/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz s:police
हैदराबाद में बम ब्लास्ट की थी तैयारी, आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध गिरफ्तार

#policearrestedtwowhopannedbombblastinhyderabad

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश की पुलिस हाई अलर्ट पर है। इस बीच हैदराबाद में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। बम धमाकों की साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान की गई है।

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस ने मिलकर एक बड़ा ऑपरेशन किया है। इस ऑपरेशन में दो लोगों को पकड़ा गया है। आरोप है कि ये दोनों बम धमाके करने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी धमाके करने से पहले विस्फोटकों का टेस्ट करना चाहते थे। वे यह देखना चाहते थे कि विस्फोटक सही से काम कर रहे हैं या नहीं।

पुलिस ने विजयनगरम से सिराज और हैदराबाद से समीर को गिरफ्तार किया है। समीर 27 साल का है और लिफ्ट ठीक करने का काम करता है। वह भोईगुड़ा का रहने वाला है। सिराज उर रहमान ग्रेजुएट है और फिलहाल बेरोजगार है। वह विजयनगरम का रहने वाला है।

बम बनाने का सामान ऑनलाइन खरीदा

पुलिस का कहना है कि सिराज इस साजिश का मास्टरमाइंड था। समीर उस साजिश को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा था। सिराज ने हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों से बम बनाने का सामान खरीदा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये सामान उसने अपने घर में रखा था। दोनों आरोपी विजयनगरम के बाहरी इलाके में इन सामानों से धमाका करने की योजना बना रहे थे।

देशभर में कई गिरफ्तारियां

इसी बीच, हरियाणा के नूंह जिले में भी एक बड़ी कार्रवाई हुई है, जहां एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 26 वर्षीय आरोपी अर्मान पर भारतीय सेना और सैन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी के माध्यम से साझा करने का आरोप है।

इसके अलावा, हरियाणा के मस्तगढ़ चीका गांव से देवेंद्र सिंह (25) नामक पीजी डिप्लोमा छात्र को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने कबूला कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था।

इसी तरह, उत्तर प्रदेश के टांडा से शहजाद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो वर्षों से पाकिस्तान आता-जाता रहा है और वहां से कपड़े, मसाले, कॉस्मेटिक्स सहित अन्य सामानों की तस्करी करता था। आरोप है कि वह आईएसआई के लिए काम कर रहा था।

इस पूरे नेटवर्क में एक महिला यूट्यूबर का नाम भी सामने आया है। हिसार निवासी ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, वह मार्च में पाकिस्तान यात्रा पर गई थी और इससे पहले भी दो बार वहां जा चुकी है।उसने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान यात्रा से जुड़े वीडियो भी पोस्ट किए थे।

पहलगाम हमले के बाद सख्ती

पहले 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की थी। इस दौरान 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की संभावित मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में हैदराबाद में बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है।

Three Injured in Head-On Bike Collision in Deurpur Market

Azamgarh

In a road accident that took place under the jurisdiction of Kaptainganj Police Station in Budhanpur Tehsil of Azamgarh district, three individuals were injured in a head-on collision between two motorcycles in Deurpur Market.

Police personnel present at the nearby police station quickly responded and, with the help of a 108 ambulance, transported the injured to the Community Health Center in Ranipur Koilsa. After receiving primary medical treatment, all three were referred to the district hospital for further care.

The injured have been identified as Mukesh and Vishal, sons of Radheshyam Prajapati, residents of Kakrahi village under the same police station, and Ayush, son of Ranvijay, a resident of Koinha village.

According to reports, Vishal and Mukesh were traveling towards Maharajganj on their motorcycle when another bike, speeding towards Budhanpur, collided with them head-on, resulting in serious injuries to all three riders.

Counseling Meeting for Offenders Held Under Leadership of Station House Officer at Captanganj Police Station





Azamgarh: A special meeting was organized at the Captanganj police station under the leadership of Station House Officer (SHO) Vivek Kumar Pandey. Individuals identified with criminal tendencies in the area were invited to the meeting to establish dialogue with them. The objective of the meeting was to reintegrate offenders into the mainstream and spread awareness towards building a crime-free society.

During the session, SHO Vivek Pandey briefed the attendees about the consequences of engaging in criminal activities and gave a strict warning against involvement in any such acts in the future. He also instructed that any suspicious or illegal activity in the area should be reported to the police immediately.

This initiative by the police administration is being seen as a positive step towards maintaining law and order in society. On this occasion, Senior Sub-Inspector Vinod Kumar Yadav, Sub-Inspectors Mayapati Pandey, Kashi Nath Yadav, Aman Tiwari, Prince Mishra, and other officers and staff members were also present.








Azamgarh: A special meeting was organized at the Captanganj police station under the leadership of Station House Officer (SHO) Vivek Kumar Pandey. Individuals identified with criminal tendencies in the area were invited to the meeting to establish dialogue with them. The objective of the meeting was to reintegrate offenders into the mainstream and spread awareness towards building a crime-free society.

During the session, SHO Vivek Pandey briefed the attendees about the consequences of engaging in criminal activities and gave a strict warning against involvement in any such acts in the future. He also instructed that any suspicious or illegal activity in the area should be reported to the police immediately.

