/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz श्री गणेश विसर्जन का जुलूस Balrampur
श्री गणेश विसर्जन का जुलूस

बलरामपुर। जिला के उतरौला तहसील क्षेत्र में पिछले दस दिनों से चल रहे गणपति पूजन का कार्यक्रम प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ वाद्य यंत्रों तथा भक्तिपूर्ण संगीत की धुनों पर नृत्य करते युवा तथा किशोर देवाधि देव गणपति के विसर्जन जुलूस में शामिल हुए दोपहर बाद नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के लगभग स्थानों पर स्थापित मूर्तियां रोडवेज बस स्टॉप से डॉक्टर अमर सिंह सिद्धू पर एकत्र हुई वहां से शोभायात्रा डाकघर से पूरा नगर भ्रमण करते हुए पिपराघाट राप्ती नदी की ओर रवाना हुई नदी पर विधि विधान के साथ गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आ आने के अनुरोध के साथ प्रतिमाएं विसर्जित की गई।

श्रद्धालुओं के जलपान के लिए जगह जगह पेयजल और भंडारे की व्यवस्था की गई थी श्री गणेश जी के विसर्जन जुलूस उतरौला मे डॉक्टर अमर सिंह सिद्धू कमेटी के लोगों ने रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी बलरामपुर को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनूप चंन्द गुप्ता,देवा नंन्द गुप्ता, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी, देवीपाटन मंडल अध्यक्ष वैश्य समाज बलरामपुर,शिव प्रसाद गुप्ता,राम तीरथ जायसवाल, आलोक गुप्ता एडवोकेट,राम नरेश।

कौशल,योगेश कुमार गुप्ता, डॉक्टर आकाश गुप्ता कमलापुरी विष्णु गुप्ता सभासद सोनू सभासद,अभिषेक गुप्ता सभासद,संजय बाबा,सालिक राम जायसवाल,बबलू चौरसिया, रमेश जायसवाल,डब्लू गुप्ता, अमित गुप्ता,फरेंन्द्र गुप्ता,अशोक सोनी,रमेश चंद,सुभाष गुप्ता, मोनू गुप्ता,कपिल गुप्ता,राम प्रकाश गुप्ता,दीपक चौधरी, रूपेश गुप्ता,सकटू गुप्ता,अमित गुप्ता,पंकज गुप्ता,सुरेश आर्य गुलशन गुप्ता,विशाल गुप्ता,राज कुमार गुप्ता सभासद,शैलेंद्र गुप्ता,संतोष कसौधन,संदीप गुप्ता आदि लोगों का जुलूस में विशेष योगदान रहा विसर्जन जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा रहा जिसमें उतरौला एसडीएम अभय कुमार सिंह,उतरौला सीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह,उतरौला प्रभारी निरीक्षक जनपद के अन्य थानों की फोर्स पीएसी आंसू गैस दस्ते के साथ चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

*डीएम की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न*

बलरामपुर। 06 सितंबर 2025 जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु डीएम पवन अग्रवाल एवं एसपी विकास कुमार की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।

इस दौरान डीएम द्वारा जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया एवं कतिपय शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।

उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर किए जाने का निर्देश संबंधित को दिया।भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मामलों में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो , यह राजस्व अधिकारी व संबंधित विभाग सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान 37 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण अधिकारियों द्वारा किया गया।

इस दौरान तहसील उतरौला एवं तहसील तुलसीपुर में भी आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों/समस्याओं को संबंधित अधिकारियों द्वारा सुना गया एवं निस्तारण किया गया।

इस दौरान एसडीएम बलरामपुर सदर , परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।वहीं उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस में 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर तीन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण अधिकारियों द्वारा किया गया ।

इस दौरान एसडीएम अभय कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे जबकि संपूर्ण समाधान तुलसीपुर में 27 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 6 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एडीएम, एसडीएम राजेश कुमार जयंत व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

अगस्त माह की आईजीआरएस रैंकिंग में पूरे प्रदेश में जनपद को मिला प्रथम रैंक

बलरामपुर। 5 सितंबर 2025 जनशिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पर जनमानस की शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में बेहतर प्रयासों से जनपद बलरामपुर का शासन द्वारा जारी आईजीआरएस रैंकिंग में लगातार अच्छा प्रदर्शन है।

