घर से फोन कर बुलाकर एक युवक को गोली मारकर हत्या, घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गया-रजौली स्टेट हाइवे सड़क को किया, गिरफ्तारी की मांग
![]()
गया : बिहार के गया जी से एक बड़ी खबर सामने निकलकर सामने आ रही है जहां एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई.
दरअसल यह घटना गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर गांव का है. घटना को अंजाम अपराधियों ने युवक को घर से फोन कर बुलाया और फिर उसे गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के विरोध में गया रजौली स्टेट हाइवे 70 को गांव के पास गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. यह घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनका कहना है कि कॉल करके हमारे बेटा को बुलाया और फिर उसे गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस जो है
मामले की जांच में जुट गई है और बारीकी से छानबीन कर रही है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष का कहना है कि एक युवक को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या करने का मामला आया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पहचान की जा रही है और चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Sep 14 2025, 12:54