India

Mar 23 2024, 13:45

वेलकम टू तिहाड़..., महाठग सुकेश चंद्रशेखर का केजरीवाल पर तंज, जेल से लिखी चिठ्ठी

#sukeshwrotealettertocmarvindkejriwalfrom_jail 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की कस्टडी में हैं। ईडी की ओर से गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को 28 मार्च तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है।केजरीवाल को ईडी की रिमांड मिलने के बाद महाठग सुकेश ने दिल्ली के सीएम के नाम एक चिठ्ठी लिखी है। सुकेश ने चिट्ठी लिखकर केजरीवाल पर तंज कसा है। सुकेश ने अपने पत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक का तिहाड़ जेल के क्लब में स्वागत किया है।

सुकेश ने केजरीवाल को तिहाड़ क्लब का "बॉस" बताया

सुकेश चन्द्रशेखर ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर 22 मार्च को जेल से 5 पेज की चिट्ठी लिखी है। सुकेश ने लिखा है, डियर ब्रदर, वेलकम टू तिहाड़। सुकेश ने लिखा है कि हमेशा की तरह सत्य की जीत हुई है। ये नये भारत की शक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह दिखाने के लिए कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। मेरे प्रिय अरविंद केजरीवाल जी, सबसे पहले मैं आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं। सुकेश ने केजरीवाल को तिहाड़ क्लब का "बॉस" बताया है। 

केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया अपने जन्मदिक का बेस्ट गिफ्ट

सुकेश ने कहा केजरीवाल आप के कट्टर इमानदार के सभी जुमले और नाटक खत्म हो चुके है। उसने आगे कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मेरे जन्मदिन से तीन दिन पहले आप गिरफ्तार हुए, आपकी गिरफ्तारी मेरे लिए मेरा जन्मदिक का बेस्ट गिफ्ट है। 

मेरे तीन भाई अब तिहाड़ क्लब में-सुकेश

सुकेश ने अपने पत्र में कहा है मैं बहुत खुश हूं कि मेरे तीन भाई अब तिहाड़ क्लब चलाने के लिए यहां हैं। सुकेश ने सीएम पर तीखा वार करते हुए कहा कि आप की पार्टी के सारे भ्रष्टाचार सामने आ गए है। थ ही कॉनमैन सुकेश ने कहा कि आपकी पार्टी को आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा।

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की टीम ने सीएम केजरीवाल को लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार रात 9:05 बजे गिरफ्तार कर लिया था। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को रिमांड पर लेने के लिए ईडी ने उन्‍हें राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च 2024 तक के लिए हिरासत में भेज दिया। इस दौरान, अरविंद केजरीवाल से गहन पूछताछ होगी।

India

Jan 31 2024, 15:20

जैकलीन फर्नांडिस जानते हुए ले रही थीं सुकेश से ठगी के पैसे, ईडी ने किया दावा

#sukesh_chandrashekhar_money_laundering_case_jacqueline_fernandez 

सुकेश चंद्रशेखर के साथ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली हाईकोर्ट के सामने दलील दी है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस जानबूझकर कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के अपराध की कमाई स्वीकार कर रही थीं और उसके इस्तेमाल में शामिल थीं।ईडी ने ये तर्क जैकलीन फर्नांडिस की याचिका के जवाब में दायर एक हलफनामे में दिया था।

दरअसल, कुछ दिनों पहले इस मामले को लेकर जैकलीन की तरफ से एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई थी। इसके बाद ईडी ने इस याचिका को लेकर एक हलफनामे में यह तर्क दिया। जिसके बाद जैकलीन के वकील ने ईडी के हलफनामे का जवाब देने के लिए समय मांगा है। मामले की अगली सुनवाई के लिए उच्च न्यायालय ने 15 अप्रैल 2024 की तारीख तय की है।

अपने जवाब में ईडी ने दावा किया कि जैकलीन ने कभी भी चंद्रशेखर के साथ वित्तीय लेनदेन के बारे में सच्चाई का खुलासा नहीं किया और सबूत मिलने तक हमेशा तथ्यों को छुपाया। ईडी ने कहा कि शुरुआत में अपने बयानों में अभिनेत्री ने यह दावा करके अपने को बचाने की कोशिश की कि वह चंद्रशेखर की शिकार रही हैं, हालांकि, जांच के दौरान वह उनके (चंद्रशेखर) की ओर से उत्पीड़न को साबित करने के लिए कोई ठोस सामग्री प्रदान करने में विफल रहीं। जांच एजेंसी ने कहा कि जैकलीन चंद्रशेखर की आपराधिक पृष्ठभूमि से अवगत थी, फिर भी वह अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए अपराध की आय प्राप्त करती रहीं, उसका आनंद लेती रही और उसे अपने पास रखती रहीं।

ईडी ने कहा, वे आज तक सच को दबाकर बैठी है। जैकलीन ने सुकेश की गिरफ्तारी के बाद फोन से सारा डाटा मिटा दिया, जिससे सबूतों के साथ छेड़छाड़ हुई। उन्होंने अपने सहयोगियों से भी सबूत नष्ट करने के लिए कहा। इससे यह स्पष्ट है कि उन्हें सुकेश के अपराध के बारे में पता था और वे इसका लाभ ले रही थी। इससे जाहिर है कि जैकलीन इस अपराध में शामिल थी।

India

Jun 16 2023, 19:57

जेल में बंद महाठग सुकेश की रेलमंत्री से खास अपील, कहा-ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाऊंगा, 10 करोड़ का दान स्वीकार करें

#sukeshchandrashekharoffers10crorerupeeshelpforodishatrainaccident

200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है। सुकेश चंद्रशेखर ने इस पत्र में रेल हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए 10 करोड़ रुपये देने की पेशकश की। बता दें कि 2 जून को ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें 288 यात्रियों की जान चली गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। 

सुकेश चंद्रशेखर अभी दिल्ली के मंडोली जेल में बंद है। उस पर 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। सुकेश चंद्रशेखर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ओडिशा ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों के लिए 10 करोड़ रुपये का दान स्वीकार करने का आग्रह किया है। सुकेश ने शुक्रवार को लिखे पत्र में कहा, उक्त योगदान मेरे व्यक्तिगत कोष से है, जो कमाई के मेरे वैध स्रोत से है। 10 करोड़ रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ रिटर्न फाइलिंग और अन्य दस्तावेज भी दिए जाएंगे। 

सुकेश ने कहा- हादसे ने मुझे पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया

अपने वकील के जरिए जारी चिठ्ठी में सुकेश ने लिखा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है जिसने मुझे पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया। पिछले कुछ दिनों से मेरा दिल काफी भारी है। यह उन सभी के लिए बेहद दर्दनाक है, जिनके अपनों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है। उसने कहा हम देख पा रहे हैं कि हमारी सरकार पहले से ही इस हादसे में प्रभावितों को सभी आवश्यक चीजें मुहैया करा रही है। 

