From Kolkata to a Nationwide Footprint: How Sourav Bose Is Powering India’s Family Entertainment Boom with High Volt Bowling and Gaming

Kolkata, India — October 2025:In a market where digital screens dominate leisure time, Sourav Bose, the Kolkata-born entrepreneur behind High Volt Bowling and Gaming, is leading a quiet but powerful movement — bringing people back together through play, social connection, and experiential entertainment.

Founded in 2014, High Volt Bowling and Gaming has grown into one of India’s fastest-expanding Family Entertainment Center (FEC) chains, operating 17 centers across nine states, spanning over 2 lakh square feet of entertainment space. The brand employs around 250 people and offers more than 1,000 arcade games and 40+ bowling lanes nationwide.

A Vision Born from Experience

Bose’s journey began far from the neon lights of arcade arenas. A graduate in Hospitality Management from IHRM Kolkata and an MBA in Micro Business Studies, he spent his early career understanding customer experience at Shoppers Stop before taking the leap into the entertainment sector with Timezone India in 2006.

Over eight years at Timezone, he rose through the operations team, mastering the mechanics of running large-scale entertainment venues. That experience laid the foundation for High Volt Bowling and Gaming, which he co-founded in 2014 with a simple goal:

“To make entertainment accessible, inclusive, and community-driven for Indian families.”

Building a Brand That Redefines Play

High Volt’s success lies in its hospitality-first approach — merging fun with safety, operational precision, and customer satisfaction. Each center is designed as a family-friendly social hub that encourages people to step away from screens and connect through shared experiences.

From arcade zones and bowling alleys to group events and tournaments, the brand caters to all age groups. Its growing popularity is a reflection of India’s shifting leisure habits, as families seek more experiential and social activities over passive entertainment.

Expanding Across India

In just over a decade, High Volt has expanded to nine states, with plans to enter the North East region — a market Bose believes holds immense potential due to its vibrant youth culture and communal recreation habits.

“The North East has an amazing sense of togetherness,” Bose notes. “Our model fits perfectly with their culture of music, festivals, and group leisure.”

The brand’s strategic expansion also includes exploring partnerships with malls, hospitality groups, and retail developers, aiming to establish High Volt as a national entertainment ecosystem rather than just a chain of centers.

Riding the FEC Wave in India

India’s Family Entertainment Center (FEC) industry is witnessing steady growth, driven by urbanization, rising disposable income, and demand for indoor recreation. Analysts project the segment to grow at over 10% CAGR in the coming years.

High Volt is tapping into this wave with a scalable and replicable business model, emphasizing innovation, safety, and inclusivity. Unlike traditional gaming centers, High Volt focuses on creating interactive, multi-generational spaces — where families, corporate groups, and friends can all engage together.

The Philosophy Behind the Play

Behind the business metrics lies Bose’s personal belief:

“Play is universal. It breaks barriers and brings joy across communities.”

That mindset informs High Volt’s operational culture — from staff training rooted in hospitality values to ensuring every visitor feels welcomed, safe, and entertained.

He continues to drive innovation through technology-driven experiences, data-informed operations, and community-led events, aiming to make High Volt a household name in family entertainment.

Looking Ahead

With India’s entertainment landscape evolving rapidly, Bose sees enormous potential in regional markets and smaller cities, where organized leisure options remain limited.

Future plans include:

Expanding into Tier-II and Tier-III cities

Launching competitive gaming tournaments and school partnerships

Strengthening brand collaborations within the FEC ecosystem

“Our goal is not just to open more centers,” Bose says, “but to create spaces where people reconnect — with fun, with family, and with each other.”

About High Volt Bowling and Gaming

Founded: 2014

Headquarters: Hyderabad, India

Presence: 17 centers across 9 states

Employees: 250+

Entertainment Space: Over 2 lakh sq. ft.

Offerings: 1,000+ arcade games, 40+ bowling lanes

सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन (एसएफजी)पर ड्रोन तकनीक का उपयोग करके सौर पैनलों की सफाई का प्रदर्शन किया गया आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर)ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए भारतीय रेलवे के नेट-ज़ीरो मिशन के एक भाग सौर मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए 23.09.2025 को ड्रोन- आधारित सौर पैनल सफाई तकनीक का लाइव प्रदर्शन सफलतापूर्वक आयोजित किया।यह अग्रणी पहल उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र में स्थापित सौर ऊर्जा प्रणालियों की दक्षता रखरखाव और लागत बचत को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।सूबेदारगंज स्टेशन(एसएफजी)पर ड्रोन तकनीक का उपयोग करके सौर पैनलों की सफाई हेतु प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन एनसीआर मुख्यालय द्वारा यतेन्द्र कुमार प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर और पंकज जायसवाल मुख्य विद्युत अभियंता/ईईएम के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया और उनके मुख्य तकनीकी सहायक चंदन भाई रावल कनिष्ठ अभियंता/सौर/एनसीआर मुख्यालय द्वारा किया गया।इस प्रदर्शन में प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने भी भाग लिया जिनमें अखिलेश कुमार वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्य/प्रयागराज एस.ए.एच. रिज़वी मंडल विद्युत अभियंता/सामान्य और उनके क्षेत्रीय कर्मचारी शामिल थे।सूबेदारगंज स्टेशन पर इस्तेमाल किए गए इस विशेष ड्रोन में 10 लीटर पानी का भंडारण टैंक था। बिना पानी के ड्रोन का वजन लगभग 19 किलोग्राम था। ड्रोन लक्ष्य स्थल पर पानी फेंकने के लिए 4 नोजल का उपयोग करता है। ड्रोन को सैटेलाइट/जीपीएस रिमोट कंट्रोलर/ट्रांसमीटर के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है।पूरी तरह चार्ज होने के बाद यह ड्रोन 22 मिनट तक काम करता है। यह प्रदर्शन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन भवन और प्लेटफार्म संख्या 1 के शेल्टर पर आयोजित किया गया था।इस ड्रोन तकनीक के प्रदर्शन ने सौर पैनलों की सफाई के सम्बन्ध में संतोषजनक प्रदर्शन किया। हालाँकि ड्रोन के डिज़ाइन में कुछ छोटे बदलावों पर फर्म की तकनीकी टीम के साथ चर्चा और सुझाव दिए गए है ताकि रेलवे अनुप्रयोगो के सम्बन्ध में ड्रोन अधिक उपयोगकर्ता के अनुकूल बन सकें।प्रदर्शित ड्रोन उन्नत सफाई तंत्र से सुसज्जित है जो न्यूनतम पानी और किसी रसायन का उपयोग नहीं करते जिससे सौर प्रतिष्ठानों का पर्यावरण अनुकूल रखरखाव सुनिश्चित होता है।

Demonstration organized by North Central Railway for cleaning of Solar Panels using Drone technology at Subedarganj Railway Station (SFG)

In a groundbreaking move, North Central Railway (NCR) in continuation to its commitment towards Solar Mission which is a part of NET ZERO mission of Indian Railways, successfully conducted a live demonstration of drone-based solar panel cleaning technology on 23.09.2025. This pioneering initiative marks a significant step towards enhancing the efficiency, maintenance & cost saving of solar energy systems installed all over North Central Railway region.

