अमेरिका के दौरे पर पहुंचे अहमद अल शरा, कभी आतंकियों की लिस्ट में थे शुमार
#syriapresidentahmedalsharaausavisit
सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा शनिवार को आधिकारिक दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं। शरा सोमवार को वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। साल 1946 में देश की आजादी के बाद यानी करीब आठ दशक में यह पहली बार हो रहा है, जब कोई सीरियाई राष्ट्रपति अमेरिकी दौरा कर रहा है। सीरियाई राष्ट्रपति का अमेरिका दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब अमेरिका ने सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल शरा का नाम आतंकवादी सूची से एक दिन पहले ही हटाया है।
दौरे से पहले आतंकी की ब्लैक लिस्ट से निकाला
सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा को अमेरिका ने पहले आतंकवाद की ब्लैक लिस्ट से निकाला। इसी के बाद अब शनिवार को शरा एक ऐतिहासिक आधिकारिक दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं। शरा ने इससे पहले मई में सऊदी अरब में ट्रंप से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद शरा के अमेरिकी दौरे का रास्ता साफ हुआ।
आईएसआईएस के खिलाफ दिख सकती है एकजुटता
शरा के नेतृत्व वाले गुट ने बीते साल बशर अल असद का तख्तापलट करते हुए सीरिया की सत्ता पर कब्जा किया था। सीरिया में अमेरिका के राजदूत टॉम बराक ने उम्मीद जताई कि अहमद अल शरा के इस अमेरिका दौरे पर सीरिया की सरकार, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाले गुट में शामिल होने के समझौते पर हस्ताक्षर कर सकती है। ट्रंप के साथ सोमवार को होने वाली बैठक के दौरान सीरियाई और अमेरिका के राष्ट्रपति सीरिया के पुनर्निर्माण पर भी चर्चा कर सकते हैं।
आतंकी संगठन अल कायदा से रहा है जुड़ाव
अहमद अल शरा के पूर्व के संगठन हयात तहरीर अल-शाम का खूंखार आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़ाव था। यही वजह थी कि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शरा का नाम आतंकवादी सूची में डाला हुआ था। हालांकि बाद में शरा सक्रिय राजनीति में उतरे और बीते साल बशर अल असद के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया। सत्ता संभालने के बाद से, शरा और सीरिया के नए नेतृत्व ने खुद को अपने उग्रवादी अतीत से दूर कर सीरियाई लोगों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने एक अधिक उदार छवि पेश करने की कोशिश की है।






10 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k