खुद को देश का जिम्मेदार और अच्छा नागरिक बताया

एक जिम्मेदार और अच्छे नागरिक के रूप में मैं विशेष रूप से अपने परिवार के कमाने वाले लोगों को खोने वाले के परिवार के सदस्यों को जिनके परिवार में अभी छोटे बच्चें है जो आगे चलकर हमारे देश का भविष्य बनेंगे उनको अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए मैं 10 करोड़ रूपये की मदद करने की पेशकश कर रहा हूं। 

मृतक परिवार के बच्चों की शिक्षा में सहयोग करना चाहता है सुकेश

मेरे इस योगदान का विशेष रूप से मृतक परिवार के बच्चों की शिक्षा के लिए उपयोग किया जाना चाहिए, चाहे वह स्कूल, हाई स्कूल या कॉलेज शिक्षा हो। जेल में बंद इस ठग ने रेल मंत्री से डिमांड ड्राफ्ट बनाने के लिए संबंधित विभाग का नाम और अन्य जरुरी जानकारी मांगी है ताकि जल्द से जल्द ड्राफ्ट बनाकर मदद की जा सके। उसने रेल मंत्री से डिमांड ड्राफ्ट बनाने के लिए संबंधित विभाग का नाम और अन्य जानकारी मांगी है ताकि जल्द से जल्द ड्राफ्ट बनाकर मदद की जा सके।

सुकेश ने की पीएम मोदी की तारीफ

इस पत्र में सुकेश ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा इस भयंकर रेल हादसे के बाद जिस स्तर पर राहत-बचाव के कार्य किये गए, उसकी तारीफ करते हुए कहा है यह देखना काफी सुखद है। हमारे प्रधानमंत्री ने इस घटना पर पूरी तरह नजर बनाए रखा, खुद घटनास्थल पर जाकर जाएजा लिया, पल पल का अपडेट लेते रहे। यह देश के जनता के प्रति उनके प्रेम और संवेदना को दर्शाता है।

Rohtas

May 22 2023, 16:45

जैव विविधता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रोहतास। बिक्रमगंज स्थित अंजबित सिंह महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से जैव विविधता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 19 और 20 मई को इसी सन्दर्भ में आयोजित लेख ,पेंटिंग, ऑनलाइन photogrphy और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

आज के कार्यक्रम में इन चारों प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें लेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निमी कुमारी, द्वितीय स्थान रिया कुमारी,तृतीय स्थान pami कुमारी ने प्राप्त किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षित कुमार, द्वितीय स्थान सलोनी सिंह और तृतीय स्थान निकिता कुमारी ने प्राप्त किया। ऑनलाइन photogrphy प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओम प्रकाश ठाकुर, द्वितीय स्थान ज्योति कुमारी, और तृतीय स्थान रेखा कुमारी ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सलोनी कुमारी,प्रीति कुमारी और रेखा कुमारी ने प्राप्त किया। विभागाध्यक्ष डॉक्टर कन्हैया सिंह ने जैव विविधता का पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि आज दुनिया के विकसित और विकासशील देश इस विषय पर चिंतित हैं कि पर्यावरण संरक्षण कैसे किया जाए।

धरती का तापमान हर साल बढ़ रहा है। इसके पीछे एक ही मुख्य कारण है कि आज पेड़ पौधों की रक्षा के प्रति सचेत नहीं हैं। विकास के नाम पर हजारों वृक्षों की कटाई तो हो रही है। लेकिन उनके साथ कहीं और नए वृक्ष नहीं लगाए जा रहे हैं जो चिंता का विषय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने किया और संचालन डॉक्टर फैजल अहमद इतिहास विभाग ने किया। कार्यक्रम की सफलता और आयोजन के लिए Botany विभाग के नवनियुक्त अतिथि शिक्षक प्रोफेसर शशि भूषण जी को भी सबने धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विशाल कुमार, अतिथि शिक्षक sukeshvar सिंह  अशोक कुमार सिंह, पंकज कुमार, amjad अली,कुमारी प्रिया, गजाला शाहीन के साथ साथ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सचिव अक्षय कुमार प्यारे जी मौजूद रहे। अंत Botany विभाग के डॉक्टर कन्हैया सिंह ने उपस्थित छात्राओं और छात्रों को बधाई दी और कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करो। जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला उन्हें सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया गया। प्रतियोगिता के लिए कुल 30 छात्राओं और छात्रों ने पंजीयन कराया था।

India

Apr 07 2023, 20:12

रोहिणी जेल से ठगी का रैकेट चला रहा था महाठग सुकेश, जेल अधिकारियों को बदले में मिलते थे करोडों रुपये

#sukesh_chandrashekhar_was_running_thug_racket_got_facilities_inside_rohini_jail

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बंद सुकेश चंद्रशेखर रोहिणी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। सुकेश जेल से भी अपना ठगी का रैकेट चला रहा था। ठगी का यह खेल दिल्ली की रोहणी जेल से चल रहा था। इस बात का भी खुलासा हुआ है कि सुकेश जेल के अंदर से अपने घोटाले को चलाने के लिए जेल के शीर्ष अधिकारियों को रिश्वत देता था। सुकेश के साथ इस खेल में जेल के 3 अधिकारी भी शामिल थे।

महाठग सुकेश से जुड़ा यह मामला साल 2020-21 का है। तब सुकेश दिल्ली की रोहणी जेल में बंद था। रोहिणी जेल नंबर 10 में उस वक्त तीनों जेल अधिकारी तैनात थे। सुकेश को जेल के अंदर एशो-आराम में कोई कमी न हो इसके लिए जेल अधिकारियों से पहले ही बात हो चुकी थी। महाठग सुकेश खुद को मिलने वाली सुविधाओं का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों के लिए करता था। सुकेश बकायदा सुविधाओं के लिए जेल अधिकारियों को रिश्वत देता था।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सुकेश ने प्रोटेक्शन मनी के रूप में करोड़ो रुपये जेल अधिकारियों को दिए थे। सुकेश तीनों अधिकारियों को अलग-अलग रिश्वत देता था। सूत्रों के अनुसार अधिकारी इस रिश्वत के बदले सुकेश को जेल में सुविधाएं देते थे। दो अधिकारियों सुंदर बोरा को हर महीने 1.5 करोड़ रुपए और महेंद्र प्रसाद सुंदरीलाल को 25 लाख रुपए मिले थे। सूत्रों के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर ने कथित तौर पर डीजी जेल को हर महीने करीब 2 करोड़ देने की बात कबूल की। सुकेश जेल से आईफोन 12 प्रो के ज़रिए वसूली करता था, यह फोन उसने पैरोल के दौरान चेन्नई से खरीदा था।

हालांकि, तीनों जेल अधिकारी इस समय न्यायिक हिरासत के चलते तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें इसी साल 7 फरवरी को पीएमएलए एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।

