पराजय की निराशा से बाहर निकलकर सार्थक चर्चा करें, शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष को पीएम मोदी की खरी-खरी

#parliamentwintersessionstartspmnarendramodiaddressto_media

संसद के शीतकालीन सत्र की आज यानी सोमवार से शुरुआत हो रही है। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्ष को खरी-खरी सुनाई। शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के लिए संसद परिसर से संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को हंगामे को लेकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष पराजय की निराशा से बाहर निकले। वो नारे नहीं, नीति पर जोर दे। सदन में ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए।

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, संसद का सत्र सिर्फ एक एक प्रथा नहीं हैं, ये राष्ट्र को प्रगति की ओर तेज गति से ले जाने के जो प्रयास चल रहे हैं, उसमें ऊर्जा भरने का काम ये शीतकालीन सत्र करेगा, ये मेरा विश्वास है। भारत में लोकतंत्र को जिया है, लोकतंत्र के उमंग और उत्साह को समय समय पर ऐसे प्रकट किया है कि लोकतंत्र के प्रति विश्वास और मजबूत होता रहता है। बीते दिनों बिहार चुनाव में भी मतदान में जो तेजी आई है, वो लोकतंत्र की ताकत है। माता-बहनों की भागीदारी बढ़ना एक नई आशा और विश्वास पैदा कर रहा है। लोकतंत्र की मजबूती और इसके भीतर अर्थतंत्र की मजबूती को दुनिया बहुत बारीकी से देख रही है। भारत ने सिद्ध कर दिया है डेमोक्रेसी कैन डिलीवर।

इंडिया गठबंधन की हार पर पीएम मोदी का तंज

वहीं, पीएम मोदी ने बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन की हार को लेकर भी तंज कसा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष भी अपना दायित्व निभाए, चर्चा में मजबूत मुद्दे उठाए। पराजय की निराशा से बाहर निकलकर आएं। दुर्भाग्य ये है कि 1-2 दल तो ऐसे हैं कि वो पराजय भी नहीं पचा पाते। मैं सोच रहा था कि बिहार के नतीजों को इतना समय हो गया, तो अब थोड़ा संभल गए होंगे। लेकिन, कल जो मैं उनकी बयानबाजी सुन रहा था, उससे लगता है कि पराजय ने उनको परेशान करके रखा है। लेकिन मेरा सभी दलों से आग्रह है कि शीतकालीन सत्र में पराजय की बौखलाहट को मैदान नहीं बनना चाहिए और शीतकालीन सत्र विजय का अहंकार में भी परिवर्तित नहीं होना चाहिए।

ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए-पीएम मोदी

मेरी एक चिंता रही है लंबे समय से सदन में जो पहली बार चुनकर आए हैं, या जो युवा हैं, वैसे सभी दलों के सभी सांसद बहुत परेशान हैं, उन्हें अपने सामर्थ्य का परिचय कराने का अवसर नहीं मिल रहा है और न ही अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताने का मौका नहीं मिल रहा है। कोई भी दल हो हमें किसी को भी हमारी नई पीढ़ी के नौजवान सांसदों को, उन्हें अवसर देना चाहिए। इसलिए मेरा आग्रह रहेगा कि हम इन चीजों को गंभीरता से लें, ड्रामा करने के लिए बहुत जगह होती है, जिसे करना है करता रहे, यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए। नारे के लिए पूरा देश पड़ा है, जहां हारे वहां बोल चुके और जहां हारने जा रहे हैं, वहां भी बोल लेना। यहां नारे नहीं नीति पर बात होनी चाहिए।

Futurex Group Announces 7th India International EV Show (IIEV) 2025 in Pune

Poised to Be India’s Landmark EV & Clean Mobility Showcase | December 5–7, 2025Pune, India: Futurex Group has officially announced the 7th edition of the India International EV Show (IIEV) 2025, scheduled to be held from December 5–7, 2025 at the Auto Cluster Exhibition Centre, Pimpri-Chinchwad, Pune. The flagship conference, EV Dynamics 2025, will take place on December 6, 2025.

Positioned as India’s largest and most influential EV industry event, IIEV 2025 will unite global innovators, policymakers, manufacturers, technology providers, and investors to accelerate India’s electric mobility transformation.

The exhibition is already backed by leading organizations including IFEVA, ARAI, SSEM, ICAT, IACE, Knowledge Partner Ease of Doing Business, CPOS, Tesla EV Academy, E-Highway Partner National Highway for Electric Vehicles, Testing Partner Global Automotive Research Institute, and several others.

Futurex Group extended its gratitude to Urja Global, a leading two-wheeler brand, and Nexular for partnering with the expo.

