छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- पाकिस्तान से अब अंतिम फैसला हो ही जाना चाहिए, ओपी बोले- विजयी सेना

रायपुर- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. दोनों ही देशों ने गुरुवार को एक-दूसरे पर एक्शन का दावा किया, वहीं भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भारतीय सेना की जमकर सराहना की और पाकिस्तान को चेताया है.

पाकिस्तान का अंतिम फैसला कर देना चाहिए : डिप्टी CM विजय शर्मा  

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान इस कार्रवाई को गलत मानते हुए भारत की सीमाओं पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करेगा, तो भारत भी मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. हमारी सेना ने जिस तरह उनके मिसाइल को सीमा में दाखिल होने से पहले ही निष्क्रिय किया, वह उनके शौर्य और तकनीकी क्षमता का परिचायक है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान का अंतिम फैसला कर ही देना चाहिए.

घुटनों पर पाकिस्तान : वित्त मंत्री ओपी चौधरी

छग के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना के साहस से पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है. उन्होंने कहा, “भारत का एयर डिफेंस सिस्टम बेहद सशक्त है. आज पाकिस्तान और अतंकवाद घुटने टेकने पर मजबूर हो गया है. हमारी सेना ने पाकिस्तान के लाहौर तक में मौजूद उनके एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और सेना की तैयारी से संभव हो पाया है. यही कारण है कि पाकिस्तान के सारे प्रयास विफल रहे.”

नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान : उपमुख्यमंत्री अरुण साव

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और संयम बरतते हुए आतंक के अड्डों को नेस्तनाबूत किया है. उन्होंने कहा कि भारत की सेना पूरी तरह सक्षम है और पाकिस्तान के सभी मंसूबे नाकाम होंगे.

कांग्रेस की तिरंगा यात्रा को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि देश से प्यार करने वाले लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। उनके मन में उत्साह और खुशी देख रही है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने इसका जवाब मजबूती से दिया है और हर भारतीय को देशहित में ऐसे कदमों का समर्थन करना चाहिए।

गौरतलब है कि गुरुवार की देर रात पकिस्तान ने एक के बाद एक भारत के 15 जगहों पर ड्रोन से हमला किया, जिसे भारत के डिफेंस सिस्टम S-400 ने विफल कर दिया है. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत की ओर से भी ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए, जिसमें पाकिस्तान में तबाही मचा दिया. फिलहाल चंडीगढ़ और राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से लगे गांव हाई अलर्ट पर है. 

आजमगढ़ : अभियान चलाकर हटाया जा रहा सरकारी जमीन से अतिक्रमण : एसडीएम
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
  आजमगढ़ । फूलपुर एसडीएम संत रंजन द्वारा प्रतिदिन  तहसील सभागार में विशेष तौर से जन सुनवाई  का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोगों की विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित संज्ञान में लेकर निस्तारण किया जा रहा है । विशेष कर शासन के मंशानुसार ग्राम सभा के सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है । 
 फूलपुर उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि भूमि से संबंधित समस्याओं का टीम बनाकर मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा । अन्य समस्याओं  को संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश जा रहे हैं । जन सुनवाई  में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों को समयबद्ध और प्रभावी समाधान का निस्तारण  प्रदान करना है। जनसुनवाई में , बिजली निगम,  राजस्व विभाग, पंचायती विभाग, कृषि विभाग आदि से संबंधित शिकायत लेकर लोग पहुंचे रहे । एसडीएम ने विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए । वही कई गांव में धारा 24( पत्थर नसब) के अंतर्गत चल रहे विवाद को राजस्व टीम बनाकर मौके पर ही समस्या का निस्तारण किया जा रहा है । लगातार समस्याओं के निस्तारण से धीरे धीरे  तहसील में भीड़ कम हो रहे हैं । एसडीएम द्वारा प्रतिदिन की जा रही समस्याओं की सुनवाई को लेकर इसकी चहुओर चर्चा का विषय बना हुआ है । उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि ग्राम सभा के सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान बिशेष रूप से शासन के मंशानुरूप से चलाया जा रहा है ।

*Vision 2028 fifth phase begins with U-16, U-19 boys’ camps*

 Khabar kolkata sports Desk: The fifth phase of Vision 2028 got underway today at the JU 2nd Campus Ground, Salt Lake, with the Bengal Under-16 and Under-19 boys attending the camps. 

