/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz सीएम के विजन से चमकी किस्मत, पीएम से मिला संवाद का मौका Gorakhpur
सीएम के विजन से चमकी किस्मत, पीएम से मिला संवाद का मौका

गोरखपुर। 25 सितंबर। डेढ़ साल पहले एक गांव की भौगोलिक सीमा और चंद हजार रुपयों की आमदनी तक सिमटी कौशल्या देवी की किस्मत सीएम योगी के विजन से चमक गई है। अब उनकी पहचान देशव्यापी होने जा रही है। इसका जरिया बना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में स्थापित श्री बाबा गोरखनाथ कृपा मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (एमपीओ)। इस एमपीओ से जुड़कर पशुपालक कौशल्या देवी ने महज डेढ़ साल में करीब चौदह लाख रुपये की आमदनी अर्जित कर आत्मनिर्भरता की नई इबारत लिख डाली है। उनकी सफलता को जुलाई माह में मुख्यमंत्री से सराहना मिली थी तो गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी सक्सेस स्टोरी सुनी और खूब शाबासी दी।

गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिखने वाली जिन महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने और उनसे अपनी सफलता की दास्तां सुनाने का अवसर मिला, उनमें गोरखपुर के चौरीचौरा तहसील क्षेत्र की पशुपालक कौशल्या देवी भी शामिल रहीं। कौशल्या, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के सहयोग से स्थापित श्री बाबा गोरखनाथ कृपा मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन की शेयरहोल्डर हैं।

बकौल कौशल्या देवी, पीएम मोदी ने बड़ी सहजता से उनका नाम, पता और कार्य के बारे में पूछा। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि श्री बाबा गोरखनाथ कृपा एमपीओ से जुड़ने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है। उन्होंने एमपीओ से जुड़ने के बाद पशुपालन/दुग्ध संग्रह के काम से मिली आर्थिक कामयाबी का जिक्र करने के साथ बताया कि डेढ़ साल में ही वह करीब 14 लाख रुपये का आय अर्जित कर चुकी हैं। संस्था से जुड़ने से पहले उनके पास मात्र दो पशु थे, इनकी संख्या बढ़कर 14 हो चुकी है।

कौशल्या के अनुसार, एमपीओ ने नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के सहयोग से करीब छह माह पहले उनके घर गोबर गैस यूनिट भी लगवा दिया है। जब से यह यूनिट लगा है, तबसे उन्होंने गैस सिलिंडर नहीं भरवाया है। रसोई का काम अब इसी से हो जा रहा है। इसके पहले कौशल्या देवी को 12 जुलाई को लखनऊ में पशुपालन से जुड़े एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपना अनुभव साझा करने का अवसर मिला था।

महिला सशक्तिकरण के लिए श्री बाबा गोरखनाथ कृपा एमपीओ का गठन बुंदलेखंड में बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हुआ है। इस एमपीओ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) धनराज साहनी बताते हैं कि क्रियाशीलता के महज डेढ़ साल में गोरखपुर मंडल की 31 हजार महिलाएं इससे जुड़कर आत्मनिर्भरता की राह पर चल पड़ी हैं। डेढ़ साल में इस एमपीओ का टर्नओवर 115 करोड़ रुपये का है। संस्था से जुड़ी महिलाएं प्रतिदिन करीब 65 हजार लीटर दूध का संग्रह करती हैं। अब तक कुल मिलाकर 93 करोड़ रुपये का भुगतान महिला शेयरहोल्डर्स को किया जा चुका है।

एमपीओ से जुड़ी 1841 महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। इस एमपीओ का कार्यक्षेत्र मंडल के चार जिलों गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर है। एमपीओ द्वारा 500 से अधिक मिल्क पूलिंग पॉइंट्स के माध्यम से संग्रहित दूध की आपूर्ति मदर डेयरी को की जाती है। लखपति दीदियों के अलावा एमपीओ से जुड़ी अन्य महिलाएं भी औसतन महिलाओं प्रतिमाह सात से आठ हजार रुपये की आय घर बैठे प्राप्त कर रही हैं।

एमपीओ की महिला शेयरहोल्डर को कंपनी की तरफ से पशु आहार और खनिज मिश्रण, पशुओं के थनैला रोग जांच, पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान पंजीकरण की भी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा उन्हें पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर करने और अधिक दूध उत्पादन से जुड़ी जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाती हैं।

*क्षेत्राधिकारी खज़नी ने छात्राओं को दी मिशन शक्ति की जानकारी*

सिकरीगंज / गोरखपुर lसिकरीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले

भूमिधर इंटर कालेज सिकरीगंज के प्रांगण में शनिवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया। खजनी क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी एवं सिकरीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र ने छात्राओं को मिशन शक्ति की विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान सीओ शिल्पा कुमारी ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। समाज में निडर रहकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्राओं से आत्मरक्षा के प्रति जागरूक रहने और किसी भी समस्या की स्थिति में पुलिस की मदद लेने की अपील की।

थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र ने छात्राओं को मिशन शक्ति से जुड़ी हेल्पलाइन व अन्य सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके सम्मान की रक्षा करना है।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

वारीगांव में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन

सिकरीगंज/गोरखपुरभारतीय जनता पार्टी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वारीगांव में अन्नपूर्णा भवन का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महादेवा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश पटवा ने की, जबकि संचालन विंध्याचल आजाद ने किया। कार्यक्रम में आगंतुकों के स्वागत समारोह का प्रतिनिधित्व प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह उर्फ बलवंत सिंह रहे।

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक संत प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि यदि हर नागरिक आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनेगा तभी देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। मुख्य अतिथि हरिकेश राम त्रिपाठी ने मंडल उपाध्यक्ष, महामंत्री, बूथ अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि यह अभियान देश की दिशा और दशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने हरित क्रांति की तरह आत्मनिर्भरता की दिशा में भी नया इतिहास लिखने की ठानी है।

खजनी विधायक श्रीराम चौहान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ। उन्होंने स्वावलंबन को समय की आवश्यकता बताते हुए स्थानीय उत्पादन को अपनाने का आह्वान किया।

अन्नपूर्णा भवन उद्घाटन के अवसर पर उप जिलाधिकारी खजनी राजेश कुमार सिंह,खंड विकास अधिकारी बेलघाट परमेश्वर झा तथा प्रधान प्रतिनिधि बलवंत सिंह,खाद्य पूर्ति अधिकारी खजनी ने संयुक्त रूप से कोटेदार संजय सिंह को अन्नपूर्णा भवन का चाभी दिया। अधिकारीयों ने कोटेदार से कहा कि अब जनता को राशन वितरण अन्नपूर्णा भवन से ही करेंगे।

इस अवसर पर नवनियुक्त मंडल पदाधिकारियों और शक्ति केंद्र संयोजकों को सम्मानित किया गया। जिनमें मंडल उपाध्यक्ष उमेश जायसवाल, जयहिंद मौर्या, रवि प्रताप चंद, महामंत्री सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, महेश सिंह, मंत्री कुनाल श्रीवास्तव, चंदन सिंह, अमरजीत यादव, शक्ति केंद्र संयोजक राकेश सिंह, सुनील यादव,विनय जायसवाल शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान उरूवां प्रमुख प्रतिनिधि कृपाशंकर उर्फ जुगनू दूवे ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को जन-जन तक पहुँचाने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर विस्तृत विशेष जोर दिया।

इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह, उपेन्द्र नाथ ओझा, हरि प्रसाद, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पंकज सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*अस्पताल में फर्श पर तड़पती रही महिला, डॉक्टर रहे नदारद*

सिकरीगंज/गोरखपुरसिकरीगंज क्षेत्र अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढेबरा बाजार की बदहाली शनिवार को उस समय उजागर हो गई जब एक महिला इलाज के अभाव में अस्पताल के फर्श पर तड़पती रही।

जानकारी के अनुसार, शिवपुर गांव निवासी चंदा पुत्री हुबई गंभीर हालत में परिजनों के साथ इलाज के लिए ढेबरा अस्पताल पहुंची थी। अस्पताल में डॉक्टर न मिलने से वह घंटों दर्द से कराहती रही। एम्बुलेंस भी समय पर न पहुंच सकी, जिसके बाद परिजन मजबूरी में निजी साधन से उसे दूसरे अस्पताल ले गए।

स्थानीय नारायन, रामदरश, बजरंगी, योगेन्द्र, रामकेश आदि लोगों ने बताया कि ढेबरा अस्पताल पर लंबे समय से डॉक्टर की तैनाती नहीं है। कुछ समय पहले एक चिकित्सक की नियुक्ति हुई थी, लेकिन वह भी पिछले एक माह से मेडिकल लीव पर अनुपस्थित हैं। ऐसे में अस्पताल केवल फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है।

ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए अस्पताल आते हैं, लेकिन डॉक्टर की अनुपस्थिति में निराश होकर लौट जाते हैं और उन्हें मजबूरी में निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है।

ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से तत्काल स्थायी डॉक्टर की नियुक्ति की मांग की है।

लिंक एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर से टकराई ट्रक में लगी आग