EV Dynamics 2025 – Conference Themes

The conference will feature power-packed keynote sessions, panel discussions, and interactive debates led by stalwarts from the EV industry. Key themes include:

Batteries Beyond the Vehicle: The future of BESS in India’s clean mobility transition

Smart Mobility Through IoT: Connecting vehicles, infrastructure & the future

Driving Intelligence: How AI is powering the next generation of EVs

EV Financing & Leasing Revolution: Making electric mobility accessible

IIEV 2025 is projected to attract more than 21,000 visitors, 5,000 dealers and distributors, over 100 top-tier exhibitors, 700 industry professionals from more than five countries, and will showcase 1,000+ products and over 50 new EV and clean energy launches. The expo will serve as a premier platform for showcasing EVs, batteries, charging solutions, components, clean energy technologies, and futuristic mobility innovations.

India is witnessing exponential EV adoption driven by government incentives, charging infrastructure expansion, battery innovations, and rapid manufacturing growth.

Earlier this year, Prime Minister Narendra Modi emphasized India’s clean mobility mission, stating:

“India’s focus on sustainable mobility is not just about technology, it is about transforming lives. Our electric vehicle ecosystem will drive economic growth, create jobs, and ensure a greener planet for generations to come.”

Futurex Group has confirmed that discussions are in progress with the Government of Maharashtra to collaborate in making IIEV 2025 a landmark initiative supporting the state’s EV revolution. With Pune being one of India’s foremost automotive hubs, the city offers an ideal setting for an event of this scale and significance.

Nidhi Sharma, Director, Futurex Group, stated:

“IIEV Show 2025 is not just an event; it is a movement toward a sustainable future. As India’s EV market enters its next growth phase, this platform will bring together visionaries, policymakers, and industry leaders to drive innovation and build a robust EV ecosystem. With strong government and industry collaboration, we are confident India can emerge as a global leader in electric mobility.”

Strategic Importance for India’s Mobility Roadmap

With India’s EV sales projected to grow at a 49% CAGR through 2030 and the government targeting 30% EV penetration by 2030, IIEV 2025 will be a pivotal platform for:

Knowledge sharing

Business expansion & networking

Strategic partnerships

Investments in future mobility

Policy-to-industry dialogue

IIEV 2025 will host government officials, policymakers, manufacturers, battery and charging solution providers, infrastructure developers, and investors—collectively shaping India’s transition to clean and sustainable mobility.

पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

#pmmodiholdsbilateralmeetingwithaustralianpmanthony_albanese

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की तथा दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की। जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अल्बनीज से मुलाकात की। 

पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए तीन दिन की दक्षिण अफ्रीका यात्रा पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज से मिले। दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा, महत्वपूर्ण खनिज (क्रिटिकल मिनरल्स), व्यापार और निवेश, शिक्षा और जन–संपर्क जैसे अनेक क्षेत्रों में सहयोग की प्रगति की समीक्षा की।

पीएम मोदी ने कहा- हमारा सहयोग और गहरा हुआ

मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बानीज के साथ मीटिंग बहुत अच्छी रही। इस साल, हमारे देशों के बीच स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के 5 साल पूरे हो रहे हैं और इन सालों में ऐसे बड़े बदलाव आए हैं जिनसे हमारा सहयोग और गहरा हुआ है। आज हमारी बातचीत में, तीन खास सेक्टर पर ज़ोर दिया गया, डिफेंस और सिक्योरिटी, न्यूक्लियर एनर्जी और ट्रेड, जहां रिश्तों को और बढ़ाने की बहुत ज़्यादा गुंजाइश है। जिन दूसरे सेक्टर पर बात हुई उनमें एजुकेशन, कल्चरल लेन-देन और भी बहुत कुछ शामिल था।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम बोले- भारत करीबी दोस्त और साझेदार

बैठक के दौरान अल्बनीज़ ने कहा, हमारे बीच गहरे संबंध हैं और आर्थिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने की जरूरत है। रक्षा व सुरक्षा सहयोग भी भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। बाद में सोशल मीडिया पर अल्बनीज ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत करीबी दोस्त और साझेदार हैं, और व्यापार से लेकर रक्षा, सुरक्षा, शिक्षा और स्वच्छ ऊर्जा तक संबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं।

पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना, ट्रंप नहीं होंगे शामिल

#pmmodisouthafricavisittoattendg20summit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 समिट में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। वो 21-23 नवंबर के बीच अफ्रीका दौरे पर रहेंगे। इस समिट में कई कई ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 20वें G20 लीडर्स समिट के दौरान वो दुनिया के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे।