The bowling department was guided by former India pacer Venkatesh Prasad along with Bengal’s Ashok Dinda. 

Other coaches Ajay Verma, Dattatreya Mukherjee, Sourav Sarkar, Sanjib Sanyal also guided the boys. 

The fifth phase of the camp will be divided into two sessions for the first two days. From the third day onwards, the camp will be divided into three sessions being attended by U-16, U-19 and U-23 boys.  

The opening day’s session began with Prasad and Dinda delivering inspirational and motivation words to the young boys. The duo told the boys to use the camp as a learning experience. 

After a brief introduction, the batters took their stance at the crease and the bowlers prepared for their run-up, by practicing their bowling action. The coaches looked at the proceedings and watched the boys’ practice with hawk eyes. As the session went on, the coaches talked to the talents individually. 

 

The short-term goal of Vision 2028 will be to get the various age group squads ready for the domestic season by improving their skills while the long-term goals will be to nurture the future talents and make them fit for various Bengal age group squads.

 Pic Courtesy by: CAB

राजधानी पटना मे मॉक ड्रील : सायरन बजते ही बिजली हुई गुल , गाड़ियो की बत्ती बुझा 10 मिनट रुके रहे लोग

डेस्क : बीते अप्रैल माह में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इधर इस ऑपरेशन को लेकर पूरा देश भारतीय सेना को सलाम और पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा कर रहा है। वहीं विपक्षी राजनीतिक दल भी इसकी प्रशंसा करने में पीछे नहीं है। देश की सुरक्षा को लेकर समस्त देशवासी एकजुट है।

वहीं पाकिस्तान और Pok के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद राजधानी पटना में 10 मिनट का ब्लैक आउट किया गया। 6 बजकर 58 मिनट पर सायरन बजने लगा। दो मिनट तक सायरन बजने के बाद शाम 7 बजे से लेकर 7 बजकर 10 मिनट तक बिजली गुल हो गयी और चारों तरफ अंधेरा छा गया।

इस दौरान सड़कों पर गाड़ियां चलाने वाले लोगों ने अपनी गाड़ी की लाइट बंद कर दी और दस मिनट तक वही खड़े रहे। जब दस मिनट बाद बिजली आई तब वाहन चालकों ने अपनी-अपनी गाड़ियों का लाइट ऑन किया। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

पटना के साथ-साथ पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और बेगूसराय में मॉक ड्रील किया गया।

सीमा पार आतंक का समूल नाश: भारत का ऑपरेशन सिंदूर बना आतंक के लिए काल
अमर बहादुर सिंह बलिया शह । 7 मई 2025 को भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी निर्णायक नीति को अमल में लाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल एयर स्ट्राइक की। यह अभियान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के प्रतिशोध स्वरूप किया गया, जिसमें 26 मासूम पर्यटक मारे गए थे। भारतीय वायुसेना के राफेल और सुखोई जेट्स ने सटीक बमबारी करते हुए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कुल 9 ठिकानों को ध्वस्त किया। सबसे अहम बात यह रही कि हमलों में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया — केवल आतंकी अड्डों पर हमला हुआ। मिशन में ‘88’ नामक एक अत्याधुनिक आतंक नियंत्रण केंद्र भी नष्ट किया गया, जिसे ISI और पाकिस्तानी सेना का कवर प्राप्त था। भारत सरकार ने इस अभियान को ‘संदेश स्पष्ट करने वाली कार्रवाई’ करार दिया और कहा कि भविष्य में किसी भी आतंकी गतिविधि का जवाब इसी तरह से दिया जाएगा। पाकिस्तान ने इस पर आपत्ति जताई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने संयम और संवाद की अपील की है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जारी किया 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम, देखें लाइव

रायपुर- परीक्षा देने के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के लाखों विद्यार्थियों के लिए आखिरकार वह घड़ी आ ही गई. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बतौर स्कूल शिक्षा मंत्री के रूप में आज दोनों कक्षाओं का परिणाम घोषित किया.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र और अभिभावक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. पिछले सालों की तरह परिणाम देखने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए बोर्ड ने सर्वर को अपडेट कर लिया है.

2.40 लाख विद्यार्थियों ने दी 10वीं की परीक्षा

कक्षा 10वीं में 2,40,422 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 519 विद्यार्थियों को परीक्षा निरस्त किया गया है. वहीं परीक्षा के दौरान 16 नकल प्रकरण सामने आया है. 40 विद्यार्थियों का जांंच का प्रकरण है.

