उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में हुई बैठक
अयोध्या ।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा जनपद अयोध्या में मिशन निदेशक, पुलकित खरे की अध्यक्षता में अयोध्या, देवी पाटन, बस्ती तथा गोरखपुर मण्डल के जिला समन्वयक, एम०आई०एस० प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, (दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना) इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग पार्टनर व जनपद अयोध्या की इंडस्ट्री की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग पार्टनर से स्किल गैप पर चर्चा की गयी तथा यह सुझाव मांगा गया कि इंडस्ट्री की मांग के अनुसार किस क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हीं के अनुरुप सेवायोजित किया जा सके। साथ ही साथ अपनी इंडस्ट्री में स्किल सेन्टर स्थापित कर अपनी मांग के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित कर सेवायोजित कर सके।
इस अवसर पर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग पार्टनर के रुप में पक्का लिमिटेड से रमेश कोटियार, आरबिट मारुति सुजुकी से ललिता कटियार, आई०टी० वर्ल्ड इंटरनेशनल से सुधीर पाण्डेय, राजेश मसाला के प्रतिनिधि व जनपद अयोध्या के इंडस्ट्री से लघु उद्योग भारती के सचिव व हिमालय स्पन ग्रुप से संजीव गोयल, भारतीय इंजीनियरिंग ग्रुप से रोहित मार्टिन, हाईफ्लो इंडस्ट्री से रोहित जायसवाल, भारती विनायर से देवेन्द्र राय, जे०आर० एग्रो से सुमित झुनझुनवाला व त्रिभुवन इलेक्ट्रिकल प्रा०लि० से अविनाश चन्द्रा उपस्थित थे। इसके पश्चात् मिशन निदेशक महोदय द्वारा आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी जिसमे दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 2.0 के बारे मे चर्चा करते हुये महोदय द्वारा बताया गया कि प्रदेश को 20000 बी०पी०एल० परिवारों के युवाओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिसके अन्र्तगत पात्र एवं इच्छुक युवाओं के चयन हेतु पंचायत स्तर पर मोबिलाइजेशन करने हेतु निर्देशित किया गया। स्टेट स्किल डेवलपमेंट फंड योजना के अन्र्तगत प्रदेश के समस्त महत्वाकांक्षी जनपद एवं विकासखंडों को जनपद की मांग के अनुरुप चयनित 5 सेक्टरों में लक्ष्यों का आवंटन किया जा चुका है। साथ ही महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में मुख्यतः चयनित इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग पार्टनर के माध्यम से उनकी मांग के अनुरुप प्रशिक्षण संचालित करने पर जोर दिया गया तथा जिन जनपदों में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग पार्टनर का चयन नहीं हुआ है उन जनपदों को कम से कम एक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग पार्टनर चयनित करने हेतु निर्देशित किया गया। भविष्य में निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं के स्थान पर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग पार्टनर के माध्यम से अधिक से अधिक प्रशिक्षण संचालित करने पर जोर दिया गया जिससे रोजगार की संभावनायें प्रबल हो सकें। मिशन निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला समन्वयक व एम०आई०एस० प्रबंधकों को प्रशिक्षण केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान आवश्यक रुप से कैरियर काउंसिलिंग के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार हेतु प्रेरित किया जाय साथ ही साथ पंजीकरण के उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को इंडस्ट्री के साथ जोड़ा जाय। मिशन निदेशक महोदय द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं को मिशन निदेशालय के साथ प्रशिक्षण के दौरान लाइव रहना आवश्यक होगा। बिना लाइव कनेक्ट के कोई भी प्रशिक्षण संचालित नहीं होगा। मिशन निदेशक महोदय द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, जिला समन्वयक एवं एम०आई०एस० प्रबंधक के लॉग इन पर प्रदर्शित हो रही समस्त पेंडेंसी को शीघ्र समाप्त करने हेतु निर्देशित किया गया तथा मिशन द्वारा समय समय पर चलाये जा रहे अभियानों में सक्रिय भगीदारी निभाते हुये बेहतर प्रदर्शन करने हेतु निर्देशित किया गया, अन्त मे मण्डलवार समीक्षा कर बैठक का समापन किया गया।
बैठक में सहायक निदेशक, डा० एम०के० सिंह, नोडल प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार एवं समस्त जनपदों के जिला समन्वयक, एम०आई०एस० प्रबंधक व जिला कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित रहे।

Sep 07 2025, 15:37