अपनी इस यात्रा के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वे यहां ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ वाली सोच को आगे बढ़ाने वाले भारत के दृष्टिकोण को मजबूती से सामने रखेंगे। पीएम ने बताया कि यह यात्रा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के औपचारिक निमंत्रण पर हो रही है। जोहान्सबर्ग में आयोजित यह 20वां G20 समिट ऐतिहासिक भी माना जा रहा है क्योंकि पहली बार अफ्रीका इसकी मेजबानी कर रहा है।

पीएम मोदी ने बताया ये समिट क्यों है खास

पीएम मोदी ने याद दिलाया कि भारत की अध्यक्षता वाले जी20 में ही अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य बनाया गया था, इसलिए यह आयोजन भारत और अफ्रीका दोनों के लिए भावनात्मक रूप से खास है। उन्होंने कहा कि समिट में इस साल की थीम ‘एकजुटता, समानता और स्थिरता’ रही है, जिस पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत और ब्राजील के पिछले समिटों के नतीजों को आगे बढ़ाया है।

भारतीय प्रवासियों से भी करेंगे मुलाकात

समित के अलावा पीएम मोदी 6वें आईबीएसए (इंडिया, ब्राजील, साउथ अफ्रीका) समिट में भी हिस्सा लेंगे और कई देशों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके अलावा वे दक्षिण अफ्रीका में बसे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे, जो दुनिया के सबसे बड़े भारतीय प्रवासी समुदायों में से है।

भारत ने मूल रूप से मेरी मां की जान बचाई…” शेख हसीना के बेटे वाजेद ने मोदी सरकार का जाताया आभारा

#sheikhhasinasonsajeebwazedinterviewpmnarendramodi

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर नई दिल्ली और ढाका के बीच तनाव बना हुआ है। बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) से मौत की सजा सुनाए जाने के बाद ढाका ने भारत से शेख हसीना को सौंपने की मांग की है, ताकि सजा को लागू किया जा सके। इस बीच भारत की तरफ से अपदस्थ पीएम को इस तरह सुरक्षा दिए जाने पर शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने भारत सरकार की तारीफ की है और पीएम मोदी का आभार जताया है।

भारतीय लोकतंत्र और कानून पर जताया भरोसा

अमेरिका में रह रहे वाजेद ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि मुझे लगता है कि वे (भारत सरकार) अच्छी तरह से जानते हैं कि प्रत्यर्पण अनुरोध को किस तरह से हैंडल करना है। वाजेद ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत सरकार ऐसे किसी गैर-कानूनी अनुरोध का जवाब देगी। मुझे भारतीय लोकतंत्र और कानून के राज में उसके विश्वास पर भरोसा है।

बांग्लादेश की न्यायिक प्रक्रिया पर उठाए सवाल

शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर सजीब ने कहा, प्रत्यर्पण के लिए न्यायिक प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है। बांग्लादेश में एक अनिर्वाचित, असंवैधानिक और अवैध सरकार है। मेरी मां को दोषी ठहराने के लिए, उनके मुकदमे की सुनवाई तेज करने के लिए कानूनों में संशोधन किया गया। यानी इन कानूनों में अवैध रूप से संशोधन किया गया। मेरी मां को अपने बचाव पक्ष के वकील नियुक्त करने की अनुमति नहीं थी। ट्रायल से पहले ही अदालत के 17 जजों को बर्खास्त कर दिया गया, नए जज नियुक्त किए गए, जिनमें से कुछ को बेंच पर काम करने का बिल्कुल भी अनुभव नहीं था और वे राजनीतिक रूप से जुड़े हुए थे। इसलिए, कोई उचित प्रक्रिया नहीं थी। प्रत्यर्पण के लिए उचित प्रक्रिया का होना आवश्यक है।

लश्कर-ए-तैयबा को लेकर बड़ा दावा

हसीना के बेटे ने कहा कि भारत को असली चिंता उनकी करनी चाहिए जो यूनुस का साथ दे रहे हैं। यह जमात-ए-इस्लामी है, जो सबसे बड़ी इस्लामिक पार्टी है। उन्होंने हजारों आतंकवादियों को रिहा किया है, जिन्हें हमारी सरकार ने दोषी ठहराया था और जेल की सजा सुनाई थी। वाजेद ने दावा किया कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा आजादी से काम कर रहा है और क्रेडिट दावा कर रहा है।

यह सुशासन, विकास की जीत…बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया

#pmmodionbiharvidhansabhachunav_results

बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार आ रही है। विधानसभा चुनाव-2025 में बीजेपी-जेडीयू को बंपर वोट मिला है। गठबंधन की प्रचंड जीत हुई है। बिहार चुनाव के नतीजे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशासन और विकास की जीत बताया है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर बिहार चुनाव के नतीजों पर लिखा कि 'सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।'

पीएम ने जताया एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है। उन्होंने जनता के बीच जाकर हमारे विकास के एजेंडे को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया। मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं!'

