महागठबंधन में जेएमएम की एंट्री, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का मिला मौका, सीट शेयरिंग की डेट भी हुई फाइनल
#jmmcametogetherwiththegrandallianceinbihar
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में संपन्न हुए वोटर अधिकार यात्रा के दौरान लालू यादव से आशीर्वाद लिया था और जनता से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की थी। इस दौरान हेमंत सोरेन ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए महागठबंधन में शामिल होने इच्छा भी जाहिर की थी। इब तय हो गया है कि तय हो गया कि झामुमो भी महागठबंधन के बैनर तले ही चुनाव लड़ेगा।
महागठबंधन को मिला जेएमएम-रालोजपा का साथ
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग और नए दलों के जुड़ने को लेकर हलचल बढ़ गई है। इसी बीच शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बड़ी बैठक हुई। बैठक में सीटों के बंटवारे पर चर्चा के साथ ही बड़ा फैसला लिया गया कि अब झारखंड मुक्ति मोर्चा और पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) भी महागठबंधन का हिस्सा होंगे।
8 दोलों के बीच होगा 243 सीटों का बंटवारा
बिहार में महागठबंधन में अब तक 6 दल थे। आरजेडी के साथ कांग्रेस, माले, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी। अब रालोजपा और जेएमएम के महागठबंधन में आने के बाद घटक दलों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। मतलब अब बिहार की 243 विधानसभा सीटों को इंडिया गठबंधन के 8 घटक दलों के बीच बांटा जाएगा
15 सितंबर को सीट शेयरिंग का ऐलान
सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है और आगामी 15 सितंबर को इसकी औपचारिक घोषणा होगी। पिछली बार राजद ने 144, कांग्रेस ने 70 और वाम दलों ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था। उस समय वीआईपी गठबंधन का हिस्सा नहीं थी। इस बार वीआईपी 60 सीटों का दावा कर रही है, जबकि वाम दल 40 सीटों की मांग कर रहे हैं। नए दलों के शामिल होने से सीट शेयरिंग पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
Sep 07 2025, 14:23