डीएम पवन अग्रवाल के नियमित गहन समीक्षा एवं निर्देशन में अगस्त माह की आईजीआरएस रैंकिंग में पूरे प्रदेश में जनपद को प्रथम रैंक मिली हैं

विगत है कि जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में सम्मिलित है , डीएम द्वारा प्रतिदिन आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की गहन समीक्षा की जाती है एवं शिकायतकर्ताओं से शिकायत की वास्तविक निस्तारण का फीडबैक भी लिया जाता हैं तथा इस संबंध में निरंतर संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए जाते हैं।

डीएम ने आईजीआरएस पर शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण में बेहतर प्रयास पर समस्त विभागों के अधिकारियों को बधाई दी, उन्होंने कहा कि जनमानस की शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण सर्वोच्च प्राथमिकता है , समस्त अधिकारी प्रतिदिन स्वयं आईजीआरएस पोर्टल को देखें तथा शिकायतों एवं समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।

स्टेशन अधीक्षक अजय पाल को सौंपा ज्ञापन

तुलसीपुर। उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा स्थानीय रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन व ठहराव से सम्बन्धित पांच सूत्रीय मांग पत्र अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि की अगुवाई में मण्डल रेल प्रबंधक को सम्बोधित स्टेशन अधीक्षक अजय पाल को सौंपा गया।

महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह क्षेत्र धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र होने के कारण रेलवे द्वारा सहूलियतें नहीं दी जा रही हैं। मांग पत्र में 05131/32 गोरखपुर-बहराइच स्पेशल जो समान रैक संरचना के साथ गोरखपुर से 15132/132 के साथ वाराणसी सिटी को जाती है उसे एक ही नम्बर से वाराणसी सिटी-गोरखपुर-बहराइच तक सन्चालित की जाए।

नई प्रस्तावित गोरखपुर-आगरा फोर्ट वन्दे भारत एक्सप्रेस को तुलसीपुर में ठहराव के साथ इस रेल मार्ग के द्वारा आगरा फोर्ट तक चलाया जाए।15081/82 गोरखपुर-गोमतीनगर जो समान रैक संरचना के साथ गोरखपुर से 15103/104 नम्बर के साथ बनारस तक जाती है उसे भी एक ही नम्बर से बनारस तक चलाया जाए।दिन के समय एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन गोरखपुर या बढ़नी से गोण्डा तक सन्चालित की जाए।9043/44 बढ़नी-बान्द्रा(सा) स्पेशल ट्रेन का ठहराव तुलसीपुर में किया जाए।

महेश गोयल, प्रदीप गुप्ता युवा अध्यक्ष,ओम प्रकाश अग्रहरि,विक्की गुप्ता,मो अफ़ज़ल मौजूद रहे।

बलरामपुर जिले में चोरियों की बाढ़ सी आ गई है पुलिस के नाक के नीचे से हो रही है चोरी

बलरामपुर (तुलसीपुर) 4 अगस्त आप लोगों से अपील किया जाता है कि इस समय बुर्का पहनकर भीख मांगने के बहाने घरों में जबरदस्ती घुस कर धारदार हथियार तथा असलहा के बलबूते चोरी करने वाले लोगों का गिरोह बहुत तेजी से सक्रिय है अभी कुछ दिन पहले तुलसीपुर नगर के तुरन्तपुर वार्ड के कई घरों में चोरी तथा कस्तूरबा मोड़ के पास दिल्ली धमाका कपड़े की दुकान में सामान खरीदने गई महिला की पर्स चोरी तुलसीपुर से सटे सिकटिहवा गांव में तथा लाल नगर सरकारी स्कूल में नगई मोड, रमवापुर गांव सहित कई स्थानों पर लगातार चोरी की घटनाएं हो रही और तमाम शिकायत के बावजूद भी पुलिस प्रशासन की निगाहें इन चोरों पर नहीं पहुंच रही है ।

पचपेड़वा थाने के बहुती गांव में हुई चोरी की घटना से पूरा जिला हिल गया है इसलिए आप लोग अपने घर परिवार की सुरक्षा स्वयं करें । तथा हो सके तो अपने-अपने घरों के आसपास सीसीटीवी कैमरे का उपयोग करें।