The demonstration for cleaning of Solar panels using drone technology was conducted at Subedarganj Staion (SFG). This demo was organized by NCR HQ under the guidance of Shri Yatendra Kumar, Principal Chief electrical Engineer/NCR & Shri Pankaj Jaiswal, Chief Electrical Engineer/EEM and executed by their chief technical assistant Shri Chandan Bhai Rawal, JE/Solar/NCR HQ. This demonstration also witnessed the participation of senior railway officials of Prayagraj division including Shri Akhilesh Kumar, Sr.DEE/G/PRYJ, Shri S.A.H. Rizvi, Divisional Electrical Engineer/General & his field staff.

This particular drone which was used at Subedarganj station had a tank of 10 litres of water storage. The drone weighted approx. 19 kg without water. The drone uses 4 nozzles to throw water at the target site. The drone is controlled through a satellite/GPS remote controller/transmitter. This drone performs for 22 minutes after getting fully charged. The demo was conducted at the Subedarganj railway station building and shelter of platform No. 1 as visible in the images below.

This drone technology demo performed satisfactory in relation to cleaning of solar panels. Although, some minor changes in the design of drone is discussed and suggested with the Technical team of the firm, so that the drones can become more user-friendly with respect to Railway applications. The showcased drones are equipped with advanced cleaning mechanisms that use minimal water and no chemicals, ensuring eco-friendly maintenance of solar installations.

बच्चो में टीकाकरण तथा खानपान विषय पर कार्यक्रम आयोजित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान के चौथे दिन दिनांक 20 सितम्बर 2025 को बच्चों में टीकाकरण तथा खानपान विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता चिकित्सा निदेशक डॉ.संजीव कुमार हन्डू तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र नाथ ने की।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.अनुराग यादव ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा बच्चों में टीकाकरण का महत्त्व तथा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विस्तृत जानकारी प्रदान की।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुरेन्द्र नाथ ने बच्चों के टीकाकरण तथा खानपान का महत्त्व समझाया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.उषा यादव (नोडल ऑफिसर एस.एन.एस. पी. ए.)ने सभा को संबोधित किया और टीकाकरण के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम में 72 बच्चों का टीकाकरण किया गया।चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव कुमार हन्डू ने सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के महत्त्व की सराहना की और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए जागरूक किया।कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ. कल्पना मिश्रा अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.एस.एस. नायक,मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मोदेस्ता टोपनो मुख्य नर्सिंग अधीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा अमित सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Program on vaccination and nutrition for children organized

On September 20, 2025, the fourth day of the Swasth Nari Swasth Parivar Abhiyan, a program on vaccination and nutrition for children was organized at the Central Hospital, North Central Railway, Prayagraj. The program was chaired by Medical Director Dr. Sanjeev Kumar Handu and Chief Medical Superintendent Dr. Surendra Nath. Additional Chief Health Director Dr. Anurag Yadav provided detailed information on the importance of vaccination and related information in children through a PowerPoint presentation. Chief Medical Superintendent Dr. Surendra Nath explained the importance of vaccination and nutrition for children. Additional Chief Health Director Dr. Usha Yadav (Nodal Officer, SNSPA) addressed the gathering and created awareness about vaccination. 72 children were vaccinated during the program. Medical Director Dr. Sanjeev Kumar Handu, while addressing the gathering, praised the importance of the program and raised awareness about child health care. Additional Chief Health Director Dr. Kalpana Mishra, Additional Chief Health Director Dr. S.S. Nayak, Chief Nursing Superintendent Modesta Topno, Chief Nursing Superintendent Jitendra Kumar Verma, Amit Singh and other officers and employees were present.

पहाड़ से लेकर मैदान तक सैलाब ही सैलाब, कश्मीर से पंजाब तक बाढ़ से हाहाकार

#northindiafloodsfromdelhiuppunjabtokashmir

उत्तर भारत जलमग्न है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली, पंजाब और कश्मीर में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। जून से जारी इस बारिश ने पूरे देश में हजारों लोगों की जान ले ली है। जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बादल फटने से आई सिलसिलेवार बाढ़ में कई लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लापता हैं। वहीं अब पंजाब में बाढ़ का तांडव देखने को मिल रहा है।

कश्मीर में बाढ़ और बारिश के चलत अब तक 50 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में पिछले एक पखवाड़े में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस स्थिति के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग लगातार आठवें दिन भी बंद है। इस बीच, सोमवार को राजौरी और सांबा जिलों में लगातार बारिश के बाद ज़मीन धंसने की ख़बरें आईं, जिसके बाद अधिकारियों को 19 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा। डोडा में बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण 500 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

पंजाब में 30 लोगों की मौत

पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। यहां बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में 30 लोगों की मौत हो चुकी है रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य के 23 जिलों के कुल 3.5 लाख लोग बारिश और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। गुरदासपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित है, जहां 324 गांव प्रभावित हुए हैं, इसके बाद अमृतसर (135 गांव) और होशियारपुर (119 गांव) का स्थान है। आलम यह है कि लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और सेना तक मैदान में हैं। हालांकि, स्थितियां अभी सुधरती नहीं दिख रही। राज्य में 3 सितंबर को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

उत्तराखंड में बादल फटने से 10 लोगों की मौत

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 69 लोग लापता हैं, जहां अगस्त में बादल फटने की कई घटनाएं हुईं, जिससे भूस्खलन और अचानक बाढ़ आई, जिससे घर तबाह हो गए और लोग व जानवर मलबे में दब गए। मौसम विभाग ने आज राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल में हाहाकार

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बारिश और भूस्खलन से तबाही मचाई है। मंडी जिले के सुंदरनगर में भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आने से दो मकान जमींदोज हो गए और छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर के कुछ स्थानों पर बुधवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऊना और बिलासपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं। आठ सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर और कुल्लू में बुधवार को भी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुल 1,337 सड़कें अवरुद्ध हैं। इनमें से 282 मंडी में, 255 शिमला में, 239 चंबा में, 205 कुल्लू में और 140 सिरमौर जिले में हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 3 (मंडी-धर्मपुर मार्ग), राष्ट्रीय राजमार्ग 305 (औट-सैंज), राष्ट्रीय राजमार्ग 5 (पुराना हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग) और राष्ट्रीय राजमार्ग 707 (हाटकोटी से पांवटा) भी अवरुद्ध हैं।

दिल्ली में डरा रही यमुना

इधर, दिल्ली में यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर चिंता का विषय बना हुआ है। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है। मंगलवार को दिल्ली के पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर जलस्तर 206.03 मीटर दर्ज किया गया, जिससे यातायात बंद कर दिया गया है। बारिश और बाढ़ की चेतावनी के कारण कश्मीरी गेट के पास मोनेस्ट्री मार्केट, वासुदेव घाट और यमुना बाजार जैसे इलाकों से लोगों को निकाला गया है।

औसत से लगभग तीन गुना ज्यादा बारिश

मौसम विभाग ने अगस्त के अंत में केवल 72 घंटों में 300-350 मिमी बारिश दर्ज की, जो इस अवधि के औसत से लगभग तीन गुना ज्यादा है। अधिकारियों और मौसम वैज्ञानिकों ने इसे चार दशकों से भी ज्यादा समय में उत्तर भारत में आई सबसे भीषण बाढ़ बताया है।