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार दी बधाई

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है। लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगी चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी को इस जबरदस्त जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।

बढ़-चढ़कर काम करने का दिया भरोसा

पीएम मोदी ने लिखा कि आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले।

भूटान से लौटते ही पीएम मोदी सीधे पहुंचे LNJP अस्पताल, लाल किला धमाके के पीड़ितों से की मुलाकात

#pmmodiarrivesdelhifrombhutanmaymeetredfortblast_victims 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय भूटान दौरा खत्म कर दिल्ली लौट चुके हैं। बुधवार को दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी सीधे दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। पीएम मोदी दिल्ली ब्लास्ट में घायलों से मिले। इस दौरान उन्होंने घायलों का हाल जाना। 

सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे

भूटान से लौटते ही प्रधानमंत्री मोदी सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और दिल्ली में हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिले। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने भी उन्हें स्थिति की जानकारी दी। 

पीएम ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंग

पीएम ने अस्‍पताल से लौटते ही हालात की गंभीरता को देखते हुए एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है। जिसमें जांच एजेंसियों और सुरक्षा अधिकारियों को तत्‍काल रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। पीएम ने साफ कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्‍शा नहीं जाएगा और इस कायराना हमले के पीछे की साजिश का जल्‍द पर्दाफाश होगा।

भूटान से आतंकियों को दिया अल्टीमेटम

इससे पहले, मंगलवार को अपनी भूटान यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि दिल्ली विस्फोट के सभी षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने भूटान में चांगलिमिथांग उत्सव मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोमवार को दिल्ली में हुए ‘भयावह’ विस्फोट ने सभी को स्तब्ध कर दिया। उन्होंने कहा, मैं विस्फोट से प्रभावित लोगों की पीड़ा समझता हूं। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि आज पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है।

कोई बख्शा नहीं जाएगा...दिल्ली धमाके पर भूटान में बोले पीएम मोदी

#pmnarendramodistatementondelhiredfortblast

दिल्ली ब्लास्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा। बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी भूटान के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार शाम दिल्ली में बम धमाका हुआ और पीएम मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार, मंगलवार सुबह भूटान पहुंचे। यहीं उन्होंने दिल्ली विस्फोट की घटना पर बयान दिया।

पूरा देश पीड़ितों के साथ- पीएम मोदी

थिम्फू के एक कार्यक्रम में संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में था। सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था। जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे।

आतंकियों को अल्टीमेटम

पीएम मोदी ने भूटान से आतंकियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा, इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को भूटान पहुंचे हैं, जहां वह हिमालयी देश के चतुर्थ नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल हुए।

दिल्ली ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा 12 तक पहुंचा

सोमवार की शाम दिल्ली में लाल किले के नजदीक एक कार में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं। जांच एजेंसियां विस्फोट की जांच में जुटी हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल कर धमाका गया। इससे पहले फरीदाबाद से जांच एजेंसियों ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और करीब तीन क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था। जांच एजेंसियों को शक है कि दिल्ली विस्फोट के तार भी फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं।

पहले मतदान, फिर जलपान...पीएम मोदी की बिहार के मतदाताओं से अपील

#pmmodiappealsforhighervoterturnoutinbihar

बिहार चुनाव 2025 के लिए वोटिंग जारी है। 2025 विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने बिहार के वोटरों से अधिक वोटिंग की अपील की है।

पीएम मोदी ने कहा, "बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!"

चुनाव आयोग ने कहा- लोकतंत्र के त्योहार के लिए बिहार तैयार

वहीं, चुनाव आयोग ने भी एक्स पर पोस्ट कर कहा कि चुनाव के लिए बिहार तैयार है। चुनाव आयोग ने कहा कि लोकतंत्र के त्योहार के लिए बिहार है तैयार। मतदान केंद्र में सभी मतदाताओं का स्वागत है।

लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ़ कर भाग ले- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़ चढ़ कर भाग लें। इस मौके पर पहली बार वोट करने जा रहे युवा मतदाताओं को बहुत-बहुत बधाई!

झारखंड दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर सांसद संजय सेठ ने उठाया सवाल, बताया सरकारी लापरवाही|

Ranchi | 16-11-2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड (रांची) दौरे के दौरान रेडियम रोड में हुई सुरक्षा में चूक को लेकर बीजेपी सांसद संजय सेठ ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि यह सामान्य मामला नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक गंभीर विषय है. किसी महिला का सीधे प्रधानमंत्री की कार के सामने आ जाना सरकार की चूक है. 