This initiative by the police administration is being seen as a positive step towards maintaining law and order in society. On this occasion, Senior Sub-Inspector Vinod Kumar Yadav, Sub-Inspectors Mayapati Pandey, Kashi Nath Yadav, Aman Tiwari, Prince Mishra, and other officers and staff members were also present.

यूट्यूबर चंदन उपाध्याय को बिहार पुलिस ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर दी चेतावनी

भोजपुरी भाषा में अश्लीलता के खिलाफ बिहार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है, हाल में ही बिहार सरकार ने आदेश दिया था कि भोजपुरी भाषा में अश्लील गाने गाने और बजाने के खिलाफ कार्रवाई किया जाए इसी को देखते हुए बिहार पुलिस ने इस पर कार्रवाई करना शुरू कर और पढ़े https://rangmediagroup.com/bihar/youtuber-chandan-upadhyay-warned-by-bihar-police-for-using-abusive-language/

पंजाब में किसानों पर एक्शन, पुलिस शंभू बॉर्डर से खदेड़ा, जानें क्या है पूरा मामला?

#punjabpoliceactions_farmers

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 माह से चल रहे किसानों के धरने को पंजाब सरकार ने बुधवार रात पुलिस की मदद से हटा दिया। पंजाब पुलिस ने देर रात एक्शन में किसानों को धरना स्थल से उठा दिया। पुलिस ने बुलडोजर चलाकर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर बने मंच ढहा दिए और टेंट भी उखाड़ दिए। इस तरह से 13 महीने बाद शंभू बॉर्डर खुल गया है। पंजाब के बाद हरियाणा ने भी अपनी-अपनी ओर से रास्तों को खोलना शुरू कर दिया है। अब जब शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटा दिया गया है, ऐसे में सवाल है कि आखिर इस कार्रवाई के पीछे क्या-क्या वजहें हैं?

किसान नेता बुधवार को केंद्र के साथ सातवें दौर की बैठक के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे। केंद्र सरकार और किसान संगठनों की बुधवार काे चंडीगढ़ में हुई बैठक बेनतीजा रही। बैठक खत्म होने के बाद खनौरी व शंभू बॉर्डर लौट रहे किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवण सिंह पंधेर समेत 300 से अधिक किसानों को हिरासत में ले लिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान किसानों व पुलिस के बीच जमकर हाथापाई भी हुई, जिमसें कुछ किसान नेताओं की पगड़ियां उतर गईं। सरकार ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर करीब 5000 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं। वहीं, बॉर्डर एरिया में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर किसान सड़कों पर उतर आए। विपक्ष समेत सभी किसान नेताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया है।

कांग्रेस का आप पर हमला

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने किसान नेताओं की हिरासत की निंदा की और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस ने आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का “कायरतापूर्ण कृत्य” बताया। किसान यूनियन नेताओं के खिलाफ पंजाब पुलिस के एक्शन को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेर लिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि सरकार ने बैठक के बहाने नेताओं को बुलाकर गिरफ्तार किया हो। बाजवा ने कहा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के पूरे कृषि समुदाय की पीठ में छुरा घोंपा है। पंजाबी इसे कभी नहीं भूलेंगे और इस शर्मनाक कृत्य के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

बीजेपी ने भी आप को घेरा

जहां एक तरफ कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को घेरने का काम किया है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने भी आप पर हमला किया है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आरोप लगाया कि पंजाब की आप सरकार केंद्र और किसानों के बीच बातचीत को ”बर्बाद” करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आगे कहा, किसान नेताओं पर पंजाब पुलिस के लिए गए एक्शन को जान कर वो हैरान हैं। केंद्र सरकार किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीर है और पंजाब सरकार की अचानक कार्रवाई का मकसद बातचीत को विफल करना है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों को धोखा दिया है। पिछले तीन दिनों से पंजाब में डेरा डाले हुए अरविंद केजरीवाल ने किसानों के खिलाफ साजिश रची है।

रक्तदान शिविर में 100 से अधिक रक्तदाताओं ने किया प्रतिभाग

लखनऊ । लखनऊ पुलिस मित्र परिवार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को लोकबन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय कानपुर रोड लखनऊ में संरक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह रिटायर्ड आईपीएस एवं संथापक व मोटिवेटर जितेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में करीब 100 से अधिक रक्तदाताओं व नारी शक्तियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 31 यूनिट रक्तदान हुआ नारी शक्ति का योगदान बहुत बढ़ चढ़ कर रहा।

64 वर्ष की आयु होने के बाद भी आरएन बोस ने किया रक्तदान

रक्तदान के विशिष्ट अतिथि श्री कल्याण सिंह कैंसर इस्टिट्यूट के कंसल्टेंट डॉ.पी. पी रावत, लोकबन्धु चिकित्सालय के डायरेक्टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , ब्लड बैंक इंचार्ज पूरे स्टाफ् के उपस्थित रहें।मुख्य आकर्षण का केन्द्र लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के वरिष्ठ रक्तदाता आरएन बोस रहे,जो कि 64 वर्ष की आयु में रक्तदान किये, और आज उनका 112 वां रक्तदान हुआ और ये 127 बार एसडीपी डोनेट कर चुके है। जो समाज के लिए प्रेरणास्तोत्र है।

