*अस्पताल में फर्श पर तड़पती रही महिला, डॉक्टर रहे नदारद*
![]()
सिकरीगंज/गोरखपुरसिकरीगंज क्षेत्र अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढेबरा बाजार की बदहाली शनिवार को उस समय उजागर हो गई जब एक महिला इलाज के अभाव में अस्पताल के फर्श पर तड़पती रही।
जानकारी के अनुसार, शिवपुर गांव निवासी चंदा पुत्री हुबई गंभीर हालत में परिजनों के साथ इलाज के लिए ढेबरा अस्पताल पहुंची थी। अस्पताल में डॉक्टर न मिलने से वह घंटों दर्द से कराहती रही। एम्बुलेंस भी समय पर न पहुंच सकी, जिसके बाद परिजन मजबूरी में निजी साधन से उसे दूसरे अस्पताल ले गए।
स्थानीय नारायन, रामदरश, बजरंगी, योगेन्द्र, रामकेश आदि लोगों ने बताया कि ढेबरा अस्पताल पर लंबे समय से डॉक्टर की तैनाती नहीं है। कुछ समय पहले एक चिकित्सक की नियुक्ति हुई थी, लेकिन वह भी पिछले एक माह से मेडिकल लीव पर अनुपस्थित हैं। ऐसे में अस्पताल केवल फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है।
ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए अस्पताल आते हैं, लेकिन डॉक्टर की अनुपस्थिति में निराश होकर लौट जाते हैं और उन्हें मजबूरी में निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है।
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से तत्काल स्थायी डॉक्टर की नियुक्ति की मांग की है।
Sep 27 2025, 19:03