नवरात्र के आठवे दिन(अष्टमी पर्व पर)लगा भक्तो के दरबार।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत जसरा विकास खण्ड के शिवपुरी कॉलोनी में नवरात्रि के पर्व पर में लगा दिव्या दरबार दिव्या दरबार में कई राज्य व शहर से श्रद्धालु पहुंचे इस दिव्य दरबार में सभी की मनोकामना होती है ईश्वर दिन छेदीलाल इण्टर कॉलेज के बगल शिवपुरी कॉलोनी में हर साल लगता है दिव्या दरबार नवरात्रि के पर्व पर दिव्या दरबार में जयशंकर मिश्रा महाराज के द्वारा जहां पर सिर्फ साधना की जाती है या सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम है जहां पर भक्तों को नवरात्रि के पर्व पर मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है जहां पर भक्तों लोगो को जागृत व आशीर्वाद प्राप्त होता है दिव्य दरबार में जयशंकर मिश्रा महाराज के द्वारा सभी भक्तों को कष्ट दूर करने के लिए मंत्र बताया जाता है जहां पर एक-एक श्रद्धालु को पंडित जयशंकर मिश्रा महाराज अपने अद्भुत शक्ति से सभी का कल्याण करते हैं दिव्या दरबार में आत्याधार्मिक मार्ग पर चलने के मार्गदर्शन दिया जाता है इस दिव्य दरबार में कई राज्य और प्रदेश से श्रद्धालु आते है जिसमें अपने कष्ट को बताते है जिसका समाधान जयशंकर मिश्रा महाराज के द्वारा किया जाता है इस दौरान जयशंकर मिश्रा महाराज के द्वारा बताया गया कि इस दिव्य दरबार में मंत्र व साधना से मरीज को लाभ मिलता है जैसे मंत्र व साधना से मानसिक शक्ति शरीर में आत्याधार्मिक ऊर्जा विकास में मदद मिलती है जो लोगो के रोगों से लड़ने के लिए क्षमता बढ़ती है इस दिव्य दरबार में ज्ञानेन्द्र पाठक आलोक पाठक दीपू पाठक विनीत द्विवेदी आनन्द तिवारी संतोष सिंह सुरेन्द्र केसरवानी बुलबुल आदि लोग उपस्थित रहे।
Oct 01 2025, 10:16