शरदीय नवरात्रि,रामलीला एवं दशहरा पर्व को लेकर जल निगम को मिला निर्देश
नगरपालिका क्षेत्र के सभी पूजा स्थलों व जुलूस मार्गों को गड्ढा मुक्त करें
बलरामपुर।शरदीय नवरात्रि,दुर्गा पूजा,रामलीला और दशहरा जैसे महत्वपूर्ण पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए नगर क्षेत्र में आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ के निर्देशन में उनके प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने जल निगम के अधिकारियों,कर्मचारियों व संबंधित ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नगर क्षेत्र में सीवर लाइन एवं जल पाइप लाइन बिछाने के बाद बने गड्ढों को अविलंब भरकर स्थल को दुरुस्त किया जाए।
प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के दौरान नगरवासी बड़ी संख्या में पूजा स्थलों,रामलीला मंचों व विसर्जन स्थलों पर एकत्र होते हैं। ऐसे में मार्गों पर गड्ढों की स्थिति दुर्घटनाओं को न्योता दे सकती है। अतः जल निगम द्वारा जहां-जहां पाइपलाइन व सीवर कार्य के चलते सड़कों की खुदाई हुई है,वहां तत्काल गड्ढा मुक्त अभियान चलाया जाए।
चिन्हित किए गए प्रमुख मार्ग:
दशहरा जुलूस मार्ग:
सिटी पैलेस से बड़ा पुल होते हुए चौक
सिटी पैलेस से मेजर चौराहा होते हुए चौक तक
चौक से बीर विनय चौराहा,पीपल तिराहा,स्टेडियम, बड़ा परेड तक दुर्गा विसर्जन मार्ग:
भगवतीगंज से बीर विनय चौराहा
कचहरी से बीर विनय चौराहा
एमएलके कॉलेज से बीर विनय चौराहा तक
बीर विनय चौराहा से चौक,गर्ल्स कॉलेज चौराहा
देवी दयाल तिराहा से बड़ा पुल,चौक होते हुए मेजर चौराहा
काली माईथान से एमएलके कॉलेज,
नगर क्षेत्र के दोनों रामलीला मंच,
सभी दुर्गा पूजा पंडाल स्थल भी गड्ढा मुक्त किए जाएं।
नगर पालिका ने कहा कि सभी संबंधित मार्गों एवं स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कराकर तत्काल मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाए ताकि नगर की जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और पर्व उल्लासपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके।
इस अभियान में नगर पालिका प्रशासन,जल निगम व अन्य निर्माण एजेंसियों के तालमेल से काम किया जाएगा,ताकि समयबद्ध तरीके से सभी कार्य पूरे हों।
Sep 19 2025, 17:35