/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz नगरा में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई : बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों पर ताला sksingh988962
नगरा में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई : बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों पर ताला
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर! बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता संचालित हो रहे विद्यालयों पर शिकंजा कस दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी  आरपी सिंह   ने कार्रवाई करते हुए छह विद्यालयों – सरस्वती ज्ञान मन्दिर पब्लिक (बरौली), महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान (कसौण्डर), अयोध्या हाई स्कूल (अब्दुलपुर), रामचीज इंटर कॉलेज (रूपवार भगवानपुर), आर.पी. पब्लिक स्कूल (कसौण्डर) और बी.एन. एकेडमी (ताड़ीबड़ागांव) – को नोटिस जारी किया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना मान्यता कोई भी विद्यालय मान्य नहीं होगा और आदेश की अवहेलना करने पर एक लाख रुपये जुर्माना तथा प्रतिदिन दस हजार रुपये का दंड लगाया जाएगा। शिक्षा विभाग का कहना है कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बलिया के नगरा क्षेत्र में बिना मान्यता चल रहे 6 विद्यालयों पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस
संजीव सिंह बलिया
शिक्षा विभाग ने नगरा क्षेत्र में बिना मान्यता (Recognition) संचालित हो रहे विद्यालयों पर कड़ा रुख अपनाया है। खंड शिक्षा अधिकारी नगरा रामप्रताप
सिंह ने आदेश जारी करते हुए साफ कहा है कि बिना शासन की अनुमति प्राप्त किए विद्यालय चलाना न सिर्फ शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है, बल्कि छात्रों के भविष्य से भी खिलवाड़ है। जिन विद्यालयों पर कार्रवाई की गई सरस्वती ज्ञान मन्दिर पब्लिक, बरौली नगरा, बलिया महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान, कसौण्डर नगरा, बलिया अयोध्या हाई स्कूल, अब्दुलपुर नगरा, बलिया रामचीज इण्टर कालेज, रूपवार भगवानपुर नगरा, बलिया आर.पी. पब्लिक स्कूल, कसौण्डर नगरा, बलिया बी.एन. एकेडमी, ताड़ीबड़ागांव नगरा, बलिया विभाग का निर्देश बिना मान्यता के संचालन तत्काल बंद किया जाए। आदेश की अवहेलना करने पर ₹1,00,000 तक का जुर्माना तथा प्रतिदिन ₹10,000 का दंड लगाया जाएगा। विद्यालय प्रबंधक/संचालक को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माना जाएगा। चेतावनी खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा के बाद भी ये विद्यालय बंद नहीं हुए तो इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और संबंधित प्रबंधकों पर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
नगरा दुर्गा पूजा-रामलीला समितियों के लिए पुलिस ने जारी की सख्त निर्देशावली, सुरक्षा और अनुशासन को बनाया प्राथमिकता

आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया! नगरा बलिया थाने में बुधवार को दुर्गा पूजा एवं रामलीला समितियों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें पुलिस ने सुरक्षा और अनुशासन के कड़े निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी पंडालों में पहचान पत्र के साथ वॉलेंटियर्स की तैनाती अनिवार्य करने, साउंड सिस्टम की आवाज मधुर रखने एवं डीजे की ऊंचाई 8 फीट से अधिक न रखने के नियमों पर ज़ोर दिया गया।
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी पंडालों में आग से सुरक्षा हेतु बालू एवं पानी का प्रबंध अनिवार्य होगा, साथ ही रात को भी वॉलेंटियर और पुजारी पंडालों की निगरानी करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न ले और समस्या या उपद्रव की स्थिति में तुरन्त पुलिस को सूचित करें।
कार्यक्रमों के आयोजन के लिए समितियों को पहले पुलिस से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। पुलिस ने साफ किया कि माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। बैठक में मुंशी यादव, कृष्ण कुमार कुशवाहा, डॉ. संजय सिंह, भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक जय प्रकाश जायसवाल, रामलीला समिति अध्यक्ष राजेश गुप्ता समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने बैठक का संचालन किया
नगरा ग्राम पंचायतो में खुले ओपन जिम की जांच शुरू
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! स्थानीय ब्लॉक के 7 ग्राम पंचायतो में लगे ओपन जिम के शोपीस बनने का प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी बलिया को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को डीपीआरओ ने नगरा पहुंचकर एडीओ पंचायत के साथ संबंधित ग्राम पंचायत में लगे ओपन जिम की जांच शुरू कर दी. हालांकि जिस समय ओपन जिम लगाए गए थे, उसे समय के सचिवों का अन्यत्र स्थानांतरण हो चुका है. यह जिम देवरिया, नरही, इन्दासो, सोनापाली, खरुआव, देवढिया और निकासी ग्राम पंचायत में लगाए गए हैं. एक ओपन जिन पर साढे चार लाख से चार लाख साठ हजार रुपए खर्च किए गए हैं. स्थिति यह है कि देखरेख के अभाव में जिम के उपकरण टूट रहे हैं. इन्दासों में तो जिम के अंदर व बाहर घास फूस उग आई है.
प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने TET अनिवार्यता पर जताई आपत्ति, ज्ञापन सौंपा : शिक्षकों ने उठाई TET नियम से छूट की मांग