India

Mar 22 2023, 14:32

*गरीब कैदियों के लिए मदद की पेशकश, अपने जन्मदिन पर जेल को 5.11 करोड़ देना चाहता है महाठग सुकेश चंद्रशेखर, डीजी को लिखा पत्र*

#sukeshchandrasekharletterpermissiontodonaters5croretoprisoner

महाठग सुकेश चंद्रशेखर भले ही जेल की सजा काट रहा हो,लेकिन लाइम लाइट में बने रहना उसे अच्छे से आता है। अपने पत्रों के जरिए आम आदमी पार्टी पर प्रहार करने और बॉलीबुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस से प्यार का इजहार करने के बाद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर अपनी चिट्ठी से सुर्खियां बटोरी हैं। जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अन्य कैदियों की जमानत में आर्थिक रूप से मदद करने की पेशकश की है।इसके लिए सुकेश ने डीजी तिहाड़ जेल को पत्र लिखकर इजाजत मांगी है।

200 करोड़ की ठगी के केस में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने बुधवार को जेल के डायरेक्टर जनरल को एक चिट्‌ठी लिखी है। जिसमें उसने कैदियों और उनके परिवार के कल्याण के लिए 5.11 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट देने की परमिशन मांगी है। सुकेश ने चिट्ठी लिखकर कहा कि, वो उन कैदियों की मदद करना चाहता है, जो कि जमानत मिलने के बावजूद गरीबी के कारण अपना बेल बांड नहीं भर पा रहे हैं। ये वो कैदी हैं, जो कि बेल बांड न भर पाने की वजह से सालों से तिहाड में बंद हैं और अपने परिवार के मुखिया हैं।

जेल में बंद कैदियों पर आया तरस

सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी में आगे लिखा, मैं 2017 से इस जेल में बंद विचाराधीन कैदी हूं। वर्षों से मैंने अपनी व्यक्तिगत क्षमता से अपने निकट के बंदियों की मदद की है। 400 से अधिक कैदियों को उनकी जमानत बांड या उनके परिवारों की भलाई के लिए मदद करना चाहता हूं।मुझे यह भी पता है कि कोर्ट जेल बांड न भर पाने वाले कैदियों की रिहाई के लिए कई प्रयास कर ही है, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे कैदी हैं, जो बांड न भर पाने की वजह से जेल में ही बंद हैं। उनके परिवार के पास इतने भी पैसे नहीं हैं कि वह बेल बांड जमा कर कैदी को रिहा करा सकें।

यह मेरा बेस्ट जन्मदिन उपहार होगा-सुकेश

सुकेश ने लिखा है, मैं अपनों से दूर हूं। एक इंसान के तौर पर, अच्छे इरादे के साथ मैं अनुरोध करता हूं कि कैदियों के कल्याण के लिए 5.11 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार करें। मुझे बहुत खुशी होगी अगर 25 मार्च को इसे एक्सेप्ट करते हैं। क्योंकि उस दिन मेरा जन्मदिन है, और ये मेरे लिए सबसे अच्छा तोहफा होगा।

जेल से पहले भी लिख चुका है पत्र

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं कि सुकेश ने चिट्ठी लिखी हो। इससे पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को लेकर राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी। सुकेश चंद्रशेखर ने पिछले दिनों दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को जेल से पत्र लिख कर दावा किया था कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल-1 के वार्ड नंबर 9 में बंद हैं, जो कि पूरी तिहाड़ जेल का वीवीवीआईपी वार्ड है। यह वीआईपी कैदियों के हाई प्रोफाइल के लिए एक विशेष वार्ड है जो लगभग 20,000 वर्ग फुट है। जिसमें केवल 5 सेल मौजूद हैं, जो लकड़ी के फर्श और सभी सुविधाओं के साथ हैं।

India

Mar 11 2023, 15:42

सिसोदिया को तिहाड़ में मिल रहा VVIP ट्रीटमेंट?, सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को खत लिखकर की जांच कराने की मांग

#sukesh_chandrasekhar-write_letter_to_lg 

ठगी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एलजी दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सक्सेना को पत्र लिखा है। अपने इस पत्र में सुकेश ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखने के बारे में झूठी खबर फैलाई जा रही है। सुकेश का है कि मनीष सिसोदिया को जेल में भी वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। बता दें कि द‍िल्‍ली की आबकारी नीत‍ि में घोटाले को लेकर पूर्व ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया त‍िहाड़ जेल में बंद हैं। इसी जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर भी बंद हैं।

चंद्रशेखर ने तीन पेज का खत दिल्ली के उप-राज्यपाल को लिखा है। जिसमें कहा गया है कि सीएम मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। जेल में उन्हें उस जगह रखा गया है, जहां पर सहारा समूह के सुब्रत रॉय, दिवंगत नेता अमर सिंह और टू जी घोटाले को लेकर सुर्खियों में आए ए राजा जैसे लोगों को रखा गया था। जेल प्रशासन पूरी तरह से आम आदमी पार्टी (आप) के हाथ में कठपुतलियों के समान है।

चंद्रशेखर की चिट्ठी के मुताबिक, सिसोदिया जेल नंबर एक के वार्ड नंबर नौ में रखे गए हैं। यह तिहाड़ का अब तक का सबसे वीवीआईपी वॉर्ड है।जो कि 20 हजार स्क्वायर का है। इसमें केवल पांच ही सेल हैं।वुडन फ्लोरिंग की गई है।घूमने के लिए अलग से गार्डन के साथ ही बैडमिंटन कोर्ट, डाइनिंग एरिया समेत तमाम खास सुविधाएं दी जाती हैं।सुकेश का दावा है कि फिलहाल मनीष सिसोदिया के अलावा वहां कुछ पुराने कैदी और मनीष सिसोदिया के आराम के लिए सेवादारों को रखा गया है। साथ ही सुकेश ने इस मामले में एलजी से मांग की है क‍ि वह इस पूरे मामले की जांच करवाएं।

सुकेश ने द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाया है। उसने कहा है क‍ि उसका कहना है कि अरविंद केजरीवाल दरअसल मनीष सिसोदिया की असुरक्षा की झूठी खबर फैला रहे हैं।सुकेश ने कहा कि जेल-प्रशासन पूरी तरह आम आदमी पार्टी के हाथ में कठपुतलियों के समान है। सत्येंद्र जैन जेल के कर्मचारियों पर नियंत्रण रखते हैं।बता दें कि इससे पहले भी सुकेश चंद्रशेखर ने पांच पन्ने की चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल और मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए थे।

बता दें कि ये चिट्ठी सुकेश चंद्रशेखर ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान अपने वकीलों को दी थी। पेशी के बाद कोर्ट से निकलते वक्त सुकेश चंद्रशेखर ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आरोप लगाते हुए कहा था कि शराब नीति में अगली गिरफ्तारी अरविंद केजरीवाल की होगी। केजरीवाल ‘वजीर’ हैं। एक-एक का पर्दाफाश करूंगा।

