एक्युप्रेशर उपचार के लिए लोगो में बढ़ रहा है जागरूकता
संजय द्विवेदी प्रयागराज।एक्युप्रेशर संस्थान द्वारा श्रद्धालुओ के उपचार हेतु माघ मेला क्षेत्र में लगाए गए सभी केंद्रो पर प्रतिदिन उपचार किया जा रहा है और लगातार उपचार के लिए श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ रही है।आज यह संख्या 363 रही।आने वाले श्रद्धालुओ में अधिकतर संख्या ऐसे श्रद्धालुओ की है जो कि ठंड के कारण होने वाली समस्याओ बीपी जोड़ो अथवा मांसपेशियो के दर्द से से प्रभावित है।एक्यूप्रेशर संस्थान के मेला उपचार का दायित्व निभा रहे रामकुमार शर्मा ने बताया कि औषधि विहीन चिकित्सा का आकर्षण श्रद्लुओं को यहां आने को विवश करता है।ऐसे कल्वासी भी उपचार के लिए आ रहे है जो पिछले कई वर्षो से लगातार कल्वास के दौरान उपचार लेते रहे है।जन जागरण के लिए मेला शिविर में एवं अन्य जगहों पर सचल जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे है।इसके माध्यम से लोगो को स्वयं से प्राथमिक उपचार और आकस्मिक उपचार की जानकारी दी जा रही है।बताते चलें कि संस्थान द्वारा विगत 30 वर्षो से लगातार यह शिविर आयोजित किए जा रहे है।पिछले महाकुम्भ मे लगभग 90000 श्रद्धालुओ का उपचार किया गया था।अब तक मेला क्षेत्र में पांच शिविर लगाए जा चुके है जो कि अभी और भी बढा़ए जाएंगे।मेला क्षेत्र में उपचार के लिए आलोक कमलिया सुनील मिश्रा अभय त्रिपाठी राजेश वर्मा प्रमोद हनुमान मिश्रा सहित संस्थान के की उपचारक अपनी सेवाएं दे रहे है।


















Jan 12 2026, 19:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k