प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर लगे आरोप को बताया निराधार व बेबुनियाद, कहा- मेरी छवि को धूमिल करने के लिए रची जा रही साजिश, लगाई ग
गया जिले के कोंच प्रखंड के दौलतपुर प्राथमिक विद्यालय उत्तरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवीन कुमार ने उन पर लगे आरोपों को खारिज किया है। रविवार को गया में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने वित्तीय अनियमितता के आरोपों को निराधार बताया।
नवीन कुमार ने बताया कि वर्तमान में वे पितृपक्ष मेला महासंगम में तीर्थयात्रियों के लिए आवासन प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण को उन्होंने जमा कर दिया है।
प्रधानाध्यापक ने स्पष्ट किया कि उन्होंने न तो कोई वित्तीय अनियमितता की है और न ही किसी दस्तावेज पर फर्जी हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधान शिक्षिका को कई बार प्रभार देने का प्रयास किया, लेकिन वह टालती रहीं।
मध्यान्ह भोजन में मेन्यू का पालन किया गया और समय पर अंडा भी परोसा गया। पूर्व में भी इसी तरह के आरोप लगे थे। जांच में सभी बच्चों ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि आरोप निराधार थे। नवीन कुमार का आरोप है कि कुछ लोग उनसे पैसों की मांग करते हैं। मना करने पर झूठी शिकायतें करके उन्हें प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
Sep 15 2025, 18:00