/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz बलरामपुर जिले में चोरियों की बाढ़ सी आ गई है पुलिस के नाक के नीचे से हो रही है चोरी Balrampur
बलरामपुर जिले में चोरियों की बाढ़ सी आ गई है पुलिस के नाक के नीचे से हो रही है चोरी

बलरामपुर (तुलसीपुर) 4 अगस्त आप लोगों से अपील किया जाता है कि इस समय बुर्का पहनकर भीख मांगने के बहाने घरों में जबरदस्ती घुस कर धारदार हथियार तथा असलहा के बलबूते चोरी करने वाले लोगों का गिरोह बहुत तेजी से सक्रिय है अभी कुछ दिन पहले तुलसीपुर नगर के तुरन्तपुर वार्ड के कई घरों में चोरी तथा कस्तूरबा मोड़ के पास दिल्ली धमाका कपड़े की दुकान में सामान खरीदने गई महिला की पर्स चोरी तुलसीपुर से सटे सिकटिहवा गांव में तथा लाल नगर सरकारी स्कूल में नगई मोड, रमवापुर गांव सहित कई स्थानों पर लगातार चोरी की घटनाएं हो रही और तमाम शिकायत के बावजूद भी पुलिस प्रशासन की निगाहें इन चोरों पर नहीं पहुंच रही है ।

पचपेड़वा थाने के बहुती गांव में हुई चोरी की घटना से पूरा जिला हिल गया है इसलिए आप लोग अपने घर परिवार की सुरक्षा स्वयं करें । तथा हो सके तो अपने-अपने घरों के आसपास सीसीटीवी कैमरे का उपयोग करें।

श्री गणेश विसर्जन जुलूस मे गाजे-बाजे के साथ निकला जुलूस,खूब उड़े अबीर-गुलाल

जनपद बलरामपुर। के श्री गणपति महोत्सव केंद्रीय समन्वय समिति के तत्वावधान में गणपति विसर्जन की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गयी जिसमें युवाओं सहित महिलाएं भी काफी उत्साहित दिखी,लोग तिरंगें को हाथ मे लेकर लहराते नजर आए वही डीजे पर गणपति बप्पा मोरया की धुन पर लोग थिरकते हुए अबीर-गुलाल उड़ाए जिसमें श्री गणपति महोत्सव केंद्रीय समन्वय समिति बलरामपुर द्वारा वीर विनय चौराहा पर विर्सजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गेल्हापुर मंदिर के महंत बृजानंद महराज व विशिष्ट अतिथि के तौर पर सदर विधायक पलटू राम,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरु' रहे आए हुए अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात समिति के पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का बैच लगाकर अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।

समिति के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया तथा मंच का संचालन समिति के महामंत्री डॉ तुलसीश दुबे ने किया कार्यक्रम के दौरान जिसमे श्री गणपति महोत्सव केंद्रीय समन्वय समिति बलरामपुर के पदाधिकारी गण के लोगों ने श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा समिति स्थान बगिया बाबा मंदिर भगवतीगंज के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी को साफा बांधकर व अंग वस्त्र पहनाकर प्रशस्ति पत्र भेंट कर स्वागत किया गया वीर विनय चौराहे से गणेश प्रतिमाओ को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो वीर विनय से चलकर मेन चौक,ठठेरी बाजार गर्ल्स कॉलेज देवीदयाल तिराहा,बड़े पुल से पुनःमेन चौक बाजार होते हुए मेजर चौराहा से कालीथान के रास्ते से राप्ती नदी के सिसई घाट ले जाकर विसर्जित किया गया सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया था।

कार्यक्रम में सदर विधायक पलटू राम,गेल्हापुर के महंत बृजानंन्द महाराज,धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन,राज कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट,अध्यक्ष अविनाश मिश्रा,डॉक्टर कुलदीप विश्वकर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ तुलसीश दुबे,मनीष तिवारी,महामंत्री मनोज साहू,अम्बरीष शुक्ला, अजय सिंह पिकू,परम जीत सिंह,कोषाध्यक्ष आनंद गुप्ता चिंटू सभासद,विजय गुप्ता रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,सौरभ रतन पांडेय,अक्षय शुक्ला,विमल शुक्ला,झूमा सिंह,सुनीता सिंह, गुड़िया गुप्ता कमलापुरी व श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा समिति स्थान बगिया बाबा मंदिर भगवतीगंज के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,संरक्षक प्रवीण गुप्ता,माधव राम गुप्ता,आदित्य गुप्ता आदि बलरामपुर आस पास के कई हजारों की संख्या में जुलूस में मौजूद रहे

दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री सलिल सिंह टीटू के जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

बलरामपुर।3 अगस्त तुलसीपुर- टीटू वर्ल्ड स्कूल के संस्थापक सलिल सिंह टीटू के जन्म दिवस सप्ताह समारोह अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएंगे एवं आगामी 5 सितम्बर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। जिसके प्रथम चरण में वेटरन खिलाड़ियों से सुसज्जित टीटू एकादश और युवा जोश से भरी सिद्धान्त सिंह एकादश के बीच डे-नाइट मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन स्कूल के खेल मैदान पर किया गया।मैच के मुख्य अतिथि भाजपा नेता आनन्द सिंह अन्नू व विशिष्ट अतिथि भैरहवा नेपाल की खेल प्रशिक्षिका सृष्टि औली रही।

सिद्धान्त एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 6 विकेट पर 71 रन बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीटू एकादश की टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर 54 रन ही बना सकी।इस प्रकार सिद्धान्त एकादश ने 17 रनों से जीत दर्ज की।

मैन आफ द मैच का पुरस्कार राजा खान को दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन टीमों के खिलाड़ी पूर्व में दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं ,मो.शरीफ खान,रूप चन्द्र गुप्ता,नदीम वसी, शाहिद,शांतनु सिंह,शरद सिंह,राजू गुलाटी, अरविंद सिंह,प्रशांत सिंह मौजूद रहे।

झारखंडी सरोवर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण एवं तीव्र प्रगति के निर्देश

बलरामपुर। नगर क्षेत्र स्थित प्राचीन झारखंडी मंदिर के समीप स्थित ऐतिहासिक झारखंडी सरोवर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से परीक्षण किया तथा कार्य में और अधिक तीव्रता लाने के निर्देश दिए।

डॉ.सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंडी सरोवर न केवल नगर की सांस्कृतिक विरासत है,बल्कि यह एक धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसके सौंदर्यीकरण से स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य,अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,जे.ई. (सिविल) अविनाश यादव, सभासद राघवेंद्र कांत सिंह, तथा अन्य सहयोगी गण भी उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से कार्य की प्रगति का अवलोकन किया एवं आवश्यक सुधारों पर चर्चा की।

डॉ.सिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि झारखंडी सरोवर को एक आदर्श पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में नगर पालिका प्रतिबद्ध है,और शीघ्र ही नागरिकों को इसका लाभ मिलना प्रारंभ होगा।

दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री सलिल सिंह टीटू के जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

बलरामपुर 3 अगस्त तुलसीपुर- टीटू वर्ल्ड स्कूल के संस्थापक सलिल सिंह टीटू के जन्म दिवस सप्ताह समारोह अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएंगे एवं आगामी 5 सितम्बर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। जिसके प्रथम चरण में वेटरन खिलाड़ियों से सुसज्जित टीटू एकादश और युवा जोश से भरी सिद्धान्त सिंह एकादश के बीच डे-नाइट मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन स्कूल के खेल मैदान पर किया गया।मैच के मुख्य अतिथि भाजपा नेता आनन्द सिंह अन्नू व विशिष्ट अतिथि भैरहवा नेपाल की खेल प्रशिक्षिका सृष्टि औली रही।

सिद्धान्त एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 6 विकेट पर 71 रन बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीटू एकादश की टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर 54 रन ही बना सकी।इस प्रकार सिद्धान्त एकादश ने 17 रनों से जीत दर्ज की।मैन आफ द मैच का पुरस्कार राजा खान को दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन टीमों के खिलाड़ी पूर्व में दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं ,मो.शरीफ खान,रूप चन्द्र गुप्ता,नदीम वसी, शाहिद,शांतनु सिंह,शरद सिंह,राजू गुलाटी, अरविंद सिंह,प्रशांत सिंह मौजूद रहे।

“माँ का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”: बलरामपुर में भाजपा महिला मोर्चा का जबरदस्त रोष प्रदर्शन

बलरामपुर, 1 सितम्बर 2025 — दरभंगा की एक राजनीतिक सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता जी के प्रति कथित अभद्र टिप्पणियों को लेकर देशभर में तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसी क्रम में सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा बलरामपुर इकाई ने ज़िला अध्यक्ष ललिता तिवारी के नेतृत्व में ज़ोरदार रोष प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन बलरामपुर जिला मुख्यालय के गांधी पार्क से आरंभ होकर कलेक्ट्रेट तक एक जुलूस के रूप में पहुँचा,जहाँ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर “माँ का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” और “राहुल-तेजस्वी माफी मांगो” जैसे नारों के साथ विरोध दर्ज कराया।

