लखनऊ को मिलेंगे 66 नए ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, तैयारी शुरू
लखनऊ। राजधानी लखनऊ को जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-व्हीकल्स) की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सौगात मिलने जा रही है। योगी सरकार की पहल पर शहर में 66 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। यह कदम राज्य में ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने और प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।
![]()
चार्जिंग स्टेशन नगर निगम, परिवहन विभाग, रेलवे स्टेशन, और प्रमुख बस अड्डों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए पार्किंग की उपलब्धता, जलभराव की समस्या, कनेक्टिविटी, सुरक्षा और ट्रैफिक की स्थिति समेत कुल 15 बिंदुओं पर सर्वेक्षण कराया जा रहा है।
ट्रांसपोर्ट नगर समेत कई प्रमुख स्थानों पर सर्वे टीम ने निरीक्षण भी शुरू कर दिया है। सर्वे के दौरान यह भी देखा जा रहा है कि हाईवे और शहर के मुख्य मार्गों से चार्जिंग स्टेशनों की कनेक्टिविटी कितनी सहज होगी, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को लंबी दूरी तय करने में कोई परेशानी न हो।
सरकार की योजना है कि सर्वे के बाद जल्द ही चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। इसके लिए निजी निवेशकों और सार्वजनिक एजेंसियों को भी जोड़ा जा सकता है।
ई-व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए सरकार पहले ही टैक्स छूट, सब्सिडी और विशेष परमिट जैसी सुविधाएं दे रही है। चार्जिंग स्टेशन बनने से इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी आएगी और लखनऊ एक स्मार्ट व ग्रीन सिटी बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
Sep 19 2025, 19:35