आजमगढ़ : अपात्र को आवासीय पट्टा करने पर ग्रामीणों ने किया लेखपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन,तहसील दिवस में दिया शिकायती पत्र
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
 आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी गांव में दो लोगों के नाम गलत ढंग से हुए अवासीय पट्टे को लेकर प्रधान के साथ ग्रामीणों विरोध प्रदर्शन किया । इसके बाद सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में पहुँचकर लेखपाल के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए आवासीय पट्टा को निरस्त किये जाने की मांग किया । वही आवासीय पट्टे धारक ने भी शिकायती पत्र देकर अवासीय पट्टा को निरस्त किये जाने की मांग किया है । 
   समाधान दिवस में अम्बारी प्रधान अमित जायसवाल ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि भूमि प्रबंधन समिति को बिना विश्वास लिए गलत ढंग से लेखपाल सौरभ राय के द्वारा अम्बारी में गाटा संख्या 1332 में जयप्रकाश यादव पुत्र राम आसरे यादव और गाटा संख्या 15 में प्रिंस पुत्र रबिन्द्र कुमार राम के नाम आवसीय पट्टा कर दिया गया । वही जयप्रकाश यादव पुत्र राम आसरे यादव ने शिकायती पत्र देते हुए लेखपाल सौरभ राय पर आरोप लगाया है कि मेरी बिना जानकारी के गलत ढंग से आवासीय पट्टा किया गया है , जिससे मेरी छवि धूमिल हुई है । ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए गलत ढंग से हुए  पट्टे को निरस्त करने की मांग किया है । 
   इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि तहसील समाधान दिवस दो लोगों के नाम पट्टा होने की शिकायत मिली है । यह मेरे कार्यभार ग्रहण करने के पहले हुआ है ।  इसकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी । 
   इस अवसर पर देवेश पाण्डेय, मुलायम यादव,शशांक चौबे ,अमित चौबे,संदीप चौबे,पंकज गुप्ता, अरुण कुमार पांडेय, सत्येंद्र चौबे ,मारुति उपाध्याय, कृष्ण कुमार यादव आदि लोग रहे ।

CGPSC घोटाला : दलालों और पेपर सॉल्वर के ठिकानाें से मिले अहम दस्तावेज, जांच के घेरे में कई अभ्यर्थी, CBI ने छापेमार कार्रवाई की दी जानकारी

रायपुर-  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाला मामले में CBI ने गुरुवार को पांच ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी. इस मामले की जांच को लेकर सीबीआई ने बयान जारी किया है. सीबीआई के मुताबिक, रायपुर में तीन और महासमुंद में दो कुल पांच स्थानों पर छापेमारी कर अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं. यह कार्रवाई उन पांच संदिग्धों के खिलाफ की गई है, जिनमें दलाल, पेपर सॉल्वर और अन्य शामिल हैं. यह मामला 2020 से 2022 के बीच डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी जैसे वरिष्ठ पदों की भर्ती में गड़बड़ी से जुड़ा है.

यह मामला छत्तीसगढ़ सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने दर्ज किया था, जिसमें पहले स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज मामलों को अपने हाथ में लिया. इन मामलों में वर्ष 2020 से 2022 के बीच परीक्षा/साक्षात्कार के दौरान योग्यता के बजाय अन्य आधारों पर करीबी रिश्तेदारों को डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और अन्य वरिष्ठ पदों पर चयनित किए जाने के आरोप शामिल हैं. सीबीआई ने इस मामले में 18 नवंबर 2024 को तत्कालीन सीजीपीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड रायपुर के तत्कालीन निदेशक श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया था.


सीबीआई ने 10 जनवरी 2025 को पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें तत्कालीन अध्यक्ष के भतीजे और डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित नितेश सोनवानी और तत्कालीन डिप्टी परीक्षा नियंत्रक ललित गनवीर शामिल थे. इसके अलावा 12 जनवरी 2025 को डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित शशांक गोयल, भूमि‍का कटियार और डिप्टी एसपी के रूप में चयनित साहिल सोनवानी को भी गिरफ्तार किया था. CBI ने 16 जनवरी 2025 को रायपुर की विशेष CBI अदालत में चार्जशीट दाखिल की, जिनमें सात आरोपी शामिल हैं. CBI ने बताया कि अन्य उम्मीदवारों की भूमिका की जांच अभी जारी है.

सीबीआई की चार्जशीट में इन आरोपियों के हैं नाम

  1. टामन सिंह सोनवानी
  2. श्रवण कुमार गोयल
  3. शशांक गोयल
  4. भूमिका कटियार
  5. नितेश सोनवानी
  6. साहिल सोनवानी
  7. ललित गणवीर

ये है पूरा मामला (CGPSC Scam)

CGPSC 2019 से 2022 तक की भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है. ईओडब्ल्यू और अर्जुंदा पुलिस ने भ्रष्टाचार-अनियमितता के आरोप में मामला दर्ज किया है. CGPSC ने 2020 में 175 पदों पर और 2021 में 171 पदों पर परीक्षा ली थी. प्री-एग्जाम 13 फरवरी 2022 को कराया गया. इसमें 2 हजार 565 पास हुए थे. इसके बाद 26, 27, 28 और 29 मई 2022 को हुई मेंस परीक्षा में 509 अभ्यर्थी पास हुए. इंटरव्यू के बाद 11 मई 2023 को 170 अभ्यर्थियों की सिलेक्शन लिस्ट जारी हुई. आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों समेत कांग्रेसी नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाई है.

पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच हुई बातचीत, टैरिफ वॉर के बीच किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

#pmmodispoketeslaceoelonmusk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से फोन पर बात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर खुद मस्क के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी है। इस बातचीत में दोनों ने भारत और अमेरिका के बीच तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्रों में मिलकर काम करने की इच्छा जताई। इससे पहले पीएम मोदी और मास्क के बीच फरवरी में मुलाकात हुई थी। डोनाल्‍ड ट्रंप के दोबारा से अमेरिका के राष्‍ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी ने पहली बार वॉशिंगटन का दौरा किया था। इस दौरान उन्‍होंने एलन मस्‍क से भी मुलाकात की थी।

पीएम मोदी ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट शेयर कर लिखा, एलन मस्‍क से बातचीत हुई। इस दौरान विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस साल के शुरुआत में वॉशिंगटन डीसी की यात्रा के दौरान जिन टॉपिक्‍स को हमने कवर किया था, बातचीत के दौरान उनपर भी चर्चा हुई। हमने टेक्‍नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में व्‍यापक संभावनाओं को देखते हुए सहयोग पर चर्चा की। इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ सहयोग और साझेदारी बढ़ाने के प्रति भारत पूरी तरह से समर्पित है।