India

Mar 10 2023, 19:06

पेशी के लिए आए ठग सुकेश चंद्रशेखर का दावा, अगली बारी केजरीवाल की, कहा- सबका पर्दाफाश करूंगा

#arvind_kejriwal_will_arrest_in_liquor_case_thug_sukesh_chandrasekhar_claim 

ठग सुकेश चंद्रशेखर की आज शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान उसने दिल्ली शराब नीति मामले में अभी और गिरफ्तारियां होने का दावा किया।पेशी के दौरान जब पत्रकारों ने सुकेश से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया तो उसने बड़ा बयान दिया। सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि, सत्य की जीत हुई है अब अगली बारी अरविंद केजरीवाल की है।

सुकेश ने कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल एक किंगपिन हैं।उसने दावा किया कि हर एक को वो बेनकाब करेगा। उसने कहा कि शराब नीति मामले में और गिरफ्तारियां होंगी। लेकिन मेरा शराब नीति से कोई लेना-देना नहीं है। आप नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, सत्य की जीत हुई है अब अगली बारी अरविंद केजरीवाल की है।

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी मनी लॉन्ड्रिंग और कई लोगों के ठगने के आरोप में जेल में बंद है। सुकेश आप पार्टी और उनके नेताओं पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाता रहता है। सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को कई पत्र लिखे हैं, जिसमें सीएम केजरीवाल पर पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर और अन्य के खिलाफ दायर शिकायतों को वापस लेने के लिए परेशान करने पर मानसिक उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया है।

चंद्रशेखर और उनकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल दोनों को दिल्ली पुलिस ने सितंबर 2022 में धोखाधड़ी के मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और ईडी की जांच के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्रियों जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के अलावा कई अन्य लोगों के नाम सामने आए थे।

India

Mar 07 2023, 12:18

जैकलीन फर्नांडिस के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है सुकेश चंद्रशेखर, होली पर जेल से खत लिख कर किया इजहार

#sukesh_chandrashekhar_wrote_a_letter_to_jacqueline 

सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। जेल की सलाखों के पीछे से भी ठग सुर्खियां बटोरने में लगा है। आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर लगातार लेटर बम फोड़ने के बाद अब सुकेश ने होली पर जेल से खत लिखकर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को प्‍यार का इजहार किया है। सुकेश ने अपने पत्र में जैकलिन से इसके जीवन से गायब हो चुके रंगों को वापस लाने का वादा किया है। साथ ही इस खत में वो जैकलिन के लिए किसी भी हद को पार करने की बात कर रहा है।

सुकेश ने अपने इस लेटर में जैकलीन को सबसे अच्छा इंसान बताया और हैप्पी होली का मैसेज भी किया। सुकेश ने लिखा, मैं सबसे शानदार इंसान, अद्भुत, मेरी सदाबहार जैकलीन को भी होली की शुभकामनाएं देता हूं। सुकेश ने वादा किया है कि वो जैकलीन की जिंदगी को रंगों से भरना चाहता हैं। सुकेश लिखता है इस रंगों के त्योहार पर मैं आपसे वादा करता हूं, जो रंग फीके या गायब हो गए हैं, उन्हें 100 गुना करके आपके पास वापस लाया जाएगा। मेरे स्टाइ में। मैं इसे सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है। 

सुकेश ने आगे लिखा कि तुम्हें तो पता है कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं। मेरी बेबी गर्ल, मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुम मुस्कुराते रहो। लेटर में सुकेश ने आगे लिखा कि आप अच्छी तरह जानते हो कि आप मेरे लिए कितना मायने रखते हो। लव यू माय प्रिंसेस, मिस यू लोड, माय बी, मेरी बोम्मा, मेरा प्यार और मेरे जैकी।

इससे पहले सुरेश ने जैकलिन को वैलेंटाइन डे विश किया था। दरअसल, वैलेंटाइन डे पर सुकेश की हाई कोर्ट में पेशी थी। जब उन्हें हाई सिक्योरिटी के बीच कोर्ट रूम से बाहर ले जाया जा रहा था तो उन्होंने मीडिया के सवालों पर जैकलीन के बारे में कुछ भी कमेंट करने से इनकार कर दिया था। लेकिन उन्होंने कहा था, मेरी तरफ से उन्हें वेलेंटाइन डे विश करना।

आपको बता दें कि 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में सुकेश जेल में बंद है। अपने शातिर दिमाग से सुकेश ने कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाया। मंडोली जेल में बंद सुकेश का रिलेशनशिप जैकलीन से था। जैकलीन पर सुकेश ने लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे। सुकेश जैकलीन को चेन्नई बुलाने के लिए मुंबई कई बार चार्टर्ड प्लेन भेज चुका था जिस पर ही करीब 8 करोड़ का खर्च आया। मामले की छानबीन जारी।

India

Feb 23 2023, 14:40

जेल में छापा पड़ा तो फूट-फूट कर रोया महाठग सुकेश, सेल से संभाल कर रखी थी 1.5 लाख की चप्पल और 80 हजार की दो जींस

#luxury_items_recovered_from_the_cell_of_mahathug_sukesh

महाठग सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं। ठग सुकेश के बारे में कहा जाता है कि वो लग्जरी चीजों का शौकीन है।आरोप लगाए जा रहे थे कि सुकेश जेल के अंदर भी पूरे ठाठ से रह रहा है। इस तरह के आरोप के बाद उसके जेल को बदल दिया गया। पहले वो तिहाड़ जेल में बंद था जिसे बदलकर मंडोली जेल कर दिया गया। इस बीच, सुकेश की सेल में जेल प्रशासन ने छापेमारी की है। इस दौरान जेल अधिकारियों ने सुकेश की सेल से डेढ़ लाख रुपए की गुच्ची की चप्पलें और 80 हजार रुपए कीमत की दो जींस की बरामदगी की है। छापेमारी के दौरान सुकेश चंद्रशेखर जेल अधिकारियों के सामने रोता हुआ दिखा।

सुकेश की सेल में जेल प्रशासन ने छापेमारी की है। जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह ने सीआरपीएफ के साथ रेड की। बताया गया कि छापे के दौरान सुकेश की सेल से 1.5 लाख रुपये की ब्रांडेड चप्पल मिली है। इसके अलावा 80 हजार रुपये की दो जींस भी मिली है। अपनी सेल में अचानक छापेमारी के लिए आए अफसरों को देख सुकेश हक्का-बक्का रह गया। बाद में वह फूट-फूटकर रोने लगा। 

मंडोली जेल में छापेमारी का वीडियो वायरल हुआ है। इसे मंडोली जेल में सुकेश की सेल का बताया जा रहा है। वीडियो में सुकेश की सेल में अधिकारी तलाशी करते नजर आ रहे हैं। वहीं, जेल अधिकारी ने कहा कि जेल प्राधिकरण जांच करेगा और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा जिसने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का सीसीटीवी फुटेज लीक किया है।