झारखंड में 'माइनिंग टूरिज्म' का आगाज: JTDC और CCL के बीच ऐतिहासिक समझौता, पर्यटकों को मिलेगा खनन का अनूठा अनुभव

रांची, 21 जुलाई 2025: झारखंड में पर्यटन को नया आयाम देने और राज्य की औद्योगिक विरासत को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आज झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (JTDC) और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के बीच एक ऐतिहासिक समझौता (MoU) हुआ। इस समझौते के तहत राज्य में 'माइनिंग टूरिज्म' (खनन पर्यटन) की शुरुआत की जाएगी।

झारखंड मंत्रालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस समारोह में पर्यटन मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने इसे झारखंड राज्य की दूरदर्शी सोच और साहसी निर्णयों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, "खनन पर्यटन न केवल हमारे राज्य की औद्योगिक ताकत को प्रदर्शित करेगा, बल्कि पर्यटकों को ऊर्जा क्षेत्र और इसके समृद्ध इतिहास पर एक अनूठा दृष्टिकोण भी प्रदान करेगा।" उन्होंने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में झारखंड पर्यटन, उद्योग और सांस्कृतिक विरासत को नए आयाम देने के लिए प्रयासरत है। मंत्री ने जोर दिया, "यह साझेदारी झारखंड के पर्यटन सफर में एक नए अध्याय की शुरुआत है।"

समारोह में CCL की ओर से अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री निलेंदु कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। पर्यटन निदेशालय की ओर से निदेशक पर्यटन श्रीमती विजया जाधव और JTDC के प्रबंध निदेशक श्री प्रेम रंजन सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

JTDC और CCL के बीच हुए MoU की मुख्य विशेषताएं:

स्थान: प्रारंभिक चरण में माइनिंग टूरिज्म उत्तर उरीमारी (North Urimari) माइंस से शुरू होगा। भविष्य में अन्य खनन क्षेत्रों को भी इसमें जोड़ा जा सकेगा।

अवधि: यह समझौता 5 वर्षों के लिए प्रभावी होगा, जिसे आपसी सहमति से आगे 5 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है।

पर्यटन संचालन: JTDC पर्यटकों की बुकिंग का प्रबंधन करेगा और प्रति सप्ताह दो दिन खनन पर्यटन की सुविधा प्रदान करेगा। प्रत्येक समूह में 10 से 20 व्यक्ति शामिल होंगे।

सुरक्षा और नियमावली: सभी पर्यटकों को खनन क्षेत्र में प्रवेश से पहले CCL के नियमों, सुरक्षा निर्देशों और स्वास्थ्य मानकों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। CCL द्वारा प्रवेश की अनुमति अंतिम रूप से दी जाएगी।

गाइड सुविधा: CCL पर्यटकों को खनन की कार्यप्रणाली और इतिहास समझाने के लिए अनुभवी गाइड उपलब्ध कराएगा।

सहयोग: JTDC खनन पर्यटन का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा, जबकि CCL आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान करेगा ताकि यह पहल सफल हो सके।

यह साझेदारी झारखंड के पर्यटन परिदृश्य में एक नया आयाम जोड़ेगी और पर्यटकों को राज्य के समृद्ध खनन इतिहास और वर्तमान औद्योगिक गतिविधियों को करीब से देखने का अवसर प्रदान करेगी।

*Asia’s oldest football tournament now in five states as Imphal makes a comeback*

Sports

134th IndianOil Durand Cup

Sports Desk: Asia’s oldest football tournament, the IndianOil Durand Cup, will be back with its 134th Edition and for the first time in its storied history, be hosted in as many as five states with Manipur’s capital Imphal, making a comeback after a two-year gap. The Durand Cup Organising Committee also announced the dates for this year’s tournament to be between July 22- August 23, 2025.

Kokrajhar in Assam will extend their status as Durand Cup hosts for the third consecutive year while Jamshedpur in Jharkhand and Shillong in Meghalaya were added as hosts last year. The century-old tournament shifted its home base to Kolkata – the Mecca of Indian Football, and the capital of West Bengal, from Delhi back in 2019, and, will also continue to hold that status for a sixth consecutive edition.

Since its transition to the East, the Durand Cup has reinstated itself as the country’s premiere competition, growing from 16 teams to 24 teams, including participation from all the Indian Super League (ISL) teams.

Organised by the Eastern Command of the Indian Army on behalf of the three Services, the tournament is unique in the sense that it pits Services teams against India’s best football clubs and over the past couple of editions, has also seen foreign participation with Army teams from neighbouring nations.

The Indian Army’s stated vision of expanding the reach of the historic tournament throughout the East and North-East is also now fully reflected with the choice of host cities this year.

A total of six venues, two in Kolkata (Vivekananda Yuba Bharati Krirangan and Kishore Bharti Krirangan) and one each in Imphal (Khuman Lampak stadium), Ranchi (Morhabadi Stadium) or Jamshedpur (JRD Tata Sports Complex), Shillong (Jawahar Lal Nehru Stadium) and Kokrajhar (SAI Stadium) have been earmarked for the 134th IndianOil Durand Cup edition.

North East United FC are the defending champions having overcome maximum title-holders Mohun Bagan, in a thrilling final last year to get their historic maiden title.

Pic Courtesy by: Durand football society

Dr. Ankit Agrawal and i2CAN Skin Care Clinic: A Trusted Name in Dermatology in Delhi and Mathura

New Delhi / Mathura: When it comes to skin and hair care, people today are looking for experts they can truly trust. That’s where Dr. Ankit Agrawal, a renowned dermatologist and cosmetologist, steps in with his advanced and patient-friendly approach. Heading the i2CAN Skin Care Clinic, Dr. Agrawal has become a well-known name in both Delhi and Mathura, offering top-quality skincare services to thousands of satisfied patients. The i2CAN Skin Care Clinic, located at 1st Floor, Near Shalimar Palace, Kaushik Enclave, Burari, New Delhi, serves as a hub for advanced skincare solutions. The clinic has also extended its presence to Mathura, allowing more people to benefit from expert consultation and cutting-edge treatments. Strategically located in these two cities, i2CAN is becoming the preferred choice for people seeking reliable and result-oriented dermatological care.

Under the leadership of Dr. Agrawal, i2CAN Skin Care Clinic has grown into a top-notch institute, offering a comprehensive range of skin and hair treatments. The clinic blends medical excellence with advanced technologies, ensuring that patients receive modern, effective, and personalized care. Whether the concern is acne, pigmentation, hair fall, skin allergies, or aesthetic enhancements like PRP therapy, laser hair reduction, or anti-aging procedures, patients can expect solutions tailored to their individual needs.

Dr. Ankit Agrawal is known for his hands-on approach, attention to detail, and deep understanding of dermatological conditions. He is appreciated not just for his professional knowledge but also for his genuine care and honest advice. Patients across Delhi and Mathura often speak highly of his clear communication style, gentle manner, and dedication to achieving visible, long-lasting results. He also emphasizes educating patients about their skin type, condition, and how to maintain healthy skin beyond the clinic.

What sets i2CAN Skin Care Clinic apart is its well-rounded team. The clinic is home to trained professionals who assist Dr. Agrawal in delivering high-quality services with consistency and compassion. Every member of the team is committed to maintaining the clinic’s standards of hygiene, patient comfort, and timely service. This combination of expertise and hospitality is a big reason why i2CAN has grown rapidly in popularity and trust.