फरवरी में हुई थी दोनों की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की पिछली मुलाकात फरवरी में हुई थी, जब पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर गए थे। इस दो दिन की यात्रा के दौरान दोनों ने इलेक्ट्रिक वाहन, सौर ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे नए और उभरते क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने की संभावनाओं पर अच्छी बातचीत की थी।

इस मुलाकात में पीएम मोदी ने एलन मस्क के बच्चों को भारतीय साहित्य की कुछ खास किताबें तोहफे में दी थीं। इनमें रवींद्रनाथ टैगोर की "द क्रेसेंट मून", आर.के. नारायण की "द ग्रेट आर.के. नारायण कलेक्शन", और पंडित विष्णु शर्मा की "पंचतंत्र" शामिल थीं।

स्टार लिंक की टीम ने की थी पीयूष गोयल से मुलाकात

पीएम मोदी और मस्क के बीच हुई मुलाकात के एक दिन पहले केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से स्टारलिंक की टीम ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं थीं, इस मुलाकात में स्टारलिंक की ओर से वाइस प्रेसिडेंट चैड गिब्स और सीनियर डायरेक्टर रायन गुडनाइट मौजूद थे। यह पहला मौका था जब स्टारलिंक के किसी प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय सरकार से औपचारिक मुलाकात की हो, मुलाकात के दूसरे दिन ही पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच हुई बातचीत से माना जा रहा है कि अब जल्द ही भारत में स्टारलिंक की एंट्री होने वाली है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रसड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">संजीव सिंह बलिया!उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जनपद भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रसड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने गर्मी के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि जनपद के सभी अस्पतालों में ठंडा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। आरओ लगवाया जाय। मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">सभी अस्पतालों में व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर उपलब्ध रहे। अस्पतालों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जर्जर अस्पतालों के मेंटनेंस के लिए प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को प्रेषित किया जाय। सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं व जांच की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को संस्थागत प्रसव में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। 
oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; display:inline!important; float:none; text-align:left;">मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जनपद में स्थित सभी अस्पतालों सहित स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर/हेल्थ वेलनेस सेंटर खुले रहे, किसी के बंद होने की शिकायत न आने पाए। 05 हजार की आबादी पर मरीजों को ग्राम स्तर पर ही दवाइयां उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल एवं महिला जिला अस्पताल में मरीज को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रसड़ा में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जनपद में रिक्त चिकित्सकों के पदों को भरने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय, कोई भी पद खाली न रहने पाए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक समय से अस्पताल में उपस्थित होकर मरीजों को देखें। रोगी कल्याण समिति के बजट का सदुपयोग किया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी संजीव वर्मन एवं डीपीएम राजशेखर इत्यादि उपस्थित रहे।

IPL सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश: CG पुलिस ने छापेमारी कर महादेव सट्टा एप से जुड़े 14 अंतर्राज्यीय सटोरियों को किया गिरफ्तार

रायपुर- ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. महादेव सट्टा एप के जरिए देशभर में फैले ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 8 अंतर्राज्यीय समेत कुल 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महादेव एप के पैनलों L 95 LOTUS, LOTUS 651 और LOTUS 656 के जरिए कोलकाता और गुवाहाटी (असम) में बैठकर सट्टा चला रहे थे. सभी सटोरिये IPL 2025 के सीजन में ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे.

इस कार्रवाई में झारखंड के 3, मध्यप्रदेश के 2, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार के एक-एक और छत्तीसगढ़ के 6 सटोरिए शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से सट्टा संचालन में इस्तेमाल किए जा रहे कुल 67 मोबाइल फोन, 8 लैपटॉप, 4 राउटर, 94 ATM कार्ड, 15 सिम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, 3 चेकबुक, 1 सिक्योरिटी कैमरा, 4 पावर एक्सटेंशन बोर्ड और सट्टा हिसाब-किताब से जुड़ी 3 कॉपियां बरामद की हैं, जिसकी कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है.

आरोपियों के खिलाफ थाना देवेंद्र नगर में अपराध क्रमांक 73/25 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4(क), 7 एवं बीएनएस की धाराएं 318(4), 61(2), 112(2), भारतीय तार अधिनियम 25सी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. साथ ही आगे धारा 336, 338, 340 बीएनएस भी जोड़ी जा रही है.

500 बैंक खातों से करोड़ों की लेन-देन

आरोपियों ने रकम के लेन-देन के लिए लगभग 500 बैंक खातों का इस्तेमाल किया, जिसमें करोड़ों रुपए का लेन-देन हुआ है. इन खातों की जानकारी संबंधित बैंकों से मंगाई जा रही है और 1500 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

कैसे हुई कार्रवाई?

पुलिस को 13 अप्रैल को स्थानीय इनपुट मिला, जिसके आधार पर आरोपी निखिल वाधवानी को देवेंद्र नगर इलाके में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद आरोपी से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने कोलकाता और गुवाहाटी (असम) में रेकी करते हुए कोलकाता में रेड कार्रवाई करते हुए न्यू टाउन राजघर स्थित आशियाना अपार्टमेंट से 06 आरोपी और राजारहाट स्थित तुलसी विहार अपार्टमेंट से 02 आरोपी तथा गुवाहाटी में रेड कार्रवाई कर बेलटोला स्थित महेन्द्री अपार्टमेंट से 06 आरोपी सहित कुल 14 आरोपियों को ऑनलाइन सट्टा संचालित करते रंगे हाथ पकड़ा गया. आरोपियों द्वारा महादेव ऐप के पैनल L 95 LOTUS, LOTUS 651 तथा LOTUS 656 से सट्टा संचालित किया जा रहा था.

आईपीएल 2025 में अब तक 17 मामलों में 41 गिरफ्तार

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने इस आईपीएल सीजन में अब तक 17 मामलों में 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन मामलों में कुल 72.27 लाख रुपए का मशरूका जब्त किया गया है. आरोपी Gajanand app, Mr Bean, Winpro-in, DiamondÛch999-com, Wood777, ClassicÛch-99-com, FunÛch app, VazirÛch-com, Unclebet9-com, Kingdombook9-com, Shubhlabh app, Gold363 app जैसे प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर रहे थे.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

कोलकाता से गिरफ्तार किए गए आरोपी

पंकज वासवानी – बिलासपुर (छ.ग.)

रवि सजनानी – रायपुर (छ.ग.)

रोशन कुमार ठाकुर – दरभंगा (बिहार)

प्रतीक सोनी – बिलासपुर (छ.ग.)

संदीप अमरानी – कटनी (म.प्र.)

अंकुल मिश्रा – पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड)

दीपांशु गुप्ता – पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड)

ताज्जु मसीह – गुरदासपुर (पंजाब), वर्तमान में भिलाई

गुवाहाटी से गिरफ्तार किए गए आरोपी

कुशल साहू – बिलासपुर (छ.ग.)

जीत सिंह – दुर्ग (छ.ग.)

सूजल रूपरेला – रायपुर (छ.ग.)