India

Mar 23 2024, 13:45

वेलकम टू तिहाड़..., महाठग सुकेश चंद्रशेखर का केजरीवाल पर तंज, जेल से लिखी चिठ्ठी

#sukeshwrotealettertocmarvindkejriwalfrom_jail 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की कस्टडी में हैं। ईडी की ओर से गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को 28 मार्च तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है।केजरीवाल को ईडी की रिमांड मिलने के बाद महाठग सुकेश ने दिल्ली के सीएम के नाम एक चिठ्ठी लिखी है। सुकेश ने चिट्ठी लिखकर केजरीवाल पर तंज कसा है। सुकेश ने अपने पत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक का तिहाड़ जेल के क्लब में स्वागत किया है।

सुकेश ने केजरीवाल को तिहाड़ क्लब का "बॉस" बताया

सुकेश चन्द्रशेखर ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर 22 मार्च को जेल से 5 पेज की चिट्ठी लिखी है। सुकेश ने लिखा है, डियर ब्रदर, वेलकम टू तिहाड़। सुकेश ने लिखा है कि हमेशा की तरह सत्य की जीत हुई है। ये नये भारत की शक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह दिखाने के लिए कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। मेरे प्रिय अरविंद केजरीवाल जी, सबसे पहले मैं आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं। सुकेश ने केजरीवाल को तिहाड़ क्लब का "बॉस" बताया है। 

केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया अपने जन्मदिक का बेस्ट गिफ्ट

सुकेश ने कहा केजरीवाल आप के कट्टर इमानदार के सभी जुमले और नाटक खत्म हो चुके है। उसने आगे कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मेरे जन्मदिन से तीन दिन पहले आप गिरफ्तार हुए, आपकी गिरफ्तारी मेरे लिए मेरा जन्मदिक का बेस्ट गिफ्ट है। 

मेरे तीन भाई अब तिहाड़ क्लब में-सुकेश

सुकेश ने अपने पत्र में कहा है मैं बहुत खुश हूं कि मेरे तीन भाई अब तिहाड़ क्लब चलाने के लिए यहां हैं। सुकेश ने सीएम पर तीखा वार करते हुए कहा कि आप की पार्टी के सारे भ्रष्टाचार सामने आ गए है। थ ही कॉनमैन सुकेश ने कहा कि आपकी पार्टी को आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा।

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की टीम ने सीएम केजरीवाल को लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार रात 9:05 बजे गिरफ्तार कर लिया था। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को रिमांड पर लेने के लिए ईडी ने उन्‍हें राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च 2024 तक के लिए हिरासत में भेज दिया। इस दौरान, अरविंद केजरीवाल से गहन पूछताछ होगी।

India

Jan 31 2024, 15:20

जैकलीन फर्नांडिस जानते हुए ले रही थीं सुकेश से ठगी के पैसे, ईडी ने किया दावा

#sukesh_chandrashekhar_money_laundering_case_jacqueline_fernandez 

सुकेश चंद्रशेखर के साथ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली हाईकोर्ट के सामने दलील दी है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस जानबूझकर कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के अपराध की कमाई स्वीकार कर रही थीं और उसके इस्तेमाल में शामिल थीं।ईडी ने ये तर्क जैकलीन फर्नांडिस की याचिका के जवाब में दायर एक हलफनामे में दिया था।

दरअसल, कुछ दिनों पहले इस मामले को लेकर जैकलीन की तरफ से एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई थी। इसके बाद ईडी ने इस याचिका को लेकर एक हलफनामे में यह तर्क दिया। जिसके बाद जैकलीन के वकील ने ईडी के हलफनामे का जवाब देने के लिए समय मांगा है। मामले की अगली सुनवाई के लिए उच्च न्यायालय ने 15 अप्रैल 2024 की तारीख तय की है।

अपने जवाब में ईडी ने दावा किया कि जैकलीन ने कभी भी चंद्रशेखर के साथ वित्तीय लेनदेन के बारे में सच्चाई का खुलासा नहीं किया और सबूत मिलने तक हमेशा तथ्यों को छुपाया। ईडी ने कहा कि शुरुआत में अपने बयानों में अभिनेत्री ने यह दावा करके अपने को बचाने की कोशिश की कि वह चंद्रशेखर की शिकार रही हैं, हालांकि, जांच के दौरान वह उनके (चंद्रशेखर) की ओर से उत्पीड़न को साबित करने के लिए कोई ठोस सामग्री प्रदान करने में विफल रहीं। जांच एजेंसी ने कहा कि जैकलीन चंद्रशेखर की आपराधिक पृष्ठभूमि से अवगत थी, फिर भी वह अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए अपराध की आय प्राप्त करती रहीं, उसका आनंद लेती रही और उसे अपने पास रखती रहीं।

ईडी ने कहा, वे आज तक सच को दबाकर बैठी है। जैकलीन ने सुकेश की गिरफ्तारी के बाद फोन से सारा डाटा मिटा दिया, जिससे सबूतों के साथ छेड़छाड़ हुई। उन्होंने अपने सहयोगियों से भी सबूत नष्ट करने के लिए कहा। इससे यह स्पष्ट है कि उन्हें सुकेश के अपराध के बारे में पता था और वे इसका लाभ ले रही थी। इससे जाहिर है कि जैकलीन इस अपराध में शामिल थी।

India

Jun 16 2023, 19:57

जेल में बंद महाठग सुकेश की रेलमंत्री से खास अपील, कहा-ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाऊंगा, 10 करोड़ का दान स्वीकार करें

#sukeshchandrashekharoffers10crorerupeeshelpforodishatrainaccident

200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है। सुकेश चंद्रशेखर ने इस पत्र में रेल हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए 10 करोड़ रुपये देने की पेशकश की। बता दें कि 2 जून को ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें 288 यात्रियों की जान चली गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। 

सुकेश चंद्रशेखर अभी दिल्ली के मंडोली जेल में बंद है। उस पर 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। सुकेश चंद्रशेखर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ओडिशा ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों के लिए 10 करोड़ रुपये का दान स्वीकार करने का आग्रह किया है। सुकेश ने शुक्रवार को लिखे पत्र में कहा, उक्त योगदान मेरे व्यक्तिगत कोष से है, जो कमाई के मेरे वैध स्रोत से है। 10 करोड़ रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ रिटर्न फाइलिंग और अन्य दस्तावेज भी दिए जाएंगे। 

सुकेश ने कहा- हादसे ने मुझे पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया

अपने वकील के जरिए जारी चिठ्ठी में सुकेश ने लिखा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है जिसने मुझे पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया। पिछले कुछ दिनों से मेरा दिल काफी भारी है। यह उन सभी के लिए बेहद दर्दनाक है, जिनके अपनों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है। उसने कहा हम देख पा रहे हैं कि हमारी सरकार पहले से ही इस हादसे में प्रभावितों को सभी आवश्यक चीजें मुहैया करा रही है। 

