ओवर ब्रिज निर्माण से लोगों को मकान टूटने का खतरा दिया ज्ञापन
बलरामपुर ।तुलसीपुर नगर के देवी पाटन रोड पर स्थित हरैया तिराहे पर हो रहे ओवर ब्रिज निर्माण के आड़ में बसे बसायें घरों को तोड़ने की आहट से दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर उप जिलाधिकारी तुलसीपुर को ज्ञापन देते हुए घर को बचाने की आवाज उठाई है।
सैकड़ो वर्ष पूर्व से रहने वाले लोगों ने बताया कि हरैया तिराहे पर हम लोगों का मकान कई पीढ़ी से बना हुआ है जिस पर हम लोग दुकान खोलकर बच्चों के लिए दो वक्त रोटी की व्यवस्था करते हैं ।
लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा ओवर ब्रिज निर्माण कराए जाने के आड़ में हम लोगों का बनी बनाई मकान को तोड़ने का भी रणनीति कुछ लोगों द्वारा बनाई जा रही है जिससे हम लोग बेघर हो सकते हैं।
अपने घरों को बचाने के लिए हरैया तिराहा निवासी गणेश जायसवाल कृपाल जायसवाल राजेंद्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित होकर सरकार के नाम एक ज्ञापन पत्र एसडीएम तुलसीपुर को देते हुए घरों को बचाने की गुहार लगाई है।
Sep 18 2025, 12:42