In terms of infrastructure, the clinic features a modern, welcoming environment equipped with the latest diagnostic and therapeutic tools. The clinic also adheres strictly to safety protocols and international standards, making it a safe and comfortable space for both first-time and regular visitors. From the moment a patient steps in until the completion of their treatment, they are guided and supported at every step.

The clinic’s growing patient base is also a result of its transparent pricing and flexible treatment plans. By keeping services affordable without compromising on quality, i2CAN Skin Care Clinic makes professional dermatological care accessible to a wider community. This approach is particularly appreciated in areas like Burari and Mathura, where high-end skincare services were previously limited.

Dr. Agrawal has long-term plans to expand the clinic’s services across Delhi NCR and parts of Uttar Pradesh, reaching more people who deserve top-quality skincare. His mission is simple—to make people feel confident and comfortable in their own skin. With his knowledge, experience, and a great team behind him, he is well on his way to achieving it.

https://www.instagram.com/iicandelhi/

https://mathura.iicanpune.in/

If you’re searching for a dermatologist you can trust, i2CAN Skin Care Clinic offers everything you need—experience, technology, compassion, and consistent results. Whether you live in North Delhi, Kaushik Enclave, or Mathura, Dr. Ankit Agrawal’s clinic is just around the corner, ready to help you look and feel your best.

ट्रंप ने किम जोंग उन से मुलाकात की इच्छा जताई, नॉर्थ कोरिया के तानाशाह को स्मार्ट

#trumpsayshewillreachouttonorthkoreakimjong

अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप एक्टिव मोड में हैं। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद उन्होंने एक्जीक्यूटिव ऑर्डर के जरिए कई बड़े ऐलान किए। उसके बाद उन्होंने ग्लोबल लीडर्स से भी बात की। एक तरफ रूसी राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन युद्ध रोकने की सलाह दी तो ईरान को चेतावनी दी। इस बीच उन्होंने नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग उन को स्मार्ट बताते हुए उनसे मिलने की भी इच्छा जताई है।

किम धार्मिक कट्टरपंथी नहीं हैं-ट्रंप

राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने दक्षिण कोरियाई नेता किम जोंग के बारे में बात की। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उत्तर कोरियाई नेता के साथ किम जोंग के साथ संबंध पर सवाल किए तो उन्होंने उन्हें स्मार्ट आदमी बताते हुए कहा कि वह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग से संपर्क करने वाले है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने किम के साथ अच्छा संबंध स्थापित किया है और किम धार्मिक कट्टरपंथी नहीं हैं।

ट्रंप खुद चलकर प्योंगयोंग गए थे

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी किम जोंग उन से मुलाकात की थी। 2017 से 2021 तक अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने किम के साथ एक असामान्य कूटनीतिक संबंध स्थापित किया था, जिसमें न सिर्फ किम से मुलाकात की, बल्कि यह भी कहा कि दोनों ‘प्यार में पड़ गए हैं।’ हालांकि, उनके विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने स्वीकार किया था कि ये प्रयास उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने के लिए एक स्थायी समझौते तक पहुंचने में विफल रहा।

नॉर्थ कोरिया से संबंध सुधारना नहीं आसान!

उत्तर कोरिया को अमेरिका सबसे बड़े दुश्मनों से एक माना जाता है। यूक्रेन युद्ध के बाद ये दुश्मनी और गहरी हो गई है, क्योंकि उत्तर कोरिया ने खुले तौर पर इस युद्ध में रूस का साथ दिया है। ऐसे में ट्रंप के लिए किम जोंग से रिश्ता बनाना आसान नहीं है। दरअसल साउथ कोरिया अमेरिका का करीबी सहयोगी है, लेकिन नॉर्थ कोरिया से उसके रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। अगर ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया से संबंध सुधारने की शुरुआत की तो साउथ कोरिया अमेरिका से नाराज हो सकता है।

*Rohan , Sk Rehan, Ramij star in Inter District U-18 two-day meet*

Sports 

 Khabar kolkata sports Desk: In the Inter District Under-18 two-day league-cum-knockout tournament on Saturday, the bowlers dominated the batters. 

In the first match, Rohan Saha (6-41) and Deb Sur (3-34) helped North 24-PGS DSA beat Uttar Dinajpur DSA by 143 runs. Archish Biswas (55), Akshit Pandey (53) helped North 24-PGS DSA post 272. In reply, Uttar Dinajpur DSA scored 130. 

In other matches, Sk Rehan Ali (5-47) and Ramij Raja (4-73) helped South 24-PGS beat Murshidabad DSA by 32 runs. South 24-PGS scored 192. In reply, Murshidabad DSA scored 160.

Ankush Ghatak (3-30), Biru Hela (3-35), Rithik Patra (116) and Aditya Sarkar (111, 1-22) helped Chandernagore SA beat Bankura DSA by 244 runs. Chandernagore SA posted 376/9. In reply, Bankura DSA scored 132.

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र : चार सत्रों के हंगामे के बाद अनिश्चितकाल तक के लिए सदन स्थगित

रायपुर-    छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज समाप्त हो गया। इस बार पूरा सत्र काफी गहमागहमी से भरा रहा। 16 दिसंबर से 20 दिसंबर के दौरान सत्र में कई मुद्दों पर जांच के आदेश भी सरकार की तरफ से दिये गये।आज सत्र के आखिरी दिन आदिवासी बच्चों की मौत का मामला उठा। वहीं ध्यानाकर्षण में दवा खरीदी में गड़बड़ी की गूंज सुनायी पड़ी। शीतसत्र के आखिरी दिन आश्रम और छात्रावासों में बच्चों की मौत को लेकर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा। कवासी लखमा ने कहा कि छात्रावास में भूख से भी बच्चों की मौत हुई है।

भूपेश बघेल ने लॉ एंड ऑर्डर पर स्थगन प्रस्ताव लाकर बिगड़ते कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने की मांग की। प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोग डरे-सहमे हैं। अपराधियों के हौसले बढ़े हुए है। चाकूबाजी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। पुलिस के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। कस्टोडियल डेथ भी हुए हैं। वहीं चरणदास महंत ने कहा कि इस सरकार में आम लोग परेशान है तो वहीं, चोर, अपराधी, भ्रष्टाचारी सुखी हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने की डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि  आपके 15 साल में भी ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुई। 15 साल में हत्या, लूट की घटनाएं नहीं होती थी,बाहर से आकर किसी की गोली चलाने की हिम्मत नहीं थी। 1 साल में घटनाएं लगातार बढ़ी है, इस पर चर्चा होनी चाहिए।

विपक्ष के स्थगन पर आसंदी ने मंत्री से जवाब मांगा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सदन में वक्तव्य देते हुए बताया कि अपराध की घटनाओं को रोकने में सरकार गंभीर है। प्रदेश में हुई घटनाओं में कार्रवाई का ब्यौरा दिया। मंत्री के वक्तव्य के बाद स्थगन अग्राह्य कर दिया गया। स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य होते ही गर्भगृह में विपक्षी सदस्य आ गये। विपक्षी विधायकों ने गर्भगृह में नारे लगाये। 

From Kolkata to a Nationwide Footprint: How Sourav Bose Is Powering India’s Family Entertainment Boom with High Volt Bowling and Gaming

Kolkata, India — October 2025:In a market where digital screens dominate leisure time, Sourav Bose, the Kolkata-born entrepreneur behind High Volt Bowling and Gaming, is leading a quiet but powerful movement — bringing people back together through play, social connection, and experiential entertainment.

