मिशन शक्ति में थानेदार बनीं छात्राओं ने पीड़ितों की समस्याएं सुनीं, मातहतों को कार्रवाई का आदेश दिया
![]()
खजनी गोरखपुर।प्रदेश शासन तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहत आज खजनी थाने में गणेश पाण्डेय इंटरकाॅलेज की कक्षा 12 की छात्रा अनुष्का शर्मा तथा नवल्स एकेडमी स्कूल उनवल की कक्षा 11 की छात्रा दीपांजलि ने खजनी थाने में एक दिन के लिए थानेदार बनकर थाने में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे आधा दर्जन से अधिक पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और मातहतों को कार्रवाई का आदेश दिया।
छात्रा दीपांजलि ने थानाध्यक्ष की सरकारी जीप से थाने में पहुंचते कार्यालय में पहुंच कर थाने के दीवान जगन्नाथ प्रसाद और दिवाकर तिवारी से विभागीय जानकारी ली मिशन शक्ति डेस्क और कंम्पयूटर कक्ष में पहुंच कर व्यवस्थाओं का हाल जाना, जिसके बाद थानाध्यक्ष कार्यालय में पहुंच कर पीड़ित फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मातहत कर्मचारियों को कार्रवाई का आदेश दिया।
इस दौरान छात्राओं ने मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी से विभागीय मार्गदर्शन भी प्राप्त किया। छात्रा दीपांजलि ने पीड़ित महिला का मुकदमा दर्ज होने पर उसे एफआईआर की प्रमाणित प्रतिलिपि सौंपी।थानाध्यक्ष के पद पर कार्य करते हुए छात्राएं रोमांचित हुईं और बताया कि थानाध्यक्ष के रूप में काम करने के दौरान अत्यधिक धैर्य के साथ प्रभावी कार्रवाई करने की आवश्यकता होती है।
मिशन शक्ति अभियान में क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने खुटहना गांव में पहुंच कर चौपाल लगाई, महिलाओं को छेड़खानी, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, यौनशोषण और छोटे बच्चों से जुड़े अपराधों का सामना करने पर हेल्पलाइन नंबरों 1090, 1098, 181,1930, 112,108, 102, 1076 के बारे में जानकारी दी।
कटघर इंटरकाॅलेज में पहुंच कर छात्राओं को सरकार द्वारा छात्राओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया।
मिशन में थानाध्यक्ष अनूप सिंह सब इंस्पेक्टर रामदयाल यादव, जयराम यादव, राजेश सिंह, मनोज कुमार, ओमप्रकाश बिंद सहित थाने के सभी पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Sep 29 2025, 19:31