10वी में पढ़ने वाली छात्रा बनी एक घंटे के लिए सिकरीगंज थाना प्रभारी
![]()
सिकरीगंज /गोरखपुर l आज 30.9.2025 को मिशन शक्ति फेज 5.0. के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सिकरीगंज थाने में जानशी शुक्ला पुत्री अखिलेश शुक्ला निवासी ग्राम सियर थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
क्लास.. 10था में पढ़ने वाली को एसएसपी के निर्देशन में थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र द्वारा एक घंटे के लिए थाना प्रभारी बनाया गया।
महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं को नेतृत्व की प्रेरणा देने के उद्देश्य व स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया कदम। एक घंटे की थाना प्रभारी बनीं जानशी शुक्ला को तथा अन्य जिम्मेदारी संभाली हुई छात्राओं, ने थाने का निरीक्षण किया और महिलाओं की सुरक्षा, साइबर अपराध, घरेलू हिंसा व बालिकाओं से जुड़े मामलों की जानकारी तथा CCTNS के बारे मे जानकारी ली। इस दौरान थाना प्रभारी जानशी शुक्ला व मिशन शक्ति फेस 5 के प्रभारी इन्द्रसेन सिंह मय टीम के साथ फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं जिसमें दो पक्षों की काउंसलिंग कर मामले का निस्तारण कराया और हम पुलिसकर्मियों से संवाद किया।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी सिकरीगंज ने कहा कि मिशन शक्ति जैसी पहल से बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे भविष्य में समाज में अपनी सशक्त भूमिका निभा सकेंगी। छात्राओं को 1090, 108, 102, 1098, 1076, 181, 1030, डायल–112 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के विषय में जानकारी दी गई। तथा एक दिन के लिए बनी थाना प्रभारी जानशी शुक्ला को क्षेत्र भ्रमण भी कराया गया ।
Sep 30 2025, 19:18