टी का चुल्हा, मचान आदि को अभियान में शामिल सर्च टीम के द्वारा विनिष्ट कर दिया गया.

वहीं छापामारी अभियान में प्रभात कुमार, सहायक समादेष्टा, CRPF, जगदेव पाहन तिर्की, पुलिस निरीक्षक झारखण्ड जगुआर, शशि शेखर कुमार, ओपी प्रभारी, ललपनियां ओपी, जय प्रकाश एक्का, ओपी प्रभारी रहावन ओपी, दीपक कुमार राणा, थाना प्रभारी चतरोचट्टी थाना, रंजीत प्रसाद यादव, थाना प्रभारी महुआटॉड थाना, CRPF, झारखण्ड जगुआर व जिला बल के सशस्त्र जवान शामिल थे.

saraikela

Apr 26 2024, 21:28

मतदाता सूची एवं मतदान पर्ची को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने की सभी पदाधिकारी के साथ बैठक


लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची /पर्ची वितरण /को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक कर कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा सरायकेला एवं खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी बी.एल.ओ. को मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दिया गया है, जिसका वितरण आगामी 05 मई तक निश्चित रुप कराया जाना है। 

उपायुक्त नें माइक्रो प्लान तैयार कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बी.एल.ओ. के माध्यम से शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। 

अत्यधिक गर्मी के करण मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती

सरायकेला : झारखंड में चौथे चरण का सरायकेला 

सिंहभूम ,खूंटी, लोहरदगा, पलामू इन 4 जिलों में मतदान होने वाला है।

लगातार बढ़ते गर्मी,अत्यधिक तापमान के करण मतदान प्रतिशत को कैसे ठीक किया जाए और अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे इस पर रणनीति बनाने की जरुरत है।

इस गर्मी के करण बिहार में भी मतदान प्रतिशत गिरा है। इस लिए प्रशासन के लिए यह चुनौती है की कैसे मतदान प्रतिशत बढ़े और मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे।

स्वीप कार्यक्रम के जरिये मतदाता को किया गया जागरूक

सरायकेला के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान।

इस अवसर में लोकतान्त्रिक व्यवस्था में मतदान ओर उसके महत्व को भी समझाया गया।

Chhattisgarh

Apr 26 2024, 20:25

विरासत टैक्स के बहाने हमारे पूर्वजों की सम्पत्तियों को दूसरों को सौंपने की बात कह रही कांग्रेस- सीएम साय

रायपुर/तमनार- मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिम लोगों का है. अभी जो कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार हुआ है, उसमें वो विरासत टैक्स लेने का संकेत दे रही है. कांग्रेस की ऐसी खतरनाक भावनाओं से हम सबको सचेत रहना है, उसको करारा जवाब देना है. यह बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ के तमनार में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पहले राजीव गांधी और अब राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा के द्वारा बनाए गए घोषणा पत्र में हमारे पूर्वजों की संपत्तियों को विदेश में लागू नियम की तरह दूसरे लोगों में बांटने की साफ झलक मिल रही है. साय ने कहा कि संपत्ति बनाया हमारे पूर्वजों ने और कांग्रेस बांटेगी दूसरों को. हम बिल्कुल भी ऐसा होने नहीं देंगे.

साय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तानी हमारे सैनिकों को मारकर उनके शव के साथ खेलते थे. ये सब देखकर भी कांग्रेस की सरकार केवल शांति वार्ता करती थी, कोई ठोस कदम नहीं उठाती थी. लेकिन जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उन्होंने एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी, उनकी धमकी-चमकी बंद कर दी. ये है नया भारत. आज मोदी की वजह से पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. इसलिए इस लोकसभा में चुनाव में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है.

पीएससी भर्ती की सीबीआई जांच का वादा पूरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में प्रदेश में पीएससी घोटाला हुआ. जिसकी जांच भाजपा सरकार बनने पर सीबीआई से कराने का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही हमने पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और अब मोदी सरकार ने जांच की अनुमति भी दे दी है. अब हमारे बेटे-बेटियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं बख्शे जाएंगे, उसकी जगह जेल होगी.

घोटालेबाज थी भूपेश सरकार

कांग्रेस और भूपेश बघेल को घेरते हुए साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए. भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था. कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन, डीएमएफ की राशि सब में घोटाला किया. प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया. नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए. तभी तो छत्तीसगढ़ की जनता ने 2023 में कांग्रेस को सरकार से आउट कर दिया.

कांग्रेस को जीरो पर करना है आउट

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया. महादेव सट्टा एप निर्बाध रूप से चले इसके लिए 508 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप उन पर लगा, एफआईआर भी दर्ज हुआ. जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं. आज भी कई भ्रष्ट अधिकारी जेल गए हैं. ये सब उनके किये की सजा उनको मिल रही है. कांग्रेस को फिर से सबक सिखाना है. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को जीरो में आउट करना है.

12 लाख किसानों को दिया 2 साल का बोनस

मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 महीने उनकी सरकार को हुए हैं. उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं. शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी. 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रुपए क्विंटल धान की कीमत दी. साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किए वरन् महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है.