पराजय की निराशा से बाहर निकलकर सार्थक चर्चा करें, शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष को पीएम मोदी की खरी-खरी

#parliamentwintersessionstartspmnarendramodiaddressto_media

संसद के शीतकालीन सत्र की आज यानी सोमवार से शुरुआत हो रही है। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्ष को खरी-खरी सुनाई। शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के लिए संसद परिसर से संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को हंगामे को लेकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष पराजय की निराशा से बाहर निकले। वो नारे नहीं, नीति पर जोर दे। सदन में ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए।

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, संसद का सत्र सिर्फ एक एक प्रथा नहीं हैं, ये राष्ट्र को प्रगति की ओर तेज गति से ले जाने के जो प्रयास चल रहे हैं, उसमें ऊर्जा भरने का काम ये शीतकालीन सत्र करेगा, ये मेरा विश्वास है। भारत में लोकतंत्र को जिया है, लोकतंत्र के उमंग और उत्साह को समय समय पर ऐसे प्रकट किया है कि लोकतंत्र के प्रति विश्वास और मजबूत होता रहता है। बीते दिनों बिहार चुनाव में भी मतदान में जो तेजी आई है, वो लोकतंत्र की ताकत है। माता-बहनों की भागीदारी बढ़ना एक नई आशा और विश्वास पैदा कर रहा है। लोकतंत्र की मजबूती और इसके भीतर अर्थतंत्र की मजबूती को दुनिया बहुत बारीकी से देख रही है। भारत ने सिद्ध कर दिया है डेमोक्रेसी कैन डिलीवर।

इंडिया गठबंधन की हार पर पीएम मोदी का तंज

वहीं, पीएम मोदी ने बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन की हार को लेकर भी तंज कसा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष भी अपना दायित्व निभाए, चर्चा में मजबूत मुद्दे उठाए। पराजय की निराशा से बाहर निकलकर आएं। दुर्भाग्य ये है कि 1-2 दल तो ऐसे हैं कि वो पराजय भी नहीं पचा पाते। मैं सोच रहा था कि बिहार के नतीजों को इतना समय हो गया, तो अब थोड़ा संभल गए होंगे। लेकिन, कल जो मैं उनकी बयानबाजी सुन रहा था, उससे लगता है कि पराजय ने उनको परेशान करके रखा है। लेकिन मेरा सभी दलों से आग्रह है कि शीतकालीन सत्र में पराजय की बौखलाहट को मैदान नहीं बनना चाहिए और शीतकालीन सत्र विजय का अहंकार में भी परिवर्तित नहीं होना चाहिए।

ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए-पीएम मोदी

मेरी एक चिंता रही है लंबे समय से सदन में जो पहली बार चुनकर आए हैं, या जो युवा हैं, वैसे सभी दलों के सभी सांसद बहुत परेशान हैं, उन्हें अपने सामर्थ्य का परिचय कराने का अवसर नहीं मिल रहा है और न ही अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताने का मौका नहीं मिल रहा है। कोई भी दल हो हमें किसी को भी हमारी नई पीढ़ी के नौजवान सांसदों को, उन्हें अवसर देना चाहिए। इसलिए मेरा आग्रह रहेगा कि हम इन चीजों को गंभीरता से लें, ड्रामा करने के लिए बहुत जगह होती है, जिसे करना है करता रहे, यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए। नारे के लिए पूरा देश पड़ा है, जहां हारे वहां बोल चुके और जहां हारने जा रहे हैं, वहां भी बोल लेना। यहां नारे नहीं नीति पर बात होनी चाहिए।

Futurex Group Announces 7th India International EV Show (IIEV) 2025 in Pune

Poised to Be India’s Landmark EV & Clean Mobility Showcase | December 5–7, 2025Pune, India: Futurex Group has officially announced the 7th edition of the India International EV Show (IIEV) 2025, scheduled to be held from December 5–7, 2025 at the Auto Cluster Exhibition Centre, Pimpri-Chinchwad, Pune. The flagship conference, EV Dynamics 2025, will take place on December 6, 2025.

Positioned as India’s largest and most influential EV industry event, IIEV 2025 will unite global innovators, policymakers, manufacturers, technology providers, and investors to accelerate India’s electric mobility transformation.

The exhibition is already backed by leading organizations including IFEVA, ARAI, SSEM, ICAT, IACE, Knowledge Partner Ease of Doing Business, CPOS, Tesla EV Academy, E-Highway Partner National Highway for Electric Vehicles, Testing Partner Global Automotive Research Institute, and several others.

Futurex Group extended its gratitude to Urja Global, a leading two-wheeler brand, and Nexular for partnering with the expo.

