साइबर सेल की बड़ी सफलता : पीड़ित को लौटाए गए 40 हजार रुपय
![]()
गोरखपुर। साइबर फ्रॉड के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बड़हलगंज क्षेत्र की साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पीड़ित के खाते से यूपीआई के जरिए ठगी गए 40 हजार रुपये वापस दिलाए हैं।
जानकारी के अनुसार, एक आवेदक ने साइबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे झांसा देकर यूपीआई के माध्यम से 40,000 रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। शिकायत मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बड़हलगंज की अगुवाई में साइबर सेल की टीम सक्रिय हो गई।
टीम ने तकनीकी जांच और बैंकिंग चैनल के सहयोग से त्वरित कार्रवाई की और कुछ ही समय में पूरी रकम को सुरक्षित कराकर पीड़ित के खाते में वापस कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में समय पर सूचना देना बेहद आवश्यक है।
बरामदगी टीम
थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह
उपनिरीक्षक सुनील सिंह
उपनिरीक्षक राजेश ठाकुर
कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी विनय चौहान
का0 उपेन्द्र कुश्वाहा
का0 महेश कुमार
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या संदेश पर भरोसा न करें। किसी भी साइबर फ्रॉड से संबंधित शिकायत तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर पोर्टल पर दर्ज करें। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि प्रत्येक शिकायत का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा।










Sep 03 2025, 19:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k