श्री गणेश विसर्जन जुलूस मे गाजे-बाजे के साथ निकला जुलूस,खूब उड़े अबीर-गुलाल

जनपद बलरामपुर। के श्री गणपति महोत्सव केंद्रीय समन्वय समिति के तत्वावधान में गणपति विसर्जन की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गयी जिसमें युवाओं सहित महिलाएं भी काफी उत्साहित दिखी,लोग तिरंगें को हाथ मे लेकर लहराते नजर आए वही डीजे पर गणपति बप्पा मोरया की धुन पर लोग थिरकते हुए अबीर-गुलाल उड़ाए जिसमें श्री गणपति महोत्सव केंद्रीय समन्वय समिति बलरामपुर द्वारा वीर विनय चौराहा पर विर्सजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गेल्हापुर मंदिर के महंत बृजानंद महराज व विशिष्ट अतिथि के तौर पर सदर विधायक पलटू राम,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरु' रहे आए हुए अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात समिति के पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का बैच लगाकर अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।

समिति के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया तथा मंच का संचालन समिति के महामंत्री डॉ तुलसीश दुबे ने किया कार्यक्रम के दौरान जिसमे श्री गणपति महोत्सव केंद्रीय समन्वय समिति बलरामपुर के पदाधिकारी गण के लोगों ने श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा समिति स्थान बगिया बाबा मंदिर भगवतीगंज के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी को साफा बांधकर व अंग वस्त्र पहनाकर प्रशस्ति पत्र भेंट कर स्वागत किया गया वीर विनय चौराहे से गणेश प्रतिमाओ को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो वीर विनय से चलकर मेन चौक,ठठेरी बाजार गर्ल्स कॉलेज देवीदयाल तिराहा,बड़े पुल से पुनःमेन चौक बाजार होते हुए मेजर चौराहा से कालीथान के रास्ते से राप्ती नदी के सिसई घाट ले जाकर विसर्जित किया गया सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया था।

कार्यक्रम में सदर विधायक पलटू राम,गेल्हापुर के महंत बृजानंन्द महाराज,धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन,राज कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट,अध्यक्ष अविनाश मिश्रा,डॉक्टर कुलदीप विश्वकर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ तुलसीश दुबे,मनीष तिवारी,महामंत्री मनोज साहू,अम्बरीष शुक्ला, अजय सिंह पिकू,परम जीत सिंह,कोषाध्यक्ष आनंद गुप्ता चिंटू सभासद,विजय गुप्ता रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,सौरभ रतन पांडेय,अक्षय शुक्ला,विमल शुक्ला,झूमा सिंह,सुनीता सिंह, गुड़िया गुप्ता कमलापुरी व श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा समिति स्थान बगिया बाबा मंदिर भगवतीगंज के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,संरक्षक प्रवीण गुप्ता,माधव राम गुप्ता,आदित्य गुप्ता आदि बलरामपुर आस पास के कई हजारों की संख्या में जुलूस में मौजूद रहे

दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री सलिल सिंह टीटू के जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

बलरामपुर।3 अगस्त तुलसीपुर- टीटू वर्ल्ड स्कूल के संस्थापक सलिल सिंह टीटू के जन्म दिवस सप्ताह समारोह अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएंगे एवं आगामी 5 सितम्बर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। जिसके प्रथम चरण में वेटरन खिलाड़ियों से सुसज्जित टीटू एकादश और युवा जोश से भरी सिद्धान्त सिंह एकादश के बीच डे-नाइट मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन स्कूल के खेल मैदान पर किया गया।मैच के मुख्य अतिथि भाजपा नेता आनन्द सिंह अन्नू व विशिष्ट अतिथि भैरहवा नेपाल की खेल प्रशिक्षिका सृष्टि औली रही।

सिद्धान्त एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 6 विकेट पर 71 रन बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीटू एकादश की टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर 54 रन ही बना सकी।इस प्रकार सिद्धान्त एकादश ने 17 रनों से जीत दर्ज की।

मैन आफ द मैच का पुरस्कार राजा खान को दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन टीमों के खिलाड़ी पूर्व में दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं ,मो.शरीफ खान,रूप चन्द्र गुप्ता,नदीम वसी, शाहिद,शांतनु सिंह,शरद सिंह,राजू गुलाटी, अरविंद सिंह,प्रशांत सिंह मौजूद रहे।

झारखंडी सरोवर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण एवं तीव्र प्रगति के निर्देश