EV Dynamics 2025 – Conference Themes

The conference will feature power-packed keynote sessions, panel discussions, and interactive debates led by stalwarts from the EV industry. Key themes include:

Batteries Beyond the Vehicle: The future of BESS in India’s clean mobility transition

Smart Mobility Through IoT: Connecting vehicles, infrastructure & the future

Driving Intelligence: How AI is powering the next generation of EVs

EV Financing & Leasing Revolution: Making electric mobility accessible

IIEV 2025 is projected to attract more than 21,000 visitors, 5,000 dealers and distributors, over 100 top-tier exhibitors, 700 industry professionals from more than five countries, and will showcase 1,000+ products and over 50 new EV and clean energy launches. The expo will serve as a premier platform for showcasing EVs, batteries, charging solutions, components, clean energy technologies, and futuristic mobility innovations.

India is witnessing exponential EV adoption driven by government incentives, charging infrastructure expansion, battery innovations, and rapid manufacturing growth.

Earlier this year, Prime Minister Narendra Modi emphasized India’s clean mobility mission, stating:

“India’s focus on sustainable mobility is not just about technology, it is about transforming lives. Our electric vehicle ecosystem will drive economic growth, create jobs, and ensure a greener planet for generations to come.”

Futurex Group has confirmed that discussions are in progress with the Government of Maharashtra to collaborate in making IIEV 2025 a landmark initiative supporting the state’s EV revolution. With Pune being one of India’s foremost automotive hubs, the city offers an ideal setting for an event of this scale and significance.

Nidhi Sharma, Director, Futurex Group, stated:

“IIEV Show 2025 is not just an event; it is a movement toward a sustainable future. As India’s EV market enters its next growth phase, this platform will bring together visionaries, policymakers, and industry leaders to drive innovation and build a robust EV ecosystem. With strong government and industry collaboration, we are confident India can emerge as a global leader in electric mobility.”

Strategic Importance for India’s Mobility Roadmap

With India’s EV sales projected to grow at a 49% CAGR through 2030 and the government targeting 30% EV penetration by 2030, IIEV 2025 will be a pivotal platform for:

Knowledge sharing

Business expansion & networking

Strategic partnerships

Investments in future mobility

Policy-to-industry dialogue

IIEV 2025 will host government officials, policymakers, manufacturers, battery and charging solution providers, infrastructure developers, and investors—collectively shaping India’s transition to clean and sustainable mobility.

पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

#pmmodiholdsbilateralmeetingwithaustralianpmanthony_albanese

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की तथा दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की। जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अल्बनीज से मुलाकात की। 

पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए तीन दिन की दक्षिण अफ्रीका यात्रा पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज से मिले। दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा, महत्वपूर्ण खनिज (क्रिटिकल मिनरल्स), व्यापार और निवेश, शिक्षा और जन–संपर्क जैसे अनेक क्षेत्रों में सहयोग की प्रगति की समीक्षा की।

पीएम मोदी ने कहा- हमारा सहयोग और गहरा हुआ

मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बानीज के साथ मीटिंग बहुत अच्छी रही। इस साल, हमारे देशों के बीच स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के 5 साल पूरे हो रहे हैं और इन सालों में ऐसे बड़े बदलाव आए हैं जिनसे हमारा सहयोग और गहरा हुआ है। आज हमारी बातचीत में, तीन खास सेक्टर पर ज़ोर दिया गया, डिफेंस और सिक्योरिटी, न्यूक्लियर एनर्जी और ट्रेड, जहां रिश्तों को और बढ़ाने की बहुत ज़्यादा गुंजाइश है। जिन दूसरे सेक्टर पर बात हुई उनमें एजुकेशन, कल्चरल लेन-देन और भी बहुत कुछ शामिल था।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम बोले- भारत करीबी दोस्त और साझेदार

बैठक के दौरान अल्बनीज़ ने कहा, हमारे बीच गहरे संबंध हैं और आर्थिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने की जरूरत है। रक्षा व सुरक्षा सहयोग भी भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। बाद में सोशल मीडिया पर अल्बनीज ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत करीबी दोस्त और साझेदार हैं, और व्यापार से लेकर रक्षा, सुरक्षा, शिक्षा और स्वच्छ ऊर्जा तक संबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं।

पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना, ट्रंप नहीं होंगे शामिल

#pmmodisouthafricavisittoattendg20summit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 समिट में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। वो 21-23 नवंबर के बीच अफ्रीका दौरे पर रहेंगे। इस समिट में कई कई ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 20वें G20 लीडर्स समिट के दौरान वो दुनिया के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे।