इनका रहा अत्यधिक सहयोग

इस अवसर पर लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के को फाउंडर कुलदीप किशोर तिवारी जी,वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर ज्योति खरे (सिविल डिफेन्स लखनऊ ), वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर आशीष सिंह, कोऑर्डिनेटर प्रशान्त शुक्ला, सिविल डिफेन्स के सहायक उपनियंत्रक मनोज कुमार वर्मा, प्रशांत तिवारी UPSDRF, प्रशांत बाजपेयी जी,अज़हर ज़माल सिद्धिकी, अडवोकेट मनीष शुक्ला,अनीता शुक्ला, पवन सिंह अवनीश पाण्डे, प्रमोद शुक्ला, संध्या यादव का अत्यधिक सहयोग रहा ।

कैंप की शुरुअात महिला रक्ता वीरांगाओं से हुई

कैंप की शुरुआत महिला रक्त वीरांगनाओं ने की सुधा टंडन सिविल डिफेन्स लखनऊ, शैल वर्मा पत्नी मनोज कुमार वर्मा और नूतन वर्मा UP police के द्वारा किया गया तथा कैंप का समापन पुलिस मित्र परिवार की सरिता सिंह पत्नी जितेंद्र सिंह एवं पुलिस मित्र परिवार के संस्थापक जितेंद्र सिंह द्वारा एक साथ रक्तदान कर किया गया।कैंप में मुख्य रूप से ऋषि सिंह एवं उनकी पत्नी तिरुशि सिंह, नेहा सिंह पति पत्नी सहित, ATS के देवेंद्र सिंह,बी के सिन्हा, पारुल सिंह, अनुराग पाण्डे, सर्वेश सिंह, नेहा सिंह,निवेदिता बोस, भोला पाण्डे, विश्व कुमार पाल प्रशांत सिंह विनोद सिंह सहित बहुत सारे रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के घर पहुंची पुलिस, अश्लील टिप्पणी विवाद पर होगा एक्शन!*
#mumbai_police_begin_inquiry_into_podcaster_ranveer_allahbadia
'इंडियाज गॉट लेटेंट' में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के आपत्तिजनक बयान के बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मुंबई पुलिस का इस मामले में एक्शन तेज हो गया है। मंगलवार को मुंबई के वर्सोवा में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के घर के बाहर 5 पुलिस अफसरों की टीम पहुंची। मुंबई पुलिस ने शो के होस्ट समय रैना और रणवीर अलाहबादिया से संपर्क किया। पुलिस ने दोनों यूट्यूबर्स को जांच अधिकारियों के सामने पेश होने और इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। इस मामले में समय रैना, रणवीर अल्लाहाबादिया समेत शो के आयोजकों की इससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने इंडियाज़ गॉट लेटेंट के आयोजकों से शो की ओरिजिनल फुटेज की मांग की। पुलिस ने आयोजकों से इस एपिसोड का पूरा फुटेज मांगा है सबसे बड़ी बात इस वीडियो का वह हिस्सा नहीं जो सोशल मीडिया पर वायरल है। बल्कि वह हिस्सा जो पूरी तरह अनकट है। यानी कोई उसमें एडिटिंग नहीं हो। बता दें कि इंडियाज़ गॉट लेटेंट का नया एपिसोड रिलीज हुआ था, जिसके बाद पूरा बवाल शुरू हुआ है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर रणवीर अलाहबादिया ने कुछ ऐसा बयान दिया था। जिसका विरोध हो रहा है। उनके और शो की पूरी टीम के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में केस भी दर्ज कर किया गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने भी बताया कि टीम के खिलाफ असम में भी केस दर्ज किया गया है। विवाद को बढ़ता देख कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड को अब यूट्यूब से हटा दिया गया है। इस मामले पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को नोटिस जारी किया था। साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी वीडियो हटाने की मांग की थी। प्रियंक कानूनगो ने बताया कि यूट्यूब को भेजी गई शिकायत में शो के जरिए नकारात्मकता, भेदभाव, धार्मिक और सांस्कृतिक असहिष्णुता और महिलाओं-बच्चों के प्रति अपमानजनक और अश्लील बातों के प्रसारण को लेकर गंभीर चिंताएं जताई गई हैं। इसके अलावा आरोप लगाया गया है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर शो अश्लील और भद्दी सामग्री प्रसारित करता है और भ्रामक संदेश फैलाकर समाज में गलत मानसिकता को बढ़ावा देता है। इस पर यूट्यूब ने एक्शन लेते हुए वह वीडियो हटा दिया गया है, जिसमें इस किस्म की अभद्र टिप्पणी कई गई थी। रणवीर अलाहबादिया चर्चित यूट्यूबर हैं। वे अपने यूट्यब पॉडकास्ट में फिल्मी हस्तियों और अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों से चर्चा करते नजर आते हैं। इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक, हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग रही है। मगर, हाल ही में समय रैना के शो में उन्होंने जिस तरह की टिप्पणी की, उसके बाद यूजर्स की नाराजगी फूटी है। रणवीर व समय रैना के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की जा रही है।
राजस्थान में होंगी पुलिस कांस्टेबल के 6500 पदों पर भर्तियां, जानें नोटिफिकेशन पर क्या है अपडेट

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 6500 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.पुलिस भर्ती बोर्ड को प्रशासन से इसकी मंजूरी मिल गई है. सिपाही भर्ती के लिए जल्द ही राजस्थान पुलिस भर्ती प्रोन्नत बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. राज्य सरकार ने बजट में 5500 पुलिस कांस्टेबल भर्ती की घोषणा कि थी. पदों की संख्या बढ़ाने के लिए पीएचक्यू ने प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है. आइए जानते हैं कि आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले माह से पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है. सीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. भर्ती प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी बिपिन कुमार पांडेय ने सभी जिलों से कांस्टेबल पदों की जानकारी मांगी है.