फिर शुरू होगी चरण पादुका योजना

उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे प्रदेश के रामभक्त अयोध्या में भांचा राम के दर्शन का लाभ पा रहे हैं. 5500 रुपए प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदने के भी आदेश दे दिए हैं और खरीदी के लिए हमनें 15 दिनों का समय भी तय कर दिया है. चरण पादुका योजना की भी पुनः शुरुआत होगी. साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी में जो बचे वादे हैं उनको भी सांय-सांय पूरा करने की बात कही.

बंद नहीं होगी महतारी वंदन योजना

साय ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है इसलिए जनता को अलग-अलग मुद्दों पर भरमा रही है, तरह-तरह के षड़यंत्र कर रही है. लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करने आया हूँ कि हताश और निराश हो चुकी कांग्रेसियों के इस बहकावे में बिल्कुल मत आइये. जब तक छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है महतारी वंदन योजना भी बंद नहीं होगी. महिलाओं को निरंतर इसका लाभ मिलता रहेगा. हर महीने के पहले सप्ताह में राशि दे दी जाएगी.

आरक्षण खत्म करने का दे रहे भ्रम

सीएम साय ने कहा कि लोकसभा का चुनाव आया तो कांग्रेसी फिर से जनता को ठग रहे हैं. डबल इंजन की सरकार आदिवासियों का आरक्षण ख़त्म कर देगी ये भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि आरक्षण कभी भी खत्म नहीं होगा. कोई भी ताकत आरक्षण को ख़त्म नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो अब वे आरक्षण ख़त्म होने का भ्रम फैला रहे हैं.

जनता को ठगने नया पैतरा आजमा रही कांग्रेस

विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है. साय ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है. ये सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा ले कर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी.

यह विकसित भारत बनाने का चुनाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं. 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं. वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं. क्योंकि एक गरीब ही दूसरे गरीब के मर्म को समझता है. मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया. उन्होंने कहा कि ये चुनाव मोदी के नेतृत्व में 2029 तक भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति और 2047 तक विकसित भारत बनाने का चुनाव है.

राधेश्याम राठिया का बताया अनुभव

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारे प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को जनसेवा का लम्बा अनुभव है. उन्होंने सरपंच से लेकर जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, एसटी मोर्चा और किसान मोर्चा सब में काम किया. राधेश्याम राठिया को काम करने का लम्बा अनुभव है और वे मृदुभाषी और कर्मठ हैं. उनको कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताकर लोकसभा भेजना है. ये आप सभी से आग्रह करने आया हूँ.

150 से अधिक कांग्रेसी हुए भाजपा में शामिल

जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष रायगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल ने भाजपा प्रवेश किया. उनके साथ 150 से अधिक कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ली और भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया.

जनसभा में राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक सुनीति राठिया, गुरुपाल भल्ला, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील मोहम्मद, सतीश बेहरा सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

Sitapur

Apr 26 2024, 20:16

चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाले वाहनों की ली तलाशी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के मद्देनजर शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एस एस टी टीम के द्वारा चलाया गया व्यापक वाहन चेकिंग अभियान।

ज्ञातव्य है कि आदर्श आचार संहिता का पालन व अवैध वस्तुओं के आवागमन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से, एस एस टी टीम के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी लेकर चेकिंग की गई।

स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) प्रभारी राजेश सिंह गौर ने बताया कि चुनाव में अवैध शराब, मतदाताओं को रिश्वत की वस्तुओं , नकदी, हथियार, गोला-बारूद की आवाजाही और क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, शुक्रवार क्षेत्र के लहरपुर गेट ,केशरीगंज चौराहा ,मेंहदीपुरवा सहित विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गई जिसमें आरक्षी शिवम तोमर व रवींद्र कुमार ने वाहनों को रोककर पूछताछ कर गाड़ी की चेकिंग की।

चेकिंग के दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा और बहुत से वाहन चेकिंग से बचने के लिए मुख्य मार्गों को छोड़कर संपर्क मार्गो से निकल गए।

saraikela

Apr 26 2024, 20:00

सरायकेला कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक


सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पथ कम्युनिकेशन की ओर से कुकडु प्रखंड के लेटेमदा पंचायत में एवं लोक कला मंच के द्वारा सरायकेला प्रखंड के नुवागाँव पंचायत,पांडरा पंचायत में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया। 

मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

Gorakhpur

Apr 26 2024, 19:54

चौरीचौरा में स्कूटी की डिक्की तोड़कर 45 हज़ार उड़ाया

चौरीचौरा। चौरीचौरा क्षेत्र के भोपा बाजार में पीएनबी बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला की स्कूटी की डिक्की तोड़कर बाइक सवार बदमाशों ने 45 हज़ार लेकर फरार हो गए। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