अपनी इस यात्रा के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वे यहां ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ वाली सोच को आगे बढ़ाने वाले भारत के दृष्टिकोण को मजबूती से सामने रखेंगे। पीएम ने बताया कि यह यात्रा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के औपचारिक निमंत्रण पर हो रही है। जोहान्सबर्ग में आयोजित यह 20वां G20 समिट ऐतिहासिक भी माना जा रहा है क्योंकि पहली बार अफ्रीका इसकी मेजबानी कर रहा है।

पीएम मोदी ने बताया ये समिट क्यों है खास

पीएम मोदी ने याद दिलाया कि भारत की अध्यक्षता वाले जी20 में ही अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य बनाया गया था, इसलिए यह आयोजन भारत और अफ्रीका दोनों के लिए भावनात्मक रूप से खास है। उन्होंने कहा कि समिट में इस साल की थीम ‘एकजुटता, समानता और स्थिरता’ रही है, जिस पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत और ब्राजील के पिछले समिटों के नतीजों को आगे बढ़ाया है।

भारतीय प्रवासियों से भी करेंगे मुलाकात

समित के अलावा पीएम मोदी 6वें आईबीएसए (इंडिया, ब्राजील, साउथ अफ्रीका) समिट में भी हिस्सा लेंगे और कई देशों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके अलावा वे दक्षिण अफ्रीका में बसे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे, जो दुनिया के सबसे बड़े भारतीय प्रवासी समुदायों में से है।

भारत ने मूल रूप से मेरी मां की जान बचाई…” शेख हसीना के बेटे वाजेद ने मोदी सरकार का जाताया आभारा

#sheikhhasinasonsajeebwazedinterviewpmnarendramodi

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर नई दिल्ली और ढाका के बीच तनाव बना हुआ है। बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) से मौत की सजा सुनाए जाने के बाद ढाका ने भारत से शेख हसीना को सौंपने की मांग की है, ताकि सजा को लागू किया जा सके। इस बीच भारत की तरफ से अपदस्थ पीएम को इस तरह सुरक्षा दिए जाने पर शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने भारत सरकार की तारीफ की है और पीएम मोदी का आभार जताया है।

भारतीय लोकतंत्र और कानून पर जताया भरोसा

अमेरिका में रह रहे वाजेद ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि मुझे लगता है कि वे (भारत सरकार) अच्छी तरह से जानते हैं कि प्रत्यर्पण अनुरोध को किस तरह से हैंडल करना है। वाजेद ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत सरकार ऐसे किसी गैर-कानूनी अनुरोध का जवाब देगी। मुझे भारतीय लोकतंत्र और कानून के राज में उसके विश्वास पर भरोसा है।

बांग्लादेश की न्यायिक प्रक्रिया पर उठाए सवाल

शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर सजीब ने कहा, प्रत्यर्पण के लिए न्यायिक प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है। बांग्लादेश में एक अनिर्वाचित, असंवैधानिक और अवैध सरकार है। मेरी मां को दोषी ठहराने के लिए, उनके मुकदमे की सुनवाई तेज करने के लिए कानूनों में संशोधन किया गया। यानी इन कानूनों में अवैध रूप से संशोधन किया गया। मेरी मां को अपने बचाव पक्ष के वकील नियुक्त करने की अनुमति नहीं थी। ट्रायल से पहले ही अदालत के 17 जजों को बर्खास्त कर दिया गया, नए जज नियुक्त किए गए, जिनमें से कुछ को बेंच पर काम करने का बिल्कुल भी अनुभव नहीं था और वे राजनीतिक रूप से जुड़े हुए थे। इसलिए, कोई उचित प्रक्रिया नहीं थी। प्रत्यर्पण के लिए उचित प्रक्रिया का होना आवश्यक है।

लश्कर-ए-तैयबा को लेकर बड़ा दावा

हसीना के बेटे ने कहा कि भारत को असली चिंता उनकी करनी चाहिए जो यूनुस का साथ दे रहे हैं। यह जमात-ए-इस्लामी है, जो सबसे बड़ी इस्लामिक पार्टी है। उन्होंने हजारों आतंकवादियों को रिहा किया है, जिन्हें हमारी सरकार ने दोषी ठहराया था और जेल की सजा सुनाई थी। वाजेद ने दावा किया कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा आजादी से काम कर रहा है और क्रेडिट दावा कर रहा है।

यह सुशासन, विकास की जीत…बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया

#pmmodionbiharvidhansabhachunav_results

बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार आ रही है। विधानसभा चुनाव-2025 में बीजेपी-जेडीयू को बंपर वोट मिला है। गठबंधन की प्रचंड जीत हुई है। बिहार चुनाव के नतीजे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशासन और विकास की जीत बताया है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर बिहार चुनाव के नतीजों पर लिखा कि 'सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।'

पीएम ने जताया एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है। उन्होंने जनता के बीच जाकर हमारे विकास के एजेंडे को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया। मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं!'