कितनी होनी चाहिए आवेदन के लिए उम्र?

कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट भी दी जा सकती है. भर्ती प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी के अनुसार सीईटी रिजल्ट घोषित होने के बाद कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

कैसे करना होगा आवेदन?

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट

police.rajasthan.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं.

यहां कांस्टेबल भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.

डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.

कैसे होगा चयन?

पुलिस कांस्टेबल पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.फिजिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयारी होगी और उसी के अनुसार चयन किया जाएगा.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का प्रदेश की नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा-बिहार में सीएम और मंत्री नही ये लोग चला रहे सरकार

डेस्क : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राजद की ओर से प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला गया है। तेजस्वी और उनकी पार्टी राजद ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त होने का आरोप लगाया है। दरअसल नेता प्रतिपक्ष और राजद ने प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों सहरसा में पेट्रोलपंप पर लूट और मुजफ्फरपुर में थाना हाजत में बंद एक युवक की संदिग्ध मौत को लेकर यह निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर सहरसा के एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें हथियारबंद अपराधी पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को तेजस्वी यादव ने शेयर करते हुए लिखा है कि .."सहरसा में हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप लूटा। कमजोर और बेबस मुख्यमंत्री के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है। बिहार की बदहाल विधि व्यवस्था के कारण प्रदेश में हत्या, गोलीबारी, बलात्कार, लूट, चोरी, छिनतई, अपहरण व रंगदारी की घटनाएं सामान्य हो गयी है। सरकार में बेचारे मंत्री और मुख्यमंत्री सिर्फ़ मुकदर्शक है। रिटायर्ड अधिकारी और अपराधी एनडीए सरकार चला रहे है।

वही उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल muzaffarpur ने एक्स पर ट्वीट किया है भाजपा-नीतीश की निकम्मी सरकार में पुलिसिया अत्याचार लगातार बढ़ता ही जा रहा है! मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में बाइक चोरी के इल्ज़ाम में गिरफ्तार किए गए एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई है। परिजनों का आरोप है की पुलिस वालों ने युवक की हत्या कर दी है! हैवानियत के सभी हदें पार कर चुकी है की पुलिस! और निर्लज्जता और थेथरई की सभी हदें पार चुकी है BJP-नीतीश सरकार! राष्ट्रीय जनता दल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि "मुजफ्फरपुर के कांटी थाना में शिवम झा को बाइक चोरी के इल्जाम में हाजत में बंद किया गया और चंद घंटे बाद शिवम की लाश इस अवस्था में मिली!

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट किया था कि "बिहार में कानून व्यवस्था का यह हाल है कि पहले सरस्वती पूजा के चंदे के लिए मुजफ्फरपुर में दलितों के छात्रावास पर गोलियां बरसाईं गई थीं और अब पटना में मुख्यमंत्री के नाक के नीचे, की मौजूदगी में दुकानदारों और महिलाओं को पीटा गया, दुकानों में तोड़फोड़ की गई, वाहनों को निशाना बनाया गया। नीतीश कुमार की तरह बिहार पुलिस भी 'धृतराष्ट्र मोड' में हैं इसीलिए हत्या, बलात्कार, गुंडागर्दी... अब बिहार में आम घटनाएं मान ली गई हैं।"

रामगढ़ पुलिस द्वारा "जन शिकायत समाधान कार्यक्रम" का आयोजन 22 जनवरी को किया जायेगा।

रामगढ : नगरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु झारखण्ड पुलिस की अनूठी पहल महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, राँची के आदेश पर आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु रामगढ़ जिला में "जन शिकायत समाधान कार्यक्रम" का आयोजन 22 जनवरी को किया जाना है।पुलिस आदेश सं0-99/24 के आलोक में अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा 22 जनवरी को समय 11:00 बजे "फुटबॉल मैदान, रामगढ़" में "जन शिकायत कार्यक्रम" का आयोजन किया गया है। जिसमें रामगढ़ जिला के आम नागरिक उपस्थित होकर अपना शिकायत दर्ज करवा सकते है, जिसका निष्पादन त्वरित गति से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान ही किया जाएगा एवं ऐसे मामले जिनका निष्पादन कार्यक्रम के दौरान नहीं किया जा सकेगा। उन्हें एक निर्धारित समय बताया जाएगा उस निर्धारित समय अवधि के अन्दर प्राप्त शिकायतों का निष्पादन किया जाएगा। रामगढ जिलेवासियों से रामगढ़ पुलिस अपील की है कि उक्त सूचना का प्रचार-प्रसार आप अपने आस-पास, गॉव मुहल्ला एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर प्रसारित करें। ताकि आम नागरिकों के शिकायतों / समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सकें। रामगढ़ पुलिस द्वारा निर्गत मोबाईल नं0-9162388444 एवं Email Id- janshikayat- पर रामगढ़ जिले की आम जनता अपनी शिकायतों / समस्याओं को साझा कर सकतें है।