बलरामपुर। नगर क्षेत्र स्थित प्राचीन झारखंडी मंदिर के समीप स्थित ऐतिहासिक झारखंडी सरोवर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से परीक्षण किया तथा कार्य में और अधिक तीव्रता लाने के निर्देश दिए।

डॉ.सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंडी सरोवर न केवल नगर की सांस्कृतिक विरासत है,बल्कि यह एक धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसके सौंदर्यीकरण से स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य,अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,जे.ई. (सिविल) अविनाश यादव, सभासद राघवेंद्र कांत सिंह, तथा अन्य सहयोगी गण भी उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से कार्य की प्रगति का अवलोकन किया एवं आवश्यक सुधारों पर चर्चा की।

डॉ.सिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि झारखंडी सरोवर को एक आदर्श पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में नगर पालिका प्रतिबद्ध है,और शीघ्र ही नागरिकों को इसका लाभ मिलना प्रारंभ होगा।

दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री सलिल सिंह टीटू के जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

बलरामपुर 3 अगस्त तुलसीपुर- टीटू वर्ल्ड स्कूल के संस्थापक सलिल सिंह टीटू के जन्म दिवस सप्ताह समारोह अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएंगे एवं आगामी 5 सितम्बर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। जिसके प्रथम चरण में वेटरन खिलाड़ियों से सुसज्जित टीटू एकादश और युवा जोश से भरी सिद्धान्त सिंह एकादश के बीच डे-नाइट मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन स्कूल के खेल मैदान पर किया गया।मैच के मुख्य अतिथि भाजपा नेता आनन्द सिंह अन्नू व विशिष्ट अतिथि भैरहवा नेपाल की खेल प्रशिक्षिका सृष्टि औली रही।

सिद्धान्त एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 6 विकेट पर 71 रन बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीटू एकादश की टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर 54 रन ही बना सकी।इस प्रकार सिद्धान्त एकादश ने 17 रनों से जीत दर्ज की।मैन आफ द मैच का पुरस्कार राजा खान को दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन टीमों के खिलाड़ी पूर्व में दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं ,मो.शरीफ खान,रूप चन्द्र गुप्ता,नदीम वसी, शाहिद,शांतनु सिंह,शरद सिंह,राजू गुलाटी, अरविंद सिंह,प्रशांत सिंह मौजूद रहे।

“माँ का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”: बलरामपुर में भाजपा महिला मोर्चा का जबरदस्त रोष प्रदर्शन

बलरामपुर, 1 सितम्बर 2025 — दरभंगा की एक राजनीतिक सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता जी के प्रति कथित अभद्र टिप्पणियों को लेकर देशभर में तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसी क्रम में सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा बलरामपुर इकाई ने ज़िला अध्यक्ष ललिता तिवारी के नेतृत्व में ज़ोरदार रोष प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन बलरामपुर जिला मुख्यालय के गांधी पार्क से आरंभ होकर कलेक्ट्रेट तक एक जुलूस के रूप में पहुँचा,जहाँ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर “माँ का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” और “राहुल-तेजस्वी माफी मांगो” जैसे नारों के साथ विरोध दर्ज कराया।

भाजपा महिला नेताओं का तीखा प्रहार

प्रदर्शन में मौजूद प्रमुख नेताओं ने अपने भाषणों में विपक्षी नेताओं के बयान की निंदा करते हुए इसे हर भारतीय माँ और महिला के सम्मान पर हमला बताया।ललिता तिवारी ने कहा,

> “राजनीतिक विरोध के नाम पर यदि कोई किसी की दिवंगत माता के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करता है,तो वह न केवल प्रधानमंत्री का,बल्कि संपूर्ण नारी शक्ति का अपमान करता है। यह हर भारतीय महिला का अपमान है,और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

इस मौके पर महिला मोर्चा की कई वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहीं,जिनमें प्रमुख रूप से आद्या सिंह पिंकी,झूमा सिंह,सुनीता मिश्रा,डाली गुप्ता,सरोज तिवारी,नेहा,पूनम,सरिता शुक्ला,नंदनी शुक्ला,संजू कुलदीप

सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल रहीं।

कार्यक्रम के अंत में महिला मोर्चा ने स्पष्ट किया कि यदि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सार्वजनिक रूप से माफ़ी नहीं मांगते हैं,तो पूरे देशभर में और भी उग्र आंदोलन किए जाएंगे।