अनुराग डहरिया – छिंदवाड़ा (म.प्र.)

हरदीप सिंह – पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड)

भानू सिंह राजपूत – आगरा (उ.प्र.)

कंपोजिट विद्यालय अब्दुलपुर मदारी में प्रवेश उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
संजीव सिंह,बलिया। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय अब्दुलपुर मदारी में मंगलवार  को प्रवेश उत्सव व विदाई समारोह आयोजित किया गया। शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रारम्भ में बच्चों,शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवम ग्रामवासिवों द्वारा कक्षा 5, 8th के बच्चों का विदाई व कक्षा 1 ,6thके बच्चों का प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वारा सरस्वती पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर तथा नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया।कंपोजिट विद्यालय अब्दुलपुर मदारी में परीक्षा फल वितरण,विदाई समारोह एवं नवीन प्रवेश उत्सव के दौरान प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जी, एसएमसी अध्यक्ष जी, उपाध्यक्ष जी ,समस्त एसएमसी सदस्य, अभिभावक महोदय , एवं विद्यालय परिवार के समस्त प्रभारी प्रधानाध्यापक हमीद हसन, प्रदीप सिंह मुकेश,आलोक सिंह,कृपाशंकर,प्रेमचन्द्र प्रसाद,अंबरीश यादव, अनिल,दुर्गेश प्रजापति,रंदीप प्रजापति, रिंकी सिंह, साक्षी गुप्ता, क्षमा पांडेय,किरन,वागशवरी सिंह, वृंदा सिंह रहे मौजूद एवं प्रदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।
न्याय पंचायत *सुल्तानपुर* की मासिक शिक्षक संकुल बैठक  प्रा०वि० सोनाड़ी पर आयोजन संपन्न
संजीव सिंह बलिया|
शिक्षा क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले
शिक्षक संकुल बैठक कार्यवृत्त आज दिनांक 15/04/2025 को न्याय पंचायत *सुल्तानपुर* की मासिक शिक्षक संकुल बैठक  प्रा०वि० सोनाड़ी पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ नोडल संकुल अशोक कुमार शर्मा, संकुल अशोक कुमार वर्मा,राम प्रवेश वर्मा,प्रा०वि० सोनाड़ी की प्र०अ० श्रीमती किरन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ शिक्षक  राम प्रवेश वर्मा द्वारा प्रार्थना कराया गया। बैठक के वातावरण को सहज बनाने के लिए "संकुल शिक्षक अशोक कुमार वर्मा" द्वारा एक अभियान गीत "घर घर अलख जगायेंगे हम बदलेंगे जमाना"प्रस्तुत किया गया।इस बीच नगरा ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी  आरपी सिंह का आगमन हुआ। उन्होंने संकुल बैठक में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दिशा निर्देश दिया। बैठक के प्रथम सत्र में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित एजेंडा के अनुसार "उत्साहवर्धक गतिविधि "मैं कौन हूँ", रामप्रवेश वर्मा (प्र०प्र०अ०, उ०प्रा०वि० गोठवां) द्वारा कराया गया जो अत्यंत ही रोचक रहा। दूसरे सत्र एक सीख एक बदलाव के अंतर्गत प्रा०वि० विश्वनाथपुर खारी, प्रा०वि० खारी, प्राथमिक विद्यालय गोठाईं, प्रा०वि० सुल्तानपुर के शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा एक सीख और एक बदलाव पर चर्चा की गई। तीसरे सत्र नए शैक्षिक सत्र, नई दिशा, नया उत्साह के अंतर्गत संकुल शिक्षक  अशोक कुमार वर्मा द्वारा डिस्कवर, ड्रीम, डिजाइन तथा डिलीवर पर चर्चा की गई जिसमें प्राथमिक विद्यालय सोनाड़ी, प्राथमिक विद्यालय मु०ब० उरैनी, प्राथमिक विद्यालय उरैनी तथा प्राथमिक विद्यालय सेमरी के शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने भाग लिया। चौथे सत्र भाषा एवं गणित शिक्षण आधारित डेमो प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा में प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर खारी, प्राथमिक विद्यालय खारी, खैरानिस्फी प्राथमिक विद्यालय गोठाईं के शिक्षकों/ शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्राथमिकता एवं प्रशंसा सत्र के अंतर्गत संकुल शिक्षक  अशोक कुमार वर्मा द्वारा नवाचार, उत्कृष्ट शैक्षिक प्रयासों, प्रभावी शिक्षण तकनीक तथा छात्र केन्द्रित दृष्टिकोण पर चर्चा की गई। इसके अलावा इको क्लब फार मिशन लाइफ, स्पोर्ट्स क्लब, गणित क्लब, विज्ञान क्लब, ज्योग्राफी क्लब, डिजिटल इनीशिएटिव तथा अन्य क्लबों के गठन एवं आगामी माह की गतिविधियों की तैयारी पर चर्चा की गई। समेकन एवं धन्यवाद के अंतर्गत नोडल संकुल "l अशोक कुमार शर्मा द्वारा सर्वाधिक छात्र उपस्थिति वाले विद्यालय के शिक्षकों का शिक्षण में नवाचार के लिए शिक्षकों की सराहना की गई तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं की पुनरावृत्ति की गई। अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।
तहव्वुर राणा के बाद मेहुल चोकसी का होगा प्रत्यर्पण, जानें भारत लाने में क्या मुश्किलें?

#mehulchoksiarrested_extradition

मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। 13500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी इलाज करवाने बेल्जियम गया था। सीबीआई और ईडी के कहने पर बेल्जियम पुलिस ने उसे अस्पताल से ही हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही भगोड़े हीरा कारोबारी को अब भारत लाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। भारत और बेल्जियम के बीच अंग्रेजी शाषण के दौरान 1901 में ही प्रत्यर्पण संधि हुई थी और इसी आधार पर चोकसी पर शिकंजा कस गया है।

“भारत वापस लाना आसान नहीं होगा”

भगोड़े मेहुल चोकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी पर पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के व्हिसिल-ब्लोअर हरिप्रसाद एसवी ने कहा, यह बहुत अच्छी खबर है। हम उन सभी लोगों के लिए बहुत खुश हैं, जिन्हें भारत में मेहुल चोकसी ने धोखा दिया था। यह भी जरूरी है कि हम न सिर्फ उसे भारत वापस लाएं बल्कि जो पैसा उसने लूटा उसको भी वापस लाया जाए।

मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर उन्होंने आगे कहा, प्रत्यर्पण कोई आसान काम नहीं है। उसका बटुआ भरा हुआ है और वह यूरोप में सबसे अच्छे वकीलों को नियुक्त करेगा, जैसा कि विजय माल्या कर रहा है। भारत के लिए उसे वापस लाना आसान नहीं है। भले ही वह एंटीगुआ में पकड़ा गया था, लेकिन वो वहां से निकलने में कामयाब रहा क्योंकि उसके पास वकीलों का एक बेड़ा था। भारत सरकार के लिए यह इतना आसान नहीं होगा, लेकिन मुझे उम्मीद है कि सरकार इस बार सफल होगी।