हैदराबाद में बम ब्लास्ट की थी तैयारी, आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध गिरफ्तार

#policearrestedtwowhopannedbombblastinhyderabad

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश की पुलिस हाई अलर्ट पर है। इस बीच हैदराबाद में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। बम धमाकों की साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान की गई है।

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस ने मिलकर एक बड़ा ऑपरेशन किया है। इस ऑपरेशन में दो लोगों को पकड़ा गया है। आरोप है कि ये दोनों बम धमाके करने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी धमाके करने से पहले विस्फोटकों का टेस्ट करना चाहते थे। वे यह देखना चाहते थे कि विस्फोटक सही से काम कर रहे हैं या नहीं।

पुलिस ने विजयनगरम से सिराज और हैदराबाद से समीर को गिरफ्तार किया है। समीर 27 साल का है और लिफ्ट ठीक करने का काम करता है। वह भोईगुड़ा का रहने वाला है। सिराज उर रहमान ग्रेजुएट है और फिलहाल बेरोजगार है। वह विजयनगरम का रहने वाला है।

बम बनाने का सामान ऑनलाइन खरीदा

पुलिस का कहना है कि सिराज इस साजिश का मास्टरमाइंड था। समीर उस साजिश को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा था। सिराज ने हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों से बम बनाने का सामान खरीदा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये सामान उसने अपने घर में रखा था। दोनों आरोपी विजयनगरम के बाहरी इलाके में इन सामानों से धमाका करने की योजना बना रहे थे।

देशभर में कई गिरफ्तारियां

इसी बीच, हरियाणा के नूंह जिले में भी एक बड़ी कार्रवाई हुई है, जहां एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 26 वर्षीय आरोपी अर्मान पर भारतीय सेना और सैन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी के माध्यम से साझा करने का आरोप है।

इसके अलावा, हरियाणा के मस्तगढ़ चीका गांव से देवेंद्र सिंह (25) नामक पीजी डिप्लोमा छात्र को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने कबूला कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था।

इसी तरह, उत्तर प्रदेश के टांडा से शहजाद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो वर्षों से पाकिस्तान आता-जाता रहा है और वहां से कपड़े, मसाले, कॉस्मेटिक्स सहित अन्य सामानों की तस्करी करता था। आरोप है कि वह आईएसआई के लिए काम कर रहा था।

इस पूरे नेटवर्क में एक महिला यूट्यूबर का नाम भी सामने आया है। हिसार निवासी ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, वह मार्च में पाकिस्तान यात्रा पर गई थी और इससे पहले भी दो बार वहां जा चुकी है।उसने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान यात्रा से जुड़े वीडियो भी पोस्ट किए थे।

पहलगाम हमले के बाद सख्ती

पहले 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की थी। इस दौरान 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की संभावित मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में हैदराबाद में बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है।

Three Injured in Head-On Bike Collision in Deurpur Market

Azamgarh

In a road accident that took place under the jurisdiction of Kaptainganj Police Station in Budhanpur Tehsil of Azamgarh district, three individuals were injured in a head-on collision between two motorcycles in Deurpur Market.

Police personnel present at the nearby police station quickly responded and, with the help of a 108 ambulance, transported the injured to the Community Health Center in Ranipur Koilsa. After receiving primary medical treatment, all three were referred to the district hospital for further care.

The injured have been identified as Mukesh and Vishal, sons of Radheshyam Prajapati, residents of Kakrahi village under the same police station, and Ayush, son of Ranvijay, a resident of Koinha village.

According to reports, Vishal and Mukesh were traveling towards Maharajganj on their motorcycle when another bike, speeding towards Budhanpur, collided with them head-on, resulting in serious injuries to all three riders.

Counseling Meeting for Offenders Held Under Leadership of Station House Officer at Captanganj Police Station





Azamgarh: A special meeting was organized at the Captanganj police station under the leadership of Station House Officer (SHO) Vivek Kumar Pandey. Individuals identified with criminal tendencies in the area were invited to the meeting to establish dialogue with them. The objective of the meeting was to reintegrate offenders into the mainstream and spread awareness towards building a crime-free society.

During the session, SHO Vivek Pandey briefed the attendees about the consequences of engaging in criminal activities and gave a strict warning against involvement in any such acts in the future. He also instructed that any suspicious or illegal activity in the area should be reported to the police immediately.

This initiative by the police administration is being seen as a positive step towards maintaining law and order in society. On this occasion, Senior Sub-Inspector Vinod Kumar Yadav, Sub-Inspectors Mayapati Pandey, Kashi Nath Yadav, Aman Tiwari, Prince Mishra, and other officers and staff members were also present.








Azamgarh: A special meeting was organized at the Captanganj police station under the leadership of Station House Officer (SHO) Vivek Kumar Pandey. Individuals identified with criminal tendencies in the area were invited to the meeting to establish dialogue with them. The objective of the meeting was to reintegrate offenders into the mainstream and spread awareness towards building a crime-free society.

During the session, SHO Vivek Pandey briefed the attendees about the consequences of engaging in criminal activities and gave a strict warning against involvement in any such acts in the future. He also instructed that any suspicious or illegal activity in the area should be reported to the police immediately.