चौरीचौरा क्षेत्र के केशवापट्टी निवासिनी ममता पत्नी छत्रधारी ने पुलिस को बताया कि उसने पीएनबी बैंक से 10.30 बजे 65 हज़ार निकाल कर घर जा रही थी। वह रास्ते में भोपा बाजार चौराहे पर स्कूटी खड़ी करके सामान खरीदने लगी। इसी बीच 3-4 लोग बाइक से आए व स्कूटी की डिक्की तोड़कर पैसा निकालने लगे। उन्हें देखकर शोर मचाने लगी। बदमाश झोला लेकर भाग गये। जिसमें से 20 हज़ार रुपए नीचे गिर गया। शेष 45 हज़ार रुपए नगद, चेक बुक, पासबुक, आधार कार्ड लेकर भाग फरार हो गए। पीड़ित महिला ने पुलिस को 112 नम्बर पर फोन करके घटना की सूचना दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल व सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।

एक माह में हुई दो वारदात

एक माह के भीतर बाइक की डिक्की तोड़कर रुपए चुराने की दूसरी घटना है। ऐसा माना जा रहा है कि बैंक पर ही शातिर बदमाशों द्वारा पहले रेकी की जा रही है। इसके बाद रास्ते मे पीछा करते हुए घटना को अंजाम दे रहे है। ममता देवी के साथ हुई शुक्रवार की घटना से पूर्व दस अप्रैल को मुंडेरा बाजार कस्बा से ब्रह्मपुर निवासी संजीव द्विवेदी की बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख की चोरी हुई थी। अभी उस घटना का खुलासा नही हो पाया और दूसरी घटना हो गई।

mirzapur

Apr 26 2024, 19:38

आंगनबाड़ी व प्राथमिक स्कूलों को भी योजना से किया जाए आच्छादित

मीरजापुर। सचिव नमामि गंगे ता ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उप्र शासन, प्रबन्ध निदेशक, जल जीवन निगम ग्रामीण, उत्तर प्रदेश डां राजशेखर ने आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलायुक्त डा मुथुकुमार स्वामी बी एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ जन जीवन मिशन के सम्बंधित अधिकारी की बैठक कर परियोजना वार कार्य प्रगति की जानकारी ली।

इसके पूर्व मडलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा मोमेन्टों प्रदान का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। बैठक में जनपद में कार्यरत मेघा एजेंसी के आंशिक जलापूर्ति पाया गया, उक्त् एजेंसी के द्वारा गलत रिपोर्टिग व उनके कार्यो में लापरवाही बरतने पर कार्यवाई के निर्देश दिये। बैठक में परियोजनावार इंटेकवेल, एसटीपी, पाइप बिछाने का कार्य, हाउस कनेक्शन, जलापूर्ति आदि कार्यो के बारे में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। बैठक में इंटेकवेल में बांधो, डैम से लिये जाने वाले पानी की उपलब्धत एवं मांग के बारे में जानकारी ली गयी। इस दौरान बताया कि पयेजल हेतु 90 दिनों के लिये पानी डैम, बांधों में उपलब्ध है परन्तु सिंचाई के लिये पर्याप्त नहीं है। कार्यवाई संस्थाओं द्वारा ग्रामों में हाउस कनेक्शन एवं जलापूर्ति के बार में भी जानकारी प्राप्त की गयी।

इस दौरान प्रबन्ध निदेशक ने कहा ऐसे गांवों की सूची बनाई जाए जहां पर 20 घर, परिवार से वाले एवं 20 घर, परिवार से कम वाले मजरे दूरी अथवा किन्हीं अन्य कारणों से आच्छादित नहीं हा पा रहे हैं उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए, ताकि वहां पर भी जलापूर्ति हेतु कार्ययोजना बनाकर आच्छादित की जा सके। उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत ग्रामों में स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों को भी आच्छादित किया जाए, वहां पर बनाये गये टंकी से पाइप लाइन को जोड़ा जाएं।

अधिकांश परियोजनाओं पर कार्यदाई संस्थाओं द्वारा बताया गया कि विद्युत आपूर्ति व बोल्टेज की समस्या के बारण परेशनियां आ रही है जिनके कारण मोटर ठीक से संचालित नहीं हो पा रही है। बताया गया कि यदि परियोजनाओं के लिये ही केवल व्यक्तिगत विद्युत फीडर, ट्रांसफार्मर दिया जाए ठीक से संचालित हो सकती है। इस दौरान विद्यत विभाग द्वारा बताया गया कि कुछ स्थानों पर व्यक्तिगत लाइन के लिये आवेदन किया गया था वहां दिया गया। शेष स्थानों पर कामन लाइन से जोडा गया है, वहां पर बोज्टेज सही करने के लिये ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जा रही है। मेघा एजेंसी की सीडब्लूआर (भेडी) की जांच आख्या पर गलत रिपोर्टिंग पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यवाई के निर्देश दिये गये।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा इस अवसर पर विशुन्दरपु में निर्माणाधीन एसटीपी का निरीक्षण कर कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इसी प्रकार अपर खजुरी पहुॅचकर पानी का लेबल एवं उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने कहा कि परियोजना का उद्देश हर घर को पानी उपलब्ध कराना हैं जहां पर अभी परियोजना से पानी नहीं जा पा रहा है वहां पर टैक्रों के द्वारा पानी उपलब्ध कराई जाए ताकि गर्मी के दिनों में पेयजल की दिक्कत न होने पाएं। उन्होंने पशुओं, जीव जन्तुओं के लिये भी तालााबों, पोखरों को भरने का निर्देश दिया।

