सीएम हेमंत सोरेन का पलामू दौरा स्थगित, नीलांबर-पीतांबरपुर से 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे वित्त मंत्री
पलामू: मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का पलामू दौरा स्थगित हो गया है। मुख्यमंत्री पलामू के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड से राज्य स्तरीय कार्यक्रम "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" की शुरुआत करने वाले थे। हालांकि, अब उनकी जगह झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
शहीदी स्थल से शुरुआत का महत्व
इस बार पहली बार कार्यक्रम की शुरुआत जिला मुख्यालय के बजाय प्रखंड मुख्यालय से हो रही है। नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड को पहले लेस्लीगंज के नाम से जाना जाता था, जो अंग्रेजों के खिलाफ गुरिल्ला लड़ाई लड़ने वाले वीर सेनानी नीलांबर-पीतांबर का शहादत स्थल है। उन्हें लेस्लीगंज में ही अंग्रेजों ने फांसी दी थी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि देने के लिए ही लेस्लीगंज (अब नीलांबर पीतांबरपुर) से कार्यक्रम की शुरुआत करने की योजना तैयार की थी।
तैयारियां पूरी, डीसी ने की अपील
पलामू की डीसी समीरा एस ने जानकारी दी कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने पलामू के लोगों से जिला प्रशासन की ओर से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हों और सरकारी योजनाओं से जुड़ें। उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि वे कार्यक्रम में अपनी समस्याओं की भी जानकारी दें ताकि उनका त्वरित समाधान किया जा सके।














राँची समाहरणालय भवन (ब्लॉक-बी, कमरा संख्या-215, द्वितीय तल) में आज दिनांक- 19 नवम्बर 2025 को जिला प्रशासन की पहल पर एकदिवसीय रक्तदान शिविर सह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

Nov 20 2025, 19:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k