This initiative by the police administration is being seen as a positive step towards maintaining law and order in society. On this occasion, Senior Sub-Inspector Vinod Kumar Yadav, Sub-Inspectors Mayapati Pandey, Kashi Nath Yadav, Aman Tiwari, Prince Mishra, and other officers and staff members were also present.

यूट्यूबर चंदन उपाध्याय को बिहार पुलिस ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर दी चेतावनी

भोजपुरी भाषा में अश्लीलता के खिलाफ बिहार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है, हाल में ही बिहार सरकार ने आदेश दिया था कि भोजपुरी भाषा में अश्लील गाने गाने और बजाने के खिलाफ कार्रवाई किया जाए इसी को देखते हुए बिहार पुलिस ने इस पर कार्रवाई करना शुरू कर और पढ़े https://rangmediagroup.com/bihar/youtuber-chandan-upadhyay-warned-by-bihar-police-for-using-abusive-language/

पंजाब में किसानों पर एक्शन, पुलिस शंभू बॉर्डर से खदेड़ा, जानें क्या है पूरा मामला?

#punjabpoliceactions_farmers

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 माह से चल रहे किसानों के धरने को पंजाब सरकार ने बुधवार रात पुलिस की मदद से हटा दिया। पंजाब पुलिस ने देर रात एक्शन में किसानों को धरना स्थल से उठा दिया। पुलिस ने बुलडोजर चलाकर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर बने मंच ढहा दिए और टेंट भी उखाड़ दिए। इस तरह से 13 महीने बाद शंभू बॉर्डर खुल गया है। पंजाब के बाद हरियाणा ने भी अपनी-अपनी ओर से रास्तों को खोलना शुरू कर दिया है। अब जब शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटा दिया गया है, ऐसे में सवाल है कि आखिर इस कार्रवाई के पीछे क्या-क्या वजहें हैं?

किसान नेता बुधवार को केंद्र के साथ सातवें दौर की बैठक के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे। केंद्र सरकार और किसान संगठनों की बुधवार काे चंडीगढ़ में हुई बैठक बेनतीजा रही। बैठक खत्म होने के बाद खनौरी व शंभू बॉर्डर लौट रहे किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवण सिंह पंधेर समेत 300 से अधिक किसानों को हिरासत में ले लिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान किसानों व पुलिस के बीच जमकर हाथापाई भी हुई, जिमसें कुछ किसान नेताओं की पगड़ियां उतर गईं। सरकार ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर करीब 5000 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं। वहीं, बॉर्डर एरिया में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर किसान सड़कों पर उतर आए। विपक्ष समेत सभी किसान नेताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया है।

कांग्रेस का आप पर हमला

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने किसान नेताओं की हिरासत की निंदा की और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस ने आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का “कायरतापूर्ण कृत्य” बताया। किसान यूनियन नेताओं के खिलाफ पंजाब पुलिस के एक्शन को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेर लिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि सरकार ने बैठक के बहाने नेताओं को बुलाकर गिरफ्तार किया हो। बाजवा ने कहा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के पूरे कृषि समुदाय की पीठ में छुरा घोंपा है। पंजाबी इसे कभी नहीं भूलेंगे और इस शर्मनाक कृत्य के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

बीजेपी ने भी आप को घेरा

जहां एक तरफ कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को घेरने का काम किया है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने भी आप पर हमला किया है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आरोप लगाया कि पंजाब की आप सरकार केंद्र और किसानों के बीच बातचीत को ”बर्बाद” करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आगे कहा, किसान नेताओं पर पंजाब पुलिस के लिए गए एक्शन को जान कर वो हैरान हैं। केंद्र सरकार किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीर है और पंजाब सरकार की अचानक कार्रवाई का मकसद बातचीत को विफल करना है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों को धोखा दिया है। पिछले तीन दिनों से पंजाब में डेरा डाले हुए अरविंद केजरीवाल ने किसानों के खिलाफ साजिश रची है।

रक्तदान शिविर में 100 से अधिक रक्तदाताओं ने किया प्रतिभाग

लखनऊ । लखनऊ पुलिस मित्र परिवार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को लोकबन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय कानपुर रोड लखनऊ में संरक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह रिटायर्ड आईपीएस एवं संथापक व मोटिवेटर जितेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में करीब 100 से अधिक रक्तदाताओं व नारी शक्तियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 31 यूनिट रक्तदान हुआ नारी शक्ति का योगदान बहुत बढ़ चढ़ कर रहा।

64 वर्ष की आयु होने के बाद भी आरएन बोस ने किया रक्तदान

रक्तदान के विशिष्ट अतिथि श्री कल्याण सिंह कैंसर इस्टिट्यूट के कंसल्टेंट डॉ.पी. पी रावत, लोकबन्धु चिकित्सालय के डायरेक्टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , ब्लड बैंक इंचार्ज पूरे स्टाफ् के उपस्थित रहें।मुख्य आकर्षण का केन्द्र लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के वरिष्ठ रक्तदाता आरएन बोस रहे,जो कि 64 वर्ष की आयु में रक्तदान किये, और आज उनका 112 वां रक्तदान हुआ और ये 127 बार एसडीपी डोनेट कर चुके है। जो समाज के लिए प्रेरणास्तोत्र है।