इस दौरान जिलाधिकारी पिंयंका निरंजन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, सहित अधिषासी अभियन्ता जल निगम, सिंचाई, विद्युत सहित अन्य एजेसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Gonda

Apr 26 2024, 19:28

नवनिर्मित आरएसएस कार्यालय का उद्घाटन

नवाबगंज (गोंडा)। कस्बे के पडाव मोहल्ले में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा-पाठ के साथ किया गया।

उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत में सुंदर कांड का आयोजन किया गया जिसका संकल्प सह जिला संघ चालक राजेश ने लिया ।सुंदरकांड के समापन पर पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति हवन एंव प्रसाद वितरण किया गया। कार्यालय का उद्घाटन प्रांत प्रचारक कौशल जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उन्होंने बताया कि कार्यालय आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर को समर्पित है। अब यह नवनिर्मित कार्यालय माधव भवन के नाम से जाना जाएगा। शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगा सिंह, विभाग प्रचारक दीपेश, जिला संघ चालक राम सुंदर, जिला प्रचारक कोमल, नगर प्रचारक विकल्प, अयोध्या महानगर संघ चालक डॉ विक्रमा प्रसाद पांडे,जिला व्यवस्थापक आनंद, विधायक प्रेम नरायन पांडे, रमापति शास्त्री, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह, जनार्दन तिवारी, सूर्य लाल दूबे, गिरिजेश त्रिपाठी, मधुसूदन सिंह, इंद्र भूषण तिवारी, एड. अभिषेक पांडे, हर्ष वर्धन पांडे, रितिक, प्रियांशु सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Bahraich1

Apr 26 2024, 19:26

संवीक्षा में विधिमान्य पाये गये 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की संवीक्षा में 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं। रिटर्निंग आफिसर मोनिका रानी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी से आनन्द कुमार पुत्र अक्षयवर लाल, बहुजन समाज पार्टी से डॉ. बृजेश कुमार पुत्र रामहर्ष व समाजवादी पार्टी से रमेश चन्द्र पुत्र माता प्रसाद के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये।

इसी प्रकार रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) के अभ्यर्थी भारतीय अवाम पार्टी (राष्ट्रीय) से अरविन्द कुमार पुत्र सुन्दर लाल, बहुजन मुक्ति पार्टी से बेचूलाल पुत्र लखराज, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से राम मिलन पुत्र अमरनाथ व राष्ट्र धारक दल से रिंकू साहनी पत्नी रोशन लाल नाविक तथा अन्य अभ्यर्थी निर्दलीय जगराम पुत्र बाबादीन, जनार्दन गोंड पुत्र शिवबचन तथा रमेश बाल्मीकि पुत्र राकेश बाल्मीकि के नामांकन पत्र भी संवीक्षा में विधिमान्य पाये गये।

Delhincr

45 sec ago

अलवर आश्रम में शिष्या से दुष्कर्म के अपराध में आजीवन सजा काट रहे फलाहारी बाबा को 15 दिन के लिये मिला नियमित पैरोल


जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने अपने अलवर स्थित आश्रम में शिष्या के साथ दुष्कर्म करने के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहे फलाहारी बाबा को बीस दिन के नियमित पैरोल पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य उर्फ फलाहारी की पैरोल याचिका को स्वीकार करते हुए दिए.

अदालत ने गत 29 जनवरी की पैरोल कमेटी के आदेश को भी रद्द कर दिया है, जिसमें कमेटी ने अभियुक्त बाबा को पैरोल नहीं देने की सिफारिश की थी. 

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अभियुक्त सात साल से जेल में बंद है. ऐसे में वह पैरोल नियमों के तहत पैरोल लेने का अधिकारी है. इसके अलावा जेल में उसका आचरण भी संतोषजनक मिला है. इसलिए उसे पैरोल पर रिहा किया जाना उचित है.

याचिका में अधिवक्ता विश्राम प्रजापति ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता सात साल से अधिक की अवधि से जेल में बंद है. ऐसे में वह 20 दिन के प्रथम नियमित पैरोल का अधिकारी है, लेकिन पुलिस अधीक्षक की विपरीत रिपोर्ट के चलते पैरोल कमेटी ने उसके पैरोल आवेदन को निरस्त कर दिया, जबकि याचिकाकर्ता को लेकर केन्द्रीय कारागार के जेल अधीक्षक और सामाजिक न्याय विभाग की रिपोर्ट संतोषजनक है. इसका विरोध करते हुए राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि पुलिस अधीक्षक ने याचिकाकर्ता के खिलाफ रिपोर्ट दी है. 

इसके अलावा वह गंभीर अपराध में सजा काट रहा है. यदि उसे पैरोल पर रिहा किया गया तो समाज और पीड़िता पर इसका प्रभाव पड़ेगा.

