जिलाधिकारी ने स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में की बैठक सम्बंधित अधिकारियो को दिए आवश्यक निर्देश।
दूषित जलापूर्ति अथवा पेयजल से सम्बंधित अन्य शिकायतो की जांच कराने तथा सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एवं नगर आयुक्त साई तेजा की उपस्थिति में स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होने नगर आयुक्त से इन्दौर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थित में दूषित पेयजल की आपूर्ति न होने पाए।उन्होंने नगर आयुक्त से विगत छः माह में दूषित पेयजल की आपूर्ति की शिकायतो की सूची बनाए जाने तथा उनका पुनःफीडबैक लिए जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि इन शिकायतो का पुनः परीक्षण कराया जाए कि संबंधित पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया गया था या नही। कहा कि यदि कार्य में कोई कमी रह गई हो तो फिर से गुणवत्ता के साथ ठीक कराया जाए।उन्होने जहां पर अभी भी दूषित जलापूर्ति अथवा पेयजल से संबंधित अन्य शिकायते है वहां पर पानी की गुणवत्ता की जांच कराने तथा सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में दूषित जल के आपूर्ति की शिकायते बार-बार आती है वहां पर प्राथमिकता पर पाइप लाइनो की जांच कर लीकेज ठीक कराया जाए तथा यदि पाइपलाइन में कोई खराबी है अथवा जर्जर है तो उन्हें बदल दिया जाए।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्थानो एवं संकरी गलियो में जहां पेयजल की पाइपलाइन सीवर लाइन के पास हो ऐसे स्थानों तथा गलियो में पेयजल की पाइपलाइन को ऊपर रखा जाना सुनिष्चित करने के निर्देश दिये है।बैठक में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त व मुख्य चिकित्साधिकारी को मेडिकल कॉलेज प्राइवेट और सरकारी चिकित्सालयो एवं सीएससी पीएससी में कही पर यदि कोई भी दूषित जल से होने वाले संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति आये तो उसकी सूचना नगर निगम जलकल से साझा कर लें तथा मरीज के निवास क्षेत्र के पास पेयजल की जांच अवश्य हो जाए तथा जल की गुणवत्ता यदि ठीक नही हो तो तत्काल स्वच्छ जल की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने पेयजल की बिछी हुई पुरानी लाइनो को जो अत्यधिक पुरानी है तथा उनमें लीकेज होने की संभावना है उन्हे बदले जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई कराए जाने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्षदगणों एवं अन्य माननीय प्रतिनिधियो से समन्वय कर उनके क्षेत्र में पेय जलापूर्ति से शिकायतों और पाइपलाइन के खराबी वाले स्थानों की सूची प्राप्त कर प्राथमिकता पर उन्हें सही कराये।उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रो में तथा अपर जिलाधिकारी नगर को नगर पंचायतो में सभी को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं करने के लिए कहा है।इस अवसर पर समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।



















Jan 15 2026, 19:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k