चोकसी ने फिर चली चाल

इधर, चोकसी ने फिर एक चाल चल दी है, जिससे भारत लाना मुश्किल हो सकता है। बेल्जियम में गिरफ्तारी के बाद मेहुल चोकसी ने अपने खराब सेहत का हवाला देते हुए कोर्ट में जमानत मांगी है। उसकी ओर से कहा गया है कि इलाज कराने के लिए बेल्जियम आया था और अपनी पत्नी के साथ एंट्वर्प में रह रहा था।

“भगोड़ा आर्थिक अपराधी नहीं मेहुल चोकसी”

वहीं, न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा, मेहुल चोकसी को अभी तक भारत सरकार की तरफ से ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी’ घोषित नहीं किया गया है। उनकी गिरफ्ताती के बाद अब वहां अपील की जाएगी कि ये उन्हें कस्टडी में नहीं रखा जाए। इसका नियम है कि जब केस दर्ज किया जाता है और उसके बाद अगर वो देश छोड़कर भागता तो गलत होता। हम आज भी कहते हैं कि अगर जांच एजेंसी चाहे तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उनका बयान ले सकती है।

क्या है मामला?

2018 की शुरुआत में पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया था। पंजाब नेशनल बैंक ने जनवरी 2018 में पहली बार नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और उनके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बैंक का दावा था कि इन सभी अभियुक्तों ने बैंक के अधिकारियों के साथ साजिश रची और बैंक को नुकसान पहुंचाया। इस शिकायत में उन पर 280 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया था।

दरोगा विद्यासागर के अपराध,काली कमाई ने बेटे को बना दिया अपराधी

जौनपुर। बहुत पुरानी कहावत है "कि बाप का खाया बेटा भरता हैं" लेकिन यह कहावत बिल्कुल फिट बैठ रही हैं. थानागद्दी चौकी पर तैनात प्रमोटी दारोगा विद्यासागर सिंह के बेटे आदित्य सागर के खिलाफ पड़ोसी वाराणसी जिले के चोलापुर थाने में गंभीर धाराओं में आरोपी बनाया हैं।

जानकारी के मुताबिक विद्यासागर सिंह सिपाही से प्रोन्नत होकर दरोगा बने। अल्प समय के लिए दरोगा की कुर्सी व कंधे पर सितारे लगते ही शरीर में ऐंठन होने लगी। फिर खाकी में अपराध व अवैध कामों को संरक्षण देकर के धन बटोरने में जुट गया। विभागीय लोग बताते हैं कि विद्यासागर के बेटे बेरोजगार हैं। जिससे विद्यासागर को हरवक्त बेटे को सजोने संवारने में जुट रहता हैं। जिसके लिए हरसंभव प्रयास करके अपराध में धंसता गया। खुद का सिंडिकेट तैयार लिया। जिसमें कुछ तथाकथित पत्रकारों को भी शामिल किया। जिससे किसी भी घटना को दबाते हुए,वसूली को प्रायोजित तरीके से कराई जा सके।

विद्यासागर ने अपराध से अर्जित काली कमाई से एक कृषि कार्य में रजिस्टर्ड ट्रैक्टर UP62AS9996 लिया। जिससे कमर्शियल उपयोग में लेने लगा। ट्रैक्टर को अपराधिक सिंडिकेट के इशारे पर अवैध कामों में धकेल दिया। अवैध व अपराध से अर्जित राशि ने ज्यादा दिन तक विद्यासागर का साथ नहीं दिया। कुछ माह बाद चोलापुर पुलिस ने हिट एंड रन का मामला आदित्य सागर के खिलाफ दर्ज करते हुए,चार्जशीट न्यायालय में भेज दिया।

कप्तान ने कतरे पर,भेजा खेतासराय

अपराध में धंसते जा रहे विद्यासागर को स्थानीय अधिकारियों का प्रश्रय था. जिससे विद्यासागर आराम से अपने कामों को अंजाम दे रहा था। लगातार शिकायतों को देखते हुए,कप्तान ने विद्यासागर का ट्रांसफर खेतासराय कर दिया। ट्रांसफर की बात सुनकर विद्यासागर के होश उड़ गए। अपराधिक सिंडिकेट के साथ विद्यासागर ने कई चौखटों पर माथा टेकते हुए,ट्रांसफर रुकवाने की गुहार की। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। चूंकि खेतासराय में अवैध कमाई बंद हो चुकी हैं। सिंडिकेट भी बिखर चुका हैं। विभाग के अनुसार विद्यासागर केराकत थाना क्षेत्र के सरकी चौकी पर आने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हैं। जिससे सिंडिकेट व अपराधिक गतिविधि से काली कमाई की जा सके।