2018 में हुई थी सजा : 

दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त याचिकाकर्ता को बीस दिन के नियमित पैरोल पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि 21 वर्षीय लॉ स्टूडेंट ने सितंबर 2017 को एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया कि अभियुक्त ने सात अगस्त, 2017 को अलवर स्थित आश्रम में उसके साथ दुष्कर्म किया था. मामले में 26 सितंबर, 2018 को एडीजे कोर्ट ने अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

Jharkhand

Apr 26 2024, 22:10

बोकारो झुमरा पहाड़ में नक्सलियों के ठिकाने पर सुरक्षाबलों की छापेमारी, टेंट व चूल्हे को किया गया नष्ट

बोकारो :प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के कमाण्डर बिरसेन उर्फ चंचल व उसके साथियों के झुमरा पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त होने पर सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुआर व जिला पुलिस बल को सम्मलित कर एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया. 

छापेमारी के क्रम में थाना प्रभारी ललपनिया व झारखण्ड जगुआर एजी-15 की सर्च टीम लालगढ टोला, लईयोगढ़ा पार कर रही थी कि जंगल की तरफ से एक फायर हुआ. जिसका सर्च टीम के द्वारा पीछा किया गया, लेकिन जंगल का फायदा उठाकर गोली चलाने वाला भाग गया. सर्च टीम के द्वारा तलाशी में एक भरथुआ बंदूक पाया गया.

वहीं अभियान के क्रम में सहायक समादेष्टा CRPF व प्रभारी रहावन ओपी की टीम के द्वारा झुमरा पहाड के जंगल में नक्सलियों के छिपने का ठिकाना का पता लगाया गया. जहां रहने, खाना बनाने, मोर्चा आदि पाया गया. जिसे सर्च टीम के द्वारा विनष्ट कर दिया गया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. 

वहीं नक्सलियों के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है. पुलिस के द्वारा मजल लोडिंग भरथुआ बंदूक बरामद किया गया और उग्रवादियों के द्वारा प्रयोग किए जा रहे मिट्टी का चुल्हा, मचान आदि को अभियान में शामिल सर्च टीम के द्वारा विनिष्ट कर दिया गया.

वहीं छापामारी अभियान में प्रभात कुमार, सहायक समादेष्टा, CRPF, जगदेव पाहन तिर्की, पुलिस निरीक्षक झारखण्ड जगुआर, शशि शेखर कुमार, ओपी प्रभारी, ललपनियां ओपी, जय प्रकाश एक्का, ओपी प्रभारी रहावन ओपी, दीपक कुमार राणा, थाना प्रभारी चतरोचट्टी थाना, रंजीत प्रसाद यादव, थाना प्रभारी महुआटॉड थाना, CRPF, झारखण्ड जगुआर व जिला बल के सशस्त्र जवान शामिल थे.

saraikela

Apr 26 2024, 21:28

मतदाता सूची एवं मतदान पर्ची को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने की सभी पदाधिकारी के साथ बैठक


लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची /पर्ची वितरण /को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक कर कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा सरायकेला एवं खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी बी.एल.ओ. को मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दिया गया है, जिसका वितरण आगामी 05 मई तक निश्चित रुप कराया जाना है। 

उपायुक्त नें माइक्रो प्लान तैयार कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बी.एल.ओ. के माध्यम से शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। 

अत्यधिक गर्मी के करण मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती

सरायकेला : झारखंड में चौथे चरण का सरायकेला 

सिंहभूम ,खूंटी, लोहरदगा, पलामू इन 4 जिलों में मतदान होने वाला है।

लगातार बढ़ते गर्मी,अत्यधिक तापमान के करण मतदान प्रतिशत को कैसे ठीक किया जाए और अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे इस पर रणनीति बनाने की जरुरत है।

इस गर्मी के करण बिहार में भी मतदान प्रतिशत गिरा है। इस लिए प्रशासन के लिए यह चुनौती है की कैसे मतदान प्रतिशत बढ़े और मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे।

स्वीप कार्यक्रम के जरिये मतदाता को किया गया जागरूक

सरायकेला के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान।

इस अवसर में लोकतान्त्रिक व्यवस्था में मतदान ओर उसके महत्व को भी समझाया गया।

Chhattisgarh

Apr 26 2024, 20:25

विरासत टैक्स के बहाने हमारे पूर्वजों की सम्पत्तियों को दूसरों को सौंपने की बात कह रही कांग्रेस- सीएम साय

रायपुर/तमनार- मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिम लोगों का है. अभी जो कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार हुआ है, उसमें वो विरासत टैक्स लेने का संकेत दे रही है. कांग्रेस की ऐसी खतरनाक भावनाओं से हम सबको सचेत रहना है, उसको करारा जवाब देना है. यह बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ के तमनार में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पहले राजीव गांधी और अब राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा के द्वारा बनाए गए घोषणा पत्र में हमारे पूर्वजों की संपत्तियों को विदेश में लागू नियम की तरह दूसरे लोगों में बांटने की साफ झलक मिल रही है. साय ने कहा कि संपत्ति बनाया हमारे पूर्वजों ने और कांग्रेस बांटेगी दूसरों को. हम बिल्कुल भी ऐसा होने नहीं देंगे.