Founded in 2014, High Volt Bowling and Gaming has grown into one of India’s fastest-expanding Family Entertainment Center (FEC) chains, operating 17 centers across nine states, spanning over 2 lakh square feet of entertainment space. The brand employs around 250 people and offers more than 1,000 arcade games and 40+ bowling lanes nationwide.

A Vision Born from Experience

Bose’s journey began far from the neon lights of arcade arenas. A graduate in Hospitality Management from IHRM Kolkata and an MBA in Micro Business Studies, he spent his early career understanding customer experience at Shoppers Stop before taking the leap into the entertainment sector with Timezone India in 2006.

Over eight years at Timezone, he rose through the operations team, mastering the mechanics of running large-scale entertainment venues. That experience laid the foundation for High Volt Bowling and Gaming, which he co-founded in 2014 with a simple goal:

“To make entertainment accessible, inclusive, and community-driven for Indian families.”

Building a Brand That Redefines Play

High Volt’s success lies in its hospitality-first approach — merging fun with safety, operational precision, and customer satisfaction. Each center is designed as a family-friendly social hub that encourages people to step away from screens and connect through shared experiences.

From arcade zones and bowling alleys to group events and tournaments, the brand caters to all age groups. Its growing popularity is a reflection of India’s shifting leisure habits, as families seek more experiential and social activities over passive entertainment.

Expanding Across India

In just over a decade, High Volt has expanded to nine states, with plans to enter the North East region — a market Bose believes holds immense potential due to its vibrant youth culture and communal recreation habits.

“The North East has an amazing sense of togetherness,” Bose notes. “Our model fits perfectly with their culture of music, festivals, and group leisure.”

The brand’s strategic expansion also includes exploring partnerships with malls, hospitality groups, and retail developers, aiming to establish High Volt as a national entertainment ecosystem rather than just a chain of centers.

Riding the FEC Wave in India

India’s Family Entertainment Center (FEC) industry is witnessing steady growth, driven by urbanization, rising disposable income, and demand for indoor recreation. Analysts project the segment to grow at over 10% CAGR in the coming years.

High Volt is tapping into this wave with a scalable and replicable business model, emphasizing innovation, safety, and inclusivity. Unlike traditional gaming centers, High Volt focuses on creating interactive, multi-generational spaces — where families, corporate groups, and friends can all engage together.

The Philosophy Behind the Play

Behind the business metrics lies Bose’s personal belief:

“Play is universal. It breaks barriers and brings joy across communities.”

That mindset informs High Volt’s operational culture — from staff training rooted in hospitality values to ensuring every visitor feels welcomed, safe, and entertained.

He continues to drive innovation through technology-driven experiences, data-informed operations, and community-led events, aiming to make High Volt a household name in family entertainment.

Looking Ahead

With India’s entertainment landscape evolving rapidly, Bose sees enormous potential in regional markets and smaller cities, where organized leisure options remain limited.

Future plans include:

Expanding into Tier-II and Tier-III cities

Launching competitive gaming tournaments and school partnerships

Strengthening brand collaborations within the FEC ecosystem

“Our goal is not just to open more centers,” Bose says, “but to create spaces where people reconnect — with fun, with family, and with each other.”

About High Volt Bowling and Gaming

Founded: 2014

Headquarters: Hyderabad, India

Presence: 17 centers across 9 states

Employees: 250+

Entertainment Space: Over 2 lakh sq. ft.

Offerings: 1,000+ arcade games, 40+ bowling lanes

सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन (एसएफजी)पर ड्रोन तकनीक का उपयोग करके सौर पैनलों की सफाई का प्रदर्शन किया गया आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर)ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए भारतीय रेलवे के नेट-ज़ीरो मिशन के एक भाग सौर मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए 23.09.2025 को ड्रोन- आधारित सौर पैनल सफाई तकनीक का लाइव प्रदर्शन सफलतापूर्वक आयोजित किया।यह अग्रणी पहल उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र में स्थापित सौर ऊर्जा प्रणालियों की दक्षता रखरखाव और लागत बचत को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।सूबेदारगंज स्टेशन(एसएफजी)पर ड्रोन तकनीक का उपयोग करके सौर पैनलों की सफाई हेतु प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन एनसीआर मुख्यालय द्वारा यतेन्द्र कुमार प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर और पंकज जायसवाल मुख्य विद्युत अभियंता/ईईएम के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया और उनके मुख्य तकनीकी सहायक चंदन भाई रावल कनिष्ठ अभियंता/सौर/एनसीआर मुख्यालय द्वारा किया गया।इस प्रदर्शन में प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने भी भाग लिया जिनमें अखिलेश कुमार वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्य/प्रयागराज एस.ए.एच. रिज़वी मंडल विद्युत अभियंता/सामान्य और उनके क्षेत्रीय कर्मचारी शामिल थे।सूबेदारगंज स्टेशन पर इस्तेमाल किए गए इस विशेष ड्रोन में 10 लीटर पानी का भंडारण टैंक था। बिना पानी के ड्रोन का वजन लगभग 19 किलोग्राम था। ड्रोन लक्ष्य स्थल पर पानी फेंकने के लिए 4 नोजल का उपयोग करता है। ड्रोन को सैटेलाइट/जीपीएस रिमोट कंट्रोलर/ट्रांसमीटर के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है।पूरी तरह चार्ज होने के बाद यह ड्रोन 22 मिनट तक काम करता है। यह प्रदर्शन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन भवन और प्लेटफार्म संख्या 1 के शेल्टर पर आयोजित किया गया था।इस ड्रोन तकनीक के प्रदर्शन ने सौर पैनलों की सफाई के सम्बन्ध में संतोषजनक प्रदर्शन किया। हालाँकि ड्रोन के डिज़ाइन में कुछ छोटे बदलावों पर फर्म की तकनीकी टीम के साथ चर्चा और सुझाव दिए गए है ताकि रेलवे अनुप्रयोगो के सम्बन्ध में ड्रोन अधिक उपयोगकर्ता के अनुकूल बन सकें।प्रदर्शित ड्रोन उन्नत सफाई तंत्र से सुसज्जित है जो न्यूनतम पानी और किसी रसायन का उपयोग नहीं करते जिससे सौर प्रतिष्ठानों का पर्यावरण अनुकूल रखरखाव सुनिश्चित होता है।

Demonstration organized by North Central Railway for cleaning of Solar Panels using Drone technology at Subedarganj Railway Station (SFG)

In a groundbreaking move, North Central Railway (NCR) in continuation to its commitment towards Solar Mission which is a part of NET ZERO mission of Indian Railways, successfully conducted a live demonstration of drone-based solar panel cleaning technology on 23.09.2025. This pioneering initiative marks a significant step towards enhancing the efficiency, maintenance & cost saving of solar energy systems installed all over North Central Railway region.

