आमस प्रखंड कार्यालय परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का विशाल प्रदर्शन व आम सभा का आयोजन.
बीडीओ, सीओ व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ की नारेबाजी
आमस प्रखंड परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विशाल प्रदर्शन व आम सभा का आयोजन
बीडीओ ,सीओ व अन्य विभागों में हो रही भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जम कर की नारेबाजी
आमस:- आमस प्रखंड परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा विशाल प्रदर्शन व आम सभा का आयोजन किया गया। भाकपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय का गेट जाम करते हुए सीओ,बीडीओ के खिलाफ भ्रष्टाचारी बंद करो,गरीबों व किसानों को शोषण करना बंद करो,भ्रष्टाचारियों का एक दवाई लताम जूतम और धुलाई की जमकर नारेबाजी किया।भाकपा नेता रामबृक्ष प्रसाद ने बताया कि आजादी के लंबी अवधि बीत जाने के बावजूद देश के मजदूर किसानों,नौजवानों की हालत बद से बदतर है।महंगाई, बेरोजगारी व अन्य समस्याएं मुंहवाए खड़ी है। अजय वर्मा ने कहा कि सरकार के द्वारा सिर्फ घोषणा के सिवा आज तक कुछ नहीं मिला।महिलाओं के साथ उत्पीड़न,शोषण,आम बात हो गई है। भाकपा नेता परवेज अहमद ने कहा सुशासन बाबू के सरकार में अफसरशाही,भ्रष्टाचारी चरम सीमा पर है,इनके सरकार में नहीं तो किसानों को सही मूल्य खाद मिल पता है और नहीं समय सिंचाई।वहीं झरी पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि दीपक सिंह ने हम सभी भाकपा नेताओं के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन व आम सभा का आयोजन किया गया है।जिसमें 1, सोनदाहा डैम सिंचाई परियोजना के अधूरा काम को पूरा किया जाए,2 भूमिहीन गरीब परिवार को भूमि पर्चा दिया जाए,3 किसानों के खेतों में खाद बीज एवं सिंचाई की गारंटी करो,4 गरीबों को उचित मजदूरी की गारंटी करो, शेरघाटी अनुमंडल को जिला घोषित करो , 6 उतर कोयल नहर का पानी जीटी रोड से दक्षिण कैनाल खोदकर सिंचाई की व्यवस्था किया जाए सहित अन्य मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया।इस मौके पर कामरेड नगीना पासवान,लालदेव मांझी,द्वारिका प्रसाद,दीपू सिंह,देवकांत खातून,तनवीर आलम,प्रमुख लड्डन खान, सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता मौजूद थें।
रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
Sep 20 2025, 20:05