आजमगढ़:-आंबेकर जयंती पर  फूलपुर में 41 रैलियां  और 72  स्थानों पर हुए कार्यक्रम, उपजिलाधिकारी
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर फूलपुर तहसील में कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती की धूम रही। फूलपुर तहसील क्षेत्र में 41 रैलीया निकाली गई और 72 स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील परिसर स्थित मीटिंग कक्ष में बाबा साहब की जयंत्री पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें तहसीलदार कमल कुमार सिंह बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर दीप जला पुष्प अर्पित कर नमन किया।  खण्ड विकास कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधीक्षक डॉ शशिकान्त की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जगह जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ ही पुलिस क्षेत्र में सक्रियता के साथ भृमण शील रही।भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 135 वीं जयंती क्षेत्र के धूम धाम से मनायी गयी।रैलियों में जयकारों सहित डीजे पर थिरकते चल रही थी युवावों की टोली कुँवर नदी से तहसील मोड़ तक सड़को पर जाम लग गया ।वाहनों को सिकरौर मार्ग मुड़ियार मार्ग की तरफ घुमा दिया गया। वहीं उपजिलाधिकारी फूलपुर जहा फूलपुर तहसील मुख्यालय के अगल बगल क्षेत्र में भृमण शील रहे तो वही तहसीलदार कमल कुमार सिंह माहुल पवई क्षेत्र में सक्रिय रहे। उपजिलाधिकारी ने समस्त लेखपाल राजस्व निरीक्षकों को अपने अपने तैनाती क्षेत्र में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर ग्राम पंचायत अधिकारी पँचायत सहायक को गाव में उपस्थित रहने का निर्देश दिया ।अम्बेडकर जयंत्री मनाने में सभी राजनैतिक दल की सहभागिता देखने को।मिली। अंबारी, माहुल, दीदारगंज, खांजहापुर, भेड़िया, पवई, गोधना, मैगना, पल्थी आदि जगहों पर रैलियां सहित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि फूलपुर तहसील क्षेत्र में 41 रैलियां और 72 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आजमगढ़ : अपात्र को आवासीय पट्टा करने पर ग्रामीणों ने किया लेखपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन,तहसील दिवस में दिया शिकायती पत्र
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
 आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी गांव में दो लोगों के नाम गलत ढंग से हुए अवासीय पट्टे को लेकर प्रधान के साथ ग्रामीणों विरोध प्रदर्शन किया । इसके बाद सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में पहुँचकर लेखपाल के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए आवासीय पट्टा को निरस्त किये जाने की मांग किया । वही आवासीय पट्टे धारक ने भी शिकायती पत्र देकर अवासीय पट्टा को निरस्त किये जाने की मांग किया है । 
   समाधान दिवस में अम्बारी प्रधान अमित जायसवाल ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि भूमि प्रबंधन समिति को बिना विश्वास लिए गलत ढंग से लेखपाल सौरभ राय के द्वारा अम्बारी में गाटा संख्या 1332 में जयप्रकाश यादव पुत्र राम आसरे यादव और गाटा संख्या 15 में प्रिंस पुत्र रबिन्द्र कुमार राम के नाम आवसीय पट्टा कर दिया गया । वही जयप्रकाश यादव पुत्र राम आसरे यादव ने शिकायती पत्र देते हुए लेखपाल सौरभ राय पर आरोप लगाया है कि मेरी बिना जानकारी के गलत ढंग से आवासीय पट्टा किया गया है , जिससे मेरी छवि धूमिल हुई है । ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए गलत ढंग से हुए  पट्टे को निरस्त करने की मांग किया है । 
   इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि तहसील समाधान दिवस दो लोगों के नाम पट्टा होने की शिकायत मिली है । यह मेरे कार्यभार ग्रहण करने के पहले हुआ है ।  इसकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी । 
   इस अवसर पर देवेश पाण्डेय, मुलायम यादव,शशांक चौबे ,अमित चौबे,संदीप चौबे,पंकज गुप्ता, अरुण कुमार पांडेय, सत्येंद्र चौबे ,मारुति उपाध्याय, कृष्ण कुमार यादव आदि लोग रहे ।

CGPSC घोटाला : दलालों और पेपर सॉल्वर के ठिकानाें से मिले अहम दस्तावेज, जांच के घेरे में कई अभ्यर्थी, CBI ने छापेमार कार्रवाई की दी जानकारी

रायपुर-  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाला मामले में CBI ने गुरुवार को पांच ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी. इस मामले की जांच को लेकर सीबीआई ने बयान जारी किया है. सीबीआई के मुताबिक, रायपुर में तीन और महासमुंद में दो कुल पांच स्थानों पर छापेमारी कर अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं. यह कार्रवाई उन पांच संदिग्धों के खिलाफ की गई है, जिनमें दलाल, पेपर सॉल्वर और अन्य शामिल हैं. यह मामला 2020 से 2022 के बीच डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी जैसे वरिष्ठ पदों की भर्ती में गड़बड़ी से जुड़ा है.

यह मामला छत्तीसगढ़ सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने दर्ज किया था, जिसमें पहले स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज मामलों को अपने हाथ में लिया. इन मामलों में वर्ष 2020 से 2022 के बीच परीक्षा/साक्षात्कार के दौरान योग्यता के बजाय अन्य आधारों पर करीबी रिश्तेदारों को डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और अन्य वरिष्ठ पदों पर चयनित किए जाने के आरोप शामिल हैं. सीबीआई ने इस मामले में 18 नवंबर 2024 को तत्कालीन सीजीपीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड रायपुर के तत्कालीन निदेशक श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया था.


सीबीआई ने 10 जनवरी 2025 को पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें तत्कालीन अध्यक्ष के भतीजे और डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित नितेश सोनवानी और तत्कालीन डिप्टी परीक्षा नियंत्रक ललित गनवीर शामिल थे. इसके अलावा 12 जनवरी 2025 को डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित शशांक गोयल, भूमि‍का कटियार और डिप्टी एसपी के रूप में चयनित साहिल सोनवानी को भी गिरफ्तार किया था. CBI ने 16 जनवरी 2025 को रायपुर की विशेष CBI अदालत में चार्जशीट दाखिल की, जिनमें सात आरोपी शामिल हैं. CBI ने बताया कि अन्य उम्मीदवारों की भूमिका की जांच अभी जारी है.

सीबीआई की चार्जशीट में इन आरोपियों के हैं नाम

  1. टामन सिंह सोनवानी
  2. श्रवण कुमार गोयल
  3. शशांक गोयल
  4. भूमिका कटियार
  5. नितेश सोनवानी
  6. साहिल सोनवानी
  7. ललित गणवीर

ये है पूरा मामला (CGPSC Scam)

CGPSC 2019 से 2022 तक की भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है. ईओडब्ल्यू और अर्जुंदा पुलिस ने भ्रष्टाचार-अनियमितता के आरोप में मामला दर्ज किया है. CGPSC ने 2020 में 175 पदों पर और 2021 में 171 पदों पर परीक्षा ली थी. प्री-एग्जाम 13 फरवरी 2022 को कराया गया. इसमें 2 हजार 565 पास हुए थे. इसके बाद 26, 27, 28 और 29 मई 2022 को हुई मेंस परीक्षा में 509 अभ्यर्थी पास हुए. इंटरव्यू के बाद 11 मई 2023 को 170 अभ्यर्थियों की सिलेक्शन लिस्ट जारी हुई. आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों समेत कांग्रेसी नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाई है.

पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच हुई बातचीत, टैरिफ वॉर के बीच किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

#pmmodispoketeslaceoelonmusk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से फोन पर बात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर खुद मस्क के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी है। इस बातचीत में दोनों ने भारत और अमेरिका के बीच तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्रों में मिलकर काम करने की इच्छा जताई। इससे पहले पीएम मोदी और मास्क के बीच फरवरी में मुलाकात हुई थी। डोनाल्‍ड ट्रंप के दोबारा से अमेरिका के राष्‍ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी ने पहली बार वॉशिंगटन का दौरा किया था। इस दौरान उन्‍होंने एलन मस्‍क से भी मुलाकात की थी।

पीएम मोदी ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट शेयर कर लिखा, एलन मस्‍क से बातचीत हुई। इस दौरान विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस साल के शुरुआत में वॉशिंगटन डीसी की यात्रा के दौरान जिन टॉपिक्‍स को हमने कवर किया था, बातचीत के दौरान उनपर भी चर्चा हुई। हमने टेक्‍नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में व्‍यापक संभावनाओं को देखते हुए सहयोग पर चर्चा की। इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ सहयोग और साझेदारी बढ़ाने के प्रति भारत पूरी तरह से समर्पित है।

