सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने दी शाकिर हुसैन‘तशना’ को श्रद्धांजलि“तशना सम्मान”की घोषणा।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने उर्दू अदब के वरिष्ठ पत्रकार उस्ताद शायर एवं कुशल मुशायरा– निज़ामतकार स्व0 शाकिर हुसैन‘तशना’ को उनके करेली स्थित आवास पर पहुँचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उर्दू साहित्य शेरो–शायरी एवं ग़ज़ल की समृद्ध परम्परा के संरक्षण और संवर्धन हेतु विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत द्वारा प्रतिष्ठित साहित्यिक सम्मान तशना सम्मान”की स्थापना की घोषणा की गई।यह सम्मान स्वर्गीय शाकिर हुसैन ‘तशना’की पुण्य स्मृति में स्थापित किया जा रहा है जिन्होने पत्रकारिता को जीवन–धर्म मानते हुए उर्दू अदब की निस्वार्थ सेवा की और अपने संवेदनशील सादगीपूर्ण तथा प्रभावशाली व्यक्तित्व से साहित्यिक जगत में विशिष्ट पहचान बनाई।इस अवसर पर समाजसेवी असरार नियाज़ी ने कहा कि शाकिर हुसैन‘तशना’उर्दू अदब और पत्रकारिता दोनो के सशक्त स्तंभ थे जिनकी सेवाओं को यह सम्मान सच्ची श्रद्धांजलि है।
स्वर्गीय तशना साहब के सुपुत्र अमजद हुसैन ‘रावी’ने कहा कि“तशना सम्मान”उनके पिता की साहित्यिक साधना विचारधारा और मूल्यो को चिरस्थायी बनाए रखने का सार्थक प्रयास है।एडवोकेट बख़्तियार यूसुफ ने तशना साहब के उर्दू एवं हिन्दी भाषाओ पर समान अधिकार की सराहना करते हुए उनके व्यक्तित्व को साहित्यिक सौहार्द का प्रतीक बताया।
विश्व जन चेतना ट्रस्ट भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.राहुल शुक्ल ‘साहिल’ ने कहा कि संस्था की उर्दू शाखा बज़्म–ए–अहबाब के माध्यम से निरंतर मुशायरे एवं शेरो–शायरी के भव्य आयोजन कर उर्दू अदब को नई दिशा दी जाएगी।कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में महमूद मो.अकबर अली मोइन हबीबी मोहम्मद शाहब तलत महमूद कौशर रिज़वी एस.एम.रिज़वी मो.दानिश यासीन एडवोकेट फरहान आलम सुहैल अख्तर अवसाफ निसार सैफ अली असद हुसैन ताबी असद कुरैशी मोहम्मद कादिर शरिक सिद्दीकी कौसर सहित अनेक साहित्यप्रेमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आयोजको ने विश्वास व्यक्त किया कि“तशना सम्मान”न केवल स्वर्गीय शाकिर हुसैन‘तशना’की साहित्यिक विरासत को चिर स्थायी बनाए रखेगा बल्कि उर्दू अदब की परम्परा शालीनता और अदबी गरिमा को आने वाली पीढ़ियो तक सशक्त रूप से पहुँचाएगा।





















Jan 15 2026, 19:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.1k