इनका रहा अत्यधिक सहयोग

इस अवसर पर लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के को फाउंडर कुलदीप किशोर तिवारी जी,वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर ज्योति खरे (सिविल डिफेन्स लखनऊ ), वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर आशीष सिंह, कोऑर्डिनेटर प्रशान्त शुक्ला, सिविल डिफेन्स के सहायक उपनियंत्रक मनोज कुमार वर्मा, प्रशांत तिवारी UPSDRF, प्रशांत बाजपेयी जी,अज़हर ज़माल सिद्धिकी, अडवोकेट मनीष शुक्ला,अनीता शुक्ला, पवन सिंह अवनीश पाण्डे, प्रमोद शुक्ला, संध्या यादव का अत्यधिक सहयोग रहा ।

कैंप की शुरुअात महिला रक्ता वीरांगाओं से हुई

कैंप की शुरुआत महिला रक्त वीरांगनाओं ने की सुधा टंडन सिविल डिफेन्स लखनऊ, शैल वर्मा पत्नी मनोज कुमार वर्मा और नूतन वर्मा UP police के द्वारा किया गया तथा कैंप का समापन पुलिस मित्र परिवार की सरिता सिंह पत्नी जितेंद्र सिंह एवं पुलिस मित्र परिवार के संस्थापक जितेंद्र सिंह द्वारा एक साथ रक्तदान कर किया गया।कैंप में मुख्य रूप से ऋषि सिंह एवं उनकी पत्नी तिरुशि सिंह, नेहा सिंह पति पत्नी सहित, ATS के देवेंद्र सिंह,बी के सिन्हा, पारुल सिंह, अनुराग पाण्डे, सर्वेश सिंह, नेहा सिंह,निवेदिता बोस, भोला पाण्डे, विश्व कुमार पाल प्रशांत सिंह विनोद सिंह सहित बहुत सारे रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के घर पहुंची पुलिस, अश्लील टिप्पणी विवाद पर होगा एक्शन!*
#mumbai_police_begin_inquiry_into_podcaster_ranveer_allahbadia
'इंडियाज गॉट लेटेंट' में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के आपत्तिजनक बयान के बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मुंबई पुलिस का इस मामले में एक्शन तेज हो गया है। मंगलवार को मुंबई के वर्सोवा में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के घर के बाहर 5 पुलिस अफसरों की टीम पहुंची। मुंबई पुलिस ने शो के होस्ट समय रैना और रणवीर अलाहबादिया से संपर्क किया। पुलिस ने दोनों यूट्यूबर्स को जांच अधिकारियों के सामने पेश होने और इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। इस मामले में समय रैना, रणवीर अल्लाहाबादिया समेत शो के आयोजकों की इससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने इंडियाज़ गॉट लेटेंट के आयोजकों से शो की ओरिजिनल फुटेज की मांग की। पुलिस ने आयोजकों से इस एपिसोड का पूरा फुटेज मांगा है सबसे बड़ी बात इस वीडियो का वह हिस्सा नहीं जो सोशल मीडिया पर वायरल है। बल्कि वह हिस्सा जो पूरी तरह अनकट है। यानी कोई उसमें एडिटिंग नहीं हो। बता दें कि इंडियाज़ गॉट लेटेंट का नया एपिसोड रिलीज हुआ था, जिसके बाद पूरा बवाल शुरू हुआ है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर रणवीर अलाहबादिया ने कुछ ऐसा बयान दिया था। जिसका विरोध हो रहा है। उनके और शो की पूरी टीम के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में केस भी दर्ज कर किया गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने भी बताया कि टीम के खिलाफ असम में भी केस दर्ज किया गया है। विवाद को बढ़ता देख कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड को अब यूट्यूब से हटा दिया गया है। इस मामले पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को नोटिस जारी किया था। साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी वीडियो हटाने की मांग की थी। प्रियंक कानूनगो ने बताया कि यूट्यूब को भेजी गई शिकायत में शो के जरिए नकारात्मकता, भेदभाव, धार्मिक और सांस्कृतिक असहिष्णुता और महिलाओं-बच्चों के प्रति अपमानजनक और अश्लील बातों के प्रसारण को लेकर गंभीर चिंताएं जताई गई हैं। इसके अलावा आरोप लगाया गया है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर शो अश्लील और भद्दी सामग्री प्रसारित करता है और भ्रामक संदेश फैलाकर समाज में गलत मानसिकता को बढ़ावा देता है। इस पर यूट्यूब ने एक्शन लेते हुए वह वीडियो हटा दिया गया है, जिसमें इस किस्म की अभद्र टिप्पणी कई गई थी। रणवीर अलाहबादिया चर्चित यूट्यूबर हैं। वे अपने यूट्यब पॉडकास्ट में फिल्मी हस्तियों और अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों से चर्चा करते नजर आते हैं। इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक, हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग रही है। मगर, हाल ही में समय रैना के शो में उन्होंने जिस तरह की टिप्पणी की, उसके बाद यूजर्स की नाराजगी फूटी है। रणवीर व समय रैना के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की जा रही है।
राजस्थान में होंगी पुलिस कांस्टेबल के 6500 पदों पर भर्तियां, जानें नोटिफिकेशन पर क्या है अपडेट

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 6500 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.पुलिस भर्ती बोर्ड को प्रशासन से इसकी मंजूरी मिल गई है. सिपाही भर्ती के लिए जल्द ही राजस्थान पुलिस भर्ती प्रोन्नत बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. राज्य सरकार ने बजट में 5500 पुलिस कांस्टेबल भर्ती की घोषणा कि थी. पदों की संख्या बढ़ाने के लिए पीएचक्यू ने प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है. आइए जानते हैं कि आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले माह से पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है. सीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. भर्ती प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी बिपिन कुमार पांडेय ने सभी जिलों से कांस्टेबल पदों की जानकारी मांगी है.