फरवरी में हुई थी दोनों की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की पिछली मुलाकात फरवरी में हुई थी, जब पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर गए थे। इस दो दिन की यात्रा के दौरान दोनों ने इलेक्ट्रिक वाहन, सौर ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे नए और उभरते क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने की संभावनाओं पर अच्छी बातचीत की थी।

इस मुलाकात में पीएम मोदी ने एलन मस्क के बच्चों को भारतीय साहित्य की कुछ खास किताबें तोहफे में दी थीं। इनमें रवींद्रनाथ टैगोर की "द क्रेसेंट मून", आर.के. नारायण की "द ग्रेट आर.के. नारायण कलेक्शन", और पंडित विष्णु शर्मा की "पंचतंत्र" शामिल थीं।

स्टार लिंक की टीम ने की थी पीयूष गोयल से मुलाकात

पीएम मोदी और मस्क के बीच हुई मुलाकात के एक दिन पहले केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से स्टारलिंक की टीम ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं थीं, इस मुलाकात में स्टारलिंक की ओर से वाइस प्रेसिडेंट चैड गिब्स और सीनियर डायरेक्टर रायन गुडनाइट मौजूद थे। यह पहला मौका था जब स्टारलिंक के किसी प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय सरकार से औपचारिक मुलाकात की हो, मुलाकात के दूसरे दिन ही पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच हुई बातचीत से माना जा रहा है कि अब जल्द ही भारत में स्टारलिंक की एंट्री होने वाली है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रसड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">संजीव सिंह बलिया!उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जनपद भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रसड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने गर्मी के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि जनपद के सभी अस्पतालों में ठंडा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। आरओ लगवाया जाय। मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">सभी अस्पतालों में व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर उपलब्ध रहे। अस्पतालों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जर्जर अस्पतालों के मेंटनेंस के लिए प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को प्रेषित किया जाय। सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं व जांच की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को संस्थागत प्रसव में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। 
oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; display:inline!important; float:none; text-align:left;">मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जनपद में स्थित सभी अस्पतालों सहित स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर/हेल्थ वेलनेस सेंटर खुले रहे, किसी के बंद होने की शिकायत न आने पाए। 05 हजार की आबादी पर मरीजों को ग्राम स्तर पर ही दवाइयां उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल एवं महिला जिला अस्पताल में मरीज को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रसड़ा में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जनपद में रिक्त चिकित्सकों के पदों को भरने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय, कोई भी पद खाली न रहने पाए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक समय से अस्पताल में उपस्थित होकर मरीजों को देखें। रोगी कल्याण समिति के बजट का सदुपयोग किया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी संजीव वर्मन एवं डीपीएम राजशेखर इत्यादि उपस्थित रहे।

IPL सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश: CG पुलिस ने छापेमारी कर महादेव सट्टा एप से जुड़े 14 अंतर्राज्यीय सटोरियों को किया गिरफ्तार

रायपुर- ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. महादेव सट्टा एप के जरिए देशभर में फैले ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 8 अंतर्राज्यीय समेत कुल 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महादेव एप के पैनलों L 95 LOTUS, LOTUS 651 और LOTUS 656 के जरिए कोलकाता और गुवाहाटी (असम) में बैठकर सट्टा चला रहे थे. सभी सटोरिये IPL 2025 के सीजन में ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे.

इस कार्रवाई में झारखंड के 3, मध्यप्रदेश के 2, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार के एक-एक और छत्तीसगढ़ के 6 सटोरिए शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से सट्टा संचालन में इस्तेमाल किए जा रहे कुल 67 मोबाइल फोन, 8 लैपटॉप, 4 राउटर, 94 ATM कार्ड, 15 सिम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, 3 चेकबुक, 1 सिक्योरिटी कैमरा, 4 पावर एक्सटेंशन बोर्ड और सट्टा हिसाब-किताब से जुड़ी 3 कॉपियां बरामद की हैं, जिसकी कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है.

आरोपियों के खिलाफ थाना देवेंद्र नगर में अपराध क्रमांक 73/25 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4(क), 7 एवं बीएनएस की धाराएं 318(4), 61(2), 112(2), भारतीय तार अधिनियम 25सी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. साथ ही आगे धारा 336, 338, 340 बीएनएस भी जोड़ी जा रही है.

500 बैंक खातों से करोड़ों की लेन-देन

आरोपियों ने रकम के लेन-देन के लिए लगभग 500 बैंक खातों का इस्तेमाल किया, जिसमें करोड़ों रुपए का लेन-देन हुआ है. इन खातों की जानकारी संबंधित बैंकों से मंगाई जा रही है और 1500 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

कैसे हुई कार्रवाई?

पुलिस को 13 अप्रैल को स्थानीय इनपुट मिला, जिसके आधार पर आरोपी निखिल वाधवानी को देवेंद्र नगर इलाके में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद आरोपी से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने कोलकाता और गुवाहाटी (असम) में रेकी करते हुए कोलकाता में रेड कार्रवाई करते हुए न्यू टाउन राजघर स्थित आशियाना अपार्टमेंट से 06 आरोपी और राजारहाट स्थित तुलसी विहार अपार्टमेंट से 02 आरोपी तथा गुवाहाटी में रेड कार्रवाई कर बेलटोला स्थित महेन्द्री अपार्टमेंट से 06 आरोपी सहित कुल 14 आरोपियों को ऑनलाइन सट्टा संचालित करते रंगे हाथ पकड़ा गया. आरोपियों द्वारा महादेव ऐप के पैनल L 95 LOTUS, LOTUS 651 तथा LOTUS 656 से सट्टा संचालित किया जा रहा था.

आईपीएल 2025 में अब तक 17 मामलों में 41 गिरफ्तार

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने इस आईपीएल सीजन में अब तक 17 मामलों में 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन मामलों में कुल 72.27 लाख रुपए का मशरूका जब्त किया गया है. आरोपी Gajanand app, Mr Bean, Winpro-in, DiamondÛch999-com, Wood777, ClassicÛch-99-com, FunÛch app, VazirÛch-com, Unclebet9-com, Kingdombook9-com, Shubhlabh app, Gold363 app जैसे प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर रहे थे.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

कोलकाता से गिरफ्तार किए गए आरोपी

पंकज वासवानी – बिलासपुर (छ.ग.)

रवि सजनानी – रायपुर (छ.ग.)

रोशन कुमार ठाकुर – दरभंगा (बिहार)

प्रतीक सोनी – बिलासपुर (छ.ग.)

संदीप अमरानी – कटनी (म.प्र.)

अंकुल मिश्रा – पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड)

दीपांशु गुप्ता – पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड)

ताज्जु मसीह – गुरदासपुर (पंजाब), वर्तमान में भिलाई

गुवाहाटी से गिरफ्तार किए गए आरोपी

कुशल साहू – बिलासपुर (छ.ग.)

जीत सिंह – दुर्ग (छ.ग.)

सूजल रूपरेला – रायपुर (छ.ग.)

