मंईयां सम्मान योजना: क्रिसमस पर बहनों को सौगात, नवंबर माह की किस्त ₹2500 खातों में पहुँचना शुरू
रांची: झारखंड की लाखों महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत नवंबर माह की ₹2500 की किस्त लाभुकों के बैंक खातों में आधार सीडिंग के माध्यम से ट्रांसफर की जाने लगी है। राज्य सरकार ने क्रिसमस और आने वाले त्यौहारों को देखते हुए यह राशि जारी की है।
![]()
20 जिलों में भुगतान पूरा, बाकी 4 जिलों में प्रक्रिया तेज
सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के अनुसार, राज्य के 20 जिलों में 23 दिसंबर से ही राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।
रांची अपडेट: रांची जिला प्रशासन ने 3 लाख 93 हजार से अधिक लाभुकों के लिए 98.27 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।
विलंब वाले जिले: देवघर, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला में तकनीकी कारणों से थोड़ा विलंब हुआ था, लेकिन वहां भी 25 दिसंबर तक सभी के खातों में राशि पहुँचने का भरोसा दिलाया गया है।
जनवरी में आएगी दिसंबर की किस्त
निदेशक विजय कुमार ने स्पष्ट किया है कि विभाग के पास फरवरी 2026 तक की राशि उपलब्ध है, इसलिए भुगतान में कोई अड़चन नहीं है। दिसंबर माह की किस्त जनवरी 2026 में सोहराय और टुसू पर्व के अवसर पर जारी की जाएगी, ताकि महिलाएं अपने स्थानीय त्यौहारों को उत्साहपूर्वक मना सकें।
बजट में पर्याप्त प्रावधान
मंईयां सम्मान योजना के निर्बाध संचालन के लिए सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में 13,363 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया था। हाल ही में शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किए गए अनुपूरक बजट में भी महिला एवं बाल विकास विभाग को 2,082 करोड़ रुपये अतिरिक्त आवंटित किए गए हैं।
योजना का सफर: ₹1000 से ₹2500 तक
अगस्त 2024 में शुरू हुई इस योजना के तहत पहले ₹1000 प्रति माह दिए जाते थे। हेमंत सरकार ने अपने वादे के मुताबिक जनवरी 2025 से इस राशि को बढ़ाकर ₹2500 प्रति माह कर दिया है। होली के समय भी सरकार ने एकमुश्त ₹7500 देकर महिलाओं को बड़ी राहत दी थी।





















Dec 26 2025, 18:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.6k