संजीव सिंह बलिया। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने प्रधानमंत्री, भारत के शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें मांग की गई कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को TET उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए।

जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं महामंत्री राधेश्याम पांडे के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुंचाई।

ज्ञापन में कहा गया है कि अधिनियम लागू होने के बाद ही शिक्षक नियुक्ति अथवा प्रोन्नति के लिए TET उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया था, परंतु अधिनियम लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं थी और न ही केंद्र अथवा राज्य सरकार ने कोई दिशा निर्देश जारी किया था।

शिक्षक नेताओं ने बताया कि हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने भ्रांतिपूर्ण तथ्यों के आधार पर यह आदेश पारित किया है कि देश में सेवा जारी रखने के लिए TET उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। इसमें मात्र 5 वर्ष की शेष सेवा वाले शिक्षकों को छूट दी गई है, पर प्रोन्नति के लिए उन्हें भी कोई राहत नहीं मिली है। इससे शिक्षकों में गहरी नाराजगी है और पुरानी नियुक्तियों को छूट प्रदान करने का मुद्दा जोर पकड़ रहा है।

नगरा में दुर्गा पूजा समिति गठन चेयरमैन प्रतिनिधि रहे मौजूद
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया! नगरा में श्री आदर्श दुर्गा पूजन समिति द्वारा पंडाल में पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम और समाजसेवक समरजीत सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना से हुआ। मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा के दर्शन किए। मुख्य अतिथि उमाशंकर राम ने कहा कि दुर्गा पूजा सामाजिक एकता और सद्भाव का प्रतीक है। समाजसेवक समरजीत सिंह ने समिति के कार्यों की सराहना की। पूजा समिति ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत कि या। इनमें राजेश पाण्डेय, कृष्ण कुमार कुशवाहा, अरमेन्द सोनी, चन्द्रभान और राहुल पाण्डेय शामिल थे। चन्दन कुशवाहा, धनजंय गुप्ता, मन्टू और सन्तोष राठौर भी मौजूद रहे। विशाल मदेशिया, राज वर्मा, अभिषेक और सिंपू का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नगरा के कई गणमान्य नागरिकों ने भी शिरकत की।
प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को उप जिलाधिकारी रसड़ा से मिला
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अपराह्न 11:00 बजे रसड़ा उप जिलाधिकारी रवि कुमार से मिला। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम साहब से ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं पर सार्थक वार्ता की। श्री मतलूब अहमद ने उपजिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया की ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकारों के सामने अनगिनत समस्याएं हैं उन्हें शासन एवं प्रशासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का घोर अभाव है । उन्होंने एसडीएम महोदय से आग्रह किया कि वह प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीण पत्रकारों को शस्त्र लाइसेंस, लैपटॉप,दो लाख की चिकित्सा सुविधा, पूरे बलिया जनपद में आने जाने के लिए रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा, 5 लाख की बीमा एवं प्रेस से मिलिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाए ताकि पत्रकारों को समाचार संकलन में सुविधा हो सके और वे भली भांति समाचार का संकलन कर सकें। इस प्रतिनिधिमंडल में गोपाल जी, श्याम कृष्ण गोयल , कृष्णा शर्मा , डा० गुलाबचंद शर्मा ,शकील अहमद ओमप्रकाश वर्मा मौजूद रहे । एसडीएम ने प्रतिनिधि मंडल की बातें ध्यान पूर्वक सुनी एवं अग्रिम कार्यवाही के लिए उसे आगे बढ़ाने के लिए मतलूब अहमद को आश्वस्त किया ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी रसड़ा ने बालीपुर जमाल विद्यालय में छात्रों को वितरित किए परिचय पत्र: BEO का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत

संजीव सिंह बलिया।रसड़ा:कंपोजिट विद्यालय बालीपुर जमाल में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।  खण्ड शिक्षा अधिकारी रसड़ा ने विद्यालय पहुँकर सभी छात्रों को परिचय पत्र (आईडी कार्ड) वितरित किए। परिचय पत्र पाकर बच्चों के चेहरों पर उत्साह और प्रसन्नता स्पष्ट दिखाई दी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष  गणेश प्रसाद यादव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर खण्ड शिक्षा अधिकारी का सम्मानपूर्वक स्वागत किया।

विद्यालय प्रांगण में हुए इस आयोजन ने बच्चों और शिक्षकों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया।

शिक्षक धर्मनाथ सिंह जी की स्वर्गीय धर्मपत्नी की तेरहवीं पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि श्रद्धा और सम्मान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न

संजीव सिंह बलिया!आज दिनांक 9-9-2025 को बांसडीह ब्लॉक के मुडीयारी गांव में प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला पदाधिकारी धर्मनाथ सिंह जी की परम पूजनीय स्वर्गीय पत्नी की तेरहवीं कार्यक्रम श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित हुए तथा दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ पूजा-पाठ और श्रद्धांजलि सभा में प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह, मंडल कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद, जिला महामंत्री अमृत सिंह, सीनियर बेसिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह, दुबहड़ ब्लॉक अध्यक्ष लालजी वर्मा, महामंत्री विनोद शुक्ला सहित कई पदाधिकारी व स्थानीय गणमान्यजनों ने परिवार के दुख में सहभागिता निभाई। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा उनकी सामाजिक सेवाओं को याद किया।
श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त संवेदनाओं में कहा गया कि "यह अपूरणीय क्षति हम सबके लिए है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।"
सिद्धि का मार्ग कठिन, प्रसिद्धि आसान – डॉ. विद्यासागर उपाध्याय का अनमोल वक्तव्य



संजीव सिंह बलिया! ग्राम गढ़ा के डॉ. विद्यासागर उपाध्याय ने प्रसिद्धि और सिद्धि के बीच का सौंदर्य बयां किया

गढ़ा, छतरपुर: डॉ. विद्यासागर उपाध्याय ने मंगलवार को एक प्रेरणादायक संदेश के माध्यम से जीवन में ‘प्रसिद्धि’ और ‘सिद्धि’ की गहराई समझाई। ब्लैकबोर्ड पर बड़े अक्षरों में ‘प्रसिद्धि’ लिखकर उन्होंने चर्चा शुरू की और बताया कि प्रसिद्धि आसानी से मिल जाती है, यहां तक कि कोई उटपटांग काम कर देने से भी मिल सकती है। उन्होंने कहा, “किसी बड़े चौराहे पर पूरे कपड़े उतार कर नाच देने से भी प्रसिद्धि मिल सकती है।”

कुछ क्षणों के सन्नाटे के बाद डॉ. विद्यासागर ने ‘प्र’ मिटाकर ब्लैकबोर्ड पर ‘सिद्धि’ लिखा और प्यार से समझाया, “यह सिद्धि है, जो न तो आसानी से मिलती है, न ही उटपटांग तरीकों या सिफारिशों से। इसका मार्ग थोड़ा लंबा और टेढ़ा होता है, लेकिन जब सिद्धि मिलती है तो प्रसिद्धि अपने आप उसके चरणों में आकर बैठ जाती है।”

उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध लोगों की महिमा अधिकांश वर्तमान की पीढ़ी करती है, जबकि सिद्ध लोगों का सम्मान पीढ़ियां करती हैं। अंत में डॉ. विद्यासागर ने कहा, “प्रसिद्धि और सिद्धि… खुद सोचिए आपको किस ओर जाना है! मैंने तो अपना मार्ग तय कर लिया है।”

उन्होंने अपने संदेश के अंत में सभी को शुभ मंगलवार की शुभकामनाएं दी और जय बागेश्वरधाम सरकार की वंदना की