तहव्वुर राणा को बिरयानी देने की जरूरत नहीं...', जानें किसने सरकार से की तुरंत फांसी देने की मांग
#no_biryani_like_kasab_hang_tahawwur_rana
मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा चुका है। कुछ ही घंटे में आतंकी तहव्वुर राणा भारत की धरती पर होगा। तहव्वुर राणा की भारत वापसी से पहले उसके प्रत्यार्पण पर लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। 26/11 अटैक के एक हीरो ने कहा, भारत को उसे आतंकी कसाब की तरह सेल, बिरयानी या और सुविधाएं देने की कोई जरूरत नहीं है। उसे तरंत फांसी दे देनी चाहिए।
छोटू चाय वाला' के नाम से मशहूर मोहम्मद तौफीक को मुंबई आतंकी हमले के हीरो के तौर पर पहचान मिली है। मोहम्मद तौफीक ने हमलों में कई लोगों की जान बचाई थी। अब जब उस हमले का आरोपी भारत के शिकंजे में है, तो उन्होंने कहा कि भारत को तहव्वुर राणा को जेल में खास सेल, बिरयानी और वैसी सुविधाएं देने की कोई जरूरत नहीं है, जो मुंबई हमलों में शामिल आतंकवादियों में से एक अजमल कसाब को दी गई थीं।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, मैं सबसे पहले ट्रंप जी और अमेरिका की सरकार का धन्यवाद करना चाहता हूं कि इतने बड़े मास्टर माइंड को इंडिया को सौंप दिया। आगे उन्होंने कहा कि, सरकार अपना काम कायदे से करे। पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति से रिक्वेस्ट करता हूं कि 15 दिन के अंदर मिल जाए (फांसी) तो बहुत अच्छी बात है। छोटू चाय वाला ने आगे कहा, मैं दुबई और सउदी के बारे में सुनता हूं कि चोरी पर हाथ काट दिया जाता है, यहां भी आतंकवादी के लिए सिस्टम बनना चाहिए। फास्ट ट्रैक में केस चलना चाहिए।
Apr 10 2025, 13:05