सिकरीगंज / गोरखपुर। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के लिंक एक्सप्रेस-वे पर छतियारी गांव के बृहस्पतिवार की भोर करीब 4:30 बजे सरसो के तेल लेकर जा रहा ट्रक डिवाइडर से टकरा गया।जिससे ट्रक में आग लग गई।ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान नागौर के गुर्जरों का टोला निवासी ट्रक ड्राइवर मालीराम ट्रक में टीन भरा सरसो का तेल लादकर राजस्थान के जयपुर से बंगाल के सिलीगुड़ी ले जा रहा था।गोरखपुर लिंक एक्स्प्रेस-वे पर सिकरीगंज क्षेत्र के छतियारी गांव के समीप डिवाइडर से टकरा गई।जिससे ट्रक और उसमें रखा सरसो तेल जल गया।यातायात बाधित होने की सूचना पर सिकरीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड सूचना दिए।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जबतक आग पर काबू पाया तबतक ट्रक और तेल जल चुका था।मौके पर लिंक एक्सप्रेस-वे के सुरक्षाधिकारी भी मौजूद रहे।

सिकरीगंज में खुले इस अस्पताल से लोगों को होगी सहूलियत : श्रीराम चौहान

सिकरीगंज/गोरखपुर l सिकरीगंज कस्बे में अंश स्किन केयर अस्पताल का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि खजनी विधायक श्रीराम चौहान ने फीता काट कर किया ।मुख्य अतिथि ने कहा कि दक्षिणांचल में खुला यह अस्पताल सिकरीगंज क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा l यहां रोगियों को बेहतर इलाज के साथ सहूलियत प्रदान होगी l

अस्पताल के डायरेक्टर एके ओझा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अस्पताल खोला गया है यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों को सेवा प्रदान की जाएगी सप्ताह में दो दिन मरीजों की जांच निशुल्क की जाएगी l

इस दौरान हरिकेश राम त्रिपाठी,उरुवा ब्लॉक प्रतिनिधि कृपा शंकर दुबे उर्फ़ जुगनु, ब्लॉक प्रमुख बेलघाट पूजा सिंह कौशिक, प्रभाकर दुबे चेयरमैंन घघसरा, डॉक्टर अनूप ओझा, रत्नेश ओझा, विनोद ओझा, दरोगा ओझा, मनीष ओझा, अवनीश ओझा, सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे l

सिकरीगंज क्षेत्र के यात्रियों के लिए नई बस सेवा शुरू

सिकरीगंज/गोरखपुर।यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सिकरीगंज, हरनही, खजनी तथा गोरखपुर से सिकरीगंज क्षेत्र के लिए लगातार बसें संचालित की जा रही हैं। खजनी विधायक श्रीराम चौहान के अथक प्रयास से अब सिकरीगंज से बेलघाट क्षेत्र के लिए भी बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है।

परिवहन विभाग गोरखपुर के आरएम द्वारा इस नई बस सेवा को स्वीकृति प्रदान की गई है। बृहस्पतिवार को 11 बजे सिकरीगंज तिराहे पर खजनी विधायक श्रीराम चौहान हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना करेंगे। इसी अवसर पर विधायक सिकरीगंज में बस स्टैंड के लिए जमीन का निरीक्षण (मोवायना) भी करेंगे ताकि यहां यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टैंड का निर्माण हो सके।

*मॉडलिंग का झांसा देकर युवती से की ठगी, पीड़िता ने थाने में दी तहरीर*

सिकरीगंज /गोरखपुर सिकरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव भटपुरवा की निवासी इति भट्ट ने सिकरीगंज थाने में लिखित तहरीर देकर मॉडलिंग का काम दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है l पीड़ित इति ने बताया की सिकरीगंज चौराहे पर स्थित एक सौंदर्य प्रसाधन पर उसकी मुलाक़ात जीतेन्द्र श्रीवास्तव पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम थालापार पोस्ट बारहुआ जनपद बस्ती से हुई, वहा पर खुद को उत्तर प्रदेश की कई लड़कियों को ब्राइड शूटिंग के लिए बड़ी बड़ी ऐड एजेंसी काम दिलवाने का काम करता है l उसने बताया की उसकी एजेंसी में आने के लिए 3500/- रुपये देने पड़ेगे l इति ने बताया की उसने जीतेन्द्र के कहने पर उसके स्कैनर पर पैसा भेज दिया l पीड़ित युवती ने बताया की पैसा मिलने के बाद जितेंदर ने कई दिनों तक फ़ोन करने पर टाला फिर उसका नम्बर ब्लॉक कर दिया है l पीड़ित ने आरोप लगाया है की जलसाज जीतेन्द्र ने मॉडलिंग के नाम पर बहुत सारी लड़कियों से पैसा लिया हुआ है l इस संदर्भ में थाना प्रभारी सुभाष चंद्र का कहना है की तहरीर मिली है जांच करा के आवश्यक कार्यवाही की जायेगी.