The demonstration for cleaning of Solar panels using drone technology was conducted at Subedarganj Staion (SFG). This demo was organized by NCR HQ under the guidance of Shri Yatendra Kumar, Principal Chief electrical Engineer/NCR & Shri Pankaj Jaiswal, Chief Electrical Engineer/EEM and executed by their chief technical assistant Shri Chandan Bhai Rawal, JE/Solar/NCR HQ. This demonstration also witnessed the participation of senior railway officials of Prayagraj division including Shri Akhilesh Kumar, Sr.DEE/G/PRYJ, Shri S.A.H. Rizvi, Divisional Electrical Engineer/General & his field staff.

This particular drone which was used at Subedarganj station had a tank of 10 litres of water storage. The drone weighted approx. 19 kg without water. The drone uses 4 nozzles to throw water at the target site. The drone is controlled through a satellite/GPS remote controller/transmitter. This drone performs for 22 minutes after getting fully charged. The demo was conducted at the Subedarganj railway station building and shelter of platform No. 1 as visible in the images below.

This drone technology demo performed satisfactory in relation to cleaning of solar panels. Although, some minor changes in the design of drone is discussed and suggested with the Technical team of the firm, so that the drones can become more user-friendly with respect to Railway applications. The showcased drones are equipped with advanced cleaning mechanisms that use minimal water and no chemicals, ensuring eco-friendly maintenance of solar installations.

बच्चो में टीकाकरण तथा खानपान विषय पर कार्यक्रम आयोजित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान के चौथे दिन दिनांक 20 सितम्बर 2025 को बच्चों में टीकाकरण तथा खानपान विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता चिकित्सा निदेशक डॉ.संजीव कुमार हन्डू तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र नाथ ने की।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.अनुराग यादव ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा बच्चों में टीकाकरण का महत्त्व तथा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विस्तृत जानकारी प्रदान की।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुरेन्द्र नाथ ने बच्चों के टीकाकरण तथा खानपान का महत्त्व समझाया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.उषा यादव (नोडल ऑफिसर एस.एन.एस. पी. ए.)ने सभा को संबोधित किया और टीकाकरण के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम में 72 बच्चों का टीकाकरण किया गया।चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव कुमार हन्डू ने सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के महत्त्व की सराहना की और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए जागरूक किया।कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ. कल्पना मिश्रा अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.एस.एस. नायक,मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मोदेस्ता टोपनो मुख्य नर्सिंग अधीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा अमित सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Program on vaccination and nutrition for children organized

On September 20, 2025, the fourth day of the Swasth Nari Swasth Parivar Abhiyan, a program on vaccination and nutrition for children was organized at the Central Hospital, North Central Railway, Prayagraj. The program was chaired by Medical Director Dr. Sanjeev Kumar Handu and Chief Medical Superintendent Dr. Surendra Nath. Additional Chief Health Director Dr. Anurag Yadav provided detailed information on the importance of vaccination and related information in children through a PowerPoint presentation. Chief Medical Superintendent Dr. Surendra Nath explained the importance of vaccination and nutrition for children. Additional Chief Health Director Dr. Usha Yadav (Nodal Officer, SNSPA) addressed the gathering and created awareness about vaccination. 72 children were vaccinated during the program. Medical Director Dr. Sanjeev Kumar Handu, while addressing the gathering, praised the importance of the program and raised awareness about child health care. Additional Chief Health Director Dr. Kalpana Mishra, Additional Chief Health Director Dr. S.S. Nayak, Chief Nursing Superintendent Modesta Topno, Chief Nursing Superintendent Jitendra Kumar Verma, Amit Singh and other officers and employees were present.

पहाड़ से लेकर मैदान तक सैलाब ही सैलाब, कश्मीर से पंजाब तक बाढ़ से हाहाकार

#northindiafloodsfromdelhiuppunjabtokashmir

उत्तर भारत जलमग्न है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली, पंजाब और कश्मीर में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। जून से जारी इस बारिश ने पूरे देश में हजारों लोगों की जान ले ली है। जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बादल फटने से आई सिलसिलेवार बाढ़ में कई लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लापता हैं। वहीं अब पंजाब में बाढ़ का तांडव देखने को मिल रहा है।

कश्मीर में बाढ़ और बारिश के चलत अब तक 50 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में पिछले एक पखवाड़े में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस स्थिति के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग लगातार आठवें दिन भी बंद है। इस बीच, सोमवार को राजौरी और सांबा जिलों में लगातार बारिश के बाद ज़मीन धंसने की ख़बरें आईं, जिसके बाद अधिकारियों को 19 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा। डोडा में बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण 500 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

पंजाब में 30 लोगों की मौत

पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। यहां बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में 30 लोगों की मौत हो चुकी है रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य के 23 जिलों के कुल 3.5 लाख लोग बारिश और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। गुरदासपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित है, जहां 324 गांव प्रभावित हुए हैं, इसके बाद अमृतसर (135 गांव) और होशियारपुर (119 गांव) का स्थान है। आलम यह है कि लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और सेना तक मैदान में हैं। हालांकि, स्थितियां अभी सुधरती नहीं दिख रही। राज्य में 3 सितंबर को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

उत्तराखंड में बादल फटने से 10 लोगों की मौत

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 69 लोग लापता हैं, जहां अगस्त में बादल फटने की कई घटनाएं हुईं, जिससे भूस्खलन और अचानक बाढ़ आई, जिससे घर तबाह हो गए और लोग व जानवर मलबे में दब गए। मौसम विभाग ने आज राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल में हाहाकार

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बारिश और भूस्खलन से तबाही मचाई है। मंडी जिले के सुंदरनगर में भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आने से दो मकान जमींदोज हो गए और छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर के कुछ स्थानों पर बुधवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऊना और बिलासपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं। आठ सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर और कुल्लू में बुधवार को भी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुल 1,337 सड़कें अवरुद्ध हैं। इनमें से 282 मंडी में, 255 शिमला में, 239 चंबा में, 205 कुल्लू में और 140 सिरमौर जिले में हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 3 (मंडी-धर्मपुर मार्ग), राष्ट्रीय राजमार्ग 305 (औट-सैंज), राष्ट्रीय राजमार्ग 5 (पुराना हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग) और राष्ट्रीय राजमार्ग 707 (हाटकोटी से पांवटा) भी अवरुद्ध हैं।

दिल्ली में डरा रही यमुना

इधर, दिल्ली में यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर चिंता का विषय बना हुआ है। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है। मंगलवार को दिल्ली के पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर जलस्तर 206.03 मीटर दर्ज किया गया, जिससे यातायात बंद कर दिया गया है। बारिश और बाढ़ की चेतावनी के कारण कश्मीरी गेट के पास मोनेस्ट्री मार्केट, वासुदेव घाट और यमुना बाजार जैसे इलाकों से लोगों को निकाला गया है।

औसत से लगभग तीन गुना ज्यादा बारिश

मौसम विभाग ने अगस्त के अंत में केवल 72 घंटों में 300-350 मिमी बारिश दर्ज की, जो इस अवधि के औसत से लगभग तीन गुना ज्यादा है। अधिकारियों और मौसम वैज्ञानिकों ने इसे चार दशकों से भी ज्यादा समय में उत्तर भारत में आई सबसे भीषण बाढ़ बताया है।