भाजपा महिला नेताओं का तीखा प्रहार

प्रदर्शन में मौजूद प्रमुख नेताओं ने अपने भाषणों में विपक्षी नेताओं के बयान की निंदा करते हुए इसे हर भारतीय माँ और महिला के सम्मान पर हमला बताया।ललिता तिवारी ने कहा,

> “राजनीतिक विरोध के नाम पर यदि कोई किसी की दिवंगत माता के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करता है,तो वह न केवल प्रधानमंत्री का,बल्कि संपूर्ण नारी शक्ति का अपमान करता है। यह हर भारतीय महिला का अपमान है,और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

इस मौके पर महिला मोर्चा की कई वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहीं,जिनमें प्रमुख रूप से आद्या सिंह पिंकी,झूमा सिंह,सुनीता मिश्रा,डाली गुप्ता,सरोज तिवारी,नेहा,पूनम,सरिता शुक्ला,नंदनी शुक्ला,संजू कुलदीप

सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल रहीं।

कार्यक्रम के अंत में महिला मोर्चा ने स्पष्ट किया कि यदि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सार्वजनिक रूप से माफ़ी नहीं मांगते हैं,तो पूरे देशभर में और भी उग्र आंदोलन किए जाएंगे।

श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल राप्ती घाट का निरीक्षण,अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बलरामपुर।1 सितम्बर 2025श्री गणेश महोत्सव के अंतर्गत प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम को सफल,सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा राप्ती घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डी.पी.सिंह बैस,अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य तथा श्री गणेश महोत्सव समिति के पदाधिकारीगण शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान श्री गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष अविनाश मिश्र,गौरव मिश्र,आनंद किशोर गुप्ता,अंबरीष शुक्ल और मनोज साहू ‘सोनू’ उपस्थित रहे। सभी ने विसर्जन स्थल की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

विसर्जन स्थल पर यह व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए:

सुरक्षा व्यवस्था: प्रतिमा विसर्जन के दौरान संभावित भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए पर्याप्त पुलिस बल,बैरिकेडिंग और निगरानी हेतु वॉच टावर लगाने के निर्देश।

जल सुरक्षा: विसर्जन स्थल पर गोताखोरों की तैनाती,लाइफ जैकेट की उपलब्धता और जल पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

प्रकाश व्यवस्था: शाम के समय में पर्याप्त रोशनी के लिए सभी स्ट्रीट लाइट्स,अस्थायी लाइटिंग पोल और जनरेटर की व्यवस्था करने पर जोर दिया गया।

स्वच्छता और साफ-सफाई: घाट की नियमित सफाई,कूड़ा निष्पादन के समुचित प्रबंध,शौचालय की व्यवस्था और पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान।

यातायात नियंत्रण: विसर्जन मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन,पार्किंग व्यवस्था और वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने की योजना पर भी चर्चा की गई।समिति ने दिया प्रशासन को सहयोग का आश्वासन श्री गणेश महोत्सव समिति के सदस्यों ने कहा कि वे विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और उत्सवपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन को हर संभव सहयोग देंगे। समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और स्वच्छता बनाए रखें।

निरीक्षण के अंत में अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं,जिससे विसर्जन का आयोजन बिना किसी अव्यवस्था के सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

बरसात में विषैला सांपों के काटने से मौत की राह में सांपों के उद्धार करता बने शिबू खनाल


बलरामपुर।1 सितंबर बरसात के समय में अक्सर घरों में सांप निकल आते हैं आदमी डर केइधर-उधर भागता किंतु वह कुछ कर नहीं पाता ऐसे समय में या तो सांप पकड़ने वाले को बुलाया जाता है या किसी प्रकार उन्हें मार दिया जाता है किंतु अब पत्रकार खनाल बने सांपों के उद्धार करता शिबू खनाल ने लमही तथा आसपास के इलाकों में सांपों को पकड़ के जंगल में डालने का काम किया है अभी तक उन्होंने हजारों सांपों को घरों से पकड़ कर जंगल में छोड़ा है जिससे सांप की भी जान बच जाती है और आदमी का अकाल मृत्यु से बच जाता है।

इस समय शिबू खनाल पत्रकार लोगों के घरों से सांपों को पड़कर जंगल में डालने का काम कर रहे हैं ऐसा स्थानीय निवासियों ने बताया कि किस प्रकार सांपों के उद्धार करता बन चुके हैं।

