दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री सलिल सिंह टीटू के जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
बलरामपुर 3 अगस्त तुलसीपुर- टीटू वर्ल्ड स्कूल के संस्थापक सलिल सिंह टीटू के जन्म दिवस सप्ताह समारोह अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएंगे एवं आगामी 5 सितम्बर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। जिसके प्रथम चरण में वेटरन खिलाड़ियों से सुसज्जित टीटू एकादश और युवा जोश से भरी सिद्धान्त सिंह एकादश के बीच डे-नाइट मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन स्कूल के खेल मैदान पर किया गया।मैच के मुख्य अतिथि भाजपा नेता आनन्द सिंह अन्नू व विशिष्ट अतिथि भैरहवा नेपाल की खेल प्रशिक्षिका सृष्टि औली रही।
सिद्धान्त एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 6 विकेट पर 71 रन बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीटू एकादश की टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर 54 रन ही बना सकी।इस प्रकार सिद्धान्त एकादश ने 17 रनों से जीत दर्ज की।मैन आफ द मैच का पुरस्कार राजा खान को दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन टीमों के खिलाड़ी पूर्व में दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं ,मो.शरीफ खान,रूप चन्द्र गुप्ता,नदीम वसी, शाहिद,शांतनु सिंह,शरद सिंह,राजू गुलाटी, अरविंद सिंह,प्रशांत सिंह मौजूद रहे।
Sep 03 2025, 15:40