खुद को देश का जिम्मेदार और अच्छा नागरिक बताया

एक जिम्मेदार और अच्छे नागरिक के रूप में मैं विशेष रूप से अपने परिवार के कमाने वाले लोगों को खोने वाले के परिवार के सदस्यों को जिनके परिवार में अभी छोटे बच्चें है जो आगे चलकर हमारे देश का भविष्य बनेंगे उनको अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए मैं 10 करोड़ रूपये की मदद करने की पेशकश कर रहा हूं। 

मृतक परिवार के बच्चों की शिक्षा में सहयोग करना चाहता है सुकेश

मेरे इस योगदान का विशेष रूप से मृतक परिवार के बच्चों की शिक्षा के लिए उपयोग किया जाना चाहिए, चाहे वह स्कूल, हाई स्कूल या कॉलेज शिक्षा हो। जेल में बंद इस ठग ने रेल मंत्री से डिमांड ड्राफ्ट बनाने के लिए संबंधित विभाग का नाम और अन्य जरुरी जानकारी मांगी है ताकि जल्द से जल्द ड्राफ्ट बनाकर मदद की जा सके। उसने रेल मंत्री से डिमांड ड्राफ्ट बनाने के लिए संबंधित विभाग का नाम और अन्य जानकारी मांगी है ताकि जल्द से जल्द ड्राफ्ट बनाकर मदद की जा सके।

सुकेश ने की पीएम मोदी की तारीफ

इस पत्र में सुकेश ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा इस भयंकर रेल हादसे के बाद जिस स्तर पर राहत-बचाव के कार्य किये गए, उसकी तारीफ करते हुए कहा है यह देखना काफी सुखद है। हमारे प्रधानमंत्री ने इस घटना पर पूरी तरह नजर बनाए रखा, खुद घटनास्थल पर जाकर जाएजा लिया, पल पल का अपडेट लेते रहे। यह देश के जनता के प्रति उनके प्रेम और संवेदना को दर्शाता है।

Rohtas

May 22 2023, 16:45

जैव विविधता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रोहतास। बिक्रमगंज स्थित अंजबित सिंह महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से जैव विविधता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 19 और 20 मई को इसी सन्दर्भ में आयोजित लेख ,पेंटिंग, ऑनलाइन photogrphy और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

आज के कार्यक्रम में इन चारों प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें लेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निमी कुमारी, द्वितीय स्थान रिया कुमारी,तृतीय स्थान pami कुमारी ने प्राप्त किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षित कुमार, द्वितीय स्थान सलोनी सिंह और तृतीय स्थान निकिता कुमारी ने प्राप्त किया। ऑनलाइन photogrphy प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओम प्रकाश ठाकुर, द्वितीय स्थान ज्योति कुमारी, और तृतीय स्थान रेखा कुमारी ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सलोनी कुमारी,प्रीति कुमारी और रेखा कुमारी ने प्राप्त किया। विभागाध्यक्ष डॉक्टर कन्हैया सिंह ने जैव विविधता का पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि आज दुनिया के विकसित और विकासशील देश इस विषय पर चिंतित हैं कि पर्यावरण संरक्षण कैसे किया जाए।

धरती का तापमान हर साल बढ़ रहा है। इसके पीछे एक ही मुख्य कारण है कि आज पेड़ पौधों की रक्षा के प्रति सचेत नहीं हैं। विकास के नाम पर हजारों वृक्षों की कटाई तो हो रही है। लेकिन उनके साथ कहीं और नए वृक्ष नहीं लगाए जा रहे हैं जो चिंता का विषय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने किया और संचालन डॉक्टर फैजल अहमद इतिहास विभाग ने किया। कार्यक्रम की सफलता और आयोजन के लिए Botany विभाग के नवनियुक्त अतिथि शिक्षक प्रोफेसर शशि भूषण जी को भी सबने धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विशाल कुमार, अतिथि शिक्षक sukeshvar सिंह  अशोक कुमार सिंह, पंकज कुमार, amjad अली,कुमारी प्रिया, गजाला शाहीन के साथ साथ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सचिव अक्षय कुमार प्यारे जी मौजूद रहे। अंत Botany विभाग के डॉक्टर कन्हैया सिंह ने उपस्थित छात्राओं और छात्रों को बधाई दी और कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करो। जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला उन्हें सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया गया। प्रतियोगिता के लिए कुल 30 छात्राओं और छात्रों ने पंजीयन कराया था।

India

Apr 07 2023, 20:12

रोहिणी जेल से ठगी का रैकेट चला रहा था महाठग सुकेश, जेल अधिकारियों को बदले में मिलते थे करोडों रुपये

#sukesh_chandrashekhar_was_running_thug_racket_got_facilities_inside_rohini_jail

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बंद सुकेश चंद्रशेखर रोहिणी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। सुकेश जेल से भी अपना ठगी का रैकेट चला रहा था। ठगी का यह खेल दिल्ली की रोहणी जेल से चल रहा था। इस बात का भी खुलासा हुआ है कि सुकेश जेल के अंदर से अपने घोटाले को चलाने के लिए जेल के शीर्ष अधिकारियों को रिश्वत देता था। सुकेश के साथ इस खेल में जेल के 3 अधिकारी भी शामिल थे।

महाठग सुकेश से जुड़ा यह मामला साल 2020-21 का है। तब सुकेश दिल्ली की रोहणी जेल में बंद था। रोहिणी जेल नंबर 10 में उस वक्त तीनों जेल अधिकारी तैनात थे। सुकेश को जेल के अंदर एशो-आराम में कोई कमी न हो इसके लिए जेल अधिकारियों से पहले ही बात हो चुकी थी। महाठग सुकेश खुद को मिलने वाली सुविधाओं का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों के लिए करता था। सुकेश बकायदा सुविधाओं के लिए जेल अधिकारियों को रिश्वत देता था।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सुकेश ने प्रोटेक्शन मनी के रूप में करोड़ो रुपये जेल अधिकारियों को दिए थे। सुकेश तीनों अधिकारियों को अलग-अलग रिश्वत देता था। सूत्रों के अनुसार अधिकारी इस रिश्वत के बदले सुकेश को जेल में सुविधाएं देते थे। दो अधिकारियों सुंदर बोरा को हर महीने 1.5 करोड़ रुपए और महेंद्र प्रसाद सुंदरीलाल को 25 लाख रुपए मिले थे। सूत्रों के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर ने कथित तौर पर डीजी जेल को हर महीने करीब 2 करोड़ देने की बात कबूल की। सुकेश जेल से आईफोन 12 प्रो के ज़रिए वसूली करता था, यह फोन उसने पैरोल के दौरान चेन्नई से खरीदा था।

हालांकि, तीनों जेल अधिकारी इस समय न्यायिक हिरासत के चलते तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें इसी साल 7 फरवरी को पीएमएलए एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।