3.28 लाख विद्यार्थियों ने दी 12वीं की परीक्षा

वहीं कक्षा बारहवीं में 3,28,716 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 6163 विद्यार्थियों का परीक्षा निरस्त किया गया है. पच्चीस नकल प्रकरण बना है, और वही पांच विद्यार्थी जांच प्रकरण के दायरे में हैं.

देखें लाइव

https://www.youtube.com/live/pvb-fivOktk?si=SRPN0a5NXK7HUxfl

महिला अधिकारियों ने सुनाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कहानी, दुनिया को बताया 25 मिनट चले पाकिस्तान पर प्रहार का सच

#operationsindoor25minuteraid

पहलगाम हमले के 15 दिन बाद देश का इंतजार खत्म हो गया। भारत ने एक बार फिर दुश्मने के घर में घुसकर मारा। भारत की ओर से पाकिस्‍तान पर एयर स्‍ट्राइक किया गया। भारत ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। भारत ने मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया। देश की तीनों सेनाओं ने मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया। भारत की इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर की कहानी

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया के सामने रखी है। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कहानी सुनाने के लिए भारत ने अपनी दो महिला अधिकारियों को चुना। सोफिया कुरैशी इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, वहीं व्योमिका सिंह इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर।

25 मिनट और 9 आतंकी कैम्प तबाह

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया 7 मई की रात को 1.05 बजे भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और POK में घुस कर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और ये ऑपरेशन करीब 25 मिनट तक चला, उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय वायु सेना ने सिलसिलेवार तरीके से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैम्पों को तबाह किया।

आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद

कर्नल सोफिया कुरैशी ने ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए पीओके के आतंकी शिविरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, 'मुजफ्फराबाद में शवाई नाला कैंप लश्कर-ए-तैयबा का कैंप है। 20 अक्तूबर, 2024 को सोनमर्ग, 24 अक्तूबर, 2024 को गुलमर्ग और 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को यहीं प्रशिक्षित किया गया था।' उन्होंने मुजफ्फराबाद में सैयदना बिलाल कैंप पर स्ट्राइक की भी जानकारी दी, यह जैश-ए-मोहम्मद का कैंप है, जो हथियार, विस्फोटक और प्रशिक्षण केंद्र के रूप में काम करता है। इसके साथ ही नियंत्रण रेखा (एलओसी) से 30 किलोमीटर दूर कोटली में गुलपुर कैंप को भी टारगेट किया गया। यह 20 अप्रैल, 2023 को पुंछ हमले और 9 जून, 2024 को तीर्थयात्रा बस हमले से जुड़े लश्कर आतंकियों का ठिकाना था। इसके अलावा भिमबेर में बरनाला कैंप को भी ध्वस्त किया गया, यह हथियारों और आईईडी की सप्लाई का केंद्र और ट्रेनिंग सेंटर था। ऐसे ही एलओसी से 13 किमी दूर एक अन्य कोटली कैंप में 15 आतंकवादियों की क्षमता वाले लश्कर के फिदायीन को प्रशिक्षित किया जाता था। इसे भी ध्वस्त किया गया।