साय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तानी हमारे सैनिकों को मारकर उनके शव के साथ खेलते थे. ये सब देखकर भी कांग्रेस की सरकार केवल शांति वार्ता करती थी, कोई ठोस कदम नहीं उठाती थी. लेकिन जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उन्होंने एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी, उनकी धमकी-चमकी बंद कर दी. ये है नया भारत. आज मोदी की वजह से पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. इसलिए इस लोकसभा में चुनाव में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है.

पीएससी भर्ती की सीबीआई जांच का वादा पूरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में प्रदेश में पीएससी घोटाला हुआ. जिसकी जांच भाजपा सरकार बनने पर सीबीआई से कराने का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही हमने पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और अब मोदी सरकार ने जांच की अनुमति भी दे दी है. अब हमारे बेटे-बेटियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं बख्शे जाएंगे, उसकी जगह जेल होगी.

घोटालेबाज थी भूपेश सरकार

कांग्रेस और भूपेश बघेल को घेरते हुए साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए. भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था. कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन, डीएमएफ की राशि सब में घोटाला किया. प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया. नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए. तभी तो छत्तीसगढ़ की जनता ने 2023 में कांग्रेस को सरकार से आउट कर दिया.

कांग्रेस को जीरो पर करना है आउट

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया. महादेव सट्टा एप निर्बाध रूप से चले इसके लिए 508 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप उन पर लगा, एफआईआर भी दर्ज हुआ. जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं. आज भी कई भ्रष्ट अधिकारी जेल गए हैं. ये सब उनके किये की सजा उनको मिल रही है. कांग्रेस को फिर से सबक सिखाना है. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को जीरो में आउट करना है.

12 लाख किसानों को दिया 2 साल का बोनस

मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 महीने उनकी सरकार को हुए हैं. उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं. शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी. 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रुपए क्विंटल धान की कीमत दी. साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किए वरन् महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है.

फिर शुरू होगी चरण पादुका योजना

उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे प्रदेश के रामभक्त अयोध्या में भांचा राम के दर्शन का लाभ पा रहे हैं. 5500 रुपए प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदने के भी आदेश दे दिए हैं और खरीदी के लिए हमनें 15 दिनों का समय भी तय कर दिया है. चरण पादुका योजना की भी पुनः शुरुआत होगी. साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी में जो बचे वादे हैं उनको भी सांय-सांय पूरा करने की बात कही.

बंद नहीं होगी महतारी वंदन योजना

साय ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है इसलिए जनता को अलग-अलग मुद्दों पर भरमा रही है, तरह-तरह के षड़यंत्र कर रही है. लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करने आया हूँ कि हताश और निराश हो चुकी कांग्रेसियों के इस बहकावे में बिल्कुल मत आइये. जब तक छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है महतारी वंदन योजना भी बंद नहीं होगी. महिलाओं को निरंतर इसका लाभ मिलता रहेगा. हर महीने के पहले सप्ताह में राशि दे दी जाएगी.

आरक्षण खत्म करने का दे रहे भ्रम

सीएम साय ने कहा कि लोकसभा का चुनाव आया तो कांग्रेसी फिर से जनता को ठग रहे हैं. डबल इंजन की सरकार आदिवासियों का आरक्षण ख़त्म कर देगी ये भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि आरक्षण कभी भी खत्म नहीं होगा. कोई भी ताकत आरक्षण को ख़त्म नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो अब वे आरक्षण ख़त्म होने का भ्रम फैला रहे हैं.

जनता को ठगने नया पैतरा आजमा रही कांग्रेस

विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है. साय ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है. ये सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा ले कर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी.

यह विकसित भारत बनाने का चुनाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं. 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं. वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं. क्योंकि एक गरीब ही दूसरे गरीब के मर्म को समझता है. मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया. उन्होंने कहा कि ये चुनाव मोदी के नेतृत्व में 2029 तक भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति और 2047 तक विकसित भारत बनाने का चुनाव है.

राधेश्याम राठिया का बताया अनुभव

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारे प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को जनसेवा का लम्बा अनुभव है. उन्होंने सरपंच से लेकर जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, एसटी मोर्चा और किसान मोर्चा सब में काम किया. राधेश्याम राठिया को काम करने का लम्बा अनुभव है और वे मृदुभाषी और कर्मठ हैं. उनको कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताकर लोकसभा भेजना है. ये आप सभी से आग्रह करने आया हूँ.

150 से अधिक कांग्रेसी हुए भाजपा में शामिल

जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष रायगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल ने भाजपा प्रवेश किया. उनके साथ 150 से अधिक कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ली और भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया.