कमेटी के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,संरक्षक प्रवीण गुप्ता,ने सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी की आरती और वंदना की गई

जनपद बलरामपुर।भगवतीगंज नगर में श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा समिति बगिया बाबा मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया रात मे 9 बजे से शुरू हुए भजन कीर्तन में कमेटी के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,संरक्षक प्रवीण गुप्ता, मंदिर के पुजारी जय नारायण शर्मा ने सर्वप्रथम भगवान गणेश की आरती और वंदना की गई।

कार्यक्रम में भजन गायक प्रभु दास पांडेय,लक्ष्मी नारायण गुप्ता,सनी बाबा, शिव कुमार गुप्ता,पंकज गुप्ता,नंद किशोर ढोलक आदि लोगों ने गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तुम जल्दी आना,जय गणेश जय गणेश देवा जैसे भक्ति गीत प्रस्तुत किए उनके भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया पंडाल में सैकड़ों महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।

आयोजकों ने पंडाल में आए अतिथियों का गमछा भेंट कर स्वागत किया कार्यक्रम में अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,संरक्षक प्रवीण गुप्ता,उपाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता,माधव गुप्ता,महामंत्री आदित्य गुप्ता,शुभम अग्रवाल कोषाध्यक्ष,मंत्री मोनू साहू,ज्ञान प्रकाश गुप्ता,शशांक जायसवाल दीपक शर्मा,रिंकू कमलापुरी अमित केसरवानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम के निर्देशन में सख्त कारवाही निरंतर जारी

बलरामपुर।30 अगस्त 2025 कृषक बंधुओं को सुलभ एवं निर्धारित मूल्य पर यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में यूरिया की कालाबाजारी / ओवर रेटिंग आदि रोकने के लिए तहसील स्तर एवं थाना स्तर पर गठित टास्क फोर्स द्वारा निरंतर निगरानी रखते हुए सख्त कार्यवाही की जा रही हैं।

इस क्रम में थाना कोतवाली नगर में टास्क फोर्स द्वारा ई-रिक्शा पर 15 बोरी यूरिया लाद कर ले जाते हुए रास्ते मे रोक कर पकड़ गया। उर्वरक की जानकारी करने पर पाया गया कि 15 बोरी यूरिया उर्वरक गैसड़ी के जाया रहा है।

तत्पश्चात उप निदेशक कृषि द्वारा मेसर्स-संजय कृषि खाद बीज भण्डार, प्रो०-संजय कुमार गुप्ता फुलवरिया बाईपास जनपद बलरामपुर से सम्पर्क कर उर्वरक वितरण की सूचना चाही, विक्रेता द्वारा बताया गया कि 05 लोगो के नाम पर दिया गया था, परन्तु उन लोगो का नाम बिक्री पंजिका मे दर्ज नही पाया गया। तत्पश्चात् पकड़े गये उर्वरक को उप कृषि निदेशक बलरामपुर द्वारा ई-रिक्शा वाहन संख्याः - UP47AT-7071 (15) बोरी यूरिया सहित थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बलरामपुर को सुपुर्द कर दिया गया।

उक्त के सम्बन्ध में 28.08.2025 को जिला कृषि अधिकारी द्वारा मेसर्स-रांजय कृषि खाद बीज भण्डार, के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय पी०ओ०एस० मशीन गे प्रदर्शित मात्रा यूरिया 27 बोरी के सापेक्ष-07 बोरी उपलब्ध पायी गयी, इस प्रकार 20 बोरी यूरिया उर्वरक का अन्तर पाया गया। विकेता के स्टाक एवं वितरण पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि उर्वरक क्रय करने वाले किसी भी कृषकों का मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर, हस्ताक्षर एवं खतौनी का विवरण बिक्री पंजिका मे अंकित नही है तथा उर्वरक बिक्री के उपरान्त कृषकों को कैशमेमो भी नही दिया जा रहा है।

पी०ओ०एस० मशीन एवं भौतिक स्टाक मे अन्तर तथा उर्वरको की कालाबाजारी करने के कारण विक्रेता को दोषी मानते हुए, मेसर्स-संजय कृषि खाद बीज भण्डार, प्रो०-संजय कुमार गुप्ता पुत्र राम बरन गुप्ता, फुलवरिया बाईपास बलरामपुर के विरुद्ध उर्वरक (नियंत्रण) आदेश-1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा-3/7 के अन्तर्गत् प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है।