*विधायक एसडीएम ने सिकरीगंज दर्दनाक हादसे में मृत पिता-पुत्र के आश्रितों को 8 लाख की मदद सौंपी*

खजनी गोरखपुर।।बीते 10 सितंबर को सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत की घटना को मानवीय संवेदना के साथ गंभीरता से लेते हुए। उप जिलाधिकारी खजनी राजेश प्रताप सिंह के द्वारा शासन को इसकी सूचना दी गई थी। आज मृतक के गांव पहुंच कर खजनी विधायक श्रीराम चौहान ने मृतक के आश्रितों को "कृषक दुर्घटना बीमा योजना" की आपदा निधि के तहत आश्रित मां के बैंक खाते में भेजी गई 4-4 लाख रूपए की धनराशि के कुल 8 लाख रूपए का डेमो चेक सौंपा।

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के इन्नाडीह गांव के निवासी रविंद्र मौर्या 46 वर्ष अपने बेटे अभिषेक मौर्या 21 वर्ष के साथ अपनी काले रंग की प्लेटिना बाइक यूपी 53 सीएन 9692 से बुद्धवार को महदेवा बाजार से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में कास्त देउर गांव के पास सिकरीगंज खजनी रोड पर सिकरीगंज की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप यूपी 57 एटी 6381 ने अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में युवक अभिषेक मौर्या की तत्काल घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, गंभीर रूप से घायल सड़क पर तड़पते रविन्द्र मौर्या को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। अगले ही दिन मृतक की बेटी अंशिका मौर्या की तहरीर पर सिकरीगंज पुलिस ने पिकअप व उसके चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत को प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी खजनी के द्वारा मौके पर टीम भेजकर आश्रित परिवार को हर संभव शासकीय मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया था। मृत्यु के 16 दिन बाद 26 सितंबर को होने वाले ब्रह्मभोज से पहले ही निर्धन परिवार को सहायता राशि सौंप दी गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र के साथ पहुंचे अधिकारियों द्वारा आश्रित परिवार के घर पहुंच कर उन्हें शासकीय मदद पहुंचाई गई।

*69 वीं तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 17 इंटरकॉलेजों के खिलाड़ी शामिल हुए*

हरदीचक की टीम विजेता और गंगदेई उप विजेता रहीं

खजनी गोरखपुर।।ब्लॉक के हरदीचक गांव में स्थित आदर्श इंटर कॉलेज हरदीचक में 69 वीं माध्यमिक विद्यालयीय तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील क्षेत्र के कुल 17 इंटर कॉलेज के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता में 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों की टीमों ने हिस्सा लिया। सबसे पहले लीग मैचों के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया। रोमांचक मुकाबले में आदर्श इंटर कॉलेज हरदीचक की टीम विजेता और मां गंगदेई इंटर कॉलेज की टीम उप विजेता रही। बालक वर्ग 19 वर्ष की टीम में इंटर काॅलेज बढ़यापार, इंटर कॉलेज बहुरीपार, आदर्श इंटर कॉलेज हरदीचक, माल्हनपार इंटर कॉलेज और भटौली इंटर कॉलेज सहित कुल 10 टीमें शामिल हुईं।

17 वर्ष आयु वर्ग में इंटर कॉलेज हरदीचक, कुसुम इंटर कॉलेज उनवल, इंटरकाॅलेज भाटपार, माल्हनपार इंटर कॉलेज, भटौली और बहुरीपार इंटर कॉलेज आदि 9 टीमें शामिल हुईं तथा 14 वर्ष आयु वर्ग में कुसुम इंटर कॉलेज उनवल, नारायण इंटर काॅलेज रामपुर पांडेय तथा आदर्श इंटरकाॅलेज हरदीचक की टीम शामिल हुई। इसी प्रकार 14 वर्ष बालिका वर्ग में आदर्श इंटरकाॅलेज हरदीचक और कुसुम इंटरकाॅलेज उनवल की टीम शामिल हुई जबकि 17 वर्ष आयु वर्ग में आदर्श इंटरकाॅलेज हरदीचक, गंगदेई इंटर कॉलेज शंकरपुर, एसपीडी इंटरकाॅलेज सहसींचक, कुसुम इंटरकाॅलेज उनवल की टीमें शामिल हुईं जिसमें एसपीडी इंटरकाॅलेज सहसींचक की टीम विजेता और हरदीचक की टीम उप विजेता रही।

जिला पंचायत सदस्य राष्ट्रीय पहलवान अरविंद राय बिट्टू ने फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि नारायण इंटरकाॅलेज के प्राचार्य वाचस्पति शुक्ला ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हार जीत का महत्व नहीं बल्कि खेलना महत्वपूर्ण होता है। मौके पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह,

तेजवीर सिंह, शिव प्रताप सिंह,सुधीर कुमार सिंह, दिवाकर सिंह,

शैलजा, फूलकुमारी सिंह, पुजारी बौद्ध, सुनील कुमार, चंद्रदेव तिवारी, अनुराग शुक्ला,विजय कुमार यादव, अजीत त्रिपाठी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं अभिभावक और अन्य लोग उपस्थित रहे।