झारखंड में 'माइनिंग टूरिज्म' का आगाज: JTDC और CCL के बीच ऐतिहासिक समझौता, पर्यटकों को मिलेगा खनन का अनूठा अनुभव

रांची, 21 जुलाई 2025: झारखंड में पर्यटन को नया आयाम देने और राज्य की औद्योगिक विरासत को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आज झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (JTDC) और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के बीच एक ऐतिहासिक समझौता (MoU) हुआ। इस समझौते के तहत राज्य में 'माइनिंग टूरिज्म' (खनन पर्यटन) की शुरुआत की जाएगी।

झारखंड मंत्रालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस समारोह में पर्यटन मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने इसे झारखंड राज्य की दूरदर्शी सोच और साहसी निर्णयों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, "खनन पर्यटन न केवल हमारे राज्य की औद्योगिक ताकत को प्रदर्शित करेगा, बल्कि पर्यटकों को ऊर्जा क्षेत्र और इसके समृद्ध इतिहास पर एक अनूठा दृष्टिकोण भी प्रदान करेगा।" उन्होंने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में झारखंड पर्यटन, उद्योग और सांस्कृतिक विरासत को नए आयाम देने के लिए प्रयासरत है। मंत्री ने जोर दिया, "यह साझेदारी झारखंड के पर्यटन सफर में एक नए अध्याय की शुरुआत है।"

समारोह में CCL की ओर से अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री निलेंदु कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। पर्यटन निदेशालय की ओर से निदेशक पर्यटन श्रीमती विजया जाधव और JTDC के प्रबंध निदेशक श्री प्रेम रंजन सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

JTDC और CCL के बीच हुए MoU की मुख्य विशेषताएं:

स्थान: प्रारंभिक चरण में माइनिंग टूरिज्म उत्तर उरीमारी (North Urimari) माइंस से शुरू होगा। भविष्य में अन्य खनन क्षेत्रों को भी इसमें जोड़ा जा सकेगा।

अवधि: यह समझौता 5 वर्षों के लिए प्रभावी होगा, जिसे आपसी सहमति से आगे 5 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है।

पर्यटन संचालन: JTDC पर्यटकों की बुकिंग का प्रबंधन करेगा और प्रति सप्ताह दो दिन खनन पर्यटन की सुविधा प्रदान करेगा। प्रत्येक समूह में 10 से 20 व्यक्ति शामिल होंगे।

सुरक्षा और नियमावली: सभी पर्यटकों को खनन क्षेत्र में प्रवेश से पहले CCL के नियमों, सुरक्षा निर्देशों और स्वास्थ्य मानकों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। CCL द्वारा प्रवेश की अनुमति अंतिम रूप से दी जाएगी।

गाइड सुविधा: CCL पर्यटकों को खनन की कार्यप्रणाली और इतिहास समझाने के लिए अनुभवी गाइड उपलब्ध कराएगा।

सहयोग: JTDC खनन पर्यटन का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा, जबकि CCL आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान करेगा ताकि यह पहल सफल हो सके।

यह साझेदारी झारखंड के पर्यटन परिदृश्य में एक नया आयाम जोड़ेगी और पर्यटकों को राज्य के समृद्ध खनन इतिहास और वर्तमान औद्योगिक गतिविधियों को करीब से देखने का अवसर प्रदान करेगी।

*Asia’s oldest football tournament now in five states as Imphal makes a comeback*

Sports

134th IndianOil Durand Cup

Sports Desk: Asia’s oldest football tournament, the IndianOil Durand Cup, will be back with its 134th Edition and for the first time in its storied history, be hosted in as many as five states with Manipur’s capital Imphal, making a comeback after a two-year gap. The Durand Cup Organising Committee also announced the dates for this year’s tournament to be between July 22- August 23, 2025.

Kokrajhar in Assam will extend their status as Durand Cup hosts for the third consecutive year while Jamshedpur in Jharkhand and Shillong in Meghalaya were added as hosts last year. The century-old tournament shifted its home base to Kolkata – the Mecca of Indian Football, and the capital of West Bengal, from Delhi back in 2019, and, will also continue to hold that status for a sixth consecutive edition.

Since its transition to the East, the Durand Cup has reinstated itself as the country’s premiere competition, growing from 16 teams to 24 teams, including participation from all the Indian Super League (ISL) teams.

Organised by the Eastern Command of the Indian Army on behalf of the three Services, the tournament is unique in the sense that it pits Services teams against India’s best football clubs and over the past couple of editions, has also seen foreign participation with Army teams from neighbouring nations.

The Indian Army’s stated vision of expanding the reach of the historic tournament throughout the East and North-East is also now fully reflected with the choice of host cities this year.

A total of six venues, two in Kolkata (Vivekananda Yuba Bharati Krirangan and Kishore Bharti Krirangan) and one each in Imphal (Khuman Lampak stadium), Ranchi (Morhabadi Stadium) or Jamshedpur (JRD Tata Sports Complex), Shillong (Jawahar Lal Nehru Stadium) and Kokrajhar (SAI Stadium) have been earmarked for the 134th IndianOil Durand Cup edition.

North East United FC are the defending champions having overcome maximum title-holders Mohun Bagan, in a thrilling final last year to get their historic maiden title.

Pic Courtesy by: Durand football society

Dr. Ankit Agrawal and i2CAN Skin Care Clinic: A Trusted Name in Dermatology in Delhi and Mathura

New Delhi / Mathura: When it comes to skin and hair care, people today are looking for experts they can truly trust. That’s where Dr. Ankit Agrawal, a renowned dermatologist and cosmetologist, steps in with his advanced and patient-friendly approach. Heading the i2CAN Skin Care Clinic, Dr. Agrawal has become a well-known name in both Delhi and Mathura, offering top-quality skincare services to thousands of satisfied patients. The i2CAN Skin Care Clinic, located at 1st Floor, Near Shalimar Palace, Kaushik Enclave, Burari, New Delhi, serves as a hub for advanced skincare solutions. The clinic has also extended its presence to Mathura, allowing more people to benefit from expert consultation and cutting-edge treatments. Strategically located in these two cities, i2CAN is becoming the preferred choice for people seeking reliable and result-oriented dermatological care.

Under the leadership of Dr. Agrawal, i2CAN Skin Care Clinic has grown into a top-notch institute, offering a comprehensive range of skin and hair treatments. The clinic blends medical excellence with advanced technologies, ensuring that patients receive modern, effective, and personalized care. Whether the concern is acne, pigmentation, hair fall, skin allergies, or aesthetic enhancements like PRP therapy, laser hair reduction, or anti-aging procedures, patients can expect solutions tailored to their individual needs.

Dr. Ankit Agrawal is known for his hands-on approach, attention to detail, and deep understanding of dermatological conditions. He is appreciated not just for his professional knowledge but also for his genuine care and honest advice. Patients across Delhi and Mathura often speak highly of his clear communication style, gentle manner, and dedication to achieving visible, long-lasting results. He also emphasizes educating patients about their skin type, condition, and how to maintain healthy skin beyond the clinic.

What sets i2CAN Skin Care Clinic apart is its well-rounded team. The clinic is home to trained professionals who assist Dr. Agrawal in delivering high-quality services with consistency and compassion. Every member of the team is committed to maintaining the clinic’s standards of hygiene, patient comfort, and timely service. This combination of expertise and hospitality is a big reason why i2CAN has grown rapidly in popularity and trust.