जनसभा में राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक सुनीति राठिया, गुरुपाल भल्ला, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील मोहम्मद, सतीश बेहरा सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

Sitapur

Apr 26 2024, 20:16

चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाले वाहनों की ली तलाशी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के मद्देनजर शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एस एस टी टीम के द्वारा चलाया गया व्यापक वाहन चेकिंग अभियान।

ज्ञातव्य है कि आदर्श आचार संहिता का पालन व अवैध वस्तुओं के आवागमन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से, एस एस टी टीम के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी लेकर चेकिंग की गई।

स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) प्रभारी राजेश सिंह गौर ने बताया कि चुनाव में अवैध शराब, मतदाताओं को रिश्वत की वस्तुओं , नकदी, हथियार, गोला-बारूद की आवाजाही और क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, शुक्रवार क्षेत्र के लहरपुर गेट ,केशरीगंज चौराहा ,मेंहदीपुरवा सहित विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गई जिसमें आरक्षी शिवम तोमर व रवींद्र कुमार ने वाहनों को रोककर पूछताछ कर गाड़ी की चेकिंग की।

चेकिंग के दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा और बहुत से वाहन चेकिंग से बचने के लिए मुख्य मार्गों को छोड़कर संपर्क मार्गो से निकल गए।

saraikela

Apr 26 2024, 20:00

सरायकेला कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक


सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पथ कम्युनिकेशन की ओर से कुकडु प्रखंड के लेटेमदा पंचायत में एवं लोक कला मंच के द्वारा सरायकेला प्रखंड के नुवागाँव पंचायत,पांडरा पंचायत में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया। 

मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

Gorakhpur

Apr 26 2024, 19:54

चौरीचौरा में स्कूटी की डिक्की तोड़कर 45 हज़ार उड़ाया

चौरीचौरा। चौरीचौरा क्षेत्र के भोपा बाजार में पीएनबी बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला की स्कूटी की डिक्की तोड़कर बाइक सवार बदमाशों ने 45 हज़ार लेकर फरार हो गए। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

चौरीचौरा क्षेत्र के केशवापट्टी निवासिनी ममता पत्नी छत्रधारी ने पुलिस को बताया कि उसने पीएनबी बैंक से 10.30 बजे 65 हज़ार निकाल कर घर जा रही थी। वह रास्ते में भोपा बाजार चौराहे पर स्कूटी खड़ी करके सामान खरीदने लगी। इसी बीच 3-4 लोग बाइक से आए व स्कूटी की डिक्की तोड़कर पैसा निकालने लगे। उन्हें देखकर शोर मचाने लगी। बदमाश झोला लेकर भाग गये। जिसमें से 20 हज़ार रुपए नीचे गिर गया। शेष 45 हज़ार रुपए नगद, चेक बुक, पासबुक, आधार कार्ड लेकर भाग फरार हो गए। पीड़ित महिला ने पुलिस को 112 नम्बर पर फोन करके घटना की सूचना दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल व सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।

एक माह में हुई दो वारदात

एक माह के भीतर बाइक की डिक्की तोड़कर रुपए चुराने की दूसरी घटना है। ऐसा माना जा रहा है कि बैंक पर ही शातिर बदमाशों द्वारा पहले रेकी की जा रही है। इसके बाद रास्ते मे पीछा करते हुए घटना को अंजाम दे रहे है। ममता देवी के साथ हुई शुक्रवार की घटना से पूर्व दस अप्रैल को मुंडेरा बाजार कस्बा से ब्रह्मपुर निवासी संजीव द्विवेदी की बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख की चोरी हुई थी। अभी उस घटना का खुलासा नही हो पाया और दूसरी घटना हो गई।

mirzapur

Apr 26 2024, 19:38

आंगनबाड़ी व प्राथमिक स्कूलों को भी योजना से किया जाए आच्छादित

मीरजापुर। सचिव नमामि गंगे ता ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उप्र शासन, प्रबन्ध निदेशक, जल जीवन निगम ग्रामीण, उत्तर प्रदेश डां राजशेखर ने आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलायुक्त डा मुथुकुमार स्वामी बी एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ जन जीवन मिशन के सम्बंधित अधिकारी की बैठक कर परियोजना वार कार्य प्रगति की जानकारी ली।

इसके पूर्व मडलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा मोमेन्टों प्रदान का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। बैठक में जनपद में कार्यरत मेघा एजेंसी के आंशिक जलापूर्ति पाया गया, उक्त् एजेंसी के द्वारा गलत रिपोर्टिग व उनके कार्यो में लापरवाही बरतने पर कार्यवाई के निर्देश दिये। बैठक में परियोजनावार इंटेकवेल, एसटीपी, पाइप बिछाने का कार्य, हाउस कनेक्शन, जलापूर्ति आदि कार्यो के बारे में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। बैठक में इंटेकवेल में बांधो, डैम से लिये जाने वाले पानी की उपलब्धत एवं मांग के बारे में जानकारी ली गयी। इस दौरान बताया कि पयेजल हेतु 90 दिनों के लिये पानी डैम, बांधों में उपलब्ध है परन्तु सिंचाई के लिये पर्याप्त नहीं है। कार्यवाई संस्थाओं द्वारा ग्रामों में हाउस कनेक्शन एवं जलापूर्ति के बार में भी जानकारी प्राप्त की गयी।