आजमगढ़ : सड़क दुर्घटना में घायल कोटेदार की इलाज के दौरान मौत, मुकदमा दर्ज
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आज़मगढ़  । जिले फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर अंबारी गांव के कोटेदार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। उनके पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
हाजीपुर गांव निवासी सीताराम यादव(63) पुत्र जीत यादव शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे किसी काम से माहुल से पवई जा रहे थे। इस बीच सुमहापुर गांव के पास पीछे से आ रही बाइक  ने टक्कर मार दी। जिसके चलते वे गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सीएचसी पवई भेजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया गया। एकलौते बेटे कमलेश यादव की तहरीर पर पवई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीताराम यादव काफी दिनों से हाजीपुर गांव के कोटेदार रहे। एसओ पवई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
आजमगढ़ : पहली बार घर पहुँचने पर आईएएस राहुल गौतम का क्षेत्र के लोगों ने किया स्वागत
     सिद्धेश्वर पाण्डेय
       व्यूरो चीफ
   आजमगढ़ । जिले फूलपुर तहसील क्षेत्र के बसही अशरफपुर गांव के पूरा शिवरामपुर गांव निवासी के आइएएस बनकर पहली बार  राहुल भारती के घर आने पर क्षेत्र के लोगों स्वागत किया । इस दौरान आइएएस राहुल भारती के घर पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी । 
 पीसीएस अधिकारी के बस आईएएस अधिकारी बनकर राहुल भारती अपने  घर बसही अशरफपुर गांव के पूरा शिवरामपुर पहुँचे ,तो बधाई देने के लिए क्षेत्र के लोगों की  भीड़ उमड़ पड़ी । लोगो ने आइएएस राहुल भारती का माला और फूल से जमकर स्वागत किया । 
राहुल भारती पुत्र डॉ नंदलाल विगत 2022 में पीसीएस की परीक्षा पास कर चुके हैं। अब उन्होंने 2024 की आईएएस की 901 रैंक से  परीक्षा भी पास कर परिवार के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वर्तमान में राहुल खादी ग्रामोद्योग विभाग के हेड क्वार्टर लखनऊ में कार्यरत हैं। राहुल भारती तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। राहुल की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सरायमीर, हाईस्कूल  की पढ़ाई राधा कृष्ण इंटर कालेज अंबारी और इंटर की शिक्षा सरस्वती इंटर कालेज प्रयागराज से हुई है।   लखनऊ से बीटेक करने के बाद प्रयागराज से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने  लगे। उन्होंने ने  2022 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफलता प्राप्त की। वर्तमान में खादी ग्रामोद्योग विभाग के हेड क्वार्टर लखनऊ में कार्यरत हैं। अब उन्होंने आईएएस 2024 की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। उनकी माता इमरती देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं।  राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, भाइयों और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए परिवार का सहयोग और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ईमानदारी पूर्वक कठिन परिश्रम जरूरी है । 
नक्सलवाद पर भाजपा सरकार के साथ कांग्रेस, पूर्व पीसीसी चीफ घनेंद्र साहू के बयान की डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने की सराहना

रायपुर- नक्सलवाद पर आखिरकार सत्तारुढ़ भाजपा सरकार के साथ विपक्षी दल कांग्रेस के सुर ताल एक होते नजर आ रहे हैं. यह बात पूर्व छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू के बयान से होती है, जिसमें उन्होंने नक्सलवाद के मुद्दे पर सरकार के साथ होने की बात कही थी. धनेंद्र साहू के बयान की सराहना करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उन्हें फोन कर इस दिशा में सरकार के प्रयासों से अवगत कराया.

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पूर्व छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू से फोन पर नक्सल मुद्दे पर किए बातचीत को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि उनके (धनेंद्र साहू) के साथ कांग्रेस के कई नेताओं के (नक्सलवाद पर) सकारात्मक बातों को सुनकर धन्यवाद देने के लिए फोन किया है. हम सरकार के साथ है, और लाल आतंक समाप्त होना चाहिए.

इस पर धनेंद्र साहू ने कहा कि जो सच्चाई है, वह बोलना ही है. इस पर हम सरकार के साथ हैं. पहली बार इतनी कार्रवाई हो रही है. विपक्ष का मतलब यह नहीं है कि सही काम का भी विरोध किया जाए. इसके साथ ही विजय शर्मा ने बस्तर ओलंपिक और बस्तर पुंडम की जानकारी देते हुए बताया कि नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए अलग से सर्वे कराकर प्रधानमंत्री आवास प्रदान किया जा रहा है.

इसके अलावा बस्तर में शांति की स्थापना के लिए अपना बलिदान देने वालों की स्मृति में बलिदानी स्मारक बनाकर उसमें संगमरमर की मूर्ति लगाई जाएगी. इस तरह से 500 से अधिक बलिदानी स्मारक बनाया जाएगा. इसमें एक स्मारक के निर्माण में तीन लाख तीन हजार रुपए का खर्च आएगा. साहू ने कहा कि बलिदान देने वालों का यह बड़ा सम्मान है. यह सराहनीय कार्य है.

इस पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक विषय पर एक साथ बैठकर चर्चा कर पूरी दुनिया को संदेश दे देंगे कि कुछ भी हो जाए इस विषय पर हम सब एक साथ हैं. इसके साथ ही झीरम घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वे स्वयं (उप मुख्यमंत्री) इस बार स्थल पर जाकर अपनी जान गंवाने वाले नेताओं को श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पित करेंगे. इस पर धनेंद्र साहू ने कहा कि यह एक ऐसी चीज है कि जो पार्टी से अलग हटकर है.



छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- पाकिस्तान से अब अंतिम फैसला हो ही जाना चाहिए, ओपी बोले- विजयी सेना

रायपुर- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. दोनों ही देशों ने गुरुवार को एक-दूसरे पर एक्शन का दावा किया, वहीं भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भारतीय सेना की जमकर सराहना की और पाकिस्तान को चेताया है.

पाकिस्तान का अंतिम फैसला कर देना चाहिए : डिप्टी CM विजय शर्मा  

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान इस कार्रवाई को गलत मानते हुए भारत की सीमाओं पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करेगा, तो भारत भी मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. हमारी सेना ने जिस तरह उनके मिसाइल को सीमा में दाखिल होने से पहले ही निष्क्रिय किया, वह उनके शौर्य और तकनीकी क्षमता का परिचायक है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान का अंतिम फैसला कर ही देना चाहिए.

घुटनों पर पाकिस्तान : वित्त मंत्री ओपी चौधरी

छग के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना के साहस से पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है. उन्होंने कहा, “भारत का एयर डिफेंस सिस्टम बेहद सशक्त है. आज पाकिस्तान और अतंकवाद घुटने टेकने पर मजबूर हो गया है. हमारी सेना ने पाकिस्तान के लाहौर तक में मौजूद उनके एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और सेना की तैयारी से संभव हो पाया है. यही कारण है कि पाकिस्तान के सारे प्रयास विफल रहे.”

नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान : उपमुख्यमंत्री अरुण साव

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और संयम बरतते हुए आतंक के अड्डों को नेस्तनाबूत किया है. उन्होंने कहा कि भारत की सेना पूरी तरह सक्षम है और पाकिस्तान के सभी मंसूबे नाकाम होंगे.

कांग्रेस की तिरंगा यात्रा को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि देश से प्यार करने वाले लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। उनके मन में उत्साह और खुशी देख रही है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने इसका जवाब मजबूती से दिया है और हर भारतीय को देशहित में ऐसे कदमों का समर्थन करना चाहिए।

गौरतलब है कि गुरुवार की देर रात पकिस्तान ने एक के बाद एक भारत के 15 जगहों पर ड्रोन से हमला किया, जिसे भारत के डिफेंस सिस्टम S-400 ने विफल कर दिया है. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत की ओर से भी ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए, जिसमें पाकिस्तान में तबाही मचा दिया. फिलहाल चंडीगढ़ और राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से लगे गांव हाई अलर्ट पर है. 

आजमगढ़ : अभियान चलाकर हटाया जा रहा सरकारी जमीन से अतिक्रमण : एसडीएम
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
  आजमगढ़ । फूलपुर एसडीएम संत रंजन द्वारा प्रतिदिन  तहसील सभागार में विशेष तौर से जन सुनवाई  का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोगों की विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित संज्ञान में लेकर निस्तारण किया जा रहा है । विशेष कर शासन के मंशानुसार ग्राम सभा के सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है । 
 फूलपुर उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि भूमि से संबंधित समस्याओं का टीम बनाकर मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा । अन्य समस्याओं  को संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश जा रहे हैं । जन सुनवाई  में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों को समयबद्ध और प्रभावी समाधान का निस्तारण  प्रदान करना है। जनसुनवाई में , बिजली निगम,  राजस्व विभाग, पंचायती विभाग, कृषि विभाग आदि से संबंधित शिकायत लेकर लोग पहुंचे रहे । एसडीएम ने विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए । वही कई गांव में धारा 24( पत्थर नसब) के अंतर्गत चल रहे विवाद को राजस्व टीम बनाकर मौके पर ही समस्या का निस्तारण किया जा रहा है । लगातार समस्याओं के निस्तारण से धीरे धीरे  तहसील में भीड़ कम हो रहे हैं । एसडीएम द्वारा प्रतिदिन की जा रही समस्याओं की सुनवाई को लेकर इसकी चहुओर चर्चा का विषय बना हुआ है । उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि ग्राम सभा के सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान बिशेष रूप से शासन के मंशानुरूप से चलाया जा रहा है ।

*Vision 2028 fifth phase begins with U-16, U-19 boys’ camps*

 Khabar kolkata sports Desk: The fifth phase of Vision 2028 got underway today at the JU 2nd Campus Ground, Salt Lake, with the Bengal Under-16 and Under-19 boys attending the camps. 