India

Mar 22 2023, 14:32

*गरीब कैदियों के लिए मदद की पेशकश, अपने जन्मदिन पर जेल को 5.11 करोड़ देना चाहता है महाठग सुकेश चंद्रशेखर, डीजी को लिखा पत्र*

#sukeshchandrasekharletterpermissiontodonaters5croretoprisoner

महाठग सुकेश चंद्रशेखर भले ही जेल की सजा काट रहा हो,लेकिन लाइम लाइट में बने रहना उसे अच्छे से आता है। अपने पत्रों के जरिए आम आदमी पार्टी पर प्रहार करने और बॉलीबुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस से प्यार का इजहार करने के बाद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर अपनी चिट्ठी से सुर्खियां बटोरी हैं। जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अन्य कैदियों की जमानत में आर्थिक रूप से मदद करने की पेशकश की है।इसके लिए सुकेश ने डीजी तिहाड़ जेल को पत्र लिखकर इजाजत मांगी है।

200 करोड़ की ठगी के केस में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने बुधवार को जेल के डायरेक्टर जनरल को एक चिट्‌ठी लिखी है। जिसमें उसने कैदियों और उनके परिवार के कल्याण के लिए 5.11 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट देने की परमिशन मांगी है। सुकेश ने चिट्ठी लिखकर कहा कि, वो उन कैदियों की मदद करना चाहता है, जो कि जमानत मिलने के बावजूद गरीबी के कारण अपना बेल बांड नहीं भर पा रहे हैं। ये वो कैदी हैं, जो कि बेल बांड न भर पाने की वजह से सालों से तिहाड में बंद हैं और अपने परिवार के मुखिया हैं।

जेल में बंद कैदियों पर आया तरस

सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी में आगे लिखा, मैं 2017 से इस जेल में बंद विचाराधीन कैदी हूं। वर्षों से मैंने अपनी व्यक्तिगत क्षमता से अपने निकट के बंदियों की मदद की है। 400 से अधिक कैदियों को उनकी जमानत बांड या उनके परिवारों की भलाई के लिए मदद करना चाहता हूं।मुझे यह भी पता है कि कोर्ट जेल बांड न भर पाने वाले कैदियों की रिहाई के लिए कई प्रयास कर ही है, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे कैदी हैं, जो बांड न भर पाने की वजह से जेल में ही बंद हैं। उनके परिवार के पास इतने भी पैसे नहीं हैं कि वह बेल बांड जमा कर कैदी को रिहा करा सकें।

यह मेरा बेस्ट जन्मदिन उपहार होगा-सुकेश

सुकेश ने लिखा है, मैं अपनों से दूर हूं। एक इंसान के तौर पर, अच्छे इरादे के साथ मैं अनुरोध करता हूं कि कैदियों के कल्याण के लिए 5.11 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार करें। मुझे बहुत खुशी होगी अगर 25 मार्च को इसे एक्सेप्ट करते हैं। क्योंकि उस दिन मेरा जन्मदिन है, और ये मेरे लिए सबसे अच्छा तोहफा होगा।

जेल से पहले भी लिख चुका है पत्र

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं कि सुकेश ने चिट्ठी लिखी हो। इससे पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को लेकर राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी। सुकेश चंद्रशेखर ने पिछले दिनों दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को जेल से पत्र लिख कर दावा किया था कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल-1 के वार्ड नंबर 9 में बंद हैं, जो कि पूरी तिहाड़ जेल का वीवीवीआईपी वार्ड है। यह वीआईपी कैदियों के हाई प्रोफाइल के लिए एक विशेष वार्ड है जो लगभग 20,000 वर्ग फुट है। जिसमें केवल 5 सेल मौजूद हैं, जो लकड़ी के फर्श और सभी सुविधाओं के साथ हैं।

India

Mar 11 2023, 15:42

सिसोदिया को तिहाड़ में मिल रहा VVIP ट्रीटमेंट?, सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को खत लिखकर की जांच कराने की मांग

#sukesh_chandrasekhar-write_letter_to_lg 

ठगी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एलजी दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सक्सेना को पत्र लिखा है। अपने इस पत्र में सुकेश ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखने के बारे में झूठी खबर फैलाई जा रही है। सुकेश का है कि मनीष सिसोदिया को जेल में भी वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। बता दें कि द‍िल्‍ली की आबकारी नीत‍ि में घोटाले को लेकर पूर्व ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया त‍िहाड़ जेल में बंद हैं। इसी जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर भी बंद हैं।

चंद्रशेखर ने तीन पेज का खत दिल्ली के उप-राज्यपाल को लिखा है। जिसमें कहा गया है कि सीएम मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। जेल में उन्हें उस जगह रखा गया है, जहां पर सहारा समूह के सुब्रत रॉय, दिवंगत नेता अमर सिंह और टू जी घोटाले को लेकर सुर्खियों में आए ए राजा जैसे लोगों को रखा गया था। जेल प्रशासन पूरी तरह से आम आदमी पार्टी (आप) के हाथ में कठपुतलियों के समान है।

चंद्रशेखर की चिट्ठी के मुताबिक, सिसोदिया जेल नंबर एक के वार्ड नंबर नौ में रखे गए हैं। यह तिहाड़ का अब तक का सबसे वीवीआईपी वॉर्ड है।जो कि 20 हजार स्क्वायर का है। इसमें केवल पांच ही सेल हैं।वुडन फ्लोरिंग की गई है।घूमने के लिए अलग से गार्डन के साथ ही बैडमिंटन कोर्ट, डाइनिंग एरिया समेत तमाम खास सुविधाएं दी जाती हैं।सुकेश का दावा है कि फिलहाल मनीष सिसोदिया के अलावा वहां कुछ पुराने कैदी और मनीष सिसोदिया के आराम के लिए सेवादारों को रखा गया है। साथ ही सुकेश ने इस मामले में एलजी से मांग की है क‍ि वह इस पूरे मामले की जांच करवाएं।

सुकेश ने द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाया है। उसने कहा है क‍ि उसका कहना है कि अरविंद केजरीवाल दरअसल मनीष सिसोदिया की असुरक्षा की झूठी खबर फैला रहे हैं।सुकेश ने कहा कि जेल-प्रशासन पूरी तरह आम आदमी पार्टी के हाथ में कठपुतलियों के समान है। सत्येंद्र जैन जेल के कर्मचारियों पर नियंत्रण रखते हैं।बता दें कि इससे पहले भी सुकेश चंद्रशेखर ने पांच पन्ने की चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल और मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए थे।

बता दें कि ये चिट्ठी सुकेश चंद्रशेखर ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान अपने वकीलों को दी थी। पेशी के बाद कोर्ट से निकलते वक्त सुकेश चंद्रशेखर ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आरोप लगाते हुए कहा था कि शराब नीति में अगली गिरफ्तारी अरविंद केजरीवाल की होगी। केजरीवाल ‘वजीर’ हैं। एक-एक का पर्दाफाश करूंगा।