कितनी होनी चाहिए आवेदन के लिए उम्र?

कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट भी दी जा सकती है. भर्ती प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी के अनुसार सीईटी रिजल्ट घोषित होने के बाद कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

कैसे करना होगा आवेदन?

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट

police.rajasthan.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं.

यहां कांस्टेबल भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.

डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.

कैसे होगा चयन?

पुलिस कांस्टेबल पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.फिजिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयारी होगी और उसी के अनुसार चयन किया जाएगा.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का प्रदेश की नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा-बिहार में सीएम और मंत्री नही ये लोग चला रहे सरकार

डेस्क : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राजद की ओर से प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला गया है। तेजस्वी और उनकी पार्टी राजद ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त होने का आरोप लगाया है। दरअसल नेता प्रतिपक्ष और राजद ने प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों सहरसा में पेट्रोलपंप पर लूट और मुजफ्फरपुर में थाना हाजत में बंद एक युवक की संदिग्ध मौत को लेकर यह निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर सहरसा के एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें हथियारबंद अपराधी पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को तेजस्वी यादव ने शेयर करते हुए लिखा है कि .."सहरसा में हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप लूटा। कमजोर और बेबस मुख्यमंत्री के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है। बिहार की बदहाल विधि व्यवस्था के कारण प्रदेश में हत्या, गोलीबारी, बलात्कार, लूट, चोरी, छिनतई, अपहरण व रंगदारी की घटनाएं सामान्य हो गयी है। सरकार में बेचारे मंत्री और मुख्यमंत्री सिर्फ़ मुकदर्शक है। रिटायर्ड अधिकारी और अपराधी एनडीए सरकार चला रहे है।

वही उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल muzaffarpur ने एक्स पर ट्वीट किया है भाजपा-नीतीश की निकम्मी सरकार में पुलिसिया अत्याचार लगातार बढ़ता ही जा रहा है! मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में बाइक चोरी के इल्ज़ाम में गिरफ्तार किए गए एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई है। परिजनों का आरोप है की पुलिस वालों ने युवक की हत्या कर दी है! हैवानियत के सभी हदें पार कर चुकी है की पुलिस! और निर्लज्जता और थेथरई की सभी हदें पार चुकी है BJP-नीतीश सरकार! राष्ट्रीय जनता दल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि "मुजफ्फरपुर के कांटी थाना में शिवम झा को बाइक चोरी के इल्जाम में हाजत में बंद किया गया और चंद घंटे बाद शिवम की लाश इस अवस्था में मिली!

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट किया था कि "बिहार में कानून व्यवस्था का यह हाल है कि पहले सरस्वती पूजा के चंदे के लिए मुजफ्फरपुर में दलितों के छात्रावास पर गोलियां बरसाईं गई थीं और अब पटना में मुख्यमंत्री के नाक के नीचे, की मौजूदगी में दुकानदारों और महिलाओं को पीटा गया, दुकानों में तोड़फोड़ की गई, वाहनों को निशाना बनाया गया। नीतीश कुमार की तरह बिहार पुलिस भी 'धृतराष्ट्र मोड' में हैं इसीलिए हत्या, बलात्कार, गुंडागर्दी... अब बिहार में आम घटनाएं मान ली गई हैं।"

रामगढ़ पुलिस द्वारा "जन शिकायत समाधान कार्यक्रम" का आयोजन 22 जनवरी को किया जायेगा।

रामगढ : नगरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु झारखण्ड पुलिस की अनूठी पहल महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, राँची के आदेश पर आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु रामगढ़ जिला में "जन शिकायत समाधान कार्यक्रम" का आयोजन 22 जनवरी को किया जाना है।पुलिस आदेश सं0-99/24 के आलोक में अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा 22 जनवरी को समय 11:00 बजे "फुटबॉल मैदान, रामगढ़" में "जन शिकायत कार्यक्रम" का आयोजन किया गया है। जिसमें रामगढ़ जिला के आम नागरिक उपस्थित होकर अपना शिकायत दर्ज करवा सकते है, जिसका निष्पादन त्वरित गति से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान ही किया जाएगा एवं ऐसे मामले जिनका निष्पादन कार्यक्रम के दौरान नहीं किया जा सकेगा। उन्हें एक निर्धारित समय बताया जाएगा उस निर्धारित समय अवधि के अन्दर प्राप्त शिकायतों का निष्पादन किया जाएगा। रामगढ जिलेवासियों से रामगढ़ पुलिस अपील की है कि उक्त सूचना का प्रचार-प्रसार आप अपने आस-पास, गॉव मुहल्ला एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर प्रसारित करें। ताकि आम नागरिकों के शिकायतों / समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सकें। रामगढ़ पुलिस द्वारा निर्गत मोबाईल नं0-9162388444 एवं Email Id- janshikayat- पर रामगढ़ जिले की आम जनता अपनी शिकायतों / समस्याओं को साझा कर सकतें है।