अनुराग डहरिया – छिंदवाड़ा (म.प्र.)

हरदीप सिंह – पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड)

भानू सिंह राजपूत – आगरा (उ.प्र.)

कंपोजिट विद्यालय अब्दुलपुर मदारी में प्रवेश उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
संजीव सिंह,बलिया। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय अब्दुलपुर मदारी में मंगलवार  को प्रवेश उत्सव व विदाई समारोह आयोजित किया गया। शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रारम्भ में बच्चों,शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवम ग्रामवासिवों द्वारा कक्षा 5, 8th के बच्चों का विदाई व कक्षा 1 ,6thके बच्चों का प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वारा सरस्वती पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर तथा नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया।कंपोजिट विद्यालय अब्दुलपुर मदारी में परीक्षा फल वितरण,विदाई समारोह एवं नवीन प्रवेश उत्सव के दौरान प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जी, एसएमसी अध्यक्ष जी, उपाध्यक्ष जी ,समस्त एसएमसी सदस्य, अभिभावक महोदय , एवं विद्यालय परिवार के समस्त प्रभारी प्रधानाध्यापक हमीद हसन, प्रदीप सिंह मुकेश,आलोक सिंह,कृपाशंकर,प्रेमचन्द्र प्रसाद,अंबरीश यादव, अनिल,दुर्गेश प्रजापति,रंदीप प्रजापति, रिंकी सिंह, साक्षी गुप्ता, क्षमा पांडेय,किरन,वागशवरी सिंह, वृंदा सिंह रहे मौजूद एवं प्रदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।
न्याय पंचायत *सुल्तानपुर* की मासिक शिक्षक संकुल बैठक  प्रा०वि० सोनाड़ी पर आयोजन संपन्न
संजीव सिंह बलिया|
शिक्षा क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले
शिक्षक संकुल बैठक कार्यवृत्त आज दिनांक 15/04/2025 को न्याय पंचायत *सुल्तानपुर* की मासिक शिक्षक संकुल बैठक  प्रा०वि० सोनाड़ी पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ नोडल संकुल अशोक कुमार शर्मा, संकुल अशोक कुमार वर्मा,राम प्रवेश वर्मा,प्रा०वि० सोनाड़ी की प्र०अ० श्रीमती किरन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ शिक्षक  राम प्रवेश वर्मा द्वारा प्रार्थना कराया गया। बैठक के वातावरण को सहज बनाने के लिए "संकुल शिक्षक अशोक कुमार वर्मा" द्वारा एक अभियान गीत "घर घर अलख जगायेंगे हम बदलेंगे जमाना"प्रस्तुत किया गया।इस बीच नगरा ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी  आरपी सिंह का आगमन हुआ। उन्होंने संकुल बैठक में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दिशा निर्देश दिया। बैठक के प्रथम सत्र में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित एजेंडा के अनुसार "उत्साहवर्धक गतिविधि "मैं कौन हूँ", रामप्रवेश वर्मा (प्र०प्र०अ०, उ०प्रा०वि० गोठवां) द्वारा कराया गया जो अत्यंत ही रोचक रहा। दूसरे सत्र एक सीख एक बदलाव के अंतर्गत प्रा०वि० विश्वनाथपुर खारी, प्रा०वि० खारी, प्राथमिक विद्यालय गोठाईं, प्रा०वि० सुल्तानपुर के शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा एक सीख और एक बदलाव पर चर्चा की गई। तीसरे सत्र नए शैक्षिक सत्र, नई दिशा, नया उत्साह के अंतर्गत संकुल शिक्षक  अशोक कुमार वर्मा द्वारा डिस्कवर, ड्रीम, डिजाइन तथा डिलीवर पर चर्चा की गई जिसमें प्राथमिक विद्यालय सोनाड़ी, प्राथमिक विद्यालय मु०ब० उरैनी, प्राथमिक विद्यालय उरैनी तथा प्राथमिक विद्यालय सेमरी के शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने भाग लिया। चौथे सत्र भाषा एवं गणित शिक्षण आधारित डेमो प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा में प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर खारी, प्राथमिक विद्यालय खारी, खैरानिस्फी प्राथमिक विद्यालय गोठाईं के शिक्षकों/ शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्राथमिकता एवं प्रशंसा सत्र के अंतर्गत संकुल शिक्षक  अशोक कुमार वर्मा द्वारा नवाचार, उत्कृष्ट शैक्षिक प्रयासों, प्रभावी शिक्षण तकनीक तथा छात्र केन्द्रित दृष्टिकोण पर चर्चा की गई। इसके अलावा इको क्लब फार मिशन लाइफ, स्पोर्ट्स क्लब, गणित क्लब, विज्ञान क्लब, ज्योग्राफी क्लब, डिजिटल इनीशिएटिव तथा अन्य क्लबों के गठन एवं आगामी माह की गतिविधियों की तैयारी पर चर्चा की गई। समेकन एवं धन्यवाद के अंतर्गत नोडल संकुल "l अशोक कुमार शर्मा द्वारा सर्वाधिक छात्र उपस्थिति वाले विद्यालय के शिक्षकों का शिक्षण में नवाचार के लिए शिक्षकों की सराहना की गई तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं की पुनरावृत्ति की गई। अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।
तहव्वुर राणा के बाद मेहुल चोकसी का होगा प्रत्यर्पण, जानें भारत लाने में क्या मुश्किलें?

#mehulchoksiarrested_extradition

मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। 13500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी इलाज करवाने बेल्जियम गया था। सीबीआई और ईडी के कहने पर बेल्जियम पुलिस ने उसे अस्पताल से ही हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही भगोड़े हीरा कारोबारी को अब भारत लाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। भारत और बेल्जियम के बीच अंग्रेजी शाषण के दौरान 1901 में ही प्रत्यर्पण संधि हुई थी और इसी आधार पर चोकसी पर शिकंजा कस गया है।

“भारत वापस लाना आसान नहीं होगा”

भगोड़े मेहुल चोकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी पर पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के व्हिसिल-ब्लोअर हरिप्रसाद एसवी ने कहा, यह बहुत अच्छी खबर है। हम उन सभी लोगों के लिए बहुत खुश हैं, जिन्हें भारत में मेहुल चोकसी ने धोखा दिया था। यह भी जरूरी है कि हम न सिर्फ उसे भारत वापस लाएं बल्कि जो पैसा उसने लूटा उसको भी वापस लाया जाए।

मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर उन्होंने आगे कहा, प्रत्यर्पण कोई आसान काम नहीं है। उसका बटुआ भरा हुआ है और वह यूरोप में सबसे अच्छे वकीलों को नियुक्त करेगा, जैसा कि विजय माल्या कर रहा है। भारत के लिए उसे वापस लाना आसान नहीं है। भले ही वह एंटीगुआ में पकड़ा गया था, लेकिन वो वहां से निकलने में कामयाब रहा क्योंकि उसके पास वकीलों का एक बेड़ा था। भारत सरकार के लिए यह इतना आसान नहीं होगा, लेकिन मुझे उम्मीद है कि सरकार इस बार सफल होगी।