इस दौरान प्रबन्ध निदेशक ने कहा ऐसे गांवों की सूची बनाई जाए जहां पर 20 घर, परिवार से वाले एवं 20 घर, परिवार से कम वाले मजरे दूरी अथवा किन्हीं अन्य कारणों से आच्छादित नहीं हा पा रहे हैं उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए, ताकि वहां पर भी जलापूर्ति हेतु कार्ययोजना बनाकर आच्छादित की जा सके। उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत ग्रामों में स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों को भी आच्छादित किया जाए, वहां पर बनाये गये टंकी से पाइप लाइन को जोड़ा जाएं।

अधिकांश परियोजनाओं पर कार्यदाई संस्थाओं द्वारा बताया गया कि विद्युत आपूर्ति व बोल्टेज की समस्या के बारण परेशनियां आ रही है जिनके कारण मोटर ठीक से संचालित नहीं हो पा रही है। बताया गया कि यदि परियोजनाओं के लिये ही केवल व्यक्तिगत विद्युत फीडर, ट्रांसफार्मर दिया जाए ठीक से संचालित हो सकती है। इस दौरान विद्यत विभाग द्वारा बताया गया कि कुछ स्थानों पर व्यक्तिगत लाइन के लिये आवेदन किया गया था वहां दिया गया। शेष स्थानों पर कामन लाइन से जोडा गया है, वहां पर बोज्टेज सही करने के लिये ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जा रही है। मेघा एजेंसी की सीडब्लूआर (भेडी) की जांच आख्या पर गलत रिपोर्टिंग पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यवाई के निर्देश दिये गये।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा इस अवसर पर विशुन्दरपु में निर्माणाधीन एसटीपी का निरीक्षण कर कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इसी प्रकार अपर खजुरी पहुॅचकर पानी का लेबल एवं उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने कहा कि परियोजना का उद्देश हर घर को पानी उपलब्ध कराना हैं जहां पर अभी परियोजना से पानी नहीं जा पा रहा है वहां पर टैक्रों के द्वारा पानी उपलब्ध कराई जाए ताकि गर्मी के दिनों में पेयजल की दिक्कत न होने पाएं। उन्होंने पशुओं, जीव जन्तुओं के लिये भी तालााबों, पोखरों को भरने का निर्देश दिया।

इस दौरान जिलाधिकारी पिंयंका निरंजन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, सहित अधिषासी अभियन्ता जल निगम, सिंचाई, विद्युत सहित अन्य एजेसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Gonda

Apr 26 2024, 19:28

नवनिर्मित आरएसएस कार्यालय का उद्घाटन

नवाबगंज (गोंडा)। कस्बे के पडाव मोहल्ले में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा-पाठ के साथ किया गया।

उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत में सुंदर कांड का आयोजन किया गया जिसका संकल्प सह जिला संघ चालक राजेश ने लिया ।सुंदरकांड के समापन पर पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति हवन एंव प्रसाद वितरण किया गया। कार्यालय का उद्घाटन प्रांत प्रचारक कौशल जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उन्होंने बताया कि कार्यालय आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर को समर्पित है। अब यह नवनिर्मित कार्यालय माधव भवन के नाम से जाना जाएगा। शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगा सिंह, विभाग प्रचारक दीपेश, जिला संघ चालक राम सुंदर, जिला प्रचारक कोमल, नगर प्रचारक विकल्प, अयोध्या महानगर संघ चालक डॉ विक्रमा प्रसाद पांडे,जिला व्यवस्थापक आनंद, विधायक प्रेम नरायन पांडे, रमापति शास्त्री, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह, जनार्दन तिवारी, सूर्य लाल दूबे, गिरिजेश त्रिपाठी, मधुसूदन सिंह, इंद्र भूषण तिवारी, एड. अभिषेक पांडे, हर्ष वर्धन पांडे, रितिक, प्रियांशु सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Bahraich1

Apr 26 2024, 19:26

संवीक्षा में विधिमान्य पाये गये 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की संवीक्षा में 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं। रिटर्निंग आफिसर मोनिका रानी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी से आनन्द कुमार पुत्र अक्षयवर लाल, बहुजन समाज पार्टी से डॉ. बृजेश कुमार पुत्र रामहर्ष व समाजवादी पार्टी से रमेश चन्द्र पुत्र माता प्रसाद के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये।

इसी प्रकार रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) के अभ्यर्थी भारतीय अवाम पार्टी (राष्ट्रीय) से अरविन्द कुमार पुत्र सुन्दर लाल, बहुजन मुक्ति पार्टी से बेचूलाल पुत्र लखराज, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से राम मिलन पुत्र अमरनाथ व राष्ट्र धारक दल से रिंकू साहनी पत्नी रोशन लाल नाविक तथा अन्य अभ्यर्थी निर्दलीय जगराम पुत्र बाबादीन, जनार्दन गोंड पुत्र शिवबचन तथा रमेश बाल्मीकि पुत्र राकेश बाल्मीकि के नामांकन पत्र भी संवीक्षा में विधिमान्य पाये गये।