India

Mar 10 2023, 19:06

पेशी के लिए आए ठग सुकेश चंद्रशेखर का दावा, अगली बारी केजरीवाल की, कहा- सबका पर्दाफाश करूंगा

#arvind_kejriwal_will_arrest_in_liquor_case_thug_sukesh_chandrasekhar_claim 

ठग सुकेश चंद्रशेखर की आज शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान उसने दिल्ली शराब नीति मामले में अभी और गिरफ्तारियां होने का दावा किया।पेशी के दौरान जब पत्रकारों ने सुकेश से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया तो उसने बड़ा बयान दिया। सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि, सत्य की जीत हुई है अब अगली बारी अरविंद केजरीवाल की है।

सुकेश ने कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल एक किंगपिन हैं।उसने दावा किया कि हर एक को वो बेनकाब करेगा। उसने कहा कि शराब नीति मामले में और गिरफ्तारियां होंगी। लेकिन मेरा शराब नीति से कोई लेना-देना नहीं है। आप नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, सत्य की जीत हुई है अब अगली बारी अरविंद केजरीवाल की है।

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी मनी लॉन्ड्रिंग और कई लोगों के ठगने के आरोप में जेल में बंद है। सुकेश आप पार्टी और उनके नेताओं पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाता रहता है। सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को कई पत्र लिखे हैं, जिसमें सीएम केजरीवाल पर पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर और अन्य के खिलाफ दायर शिकायतों को वापस लेने के लिए परेशान करने पर मानसिक उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया है।

चंद्रशेखर और उनकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल दोनों को दिल्ली पुलिस ने सितंबर 2022 में धोखाधड़ी के मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और ईडी की जांच के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्रियों जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के अलावा कई अन्य लोगों के नाम सामने आए थे।

India

Mar 07 2023, 12:18

जैकलीन फर्नांडिस के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है सुकेश चंद्रशेखर, होली पर जेल से खत लिख कर किया इजहार

#sukesh_chandrashekhar_wrote_a_letter_to_jacqueline 

सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। जेल की सलाखों के पीछे से भी ठग सुर्खियां बटोरने में लगा है। आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर लगातार लेटर बम फोड़ने के बाद अब सुकेश ने होली पर जेल से खत लिखकर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को प्‍यार का इजहार किया है। सुकेश ने अपने पत्र में जैकलिन से इसके जीवन से गायब हो चुके रंगों को वापस लाने का वादा किया है। साथ ही इस खत में वो जैकलिन के लिए किसी भी हद को पार करने की बात कर रहा है।

सुकेश ने अपने इस लेटर में जैकलीन को सबसे अच्छा इंसान बताया और हैप्पी होली का मैसेज भी किया। सुकेश ने लिखा, मैं सबसे शानदार इंसान, अद्भुत, मेरी सदाबहार जैकलीन को भी होली की शुभकामनाएं देता हूं। सुकेश ने वादा किया है कि वो जैकलीन की जिंदगी को रंगों से भरना चाहता हैं। सुकेश लिखता है इस रंगों के त्योहार पर मैं आपसे वादा करता हूं, जो रंग फीके या गायब हो गए हैं, उन्हें 100 गुना करके आपके पास वापस लाया जाएगा। मेरे स्टाइ में। मैं इसे सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है। 

सुकेश ने आगे लिखा कि तुम्हें तो पता है कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं। मेरी बेबी गर्ल, मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुम मुस्कुराते रहो। लेटर में सुकेश ने आगे लिखा कि आप अच्छी तरह जानते हो कि आप मेरे लिए कितना मायने रखते हो। लव यू माय प्रिंसेस, मिस यू लोड, माय बी, मेरी बोम्मा, मेरा प्यार और मेरे जैकी।

इससे पहले सुरेश ने जैकलिन को वैलेंटाइन डे विश किया था। दरअसल, वैलेंटाइन डे पर सुकेश की हाई कोर्ट में पेशी थी। जब उन्हें हाई सिक्योरिटी के बीच कोर्ट रूम से बाहर ले जाया जा रहा था तो उन्होंने मीडिया के सवालों पर जैकलीन के बारे में कुछ भी कमेंट करने से इनकार कर दिया था। लेकिन उन्होंने कहा था, मेरी तरफ से उन्हें वेलेंटाइन डे विश करना।

आपको बता दें कि 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में सुकेश जेल में बंद है। अपने शातिर दिमाग से सुकेश ने कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाया। मंडोली जेल में बंद सुकेश का रिलेशनशिप जैकलीन से था। जैकलीन पर सुकेश ने लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे। सुकेश जैकलीन को चेन्नई बुलाने के लिए मुंबई कई बार चार्टर्ड प्लेन भेज चुका था जिस पर ही करीब 8 करोड़ का खर्च आया। मामले की छानबीन जारी।

India

Feb 23 2023, 14:40

जेल में छापा पड़ा तो फूट-फूट कर रोया महाठग सुकेश, सेल से संभाल कर रखी थी 1.5 लाख की चप्पल और 80 हजार की दो जींस

#luxury_items_recovered_from_the_cell_of_mahathug_sukesh

महाठग सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं। ठग सुकेश के बारे में कहा जाता है कि वो लग्जरी चीजों का शौकीन है।आरोप लगाए जा रहे थे कि सुकेश जेल के अंदर भी पूरे ठाठ से रह रहा है। इस तरह के आरोप के बाद उसके जेल को बदल दिया गया। पहले वो तिहाड़ जेल में बंद था जिसे बदलकर मंडोली जेल कर दिया गया। इस बीच, सुकेश की सेल में जेल प्रशासन ने छापेमारी की है। इस दौरान जेल अधिकारियों ने सुकेश की सेल से डेढ़ लाख रुपए की गुच्ची की चप्पलें और 80 हजार रुपए कीमत की दो जींस की बरामदगी की है। छापेमारी के दौरान सुकेश चंद्रशेखर जेल अधिकारियों के सामने रोता हुआ दिखा।

सुकेश की सेल में जेल प्रशासन ने छापेमारी की है। जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह ने सीआरपीएफ के साथ रेड की। बताया गया कि छापे के दौरान सुकेश की सेल से 1.5 लाख रुपये की ब्रांडेड चप्पल मिली है। इसके अलावा 80 हजार रुपये की दो जींस भी मिली है। अपनी सेल में अचानक छापेमारी के लिए आए अफसरों को देख सुकेश हक्का-बक्का रह गया। बाद में वह फूट-फूटकर रोने लगा। 

मंडोली जेल में छापेमारी का वीडियो वायरल हुआ है। इसे मंडोली जेल में सुकेश की सेल का बताया जा रहा है। वीडियो में सुकेश की सेल में अधिकारी तलाशी करते नजर आ रहे हैं। वहीं, जेल अधिकारी ने कहा कि जेल प्राधिकरण जांच करेगा और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा जिसने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का सीसीटीवी फुटेज लीक किया है।