The bowling department was guided by former India pacer Venkatesh Prasad along with Bengal’s Ashok Dinda. 

Other coaches Ajay Verma, Dattatreya Mukherjee, Sourav Sarkar, Sanjib Sanyal also guided the boys. 

The fifth phase of the camp will be divided into two sessions for the first two days. From the third day onwards, the camp will be divided into three sessions being attended by U-16, U-19 and U-23 boys.  

The opening day’s session began with Prasad and Dinda delivering inspirational and motivation words to the young boys. The duo told the boys to use the camp as a learning experience. 

After a brief introduction, the batters took their stance at the crease and the bowlers prepared for their run-up, by practicing their bowling action. The coaches looked at the proceedings and watched the boys’ practice with hawk eyes. As the session went on, the coaches talked to the talents individually. 

 

The short-term goal of Vision 2028 will be to get the various age group squads ready for the domestic season by improving their skills while the long-term goals will be to nurture the future talents and make them fit for various Bengal age group squads.

 Pic Courtesy by: CAB

राजधानी पटना मे मॉक ड्रील : सायरन बजते ही बिजली हुई गुल , गाड़ियो की बत्ती बुझा 10 मिनट रुके रहे लोग

डेस्क : बीते अप्रैल माह में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इधर इस ऑपरेशन को लेकर पूरा देश भारतीय सेना को सलाम और पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा कर रहा है। वहीं विपक्षी राजनीतिक दल भी इसकी प्रशंसा करने में पीछे नहीं है। देश की सुरक्षा को लेकर समस्त देशवासी एकजुट है।

वहीं पाकिस्तान और Pok के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद राजधानी पटना में 10 मिनट का ब्लैक आउट किया गया। 6 बजकर 58 मिनट पर सायरन बजने लगा। दो मिनट तक सायरन बजने के बाद शाम 7 बजे से लेकर 7 बजकर 10 मिनट तक बिजली गुल हो गयी और चारों तरफ अंधेरा छा गया।

इस दौरान सड़कों पर गाड़ियां चलाने वाले लोगों ने अपनी गाड़ी की लाइट बंद कर दी और दस मिनट तक वही खड़े रहे। जब दस मिनट बाद बिजली आई तब वाहन चालकों ने अपनी-अपनी गाड़ियों का लाइट ऑन किया। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

पटना के साथ-साथ पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और बेगूसराय में मॉक ड्रील किया गया।

सीमा पार आतंक का समूल नाश: भारत का ऑपरेशन सिंदूर बना आतंक के लिए काल
अमर बहादुर सिंह बलिया शह । 7 मई 2025 को भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी निर्णायक नीति को अमल में लाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल एयर स्ट्राइक की। यह अभियान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के प्रतिशोध स्वरूप किया गया, जिसमें 26 मासूम पर्यटक मारे गए थे। भारतीय वायुसेना के राफेल और सुखोई जेट्स ने सटीक बमबारी करते हुए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कुल 9 ठिकानों को ध्वस्त किया। सबसे अहम बात यह रही कि हमलों में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया — केवल आतंकी अड्डों पर हमला हुआ। मिशन में ‘88’ नामक एक अत्याधुनिक आतंक नियंत्रण केंद्र भी नष्ट किया गया, जिसे ISI और पाकिस्तानी सेना का कवर प्राप्त था। भारत सरकार ने इस अभियान को ‘संदेश स्पष्ट करने वाली कार्रवाई’ करार दिया और कहा कि भविष्य में किसी भी आतंकी गतिविधि का जवाब इसी तरह से दिया जाएगा। पाकिस्तान ने इस पर आपत्ति जताई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने संयम और संवाद की अपील की है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जारी किया 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम, देखें लाइव

रायपुर- परीक्षा देने के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के लाखों विद्यार्थियों के लिए आखिरकार वह घड़ी आ ही गई. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बतौर स्कूल शिक्षा मंत्री के रूप में आज दोनों कक्षाओं का परिणाम घोषित किया.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र और अभिभावक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. पिछले सालों की तरह परिणाम देखने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए बोर्ड ने सर्वर को अपडेट कर लिया है.

2.40 लाख विद्यार्थियों ने दी 10वीं की परीक्षा

कक्षा 10वीं में 2,40,422 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 519 विद्यार्थियों को परीक्षा निरस्त किया गया है. वहीं परीक्षा के दौरान 16 नकल प्रकरण सामने आया है. 40 विद्यार्थियों का जांंच का प्रकरण है.