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार दी बधाई

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है। लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगी चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी को इस जबरदस्त जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।

बढ़-चढ़कर काम करने का दिया भरोसा

पीएम मोदी ने लिखा कि आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले।

भूटान से लौटते ही पीएम मोदी सीधे पहुंचे LNJP अस्पताल, लाल किला धमाके के पीड़ितों से की मुलाकात

#pmmodiarrivesdelhifrombhutanmaymeetredfortblast_victims 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय भूटान दौरा खत्म कर दिल्ली लौट चुके हैं। बुधवार को दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी सीधे दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। पीएम मोदी दिल्ली ब्लास्ट में घायलों से मिले। इस दौरान उन्होंने घायलों का हाल जाना। 

सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे

भूटान से लौटते ही प्रधानमंत्री मोदी सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और दिल्ली में हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिले। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने भी उन्हें स्थिति की जानकारी दी। 

पीएम ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंग

पीएम ने अस्‍पताल से लौटते ही हालात की गंभीरता को देखते हुए एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है। जिसमें जांच एजेंसियों और सुरक्षा अधिकारियों को तत्‍काल रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। पीएम ने साफ कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्‍शा नहीं जाएगा और इस कायराना हमले के पीछे की साजिश का जल्‍द पर्दाफाश होगा।

भूटान से आतंकियों को दिया अल्टीमेटम

इससे पहले, मंगलवार को अपनी भूटान यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि दिल्ली विस्फोट के सभी षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने भूटान में चांगलिमिथांग उत्सव मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोमवार को दिल्ली में हुए ‘भयावह’ विस्फोट ने सभी को स्तब्ध कर दिया। उन्होंने कहा, मैं विस्फोट से प्रभावित लोगों की पीड़ा समझता हूं। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि आज पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है।

कोई बख्शा नहीं जाएगा...दिल्ली धमाके पर भूटान में बोले पीएम मोदी

#pmnarendramodistatementondelhiredfortblast

दिल्ली ब्लास्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा। बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी भूटान के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार शाम दिल्ली में बम धमाका हुआ और पीएम मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार, मंगलवार सुबह भूटान पहुंचे। यहीं उन्होंने दिल्ली विस्फोट की घटना पर बयान दिया।

पूरा देश पीड़ितों के साथ- पीएम मोदी

थिम्फू के एक कार्यक्रम में संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में था। सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था। जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे।

आतंकियों को अल्टीमेटम

पीएम मोदी ने भूटान से आतंकियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा, इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को भूटान पहुंचे हैं, जहां वह हिमालयी देश के चतुर्थ नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल हुए।

दिल्ली ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा 12 तक पहुंचा

सोमवार की शाम दिल्ली में लाल किले के नजदीक एक कार में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं। जांच एजेंसियां विस्फोट की जांच में जुटी हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल कर धमाका गया। इससे पहले फरीदाबाद से जांच एजेंसियों ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और करीब तीन क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था। जांच एजेंसियों को शक है कि दिल्ली विस्फोट के तार भी फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं।

पहले मतदान, फिर जलपान...पीएम मोदी की बिहार के मतदाताओं से अपील

#pmmodiappealsforhighervoterturnoutinbihar

बिहार चुनाव 2025 के लिए वोटिंग जारी है। 2025 विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने बिहार के वोटरों से अधिक वोटिंग की अपील की है।

पीएम मोदी ने कहा, "बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!"

चुनाव आयोग ने कहा- लोकतंत्र के त्योहार के लिए बिहार तैयार

वहीं, चुनाव आयोग ने भी एक्स पर पोस्ट कर कहा कि चुनाव के लिए बिहार तैयार है। चुनाव आयोग ने कहा कि लोकतंत्र के त्योहार के लिए बिहार है तैयार। मतदान केंद्र में सभी मतदाताओं का स्वागत है।

लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ़ कर भाग ले- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़ चढ़ कर भाग लें। इस मौके पर पहली बार वोट करने जा रहे युवा मतदाताओं को बहुत-बहुत बधाई!

झारखंड दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर सांसद संजय सेठ ने उठाया सवाल, बताया सरकारी लापरवाही|

Ranchi | 16-11-2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड (रांची) दौरे के दौरान रेडियम रोड में हुई सुरक्षा में चूक को लेकर बीजेपी सांसद संजय सेठ ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि यह सामान्य मामला नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक गंभीर विषय है. किसी महिला का सीधे प्रधानमंत्री की कार के सामने आ जाना सरकार की चूक है.