In terms of infrastructure, the clinic features a modern, welcoming environment equipped with the latest diagnostic and therapeutic tools. The clinic also adheres strictly to safety protocols and international standards, making it a safe and comfortable space for both first-time and regular visitors. From the moment a patient steps in until the completion of their treatment, they are guided and supported at every step.

The clinic’s growing patient base is also a result of its transparent pricing and flexible treatment plans. By keeping services affordable without compromising on quality, i2CAN Skin Care Clinic makes professional dermatological care accessible to a wider community. This approach is particularly appreciated in areas like Burari and Mathura, where high-end skincare services were previously limited.

Dr. Agrawal has long-term plans to expand the clinic’s services across Delhi NCR and parts of Uttar Pradesh, reaching more people who deserve top-quality skincare. His mission is simple—to make people feel confident and comfortable in their own skin. With his knowledge, experience, and a great team behind him, he is well on his way to achieving it.

https://www.instagram.com/iicandelhi/

https://mathura.iicanpune.in/

If you’re searching for a dermatologist you can trust, i2CAN Skin Care Clinic offers everything you need—experience, technology, compassion, and consistent results. Whether you live in North Delhi, Kaushik Enclave, or Mathura, Dr. Ankit Agrawal’s clinic is just around the corner, ready to help you look and feel your best.

ट्रंप ने किम जोंग उन से मुलाकात की इच्छा जताई, नॉर्थ कोरिया के तानाशाह को स्मार्ट

#trumpsayshewillreachouttonorthkoreakimjong

अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप एक्टिव मोड में हैं। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद उन्होंने एक्जीक्यूटिव ऑर्डर के जरिए कई बड़े ऐलान किए। उसके बाद उन्होंने ग्लोबल लीडर्स से भी बात की। एक तरफ रूसी राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन युद्ध रोकने की सलाह दी तो ईरान को चेतावनी दी। इस बीच उन्होंने नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग उन को स्मार्ट बताते हुए उनसे मिलने की भी इच्छा जताई है।

किम धार्मिक कट्टरपंथी नहीं हैं-ट्रंप

राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने दक्षिण कोरियाई नेता किम जोंग के बारे में बात की। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उत्तर कोरियाई नेता के साथ किम जोंग के साथ संबंध पर सवाल किए तो उन्होंने उन्हें स्मार्ट आदमी बताते हुए कहा कि वह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग से संपर्क करने वाले है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने किम के साथ अच्छा संबंध स्थापित किया है और किम धार्मिक कट्टरपंथी नहीं हैं।

ट्रंप खुद चलकर प्योंगयोंग गए थे

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी किम जोंग उन से मुलाकात की थी। 2017 से 2021 तक अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने किम के साथ एक असामान्य कूटनीतिक संबंध स्थापित किया था, जिसमें न सिर्फ किम से मुलाकात की, बल्कि यह भी कहा कि दोनों ‘प्यार में पड़ गए हैं।’ हालांकि, उनके विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने स्वीकार किया था कि ये प्रयास उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने के लिए एक स्थायी समझौते तक पहुंचने में विफल रहा।

नॉर्थ कोरिया से संबंध सुधारना नहीं आसान!

उत्तर कोरिया को अमेरिका सबसे बड़े दुश्मनों से एक माना जाता है। यूक्रेन युद्ध के बाद ये दुश्मनी और गहरी हो गई है, क्योंकि उत्तर कोरिया ने खुले तौर पर इस युद्ध में रूस का साथ दिया है। ऐसे में ट्रंप के लिए किम जोंग से रिश्ता बनाना आसान नहीं है। दरअसल साउथ कोरिया अमेरिका का करीबी सहयोगी है, लेकिन नॉर्थ कोरिया से उसके रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। अगर ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया से संबंध सुधारने की शुरुआत की तो साउथ कोरिया अमेरिका से नाराज हो सकता है।

*Rohan , Sk Rehan, Ramij star in Inter District U-18 two-day meet*

Sports 

 Khabar kolkata sports Desk: In the Inter District Under-18 two-day league-cum-knockout tournament on Saturday, the bowlers dominated the batters. 

In the first match, Rohan Saha (6-41) and Deb Sur (3-34) helped North 24-PGS DSA beat Uttar Dinajpur DSA by 143 runs. Archish Biswas (55), Akshit Pandey (53) helped North 24-PGS DSA post 272. In reply, Uttar Dinajpur DSA scored 130. 

In other matches, Sk Rehan Ali (5-47) and Ramij Raja (4-73) helped South 24-PGS beat Murshidabad DSA by 32 runs. South 24-PGS scored 192. In reply, Murshidabad DSA scored 160.

Ankush Ghatak (3-30), Biru Hela (3-35), Rithik Patra (116) and Aditya Sarkar (111, 1-22) helped Chandernagore SA beat Bankura DSA by 244 runs. Chandernagore SA posted 376/9. In reply, Bankura DSA scored 132.

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र : चार सत्रों के हंगामे के बाद अनिश्चितकाल तक के लिए सदन स्थगित

रायपुर-    छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज समाप्त हो गया। इस बार पूरा सत्र काफी गहमागहमी से भरा रहा। 16 दिसंबर से 20 दिसंबर के दौरान सत्र में कई मुद्दों पर जांच के आदेश भी सरकार की तरफ से दिये गये।आज सत्र के आखिरी दिन आदिवासी बच्चों की मौत का मामला उठा। वहीं ध्यानाकर्षण में दवा खरीदी में गड़बड़ी की गूंज सुनायी पड़ी। शीतसत्र के आखिरी दिन आश्रम और छात्रावासों में बच्चों की मौत को लेकर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा। कवासी लखमा ने कहा कि छात्रावास में भूख से भी बच्चों की मौत हुई है।

भूपेश बघेल ने लॉ एंड ऑर्डर पर स्थगन प्रस्ताव लाकर बिगड़ते कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने की मांग की। प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोग डरे-सहमे हैं। अपराधियों के हौसले बढ़े हुए है। चाकूबाजी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। पुलिस के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। कस्टोडियल डेथ भी हुए हैं। वहीं चरणदास महंत ने कहा कि इस सरकार में आम लोग परेशान है तो वहीं, चोर, अपराधी, भ्रष्टाचारी सुखी हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने की डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि  आपके 15 साल में भी ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुई। 15 साल में हत्या, लूट की घटनाएं नहीं होती थी,बाहर से आकर किसी की गोली चलाने की हिम्मत नहीं थी। 1 साल में घटनाएं लगातार बढ़ी है, इस पर चर्चा होनी चाहिए।

विपक्ष के स्थगन पर आसंदी ने मंत्री से जवाब मांगा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सदन में वक्तव्य देते हुए बताया कि अपराध की घटनाओं को रोकने में सरकार गंभीर है। प्रदेश में हुई घटनाओं में कार्रवाई का ब्यौरा दिया। मंत्री के वक्तव्य के बाद स्थगन अग्राह्य कर दिया गया। स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य होते ही गर्भगृह में विपक्षी सदस्य आ गये। विपक्षी विधायकों ने गर्भगृह में नारे लगाये।