3.28 लाख विद्यार्थियों ने दी 12वीं की परीक्षा

वहीं कक्षा बारहवीं में 3,28,716 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 6163 विद्यार्थियों का परीक्षा निरस्त किया गया है. पच्चीस नकल प्रकरण बना है, और वही पांच विद्यार्थी जांच प्रकरण के दायरे में हैं.

देखें लाइव

https://www.youtube.com/live/pvb-fivOktk?si=SRPN0a5NXK7HUxfl

महिला अधिकारियों ने सुनाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कहानी, दुनिया को बताया 25 मिनट चले पाकिस्तान पर प्रहार का सच

#operationsindoor25minuteraid

पहलगाम हमले के 15 दिन बाद देश का इंतजार खत्म हो गया। भारत ने एक बार फिर दुश्मने के घर में घुसकर मारा। भारत की ओर से पाकिस्‍तान पर एयर स्‍ट्राइक किया गया। भारत ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। भारत ने मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया। देश की तीनों सेनाओं ने मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया। भारत की इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर की कहानी

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया के सामने रखी है। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कहानी सुनाने के लिए भारत ने अपनी दो महिला अधिकारियों को चुना। सोफिया कुरैशी इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, वहीं व्योमिका सिंह इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर।

25 मिनट और 9 आतंकी कैम्प तबाह

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया 7 मई की रात को 1.05 बजे भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और POK में घुस कर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और ये ऑपरेशन करीब 25 मिनट तक चला, उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय वायु सेना ने सिलसिलेवार तरीके से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैम्पों को तबाह किया।

आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद

कर्नल सोफिया कुरैशी ने ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए पीओके के आतंकी शिविरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, 'मुजफ्फराबाद में शवाई नाला कैंप लश्कर-ए-तैयबा का कैंप है। 20 अक्तूबर, 2024 को सोनमर्ग, 24 अक्तूबर, 2024 को गुलमर्ग और 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को यहीं प्रशिक्षित किया गया था।' उन्होंने मुजफ्फराबाद में सैयदना बिलाल कैंप पर स्ट्राइक की भी जानकारी दी, यह जैश-ए-मोहम्मद का कैंप है, जो हथियार, विस्फोटक और प्रशिक्षण केंद्र के रूप में काम करता है। इसके साथ ही नियंत्रण रेखा (एलओसी) से 30 किलोमीटर दूर कोटली में गुलपुर कैंप को भी टारगेट किया गया। यह 20 अप्रैल, 2023 को पुंछ हमले और 9 जून, 2024 को तीर्थयात्रा बस हमले से जुड़े लश्कर आतंकियों का ठिकाना था। इसके अलावा भिमबेर में बरनाला कैंप को भी ध्वस्त किया गया, यह हथियारों और आईईडी की सप्लाई का केंद्र और ट्रेनिंग सेंटर था। ऐसे ही एलओसी से 13 किमी दूर एक अन्य कोटली कैंप में 15 आतंकवादियों की क्षमता वाले लश्कर के फिदायीन को प्रशिक्षित किया जाता था। इसे भी ध्वस्त किया गया।