चोकसी ने फिर चली चाल

इधर, चोकसी ने फिर एक चाल चल दी है, जिससे भारत लाना मुश्किल हो सकता है। बेल्जियम में गिरफ्तारी के बाद मेहुल चोकसी ने अपने खराब सेहत का हवाला देते हुए कोर्ट में जमानत मांगी है। उसकी ओर से कहा गया है कि इलाज कराने के लिए बेल्जियम आया था और अपनी पत्नी के साथ एंट्वर्प में रह रहा था।

“भगोड़ा आर्थिक अपराधी नहीं मेहुल चोकसी”

वहीं, न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा, मेहुल चोकसी को अभी तक भारत सरकार की तरफ से ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी’ घोषित नहीं किया गया है। उनकी गिरफ्ताती के बाद अब वहां अपील की जाएगी कि ये उन्हें कस्टडी में नहीं रखा जाए। इसका नियम है कि जब केस दर्ज किया जाता है और उसके बाद अगर वो देश छोड़कर भागता तो गलत होता। हम आज भी कहते हैं कि अगर जांच एजेंसी चाहे तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उनका बयान ले सकती है।

क्या है मामला?

2018 की शुरुआत में पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया था। पंजाब नेशनल बैंक ने जनवरी 2018 में पहली बार नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और उनके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बैंक का दावा था कि इन सभी अभियुक्तों ने बैंक के अधिकारियों के साथ साजिश रची और बैंक को नुकसान पहुंचाया। इस शिकायत में उन पर 280 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया था।

दरोगा विद्यासागर के अपराध,काली कमाई ने बेटे को बना दिया अपराधी

जौनपुर। बहुत पुरानी कहावत है "कि बाप का खाया बेटा भरता हैं" लेकिन यह कहावत बिल्कुल फिट बैठ रही हैं. थानागद्दी चौकी पर तैनात प्रमोटी दारोगा विद्यासागर सिंह के बेटे आदित्य सागर के खिलाफ पड़ोसी वाराणसी जिले के चोलापुर थाने में गंभीर धाराओं में आरोपी बनाया हैं।

जानकारी के मुताबिक विद्यासागर सिंह सिपाही से प्रोन्नत होकर दरोगा बने। अल्प समय के लिए दरोगा की कुर्सी व कंधे पर सितारे लगते ही शरीर में ऐंठन होने लगी। फिर खाकी में अपराध व अवैध कामों को संरक्षण देकर के धन बटोरने में जुट गया। विभागीय लोग बताते हैं कि विद्यासागर के बेटे बेरोजगार हैं। जिससे विद्यासागर को हरवक्त बेटे को सजोने संवारने में जुट रहता हैं। जिसके लिए हरसंभव प्रयास करके अपराध में धंसता गया। खुद का सिंडिकेट तैयार लिया। जिसमें कुछ तथाकथित पत्रकारों को भी शामिल किया। जिससे किसी भी घटना को दबाते हुए,वसूली को प्रायोजित तरीके से कराई जा सके।

विद्यासागर ने अपराध से अर्जित काली कमाई से एक कृषि कार्य में रजिस्टर्ड ट्रैक्टर UP62AS9996 लिया। जिससे कमर्शियल उपयोग में लेने लगा। ट्रैक्टर को अपराधिक सिंडिकेट के इशारे पर अवैध कामों में धकेल दिया। अवैध व अपराध से अर्जित राशि ने ज्यादा दिन तक विद्यासागर का साथ नहीं दिया। कुछ माह बाद चोलापुर पुलिस ने हिट एंड रन का मामला आदित्य सागर के खिलाफ दर्ज करते हुए,चार्जशीट न्यायालय में भेज दिया।

कप्तान ने कतरे पर,भेजा खेतासराय

अपराध में धंसते जा रहे विद्यासागर को स्थानीय अधिकारियों का प्रश्रय था. जिससे विद्यासागर आराम से अपने कामों को अंजाम दे रहा था। लगातार शिकायतों को देखते हुए,कप्तान ने विद्यासागर का ट्रांसफर खेतासराय कर दिया। ट्रांसफर की बात सुनकर विद्यासागर के होश उड़ गए। अपराधिक सिंडिकेट के साथ विद्यासागर ने कई चौखटों पर माथा टेकते हुए,ट्रांसफर रुकवाने की गुहार की। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। चूंकि खेतासराय में अवैध कमाई बंद हो चुकी हैं। सिंडिकेट भी बिखर चुका हैं। विभाग के अनुसार विद्यासागर केराकत थाना क्षेत्र के सरकी चौकी पर आने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हैं। जिससे सिंडिकेट व अपराधिक गतिविधि से काली कमाई की जा सके।

आजमगढ़:-आंबेकर जयंती पर  फूलपुर में 41 रैलियां  और 72  स्थानों पर हुए कार्यक्रम, उपजिलाधिकारी
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर फूलपुर तहसील में कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती की धूम रही। फूलपुर तहसील क्षेत्र में 41 रैलीया निकाली गई और 72 स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील परिसर स्थित मीटिंग कक्ष में बाबा साहब की जयंत्री पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें तहसीलदार कमल कुमार सिंह बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर दीप जला पुष्प अर्पित कर नमन किया।  खण्ड विकास कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधीक्षक डॉ शशिकान्त की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जगह जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ ही पुलिस क्षेत्र में सक्रियता के साथ भृमण शील रही।भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 135 वीं जयंती क्षेत्र के धूम धाम से मनायी गयी।रैलियों में जयकारों सहित डीजे पर थिरकते चल रही थी युवावों की टोली कुँवर नदी से तहसील मोड़ तक सड़को पर जाम लग गया ।वाहनों को सिकरौर मार्ग मुड़ियार मार्ग की तरफ घुमा दिया गया। वहीं उपजिलाधिकारी फूलपुर जहा फूलपुर तहसील मुख्यालय के अगल बगल क्षेत्र में भृमण शील रहे तो वही तहसीलदार कमल कुमार सिंह माहुल पवई क्षेत्र में सक्रिय रहे। उपजिलाधिकारी ने समस्त लेखपाल राजस्व निरीक्षकों को अपने अपने तैनाती क्षेत्र में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर ग्राम पंचायत अधिकारी पँचायत सहायक को गाव में उपस्थित रहने का निर्देश दिया ।अम्बेडकर जयंत्री मनाने में सभी राजनैतिक दल की सहभागिता देखने को।मिली। अंबारी, माहुल, दीदारगंज, खांजहापुर, भेड़िया, पवई, गोधना, मैगना, पल्थी आदि जगहों पर रैलियां सहित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि फूलपुर तहसील क्षेत्र में 41 रैलियां और 72 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।