प्रगति कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के विद्यार्थियों के लिए शानदार वेलकम पार्टी हुआ आयोजन
रायपुर- प्रगति कॉलेज में आज गुरूवार को नवीन प्रवेश लेने वाले सभी नवागंतुक विद्यार्थियों का फेशर्स डे मनाते हुए स्वागत किया गया, कार्यकम की शुरुआत में रैम्प वॉक से किया गया। जिसमें डीजे और ढोल के धुन और मस्ती भरे माहौल में प्रगति कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस विभाग के सीनियरो ने अपने जूनियरों का उनके नए सत्र में स्वागत किया, अवसर था वेलकम पार्टी का।
प्रगत्ति कॉलेज कैम्पस में आयोजित इस पार्टी का प्रारंभ प्राचार्या डॉ. सौग्या नैयर द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ। प्राचार्या ने कहा कि अनुशासन में रहकर समय के मूल्य को समझते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति पर ध्यान केंद्रित करें और साथ ही विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये। कम्प्यूटर साइस विभाग के विभागाध्यक्ष मन्नू रवानी ने कार्यों को नियोजन अनुसार समय पर कैसे किया जाता है, यह विद्यार्थियों को बताया गया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये।
इस अवसर पर जुनियरों के इन्द्रो, नृत्य, गीत और हास्य प्रसंगों ने सीनियर्स को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। वेलकम पार्टी का मुख्य आकर्षण था जुनियरों का रैम्प वाक। मस्ती के बीच बेस्ट मिस और मिस्टर जुनियर का चयन किया गया।
ये रहे विनरः
बेस्ट पर्सनालिटी मेल
देव सेन (पीजीडीसीए)
बेस्ट पर्सनालिटी फिमेल
दिव्या साहू (पीजीडीसीए)
मिस्टर ईवनिंग
साहिल कुमार (पीजीडीसीए)
मिस ईवनिंग
आयुशी साहू (पीजीडीसीए)
मिस्टर फेशर (मेल)
निखील साहू (पीजीडीसीए)
मिस फेशर (फिमेल)
भूमिका साहू (पीजीडीसीए)
बेस्ट पर्सनालिटी मेल
सत्यकाम सोनी (बीएससी प्रथम वर्ष)
बेस्ट पर्सनालिटी फिमेल
प्रेरणा हेदउ (बीएससी प्रथम वर्ष)
मिस्टर ईवनिंग
तुकेश्वर देवागंन (बीएससी प्रथम वर्ष)
मिस ईवनिंग
रश्मि शर्मा (बीएससी प्रथम वर्ष
मिस्टर फेशर (मेल)
अंशुमन दास (बीसीए प्रथम वर्ष)
मिस फेशर (फिमेल)
तानिया गोस्वामी (बीसीए प्रथम वर्ष)
बेस्ट पर्सनालिटी मेल
रूपेश कुमार (बीसीए प्रथम वर्ष)
बेस्ट पर्सनालिटी फिमेल
मेनाली चन्द्राकर (बीसीए प्रथम वर्ष)
मिस्टर ईवनिंग
सोहम वाधवानी (बीसीए प्रथम वर्ष)
मिस ईवनिंग
ऐन्जल सिंह (बीसीए प्रथम वर्ष)
मिस्टर फेशर (मेल)
सागर गुप्ता (बीसीए प्रथम वर्ष)
मिस फेशर (फिमेल)
आन्या शुक्ला (बीसीए प्रथम वर्ष)
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर, एडमिनिस्ट्रेटर ज्योति ठाकुर, वाणिज्य एवं प्रबंधन के विभागाध्यक्ष डॉ. राम कृष्ण राव, कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष मन्नू रवानी तथा पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के. एन. गजपाल, समस्त प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थित दर्ज कराई।
Sep 20 2025, 18:07