अगस्त माह की आईजीआरएस रैंकिंग में पूरे प्रदेश में जनपद को मिला प्रथम रैंक
बलरामपुर। 5 सितंबर 2025 जनशिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पर जनमानस की शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में बेहतर प्रयासों से जनपद बलरामपुर का शासन द्वारा जारी आईजीआरएस रैंकिंग में लगातार अच्छा प्रदर्शन है।
डीएम पवन अग्रवाल के नियमित गहन समीक्षा एवं निर्देशन में अगस्त माह की आईजीआरएस रैंकिंग में पूरे प्रदेश में जनपद को प्रथम रैंक मिली हैं
विगत है कि जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में सम्मिलित है , डीएम द्वारा प्रतिदिन आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की गहन समीक्षा की जाती है एवं शिकायतकर्ताओं से शिकायत की वास्तविक निस्तारण का फीडबैक भी लिया जाता हैं तथा इस संबंध में निरंतर संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए जाते हैं।
डीएम ने आईजीआरएस पर शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण में बेहतर प्रयास पर समस्त विभागों के अधिकारियों को बधाई दी, उन्होंने कहा कि जनमानस की शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण सर्वोच्च प्राथमिकता है , समस्त अधिकारी प्रतिदिन स्वयं आईजीआरएस पोर्टल को देखें तथा शिकायतों एवं समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
Sep 06 2025, 17:24