*69 वीं तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 17 इंटरकॉलेजों के खिलाड़ी शामिल हुए*
हरदीचक की टीम विजेता और गंगदेई उप विजेता रहीं
खजनी गोरखपुर।।ब्लॉक के हरदीचक गांव में स्थित आदर्श इंटर कॉलेज हरदीचक में 69 वीं माध्यमिक विद्यालयीय तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील क्षेत्र के कुल 17 इंटर कॉलेज के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता में 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों की टीमों ने हिस्सा लिया। सबसे पहले लीग मैचों के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया। रोमांचक मुकाबले में आदर्श इंटर कॉलेज हरदीचक की टीम विजेता और मां गंगदेई इंटर कॉलेज की टीम उप विजेता रही। बालक वर्ग 19 वर्ष की टीम में इंटर काॅलेज बढ़यापार, इंटर कॉलेज बहुरीपार, आदर्श इंटर कॉलेज हरदीचक, माल्हनपार इंटर कॉलेज और भटौली इंटर कॉलेज सहित कुल 10 टीमें शामिल हुईं।
17 वर्ष आयु वर्ग में इंटर कॉलेज हरदीचक, कुसुम इंटर कॉलेज उनवल, इंटरकाॅलेज भाटपार, माल्हनपार इंटर कॉलेज, भटौली और बहुरीपार इंटर कॉलेज आदि 9 टीमें शामिल हुईं तथा 14 वर्ष आयु वर्ग में कुसुम इंटर कॉलेज उनवल, नारायण इंटर काॅलेज रामपुर पांडेय तथा आदर्श इंटरकाॅलेज हरदीचक की टीम शामिल हुई। इसी प्रकार 14 वर्ष बालिका वर्ग में आदर्श इंटरकाॅलेज हरदीचक और कुसुम इंटरकाॅलेज उनवल की टीम शामिल हुई जबकि 17 वर्ष आयु वर्ग में आदर्श इंटरकाॅलेज हरदीचक, गंगदेई इंटर कॉलेज शंकरपुर, एसपीडी इंटरकाॅलेज सहसींचक, कुसुम इंटरकाॅलेज उनवल की टीमें शामिल हुईं जिसमें एसपीडी इंटरकाॅलेज सहसींचक की टीम विजेता और हरदीचक की टीम उप विजेता रही।
जिला पंचायत सदस्य राष्ट्रीय पहलवान अरविंद राय बिट्टू ने फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि नारायण इंटरकाॅलेज के प्राचार्य वाचस्पति शुक्ला ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हार जीत का महत्व नहीं बल्कि खेलना महत्वपूर्ण होता है। मौके पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह,
तेजवीर सिंह, शिव प्रताप सिंह,सुधीर कुमार सिंह, दिवाकर सिंह,
शैलजा, फूलकुमारी सिंह, पुजारी बौद्ध, सुनील कुमार, चंद्रदेव तिवारी, अनुराग शुक्ला,विजय कुमार यादव, अजीत त्रिपाठी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं अभिभावक और अन्य लोग उपस्थित रहे।
Sep 29 2025, 19:28