आजमगढ़ : सड़क दुर्घटना में घायल कोटेदार की इलाज के दौरान मौत, मुकदमा दर्ज
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आज़मगढ़  । जिले फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर अंबारी गांव के कोटेदार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। उनके पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
हाजीपुर गांव निवासी सीताराम यादव(63) पुत्र जीत यादव शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे किसी काम से माहुल से पवई जा रहे थे। इस बीच सुमहापुर गांव के पास पीछे से आ रही बाइक  ने टक्कर मार दी। जिसके चलते वे गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सीएचसी पवई भेजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया गया। एकलौते बेटे कमलेश यादव की तहरीर पर पवई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीताराम यादव काफी दिनों से हाजीपुर गांव के कोटेदार रहे। एसओ पवई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
आजमगढ़ : पहली बार घर पहुँचने पर आईएएस राहुल गौतम का क्षेत्र के लोगों ने किया स्वागत
     सिद्धेश्वर पाण्डेय
       व्यूरो चीफ
   आजमगढ़ । जिले फूलपुर तहसील क्षेत्र के बसही अशरफपुर गांव के पूरा शिवरामपुर गांव निवासी के आइएएस बनकर पहली बार  राहुल भारती के घर आने पर क्षेत्र के लोगों स्वागत किया । इस दौरान आइएएस राहुल भारती के घर पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी । 
 पीसीएस अधिकारी के बस आईएएस अधिकारी बनकर राहुल भारती अपने  घर बसही अशरफपुर गांव के पूरा शिवरामपुर पहुँचे ,तो बधाई देने के लिए क्षेत्र के लोगों की  भीड़ उमड़ पड़ी । लोगो ने आइएएस राहुल भारती का माला और फूल से जमकर स्वागत किया । 
राहुल भारती पुत्र डॉ नंदलाल विगत 2022 में पीसीएस की परीक्षा पास कर चुके हैं। अब उन्होंने 2024 की आईएएस की 901 रैंक से  परीक्षा भी पास कर परिवार के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वर्तमान में राहुल खादी ग्रामोद्योग विभाग के हेड क्वार्टर लखनऊ में कार्यरत हैं। राहुल भारती तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। राहुल की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सरायमीर, हाईस्कूल  की पढ़ाई राधा कृष्ण इंटर कालेज अंबारी और इंटर की शिक्षा सरस्वती इंटर कालेज प्रयागराज से हुई है।   लखनऊ से बीटेक करने के बाद प्रयागराज से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने  लगे। उन्होंने ने  2022 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफलता प्राप्त की। वर्तमान में खादी ग्रामोद्योग विभाग के हेड क्वार्टर लखनऊ में कार्यरत हैं। अब उन्होंने आईएएस 2024 की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। उनकी माता इमरती देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं।  राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, भाइयों और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए परिवार का सहयोग और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ईमानदारी पूर्वक कठिन परिश्रम जरूरी है । 
नक्सलवाद पर भाजपा सरकार के साथ कांग्रेस, पूर्व पीसीसी चीफ घनेंद्र साहू के बयान की डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने की सराहना

रायपुर- नक्सलवाद पर आखिरकार सत्तारुढ़ भाजपा सरकार के साथ विपक्षी दल कांग्रेस के सुर ताल एक होते नजर आ रहे हैं. यह बात पूर्व छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू के बयान से होती है, जिसमें उन्होंने नक्सलवाद के मुद्दे पर सरकार के साथ होने की बात कही थी. धनेंद्र साहू के बयान की सराहना करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उन्हें फोन कर इस दिशा में सरकार के प्रयासों से अवगत कराया.

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पूर्व छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू से फोन पर नक्सल मुद्दे पर किए बातचीत को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि उनके (धनेंद्र साहू) के साथ कांग्रेस के कई नेताओं के (नक्सलवाद पर) सकारात्मक बातों को सुनकर धन्यवाद देने के लिए फोन किया है. हम सरकार के साथ है, और लाल आतंक समाप्त होना चाहिए.

इस पर धनेंद्र साहू ने कहा कि जो सच्चाई है, वह बोलना ही है. इस पर हम सरकार के साथ हैं. पहली बार इतनी कार्रवाई हो रही है. विपक्ष का मतलब यह नहीं है कि सही काम का भी विरोध किया जाए. इसके साथ ही विजय शर्मा ने बस्तर ओलंपिक और बस्तर पुंडम की जानकारी देते हुए बताया कि नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए अलग से सर्वे कराकर प्रधानमंत्री आवास प्रदान किया जा रहा है.

इसके अलावा बस्तर में शांति की स्थापना के लिए अपना बलिदान देने वालों की स्मृति में बलिदानी स्मारक बनाकर उसमें संगमरमर की मूर्ति लगाई जाएगी. इस तरह से 500 से अधिक बलिदानी स्मारक बनाया जाएगा. इसमें एक स्मारक के निर्माण में तीन लाख तीन हजार रुपए का खर्च आएगा. साहू ने कहा कि बलिदान देने वालों का यह बड़ा सम्मान है. यह सराहनीय कार्य है.

इस पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक विषय पर एक साथ बैठकर चर्चा कर पूरी दुनिया को संदेश दे देंगे कि कुछ भी हो जाए इस विषय पर हम सब एक साथ हैं. इसके साथ ही झीरम घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वे स्वयं (उप मुख्यमंत्री) इस बार स्थल पर जाकर अपनी जान गंवाने वाले नेताओं को श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पित करेंगे. इस पर धनेंद्र साहू ने कहा कि यह एक ऐसी चीज है कि जो पार्टी से अलग हटकर है.